/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, September 11, 2017

UTET : शिक्षामित्रों की नौकरी पक्की होगी

UTET :   

शिक्षामित्रों की नौकरी पक्की होगी

देहरादून ’ प्रमुख संवाददाता


डीएलएड के साथ टीईटी पास कर चुके शिक्षामित्रों की नौकरी जल्द पक्की होगी। शिक्षा मंत्री अर¨वद पांडे ने रविवार को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को इसकी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षक के लिए केंद्र सरकार के स्तर से तय मानक पूरे कर चुके शिक्षा मित्रों को सूचीबद्ध करने को कहा है।भाजपा मुख्यालय में काबीना मंत्रियों के नियमित जनता दर्शन में रविवार को शिक्षा मंत्री ने समस्याएं सुनीं। शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ अध्यक्ष पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में खजान सिंह चौहान, र¨वद्र महर, प्यार सिंह महर और परवेंद्र आदि ने बताया, विभाग ने इग्नू से 1010 शिक्षामित्रों को डीएलएड कराया था। इनमें 200 से ज्यादा डीएलएड के साथ टीईटी भी पास हैं। ये सभी मानक पूरे कर चुके हैं, लिहाजा इन्हें परमानेंट किया जाए। शिक्षा मंत्री ने निदेशक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पूर्व में बीटीसी कर चुके 3652 शिक्षामित्रों में भी एक हजार टीईटी पास हैं। हाईकोर्ट भी हालिया फैसले में बिना टीईटी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने पर रोक लगा चुका है।बीएड टीईटी प्रशिक्षित संघ ने टीईटी-2 पास को बेसिक शिक्षक भर्ती में अवसर की मांग की। मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया। कई शिक्षक तबादलों की मांग लेकर आए। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि पारदर्शी तबादलों के लिए प्रक्रिया एक माह में पूरी होगी। तब तबादले होंगे।उन्होंने मानदेय की विसंगति दूर करने के निर्देश दिए।अभी कुछ शिक्षक मित्रों को 13हजार जबकि सर्व शिक्षा अभियान में 15 हजार रुपये मिल रहे हैं।



Note: उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया से मिली है, प्रमाणिकता के लिए लोकल न्यूज़ पेपर देखें

Uttrakhand TET | UTET  / टीईटी Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News