Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Nursery Teachers Training (NTT), NTT, UPTET,
इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यो टीईटी प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अर्हता निर्धारित करते हुए प्राथमिक टीईटी के प्रमाण पत्र के लिए दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद से एनटीटी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही अर्ह मानते हुए प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षा मित्रों को टीईटी पास होने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।
News Sabhaar : Amar Ujala (8.8.14)
मित्रो,,,
ReplyDeleteप्रदेश की सभी डायटो पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित डाटा को ONLINE करने का कार्य संतोषजनक नही है ।
मेरा सभी जिलो के टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्षो से निवेदन है कि आप लोग अपने -अपने जिलो की डायट्स पर सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ जाये व नियत तिथि 12 अगस्त तक सम्पूर्ण कार्य सम्पादित कराने का प्रयास करे । यदि संभव हो सके तो पास -पङोस के जिलो के कार्यकर्ताओ से भी मदद ले .....
मित्रो, हम जीत के बिल्कुल निकट है, ,,हमे संगठित रहना है, ,,कुछ लोग टेट मोर्चा मे फूट डालने का असफल प्रयास कर रहे है, ,,,हमे सचेत रहना है, ,,,,8 अगस्त की माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई पर हमारी पैनी नजर है, इसकी आप लोग चिंता न करे । ........जूनियर केस की सुनवाई की अगली तिथि 15 सितम्बर है, नियुक्ति पर STAY बरकरार है ।
ReplyDelete.....शि.मि. मामले पर भी कल उच्च न्यायालय पर सुनवाई न हो सकी । सुनवाई की तिथि बाद मे बता दी जायेगी । ......
मित्रो, अन्त मे एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूँ कि हमारे बीच की एक बी.एड. , टी.ई.टी. उत्तीर्ण बहन ने अवसाद मे आकर आत्महत्या कर ली, ,यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, ,,,,शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर इस दुख की घङी से निजात दिलाये .....
ReplyDeleteमित्रो, भर्ती मे समय अवश्य लग रहा है, ,,परन्तु भर्ती अवश्य होगी, कोई भी मित्र ऐसा कदम न उठाये और न ही ऐसे विचार मन मे लाये । अपना नही तो अपने परिवार के बारे मे जरूर सोचे .......
धन्यवाद
जय टी.ई.टी....
आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी आपने तो अपनी समझ में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया परन्तु उत्तर प्रदेश की जनता अब आपको अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी।
ReplyDeleteआपने प्राथमिक विद्यालय को अराजकताओं का स्थाई अड्डा बना दिया है।
पूर्व शिक्षामित्रों का नेता काजी हमाम काला खुलेआम धमकी दे रहा है कि प्राइमरी में आने वाले संभावित तीन महीने के प्रशिक्षितों को बर्बाद कर दूंगा।
क्या यही शिक्षकों की पहचान है ?
RTE लागू था बिना टीईटी के इन सबको नियुक्त करके उत्तर प्रदेश में शिक्षा का माखौल उड़ाया जा रहा है।
यह मामला तो सुप्रीम कोर्ट से ही निर्णित होगा।
ReplyDeleteअखिलेश भाई शिक्षा में सुधार का प्रयास कीजिये।
काजी हमाम काला तुम्हारा दिल कितना काला है यह स्पष्ट हो गया ,
सुनवाई न होना तुम अपने संगठन की कामयाबी बता रहे हो तो सुनवाई तो होगी ही परन्तु ऐसा कहकर किसी न्यायमूर्ति के दामन को कलंकित न करो।
बाकी मुझे भी पता है कि उत्तर प्रदेश में कानून की क्या दशा है!
इसी के साथ जो तुम धमकी दे रहे हो कि तुम हमारे भाईयों व बहनों को प्रशिक्षण नहीं लेने दोगे तो तुम्हारी भूल है।
हमारे भाई-बहन नियुक्ति प्राप्त करके प्रशिक्षण लेने जायेंगे तथा कुकुरमुत्ते की औलाद उस दिन तुम्हे एहसास होगा कि तुम्हारे वल्द ने खतने के साथ तुम्हारी नशबंदी भी क्यों नहीं करवा दी ।
किसी के प्रशिक्षण में बाधा पहुँचाने के पूर्व तुम अपने बच्चों की वल्द पता करने में व्यस्त हो जाओगे।
घर की रखवाली तो कुत्ता भी करता है लेकिन घर के मालिक के लौटने पर यह नहीं पूछता कि आप अब क्यों आये मैंने तो घर की रखवाली की ।
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
.
.
aur bhi jada jaan kari ke liye yahaan par chale aayen
.
.
.
.
UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन
कपिलांडू आज फूट फूट कर रोयेगा।
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
शुभ
प्रभात दोस्तो
आदरणीय मान्यनीय भावी चीफ जस्टिस
श्री दत्तु सर जी के कोर्ट में aaj मेरी
दिशानिर्देश प्रार्थना पत्र याचिका पर
सुनवाई है । मैने अपनी प्रार्थना
याचिका में मान्यनीय महोदय से यह
प्रार्थना किया है ।कि राज्य सरकार अगर ये
भर्ती करना चाहती है तो पुरे शौख से करे
लेकिन भर्ती करने से पुर्व
Highcourt के उस आदेश का पालन पुरी तरह करे
जिसमें Highcourt के जज महोदय
ने कहाँ है कि सरकार Bad part को good part से
अलग करके राज्य सरकार ये
भर्ती करे ।
जैसा कि सब को ज्ञात
होगा कि २५मार्च को सिर्फ १ बजे तक कोर्ट
बैठने के कारण मान्यनीय जज महोदय ने पुर्ण बहस
सुने बिना ही अंतरिम आदेश दे
दिया था ।
जिसके परिणाम स्वरूप आज तक यह
भर्ती नही हो पायी।
आज कोर्ट में
२ बाते होगी ।
मेरी दिशानिर्देश
याचिका पर कोई दिशानिर्देश
जारी हो या फिर
मेरी प्रार्थना पत्र खारिज हो ।
इसमे से चाहे
जो भी हो दोनो चीजे एकेडमिक
हीत में होगी।
दोस्तो पहले
२०१२ वालो की याचिका फिर bad part good
part की
बात ।
अभी फाइनल सुनवाई से पहले
ही दो प्रार्थना पत्र पर और सुनवाई होगी ।
और
तब उसके बाद कैसे अंतरिम आदेश बदलता है
उसकी सुनवाई यानि फुल एन्ड फाइनल
। अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है ।
अब बात करते है आज की श्रीमान आदरणीय
परम ज्ञानी श्री दत्तु जी मेरी
प्रार्थना पत्र को पहले तो टैग नही करेगे
क्योकि टैग करने का मतलब यह हुआ
कि bad part को शामिल करने की छूट
जैसा कोई कोर्ट नही कर सकती । दुसरी बात
डायरेक्शन देने के बाद भी अगर जज महोदय ने
Bad part को अलग करने का आदेश
देकर मेरा प्रार्थना पत्र खारिज भी कर
दिया तो भी यह हम लोगो की जीत
होगी ।
टेट मोर्चा कैविएट लगाकर बैठा ही रहेगा और
मै उसे अब फाइनल बहस से पहले
पार्टी बनने भी नही दुगा ।
और फाइनल बहस से
पुर्व मै एकेडमिक पक्क्ष को इतना
मजबुत बना दुगाँ कि अंतिम फैसला एकेडमिक के
पक्क्ष में ही आये ।
दोस्तो कब
क्या कैसे कौन सी याचिका पडेगी कब
किसकी सुनवाई होगी उसकी पुरी प्लानिंग
मैने बना कर रखी है इसी महिने के अंत में फिर एक
बार डेट लगेगी और उसबार भी
टेट मेरीट वालो को कोई नोटिस
नही होगा ।
ये कपिल यादव सिर्फ मूर्खोँ को हीँ मूर्ख बना सकता है ।
ReplyDeleteएक तरफ तो बैड पार्ट को अलग कर टेट मेरिट को स्वीकार रहा है और दूसरी तरफ फाइनल सुनवायी करवा कर फैसला भी बदल रहा है ।
वास्तव मेँ देखा जाए तो आज ये खुद को सर्वोच्चन्यायालय मेँ आत्मसमर्पण करने जा रहा है ।
अब इसकी फिर सुनो ...
