/* remove this */

Friday, August 8, 2014

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

72825 भर्ती में होने वाली रूकावट हटी और सुप्रीम कोर्ट में स्टे नहीं लगा

सोशल मीडिया आदि पर मिली जानकारी के अनुसार कपिल नाम के याची की सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया ।
इस याचिका में भर्ती में बेड पार्ट को गुड पार्ट से अलग करने की बात कही गयी थी

एक चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी सभी  लोगो से आपत्ति मांगी गयी थीं  लेकिन अब फिर एक नयी याचिका अब क्यों

इस से पहले भी बी टी सी  शिक्षकों की तमाम भर्तियां हुई , लेकिन अब इतने समय बाद बेड पार्ट / गुड पार्ट की बात फिर क्यों 


बेड पार्ट को गुड पार्ट के हल के लिए कैंडिडेट्स से शपथ पत्र लिया जा सकता है की धांधली की संलिप्तता में पाये
जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाये आदि
 

वैसे भी एक शपथ पत्र में यह भी उल्लेख भी होने वाला होगा की -
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत है , और सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में जो भी वो मुझे  मान्य होगा आदि 
Read more...

10 Guna Bulaye Jayenge, Abhee 15 Hazar Pad Khalee

Read more...

Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह

 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET, : दाऊ दयाल से एनटीटी ही टीईटी को अर्ह



 



 Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET,

इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यो टीईटी प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अर्हता निर्धारित करते हुए प्राथमिक टीईटी के प्रमाण पत्र के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद से एनटीटी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही अर्ह मानते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षा मित्रों को टीईटी पास होने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)
Read more...

2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता

UPTET : 2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बिना बीएड परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड सत्र 2011-12 में शामिल वह अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे, वह पूरी तरह से अर्ह हैं।
आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में बीएड परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर लिया। बीएड परिणाम बाद में आने के कारण टीईटी कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था।

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)




Read more...

शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय

शिक्षक भर्ती की योग्यता नए सिरे से होगी तय
एससीईआरटी निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित


लखनऊ। प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की योग्यता नए सिरे से तय किए जाने पर मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी के सुझाव पर नियमावली में संशोधन पर विचार होगा। इसके पीछे मुख्य वजह बड़ी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों का बीटीसी करना बताया जाता है
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली वर्ष 1981 में बनाई गई। इसमें समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है। इसमें शिक्षक भर्ती की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। स्नातक में बीए, बीएससी व बीकॉम के बारे में स्थिति स्पष्ट है, लेकिन प्रोफेशनल कोर्स वालों के बारे में स्थिति साफ नहीं है। हालांकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी के लिए प्रोफेशनल कोर्स वालों को स्नातक के समकक्ष मानते हुए पात्र मान रखा है। ऐसे में प्रोफेशनल कोर्स के बाद बीटीसी करने वाले भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती में काफी संख्या में प्रोफेशनल कोर्स वालों के आए आवेदनों पर पिछले दिनों शासन स्तर पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कुछ अधिकारियों ने तर्क दिया कि शिक्षक भर्ती और बीटीसी करने की योग्यता अलग-अलग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बीटीसी करने वाला शिक्षक भर्ती के लिए पात्र है। इसलिए अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन पर विचार किया जाना चाहिए।

इसके आधार पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुए उसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। कमेटी में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह अध्यक्ष तथा बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा सदस्य होंगे। कमेटी बीटीसी प्रशिक्षण की पात्रता, टीईटी की पात्रता और शिक्षक बनने की पात्रता का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में कितना संशोधन जरूरी है

News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)
Read more...

Thursday, August 7, 2014

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल

72825 शिक्षक भर्ती मामले पर विशेष सुनवाई कल






According to Sujit Singh (TET Morcha ) On Facebook
TET Morcha Sadasya Sujit Singh Ke Facebook Par Dee Gayee Jankaree Ke Anusaar :-



yadav kapildev lal bahadur dwara dakhil impleadment application par kal 8 aug 2014 ko , hon. Dattu sir ki court me sunwai honi hai

Read more...

Manipur TET Teacher Recruitment : मणिपुर शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Manipur TET Teacher Recruitment  :Directorate of Education, Manipur Notified Recruitment for 140 Teachers Posts 2014
मणिपुर शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की

Directorate of Education, Manipur invited applications for recruitment to the post of Primary Teacher, Hindi Primary Teacher, Arts Graduate Teacher and Science Graduate Teacher. The candidates eligible for the post can apply through prescribed format before 8 August 2014.
Important Date
Last Date for receipt of Application forms: 8 August 2014
Vacancy Details
Name of the Posts
  1. Primary Teacher: 106 Posts
  2. Hindi Primary Teacher: 10 Posts
  3. Arts Graduate Teacher: 15 Posts
  4. Science Graduate Teacher: 9 Posts
Total no. of Posts: 140
Eligibility Criteria
Educational Qualification
  • Primary Teacher: Higher Secondary or Pre University or its equivalent and TET passed.
  • Hindi Primary Teacher: Higher Secondary or Pre University or its equivalent, Rashtrabhasa Kovid or its equivalent and TET passed.
  • Arts Graduate Teacher: BA, B.Ed or equivalent.
  • Science Graduate Teacher: BSc, B.Ed or equivalent. 

Read more...

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में गलत जवाब पर भी दे दिए नंबर

RTET  : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में गलत जवाब पर भी दे दिए नंबर

Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET, 




ग्रेडथर्ड शिक्षक भर्ती-2012 सवालों के घेरे में गई हैं। आंसर-की जारी होने के बाद सामने आया है कि गलत जवाबों को सही बताकर रिजल्ट जारी कर नियुक्तियां दे दी गई। सैकंड लेवल के सामाजिक ज्ञान और गणित-विज्ञान के पेपर में छह-छह गलत सवाल सामने आए हैं। सीकर जिले में करीब 700 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आंसरशीट जांचने में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें सही जवाब के बाद भी अभ्यर्थी को कम मार्क्स ही दिए गए हैं।

^शिक्षकभर्ती-2012 में गड़बड़ी पर अभ्यर्थी तथ्यों के साथ शिकायत कर सकता है। उसे पंचायतीराज विभाग को भेज दिया जाएगा। -इंद्रजीतसिंह,एसीईओ,जिला परिषद सीकर

^यदिकिस परीक्षार्थी को लगता है कि उसे सही जवाब के बाद भी कम मार्क्स मिले तो वह शिकायत करे। एक्सपर्ट्स कमेटी से जांच करवाई जाएगी। -जीके माथुर, उपनिदेशकएग्जाम, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर

बोर्ड एग्जाम

सही जवाब के बाद भी सिर्फ एक नंबर ही दिया

माध्यमिकशिक्षा बोर्ड भी उत्तर पुस्तिका जांचने में बड़ी लापरवाही बरत रहा है। सही जवाब के बाद भी अभ्यर्थियों को पूरे नंबर नहीं दिए जा रहे। खातीबास दांतारामगढ़ के रजत कुमार ने 12वीं की राजनीति विज्ञान की उत्तर पुस्तिका बोर्ड से मांगी तो वह हैरान रह गया। सही जवाब के बाद भी चार नंबर के सवाल के बाद भी उसे एक नंबर ही दिया गया था। उसका कहना है कि भारत का नक्शा देते हुए 1967 के विधानसभा चुनाव में हार-जीत वाले दो-दो राज्य पूछे गए थे। सही जवाब के बाद भी उसे एक ही नंबर दिया गया। छात्र के पिता मदनलाल का कहना है कि ज्यादातर सवालों में इसी तरह कम मार्क्स दिए गए है। बोर्ड की गलती की वजह से काबिल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता है।

इन जवाबों को गलत बता रहे अभ्यर्थी

>सामाजिकज्ञान : पेपरमें 135 नंबर के सवाल में पूछा गया है कि खादर बांगर प्रकार हैω आंसर-की में सही जवाब भौतिक प्रदेश बताया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड की पुस्तक में सही जवाब मिट्टी को माना गया है। राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या के जवाब में सही उत्तर 245 बताया गया है। जबकि सही संख्या 250 है।

>विज्ञान-गणित: चेतककी याद में बनाए गए स्मारक को आंसर-की में चबूतरा बताया गया है। जबकि अभ्यर्थियों का सूजस किताब के आधार पर दावा है कि सही जवाब छतरी है। इसी तरह एक सवाल है कि बूंदी का

News Sabhaar : Bhaskar News (7.8.14) / Bhaskar News Network | Aug 07, 2014, 04:10AM IST

Read more...