/* remove this */
Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

Friday, February 26, 2016

Breaking News - - रिंगिंग बेल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप •कॉल सेंटर के आरोप को रिंगिंग बेल्स ने किया खारिज

Breaking News - - रिंगिंग बेल पर लगा धोखाधड़ी 

का आरोप
•कॉल सेंटर के आरोप को रिंगिंग बेल्स ने किया खारिज

नई दिल्ली। 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स कंपनी अब नए विवादों में घिर गई है। कंपनी को काल सेंटर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने रिंगिंग बेल पर भुगतान न करने और धोखा देने का आरोप लगाया है। वहीं रिंगिंग बेल ने आरोपों को निराधार बताया है।
साईफ्यूचर के संस्थापक सीईओ अनुज बैराठी ने कहा उन्हें हमेशा से रिंगिंग बेल्स और उसके बिजनेस मॉडल पर अविश्वास रहा लेकिन उनकी प्रबंधन टीम के साथ हुई बैठकों और लांचिंग के लिए वरिष्ठ नेताओं के आने की बात पर हमने यह प्रोजेक्ट ले लिया। शुरुआती दिनोें में हमने भारी संख्या में ग्राहकों की काल रिसीव की और रिंगिंग बेल्स प्रबंधन ने हमारी सेवा पर खुशी भी जताई। लेकिन जब हमने साप्ताहिक आधार पर मिलने वाला भुगतान मांगा तो कंपनी ने झूठे आरोप लगाकर कांट्रेक्ट रद्द कर दिया। यह पूरी तरह, बेईमानी, धोखाधड़ी और कांट्रेक्ट का उल्लंघन है। कांट्रेक्ट के अनुसार रिंगिंग बेल्स हमें कम से कम एक साल तक नहीं हटा सकती है।
आरोपों को निराधार बताते हुए रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा कि बीपीओ हेल्प डेस्क ग्राहकों से संपर्क करने में नाकाम रही। कंपनी ने हजारों ग्राहकों से सीधी शिकायत प्राप्त की।
एजेंसी
•कॉल सेंटर के आरोप को रिंगिंग बेल्स ने किया खारिज

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Monday, February 22, 2016

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग

Breaking News गजब! ऑटो चालक ने लौटाया सोने के गहनों से भरा बैग


मुंबई। माया नगरी कहे जाने वाले इस शहर के लिए माना जाता है कि यहां चोरी चकारी आम है, लेकिन इसी शहर के एक ऑटो चालक ने हाल ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस ऑटो चालक ने सोने के गहनों से भरा बैग उसके मालिक को लौटा दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बायकला की निवासी संजना गुप्ता बोरीवली स्टेशन पर ऑटो में अपना बैग भूल गई थीं। अपने ऑटो में बैग देखकर चालक कैलाश यादव कस्तूरबा मार्ग थाने गए और यह बैग उसके मालिक को लौटाने में मदद मांगी।



बोरिवली में अपना गहनों से भरा बैग ऑटो रिक्शा में भूलने के बाद रंजना गुप्ता (45) के होश उड़ गए। वे तुरंत मामले की शिकायत करने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंची। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने खुद रंजना का बैग पुलिस के हवाले कर दिया था।
भायखला इलाके में रहने वाली रंजना अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने दहिसर जा रहीं थीं। उन्होंने बोरिवली स्टेशन से ऑटोरिक्शा पकड़ी लेकिन शादी में पहनने के लिए गहने जिस बैग में रखे थे उसे ऑटोरिक्शा में भूल कर उतर गईं। बैग में सवा लाख रुपए के गहने थे।
लेकिन ऑटोरिक्शा ड्राइवर कैलाश कालीचरन यादव बेहद ईमानदार निकला। उसे जैसे ही एहसास हुआ कि महिला अपना बैग ऑटोरिक्शा में भूल कई है वह कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा और बैग पुलिस के हवाले कर दिया।
सीनियर इंस्पेक्टर सतीश रावराणे ने कहा कि यादव की ईमानदारी देख कर हमें उस पर गर्व हुआ। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लोगों ने पैसे इकठ्ठा कर यादव को उसकी ईमानदारी का ईनाम दिया साथ ही पुष्पगुच्छ देकर उसका सत्कार किया।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Thursday, February 18, 2016

Breaking News ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग 24 घंटे के लिए बंद, बीजेपी सांसद बोले- कुछ गड़बड़ जरूर है Freedom 251 Mobile Forgery

Breaking News ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग 24 घंटे के लिए बंद, बीजेपी सांसद बोले- कुछ गड़बड़ जरूर है


Freedom 251 Mobile Forgery

नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जारी करने वाली कंपनी ‘रिंगिंग बेल्स’ ने ‘फ्रीडम 251’ नामक इस फोन के लिए ‘ओवरलोड’ की वजह से अगले 24 घंटे के लिए आर्डर लेना रोक दिया है. कंपनी ने फोन की कीमत 251 रूपए रखी है. रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने इसका निर्माण किया है. फिलहाल अपने देश में सबसे सस्ता स्मार्टफोन 1500 रुपए में उपलब्ध है.

क्या कहा कंपनी ने

फ्रीडम-251 ने अपनी वेबसाइट पर कहा, मित्रों, हम आपकी ओर से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया को लेकर आभारी हैं और कहना चाहेंगे कि फिलहाल प्रति सेकेंड छह लाख हिट मिल रहे हैं जिससे सर्वर ओवरलोड हो गया है. कंपनी ने कहा, हमारा आपसे अनुरोध है कि हम कुछ देर विराम लेना चाहते हैं और हम सेवा का उन्नयन कर रहे हैं जिसके बाद 24 घंटे में या इससे पहले आपके पास वापस लौटेंगे.

बीजेपी सांसद बोले- कुछ गड़बड़ जरूर है

वहीं, बीजेपी एमपी किरीट सोमैया ने कहा कि है फ्रीडम 251 के मामले में कुछ गड़बड़ जरूर है. सोमैया का दावा है कि कंपनी रिंगिंग बेल्स सिर्फ तीन महीने पहले ही रजिस्टर हुई है. सोमैया ने कहा, फ्रीडम 251 मोबाइल फोन में कोई बड़ा घोटाला छिपा हुआ है.

स्मार्टफोन पर मोबाइल उद्योग की आपत्ति

वहीं, मोबाइल हैंडसेट उद्योग का निकाय आईसीए ने 251 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन पेश किए जाने पर चिंता जताते हुए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर मामले की गहराई में जाने का आग्रह किया है. संगठन का कहना है कि सब्सिडीयुक्त दर पर भी मोबाइल हैंडसेट की कीमत किसी भी हालत में 3,500 रुपए से कम नहीं हो सकती.

आज से शुरू हुई थी बुकिंग, 30 जून तक डिलिवरी

भारतीय बाजार में इस अनोखे स्मार्टफोन की बुकिंग 18 फरवरी शाम 6 बजे से शुरू हुई थी. इसकी बुकिंग 21 फरवरी शाम 8 बजे तक की जा सकती है. कंपनी ने इस साल 30 जून तक इस स्मार्ट फोन की डिलिवरी करने का भरोसा दिलाया है.

वेबसाइट हुई क्रैश

दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए लोगों में इतना क्रेज़ देखा जा रहा है कि इसकी वेबसाइट ही क्रैश हो गई. गुरुवार सुबह 6 बजे से इस 251 रुपए के स्मार्टफोन के लिए कंपनी की साइट पर बुकिंग शुरू होनी थी, मगर यह खुली ही नहीं. अब खुल रही है तो लोग खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे.

डिजिटल इंडिया मुहिम से प्रेरित है कोशिश

कीमत के आधार पर ही इस स्मार्टफोन का नाम फ्रीडम 251 रखा गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने इसे लॉन्च किया. इस मौके पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी जाना था पर वह नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के लिए इस तरह के उत्पादों को बेहतर कोशिश बताया जा रहा है. इस सिलसिले में कंपनियां आगे आ रही हैं.

स्मार्टफोन की खास बातें...

- पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर रिंगिंग बेल नाम की कंपनी एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया. फोन को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने लॉन्च किया.

-  इस स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले, 1.3GHz quad-core processor, 1GB RAM, 8GB इंटरनल स्टोरेज (32GB तक एक्सटेंडेबल), 3.2-मेगापिक्सल बैक कैमरा, 0.3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1450mAh बैटरी है.

- कंपनी का कहना है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को बनाने में सरकार से बहुत मदद मिली है और यह मेक इन इंडिया की कामयाबी का प्रमाण है.

-  गौरतलब है कि बेल्स ने हाल ही में बेल्स स्मार्ट 101 स्मार्टफोन से भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में कदम रखा है. इस फोन की कीमत 2999 रुपए रखी गई थी.

-  1450 mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले Freedom 251 में 3.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA रेज्योलूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G सपोर्ट है.

-  एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में वूमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशनमैन, फारमर, मेडिकल, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कुछ एप भी प्रीलोडेड हैं.

-  फ्रीडम 251 के साथ कंपनी ने एक साल की वारंटी भी दी है. कंपनी के अनुसार देश में 650 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर है.

-  कंपनी ने इससे पहले 2,999 रुपए का स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका नाम स्मार्ट 101 है.

बेल्स फ्रीडम 251 के खास फीचर्स-

- 3G कनेक्टिविटी

- ड्यूल सिम सपोर्ट

- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस

- 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन

- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर

- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी

- 3.2 एमपी रीयर कैमरा

- 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा

- 1450 एमएएच बैटरी

इस फोन की बुकिंग्स 18 फरवरी से शुरू हो रही है तथा डिलीवरी 30 जून तक होगी.



Read more...

Tuesday, February 16, 2016

News - - देश के न्यायिक इतिहास में पहला मामला हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट से ही मांग लिया जवाब

  News - 



देश के न्यायिक इतिहास में पहला मामला
हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट से ही मांग लिया जवाब
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली/चेन्नई। भारतीय न्यायपालिका में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जो इससे पहले देश के न्यायिक इतिहास में कभी नहीं हुआ था। सोमवार की दोपहर, सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के एक जज को किसी तरह केन्यायिक काम देने पर रोक लगा दी। लेकिन इसके कुछ देर बाद हाईकोर्ट के इस जज ने सुप्रीम कोर्ट केचीफ जस्टिस से ही लिखित जवाब मांग लिया। सोमवार दोपहर को सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस कर्नन को कोई भी न्यायिक काम नहीं देने का निर्देश दिया। दरअसल न्यायमूर्ति सीएस कर्नन का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट कर दिया गया है। लेकिन कर्नन ने इस स्थानांतरण के आदेश पर ही रोक लगा दी। इसके बाद जस्टिस कर्नन को कोई न्यायिक काम देने पर रोक लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश मद्रास हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा दाखिल उस याचिका पर दिया है, जिसमें जस्टिस कर्नन को न्यायिक काम न करने का निर्देश देने की गुहार की गई थी। रजिस्ट्रार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कहा कि ट्रांसफर आदेश मिलने केबाद जस्टिस कर्नन ने खुद स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने ही ट्रासंफर के खिलाफ आदेश जारी करने का निर्णय लिया।
•अपने तबादले के आदेश पर स्टे लगाने वाले मद्रास हाई कोर्ट के एक जज को सीजेआई ने काम करने से रोक दिया था
जस्टिस कर्नन ने दी सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ एफआईआर की धमकी
चेन्नई। मद्रास हाई कोर्ट के जज जस्टिस कर्नन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के उन दोनों जजों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर करने की धमकी दी है, जिन्होंने जस्टिस कर्नन को कोई भी न्यायिक कार्य नहीं देने का निर्देश दिया था। अपनी न्यायिक शक्तियों का हवाला देते हुए जस्टिस कर्नन ने कहा कि वह स्वत: संज्ञान लेते हुए चेन्नई के पुलिस कमिश्नर को सुप्रीम कोर्ट के दोनों न्यायाधीशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का न्यायिक आदेश देंगे। उन्होंने एक बार फिर खुद को जातिगत भेदभाव का शिकार बताया।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Wednesday, February 3, 2016

पीलीभीत: रेप का विरोध करने पर दबंगों ने बच्चों के सामने महिला को जिंदा जलाया Infront of Chidren, A mother burnt alive after brutally raped by Dominating persons of Village in Pilibheet, India UP should control its crime rate

पीलीभीत: रेप का विरोध करने पर दबंगों ने बच्चों के सामने महिला को जिंदा जलाया

Infront of Chidren, A mother burnt alive after brutally raped by Dominating persons of Village in Pilibheet, India

UP should control its crime rate

A Very Sad News

बच्चों के सामने मां को जिंदा जलाया
पीलीभीत: रेप का विरोध करने पर दबंगों ने बच्चों के सामने महिला को जिंदा जलाया

पीलीभीत| उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने रेप का विरोध करने पर एक दलित महिला को उसके बच्चों के सामने ही मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़, दबंगों ने महिला के साथ रेप की कोशिश की। रेप का विरोध करने पर उन्होंने गुस्से में महिला को जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देने के आरोपी वहां से फरार हो गए।





उधर, पीड़ित महिला के पति ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


Tags# दबंग, # पीलीभीत, # पुलिस, # महिला, # रेप,



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Sunday, January 31, 2016

मोदी सरकार का एक बेहतरीन कदम - 55 वर्ष से अधिक उम्र के अफसरों का कामकाज परखेगी सरकार दूसरा अगर मोदी जी भ्रस्टाचार /पक्षपात पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हैं, तो यह सोने पे सुहागा होगा

मोदी सरकार का एक बेहतरीन कदम - 55 वर्ष से अधिक उम्र के अफसरों का कामकाज परखेगी सरकार 
दूसरा अगर मोदी जी भ्रस्टाचार /पक्षपात  पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हैं, तो यह सोने पे सुहागा होगा 






यह देश युवाओं का देश है खुद मोदी जी कहा करते हैं , आजका युवा कम्यूटर तकनीकी ज्ञान में कहीं आगे है और अधिकांश युवा बेरोजगार है ।
इस युवा शक्ति का समुचित लाभ उठाया जाना चाहिए ।

बिल गेट्स , नारायण मूर्ती , मार्क जुकरबर्ग, अलबर्ट आइंस्टीन  इत्यादि तमाम व्यक्तियों ने युवा काल में ही उच्च प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किये ।
बिल गेट्स , नारायण मूर्ती इत्यादि ने स्वेच्छा से ही अपने स्वयं के बनाये उद्योग से सेवा निवृति ले ली थी । 
लेकिन हालात ये हैं की हमारे देश के नौकरशाह जो सबसे ऊंची तनख्वाह ले रहे हैं उम्र दराज होने के बाद भी अच्छा काम काज नहीं कर रहे हों तो नए लोगो को मौका दिया जाना चाहिए

साथ ही देश की युवा शक्ति का भी भरपूर उपयोग लेने के लिए इनको अधिक से अधिक सरकारी कामकाज में लिया जाना चाहिए 
Read more...

Monday, January 25, 2016

गुड़गांव जाने के लिए पीएम मोदी और फ्रांस्वा ओलांद ने की मेट्रो की सवारी On board the Delhi Metro, headed to Gurgaon with President François Hollande.

गुड़गांव जाने के लिए पीएम मोदी और फ्रांस्वा ओलांद ने की मेट्रो की सवारी
On board the Delhi Metro, headed to Gurgaon with President

 François Hollande.




36 राफेल के लिए एक कदम और बढ़े मोदी-ओलांद, पैसे पर अटकी फाइनल डील


मोदी और ओलांद ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस(ISA) के सेक्रेटरिएट की नींव रखी

मोदी ने कहा- ISA का हेडक्वार्टर भले ही भारत में बनाया गया है। पर ये मानवजाति की भलाई के लिए बना ग्लोबल इंस्टीट्यूशन है





क्या है फाइनल डील नहीं होने का कारण
- राफेल पर एमओयू साइन हो गया है। लेकिन रेट की वजह से डील फाइनल नहीं हो पायी।
- भारत यूपीए सरकार दौरान हुई डील के रेट पर राफेल खरीदना चाहता है।
- फ्रांस का कहना है कि अब राफेल की लागत बढ़ गई है। इसलिए उस रेट पर डील नहीं हो सकती।
यूपीए सरकार में क्या हुई थी डील
- 2007 में 126 राफेल प्लेन की डील करीब 10 बिलियन डॉलर में हुई थी।
- बाद में फ्रांस ने राफेल रेट बढ़ा दिए इसीलिए सौदा नहीं हो पाया।
- अब फ्रांस 36 विमानों के रेट ही 9 से 10 बिलियन यूरो मांग रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक, अब भारत 8 बिलियन यूरो से कम में डील करने की कोशिश कर रहा है।
- अगले दो से चार हफ्ते में डील फाइन होने की उम्मीद है।
अल कायदा के खिलाफ तबाही मचा चुका है राफेल
- राफेल का फ्रेंच में मतलब होता है तूफान। राफेल 2 इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है।
- फ्रांस सरकार ने 4 यूरोपीय देशों के साथ मिलकर इसे बनाना शुरू किया था।
- बाद में जब बाकी तीन देश अलग हो गए तो फ्रांस ने अकेले दम पर ही प्रोजेक्ट को पूरा किया।
- राफेल को लीबिया, माली और इराक में इस्तेमाल किया जा चुका है।
- अफगानिस्तान में अल कायदा के खिलाफ नाटो के अभियान में इसकी बड़ी भूमिका रही थी।
पाकिस्तान एफ-16 से देगा राफेल का जवाब
- पाकिस्तान अमेरिका से आठ एफ-16 फाइटर प्लेन खरीदने वाला है।
- एक और रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान 2025 तक पांचवीं सबसे बड़ी न्यूक्लियर ताकत बन सकता है।
- उसने भारत से मुकाबले के लिए छोटे एटमी हथियार भी डेवलप कर लिए हैं।
- पाकिस्तान के पास अभी 70 से ज्यादा एफ-16 फाइटर जेट्स हैं।
- उसकी एयरफोर्स के जखीरे में फ्रेंच और चीनी अटैक एयरक्राफ्ट्स भी हैं।
भारत-फ्रांस का ज्वाइंट स्टेटमेंट क्या बोले मोदी-ओलांद
1- भारत-फ्रांस ने पेरिस, इस्तांबुल, पठानकोट, जकार्ता समेत दुनिया के कई हिस्सों में हुए टेररिस्ट अटैक की निंदा की।
2- दोनों देश फॉरेन टेररिस्ट, उनकी फंडिंग और उनके ऑर्गनाइजेशन को खत्म करने के लिए इंटेलिजेंस इन्फॉर्मेशन, फाइनेंस और पुलिस का एक्सचेंज करेंगे।
3- भारत-फ्रांस टेररिज्म को ग्लोबल पीस और सिक्युरिटी के लिए खतरा मानते हैं। मोदी-ओलांद ने यूएन से भी इंटरनेशनल टेररिज्म के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव कन्वेंशन बुलाने की अपील की है।
4- दोनों देशों ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स और ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम के लिए साथ काम करने को कमिट किया।
5- दोनों देशों ने दुनिया भर के देशों से आईएईए नियमों को लागू करने की अपील की। ताकि आतंकी गुटों के लिए हथियार मुहैया कराने के रास्ते बंद हो सकें।
6- टेररिस्ट नेटवर्क, उनके फंडिंग चैनल, उनके सेफ हेवन और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने की बात कही।
7- दोनों नेताओं ने यूएन सिक्युरिटी काउंसिल के रेजोल्यूशन 2249 एडॉप्ट करने का स्वागत किया। इस रेजोल्यूशन के तहत आईएसआईएस से निपटा जा सकेगा।
8- जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही।
9- अफगान बॉर्डर पर आतंकियों के सबसे सेफ ठिकाने माने। इनको खत्म किए जाने की बात कही।
10- दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद को किसी धर्म, नेशनलिटी या किसी विशेष समूह से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।
26 जनवरी को क्या है ओलांद का प्रोग्राम
- 26 जनवरी को ओलांद 9.30 बजे प्रेसिडेंट हाउस जाएंगे।
- वहां से प्रणब मुखर्जी के साथ राजपथ पर रिपब्लिक डे के मेन फंक्शन में आएंगे।
- दिन में ढाई बजे वह भारत में रहने वाले फ्रांसीसी कम्युनिटी के लोगों से मिलेंगे।
- शाम 5.20 बजे वो फिर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और उसके बाद वह फ्रांस लौट जाएंगे।
रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट होंगे ओलांद
- ओलांद इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट हैं।
- वह इससे पहले अक्टूबर 2013 में भारत आए थे। मोदी ने पि‍छले साल अप्रैल में फ्रांस का दौरा किया था।
- तब हुए समझौतों पर भी बात आगे बढ़ने की उम्मीद है।
- मोदी की यात्रा के दौरान फ्रांस से 36 राफेल वि‍मान खरीदने का एलान हुआ था। न्यूक्लियर एनर्जी, स्पेस, रेलवे समेत कई सेक्टर में 19 करार हुए थे।
- सूत्रों के अनुसार ओलांद के साथ 100 सदस्यों का डेलिगेशन होगा। इसमें फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन और डीसीएनएस के ऑफिसर भी होंगे।
इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में क्या हुआ?
- ओलांद भारत के पीएम मोदी के साथ चंडीगढ़ में रविवार शाम को इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में शामिल हुए।
- इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ओलांद का स्वागत किया और उनके दौरे के बारे में जानकारी दी।
- बाद में दोनों नेता चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में मिले। यहां दोनों देशों के बीच डिफेंस, सोलर एनर्जी और स्‍मार्ट सिटी को लेकर 16 एग्रीमेंट साइन हुए।
बिजनेस समिट में मोदी ने क्या कहा...
- भारत और फ्रांस मानवता के दुश्मनों के खिलाफ लड़ने के लिए साथ-साथ हैं।
- मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे तेजी से बढ़ रहा देश है। हमारे पास आपके लिए लेबर और मार्केट है।'
- भारत में 400 फ्रेंच कंपनियों को काम करने का अच्छा अनुभव हुआ है।
- हमारे पास 80 करोड़ यूथ हैं। हम गुड गवर्नेंस के जरिए ग्लोबल बेंचमार्क को हासिल करना चाहते हैं।
ओलांद का दौरा चंडीगढ़ से क्यों?
- 50 साल पहले चंडीगढ़ शहर को स्विस-फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ली कार्बूजिए ने डिजाइन किया था।
- चंडीगढ़ को यूनेस्को में हेरिटेज सिटी का दर्जा दिलवाने की कोशिश भी चल रही है।
- भारत चाहता है कि फ्रांस चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करे।

4: 47 PM : मोदी ने कहा- ISA का हेडक्वार्टर भले ही भारत में बनाया गया है। पर ये मानवजाति की भलाई के लिए बना ग्लोबल इंस्टीट्यूशन है।
4:40 PM : गुड़गांव में मोदी की स्पीच।
4:25 PM : मोदी और ओलांद ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस(ISA) के सेक्रेटरिएट की नींव रखी।
4:21 PM : गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी पहुंचे करने पहुंचे मोदी और ओलांद।
3: 28 PM : दोनों गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में इंटरनेशनल सोलर एलायंस के सेक्रेटरिएट की नींव रखेंगे।
3:28 PM : मोदी और ओलांद दिल्ली मेट्रो से गुड़गांव जा रहे हैं।
3:26 PM : फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर ने कहा फ्रांस भारत का असली स्ट्रैटेजिक पार्टनर है।
2.47 PM : सीरिया में राफेल प्लेन दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे हैं।
2.46 PM : इस मौके पर फ्रांस के प्रेसिडेंट ओलांद ने कहा- दोनों देशों के बीच मिलिट्री रिश्ते मजबूत किए जाएंगे।
2.44 PM : ओलांद ने कहा- ISIS के खिलाफ जंग लड़ने के लिए फ्रांस और भारत के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा।
2.45 PM : ओलांद के मुताबिक, हमें मालूम है कि हम पर (पेरिस पर) हमला दाएश (ISIS) ने किया था।
2.34 PM : राफेल फाइटर प्लेन पर एग्रीमेंट का मोदी ने किया एलान। मोदी ने कहा- कुछ फाइनेंशियल बातों को छोड़कर इस डील पर सहमति बन चुकी है।
2:31 PM : मोदी ने ओलांद को भारत का क्लोज फ्रेंड बताया।
2:28 PM : राफेल फाइटर प्लेन के खरीद का एमओयू साइन किया गया।
12:26 PM : डेलिगेशन लेवल की इस मीटिंग में सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर, फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर भी मौजूद हैं।
12:25 PM : फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि मीटिंग में कई अहम स्ट्रैटेजिक समझौते हो सकते हैं।
12:25 PM : मोदी और ओलांद के बीच हाई लेवल मीटिंग शुरू हुई।
12:10 PM : हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी ने की फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात।
11:30 AM : सुषमा स्वराज से मिले फ्रांस्वा ओलांद।
11:05 AM : ओलांद बोले- ISIS को खत्म करने की हर कोशिश की जाएगी।
11:04 AM : ओलांद बोले- पेरिस समिट की सफलता में नरेंद्र मोदी का अहम रोल है।
11:03 AM : रिपब्लिक डे का चीफ गेस्ट बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं- ओलांद
11:00 AM : ओलांद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
10:55 AM : ओलांद का वेलकम करने के लिए नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं।
10:54 AM : राष्ट्रपति भवन पहुंचे ओलांद।
10:48 AM : फ्रेंच प्रेसिडेंट ने राजघाट पर पौधा लगाया।
10:40 AM : राजघाट पहुंचे फ्रांस के प्रेसिडेंट। महात्मा गांधी की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

ये 7 करार, जिनसे चंडीगढ़ में मिलेंगी फ्रांस जैसी सुविधाएं
अर्बन ट्रांसपोर्ट: हाईटेक कैमरों से ट्रांसपोर्ट कंट्रोल। मेट्रो के साथ ही रैपिड ट्रांजिट सिस्टम। पॉल्यूशन घटेगा। फ्रांस में 6 शहरों में मेट्रो। हाई स्पीड टीजीवी ट्रेन भी चलती है।
वाटर ट्रीटमेंट: 24 घंटे सप्लाई। रेन हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट। टर्शरी वाॅटर डिस्ट्रीब्यूशन का हाईटेक सिस्टम। फ्रांस में 15250 ट्रीटमेंट प्लांट। सीवर नेटवर्क 8 लाख किमी का।
वेस्ट ट्रीटमेंट: वेस्ट ट्रीटमेंट के लिए डोर-टू- डोर कलेक्शन। इसके साथ ही इंस्टीट्यूशन वाइज प्रोसेसिंग। फ्रांस में 60% वेस्ट रिसाइकिल होता है।
सोलर एनर्जी: 2022 तक 100 मेगावॉट बिजली सोलर प्लांट से। अभी सिर्फ 6 मेगावॉट। स्मॉल रूफ टॉप प्लांट भी। फ्रांस में रोज 5500 मेगावॉट बिजली बच रही है सोलर एनर्जी की वजह से।
अर्बन प्लानिंग: पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे, जिनमें फेस डिटेक्शन और नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम बनेगा। फ्रांस में सिक्योरिटी के लिए कैमरा बेस्ड कंट्रोल हर शहर में।
आर्किटेक्चर: जहां भी नया निर्माण होगा, फ्रांस मदद देगा। मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए आर्किटेक्चर इंप्रूव होगा। फ्रांस में एफिल टावर जैसे कई स्ट्रक्चर, जिनसे पर्यटन बढ़ रहा।
हैरिटेज: हैरिटेज साइट्स और सिटी म्यूजियम की प्रिजर्वेशन के लिए सहयोग दिया जाएगा। फ्रांस में हैरिटेज प्रिजर्वेशन मॉर्डन टेक्नीक्स के जरिए।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

पद्म पुरस्कारों को मजाक बताने वाले अनुपम खेर को मिला पद्म भूषण Anupam Kher who made mockry of Padm Vibhushan Award Now got Padm Vibhushan Award

पद्म पुरस्कारों को मजाक बताने वाले अनुपम खेर को मिला पद्म भूषण

Anupam Kher who made mockry of Padm Vibhushan Award Now got Padm Vibhushan Award


जाने-माने बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर को पद्म भूषण से नवाजे जाने के बाद उनका वह ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पद्म समेत सभी पुरस्कारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। अनुपम खेर ने यह ट्वीट 26 जनवरी 2010 को किया था। अब लोग खेर के इस ट्वीट पर चुटकियां ले रहे हैं।





अनुपम खेर ने इस ट्वीट में सभी तरह के अवॉर्ड्स को मजाक करार देते हुए कहा था, 'हमारे देश में अवॉर्ड हमारे सिस्टम का मजाक बनकर रह गए हैं। इनमें से किसी में भी विश्वसनीयता बाकी नहीं रह गई है। चाहे वह फिल्म, नैशनल अवॉर्ड हों या फिर पद्म अवॉर्ड्स।'



बता दें कि सोमवार को सरकार ने अनुपम खेर समेत कई शख्सियतों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। खेर ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण करार दिया।




आज एक निष्कासित कश्मीरी पंडित और छोटे शहर के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा अपनी मेहनत से पद्मा भूषण पा रहा है। धन्यवाद मेरे देश।:)



Read more...

Saturday, January 23, 2016

भारत को कच्चा तेल अब रिकॉर्ड कम कीमतों सिर्फ 24.47 डॉलर पर बैरल मिल रहा , सरकार ने जारी की ऑफिसियल रिपोर्ट

भारत को कच्चा तेल अब रिकॉर्ड कम कीमतों सिर्फ 24.03  डॉलर पर बैरल मिल रहा , सरकार ने जारी की ऑफिसियल रिपोर्ट 
20 डॉलर प्रति बैरल की और कम होती  कीमतें 
भारत ने तीन भंडार गृह बनाने की करी तैयारी , विशाखापत्तनम में भंडार ग्रह लगभग बनकर तैयार 


Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10, joining the likes of Goldman Sachs, RBS and Morgan Stanley in making ultra-bearish calls as prices have collapsed by 15pc this year.



Particulars
Unit
Price on January 20, 2016(Previous trading day i.e. 19.01.2016)
Pricing Fortnight for 16.01.2016
(Dec 30 to Jan 13, 2016)
Crude Oil (Indian Basket)
($/bbl)
24.03            (25.31)
30.63
(Rs/bbl
1633.49         (1710.29)
2040.26
Exchange Rate
(Rs/$)
67.98             (67.56)
66.61

Source : http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134664







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल? अपनी जरुरत का अस्सी फीसदी कच्चा तेल आयात करने वाले भारत के लिए यह स्थिति अच्छी है क्योंकि तेल कंपनियों को सस्ते कच्चे तेल के चलते दो लाख करोड़ रूपए का फायदा होगा।

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल?

Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10


अपनी जरुरत का अस्सी फीसदी कच्चा तेल आयात करने वाले भारत के लिए यह स्थिति अच्छी है क्योंकि तेल कंपनियों  को सस्ते कच्चे तेल के चलते दो लाख करोड़ रूपए का फायदा होगा


Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10, joining the likes of Goldman Sachs, RBS and Morgan Stanley in making ultra-bearish calls as prices have collapsed by 15pc this year.


भारत को कच्चा तेल अब रिकॉर्ड कम कीमतों सिर्फ 24.47  डॉलर पर बैरल मिल रहा ,
20 डॉलर प्रति बैरल की और कम होती  कीमतें 
भारत ने तीन भंडार गृह बनाने की करी तैयारी , विशाखापत्तनम में भंडार ग्रह लगभग बनकर तैयार 


Global Crude oil price of Indian Basket was US$ 24.47 per bbl on 21.01.2016

The international crude oil price of Indian Basket as computed/published today by Petroleum Planning and Analysis Cell (PPAC) under the Ministry of Petroleum and Natural Gas was US$ 24.47 per barrel (bbl) on 21.01.2016. This was higher than the price of US$ 24.03 per bbl on previous publishing day of 20.01.2016.
In rupee terms, the price of Indian Basket increased to Rs 1665.18 per bbl on 21.01.2016 as compared to Rs 1633.49 per bbl on 20.01.2016. Rupee closed weaker at Rs 68.06 per US$ on 21.01.2016 as against Rs 67.98 per US$ on 20.01.2016. The table below gives details in this regard:

Particulars
Unit
Price on January 21, 2016(Previous trading day i.e. 20.01.2016)
Pricing Fortnight for 16.01.2016
(Dec 30 to Jan 13, 2016)
Crude Oil (Indian Basket)
($/bbl)
24.47            (24.03)
30.63
(Rs/bbl
1665.18         (1633.49)
2040.26
Exchange Rate
(Rs/$)
68.06             (67.98)
66.61


BBC News :-

बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

तेल के दाम फिर गिरकर 28 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चले गए हैं.
बेंट क्रूड के दाम 27.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं जो 2003 के बाद सबसे कम दाम हैं, जबकि अमरीकी क्रूड के दाम 28.36 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गए हैं.
बहुत से विश्लेषकों ने 2016 के लिए तेल की कीमतों के अनुमान को कम कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि अगर चीन अपनी मुद्रा का और अवमूल्यन करता है तो तेल के दाम 20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तक भी फिसल सकते हैं.
रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि तेल 16 डॉलर तक गिर सकता है जबकि स्टैंडर्ड चार्टर्ड का अनुमान है कि इसके दाम 10 डॉलर प्रति बैरल तक गिर जाएंगे.
तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने की वजहें क्या हो सकती हैं. इसमें कैसे सुधार आ सकता है?


वैसे तो तेल के दाम गिरने की साफ़ वजह है आपूर्ति का बहुत ज़्यादा और मांग का कम होना.
चीन की आर्थिक रफ़्तार कम होने से आमतौर पर वस्तुओं की मांग कम हो गई है जबकि ओपेक देशों में से एक तिहाई तेल का उत्पादन करने वाले सऊदी अरब का ज़ोर उत्पादन कम कर क़ीमतें बढ़ाने की बजाय अपने बाज़ार हिस्से को बनाए रखने पर है.
ठीक इसी बीच अमरीका के शेल तेल का उत्पादन बढ़ने का मतलब यह हुआ कि अब वह तेल का आयात कम करेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की मांग कम होती है.
इससे गैर-अमरीकी और गैर-ओपेक तेल उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, जो कटौती का सामना कर रहे हैं, ख़ासकर उत्तरी सागर में.
अब सवाल यह है कि क्या उत्तरी सागर में 35 डॉलर प्रति बैरल से कम पर तेल का उत्पादन व्यावहारिक है?
बीपी, शेल, टोटल और एक्सॉन मोबिल जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने इस स्थिति का सामना करने के लिए अरबों पाउंड के निवेश में कटौती की है और हज़ारों नौकरियां ख़त्म कर दी हैं.
हालांकि चार्ल्स स्टेनली के मुख्य अर्थशास्त्री जेरेमी बैटस्टोन-कार चेताते हैं कि इससे ज़्यादा दाम गिरे तो बड़ी कंपनियों को सचमुच में नुक़सान होने लगेगा


वो कहते हैं कि इन बड़ी कंपनियों पर असर का पहला लक्षण तो यह दिखेगा कि वो निवेशकों को मिलने वाले लाभांश में कटौती करेंगी, जिससे वो अब तक बचते रहे हैं.
इस बीच वुड मैकेन्ज़ी के तेल विश्लेषक एलन गेल्डेर कहते हैं कि तेल की मौज़ूदा क़ीमतों पर भी उत्तरी सागर के बहुत से तेल उत्पादकों को सचमुच में तकलीफ़ होने लगी है.
वो कहते हैं कि उत्तरी सागर में काम करने वाली ये कंपनियां किसी तरह लागत में कमी करके बच पाई हैं. लेकिन गेल्डेर चेताते हैं कि वहां अब भविष्य में निवेश के लिए पैसा नहीं बचा है.
कच्चे तेल के सही दाम कितने होने चाहिए?
डंडी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर और मध्य पूर्व के विशेषज्ञ पॉल स्टीवेन्स कहते हैं कि तेल के दाम सैद्धांतिक रूप से 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकते हैं.
क्यों? यह एक सामान्य नज़रिया हो सकता है लेकिन उन्हें लगता है कि ज़्यादातर शेल तेल उत्पादक वर्तमान तेल के दामों को झेल सकते हैं.
उनका अनुमान है शेल तेल की उत्पादन लागत 40 डॉलर प्रति बैरल पड़ती है, लेकिन जब तक इसके दाम 25 डॉलर प्रति बैरल तक नहीं आ जाती वह उत्पादन करते रहेंगे.
हालांकि गेल्डेर को ऐसा नहीं लगता कि ज़्यादा अमरीकी तेल उत्पादक 50 डॉलर बैरल से नीचे उत्पादन रख पाएंगे.


वह कहते हैं, "अमरीका में कुछ स्थान हैं जहां ऑपरेटर कम दाम में भी उत्पादन जारी रख सकते हैं लेकिन 30 डॉलर से नीचे यह किफ़ायती नहीं है."
गेल्डेर कहते हैं, "बहुत बड़ी संख्या में तेल उत्पादक इस स्तर पर ज़िंदा नहीं रह सकते. वेनेज़ुएला, अल्जीरिया, नाइजीरिया में गंभीर वित्तीय समस्याएं पैदा हो रही हैं और दाम बढ़ने, लोगों के बेरोज़गार होने से राजनीतिक असंतोष पैदा हो रहा है."
इस दाम पर कितना तेल ख़रीदा जा रहा है?
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं कि दुनिया भर में तेल की आपूर्ति इतनी ज़्यादा है कि देशों के पास भंडारण की क्षमता ख़त्म हो रही है. दुनिया में सबसे ज़्यादा भंडारण क्षमता अमरीका के पास है लेकिन उसके पास भी अब इसे रखने की कोई जगह नहीं बची है. और ऐसा हाल सिर्फ़ उसका नहीं है.
वह कहते हैं, "भंडारण क्षमता का करीब-करीब पूरा इस्तेमाल हो चुका है और लोग अब टैंकर ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं ताकि भंडारण के लिए उनका इस्तेमाल हो सके."
"लेकिन अगर आपूर्ति मांग से ज़्यादा रही तो वह एक ही काम कर सकते हैं कि तेल को बेच दें. इससे फिर दाम और गिरेंगे."


गेल्डेर का सोचना कुछ और है. वह कहते हैं कि अभी यह साफ़ नहीं कि अमरीका के भंडारण पूरे भर चुके हैं.
वह कहते हैं, "हम अमरीकी और यूरोपीय भंडारण स्तर के बारे में जानते हैं लेकिन भारत और चीन आपूर्ति में बाधा आने की सूरत में तेल का भंडारण रणनीतिक रूप से कर रहे हैं."
बैटस्टोन-कार कहते हैं, "जब तक उत्पादन में निश्चित कमी नहीं की जाती कुछ भी नहीं बदलने वाला. और कोटा में संभावित कटौती के लिए हमें जून में होने वाली ओपेक की अगली बैठक तक इंतज़ार करना होगा."
"और ऐसा ऐसे समय में हो रहा है जब आर्थिक गतिविधियां पहले ही धीमी हो रही हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि मांग ज़्यादा नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स चेतावनी देते हैं कि तेल के दामों में इसलिए गिरे हैं क्योंकि '1982 के बाद से पहली बार तेल का मुक्त व्यापार हो रहा है'.
वह कहते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सऊदी अरब ने दाम को कायम रखने के लिए उत्पादन कम करने का फ़ैसला नहीं किया- जैसा कि पहले अति आपूर्ति के समय किया गया था.
सऊदी अरब बनाम ईरान का तेल के दामों पर क्या असर पड़ेगा?

करीब चार साल पहले अमरीका ने ईरान पर तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए थे जिससे कीमत को कुछ आधार मिला और सऊदी अरब बाज़ार के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर सका, जिसे छोड़ने को वह अब तैयार नहीं है.
वुड मैकेन्ज़ी की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ईरान को जगह देने के लिए उत्पादन कम नहीं करेगा, जो कुछ स्रोतों के अनुसार कुछ हफ़्ते में तेल का निर्यात शुरू कर सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "सऊदी अरब नवंबर, 2014 की ओपेक बैठक से ही कह रहा है कि जब तक रूस, ईरान और इराक़ जैसे अन्य तेल उत्पादक अपना तेल उत्पादन नहीं घटाते तेल की कीमत को बनाए रखने के लिए उसका उत्पादन घटाने का कोई इरादा नहीं है."
"सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से हमारे इस विचार की ही पुष्टि होती है कि सऊदी अरब ईरान को बाज़ार में उसका हिस्सा देने के लिए उत्पादन घटाने को तैयार नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं, "मध्य पूर्व में तनाव बहुत ज़्यादा है. मुझे नहीं लगता कि 1918 में ऑटोमन साम्राज्य के पतन के बाद से स्थिति कभी इतनी ख़राब रही है."


ऐसी अनिश्चितता सामान्यतः तेल की कीमतों में तेज़ी लाती है, लेकिन नए साल में दाम बढ़ने के बजाय गिरते ही जा रहे हैं.
गेल्डेर कहते हैं कि ज़्यादातर व्यापारियों को आशंका है कि सऊदी अरब और ईरान एक-दूसरे से इस कदर होड़ करेंगे कि आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है.
फिर मांग में कमी आने से, विशेषकर चीन और उभरते बाज़ारों में, तेल के दाम बढ़ने की गुंजाइश कम ही नज़र आती है.
इन सबका हमारे लिए क्या मतलब है?
इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि तेल के दाम कम होंगे, हालांकि पेट्रोल पंप से आपको मिलने वाले तेल पर यह गिरावट पूरी तरह नज़र नहीं आएगी.
यह भी ध्यान रखें कि सरकारें उत्पादन शुल्क से लेकर वैट तक विभिन्न तरह के करों से यह इंतज़ाम कर रही हैं.
स्वाभाविक है कि जब लोगों को तेल पर ज़्यादा पैसा ख़र्च नहीं करना पड़ता तो वह इसे कहीं और लगाएंगे जिससे अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने की एक संभावना बनती है.

हालांकि अगर पेट्रोल से चलने वाली कारें कम ख़र्च में चलती हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि वह इसके विकल्प, जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहनों, में निवेश करने के बारे में कम सोचेंगे. इस तरह दीर्घकाल में पेट्रोल के कम दाम पर्यावरण के लिए हानिकारक रहेंगे.



Read more...

Friday, January 22, 2016

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी , जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी ,
जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था 


दलित छात्र रोहित मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, याद कर हो उठे भावुक

पीएम के प्रोग्राम में लगे 'मोदी गो बैक के नारे', रोहित पर भावुक हुए मोदी

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। रोहित का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जब यह सूचना मिलती है कि हमारे देश के बेटे रोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तो दुख होता है। एक मां ने अपना लाल खोया है और इससे बड़ी कोई और बात नहीं हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि जो एक बात देश के भविष्य के लिए अनिवार्य है, वह शिक्षा ही है। बाबासाहेब जिस एक बात के लिए पूरी तरह से समर्पित थे, वह शिक्षा ही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में कठिनाइयों से मुक्ति का रास्ता है। बाबासाहेब के योगदान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया है। प्रधानमंत्री ने छात्रों से जीवन में आगे देश के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नहीं आती। शिक्षित बनें, संगठित बनें और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटें। सूचनाओं के अब कई शक्तिशाली स्रोत हो गए हैं। गूगल पर तो सारी जानकारी मिल जाती है।

*************************
नरेंद्र मोदी ->>>>
मेरे ही देश के नौजवान बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ,
माँ भारती ने अपना लाल खो दे दिया 
****************************

मोदी के खिलाफ लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के लिए डायस पर पहुंचते ही उनके खिलाफ कुछ छात्र नारे लगाने लगे। इस पर प्रधानमंत्री के सुरक्षकार्मियों ने नारे लगाने वालों को तुरंत रोका। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए इन छात्रों ने कहा कि वे लोग हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री के अभी तक चुप रहने के कारण क्षुब्ध थे और इसी वजह से नारे लगाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Thursday, January 21, 2016

रोहित की मोत से पहले का वीडियो (जी न्यूज़ ) - > ए बी वी पी कार्यकर्ताओं से झड़प और झंडा फाड़ने की घटना

रोहित की मोत से पहले का वीडियो (जी न्यूज़ ) - > ए बी वी पी कार्यकर्ताओं से झड़प और झंडा फाड़ने की घटना 


एबीवीपी- तुमने हमारा पोस्टर क्यूँ फाड़ा ?
रोहित - मेरी मर्जी ।

एबीवीपी- मर्जी से क्या मतलब ?
रोहित - मेरी मर्जी , बार-बार फाडूगा।
एबीवीपी- पोस्टर ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा ?
रोहित - मुझे हिन्दू , हिंदुत्व और सेफ्रोन कलर जहाँ दिखेगा फाड़ दूंगा।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

रोहित वेमुला के बारे में यह भी चर्चा है - की उसने याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था , बीफ पार्टी का आयोजन किया था , और हिन्दू , हिंदुत्व व् केसरिया रंग से नफरत थी

रोहित वेमुला के बारे में यह भी चर्चा है - की उसने याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था , बीफ पार्टी का आयोजन किया था , और हिन्दू , हिंदुत्व व् केसरिया रंग  से नफरत थी 

हालाँकि उसके सुसाइड लेटर से हम सभी लोग भावुक हैं , इंसानियत को लेकर एक बड़ा पैगाम छोड़ा है


हैदराबाद के रोहित वेमुला का एक सच ये भी ->>>


एक ब्लॉग से और सोशल मीडिया से मिली ये जानकारी  :-



रोहित वेमुला हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। वह यूनिवर्सिटी से 2012 में जुड़ा और कॉउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च से जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्राप्त की। हर महीने रोहित को 25000 छात्रव्रती के रूप में मिलते थे। वह एक विज्ञान का लेखक बनना चाहता था। रोहित अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन से जुड़ा हुआ था। उसके पिता सिक्योरिटी गॉर्ड है एक निजी अस्पताल में और माता सिलाई का काम करती है। रोहित की एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है। यह तो हुआ रोहित वेमुला का छोटा सा परिचय।


रोहित और एबीवीपी का विवाद:-    


एएसए (अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन) और एबीवीपी ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) में वैचारिक तौर पर कई विवाद थे, वो क्यों थे ? आइये जानते है। रोहित ने "किस ऑफ़ लव" का हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आयोजन किया था। जिसमे लड़के और लडकिया खुले आम एक दूसरे को "लिप टू लिप" किस करते है। जिसपर एबीवीपी को और उसके नेता रहे सुशील कुमार को इस बात पर ऐतराज़ था।रोहित वेमुला ने बीफ पार्टी का आयोजन किया जिसपर एबीवीपी ने ऐतराज जताया लेकिन यह विवाद दोनों छात्र संगठनो में तब ज्यादा बढ़ गया। जब आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध रोहित और उसके साथियो ने किया।   
एक वीडियो में रोहित का एबीवीपी के छात्रों के साथ बहस हो रही है। जिसमे रोहित ने एबीवीपी का बैनर फाड़ा है। जब एबीवीपी के छात्र उससे उसका कारण पूछते है तो वह अड़ियल रवैये से जवाब देते हुए कहता है कि "उसे हिन्दू और हिंदुत्व से जुड़ा हुआ या सैफरॉन रंग दिखेगा उसे फाड़ दूंगा" जब उससे इसका कारण पूछते है, तो उसके पास इसका कोई कारण नहीं है। बोलता है कि यह उसकी मर्ज़ी है।   


Read more...

शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला गरमाया - सोशल मीडिया में केजरीवाल और कांग्रेस पर दलित राजनीति करने का आरोप वहीँ दुसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कहा की रोहित दलित नहीं है और गुमराह किया गया है , गरमाते मामले में चार दलित छात्रों का निलंबन वापस , ए बी वी पी कार्यकर्ता का भी मारपीट मामले में झूठ सामने आया

Breaking News शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला गरमाया - सोशल मीडिया में केजरीवाल और कांग्रेस पर दलित राजनीति करने का आरोप 

वहीँ दुसरी तरफ स्मृति ईरानी ने कहा की रोहित दलित नहीं है और गुमराह किया गया है , गरमाते मामले में चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ,

ए बी वी पी कार्यकर्ता का भी मारपीट मामले में झूठ सामने आया 

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 4 छात्रों का निलंबन वापस लिया, केजरीवाल बोले-केंद्र सरकार दलित विरोधी है

नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले विश्वविद्यालय के 13 शिक्षकों ने अपने प्रशासनिक पदों को छोड़ने की घोषणा की। इन शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी।






दबाव के आगे झुकते हुए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) ने आज उन चार दलित छात्रों का निलंबन वापस ले लिया जिन्हें 17 जनवरी को खुदकुशी कर लेने वाले पीएचडी छात्र रोहित वेमुला चक्रवर्ती के साथ निलंबित किया गया था।

नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले विश्वविद्यालय के 13 शिक्षकों ने अपने प्रशासनिक पदों को छोड़ने की घोषणा की। इन शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी।


एक और बात सामने आई है। रोहित समेत अंबेडकर छात्र संगठन के उसके साथी छात्रों पर एबीवीपी के छात्र नेता सुशील कुमार के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। सुशील कुमार की मेडिकल रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उसके शरीर पर डॉक्टरों को चोट के निशान नहीं मिले। पता चला है कि वह हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के चलते भर्ती हुआ था, न कि चोटों के चलते।

************************************
->>>
दलित नहीं है वेमुला?
मीडिया में इस सवाल को आहिस्ते से किनारे कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट बताते है की रोहित दलित नहीं है, ओबीसी है। रोहित का दाखिला सामान्य कोटे से हुआ है। कुछ का कहना है की उसके पिता ओबीसी और माँ दलित है। इस सवाल को दरकिनार क्यों और कैसे किया गया, सबसे बड़ा सवाल यही है। सोशल मीडिया पे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि रोहित दलित नहीं होता तो क्या इतना हंगामा होता..? एक सवाल यह भी है।
यूनिवर्सिटी से नहीं सिर्फ होस्टल से निकाला?
यह भी एक बड़ा सवाल है जिसे मुख्य मीडिया ने दरकिनार कर दिया और राहुल को यूनिवर्सिटी से निकले जाने की खबर प्लांट होती रही। वीसी अप्पा राव का कहना है की छात्र नेता राहुल को यूनिवर्सिटी से नहीं निकाला गया, बल्कि उसे होस्टल से निकाला गया और प्रशासनिक भवन में आने से प्रतिबंधित किया गया। 

***************************************************

**************************************
->>>>>>>> Ek Blog Se Lee Gayee Ye Khabar ->>
रोहित वेमुला हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। वह यूनिवर्सिटी से 2012 में जुड़ा और कॉउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च से जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्राप्त की। हर महीने रोहित को 25000 छात्रव्रती के रूप में मिलते थे। वह एक विज्ञान का लेखक बनना चाहता था। रोहित अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन से जुड़ा हुआ था। उसके पिता सिक्योरिटी गॉर्ड है एक निजी अस्पताल में और माता सिलाई का काम करती है। रोहित की एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है। यह तो हुआ रोहित वेमुला का छोटा सा परिचय।

रोहित और एबीवीपी का विवाद:-    


एएसए (अम्बेडकर स्टूडेंट असोसिएशन) और एबीवीपी ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) में वैचारिक तौर पर कई विवाद थे, वो क्यों थे ? आइये जानते है। रोहित ने "किस ऑफ़ लव" का हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आयोजन किया था। जिसमे लड़के और लडकिया खुले आम एक दूसरे को "लिप टू लिप" किस करते है। जिसपर एबीवीपी को और उसके नेता रहे सुशील कुमार को इस बात पर ऐतराज़ था।रोहित वेमुला ने बीफ पार्टी का आयोजन किया जिसपर एबीवीपी ने ऐतराज जताया लेकिन यह विवाद दोनों छात्र संगठनो में तब ज्यादा बढ़ गया। जब आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध रोहित और उसके साथियो ने किया।   
एक वीडियो में रोहित का एबीवीपी के छात्रों के साथ बहस हो रही है। जिसमे रोहित ने एबीवीपी का बैनर फाड़ा है। जब एबीवीपी के छात्र उससे उसका कारण पूछते है तो वह अड़ियल रवैये से जवाब देते हुए कहता है कि "उसे हिन्दू और हिंदुत्व से जुड़ा हुआ या सैफरॉन रंग दिखेगा उसे फाड़ दूंगा" जब उससे इसका कारण पूछते है, तो उसके पास इसका कोई कारण नहीं है। बोलता है कि यह उसकी मर्ज़ी है।   

***************************************



हैदराबाद विश्वविद्यालय में वेमुला की आत्महत्या मामले में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने दलित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव डालने के आरोपों को खारिज किया था। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह कोई दलित बनाम गैर दलित मुद्दा नहीं है, जैसा कि कुछ लोग पेश कर रहे हैं। इस विषय को जाति संघर्ष बनाकर पेश करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जो है ही नहीं।


विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में चारों शोधार्थियों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया।

रोहित की खुदकुशी के मुद्दे पर आज राजनीति और गरमा गई । देश भर के काॠलेजों और विश्वविद्यालयों में चल रहे प्रदर्शन से समर्थन पाकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंसाफ की खातिर अपनी मुहिम तेज करने का इरादा जाहिर किया।

विश्वविद्यालय ने यहां एक बयान में कहा, विश्वविद्यालय में कायम असाधारण हालात को देखते हुए और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के बाद परिषद ने संबंधित छात्रों को दी गई सजा तत्काल प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है।

पिछले साल सितंबर में विश्वविद्यालय ने रोहित सहित पांच छात्रों को छह महीने (पूरे सेमेस्टर) के लिए निलंबित कर दिया था। उन पर अगस्त में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता सुशील कुमार पर हमले का आरोप था। इन छात्रों का निलंबन हालांकि बाद में वापस ले लिया गया।

बहरहाल, दिसंबर में उन्हें कक्षा में आने की अनुमति देते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें छात्रावास में दाखिल होने से मना कर दिया था।

एक संयुक्त कार्य समिति के बैनर तले पांचों शोधार्थियों ने (कक्षा और अध्ययन से जुड़े विषय की कार्यशालाओं को छोड़कर) छात्रावास से अपने निष्कासन को अलोकतांत्रिक और सामाजिक बहिष्कार करार दिया था। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में ही एक अस्थायी टेंट लगाकर सोने को मजबूर होना पड़ा था। रोहित की कथित खुदकुशी के बाद इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

इस मुद्दे पर चौतरफा हमले का सामना कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोडाइल ने अपने बयान में अपील की कि परिसर में कायम असाधारण हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय समुदाय सदभाव बनाए रखे और मसले को सुलक्षाने के लिए आंतरिक व्यवस्था में भरोसा बनाए रखे।

उन्होंने विश्वविद्यालय में सभी से अपील की कि वे नियमित कक्षाएं, शोध गतिविधियां और प्रशासनिक कार्यों को बगैर देरी के बहाल करने के लिए अपना योगदान करें।

पिछले कुछ दिनों से गैर-भाजपा पार्टियों के नेताओं का विश्वविद्यालय परिसर में लगातार आने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज परिसर में आए। केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को पद से हटाने की मांग की।

प्रदर्शनकारी छात्र दत्तात्रेय के इस्तीफे, कुलपति को पद से हटाने, रोहित के परिवार को पांच करोड़ रूपए के मुआवजे और उसके परिवार के एक सदस्य को रोजगार के अलावा चारों छात्रों का निलंबन खत्म करने की मांग कर रहे हैं।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Read more...