/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, September 12, 2024

Sarkari Naukari : भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी

 



Sarkari Naukari : भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी

Rajajsthan Secondary Education Department : नई सरकार के गठन के बाद युवा नौकरियों को लेकर उत्साहित हैं। भाजपा सरकार ने एक लाख पदों पर भर्तियां करने का वादा किया था। शिक्षा विभाग में 1,25,081 पद रिक्त हैं। बेरोजगार युवाओं के संगठनों ने जल्द भर्तियों की मांग की है ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और युवाओं को रोजगार मिल सके।


  • शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त
  • वरिष्ठ अध्यापक के 25502, थर्ड ग्रेड टीचर के 23555 पद खाली
  • कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद रिक्त
  • वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद खाली
  • सरकार ने इसी साल 87 हजार को नौकरी देने का लक्ष्य रखा


राजस्थान शिक्षा विभाग की खबर।
जयपुर : राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद युवा नौकरियों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भजनलाल सरकार ने जल्द ही एक लाख पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया था। ऐसे में युवा वर्ग भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा टकटकी लगाए बैठे हैं।


शिक्षक भर्ती का इंतजार, रिक्त पदों से प्रभावित हो रही पढ़ाई


विभाग में शिक्षकों से लेकर प्रिंसिपल तक के हजारों पद रिक्त हैं। स्कूलों में अध्यापन का कार्य करने वाले पदों के रिक्त होने से पढाई प्रभावित हो रही है। वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23555 पद रिक्त पड़े हैं। बड़ी संख्या में पद खाली होने पर छात्रों की पढाई प्रभावित होना सामान्य बात है। बेरोजगार युवाओं के नेता हनुमान किसान ने सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार को शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्तियां करनी चाहिए ताकि स्कूलों में छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित ना हो और नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं को भी रोजगार मिल सके।


शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों का आंकड़ा


पदनामरिक्त पदों की संख्या
प्रिंसिपल7384
वाइस प्रिंसिपल7526
व्याख्याता17285
वरिष्ठ अध्यापक25502
तृतीय श्रेणी शिक्षक23555


कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद रिक्त


कंप्यूटर शिक्षकों के पद दो तरह के होते हैं। पहला बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और दूसरा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद रिक्त हैं जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों में से 3539 पद रिक्त हैं। इसी तरह प्री प्राइमरी टीचर के 1257 पद भी रिक्त हैं।


RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET