/* remove this */

Monday, June 17, 2013

टीईटी ः हेल्पलाइन से भी नहीं मिल रही हेल्प


UPTET 2013 : फॉर्म रिजेक्ट होने से अभ्यर्थी परेशान
टीईटी ः हेल्पलाइन से भी नहीं मिल रही हेल्प



लखनऊ। राजधानी के तेलीबाग निवासी प्रीति ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (यूपी-टीईटी) में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। उनका रजिस्ट्रेशन नंबर 2900013745 है। प्रीति ने परीक्षा का प्रवेश-पत्र पाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन किया तो उन्हें आवेदन निरस्त होने की सूचना मिली। कारण जानने के लिए उन्होंने टीईटी-2013 की हेल्पलाइन सेवा पर संपर्क किया पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली।
प्रीति को बताया गया कि इस समस्या को लेकर प्रदेशभर से रोज 200 से ज्यादा कॉल आ रहे हैं। उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। प्रीति की ही तरह राजधानी की सुषमा, अनुराग समेत दर्जनों आवेदक आवेदन निरस्त होने से परेशान हैं। 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र अब तक उन्हें नहीं मिल पाए हैं।
अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की गई है। यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण इलाहाबाद से 0532-2466761 व 0532-2466769 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, एसबीआई गवर्नमेंट बिजनेस शाखा में 9454713363, 8004923042 और 8004922875 पर सुबह 10:30 से शाम छह बजे तक संपर्क करने की सूचना जारी की गई। आवेदकों के अनुसार इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन तक रिसीव करने वाला नहीं है।


News Source / Sabhaar :  अमर उजाला
*********************
Note -


 Visit Following Link  - http://upbasiceduboard.gov.in/helpline.htm

Try to do email also -

UPTET 2013 Exam Helpline / Contact Numbers / HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P. PARIKSHA NIYAMAK PRADHIKARI, ALLAHABAD

0532-2466761, 0532-2466769
------
secretarypnp.up@gmail.com
siseup.alld@gmail.com
S.B.I Govt. Business Branch Lucknow
------
9454713363, 8004923042, 8004922875
(During 10.30 AM to 6 PM)
------



Read more...

UP PSC / PCS (Prelims) Download Admit Card / Hall Ticket


UP PSC / PCS (Prelims) Download Admit Card / Hall Ticket

Exam center is a Big Problem as candidates got allotment of exam center in other city instead of their choice.

Combined State/Upper Subordinate Services Preliminary Examination - A-1/E-1/2013
उत्तर प्रदेश पीसीएस (प्री) के प्रवेश पत्र के लिए क्लिक करें-
http://uppsc.up.nic.in/



Examination/Advet. Number
Download Start Date
Download Last Date

Combined State/Upper Subordinate Services Preliminary Examination - A-1/E-1/2013
PCS-Exam. 2013
PRELIM. EXAMINATION 2013 (GENERAL/SPECIAL RECTT.)
15/06/2013
26/06/2013


According to candidate -
Navin Pandey -लेकिन ध्यान रहे कि ये केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर ही सपोर्ट करेगा.
एक बात ये भी बता दूँ कि आयोग ने इस बार परीक्षा-केंद्र का निर्धारण आँख मुदकर किया है. मेरठ वाले को वाराणसी भेज दिया है और वाराणसी वाले को आगरा. जिसको 27 जून को UPTET की परीक्षा देना होगा वो क्या करेगा
***
Sanjay Rao-  Mera gaziyabaad bejha hai batao ab 300 km ka safar karna parega
**
Priti Singh - Mujhe to sharanpur bhej diya...

Priti Singh So sad utni door...lagta hai exam dena cancle.

Anurag Agarwal maanga tha bareilly mil gaya lucknow

Anand Nishad Jen manga varanasi mila mirjapur

Manoj Kumar maanga gkp mila varanasi

****

News - मांगा था लखनऊ केंद्र, भेज दिया गाजियाबाद

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के नीरज सिंह ने 26 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन किया था। फॉर्म में नीरज ने राजधानी में ही परीक्षा केंद्र देने को प्राथमिकता दी थी। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी प्रवेश-पत्र में नीरज को गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। नीरज कहते हैं कि गाजियाबाद में केंद्र कहां है, वहां तक कैसे पहुंचेंगे, कितना समय लगेगा आदि सोचकर वे इतने परेशान हैं कि पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे। राजधानी से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले तमाम अभ्यर्थी इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं।

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (प्रारंभिक) परीक्षा-2013 26 जून को होगी। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होनी है। वर्तमान परीक्षा में पहली बार आयोग ने केंद्र आवंटन के तरीके में भारी फे रबदल कर दिया है। राजधानी से आवेदन करने वाले रामजनक पटेल को शाहजहांपुर में केंद्र दिया गया है। आयोग के इस कदम से सबसे बड़ी परेशानी 27 जून को होने वाली टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को होगी। मंजुल कहते हैं कि सहारनपुुर में पीसीएस की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी के लिए अगले दिन राजधानी में टीईटी में शामिल होना आसान नहीं होगा



Read more...

Sunday, June 16, 2013

Maansoon : आया मानसून, बया ने तैयार किए घोंसले

Maansoon : आया मानसून, बया ने तैयार किए घोंसले














एक एक तिनके को बारीकी से चुनकर उससे भी कहीं अधिक कठिन परिश्रम के बाद बहुत ही खूबसूरत घरौंदा बनाने वाली बया ने इन दिनों क्षेत्र के कई गांवों में डेरा डाला है। बारीकी से अपना घोंसला बनाने वाले इस पक्षी को इसी कला के कारण दर्जी पक्षी यानी कि टेलरबर्ड भी कहा जाता है। । इनके घोंसलों की बनावट काफी जटिल होती है

समय की पाबंद : मारवाड़ी में 'सुगरीÓ हिंदी में 'दर्जी चिडिय़ाÓ अथवा 'बयाÓ तथा अंग्रेजी में 'टेलर बर्डÓ के नाम से प्रसिद्घ यह चिडिय़ा समय की पाबंद है।  हर वर्ष नीयत समय पर आती है। समय की पाबंद  सुगरी ने अपने साथी के साथ खेतों में ऊंचे दरख्तों पर घोंसला बनाना शुरू कर दिया है जो देखने में वाकई में बहुत खूबसूरत लगते हैं
 बया गौरय्या जैसी ही एक चिड़िया होती है। जिसको जुलाहा पक्षी भी कहा जाता है। क्योंकि यह दुनिया का सबसे कुशल शिल्पी होता है।बहुत से लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि बया हर मौसम में उसके अनुकूल अपना घोंसला बनाता है। 
बात शुरू करते हैं गर्मियों से। तो यह गर्मियों में अपना घर बहुत हवादार बनाता है। जिसमें कि प्राकृतिक हवा आती-जाती रहे।
जैसे ही इसे बरसात के आगमन का आभास होता है यह बरसात के अनुकूल घोसला बनाने में जुट जाता है। बारिश से बचने के लिए यह विशेष प्रकार का घर बुनता है जो उलटी सुराहीनुमा होता है। अर्थात यह इस घोंसले में आने-जाने के लिए नीचे की ओर द्वार रखता है

जैसे ही बारिश का मौसम समाप्त होता है तो उस समय यह जाड़ें की ऋतु के अनुकूल अपना घोंसला बुनने लगता है। इसकी बनानट ऐसी होती है कि इसमें शीत की हवाएँ घोंसले के भीतर नहीं जा सकती हैं

बया अपनी चोंच में गीली मिट्टी ले जाकर उसको अपने घोंसले की दीवारों में चिपका आता है और शाम होते ही जुगनुओं (खद्योतों) को अपनी चोंच में पकड़कर घोंसले के भीतर ले जाता है और उनको गीली मिट्टी में इस प्रकार लगा देता है कि उसका मुँह मिट्टी में धँस जाए और उसका पीछे का हिस्सा जो प्रकाशित होकर टिमटिमाता है वह बाहर की ओर रहे। इस प्रकार बया का अंधेरा घोंसला प्रकाशमान होता रहता है ( That I don't know earlier)






Read more...

UPTET : Job for TET Pass Candidate in Government Aided School UP

UPTET : Job for TET Pass Candidate in Government Aided School UP








Jab tal log galat tareeke se bhrtee ke virudd saamne nahin aayenge tab tak galat tareeke chalte rahenge. Viseshkar interview system ki videography honee chahiye va sirf 30% se jyada weighatge nahin hona chahiye


Read more...

SHIKSHA MITRA / UPTET / CTET / TET : टीईटी से मुक्ति को धरना देंगे शिक्षामित्र


SHIKSHA MITRAUPTET / CTET / TET : टीईटी से मुक्ति को धरना देंगे शिक्षामित्र

•18 जून को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन






बस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है। 18 जून को जंतर मंतर पार्क दिल्ली में शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।
टीईटी से मुक्ति, मानदेय में वृद्धि और समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। इसी कड़ी में वह 18 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पार्क में प्रदेश भर के शिक्षामित्र अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें शिक्षा मित्रों के साथ छलावा कर रही हैं। शिक्षामित्र अब और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। केंद्र सरकार एक ओर कहती है कि राज्य सरकार जब चाहे शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित कर सकती है, वहीं राज्य सरकार टालमटोल का रवैया अपना रही है। हम अपने हक की लड़ाई में पीछे हटने वाले नहीं हैं। जिला महामंत्री मुक्तेश्वर यादव ने शिक्षामित्रों का आह्वान किया है कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचें और धरना प्रदर्शन को सफल बनावें।


News Source / Sabhaar : अमर उजाला /FB

******************************************

At this time in UP , Approx 3 Lakh TET B. Ed qualified candidates are ready and a new batch of UPTET 2013 candidates (Exam on 27th and 28th June 2013) may create problems to them.

Recently Allahabad Highcourt Triple Bench passed an order that - TET exam is mandatory according to NCTE guidelines and for Quality Education. 

It creates worries for Shiksha Mitra in UP to become regular teacher in UP without TET exam.

Read more...

UPTET : Old Advt Vs New Advt of 72825 Teachers Post Recruitment Matter


UPTET : Old Advt Vs New Advt of 72825 

Teachers Post Recruitment Matter


टी ई टी मेरिट से भर्ती की सम्भावनाये बढती जा रही  हैं । 

मामला महत्वपूर्ण बात 
पुराने विज्ञापन या फिर नए विज्ञापन से भर्ती को लेकर थी 

विज्ञापन पर स्टे भर्ती निकलने के अधिकार को लेकर था , लेकिन इस बीच नए नए मुद्दे आते रहे और भर्ती प्रक्रिया लम्बी खींचती रही । 
अभ्यर्थीयों का मानना है की जब टी ई टी परीक्षा निरस्त नहीं की गयी तो फिर टी ई टी परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल भी नहीं उठाये जाने चाहिए । 
क्योंकि इसी टी ई टी परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बी टी सी अभ्यर्थीयों की भर्ती भी हो रही है । 

टी ई टी नेताओं का मानना है की उनके वकीलों को सिर्फ पुराने विज्ञापन व नए विज्ञापन के मुद्दे पर बहस करनी चाहिए और अन्य मुद्दे वेटेज आदि को अभी नहीं उठाना चाहिए , क्योंकि भर्ती में बहुत समय पहले ही निकल चुका  है । 

टी ई टी मेरिट से भर्ती का मामला पहले भी अदालत में उठा था और इलाहबाद हाई कोर्ट ने इसको एन सी टी ई नियम के विरुद्द नहीं माना था,साथ  ही यह भी बताया की एक बार परीक्षा / भर्ती पद्दिती तय होने के बाद और उसके शुरू होने के बाद नियम 
बदले जाना गलत है 
 , देखिये  -

So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined



2.��� The submission is thoroughly misconceived. The aforesaid amendment of the Rule by no stretch of imagination, can be construed as contrary to the guidelines issued by National Council for Teacher Education (hereinafter referred to as "NCTE") inasmuch as, NCTE provides T.E.T. qualification as a necessary qualification for appointment of Primary Teachers but simultaneously provides that it shall not guarantee appointment to any person merely on account of possession of such qualification. The Rules do not go contrary thereto but only provide that before a candidates is to be considered by Selection Committee, list of candidates, who have applied for appointment to the post of Assistant Teacher, shall be prepared and in that preparation of list, T.E.T. marks shall be the criteria.� It� is� like� a� guideline� for� ascertaining� zone� of
consideration and field of eligibility but by itself does not provide any guarantee for appointment. The Rules thus cannot be said to be contrary to NCTE guidelines.
3.��� No interference therefore called for.
4.��� Dismissed.
Order Date :- 2.1.2012 


अभ्यर्थीयों के मध्य देखने सुनने में आता रहा की एन सी टी ई ने टी ई टी मार्क्स के वेटेज बात कही परन्तु क्या 100 प्रतिशत वेटेज दिया जा सकता है , लेकिन जब इलाहबाद हाई कोर्ट ने अपने ऊपर दिया गए आदेश में टी ई टी मेरिट अर्थात 100 प्रतिशत वेटेज को एन सी टी ई नियम के विरुद्द नहीं माना ऐसे में सवाल उठाना बेकार है । 

इलाहाबद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच /संवेधानिक पीठ ने स्पष्ट किया की टी ई टी मार्क्स की वेटेज को एन सी टी ई नियमानुसार उपेक्षा /इग्नोर नहीं किया जा सकता । और टी ई टी  को भर्ती के लिए एक अनिवार्य योग्यता बताया 


Read more...

Download TET / CTET / UPTET / HTET (Teacher Eligibility Test ) Preparation Guide / Material / Solved Papers


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Download TET / CTET / UPTET / HTET (Teacher Eligibility Test ) Preparation Guide / Material / Solved Papers



CTET 2011 Exam Papers - http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/pdf/Paper_1_E-H_jun_2011.pdf (Primary Class I to V )


CTET 2011 Exam Papers - http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/pdf/Paper_2_E-H_jun_2011.pdf  (Upper Primary Class VI to VIII )


CTET JUNE 2011 question paper
CTET January 2012 question paper
CTET MAY 2012 question paper


Read more...