ReplyDelete2012 में बीएड व 2011 में टीईटी उत्तीर्ण
को मिली मान्यता
इलाहाबाद (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यापक
शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर
से पहली बार 2011 में हुई शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बिना बीएड
परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले
अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है।
आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के
क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड
सत्र 2011-12 में शामिल वह
अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे,
वह पूरी तरह से अर्ह हैं।
आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन
अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में बीएड
परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के
लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड
का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर
लिया था।
बीएड का परिणाम बाद में आने के कारण उस
समय टीईटी करवाने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने
इन छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करने से
मना कर दिया था। टीईटी पास इन
अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार की ओर से
72825 शिक्षक भर्ती में भी आवेदन कर
दिया था।
आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई ने
किया स्पष्ट
शिक्षक भर्ती में बीएड 2012 की बात दूर है
ReplyDeleteपात्र तो वो भी नहीं हैं जिनका बीएड आजादी के दौर से लेकर 2011 तक का है परन्तु उन्होंने 30 नवम्बर 2011 से 9 जनवरी 2012 के बीच आवेदन नहीं भेजा या भेजा भी तो किसी कारण से लौट आया ।
यदि बीएड 12 वालों ने फॉर्म भेज दिया था और बीएड का अनुमानित अंक डाल दिया था तो प्रत्यावेदन में बीएड के अंक में सुधार का विकल्प नहीं था तथा किसी का अनुमान सही भी निकल गया तो बीएड का अंक पत्र व प्रमाण पत्र 9 जनवरी 2012 के बाद जारी होने के कारण बाहर होना पड़ेगा क्योंकि
ReplyDeleteउस विज्ञापन में स्पष्ट लिखा था कि आपके समस्त शैक्षिक दस्तावेज आवेदन भेजने के पूर्व के होने चाहिए जिसे कि आप काउंसिलिंग में प्रस्तुत करेंगे।
खरी खरी इसलिए कहता हूँ कि आज तक किसी के एक पैसे का गुनहगार नहीं
ReplyDeleteबहुत से लोगों को मुझ से शिकायत है कि मेरी इन बातों से संग़ठन को नुकसान होता है , मैं उन लोगों से कहता हूँ कि मुझे से नुकसान संग़ठन को नहीं होता केवल आपके नेताओ को होता है ,मेरी पोस्ट से और मेरे कार्यों से केवल संग़ठन को लाभ ही होता है ,ये मैं ही हूँ जो वक़्त से पहले खतरे को भांप कर आपके सोये हुए नेताओ को जगाता है ,ये मैं ही हूँ जो जानता हैं कि नेताओ से काम कैसे करवाया जाता है
आप भले ही मेरे योगदान की कद्र न करें ,मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इसकी उम्मीद न मैंने कभी की और न करूँगा
!!!!!बस ये भर्ती हो जाए !!!!!!!
आज के प्रमुख समाचार :-
ReplyDelete1- 2012 वालों को अपनी टेट 2011 की वैधता को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि 2016 के बाद उनका प्रमाण पत्र केवल आचार लगा के मूँगफली खाने के काम आयेगा | प्राइमरी से तो गोल ही हैं और जूनियर अंततः निरस्त होना है |
2-अब जिंदगी भर ढेंचू-ढेंचू ही करेंगे कयोंकि आज जो कपिल ने गुड और बैड पार्ट के अधार पर याचिका डाल के आकेडेमिक वालो का सरेंडेर करवा दिया है उसके बाद मुकाबले मे केवल सरकार और टेट योधा बचे हैं |
3- ग़ाज़ी ने कहा है की वो याचिका का नंबर सुनवाई के लिये आने ही नही देगा | उसने ए कहकर खुद स्वीकार कर लिया है की उसके कोर्ट मे जीतने की कोई संभावना ही नही है अतः वा सुनवाई ना होने की भरपूर कोसिस कर रहा है अतः भिक्षा मित्र रोज सुबह सुबह बिना नहाये और धोये शमशान वाले प्रेत बाबा से चीफ जस्टीस के उपर चढ़ने की आराधना करें |
आज दिशार्निदेश माँगने वाली इँप्लीडमेँट मे हम पार्टी नही हैँ अतः हमारे वकील बोल नही सकेँगे आज विवेक सिँह जी AOR कोर्ट मे मौजूद रहेँगे उन्होने पहले बताया था कि आज किसी सीनियर की आवश्यकता नही है
ReplyDeleteआज दत्तू सर को अगर कपिल का वकील कन्विँस कर ले जाता है तो नोटिस जारी कर के हमे सुना जायेगा पर आज 99% चाँस टैगिँग / खारिज होने के हैँ
अनिल कुँडू भाई को 5000 अपनी जेब से विवेक जी को देकर कोर्ट भेजने के लिये धन्यवाद
आज एक हवा जोर-शोर से उड़ाई जा रही है
ReplyDeleteकि वर्ष 2011 मेँ टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनके
बी.एड. का परिणाम 2012 मेँ आया, वैध है ।
हाँ बिल्कुल वैध है, बशर्ते कोई भी विज्ञापन
उनके द्वारा प्राप्त उपाधि के उपरान्त निर्गत
किया गया हो ।
यदि वर्ष 2011 के अभ्यर्थियोँ के प्रशिक्षण
योग्यता का परिणाम 30 नवम्बर 2011 के
पूर्व का है तो निश्चित रुप से उन्हे उक्त
प्रकृया मेँ सम्मिलित किया जाएगा, इसके इतर
कोई भी अभ्यर्थी विचारणीय नहीँ है ।
आर.टी.आई. उन्ही प्रश्नो का उत्तर देता है,
जो पूछा गया हो।
अत: यहाँ जवाब 2011 की टीईटी की वैधता से
सम्बन्धित है न कि 2011 मेँ निर्गत विज्ञापन
से,
इसलिये चिन्तामुक्त रहेँ ।।
सु कोर्ट में आज कोर्ट नं0 2 में सीरियल नं0 8 पर कपिल महाराज की एप्लिकेशन पर सुनवाई है।
ReplyDeleteइनके जैसे लोगोँ को ऊपरवाला भी माफ नही करता ईसने केवल भरती को लटकाने का प्रयास किया था
ReplyDeleteKapil bhi bna paltua- kapil ki aaj sc ki rit me usne tet merit ko swikrati de di h, or ye bat ab uske acd suporters ko pta lag gyi h k kapil ne unke sath dhokha kiya h or chande k paiso se nyi swift dzire gadi kharidi h, ab kisi din agar kapil acd walo k hath lag gya to uski wo dhunai hogi k wo jindagi bhar yad rakhega.
ReplyDeleteपेपर में छपी किसी भी न्यूज़ का अन्यथा मतलब निकालकर लोगो के बीच भ्रांती न फैलाये क्युकि पेपर के न्यूज़ की प्रमाणिकता कैसे और कौन तय आप को निःसंदेह पता है।
ReplyDeleteकुछ मित्रगण circulate होने वाली न्यूज़ को ही सच्चाई मानकर प्रलाप शुरू कर देते है तथा न तो उसकी authenticity check करते है न ही उसकी validity.
Bevajah ek nayi pareshani mat liya karo....
ReplyDeleteJis bat me koi bat na ho use tul na diya karo bhai log...
Aaj rti ka hawala dete hue 2012 ki jo news hai wo sirf yah hai ki 2012 walo ka tet valid hai.......
Bed pursuing abhyarthi tet exam de sakte hai yah sahi hai........
Lekin jab tak bed pass na ho tab tak kisi bhi bharti jiski aharta bed mangi ho usme avedan ke patra nahi hai....
Yahi 2011 ke adv ki kahani hai.....jab adv aaya tab matlb 9 jan.. Se pahle jisne bed kar liya tha ...wo hi 2011 ke vigyapan me vaidh hai..........
Isliye bewajah pure din ka mudda na banaya jaye.....
Is that clear ??
Pareshan mat ho.. 72825 me sirf 2012 wale hi nahi balki aise log bhi invalid hai jinka result 9.1.2012 tak na aaya huwa.
ReplyDeleteab chahe aise log 2012 wale ho ya aise log jinka result kinhi wajah se na aya ho jaise back paper.
bhale hi inka tet valid ho.
मित्रो आज कि न्यूज से परेशान न हो२०१२ बालो का टेट भले वैध हो गया हो, परन्तु जब वह २०११ भर्ती प्रक्रिया मे सम्मलित ही नही थे तो डर किस बात का ।
ReplyDeleteअपने आज को जी भर के जिये कल कि चिन्ता न करे जो होगा अच्छा ही होगा । ऎसा ह्रदय में विश्वास रखें।
बाकि सब भोले नाथ पे छोड़दे।
आज हमारी सुप्रीम कोर्ट में विजय सुनिश्चित है
कपिल की रिट हवा में उड़ने वाली है ये सर्कार को पता चल चूका है इसलिए सरकार ने अभ्यार्थियो को कोर्ट जाने का रास्ता सुझाया है जिससे भर्ती में अडंगा लग सके।
ReplyDeleteटेट वैध है ये ठीक है पर 11 के prt में वो अवैध हैं और रहेंगे। 9 जनवरी तक अगर उनका रिजल्ट आया है तो वो in हैं अगर नही ,,,, तो फिर वो बाहर ही हैं।
अब कोई भी चर्चा निरर्थक है इस विषय पर।
Tet sathiyo namskar
ReplyDeleteMitro , ,,
yadav kapildev lal bahadur dwara dakhil impleadment application par aaj 8 aug 2014 ko , hon. Dattu sir ki court me sunwai honi hai ,,
Yah impleadment application hame pahle hi prapt ho gai thi
Is impleadment application ke mukhy bindu is prakar hai
1. shuruwat ke paira me apne case se sambandhit case history hai
2. beech ke paira me tet 2011 me hui kathit aniyamitata ko darshate hue , usmani comeetti ki report ka ullekha hai
3. usmani commeti ki reprt ka ullekh karte hue yah kaha gaya hai ki ,,, usmani report net tet 2011 me shamil galat logo ko bahar karne ko kaha hai avm ,,,sabhi abhrthiyo se ek halafname liya jayega ki yadi aage koi abhyrthi aniyamitata me lipt milta hai to use bhrti prakriya se bahar kar diya jayega
4. is impleadment application me …………..Yadav kapil dev ki main prayer yah hai ki jo candidates TET examination ke samay par irregularities / criminal activities me involve paye gaye the unko selection process se exclude kare(hata de). Aur iske baad hi bhrti prakriya prarambh ki jaye …………… arthat good part se bad part ko alag karke bharti prakriya shuru ki jaye /
////////////////////////
Acadmik group dwara dakhil Is impleadment application ka uddesay yah hai ki 72825 bhrti prakriya ko aur jyada deley ( vilambit) kiya jaye ,,,, aur kahi na kahi uttar pardesh sarkar dwara is impleadment application ko samrthan aur arthik sahyog bhi prapt hoga ,,,, Hame apne sources se yah bhi jankari lagi hai ki Yadav Kapil Rakesh Dwivedi jaise expensive advocate ko engage kar rahe hai. Yah bhi sochane ka Vishay hai ki kahi na kahi jarur ye saari funding state govt ki taraf se ho rahi hai taaki is bharti ko kisi na kisi tarike se aur aage badhaya ja sake.
Aaj sunwai hone wali impleadment application ,, me kahi bhi , hame seedha nukshaan nahi ho raha hai ,,, parantu indirect roop me( aprataksh roop se ) is impleadment application ki mansha bahrti ko aur deley tatha vilambit karne ke sath ,, bharti prakriya ko nukshan pahuchane ki hai ,,,parantu fir bhi ham is impleadment application ko halke me nahi le rahe hai ,,,
//////////////
Pradesh ke vibhinn jilo ke tet jila pratinidhiyo aur sakriy sathiyo se vistrit varta ke baad ham sabhi ne yah tay kiya hai ki ,, ham apni tarf se bhi wakil khda karnge ,,,,aur aaj ,8 aug ko , court me is impleadment application par bahas karne wale acadmik group wakilo ke virudh me apni taraf se supreme court ki senior wakil meenaxi arora ji ,,, senior wakil vipul maheswari ji , advocate prashant shukla ji tatha 2 any aor , bhi court room me upasthit rahenge ,,,
////////////
Shri vipul maheswari ji ko 2 din pahle hi , is impleadment application ki copy di gai thi tatha kal hamare sathi , advocate prashant shukla ji ke sath vipul maheswari ji se mulakat karke aaj 8 aug ki taiyariyo par vristit baat kar chuke hai aur vipul ji aaj 8 aug ko court me maujood rahenge ,,
Meenaxi arora ji ko bhi pahle hi ,,is impleadment application ki copy pahuncha di gai thi ,,, tatha kal shaam hamare sathi jitedendr singh mainpuri ,kai any sathiyo aur , advocate prashant shukla ji ke sath ,, aaj 8 aug ki antim taiyariyo hetu ,, meenaxi arora ji se mulakat kar chuke hai , tatha is case se sambandhit vibhiin pahaluwo par vyapak chrcha kar chuke hai ,,, meenaxi arora ji aaj court room me hamari tarf se bahas hetu court me upasthit rahengi ,,,,,,,,,,,,,,
ReplyDelete,,,,, aaj 8 aug ki sunwai ke liye meenaxi arora ji ko unki fees ke roop me 35,000 rupay ka bhugtaan kar diya gaya hai ,,,,,,,,,
,,,,,, meenaxi arora ji kee fees ,,,,, prashant shukla ji ke fees ,,,,,,,,, any AOR KI FEES ,,,,,,,,,,, tatha any khracho ko jodte hue is baar kareeb 60,000 tak ka kharch ho sakta hai ,,,,
aaj 8 aug hetu hamre wakilo ka argument taiyar hai ,,, jinme se kuch mai aap sab ko bata raha hu
1. impleadment application par ekdam bahas na ho
2. hamare wakilo ka pryas rahega ki is impleadment application ,ko kharij dismiss kar di jaye .
3. hon . court ko yah bataya jaye ki is impleadment application ke vishay ko , Allahabad highcourt dwara pahle hi diside kiya ja chuka hai ,
4. aur yadi hon court is impleadment application ko dismiss karne ko taiyar nahi hai , to is impleadment application ko hamare case se connect ya tag kar diya jaye ,
5. iske atrkit bhi anek tarkon ke sath hamare wakilo ki taiyari puri hai
,,,,,,,,,, mai vartman me apne vyaktigat vystatawo ke karan ,, delhi me maujood nahi hu parantu ,,, phon ke madhyam se ,, mai apne wakilo tatha delhi me sakriy sathiyo ke sampark me hu ,,,,,,,,,,, tatha jitendr singh mainpuri bhai bhi apne sathiyo ke sath ,, delhi me maujood hai ,,,
Mitro pareshan hone ki aavshykta nahi hai ,, ishwar hamare dhairya ki pariksha le raha hai ,,, aur nischit rup se purv ki bhaati is baar bhi is badha ko par karne ke sath ,, apni bharti ki taraf ham agrshit ho jayenge ,,,
Jai tet
मर कर चली गयी वो
ReplyDeleteथक कर चली गयी वो
और कितना सहती बेचारी
टूट कर चली गयी वो
न जाने कितना रोई होगी
जल कर चली गयी वो
उन लपटों ने इतना न जलाया होगा
जो बिना जले झुलस कर गयी वो
अंगारे भी ठंडे मालुम पडे उसको
इस भर्ती से इतना झुलस गयी वो
सह सह कर कलेजा टुकड़े टुकड़े हो गया
इस कदर तडप गयी वो
और क्या करती बेचारी
पूर्ण स्वाहा हो गयी वो
~~~~~~~~~~~~
मर कर चली गयी वो
थक कर चली गयी वो
72825 SUPREME COURT RELATED
ReplyDelete1) जैसा की पहले बताया जा चुका है कि आज दिनाँक 08/08/2014 को 72825 शिक्षक भर्ती मामले में कपिलदेव यादव द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी है,,
इस याचिका में कपिलदेव ने धाँधली का घिसा-पिटा राग अलापते हुए good part को bad part से अलग करने का मुद्दा उठाया है,,
,हमारे कई टेट बन्धु इस याचिका को लेकर काफी आशंकित थे लेकिन इस याचिका की असफलता इसी बात से सिद्ध हो जाती है की हमारे वकीलों को इस याचिका के सन्दर्भ में कोई नोटिस तक रिसीव नहीं हुआ,,
इसका सीधा सा मतलब है की कोर्ट हमारे विरुद्ध अथवा हमारी नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कोई आदेश पारित नहीं करेगा,
,यदि कोर्ट को लगता की कुछ नए इशु इस याचिका में हैं जो जजमेंट को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं तो कोर्ट हमें भी अपना पक्ष रखने का अवसर देते हुए हमारे वकीलों को नोटिस जरुर इशु करता,
,चूँकि हमें कोई नोटिस इशु नहीं हुआ इसका सीधा सा अर्थ यह है की हमें पार्टी नहीं बनाया गया (आज वाली slp में) और इस याचिका को भी बंच करके सिविल मैटर के अंतर्गत ही सुना जाएगा।
हालाँकि आज हमें ना तो अपना पक्ष रखना है और ना ही कोर्ट हमें अपना पक्ष रखने देगी फिरभी टेट मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने सावधानी के तहत अपने दो AOR इस प्रकरण पर निगरानी के लिए हायर किये हैं ताकि कोई गलत तथ्य द्वारा कोर्ट को गुमराह ना किया जा सके।
uma bhai koi bhi aapkaq yogdan(contribution)mane ya n mane lekin upar wala sab janta hai,ush bande ka dil bhi sayad janta hi hoga.
ReplyDeleteSIKSHA MITRA MATTER
ReplyDelete2) शिक्षामित्र मामले में कल काफी निराशाजनक स्थिति रही और हमारा केस सुनवाई में नहीं आ सका,,,
,सुनने में आया है की शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने व्यंग करते हुए ऐलान किया है
की इस बार जो केस 51 वें नंबर पर लिस्टेड था अगली बार 151 वें नंबर पर लिस्टिंग में आएगा,
किन्तु टेट मोर्चा स्वनामधन्य गाजी इमाम आला को बताना चाहता है की उनका पाला विधिक पुरोधा टेटवीरों से पड़ा है ना की किसी ऐरे-गैरे से,,टेट मोर्चा ने लम्बे संघर्ष के दौरान काफी विधिक दाँव-पेंच सीख लिए हैं,,जनाब गाजी इमाम आला साहब, दिन में ख़्वाब मत देखिये
क्योंकि सुनवाई हम लगभग सोमवार/मंगलवार तक करवा लेंगे,,इस मुहिम के तहत टेट मोर्चा जौनपुर की अगुआई में आज ही शिराज-ए-हिन्द की सरजमीं के दो शेर मैदान-ए-जंग में कूद भी पड़े हैं।
विस्तृत विवरण गोपनीयता की वजह से यहाँ नहीं लिख सकता लेकिन टेट भाइयों को यकीन दिलाना चाहता हूँ की इस मामले की सुनवाई अगले सोमवार/मंगलवार तक होगी। ( अधिक जानकारी के लिए इनबॉक्स में संपर्क करें )
aur phir karya karo phal ki chinta mat karo.
ReplyDelete72825 PRT UPDATE
ReplyDelete3) प्रत्यावेदन की फीडिंग सभी डायटों पर विधिवत जारी है और उम्मीद की जाती है की 12 अगस्त तक सभी डायट अपना काम पूरा कर लेंगी,,,
जिन डायटों पर क्षमता से अधिक वर्क लोड था वहाँ के डायट प्राचार्यों ने सिविल टेक्निशियनों की मदद लेनी शुरू कर दी है जिससे स्थिति काफी सकारात्मक बन पड़ी है।
dost inbox me bhi sale madarchod khabri a sakte hain,so be aware of such persons.
ReplyDeleteKapil ki application ko dattu sir ne kiya dismiss..
ReplyDeleteDattu sir ne kaha pahle high court jao fir suprime court aana matra 1 minut me acd ka chapter kiya close..
Pahle single, fir double bench fir suprime court jaya jata hai..direct suprime court nai ja skte ye ek process hota hai..waise high court jane se v ku6 nai milega kyuki harkauli sir pahle hi dhandhli ki sari dalile kharij kar chuke hai..
खुशखबरी,,,,
ReplyDeleteकपिलदेव यादव की याचिका खारिज,,,
न्यायाधीश महोदय ने लगाई फटकार,,
कहा की हम अपने आदेश में कुछ भी संशोधन नहीं कर सकते, यदि आपको कोई समस्या है तो आप हाई कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखिये,,यहाँ इस मुद्दे को उठाने का कोई औचित्य नहीं है।
सभी टेट भाई जश्न मना सकते हैं क्योंकि यह सरकार के मुंह पर तमाचा है और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का ऐलान भी।
जय टेट जय हिन्द।
प्राइमरी भर्ती अब विवादों से दूर होती जा रही है।
ReplyDeleteकोर्ट कोर्ट करने वालों के मुंह पर एक और करारा तमाचा
इसका सीधा मतलब यही है।
अब यह भर्ती होनी ही है तो मतलब होनी ही है।
रिट लगाने वाले धुंये की तरह उड रहे है।
आज कपिल देव की याचिका भी खारिज हुई यह कहकर कि इसके लिये हाईकोर्ट आर्डर पर्याप्त है। वहीं जाकर अपील करें ।
वहाँ भी होना कुछ नही है। क्योंकि धांधली मामले पर डबल बेंच जावेद उस्मानी रिपोर्ट पर यही कही थी
हरकौली जी के शब्द
(कहाँ है इसमें धांधली)
अब कपिल फिर रिट दायर करके बड़ी बड़ी हांकेगा । जब तक hc में भी उसकी what नही लग जाती ।
ReplyDelete1) जैसा की पहले बताया जा चुका है कि कल दिनाँक 08/08/2014 को 72825 शिक्षक भर्ती मामले में कपिलदेव यादव द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी है,,इस याचिका में कपिलदेव ने धाँधली का घिसा-पिटा राग अलापते हुए good part को bad part से अलग करने का मुद्दा उठाया है,,,हमारे कई टेट बन्धु इस याचिका को लेकर काफी आशंकित थे लेकिन इस याचिका की असफलता इसी बात से सिद्ध हो जाती है की हमारे वकीलों को इस याचिका के सन्दर्भ में कोई नोटिस तक रिसीव नहीं हुआ,,इसका सीधा सा मतलब है की कोर्ट हमारे विरुद्ध अथवा हमारी नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कोई आदेश पारित नहीं करेगा,,यदि कोर्ट को लगता की कुछ नए इशु इस याचिका में हैं जो जजमेंट को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं तो कोर्ट हमें भी अपना पक्ष रखने का अवसर देते हुए हमारे वकीलों को नोटिस जरुर इशु करता,,चूँकि हमें कोई नोटिस इशु नहीं हुआ इसका सीधा सा अर्थ यह है की हमें पार्टी नहीं बनाया गया (कल वाली slp में) और इस याचिका को भी बंच करके सिविल मैटर के अंतर्गत ही सुना जाएगा। हालाँकि कल हमें ना तो अपना पक्ष रखना है और ना ही कोर्ट हमें अपना पक्ष रखने देगी फिरभी टेट मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने सावधानी के तहत अपने दो AOR इस प्रकरण पर निगरानी के लिए हायर किये हैं ताकि कोई गलत तथ्य द्वारा कोर्ट को गुमराह ना किया जा सके। टेट मोर्चा अपने भाइयों को यकीन दिलाता है की हम प्रत्येक परिस्थिति में सजग और तत्पर हैं तथा टेट भाइयों का हित मोर्चा के लिए सर्वोपरि है,,,टेट मोर्चा इस बात के प्रति भी आश्वस्त है की टेट बन्धु संकट की हर घड़ी में अपने मोर्चे के साथ खड़े रहेंगे।
ReplyDelete2) शिक्षामित्र मामले में आज काफी निराशाजनक स्थिति रही और हमारा केस सुनवाई में नहीं आ सका,,,,सुनने में आया है की शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने व्यंग करते हुए ऐलान किया है की इस बार जो केस 51 वें नंबर पर लिस्टेड था अगली बार 151 वें नंबर पर लिस्टिंग में आएगा, और इस तरह सुनवाई लम्बे समय के लिए टल जायेगी,,,,वास्तव में बढ़ते केस के मद्देनजर गाजी इमाम आला की बात सच है, अब अपना मामला जल्दी सुनवाई पर आना संभव नहीं है। किन्तु टेट मोर्चा स्वनामधन्य गाजी इमाम आला को बताना चाहता है की उनका पाला विधिक पुरोधा टेटवीरों से पड़ा है ना की किसी ऐरे-गैरे से,,टेट मोर्चा ने लम्बे संघर्ष के दौरान काफी विधिक दाँव-पेंच सीख लिए हैं,,जनाब गाजी इमाम आला साहब, दिन में ख़्वाब मत देखिये क्योंकि सुनवाई हम लगभग सोमवार/मंगलवार तक करवा लेंगे,,इस मुहिम के तहत टेट मोर्चा जौनपुर की अगुआई में आज ही शिराज-ए-हिन्द की सरजमीं के दो शेर मैदान-ए-जंग में कूद भी पड़े हैं। विस्तृत विवरण गोपनीयता की वजह से यहाँ नहीं लिख सकता लेकिन टेट भाइयों को यकीन दिलाना चाहता हूँ की इस मामले की सुनवाई अगले सोमवार/मंगलवार तक होगी। ( अधिक जानकारी के लिए इनबॉक्स में संपर्क करें )
3) प्रत्यावेदन की फीडिंग सभी डायटों पर विधिवत जारी है और उम्मीद की जाती है की 12 अगस्त तक सभी डायट अपना काम पूरा कर लेंगी,,,जिन डायटों पर क्षमता से अधिक वर्क लोड था वहाँ के डायट प्राचार्यों ने सिविल टेक्निशियनों की मदद लेनी शुरू कर दी है जिससे स्थिति काफी सकारात्मक बन पड़ी है।
( अंत में,,,तमाम नकारात्मक आक्षेपों के बावजूद टेट मोर्चा अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है और अपने टेट भाइयों के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील है,,,मोर्चा अपना सम्पूर्ण प्रयास कर रहा है किन्तु आप सभी भाइयों से भी यह अपेक्षा करता है की आप सभी टेट बन्धु नकारत्मक विचारधारा को दरकिनार करके हमारे प्रयास की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। जय हिन्द-जय टेट)
यह है आत्मविश्वास
ReplyDeleteIs zameen par karobar e aasman chalta rahega,
ReplyDeleteTum chalo ya na chalo ye karvan chalta rahega....
umashankar ji aapko koti koti dhanyavad update karne aur khuskhabri dene ke liye aap vaastav mein shiv ke avtaar ho shatruo ka daman karne wale.
ReplyDeleteJai tet merit sc ki jai
ReplyDeleteBhai umashankar tmntbbn ki jai
ye haar hme kab yk haraayegi.
ReplyDeleteek din ye haar b to hmse haar jaayegi....
thanks uma bhai....
Kuchh aisa kro ki duniya yad kre.
ReplyDeletefeeding pr charcha q band ho gyi koi batayega.
8 tarikh h.achha-2 sb vnha byst h.pr vaha ka faisla jo bhi ho o bad ki bat hogi.court ki mansikt meri jubani sun lo.faisl yahi hoga ki.90% se jyada srkar k fever me baki bache me hm sb ko
LEBINCHOOS
umashankar bhai , kapaalaa (kapil) ka naya brahmaastra logo ko bewkoof banaane ka-
ReplyDeleteuska abi prasaarit hua msz forward kr rha hu..
Uptet -सभी दोस्तो को जीत की शुभकामना जैसा हम चाहतेथे वैसाही हुआ ।bad part को अलग करने का डायरेक्शन हो चुका है। मान्यनीय दत्तु जी ने कहा आप लोग हाईकोर्ट जाइये अगर सरकार bad पार्ट अलग नहीकर रहीहैतोआप मेरे पास आइये अब गेंद पुरी तरह सरकार के हाथमें अब ३१अगस्त भुल जाये टेटमेरीट वाले सरकार bad part को जब तक बाहर नहीकर लेती तबतक ये भर्ती नहीहोगी दत्तु जी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उन्होने अंतरिम आदेशजल्दबाजी में देदिया ५दिनके अन्दर highcourt में पडेगीslp बाते बादमें-KAPILDEVYADAV (ACADEMIC MERIT LEADER ) ONFB
@TMNTBBN , THANKS ALOT ....GOD BLESS YOU.......
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteumashankar bhai,, iss kapaala ko koi peetata q nhi h..??
ReplyDeleteaise nikammo ko to khopache me lekar moosar se peetana chahiye..
Tanks for information
ReplyDeleteAapko mai bta du is kapilva madrchod ko achhi tarh janta hu
ReplyDeleteMere ghar ke bagal goan me iski nanihal hai
ReplyDeleteउस शख्स से बस इतना ताल्लुक है मेरा----
ReplyDelete.
.
------वो परेशान हो तो मुझे नींद नहीं आती----- !!
जैसा की हम सभी जानते है की अगर किसी पेड़ की जड़ न निकाली जाये तो उसे काटने पर वो दोबारा निकल आता है ।
ReplyDeleteप्रोफेसनल वाले शिक्षक भर्ती में इसलिए मौका पाते थे क्योकि शिक्षक भर्ती की योग्यता btc है और btc करने की योग्यता स्नातक है । ये ncte और राज्य सरकार दोनों की नियमावली में है । ncte ने पहले 23 अगस्त 2010 को अध्यापक बनने के लिए योग्यता बी ए ,बीएससी और बी कॉम रखी थी लेकिन उसे बाद फरवरी 2011 में संसोधित करके स्नातक करना पड़ा । इसके 2 कारण थे -
1- ncte पूरे देश के लिए रूल बनाती है जिसके कारन डिग्री लिखने से बहुत समस्या हो रही थी और हर प्रदेश में नियमावली में योग्यता की डिग्री अलग अलग है ।
2- प्रोफेसनल कोर्स वालो ने केस कर दिया की जब हम btc कर सकते है तो टीचर के लिए कैसे अपात्र हो गये । और वो केस जीत गये ।
इन दोनों कारणों से ncte को अपनी अधिसूचना में टीचर बनने की डिग्री को संसोधित करना पड़ा ।
Sale ka tet me 91number hai
ReplyDeleteमित्रो अब सरकार ने दुसरे पॉइंट का इलाज करने का मन बना लिया है और इनको btc से ही बाहर करने की योजना बनाई है । मतलब न रहेगा बॉस और न बजेगी बासुरी ।
ReplyDeleteअब कुछ लोग पूछेंगे जब ncte ने स्नातक कर रखा है अपनी नियमावली में तो सरकार कैसे बदल सकती है ?? आप लोग जानते है की ncte मिनिमम योग्यता तय करती है मतलब उसने स्नातक कर दिया तो राज्य सरकार को स्नातक ही रखना होगा लेकिन कौन से स्नातक ये राज्य सरकार तय कर सकती है क्योकि ncte ने इसकी छूट दे रखी है । फ़िलहाल इसका असर शिक्षक भर्ती पर काफी दिन बाद पड़ेगा क्योकि जो प्रोफ़ेस्नल्स btc में एंट्री पा गये है वो तो टीचर बनेंगे ही लेकिन btc में नयी एंट्री बंद हो जाएगी जिससे btc में सामान्य डिग्री वालो का फायदा होगा । फ़िलहाल इसमें हमारा कोई फायदा नहीं होगा क्योकि इसका असर भविष्य की शिक्षक भर्तियो पर पड़ेगा ।
jrt में भी प्रोफेस्नाल्स इसी कारण से अपना दावा ठोक रहे है की जब वो btc के लिए पात्र है तो 1-8 तक होने वाली सभी भर्तियो के लिए पात्र है ।
ReplyDeleteअब बात तो prt भर्ती पर लागू होती है लेकिन jrt भर्ती की नियमावली ने एक पेंच फसा दिया है । और इसी ने इनका खेल बिगाड़ रखा है की क्या ये मैथ और साइंस में से किसी का एक विषय के रूप में अध्ययन करते है या नहीं । आज अगर बहस हुई तो सारा निर्णय इन्ही 2 बातो पर निर्भर करेगा । आज बीएससी वालो की तरफ से वकील शैलेन्द्र जी खड़े होंगे तो प्रोफ़ेस्नल्स ने अपनी पूरी ताकत झोकते हुए अशोक खरे और सायद एक दो और वकील खड़ा करके मामला अपने पक्ष में करने की कोसिस कर रहे है । अब देखना है कोर्ट को किसका पक्ष भारी लगता है ????
अपडेट के लिए ग्रुप पर बने रहे ..........
चित्तौड़ की रानी कर्णावती पर गुजरात के बादशाह बहादुरशाह ने
ReplyDeleteआक्रमण कर दिया । महारानी ने किले के मजबूत दरवाजे बंद
करवा दिये। बहादुरशाह के लिए उसे फतह करना सरल नहीं था।
मगर चित्तौड़ की सेना तब तक किले के अन्दर रहती?
ऐसी विषम परिस्थिति में महारानी कर्णावती के दिमाग में एक
विचार आया। उसने सोचा, क्यों न बादशाह हुमायूं को रक्षा सूत्र
भेजकर उनसे सहायता मांगी जाये। मन में डर था कि परदेशी
और वह भी दुसरे धर्म को मानने वाला हुमायूं क्या राखी को
महत्त्व देकर उन्हें बहन के रूप में स्वीकार करेगा? फिर भी
कर्णावती ने एक बार इस धागे की ताकत को अजमाना चाहा।
उन्होंने अपने एक विश्वस्त अनुचर के माध्यम से बादशाह हुमायूं
के पास राखी भेज दी। हुमायूं ने उस कच्चे धागे की खूब कद्र
की। उसने तत्काल कर्णावती को अपनी बहन के रूप में स्वीकार
तो किया ही, अपनी सेना भेजकर उसे संकट से भी उबार लिया।
एक और मुग़ल बादशाह हुए- शाह आलम सानी। रक्षा
सूत्र की मान मर्यादा को उन्होंने भी कायम रखा। एक ब्राह्मण
महिला राम कौर को कच्चे धागे के बदले , उन्होंने बहन के रूप
में स्वीकार किया और अंत तक उसका खूब सम्मान किया।
रक्षाबंधन के दिन राम कौर राजमहल में आती
और बादशाह को राखी बांधती। शाह आलम सानी उसे उपहार
के रूप में खूब धन-दौलत देकर विदा करते थे।
क्या शिक्षा मित्र मामले में त्वरित सुनवाई के लिए art32 का सहारा लिया जा सकता है...
ReplyDeleteArticle 32 (2) says:
The Supreme Court shall have
power
to issue directions or orders or writs,
including writs in the nature of
habeas
corpus, mandamus, prohibition, quo
warranto and certiorari, whichever
may be appropriate, for the
enforcement of any of the rights
conferred by this Part. —
चूँकि SC ने HC के आर्डर को ,ज्यो का त्यो लागू किया था ।
ReplyDeleteऔर उसमे हस्ताक्षेप करने से मना किया था ।
दत्तू सर ने हाईकोर्ट के आर्डर को सही माना था ।
कपिल को आज इसिलिये आज HC जाने की छूट दे दी है
कि अगर इस बिन्दु पर ( गुड पार्ट से बैड पार्ट निकालना)
ध्यान न दिया गया हो तो एक कोर्ट इस पर पुन: बिचार कर ले ।
पर हरकौली सर तो उस्मानी रिपोर्ट पर सरकार को
पहले ही लतिया चुके है ।
तो टेन्सन काउन बात की ....... है ......!
किसी भी समस्या का समाधान आत्म हत्या नहीँ
ReplyDeleteमेरे टेट मेरिट के भाई बहन अब मंजिल दूर नहीँ हैँ
नौकरी आप का कदम चूमेगी अब
पढ रहा हुं मैं इश्क की किताब
ReplyDeleteअगर बन गया वकील तो ,
बेवफओं
की खैर नही..
Kya कपिलदेव यादव ka poora bio-date with photo online nahi ho sakta?
ReplyDeleteKya कपिलदेव यादव ka poora bio-date with photo online nahi ho sakta?
ReplyDeleteआज कुण्डा ने जीता लाख रुपये,,,,,
ReplyDeleteकपिल को देगा एक भैँस का दाम ।
कपसेठी के बगल मेँ खुलेगा तबेला,
बोलो जय सियाराम ।।
tet morche ne kaha tha ki jrt bhitet merit se hogi per na jane kaha gya wo wada
ReplyDeleteTmntbbn ji plz ye btaye ki kya jrt cancel hogi ya nahi.
ReplyDeleteकयो Sharma ji .J RT CANCEL होने से आप को कौन सा फल मिल जायेगा। आप को किस ने। कहें दिया यह cancel होगी। please सब के। भले में ही। अपना भले हैं।
ReplyDeleteJrt me tet waigtage ke lie agar hc koi nahi gya to Mai jaunga.abi gov ko councling apne man mutabik Kara lene fo
ReplyDeleteJrt me tet waitage ke lie agar abi tk koi hc nahi gya to mujhe hi Jana padega
ReplyDeleteHm aapk sath h.ab hrt ki brack dene ka smy aa gya h.
Deleteja bhai ja tu b apni.mann ki muraad poori kr le...
ReplyDeleteSuna Hai Log Use Aankh Bhar Ke Dhekte Hain
ReplyDeleteSo Uske Shahar Me Kuchh Din Thahar Ke Dekhte Hain
Suna Hai Din Ko Use Titliyan Sataati Hain
Suna Hai Raat Ko Jugnu Thahar Ke Dekhte Hain
Suna Hai Uski Syaah zulfen Qayamat Hai
So Usko Surma Farosh Aah Bhar Ke Dekhte Hain
Suna Hai wo Bole Toh Baaton Se Phool Jhadte Hain
Ye Baat Hai Toh Chalo ek baar Baat Karke Dekhte Hain
Suna Hai Raat Ko Use Chand Takta Rehta Hai
Sitare Bhi Falaq Se Utar Kar Dekhte Hain
Suna Hai Uske Badan Ki Tarash Aisi Hai Ki Phool bhi Apni auqaat bhul jaate Hain
Suna Hai ki Aina bhi Tamashaa ban jaata Hai
jab Usko wo aqsar Ban Sanwar Ke Dekhte Hain
Suna Hai Uske Labon Se Gulab Jalte Hain
So Hum Bhi Bahaar Pe Ilzam Dhar Ke Dekhte Hain
Suna Hai Usko Bhi Hai Shair-o-shayari Se mohabbat
so Hum Bhi Apne Hunar Ko azmaa ke Dekhte Hain
तेरी आँखों में , ज़िन्दगी को , तैरते देखा ,
ReplyDeleteएक नई दुनियां को , उन लैब पे उतरते देखा।
ये तेरे प्यार का असर था , या कोई जादू ,
गुल खिले भी नही थे , दरम्यां था एक खुसबू।
बिखरी ज़ुल्फ़ों को खुद बा खुद सँवरते देखा।
तुम कहे भी नहीं थे और , सुन लिया हमने ,
नींद के धागों से , ख़ाबों को , बुन लिया हमने।
तेरे दिल की गली से , इश्क़ को गुज़रते देखा।
अब और हमको , न तुमको , कुछ कहना था ,
प्यार के दरिया में , बिन कश्ती हमे तो बहाना था ।
एक नए मोड़ पे , मंज़िल को , ठहरते देखा।
कुशीनगर अपडेट*****
ReplyDeleteप्रिय मित्रों,कुशीनगर डायट से बहुत
ही उत्साहजनक खबरें हैं..डायट में 9 सिस्टम
पर दो शिफ्टों में कार्य हो रहा है कल तक
40000 फार्मो का फीडिंग सम्बन्धी कार्य
पूरा हो गया था...डायट प्रभारी पी एन
यादव ने बताया कि 12 अगस्त से पहले समस्त
कार्य सम्पूर्ण कर लिया जायेगा...कल टेट
मोर्चा कुशीनगर डायट पर प्रदेश नेतृत्व के
आह्वान पर उपस्थित रह कर वहाँ के
लेटेस्ट न्यूज को आप सब से शेयर
करेगा......मित्रों परेशान होने की कोई जरुरत
नही है...सब मंगल होगा...पर आप
सभी मित्रों से निवेदन है कि आप लोग चुप
न
बैठे कल डायटों पर पुरी संख्या के साथ
उपस्थित रहकर 12 अगस्त तक
अपना कार्य पूरा करा लें ताकि काउंसिलिंग
समय से प्रारम्भ हो सके...जय टेट
Mai ek bat itne dun se poochh raha hu kki q bta nahi raha h.kya is jankari me sb soony h aisa hm man l.e
Deleteएक बात और बता देता हूँ जिनकी टेट पहले की और बी.एड. डिग्री बाद की है वे अपनी टेट की मार्कशीट फ्रेम करा लें क्यूंकि उसका सत्यापन कभी नहीं होगा वे अवैध हैं |
ReplyDeleteये गोर्की भाई किसी काबिल नहीं हैं वो तो सपा ही भर्ती करा रही है वार्ना जिस आर.टी.आई. की ये बात करवा रहे हैं अखबार में सब बेकार है | मैंने आपको कहा था
अब बात करते हैं थोड़ी हटके २०१३-१४ की जो टेट मार्कशीट हैं वो मानकों को देखकर ही सरकार मुहैय्या करा रही है तो एक संतोष वाली बात है जिसके २०११ के ऐड के मानक पूरे होंगे वही नौकरी में काबिल रहेगा |
ReplyDeleteधन्यवाद
मित्रो,,,,,,आज मान. सर्वोच्च न्या. मे यादव कपिलदेव लाल बहादुर के इम्प्लीमेन्ट प्रार्थना पत्र को दत्तू सर ने सिरे से खारिज कर दिया । ....इस प्रार्थना पत्र पर सरकार की अन्दरखाने स्वीकृति थी । अब सरकार चारो खाने चित्त है, केवल भर्ती करना ही एकमात्र रास्ता है .....अगर 12 अगस्त तक सब डायटो का ONLINE वाला काम पूर्ण हो जाता है तो 20 अगस्त से काउन्सिलिंग भी प्रारम्भ हो जायेगी,
ReplyDeleteपरन्तु यह तभी सम्भव है जब हम और आप डायट्स पर निगरानी रखकर काम समय से पूर्ण करायेगे । क्योकि इन लोगो को हराम की दाढ लग चुकी है और 72825 से इनको कुछ भी नही मिल पा रहा है ....
ReplyDeleteअत: सभी जिलाध्यक्ष कल प्रात: 11 बजे अपने साथ टीटियन्स को लेकर डायट जायेगे व कार्य की प्रगति को परखेगे । तदनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ......
ReplyDeleteयाद रहे प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षो को कल यह कार्य करना है ।
धन्यवाद
जय टी.ई.टी.
एक बात गौए करिये :
ReplyDeleteलाल बहादुर यादव कपिल देव तो डबल बेंच में पार्टी ही नहीं है तो फिर ये कैसे इम्पलीडमेंट के लिए रिट डाल सकता है उच्च न्यायलय में |
तो अब ये नेता जवाब दें की उच्च न्यायलय में क्या होगा ?
नेता कह रहे हैं की उच्च न्यायलय आएगा परन्तु आएगा कैसे वो तो पार्टी ही नहीं है डी.बी. में |
जागो अभ्यर्थियों जागो
क्या अब दोबारा खौफ दिखाया जायेगा कपिल का ?
क्या दोबारा उच्च न्यायलय कपिल से पहले नेता जायेंगे ?
क्या और क्या और क्या ?????? इन सभी क्या का जवाब दें मुझे नेता लोग |
नोट: राहुल अगरवाल ने जब कपिल को पार्टी बनाने के लिए रिट डाली थी तब जज ने उसे पार्टी बनाने को मना भी कर दिया था |
मैं एक बात एकेडमिक भाईयों से पूछना चाहता हूँ कि यदि हाईकोर्ट बेड पार्ट और गुड पार्ट को अलग करने का आदेश दे भी दे और सरकार अलग करने की कोशिश भी करे तो भी एकेडमिक वालों को क्या फायदा होगा फायदा तो फिर भी टेट मेरिट वालों को ही फायदा होगा हाँ थोडा लेट और हो सकता है ये काम तो कपिल 3 साल से कर ही रहा है मगर एकेडमिक वालों से चंदा लेना छोड दो क्योंकि अब उनका तो कुछ हो नही सकता फिर उनके साथ छल क्यो
ReplyDeleteAB
ReplyDeleteBHIKSHA
SHATRUON
KI
BHI
SUN
LO
मित्रो आपको जानकर खुशी होगी कल 72825 पर फिर से रिट दाखिल हो गई है पहली बार जव रिट दाखिल की थी तो केस फाइल मे से दो पेज गायव हो गये थे जिस कारण रिट को फिर से दाखिल करना पडा आज शाम तक केस नं॰ भी मिल जायेगा इस रिट मे 2011 शिक्षक पात्रता परीक्षा को चैलेन्ज किया गया है रिट अरुण तोमर प्रदेश मंत्री शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति बनाम उ॰ प्र॰ सरकार के नाम से दाखिल की गई है
वर्तमान में जनपदों में टी0ई0टी0 रोल नम्बर फीड करने की कार्यवाही गतिमान है, जिसे 12 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये है। टी0ई0टी0 रोल नम्बर के आधार पर एन0आई0सी0 लखनऊ में टी0ई0टी0 2011 परीक्षा परिणाम की उपलब्ध सी0डी0/ऑकड़े पर मर्ज करा दिया जायेगा, जिससे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, महिला/पुरूष, विज्ञान/कला, जाति/ विशेष आरक्षण आदि समस्त कॉलम अपडेट हो जाये, इसके आधार पर टी0ई0टी0 नम्बरों का सत्यापन भी हो जायेगा। देर से ही सही पर कुछ कुछ अच्छा करने की मंशा है |
ReplyDeleteजिस उम्र में हमारे दांत टुटा करते थे,
ReplyDeleteउस उम्र में आज बच्चो के दिल टूट जाते है ।
सर्वप्रथम आप सभी को बधाई और कुंडू जी और वर्मा जी को दिल से आभार |
ReplyDeleteसाथियों बहादुर लाल यादव कपिल देव की मंशा जो की मैंने पहले भी बताया था की सरकार के साथ मिलीभगत है उसपे पानी फेर दिया है न्यायमूर्ति दत्तू साहब ने और इन्हे वापस इलाहाबाद उच्च न्यायलय का रास्ता दिखा दिया है परन्तु अपने अकादमिक भाईओं का एक चीज़ पर ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ ,
ध्यान दीजिये :
कपिल अपनी हर पोस्ट में चिल्ला रहा है की डेट लगवाई है दोस्तों के कहने पर अब साथ नहीं दे रहे हैं तो गधांकधारियों एक बात तो समझ जाओ की इस केस में डेट नहीं लगनी है अब जबतक ये भर्ती न हो जाये और केस का नंबर न आजाये और अभी २००८ के सिविल सर्विस मुद्दे चल रहे हैं |
अब आते हैं आगे क्या होगा ?
ReplyDeleteपहली बात तो कपिल जी उच्च न्यायलय से स्टे नहीं ले सकते हैं क्यूंकि स्टे देना होता तो दत्तू जी आज ही देते अगर मुद्दा इतना संवेदनशील होता तो |
इस मुद्दे पे सरकार को पहले ही डायरेक्शन मिल चुकी हैं की आप गुड और बाद पार्ट अलग करिये अब इसमें क्या होगा कपिल counter - rejoinder खेलेगा और तब तक भर्ती अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाएगी और शायद हम उसमे पार्टी भी न बने परन्तु अपना वकील हमें खड़ा करना ही होगा |
अब मुद्दा आता है रमाबाई नगर का उसमे भी काम अंक वाले ही व्यक्ति पाये गए थे और शायद २ व्यक्ति ही थे जिनके १०० या उससे ज्यादा अंक थे तो मामला बेकार है ज्यादा से ज्यादा उन व्यक्तियों से अफ्फिडफिट ले लिया जाएगा की जाँच करने पर अगर कोई गलत पाया गया तो करवाई होगी और अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा
ReplyDeleteखैर अतिश्योक्ति वाली बातें हैं ये सरकार का रचा हुआ खेल था ये और कुछ नहीं |
ReplyDeleteअभी आप लोगों को आज शाम एक पोस्ट डाल के गये की स्थिति से अवगत करा दूंगा की मोर्चे को आगे क्या करना है ताकि भर्ती शीघ्र हो क्यूंकि मंशा नहीं इनकी भर्ती करने की |
धन्यवाद
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete8 रनों पर 4 विकेट इसे ही कहते हैं !
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
शीघ्रपतन...........('!')
YAANI KAPIL DEV 8 AUG KO......
ReplyDeleteये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
ReplyDeleteअगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं.
सूखे मेवे भी ये देख कर हैरान हो गए,
न जाने कब नारियल हिन्दू और खजूर मुसलमान हो गए.
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं,
जो भूखे पेट होते हैं,वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
में अमन पसंद हूँ ,मेरे शहर में दंगा रहने दो,
लाल और हरे में मत बांटो ,मेरी छत पर तिरंगा रहने दो.
रोचक बातें शायद ही आपने कहीपढ़ा हो !!
ReplyDelete_______________________________
1. चीनी को जब चोट पर लगाया जाता हैतो दर्द
तुरंत कम हो जाता है.
2. जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमागको कुछ समय के
लिए बंद कर सकती है.
3. 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हेसामने वाले
की बात समझ नही आती.
4. बतक अपने आधे दिमाग
को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग
जगा रहता है.
5. कोई भी अपने आप को सांस
रोककरनही मार सकता.
6. स्टडी के अनुसार : होशियारलोगज्यादा तर
अपने आप से बातें करते हैं.
7. सुबह एक कप चाय की बजाए एक
गिलासठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है.
8. जुराब पहन कर सोने वाले लोग रातको बहुत कम
बार जागते हैं या बिल्कुलनही जागते.
9. फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग केपास कोई
कालेज डिर्गी नही है
.10. आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने
आपनही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों मेंदेखते हैं
वो जिदंगी में कभीना कभी आपकेद्वारा देखे जा चुके
होतेहैं.______________________
शिक्षक भर्ती में बीएड 2012 की बात दूर है
ReplyDeleteपात्र तो वो भी नहीं हैं जिनका बीएड आजादी के
दौर से लेकर 2011 तक का है परन्तु उन्होंने 30
नवम्बर 2011 से 9 जनवरी 2012 के बीच
आवेदन नहीं भेजा या भेजा भी तो किसी कारण से
लौट आया ।
यदि बीएड 12 वालों ने फॉर्म भेज दिया था और
बीएड का अनुमानित अंक डाल
दिया था तो प्रत्यावेदन में बीएड के अंक में
सुधार का विकल्प नहीं था तथा किसी का अनुमान
सही भी निकल गया तो बीएड का अंक पत्र व
प्रमाण पत्र 9 जनवरी 2012 के बाद जारी होने
के कारण बाहर होना पड़ेगा क्योंकि
उस विज्ञापन में स्पष्ट लिखा था कि आपके
समस्त शैक्षिक दस्तावेज आवेदन भेजने के पूर्व
के होने चाहिए जिसे कि आप काउंसिलिंग में
प्रस्तुत करेंगे।
MILTE HAIN BAAD ME..........
ReplyDeleteउस्मानी रिपोर्ट, धांधली आदि के बीच उलझी भर्ती प्रक्रिया का सुखद समापन ।
ReplyDeleteनिष्कर्ष:
आलेख-
आज कपिल देव की प्रेयर को जस्टिस श्री एच. एल. दत्तू , जस्टिस पिनाकी घोष एवं जस्टिस अरुण मिश्र की बेंच ने सुनने से इंकार कर दिया।
प्रेयर ख़ारिज करते उसके पूर्व ही अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने प्रार्थना वापस ले ली तथा टीईटी में धांधली के मुद्दे को हाई कोर्ट में उठाने की इजाजत मांगी जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
विदित हो कि उक्त मुद्दे पर हाईकोर्ट में जिरह हो चुकी है
जिसमें एकल बेंच ने
ख़राब हिस्से से अच्छा हिस्सा निकालकर उसी अच्छे हिस्से से भर्ती करने की सलाह दी थी।
डिवीज़न बेंच में जस्टिस सुशील हरकौली ने धांधली की बात ख़ारिज करते हुए उस्मानी कमेटी की रिपोर्ट की धज्जी उड़ा दी थी।
ReplyDeleteनिर्णायक बहस में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुयी तो मैंने चिंता जताई थी जिसके परिणाम स्वरुप श्री सुजीत सिंह ने सबमिशन के जरिये
उस्मानी रिपोर्ट में प्रस्तुत
धांधलीबाजों की सूची में उत्तीर्ण लोगों की गणना आदि शामिल करवाई थी।
जस्टिस अशोक भूषण ने कही भी जस्टिस सुशील हरकौली के अंतरिम आदेश को पलटा नहीं इसलिए उस्मानी रिपोर्ट विधिक रूप से निरस्त मानी जायेगी।
ReplyDeleteइस प्रकार यदि कपिल देव हाईकोर्ट आते हैं तथा सरकार कपट रखती है तो हम लोग अर्गुमेंट करके कपिल देव की मांग ख़ारिज करवा देंगे तथा यदि सरकार कोई जायज एक्शन लेती है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
ReplyDeleteनियुक्ति/ट्रेनिंग आदि प्रक्रिया में कुछ विवाद है परन्तु इसे निपटाना सरकार का कार्य है अतः किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है ,
ReplyDeleteअतिशीघ्र हमारी भर्ती प्रक्रिया सुखद रूप से संपन्न होगी।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete