/* remove this */

Friday, May 23, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का डायट पर प्रदर्शन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का डायट पर प्रदर्शन


सहारनपुर/चिलकाना : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की भर्ती उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में न किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशिक्षुओं ने डायट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि आवेदन पत्रों को गलत आधार पर निरस्त करने की कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।



गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जिला संयोजक अमित कपिल, उपाध्यक्ष मनोज यादव व महामंत्री प्रदीप पोडवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षु दोपहर को डायट पटनी पहुंचे। उन्होंने उप प्राचार्य जेपी मिश्र व डाटा फीडिंग प्रभारी आदित्य नारायण शर्मा से उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार प्रक्रिया अपनाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डायट में डाटा फिडिंग करते समय सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों, जिसके स्नातक में 50 प्रतिशत, आरक्षित वर्ग के 45 प्रतिशत से कम अंक हैं, के फार्म निरस्त किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सामान्य वर्ग के 35 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग की 40 वर्ष की आयु से अधिक के फार्म भी निरस्त किए जा रहे हैं। 29 जुलाई 2011 को एनसीटीई की गाइड लाइन, 30 नवम्बर 2011 को जारी विज्ञापन व उच्च न्यायालय के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है। उप प्राचार्य जेपी मिश्रा व डाटा फिडिंग प्रभारी आदित्य नारायण शर्मा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि 25 सितम्बर 2011 के शासनादेशों के अनुसार फार्मो की डाटा फिडिंग की जा रही है और क्रमानुसार ही फार्मो की बंडलिंग होगी और काउंसलिंग के बाद शासनादेश के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया होगी। अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि गलत आधार पर फार्मो को निरस्त करने की कार्यवाही जारी रखी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा बल्कि इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। बाद में उन्होंने प्राचार्या को संबोधित ज्ञापन उप प्राचार्य को सौंपा। इस मौके पर हरिपाल, प्रवेश कुमार, वकील अहमद, राजपाल सिंह, शमीम अहमद, सतेन्द्र कुमार, देवी सिंह, गुलफाम अहमद, सुधीर कुमार, सुभाष कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, नेत्रपाल, मनोज रोहिला सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे

News Source : Jagran (23.05.2014)

*******************************************
 



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32YRDqzO2

Read more...

MHA comes up with detailed package for return of migrants

 MHA comes up with detailed package for return of migrants

News : कश्मीरी पंडितों के लिए मसीहा बनेंगे मोदी

 JAMMU, May 22:  The Union Ministry of Home Affairs (MHA) has prepared a comprehensive package for Kashmiri migrants for their return to the Kashmir Valley, which would be put before Prime Minister designate Narendra Modi after he takes over the charge.
Return of Kashmiri Pandits to the Valley, which Modi had promised during December 1, 2013 `Lalkaar Rally’ at MA Stadium Jammu, has been discussed between Cabinet Secretary Ajit Seth and Home Secretary Anil Goswami. A detailed roadmap for return of the migrants would be presented to Modi by the Home Secretary soon after taking over.
Official sources told the Excelsior Modi has apprised his emissaries that he wanted to implement return package of the Kashmiri migrants in true spirits and not like previous packages, which were announced but never implemented seriously, a result of which the migrants were unable to return home.
The Kashmiri Pandits had left their homes in 1989 after the killings of BJP leader Tika Lal Taploo, Doordarshan official Lassa Koul and retired Judge Neel Kanth Ganju with Klashnikov culture setting in. Even after the migration, few Kashmiri Pandits putting up in the Valley continued to be targeted.


Sources said the package for Kashmiri Pandits, which the MHA was likely to present before Modi, included settling the migrants in groups at particular places with extraordinary security in the beginning, Rs 12 lakh per family for construction of houses, Rs 10 lakh for renovation of houses, who had their property in the Valley, Rs 2.5 lakh for orchards, Rs 1000 scholarship per migrant student per month, 3000 Government jobs in the beginning followed by another package of jobs and other facilities required by the migrants on the basis of reports prepared by their representatives.
A special package has been proposed for the businessmen in three categories-small, medium and big under which they would be paid particular amount and soft loans to start their business.



Sources said the new Government would take Omar Abdullah-led Government and genuine representatives of Kashmiri Pandits into confidence before implementing the package, which has been listed as priorities of Modi Government.
The package could be changed slightly on the basis of representations of the migrant representatives.
Sources said the emissaries of Modi had sounded the MHA to get ready with the package for the migrants for their honourable and dignified return to the Valley. The MHA has almost completed the task and kept it ready as and when sought by Modi after formally taking over as the Prime Minister of India on May 26 when the swearing-in ceremony is scheduled to be held.
The emissaries of Modi have, however, made it clear that the package should be acceptable to the Kashmiri migrants before it was given final shape for implementation.
The number of Kashmiri migrants, who have settled at various places of the country especially Jammu, New Delhi, Mumbai and Bangalore, was stated to be around three lakh.
As a part of return package, UPA-II led by Dr Manmohan Singh had announced 6000 Government jobs for the Kashmiri migrants in the Valley. Under the package, salaries of 3000 jobs had to be paid by the Government of India while rest of the jobs fell in the State Government quota.
The State Government gave 3000 jobs, whose salaries had to be paid by the Centre but didn’t gave its quota of remaining 3000 jobs.
Sources said the Government also proposed to increase quota of jobs for the migrants on their return to the Valley.
According to sources, the Government feels that return of the Kashmiri migrants to the Kashmir Valley would send message across the country about restoration of normalcy.
However, they said, the biggest question remained about security of Kashmiri migrants in the Valley as they could become soft targets like the Panchayat members. For the purpose, the MHA has prepared a roadmap of fool-proof security arrangements for the migrants, which would be places before the Prime Minister after his takeover.

 News Source : dailyexcelsior.com (23.05.2014)



 ***************************************************************
News : कश्मीरी पंडितों के लिए मसीहा बनेंगे मोदी, कुछ ऐसी है प्लानिंग

नई दिल्ली। कभी कश्मीर की शान रहे कश्मीरी पंडितों को वहां पर फिर से बसाने के लिए नरेंद्र मोदी ठोस कदम उठाएंगे। रोजगार, छत और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान गृह मंत्रालय के एजेंडे में दशकों से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घर वापसी को सबसे ऊपर रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार आतंकवाद के कारण दरबदर हुए कश्मीरी पंडितों की घाटी में पुनर्वापसी के लिए मोदी सरकार कई कल्याणकारी कदम उठाएगी। मोदी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर कश्मीरी पंडितों को घाटी में फिर से बसाना है। कश्मीरी पंडितों की पुख्ता सुरक्षा के मद्देनजर उनको समूहों में बसाया जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा सके। कश्मीरी पंडितों के बच्चों को पढ़ाई के लिए हर माह 1 हजार रुपये मदद के रूप में केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यही नहीं, जिन लोगों को मजबूरन घर बेचना पड़ा या जिनके घर जबरन छीन लिए गए, उनके पुनर्वास के लिए सरकार लाखों रुपये देगी।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पुनर्वापसी की बातें तो लंबे अरसे से की जाती रही हैं, लेकिन इसके लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। अधिकारियों को उम्मीद है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसी कारण प्राथमिकता सूची में इसे सबसे ऊपर रखा गया है।

हिंदू-मुस्लिम संस्कृति का अनूठा मिश्रण

देश की आजादी के समय कश्मीर की वादी में लगभग 15 फीसद हिंदू थे और बाकी मुसल्मान। आतंकवाद का दौर शुरू होने के बाद आज कश्मीर में लगभग 4 फीसद हिंदू रह गए हैं, यानि कि वादी में 96 फीसद मुस्लिम आबादी है। ज्यादातर मुसलमानों और हिंदुओं का आपसी बर्ताव भाईचारे वाला ही होता है।

यहां की सूफी-परंपरा बहुत विख्यात है, जो कश्मीरी इस्लाम को परंपरागत शिया और सुन्नी इस्लाम से थोड़ा अलग और हिंदुओं के प्रति सहिष्णु बना देती है। यहां के हिंदुओं को कश्मीरी पंडित कहा जाता है और वे सभी ब्राह्माण माने जाते हैं। सभी कश्मीरियों को कश्मीर की संस्कृति, यानि कि कश्मीरियत पर बहुत नाज है । कुल मिलाकर कहा जाए तो घाटी हिंदू और मुस्लिम संस्कृति का अनूठा मिश्रण है।

आतंकियों के जुल्म की इंतिहा

सदियों से कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों पर 90 के दशक के दौरान जबरदस्त जुल्म किए गए। उनके घर-बार को छीन कर उन्हें अपने ही देश में दरबदर भटकने के लिए मजबूर कर दिया गया। उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उनके छोटे-छोटे बच्चों को गोलियों से भूना गया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद औरतों को जला दिया गया। कई औरतों को निर्वस्त्र कर पेड़ पर लटकाया गया। छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया। युवतियों का जबरन निकाह मुस्लिम युवकों के साथ कराया गया

News Source / Sabhaar : Jagran (23.05.2014)
Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order


TET Morcha ke Sadsya Dwara Prapt Jaankari Se : -

From information through Social Media : -
Sujeet Singh
ब्रेकिंग न्यूज़ ,
अभी अभी प्राप्त समाचारों के अनुसार , TIME extension argency application को ,

हान बी एस चौहान साहब ने सुनने से किया मना ,
दूसरी बेंच में अभी कोई केस नहीं लग रहा है , अगली डेट संभवतः 28 मई के बाद कभी भी , कोई भी अपडेट होने पर सूचित किया जायेगा


~ By Sujit Singh


Read more...

U P P S C ALLAHABAD result Declared uppcs 2013

U P P S C ALLAHABAD Main Exam Result Declared






LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM


uppcs 2013 result Declared
http://www.uppsc.org.in/res/23052014/WRPCS13.pdf




Read more...

Thursday, May 22, 2014

News : वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से क्यों मांगते हो?

'वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से क्यों मांगते हो?'





उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिला अस्पताल में बिजली न आने की शिकायत करने पहुंचे तीमारदार को डॉक्टर ने डांटते हुए ऐसा बर्ताव किया, जैसे वह एक सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

बुलंदशहर के जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती पिंटू के भाई राहुल ने डॉक्टर अजय शर्मा से वहां बिजली न आने की शिकायत की, तो शर्मा ने उसे यह कहते हुए भगा दिया, 'वोट नरेंद्र मोदी को देते हो और बिजली की उम्मीद मुलायम सिंह यादव से करते हो.'

राहुल ने इसकी शिकायत अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर सत्य सिंह से की. सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह मामले को देख रहे हैं.


उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने विजय बहादुर पाठक ने डॉक्टर के इस बर्ताव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पाठक ने कहा कि प्रदेश में जनता के साथ बदले की भावना से कार्रवाई के प्रयास हो रहे हैं. वैसे तो लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को केवल पांच सीटों पर जीत मिली तो क्या पूरे प्रदेश में जनता के साथ भेदभाव किया जाएगा.

News Source :  http://aajtak.intoday.in/story/why-demanding-electricity-from-mulayam-1-765274.html

************************************************************

वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से मांगते हो





अस्पताल में अफसर ने कसे तंज
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब सरकारी कर्मचारी भी जनता पर तंज कस रहे हैं।

बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात जब उसने अस्पताल में बिजली चालू करने की मांग की तो एक अफसर ने तंज कसते हुए कहा कि ‘वोट मोदी को दिया अब बिजली मुलायम से मांगते हो’।

इस विवादित बयान पर तीमारदार भड़क गए और अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए तीमारदारों ने सीएमएस से मौखिक शिकायत की। सीएमएस का कहना है कि अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।

News Source : http://www.amarujala.com/feature/states/uttar-pradesh/officer-comment-in-bulandshahar-hospital/?page=1 / Amar Ujala

Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Case in Allahabad Highcourt

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Case in Allahabad Highcourt


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 28686 of 2014

Petitioner :- Brahm Dev Yadav And 5 Others
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others
Counsel for Petitioner :- Pankaj Kumar Ojha,Shailendra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Abhinava Upadhya,J.
Sri A.K.Yadav represents the State Authorities� as well as respondent no.4. He may seek instruction in the matter.
Put up on 27.5.2014 as fresh.
Order Date :- 22.5.2014
VPC

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3336839


Our Faceboook Group for Junior Teacher Recruitment : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Read more...

News : पर्सनल बॉन्ड देकर रिहा हुए योगेंद्र यादव



News : पर्सनल बॉन्ड देकर रिहा हुए योगेंद्र यादव


आप नेता योगेंद्र यादव, सिसौदिया व जरनैल सिंह निजी मुचलके पर रिहा

आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेंद्र यादव, मनीष सिसौदिया और जरनैल सिंह और उनके साथ 56 पार्टी कार्यकर्ताओं को गुरुवार को रिहा कर दिया गया। इन सभी को तिहाड़ जेल के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया और जरनैल सहित सभी समर्थकों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

योगेंद्र के निजी मुचलका देने से मना करने पर उन्हें तीस हजारी अदालत के सामने पेश किया गया जहां महानगर दंडाधिकारी एकता गौबा ने उन्हें 5,000 रुपये का निजी मुचलका भरने के निर्देश दिए। यादव ने अदालत का फैसला कर स्वीकार लिया और मुचलका भरने पर रिहा कर दिए गए।

आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को तिहाड़ जेल के नजदीक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 144 के उल्लंघन मामले में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। धारा 144 उस इलाके में बुधवार शाम लागू किया गया था। आप समर्थक पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को मानहानि मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के खिलाफ तिहाड़ के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे


अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ तिहाड़ के बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किए आप नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को पांच हजार रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरकर जमानत ले ली। केजरीवाल के बेल बॉन्ड न भरकर जेल जाने और योगेंद्र यादव के जमानत के लिए 5 हजार रुपये देने के विरोधाभाषी 'सिद्धांतों' पर सोशल साइट्स पर लोग खूब सवाल उठा रहे हैं। हालांकि योगेंद्र यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं, पर्सनल बॉन्ड पर जमानत ली है।


यह है पर्सनल बॉन्ड और बेल बॉन्ड का फर्क

योगेंद्र यादव के निजी मुचलके पर रिहा होने के बाद काफी लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सिद्धांत के खिलाफ काम किया, जबकि ऐसा नहीं है। दोनों एक ही बात कह रहे हैं। जानेमाने वकील और हमारे ब्लॉगर दिनेश राय द्विवेदी ने इस संबंध में स्थिति साफ की है।


जमानत मुचलके के संबंध में जो भ्रम मीडिया में आ रहे हैं उनके बारे में सही सूचना इस प्रकार हैः

किसी भी व्यक्ति को अदालत की पेशियों पर उपस्थित होते रहने के लिए सिक्यॉरिटी बॉन्ड व पर्सनल बॉन्ड दोनों पर छोड़ा जा सकता है। आम तौर पर दोनों बॉन्ड देने का आदेश अदालत करती है। अदालत किसी व्यक्ति को केवल पर्सनल बॉन्ड पर छोड़ सकती है। सिक्यॉरिटी बॉन्ड को सामान्य हिन्दुस्तानी भाषा में जमानत और पर्सनल बॉन्ड को मुचलका कहते हैं। मीडिया जमानत को मुचलका कह रहा है और मुचलके को अंडरटेकिंग कह रहा है। मीडिया की तर्ज पर ही राजनैतिक कार्यकर्ता भी उसे अंडरटेकिंग कह रहे हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जबकि अडंरटेकिंग नाम की कोई चीज नहीं होती।


अरविंद केजरीवाल ने पर्सनल बॉन्ड यानी मुचलका देने के लिए इनकार नहीं किया। वह जमानत यानी सिक्यॉरिटी बॉन्ड के लिए इनकार कर रहे हैं। योगेन्द्र यादव को मुचलका देने पर रिहा कर दिया गया, उन से जमानत नहीं मांगी गई।

अब कुछ लोग इसे इस तरह प्रचारित कर रहे हैं कि योगेंद्र यादव पांच हजार रुपये देकर छूटे जबकि अदालत कभी भी जमानत या मुचलके का रुपया जमा नहीं करती। यह सिर्फ बॉन्ड होता है और जब इस बॉन्ड की शर्त का उल्लंघन होता है तो उस दशा में बॉन्ड के रुपये की वसूली की जाती है। इस तरह मीडिया द्वारा गलत सूचनाएं देने से आम लोगों में न्यायिक प्रक्रिया और उपबंधों के बारे में भ्रम पैदा हो रहे हैं।






Read more...

JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014

JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,


From Social Media News : -
JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014
COURT NE GOVT SE MANGA JABAB KU ROKI GAI HAI JUNIOR BHARTI
27 KO DENA HAI GOVT KO JABAB


Information By ललित शर्मा :
नमस्कार साथियों,,
ललित....
हाई कोर्ट में जूनियर भर्ती की सुनवाई के समय सरकारी वकीलों की बोलती बंद,,
नहीं दे पाए उचित जवाब,, लगभग एक घंटा चली बहस में जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा के वकील ने दमदार
तरीके से अपना पक्ष रखा तो,, सरकारी वकील को जवाब ही नही मिला,, हाई कोर्ट में जब केस 72825 पर था,
तो फैसला भी 72825 पर ही आया है, और जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया तो वो सिर्फ प्राइमरी भर्ती को 12 सप्ताह में करने को कहा थ, जूनियर का तो कोई जिक्र ही नही था पुर आदेश में,,,,तो फिर 29334 जूनियर
भर्ती क्यों रोक दी गयी है, और यदि मामला 15 वे संशोधन का है तो क्या 15 वा संशोधन कुछ
ही भर्तियों के लिए किया गया था, आखिर उर्दू और बीटीसी की भर्ती को कैसे पूरा किया गया है, जो जूनियर
की भर्ती नही की जा सकती है, क्या 15 वा संशोधन उर्दू भर्ती पर लागु नही है,,, नहीं मिल पाया कोई जवाब,,
सरकार से जवाब माँगा गया, और अगली तारीख 27 मई दिन मंगलवार, है,,
पक्षपाती सरकार अब कब तक चलेगी,,
बहुत जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है
अगली तारीख में संभवत: सरकार को आदेश किया जा सकते है,, आज 72825 पर भी शासन स्तर पर मीटिंग है,
सचिव को नही बुलाया गया है, शासन आज ले सकता है कोई विस्फोटक फैसला,,, समझो अब अच्छे दिन आ चुके है,
समय सम्बन्धी विवाद भी बहुत बड़ा विवाद नहीं है, जल्दी ही सब कुछ सामान्य होने वाला है, ओम् साईं राम
जय हो,,,
आपका ललित शर्मा,,


Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Facebook par udee afvahen

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Facebook par udee afvahen



From Facebook / Social Media News:
 
KANPUR KE SANJAY SHUKLA NE 72825 Shikshkon kee Bhrtee Mein Ho Rahee Deree Ke LIYE RASHTRAPATI KO CHITTHI LIKEE,
RASHTRAPATI KARYALAY NE YATHOCHOT KARYVAHEE / NECESSARY ACTION KE LIYE LIKHAA HAI :

Lekin Chitthi par Padee Date 13 March 2014 Kee Hai, Aur Afvahen Ab  ud rahee hain.
Pata nahin Chitthi Mein Kya Satyta hai.

 (Blog Ko Iskee Pramanikta Kee Jaankaree Nahin Hai, Aur Ye Khabar Logo Dwara Dee Gayee Jaankaree Ke Adhaar Par hai)









UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32S1yNOHX


Read more...

News : दीपिका, प्रियंका, रणबीर की गिरफ्तारी पर रोक

News : दीपिका, प्रियंका, रणबीर की गिरफ्तारी पर रोक
 
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के निर्माता निर्देश संजय लीला भंसाली की फिल्म गलियों की रास लीला राम-लीला को लेकर दर्ज मुकदमे में फिल्म के कलाकारों दीपिका पादुकोण, रणबीर और प्रियंका चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इन सभी के खिलाफ बरेली भमौरा थाने में कैलाश चंद्र शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके खिलाफ संजय लीला भंसाली ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति शशिकांत की खंडपीठ ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
प्राथमिकी में कहा गया है कि इस फिल्म की टाइटिल और दृश्यों से समाज के वर्ग की धार्मिक आस्था को चोट पहुंची है। फिल्म में राम का कोई उल्लेख नहीं है बल्कि इसमें अश्लील दृश्यों की भरमार है

Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण 3 को करेंगे आंदोलन

Counseling of 72825 Teacher UP-TET 2011 as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण 3 को करेंगे आंदोलन
 
 



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 
 
 
लखनऊ। टीईटी संघर्ष मोर्चा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ेगा। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि 26 मई को सभी जिलों में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा और 3 जून को लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा।

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (22.05.2014)
Read more...

Wednesday, May 21, 2014

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र मिले मुख्यमंत्री से

Shiksha Mitra News : शिक्षा मित्र मिले मुख्यमंत्री से
शिक्षा मित्रों के समायोजन पर सीएम करेंगे निर्णय


लखनऊ। शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने संबंधी आदेश जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने बताया मुख्यमंत्री ने मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है


Read more...

Tuesday, May 20, 2014

Direct Recruitment to the Uttar Pradesh Higher Judicial Service- 2014 (UPHJS)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
THE HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Direct Recruitment to the Uttar Pradesh Higher Judicial Service- 2014 (UPHJS)


Applications are invited from Indian Nationals for direct recruitment to 82 vacancies (SC-17, ST-02, OBC-22, UR-41) in the Uttar Pradesh Higher Judicial Service (UPHJS), in the pay scale of Rs. 51550 - 63070 The recruitment will be based on a written examination for  preliminary exam which will be held on 20/07/2014 at Allahabad.
Eligibility of candidate :
  1. The applicant must be an Advocate of not less than 7 years standing on 1/1/2015.
  2. The applicant must have attained the age of 35 years and must not have attained the age of 45 years on the 1st day of January 2015. Relaxation as per rules.
Application Fee : Rs.850/- (Rs.600/- for SC & ST of UP only).
How to Apply : Apply online at website of High Court at Allahabad from 19/05/2014 to 18/06/2014. 

The complete advertisement can be seen here : http://www.allahabadhighcourt.in /
http://www.allahabadhighcourt.in/event/uphjs_2014_17-05-14.html

 See Vacnacy Chart Here : http://www.allahabadhighcourt.in/event/SJM_vacancy_22_04_2014.pdf


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UPTET 2014 Result on official upbasiceduboard.gov.in

UPTET 2014 Result on official upbasiceduboard.gov.in :
अफसरों के खेल में फंसा टीईटी का रिजल्ट



इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसरों के खेल में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थियों का कैरियर फंस गया है क्योंकि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने शासन को टीईटी-2014 के तैयार रिजल्ट को घोषित करने की संस्तुति के लिए पत्र लिखा है लेकिन 15 दिन बीत जाने पर भी शासन में बैठे अफसरों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। इससे रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है जिससे टीईटी की परीक्षा देने वाले साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान है। वह सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय और डायट का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनको कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है। टीईटी की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रिजल्ट घोषित करने से पहले कई बार उत्तर की जांच करवाया था। टीईटी का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित होना था लेकिन लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से रिजल्ट फंस गया। प्रदेश सरकार ने रिजल्ट घोषित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी लेकिन अंत तक कोई निर्देश नहीं आया। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने भी शासन को रिजल्ट घोषित करने की अनुमति के लिए फिर 15 दिनों पहले पत्र लिखा था लेकिन सोमवार की शाम तक शासन से टीईटी का रिजल्ट घोषित करने की अनुमति नहीं मिली थी। उधर, टीईटी का रिजल्ट घोषित न होने से साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान है क्योंकि जून और जुलाई से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन आने वाला है। इससे अभ्यर्थी परेशान है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो जायेगा तो उनको आवेदन के लिए परेशानी होगी क्योंकि बीटीसी, बीएड सहित अन्य शैक्षिक डिग्रियों के साथ टीईटी का सार्टिफिकेट जरुरी है। रिजल्ट घोषित करने के लिए अफसर नहीं कर रहे संस्तुति टीईटी के साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान, लगा रहे कार्यालयों के चक्कर

The candidates have to visit official site regularly and when it will come out on official website , they have to just click on the link for UPTET 2014 Results on official site and then enter the required details and have their result.

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test was conducted on 22nd and 23rd February for Primary Teacher ( PRT ) and Upper Primary Teacher vacancies. Test was organized to be held in two papers : Paper I ( Level I ) and Paper 2 ( Level II ).


How to check UPTET 2014 result?

    Go to the official upbasiceduboard.gov.in
    select result link
    Enter roll no and date of birth and submit
    Check UPTET Results and take print out



Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result would be based on already determined cut off. Means the cut off is already fixed for most of the TET exams. General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE rule.
************************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Read more...

Pone 2 Lakh Shikshon Ke Liye Samayojan Par Ab Ho Sakta Hai Vichaar

Shiksha Mitra News : Pone 2 Lakh Shikshon Ke Liye Samayojan Par Ab Ho Sakta Hai Vichaar

72825 Shikshkon Kee Bhrtee Par Achaar Sahnita Ka Prbhav Nahin Thaa Aur Iskee Process Chal Rahee thee,
Ab Baki Bhrteeyon Mein Shuru Ho Sakta Hai Kaam


News Source : Hindustan Paper (20.05.14)

Read more...

Monday, May 19, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Hearing for Time Extension in Recruitment, Next Date not yet Decided

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Hearing for Time Extension in Recruitment, Next Date not yet Decided



As per info circulated on facebook group, Registrar accepted Govt application and hearing will hapen shortly , Date is not yet clear.


Copy / Paste news from my facebook group, Shared By Arjun Singh
सुप्रीमकोर्ट समय सीमा एक्सटेंसन अप्लिकेशन अपडेट , जितेन्द्र सिंह , मैनपुरी की कलम से ,
आज सरकारी AOR सत्यमित्र गर्ग की अनुपस्थिति के कारण , कोई तारीख फिक्स नहीं हो पाई ,
सम्भवतः अगला शुक्रवार या सोमवार को लग सकती है डेट ,
उत्तर प्रदेश टेट संघर्ष मोर्चा , के सक्रीय सदस्य delhi में डेट है , पुरे प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवम सक्रीय सदस्यों से फोनिक संपर्क और तालमेल बना हुआ है , वे सभी परिस्थितियों पर बनाये हुए है नजर



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
Read more...

News :जीतन राम मांझी होंगे बिहार के नए सीएम

News :जीतन राम मांझी होंगे बिहार के नए सीएम




महादलित समुदाय से आने वाले मांझी के मुख्यमंत्री बनने से पार्टी को इस समुदाय का फिर से समर्थन मिलेगा।
मांझी ने बचपन में बाल मजदूरी की, फिर कई दफ्तरों में क्लर्की करने के बाद राजनीति में आए और मंत्री बने। वह गया से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, मगर तीसरे स्थान पर रहे। नए मुख्यमंत्री के रूप में मांझी के नाम का ऐलान करने के बाद नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे पर एक बार फिर सफाई देते हुए कहा ति मैंने नैतिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफा दिया है। मैंने अपने अंतर्मन की आवाज सुनी। यह बात समझी जानी चाहिए।


कौन हैं जीतन राम?
जीतन राम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री हैं और महादलित मुसाहर वर्ग से आते हैं। जीतन राम बिहार के गया जिले के हैं। लो प्रोफाइल रहते हैं और नीतीश के करीबी और भरोसेमंद हैं। जीतन राम ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे।

इससे पहले आज नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वो बिहार सीएम पद से अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। विधायकों से बैठक के बाद नीतीश ने अपने समर्थकों को अपने फैसले के बारे में बताया। नीतीश ने कहा कि मैंने भावनाओं में आकर ये फैसला नहीं लिया है। मैंने पार्टी में दूसरे नेताओं से इस बारे में बात की है।

नीतीश ने समर्थकों से कहा कि मैंने अपने फैसले के बारे में विधायकों से बात की, लेकिन वो राजी नहीं हुए। मैं लोकसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेजारी लेता हूं। इस्तीफा देना साधारण बात नहीं है।

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। विधायक दल का दोबारा नेता चुने जाने के बावजूद वो फिर से मुख्यमंत्री बनने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद विधायकों ने नीतीश कुमार को ही अपना उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार दिया है



Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : भर्ती के लिए लखनऊ में आंदोलन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : भर्ती के लिए लखनऊ में आंदोलन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी 



Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 72825 Teacher Recruitment, UP-TET 2011, 

लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। इसमें भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा की गई और लखनऊ में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
यूपी टीईटी उर्त्तीण अभ्यर्थियों की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। इसमें देवेश चंद्र त्रिवेदी ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के 12 सप्ताह में भर्ती के निर्णय के बाद 8 महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है। प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती तो टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में आंदोलन करेंगे। इस संबंध में 21 मई को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में बूटा सिंह, संदीप वर्मा, दिलीप रस्तोगी, मनोज कुमार द्विवेदी, श्रीधर मौर्य, अनूप कुमार शुक्ला, कौशल किशोर वर्मा, रविंद्र मिश्रा, संजय चौरसिया और श्याम किशोर पांडे सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala (19.05.2014)
******************




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz327ViXNjQ
Read more...

Sunday, May 18, 2014

News : यूपी में सपा की हार से मुलायम बेहद नाराज, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

News :  यूपी में सपा की हार से मुलायम बेहद नाराज, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज


लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और सपा सरकार के मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. सपा की करारी हार से पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव बेहद नाराज हैं.

सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम को दिल्ली लौटे मुलायम रविवार देर शाम मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से अपने आवास पर मिल सकते हैं. अगले एक-दो दिन में सरकार और संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख सबसे ज्यादा नाराज दर्जा प्राप्त मंत्रियों से हैं. कई दर्जा प्राप्त मंत्रियों के खिलाफ शिकायत है कि पार्टी ने चुनाव में उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे ईमानदारी से नहीं निबाहा. राज्य में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों की संख्या करीब 90 है.

ऐसी भी अटकलें हैं कि अखिलेश सरकार के कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों पर भी हार की गाज गिर सकती है. साथ ही पार्टी संगठन के कुछ पदाधिकारी हटाए जा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया (दो सीटों) और उनके परिवार के तीन सदस्यों को छोड़कर सपा का कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका.


News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in (18.05.2014)
Read more...

NVS Recruitment 2014 – Walk in for 248 PGT, TGT, Teacher Posts

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


NVS Recruitment 2014 – Walk in for 248 PGT, TGT, Teacher Posts:

Sirf Official Notification Yahan Dekhen, Aur Kisee Farjee Site Par Na Jayen
Jyadatar Website ne NVS kee Official Website / Adevrtsiemen Ka Link Nahin Diyaa Hai.
Farjeewadaa se Saavdhaan


Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS), Lucknow, Autonomous Organization of Ministry of Human Resource Development, Govt of India invites applications for the recruitment of 248 PGT, TGT, Teacher Vacancies on contract basis for Jawahar Navodaya Vidyalayas in Uttar Pradesh and Uttarakhand. Eligible candidates can attendthe interview on 02, 03, 04 & 05-06-2014. Other details like age limit, qualification, selection, how to apply are given below…..
NVS Vacancy Details:
Total No of Posts: 248
Name of the Post:
1. Music Teacher: 03 Posts
2. Art Teacher: 05 Posts
3. PET (Male): 07 Posts
4. PET (Female): 04 Posts
5. Librarian: 07 Posts
6. PGT:a. Hindi: 10 Posts
b. English: 14 Posts
c. Math: 11 Posts
d. Physics: 05 Posts
e. Chemistry: 10 Posts
f. Bio: 06 Posts
g. History: 01 Post
h. Geog: 05 Posts
i. Eco: 13 Posts
j. Comm: 07 Posts
k. Bio Tech: 05 Posts
7. TGT:a. Hindi: 06 Posts
b. English: 04 Posts
c. Math: 20 Posts
d. SST: 04 Posts
e. Urdu: 20 Posts
8. FCSA: 81 Posts
Age Limit: Candidates age should be up to 35 years for Sl No 1 to 5, 7 & 8 Posts and 40 years for Sl No 6 Post as on 01-07-2014.
Selection Procedure: Candidates are selected based on interview.

Read more...

BJP Alliance won 73 Seats in UP

ख़ास कारण - आखिर अपना दल नामक पार्टी को यू पी में 2 सीट कैसे मिल गयी


BJP Alliance won 73 Seats in UP

Reason /Kaaran Hai  : Apna Dal ne BJP se Alliance Kiya Thaa, aur agar isko Dekha Jaye to BJP ko 73 Seast milee Hain UP se

कुर्मी मतदाताओं को रिझाने ka  प्रयास

भाजपा और अपना दल के बीच यह चुनावी गठबंधन मार्च के अंतिम सप्ताह में ही हुआ है। आपस में गठबंधन की भाजपा के शुरुआती आग्रह को स्वीकार न करने वाला अपना दल अब 2 सीटों प्रतापगढ़ और मिर्जापुर के लिए राजी हुआ है। मिर्जापुर निर्वाचन क्षेत्र की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

 अपना दल की एकमात्र विधायक और अनुप्रिया पटेल ने बताया कि हम सिर्फ अपने ही उम्मीदवारों के लिए नहीं बल्कि वाराणसी में नरेन्द्र मोदी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी मेहनत करेंगे।

अनुप्रिया के दिवंगत पिता सोनलाल पटेल ने 1990 के दशक में अपना दल की स्थापना की थी और कुर्मी मतदाताओं के बीच वे एक व्यापक अपील वाले नेता के रूप में उभरे थे।

अनुप्रिया ने कहा कि हम यह दावा कर सकते हैं कि हमारी पार्टी कम से कम 1.5 लाख वोट मोदी के पक्ष में करने में मदद करेगी


Uttar Pradesh - Mirzapur
Result Declared
Candidate PartyVotes
ANUPRIYA SINGH PATELApna Dal436536
SAMUDRA BINDBahujan Samaj Party217457
LALITESH PATI TRIPATHIIndian National Congress152666
SURENDRA SINGH PATELSamajwadi Party108859
ASHOK KUMARIndependent11245
RAM MURATIndependent7947
SANTOSH KUMARSamyak Parivartan Party6811
AJADGondvana Gantantra Party6762
SUKCHARA NAND URF AALOO BABAShivsena4787
DEVIIndependent4639
VINEET SAHAIAll India Trinamool Congress4548
SHIVRAJ SAHNIPragatisheel Manav Samaj Party4405
BRIJESH KUMAR RAIAam Aadmi Party4318
SARVESH DUBEYRepublican Party of India (A)4304
JITTOO RAM RATNALok Dal4209
JEERA BHARTICommunist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)4148
DR. KARNAIL SINGHIndependent3627
BHAGWAN DASBahujan Mukti Party3324
ADESH TYAGIIndependent3300
HINCHH LALIndependent2685
GIRJA SHANKAR URF CHUNMUNIndependent2363
RADHESHYAM INSANBhartiya Republican Party (Insan)2138
RAJA RAMIndependent2010
None of the AboveNone of the Above4539



Read more...

Lok Sabha / General Elections 2014 Result India - देखिए दिलचस्प चुनावी मुकाबले - Dimple Yadav Vs. Subrat Pathak , MULAYAM SINGH YADAV Vs. RAMAKANT YADAV, NARENDRA MODI Vs. ARVIND KEJRIWAL

कहाँ कहाँ हुई कांटे की लड़ाई और किसको कितने वोट मिले


MUST SEE : देखिए दिलचस्प चुनावी मुकाबले - Dimple Yadav Vs. Subrat Pathak , MULAYAM SINGH YADAV Vs.
RAMAKANT YADAV, NARENDRA MODI Vs. ARVIND KEJRIWAL

Uttar Pradesh - Kannauj
Result Declared
Candidate PartyVotes
DIMPLE YADAVSamajwadi Party489164
SUBRAT PATHAKBharatiya Janata Party469257
NIRMAL TIWARIBahujan Samaj Party127785
RAKESH KUMAR TIWARI ADVOCATEIndependent5723
IMRAN BIN ZAFARAam Aadmi Party4826
MUHAR SINGH AMVADIIndependent2891
SANJAY SHAKYAIndependent2567
GANGA CHARANRashtriya Kranti Party1282
PRADEEP KUMARIndependent964
SUBODH KUMARPeace Party927
SURENDRA NATHBahujan Mukti Party888
PUSHPA DEVIBhartiya Shakti Chetna Party806
None of the AboveNone of the Above7380


***********************
Uttar Pradesh - Azamgarh
Result Declared
Candidate PartyVotes
MULAYAM SINGH YADAVSamajwadi Party340306
RAMAKANT YADAVBharatiya Janata Party277102
SHAH ALAM ALIAS GUDDU JAMALIBahujan Samaj Party266528
ARVIND KUMAR JAISWALIndian National Congress17950
M. AMIR RASHADIRashtriya Ulama Council13271
MADANAll India Trinamool Congress5207
SHAMSHAD AHMADIndependent4875
SANJAY KUMAR CHATURVEDIIndian Savarn Samaj Party4051
SANTOSH KUMAR GAUTAMManavtawadi Samaj Party3866
PRAMOD SINGHIndependent3752
SANJAY CHAUHANIndependent3517
RAJESH YADAVAam Aadmi Party3082
RAM SINGH CHAUHANIndependent2507
PRAKASH CHANDRASanatan Sanskriti Raksha Dal2103
SUGRIV CHAUHANIndependent1882
RAJDHARI RAJBHARMoolniwasi Samaj Party1695
DURG VIJAY YADAVBahujan Mukti Party1566
KIRAN SHARAMABhartiya Shakti Chetna Party1298
None of the AboveNone of the Above5660

****************

Uttar Pradesh - Varanasi
Result Declared
Candidate PartyVotes
NARENDRA MODIBharatiya Janata Party581022
ARVIND KEJRIWALAam Aadmi Party209238
AJAY RAIIndian National Congress75614
VIJAY PRAKASH JAISAWALBahujan Samaj Party60579
KAILASH CHAURASIYASamajwadi Party45291
RAJESH BHARTI SURYARashtriya Ambedkar Dal4327
ARUNBhartiya Shakti Chetna Party3634
SARVESH KUMAR GUPTAIndependent3023
BASEER KINNARIndependent2850
INDIRA TIWARIAll India Trinamool Congress2674
HIRALAL YADAVCommunist Party of India (Marxist)2457
IFTEKHAR KURAISHIIndependent2323
NARENDRA NATH DUBEY ADIGJan Shakti Ekta Party2277
A.K. AGGARWALAgar Jan Party2037
SHIVHARI AGARWALBharat Nirman Party2000
PRAMOD KUMARIndependent1807
DEVI PRASAD NANDMoulik Adhikar Party1740
ABHIMANYU SINGH PATELBahujan Mukti Party1644
JOHNSON THOMASIndependent1524
SANTOSH KUMARRashtriya Vikas Manch Party1434
RAM LAKHAN GUPTAJantantra Party1376
RAJENDRA PRASAD (GARIB DAS)Independent1367
PRAKASH PRASADIndependent1361
NARENDRA BAHADUR SINGHIndependent1306
HEMANT KUMAR YADAVIndian National League1202
BACHCHAN PRASAD YADAVIndependent1192
BACHCHELALLokpriya Samaj Party1172
GHANSHYAMIndependent1151
OM GURU CHARAN DAS ALIAS VIMAL KUMAR SINGHSanatan Sanskriti Raksha Dal1144
PRABHAT KUMARIndependent1089
MANOJ KUMAR CHAUBEYIndependent1074
RAVINDRA KUMARIndependent1012
LALLANManavadhikar Janshakti Party997
AHMED SOHEL SIDDIQUIIndependent937
USMANRashtriya Apna Dal878
HARI LALRastriya Insaaf Party838
RAJIV KUMAR MISHRAIndependent677
SATYAPRAKASH SRIVASTAVAIndependent599
MAHENDRA MISHRAIndependent573
SATISH SHANKAR JAYASWALIndependent459
RAMPYARE SINGHIndependent423
SHIV KUMAR SHAHIndependent312
None of the AboveNone of the Above

Uttar Pradesh - Firozabad
Result Declared
Candidate PartyVotes
AKSHAY YADAVSamajwadi Party534583
PROF. S.P. SINGH BAGHELBharatiya Janata Party420524
TH. VISHWADEEP SINGHBahujan Samaj Party118909
ATUL CHATURVEDIIndian National Congress7447
UPENDRA SINGHBharatiya Kisan Parivartan Party3696
SHAMSHER KHAPeace Party3526
RAKESH YADAVAam Aadmi Party2808
RAJVEERIndependent2425
MIRJA MUKARRAM BAIGIndependent1470
JAY PRAKASHShivsena1248
LAKSHMI NARAYANRashtriya Janwadi Party (Krantikari)939
KHAJAN SINGHLok Dal753
LAXMIBhartiya Shakti Chetna Party620
RAJENDRA PRASADBahujan Mukti Party506
RAHAT AFROZIndian Union Muslim League498
None of the AboveNone of the Above4654


Uttar Pradesh - Badaun
Result Declared
Candidate PartyVotes
DHARMENDRA YADAVSamajwadi Party498378
VAGISH PATHAKBharatiya Janata Party332031
AKMAL KHAN URF CHAMANBahujan Samaj Party156973
PAGLANANDMahan Dal5748
MUNSHI LALIndependent5651
ATUL KUMARIndependent4195
HAR BHAGWANIndependent4083
AJEET PAL SINGHPeace Party3421
HEMA MEHRAAam Aadmi Party2861
REENARashtriya Samanta Dal2065
ANIL KUMAR SHARMALabour Party of India (V.V. Prasad)1993
SANTOSH KUMAR GUPTA (SATYMARGI)Republican Party of India (A)1448
MAHENDRA PALBhartiya Shakti Chetna Party860
VIRENDRA PAL GUPTARashtravadi Janata Party810
MADAN LALNational Party791
None of the AboveNone of the Above6286


Read more...

News : राज ठाकरे पर भारी पड़ा शिवसेना-मोदी का मेल

News : राज ठाकरे पर भारी पड़ा शिवसेना-मोदी का मेल


मनसे के 10 प्रत्याशी इस बार 25 से 75 हजार मत पाकर सिमट गए हैं

शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच मतों का अंतर इतना अधिक था कि मनसे को मिले इतने वोट भी शिवसेना का कोई नुकसान नहीं कर सके। राज ठाकरे की राजनीति युवा मराठी मतदाताओं पर टिकी है। चूंकि युवावर्ग का रुझान इस बार नरेंद्र मोदी की ओर था, इसलिए राज ठाकरे को अपने इस वोटबैंक से भी हाथ धोना पड़ा। मराठीभाषियों के मत इसलिए भी राज ठाकरे को नहीं मिले क्योंकि प्रबुद्ध मराठी मतदाता समझ गए थे कि उनकी पार्टी को वोट देना निरर्थक साबित हो सकता है। राज से मराठी मतदाताओं का कट जाना न सिर्फ उनके लिए , बल्कि कांग्रेस-राकांपा के लिए भी नुकसानदेह रहा। क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में मनसे की वोटकटवा भूमिका सीधा लाभ इन्हीं दोनों दलों को मिला था

 लोकसभा के चुनाव परिणामों ने महाराष्ट्र की राजनीति में निरंतर टकराते आ रहे दो ठाकरे बंधुओं उद्धव एवं राज के भविष्य का फैसला भी एक तरह से सुना दिया है। इन परिणामों ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [मनसे] को हाशिए पर पहुंचा दिया है।

2009 के लोकसभा चुनावों में राज ठाकरे ने मुंबई, ठाणे, पुणे एवं नाशिक में 11 प्रत्याशी खड़े किए थे। इनमें से नौ ने एक से दो लाख तक मत हासिल किए थे। तब मनसे कोई सीट तो नहीं जीत सकी थी, लेकिन शवसेना-भाजपा को हरवाने में बड़ी भूमिका जरूर निभाई थी। मनसे के इन प्रत्याशियों के कारण ही मुंबई की सभी छह सीटें शिवसेना-भाजपा गठबंधन हार गया था। नासिक और पुणे में भी शिवसेना-भाजपा गठबंधन को मनसे प्रत्याशियों की वोटकटवा भूमिका से नुकसान उठाना पड़ा था। राज ठाकरे ने इस बार भी खासतौर से शिवसेना को सबक सिखाने के लिए 10 प्रत्याशी खड़े किए थे। लेकिन शिवसेना के कैडर आधारित मजबूत संगठन एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की प्रबल लहर के आगे इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है

 News Sabhaar : Jagran (18.05.2014)


Read more...