UPTET News - UPTET 2024: क्या जारी होने वाला है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का Notification? पढ़ें क्या है अपडेट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2024 Notification) का आयोजन इस साल किया जाएगा या नहीं। यदि आयोजन किया जाएगा तो इसका आयोजन क्या पहले की ही तरह परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ही किया जाएगा या UPESSC के गठन के बाद ही UPTET का आयोजन किया जा सकेगा? ये ऐसे प्रश्न हैं जिन पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है
यूपीटेट परीक्षा तिथि 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया का इंतजार राज्य के लाखों उम्मीदवारों को है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के गठन की लंबी प्रक्रिया की वजह से इस बार होने वाली यूपी टीईटी का आयोजन नही हो पा रहा है। एक जानकारी में मालूम पड़ा है की इस बार परीक्षा और इसके आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित करने की तैयारी चल रही है |
यूपीटेट परीक्षा पैटर्न 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटेट) के पैटर्न के बारे में जानकारी दे तो आपको बताना चाहते है की इसका आयोजन दो पेपर के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक पेपर में लगभग 150 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को कुल 02 घण्टा 30 मिनट का समय दिया जाता है। आपकी खुशी के लिए बताना चाहते हैं की यूपीटेट परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा, वहीं प्रत्येक प्रश्न के सही होने छात्रों को 01 अंक जाएगा।
यूपीटेट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर UPTET Online Application लिंक पर आप क्लिक करें।
- फिर उसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से उस फॉर्म में रजिस्ट्रेशन को करें।
- फिर उस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर को भी आपको स्कैन कर कर अपलोड करना पड़ेगा।
- सभी को अच्छे से भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- फिर आपका आवेदन हो जाएगा और भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर कर सेव कर लें।
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET