शहर के पांच इंटर कालेजों में बनाए जाएंगे काउंटर
(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet / Certificate Distribution on 17th, 18th Feb 2012)
17, 18 को मिलेगी टीईटी की मार्कशीट
गोरखपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रोज हो रहे नए खुलासों के बीच मार्कशीट वितरण के लिए मंडल में दो दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। गोरखपुर मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट 17 और 18 फरवरी से बंटेगी। दो दिन में मार्कशीट का वितरण रोल नंबर के आधार पर गोरखपुर जिले के पांच इंटर कालेज ो किया जाएगा।
गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के टीईटी पास करने वाले 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में मार्कशीट वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित विद्यालय पर प्रमाण पत्र का वितरण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अंक पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। वितरण के लिए हर स्कूल में 10 काउंटर खोले जाएंगे।
यहां मिलेगी मार्कशीट