/* remove this */

Saturday, November 12, 2011

HC dismisses bunch of petitions related to UPTET

 HC dismisses bunch of petitions related to UPTET (   टीईटी दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया,इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने )
 
ALLAHABAD: The Allahabad High Court on Friday dismissed all the five bunches of writ petitions, filed by thousands of candidates against the UP Teachers Eligibility Test ( UPTET) 2011 for appointment of teachers in elementary schools, scheduled to be held on November 13, 2011.
The judgement was delivered by Justice Dilip Gupta on a bunch of writ petitions filed by the candidates, seeking their inclusion/exclusion in the TET examination 2011 with certain conditions.
Dismissing the bunch of writ petitions, the court said that all these are policy decisions and court should not sit in judgement over the wisdom and effectiveness or otherwise of the policy laid down by the academic body.
"It is exclusively within the domain of the academic body to determine as a matter of policy, what measures should be incorporated for the efficient holding of the examination," the court added while dismissing all the writ petitions.
B PEd, D PEd, LT and distance education candidates are among the petitioners. Similarly, some writ petitions have also been filed for inclusion of Sanskrit as language in second paper of the test along with Urdu and English.
The BTC candidates took the ground that first batch of the said training has already been given appointment and has also joined, whereas the petitioners, instead of being given appointment, are being compelled to appear in UPTET- 2011. Similar plea has been taken by the candidates of special BTC 2007 and 2008.
In addition, the candidates having obtained the degree of Physical Education through distance mode have contended that their course is duly recognized by the NCTE and therefore they should also be given opportunity to appear in UPTET- 2011.

इलाहाबाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 13 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा में शामिल करने अथवा बिना प्रशिक्षण लिए सीधे अध्यापक बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर दाखिल सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही हाईकोट ने कहा है कि कोर्ट नीतिगत मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। बीपीएड, डीपीएड डिप्लोमा, डिग्रीधारकों की सहायक अध्यापक (शारीरिक शिक्षक) के पद सृजन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की मांग अस्वीकार करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। राज्य सरकार की तरफ से केएस कुशवाहा ने प्रतिवाद किया। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता की न्यायपीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिया है।
बीटीसी प्रशिक्षण पाए अभ्यर्थियों को भी कोई राहत नहीं दी है और कहा है कि सरकार के नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। दूरस्थ शिक्षा अभ्यर्थियों के मामले में, जिन्होंने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड डिग्री ली है को भी कोई राहत नहीं दी है, और कहा है कि जो पहले से अध्यापक हैं उन्हें यूपीटीईटी की जरूरत नहीं है। एनसीटीई की तरफ से रिजवान अली अख्तर ने पक्ष रखा। बीटीसी 2010, 2004 एवं विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 के अभ्यर्थियों की यह मांग स्वीकार नहीं की है कि उन्हें टीईटी पास करना जरूरी नहीं है।
न्यायालय ने कहा है कि इन अभ्यर्थियों को भी 23 अगस्त 2010 की अधिसूचना के तहत टीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है। इसके साथ ही इंटर पास बीटीसी अभ्यर्थियों की टीईटी में शामिल करने की मांग को भी हाईकोर्ट ने यह कहते हुए नहीं माना कि राज्य सरकार को न्यूनतम योग्यता निर्धारित करने का अधिकार है। संस्कृति भाषा को टीईटी में शामिल करने की मांग को भी न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।
News : Times of India Epaper (12.11.11)
Read more...

Just write your name and roll number on Answer sheet, And get cleared by Nakal, Cheating Mafia

आंसर शीट पर बस नाम और रोल नंबर लिख आओ, पास हम करवा देंगे
(Just write your name and roll number on Answer sheet, And get cleared by Nakal, Cheating Mafia)


बोर्ड परीक्षा हो या फिर कोई कंपटीशन का एग्जाम नकल के ठेकेदार कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते। वे अपनी सेटिंग-गेटिंग के माध्यम से कमाई का रास्ता निकाल ही लेते हैं। अब नकल के ठेकेदारों ने टीईटी पास कराने की जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है।

इसके लिए नकल माफिया ने मोटी रकम का खाका तैयार किया है। यदि आप परीक्षा केन्द्र पर पेपर हल करने में कुछ मदद चाहते हैं तो दस से पंद्रह हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे और यदि आप सौ प्रतिशत पास होना चाहते हैं तो ओएमआर शीट पर सिर्फ नाम, रोल नंबर लिखकर छोड़ देंगे, लेकिन इसके लिए आप को डेढ़ से दो लाख रुपये तक चुकाने होंगे। इस धन के एवज में यह ठेकेदार नकल कराने और परीक्षा उत्तीर्ण करवाने की सौ प्रतिशत गारंटी ले रहे हैं।

यह खेल खासकर प्राइवेट कालेजों में जोर-शोर से चल रहा है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जब से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी ईटी) अनिवार्य की गई है तब से अभ्यर्थी तमाम तरह की तैयारियों में लगे हुए हैं। 13 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा में अलीगढ़ के 46 परीक्षा केंन्द्रों पर 47400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें 23 सरकारी परीक्षा केन्द्र हैं और 23 प्राईवेट कालेज हैं। गत दिनों प्रदेश सरकार ने एक और फैसला लिया है कि शिक्षक की भर्ती टीईटी की मेरिट के आधार पर ही होगी।
शासन के इस नियम का लाभ उठाने के लिए नकल माफिया ने तत्काल दिमाग लगा दिया। उन्होंने कुछ कालेजों से सेटिंग कर मोटी रकम वसूलने की योजना बना डाली। प्राईवेट परीक्षा केन्द्रों नकल के ठेकेदारों की विशेष नजर है। यहां पर यह अपने स्तर से कक्ष निरीक्षक सेट करवाकर परीक्षार्थियों की मदद करवाएंगे। कुछ केन्द्रों पर एक्सपर्ट बैठाकर पूरा-पूरा पेपर हल भी करवाएंगे।
News : Amar Ujala (11.11.11)
Read more...

TET Exam tomarrow, Many candidates getting same roll number

TET परीक्षा कल, कईयों को एक ही रोल नंबर (TET Exam tomarrow, Many candidates getting same roll number)


राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होगी। इस परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसर मंडलों के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। शासन स्तर से भी परीक्षा की तैयारियां को समीक्षा की जा रही है। टीईटी को 24 घंटे शेष हैं लेकिन गड़बड़ियों की पोटली बढ़ती जा रही है।

अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में भारी गड़बड़ियां मिल रही हैं। तीन-तीन अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर मिल गए हैं, उन्हे नया रोल नंबर जारी नहीं किया गया

कैसी है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी
तैयारियों के बीच खबर है कि अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में गड़बड़ियां मिल रही हैं। तीन-तीन अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर मिल गए हैं। ऐसी गड़बड़ी अन्य केंद्रों पर भी हो सकती है। यही स्थिति रही तो परीक्षा केंद्रों पर कल हंगामा हो सकता है।

ओएमआर शीट की जांच नई एजेंसी करेगी
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर शीट यानी ओएमआर शीट की जांच अब नई एजेंसी करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पुरानी एजेंसी का समझौता प्रपत्र रद्द कर दिया है और नई एजेंसी का चयन कर उसका कोड गिने चुने अफसरों को दे दिया गया है। तय किया गया है कि परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट लेकर चार अधिकारी और सात कर्मचारियों की कमेटी एजेंसी को सौंपने जाएगी। कोशिश होगी कि सात से दस दिन में नतीजे घोषित कर दिए जाएं। इस बार टीईटी की मेरिट के आधार पर ही दिसंबर में 73 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसलिए परिणाम को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। एजेंसी का बदलाव परीक्षा में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर किया गया है।
News : Amar Ujala
Read more...

Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card

टीईटी : डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए हंगामा  ( Big fuss/trouble over Duplicate TET Admit Card)


वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 शिक्षा विभाग के लिए सिर दर्द बन गई है। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर डुप्लीकेट प्रवेशपत्र के लिए गुरुवार को हंगामे जैसी स्थिति रही। प्रवेश पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों ने शोरशराबा भी किया। किसी तरह उन्हें शांत कराया गया लेकिन वे प्रवेशपत्र बनाने की मांग पर अड़े थे।
त्रुटियों को लेकर परेशान अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में सिर्फ दो दिन और शेष बचे हैं लेकिन प्रवेशपत्र अब तक नहीं मिला और न ही त्रुटियों का निस्तारण हुआ। वे इस बात से भी परेशान थे कि कहीं परीक्षा में बैठने से ही वंचित न हो जाएं। कार्यालय पर ऐसे भी अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिन्होंने फार्म तो भर दिया था लेकिन ओएमआर शीट की फोटोकापी अपने पास नहीं रखी है और उनका केंद्र सुबह बनारस तो शाम को फैजाबाद में हैं।दूसरी ओर, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिनका प्रवेशपत्र वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है, उनके लिए ओएमआर शीट की दो स्वप्रमाणित छायाप्रति, तीन फोटो, शैक्षिक अभिलेख, रजिस्ट्री की रसीद और आवेदन पत्र के डिलीवरी का प्रमाणपत्र देना होगा। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बनारस मंडल में दो अलग-अलग केंद्रों पर है, दूसरे जिनका परीक्षा केंद्र एक पाली में बनारस तो दूसरी पाली में बनारस मंडल के बाहर है, तीसरे ऐसे अभ्यर्थी जिनका दोनों पाली के लिए परीक्षा केंद्र बनारस मंडल से बाहर है, उन्हें भी ओएमआर शीट की स्वप्रमाणित छायाप्रति और प्रमाणित फोटो के साथ प्रार्थनापत्र देना होगा।
News Source : http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/41284-1.html
------------------------------------------
Read more...

Friday, November 11, 2011

KVS Interviews Various Posts - FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011

KVS Recruitment

KVS Written Exam Result , Shortlisted Candidates called  for VARIOUS POSTS OF TRAINED GRADUATE TEACHERS (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC).
INTERVIEWS FOR THE POST OF TGT/MTP/PRT (MUSIC) WILL BE HELD FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011


KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN WILL BE CONDUCTING INTERVIEWS FOR THE VARIOUS POSTS OF TRAINED GRADUATE TEACHERS (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC).  THE INTERVIEWS FOR THE POST OF TGT/MTP/PRT (MUSIC) WILL BE HELD FROM 28TH NOVEMBER, 2011 TO 2ND DECEMBER, 2011.   THE CANDIDATES  HAVE BEEN SHORT-LISTED ON THE BASIS OF THEIR PERFORMANCE IN THE WRITTEN EXAMINATION HELD ON 7TH AUGUST, 2011 .  THE SHORTLISTED CANDIDATES ARE REQUESTED TO APPEAR FOR AN INTERVIEW AS PER INTERVIEW SCHEDULE.  THE VENUE OF INTERVIEW IS "KENDRIYA VIDYALAYA, J.N.U. CAMPUS, BABA GANG NATH MARG, NEW DELHI-110067".  THE INTERVIEW LETTERS FOR THE POST OF TGT (ART EDUCATION, WORK EXPERIENCE, PHYSICAL AND HEALTH EDUCATION), LIBRARIAN AND PRT (MUSIC) HAVE BEEN DESPATCHED BY REGISTERED POST.  IF ANY CANDIDATES DOES NOT RECEIVE THE INTERVIEW LETTER, HE / SHE MAY REPORT AT THE INTERVIEW VENUE AS PER THE INTERVIEW SCHEDULE ALONGWITH ORIGINAL TESTIMONIALS/CERTIFICATES.  THE  CANDIDATURE OF THE CANDIDATE APPEARING FOR THE INTERVIEW IS PURELY PROVISIONAL, SUBJECT TO VERIFICATION OF THEIR ELIGIBILITY AT THE TIME OF INTERVIEW. 
Read more...

KVS PGT Interviews for shortlisted against WRITTEN EXAM held on 07th August 2011 FROM 21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011

KVS PGT Interviews for shortlisted against WRITTEN EXAM held on 07th August 2011 FROM  21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011

KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN WILL BE CONDUCTING INTERVIEWS FOR THE POST OF POST GRADUATE TEACHERS. THE INTERVIEWS  WILL BE HELD  FROM 21ST NOVEMBER, 2011 TO 26TH NOVEMBER, 2011.   THE CANDIDATES  HAVE BEEN SHORT-LISTED ON THE BASIS OF THEIR PERFORMANCE IN THE WRITTEN EXAMINATION HELD ON 7TH AUGUST, 2011 .  THE SHORTLISTED CANDIDATES ARE REQUESTED TO APPEAR FOR AN INTERVIEW AS PER INTERVIEW SCHEDULE.

THE VENUE OF INTERVIEW IS "KENDRIYA VIDYALAYA, J.N.U. CAMPUS, BABA GANG NATH MARG, NEW DELHI-110067".

THE INTERVIEW LETTERS HAVE BEEN SENT THROUGH ELECTRONIC MODE ON THE SAME EMAIL ID FROM WHICH THE CANDIDATE HAVE SUBMITTED THEIR APPLICATION.  IF ANY CANDIDATES DOES NOT RECEIVE THE INTERVIEW LETTER, HE / SHE MAY REPORT AT THE INTERVIEW VENUE AS PER THE INTERVIEW SCHEDULE ALONGWITH ORIGINAL TESTIMONIALS/CERTIFICATES.  THE  CANDIDATURE OF THE CANDIDATE APPEARING FOR THE INTERVIEW IS PURELY PROVISIONAL, SUBJECT TO VERIFICATION OF THEIR ELIGIBILITY AT THE TIME OF INTERVIEW.
Read more...

CTET loses its value before UP-TET

 Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /
Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  /

 Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

http://origin-of-universe-god.blogspot.com/  ,   http://team-anna-hazare-jan-lokpal-bill.blogspot.com/  , http://merabankjob.blogspot.com/

----------------------------------------------------------------------------------------------

टीईटी से फीकी सीटीईटी की चमक

( CTET loses its value before UP-TET)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) की चमक यूपीटीईटी ने फीकी कर दी है। बिकने वाले आवेदन पत्रों की संख्या यह बता रही है। पिछले पांच दिन में सीटीईटी के लगभग एक हजार आवेदन पत्र बिके, जबकि यूपीटीईटी के पांच दिन में 40 हजार के लगभग आवेदन पत्र बिके थे।
जून में सीटीईटी के आवेदन के लिए एक किलोमीटर लंबी लाइन लग रही थी, पर इस बार आवेदन पत्र बिक्री केंद्रों पर एक दो छात्र ही दिखाई दे रहे हैं। सीटीईटी के लिए पांच नवंबर से आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए। आवेदन खरीदने की अंतिम तिथि 25 नवंबर व जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2011 है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 500 व एससी-एसटी तथा विकलांगों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा 29 जनवरी 2012 को होगी। आवेदन पत्र इलाहाबाद में सिंडिकेट बैंक की चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सिविल लाइंस शाखा व महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर से मिल रहे हैं। हालात यह हैं कि पिछले जून में हुई परीक्षा में पांच दिनों में 30 हजार के लगभग आवेदन पत्र बिके थे, पर इस बार सीटीईटी में केवल एक हजार आवेदन पत्र ही बिके हैं। कम आवेदन बिकने के पीछे यूपीटीईटी के तहत होने वाली 72 हजार नियुक्तियों पर अभ्यर्थियों की नजर होना माना जा रहा है। यूपीटीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में नियुक्ति होने के कारण अभ्यर्थियों ने अपना सारा ध्यान 13 नवंबर की यूपीटीईटी परीक्षा पर लगा रखा है। माना जा रहा है कि 13 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा देने के बाद आवेदन पत्रों की बिक्री अचानक बढ़ेगी।

News source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8471649.html
--------------------------------------------
Read more...

TET Exam OMR Sheet Evaluation/Checking Agency is Changed in UP


टीईटी ओएमआर शीट की जांच को बदली एजेंसी

(TET Exam OMR Sheet Evaluation/Checking Agency is Changed in Uttar Pradesh)

To stop cheating this step taken uttar pradesh madhymic shiksha vibhag , see news-

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की आंसर शीट यानी ओएमआर शीट की जांच अब नई एजेंसी करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन स्तर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पुरानी एजेंसी का समझौता प्रपत्र रद्द कर दिया है और नई एजेंसी का चयन कर उसका कोड गिने चुने अफसरों को दे दिया गया है। तय किया गया है कि परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट लेकर चार अधिकारी और सात कर्मचारियों की कमेटी एजेंसी को सौंपने जाएगी। कोशिश होगी कि सात से दस दिन में नतीजे घोषित कर दिए जाएं। इस बार टीईटी की मेरिट के आधार पर ही दिसंबर में 73 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसलिए परिणाम को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। एजेंसी का बदलाव परीक्षा में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनजर किया गया है।




इस कारण अचानक नकल माफिया सक्रिय

यूपी बोर्ड की तरफ से 13 नवंबर को प्रदेश भर में टीईटी का आयोजन किया गया है। परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में 60 फीसदी अंक पाने पर ही अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे। परीक्षा के ठीक बाद सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है जिसमें टीईटी की मेरिट को ही आधार बनाया जाएगा, इस कारण अचानक नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं। माफिया ने बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रकम वसूली है। उन्हें सफलता दिलाने के लिए नकल माफिया पेपर आउट कराने से लेकर परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे को बैठाने, ओएमआर शीट बदलवाने की कोशिश में लगे हैं।



बातचीत से गड़बड़ियों का खुलासा किया

विभागीय सूत्रों का दावा है कि इलाहाबाद, लखनऊ और मेरठ के कुछ बड़े नकल माफिया उस एजेंसी तक पहुंच गए थे, जहां ओएमआर शीट की जांच होनी थी। विभाग के अधिकारियों को इसका पता चला तो तत्काल समझौता प्रपत्र रद्द कर दूसरी एजेंसी तय की गई। इस बारे में सचिव माध्यमिक शिक्षा और अपर सचिव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इधर, नकल माफिया पर नकेल के लिए एसटीएफ और पुलिस टीमों ने बृहस्पतिवार को कई ऐसे लोगों को पकड़ा जो पहले पेपर आउट कराने में शामिल रह चुके हैं। उनसे पूछताछ के साथ कुछ लोगों के नंबर सर्विलांस पर भी डाले गए हैं ताकि बातचीत से गड़बड़ियों का खुलासा किया जा सके। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ कई ऐसे अभ्यर्थियों तक पहुंच गई है जिनसे नकल माफिया ने संपर्क किया है।


साभार - अमर उजाला (11.11.11)

खबर पर अपनी राय दें (You can give comments using comment link)
Read more...

Wednesday, November 9, 2011

Only one candidate partcipated in recruitment examination

एक मात्र प्रतियोगी ने दी परीक्षा
Only one candidate partcipated in recruitment examination
वन मण्डल आलीराजपुर के अंतर्गत कार्यरत अनुसुचित जाति-जनजाति वर्ग के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की वन रक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु एक लिखित परीक्षा रविवार को बोरखड़ स्कूल में हुई। परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष श्री पटोदे पर्यवेक्षक महेन्द्र राठौड़ थे। इस परीक्षा में वन मण्डल आलीराजपुर से एक मात्र दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लालसिंह भिण्डे शामिल हुए।-निप्र
साभार : Hindi Webdunia ( 07-11-11)
Read more...

TET (Teacher Eligibility Test) scandal in Haryana

TET (Teacher Eligibility Test) scandal in Haryana

हरियाणा टीईटी परीक्षा:पैसे ले पास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़



हरियाणा पुलिस ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों कर तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ में पैसे लेकर इस परीक्षा में पास कराने वाले एक गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने सूचना के बाद अपना जाल बिछाया और एक महिला हैड कांस्टेबल से पुलिस को सूचना में बताए गए फोन नंबर पर बात कराई गई। इस पर कैथल के सतपाल सेरदा पैसे के बदले परीक्षा पास कराने की बात मान ली। इसके लिए उसने दो लाख रुपए मांग लिए। यही नहीं सतपाल ने इसके लिए राजेश नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे उससे बात करने के लिए कहा। टीईटी बनी महिला हैड कांस्टेबल ने राजेश से बात की। राजेश ने इसके लिए नकद में आज ही दो लाख रुपए मांगे। पुलिस ने इसके बाद छापेमारी शुरू की और राजेश को दबोच लिया। इस मामले में सतपाल, देवेंद्र,सुरेंद्र रोशनलाल,राकेश, धर्मेंद्र, की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
News : Bhaskar (08-11-2011)
Read more...

Decision on TET petition may come out on 11 November 2011

टीईटी परीक्षा की याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित

Decision on TET petition may come out on 11 November 2011
इलाहाबाद। अध्यापक अर्हता परीक्षा (टीईटी) में शामिल किए जाने और टीईटी के दायरे बाहर रखने आदि मांगों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। याचिकाओं पर सुनवाई न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता कर रहे हैं। इस पर अब 11 नवंबर को निर्णय सुनाया जाएगा। बीपीएड/डीपीएड डिग्री धारकों की ओर दाखिल याचिकाओं में कहा गया है कि राज्य सरकार ने टीईटी के लिए जारी विज्ञापन में इन डिग्री धारकोें को बाहर रखा है जबकि विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के अध्यापकोें की आवश्यकता है। इसी प्रकार से विशिष्ट बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2004 के एक बैच को बिना टीईटी में शामिल हुए नियुक्ति दी जा चुकी है इसलिए उन्हें भी टीईटी की बाध्यता से मुक्त रखा जाना चाहिए। इसी प्रकार से बीटीसी 2008 और 2010 के अभ्यर्थियों ने भी टीईटी की बाध्यता को चुनौती दी है। संस्कृत भाषा को भी टीईटी परीक्षा में शामिल करने को लेकर याचिका दाखिल की गई है। याचियों का कहना है कि अंग्रेजी और उर्दू को द्वितीय भाषा के तौर पर शामिल किया गया है जबकि संस्कृत को शामिल न करके भेदभाव किया जा रहा है। उर्दू मोअल्लिम के अभ्यर्थियों ने भी याचिका के माध्यम से टीईटी के विज्ञापन और एनसीटीई की अधिसूचना को चुनौती दी है।
बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों की एक और याचिका न्यायमूर्ति अरुण टंडन की अदालत में लंबित है। इस पर न्यायालय ने प्रमुख सचिव से कारण बताते हुए निजी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक अर्हता परीक्षा (टीईटी) उर्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। इस क्रम में टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर को किया जा रहा है।
News source : Amar Ujala (09-Nov-2011)
Read more...

Jharkhand Ranchi : Ranchi district will recruit 550 Jawans and 50 officers

रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती होगी

(Jharkhand Ranchi : Ranchi district will recruit 550 Jawans and 50 officers)

रांची, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् एवं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती की जायेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा गढ़वा स्थित प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद इग्नू द्वारा सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सर्टिफिकेट तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड में 60 वर्षों की स्थायी नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जायेगी। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के मैटि्रक पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। भर्ती हेतु आगामी 10 से 22 नवम्बर तक प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी है। ओरमांझी-10, मांडर-11, बुढ़मू-12, चान्हो-14, अनगड़ा-15, सिल्ली-16, बुण्डू-17, तमाड़-18, बेड़ो-19, सोनाहातू-21 तथा इटकी में 22 नवम्बर को भर्ती की जायेगी।




Read more...

UP Police gets 4010 SI

जल्दी ही उत्तर प्रदेश  पुलिस को मिलेंगे 4010 उपनिरीक्षक
( UP Police gets 4010 SI)


लखनऊ : प्रदेश पुलिसबल में उपनिरीक्षक (दारोगा) एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर की कमी को दूर करने के लिए 4010 उप निरीक्षकों की भर्ती करने संबंधी प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके लिए दिसंबर में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि अगले वर्ष वह लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षक उपलब्ध करा देंगे। इन्हें प्रशिक्षण दिलाने के बाद तैनाती दी जायेगी।
राज्य पुलिस बल में कुल 21452 उपनिरीक्षक हैं। इनमें सिविल पुलिस में 18983 उपनिरीक्षक तैनात हैं। राज्य की बढ़ती जनसंख्या, हर साल राज्य में नये थानों की स्थापना और उपनिरीक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए समय से पहल न किए जाने के कारण प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा था। पांच माह पूर्व तत्कालीन डीजीपी ने उपनिरीक्षकों के खाली पदों पर भर्ती शुरू किये जाने की अनुमति सरकार से मांगी थी। शासन ने उनके प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 3698 एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर के 312 रिक्त पदों पर भर्ती करने की अनुमति प्रदान कर दी।
शासन की स्वीकृति पर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती के लिए शरीरिक मानक परीक्षा गत मंगलवार को पूरी हो गई। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने अब लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू की है। आगामी दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। एक लाख से अधिक परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी और दो माह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
(साभार- दैनिक जागरण


Read more...

Tuesday, November 8, 2011

Director of the Archaeology Department absconding, therefore recruitment process gets halted/ pending

पुरातत्व विभाग के निदेशक फरार, भर्ती अटकी
Director of the Archaeology  Department absconding, therefore  recruitment process gets halted/ pending


जलमहल लीज प्रकरण में वांटेड हैं पुरातत्व निदेशक महानगर संवाददाता जयपुर, 24 अक्टूबर। करीब एक दशक बाद पुरातत्व विभाग में विभिन्न संवर्ग पदों के लिए निकली सीधी भर्ती विभाग के निदेशक की फरारी के चलते अटक गई है। अधिकारी तय नहीं कर पा रहे हैं कि भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से करे या लिखित परीक्षा से। हालांकि आवेदन पत्र आमंत्रित करते समय विभाग ने साक्षात्कार के माध्यम से पदों को भरने का उल्लेख किया था लेकिन अब मात्र 26 पदों के लिए ही एक लाख से अधिक फार्म आने से साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुश्किल हो गया है। विभाग के अधिकारी लिखित परीक्षा के माध्यम से उपयुक्त आशार्थियों का चयन करना चाहते हैं लेकिन आधिकारिक निर्णय लेने के लिए निदेशक ही अधिकृत है जो जलमहल लीज प्रकरण में फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि ह्रदेश कुमार शर्मा पुरातत्व विभाग के निदेशक हैं। उन्होंने कार्यभार तो संभाल लिया लेकिन दूसरे दिन से ही दफ्तर नहीं आ रहे। जलमहल लीज प्रकरण में उनके खिलाफ गिरफ्तार वारंट निकले हुए है। इस कारण कर्मचारियों की भर्ती का मामला अधरझूल में लटक गया है। उपनिदेशक स्तर के अधिकारी हालांकि लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराने के संकेत दे रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग ने परिरक्षक, स्मारक निरीक्षण, पुस्तकालय अध्यक्ष, कारपेंटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी। साक्षात्कार के माध्यम से पदों की भर्ती होने की सूचना से एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने फार्म भर दिए। अभी फार्म की छंटनी का कार्य चल रहा है। कुल कितने फार्म आए अभी इसकी जानकारी नहीं है। हजारों फार्म अभी भी बोरों में बंद हैं।
News source : http://www.mahanagartimes.net/epaper/index.php?option=com_content&view=article&id=2937:2011-10-24-08-55-10&catid=35:news-articles&tmpl=component
----------------------------
Read more...

Forthcoming Recruitment / Competitive Examination India

आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं 2011-12 ( Forthcoming Recruitment / Competitive Examination India)


● 22-23 अक्टूबर – उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा–2011
● 23 अक्टूबर – इलाहाबाद यू.पी. ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक 'ग्रुप बी' परीक्षा
● 30 अक्टूबर – दी हैदराबाद जिला सहकारी सेन्ट्रल बैंक लिमिटेड स्टाफ सहायक/लिपिक परीक्षा
● नवम्बर – बिहार प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● नवम्बर – बिहार सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 5 नवम्बर – हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011 (प्रवक्ता वर्ग)
● 6 नवम्बर – जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड तकनीकी सहायक परीक्षा
● 6 नवम्बर – हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011 (कक्षा I-V एवं VI-VIII)
● 6 नवम्बर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स स्केल-I, II, एवं III परीक्षा
● 13 नवम्बर – आर्यवर्त ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल-I भर्ती परीक्षा
● 13 नवम्बर – उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा–2011
● 20 नवम्बर – आर्यवर्त ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक भर्ती परीक्षा
● 20 नवम्बर से – उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा–2008
● 20 नवम्बर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक (बहुउद्देषीय) ‘ग्रुप बी’ परीक्षा
● 20 नवम्बर – मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा
● 20 नवम्बर – एनसीईआरटी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा–2012 (कक्षा 8)
● 27 नवम्बर – राजस्थान राज्य पथ परिवहन सहायक संभाग प्रबन्धक / सहायक आगार प्रबन्धक / यातायात निरीक्षक / सहायक यातायात निरीक्षक भर्ती परीक्षा
● 27 नवम्बर – आईबीपीएस बैंक लिपिक संवर्ग सम्मिलित लिखित परीक्षा
● 27 नवम्बर – मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 (कैटगरी-I)
● नवम्बर – भारतीय वायु सेना वायु सैनिक चयन परीक्षा [ग्रुप X (तकनीकी)]
● नवम्बर-दिसम्बर  – राजस्थान लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार सीधी भर्ती संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
● 3 दिसम्बर – बिहार प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 4 दिसम्बर – एस. एस. सी. डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं लोअर डिवीजन क्लर्कस् हायर सेकण्डरी लेवल (10+2) परीक्षा-2011
● 4 दिसम्बर – बिहार सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी शिक्षक पात्रता परीक्षा–2011
● 8 दिसम्बर से – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा–2011
● 18 दिसम्बर – एस.एस.सी. जूनियर ट्रांसलेटर्स / जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर्स तथा हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा, 2011
● 18 दिसम्बर – दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा
● 18 दिसम्बर – मध्य प्रदेश संविदाशाला शिक्षक (श्रेणी-3) पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 27 अक्टूबर, 2011)
● 18 दिसम्बर – सी. एस. आई. आर.–यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसम्बर-2011
● 18 दिसम्बर – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर्स ग्रेड 'B' परीक्षा
● 18 दिसम्बर – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कॉमन एन्ट्रेन्स टेस्ट–2012 (कक्षा VI)
● 18 दिसम्बर – बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्नातकस्तरीय प्रथम प्रारम्भिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2010
● 18 दिसम्बर – मालवा ग्रामीण बैंक कार्यालय सहायक भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 3 नवम्बर, 2011)
● 24 दिसम्बर – यू.जी.सी.-नेट परीक्षा दिसम्बर 2011 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 25 अक्टूबर, 2011)

2012
● 8 जनवरी – मालवा ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 3 नवम्बर, 2011)
● 8 जनवरी – आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स भर्ती परीक्षा (अन्तिम तिथि– 28 अक्टूबर, 2011)
● 8 जनवरी – उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा–2009
● 22 जनवरी – मध्य प्रदेश संविदाशाला शिक्षक पात्रता परीक्षा (श्रेणी-2) (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 31 अक्टूबर, 2011)
● 29 जनवरी – संघ लोक सेवा आयोग स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिसेज परीक्षा–2012
● 12 फरवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा-VI) (ऑनलाइन अन्तिम तिथि– 31 अक्टूबर, 2011)
Read more...

Mayawati opens door for big recruitments in Uttar Pradesh before Assembly Elections in India

उप्र में मायावती ने खोला सौगातों का पिटारा - शासन में तृतीय श्रेणी के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
(Mayawati opens door for big recruitments in Uttar Pradesh before Assembly Elections in India)

विधान सभा चुनावों के ठीक पहले मायावती सरकार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के 8 विभागों में व्यापक पुर्नगठन करते हुए कई पदों का वेतन बढ़ा दिया गया है। मायावती सरकार के इस फैसले से सूबे के 10000 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ हुआ है। सरकार के फैसले से सबसे ज्यादा खुश पीसीएस अधिकारी हुए हैं जिनकों अब आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के बराबर स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी। नए फैसले से सरकार पर सालाना 9 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वेतन बढऩे के फैसले को वित्त विभाग की मंजूरी दी जा चुकी है। अभियोजन विभाग, चकबंदी विभाग और न्याय विभाग में कई नए पदों का सृजन कर यहां पीसीएस संवर्ग के ज्यादा अधिकारियों की नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया है।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग में कई पदों पर वेतन बढ़ा दिया गया है जबकि न्याय विभाग में मुकदमा अधीक्षक पद और समीक्षा अधिकारियों के पदों पर लागू न्यूनतम अनुभव को शिथिल कर दिया गया है। प्रदेश कैबिनेट की ओर से लिए गए इस निर्णय के संदर्भ में अध्यादेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने आईएएस अधिकारियों की तरह पीसीएस अधिकारियों के सालाना स्वास्थ परीक्षण कराने का फैसला किया है। अब पीसीएस अधिकारियों का सालाना स्वास्थ्य परीक्षण चिह्नित अस्पतालों में हर साल किया जाएगा। यह सुविधा अफसर के 40 साल की आयु हो जाने पर ही मिलेगी। रेशम विभाग में 50 फीसदी पद सीधी भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
चकबंदी विभाग मे नए कार्यालय तो नही खुलेंगे लेकिन वहां 23 पद पीसीएस अधिकारियों की तैनाती वाले होंगे। सरकार के इस फैसले के बाद जल्दी ही कई विभागों में नई नियुक्ति का काम शुरू किया जाएगा। एक अरसे के बाद शासन में तृतीय श्रेणी के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि बीते पांच सालों से उत्तर प्रदेश में समूह ग के पदों पर भर्ती का काम ठप पड़ा हुआ था।
News source: http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=52074
-----------------------------------------------
Read more...

Muslims shows anger over Departmental Recruitment of 1400 IPS Officers

1400 आईपीएस की विभागीय भर्ती के फैसले से नाराज हैं मुस्लिम .
(Muslims shows anger over Departmental Recruitment of 1400 IPS Officers )

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1400 अधिकारियों की सीधी भर्ती की बजाय विभागीय परीक्षा से नियुक्ति करने के फैसले पर मुस्लिम संगठनों के ऐतराज से केंद्र सरकार के सामने नई उलझन पैदा हो गई है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस मुसलमानों की नाराजगी मोल लेने का जोखिम नहीं उठा सकती है, लिहाजा जल्द ही इस पर कोई फैसला होने की उम्मीद है। मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों का मानना है कि पहले से ही सरकारी नौकरियों में नगण्य उपस्थिति में सिमटे मुस्लिम समुदाय को इसमें कोई मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि इससे उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि वे देश की कुल आबादी का 13.4 फीसदी हैं मगर आईपीएस सहित बाकी सरकारी नौकरियों में उनका प्रतिनिधित्व मात्र 3.2 फीसदी है। सेना में तो उनकी भागीदारी 1 फीसदी से भी कम है। ऐसे में सरकार 1,400 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति सेना के मेजर/कैप्टन स्तर के अधिकारियों तथा पुलिस के असिस्टेंट कमांडेंट/डिप्टी सुपरिटेंडेंट स्तर के अधिकारियों से विभागीय परीक्षा के जरिए करने जा रही है, जिसमें मुस्लिमों सहित बाकी अल्पसंख्यक समुदाय को कोई भी जगह नहीं मिल पाएगी। इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने तथा इस मामले में सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर जानकारी हासिल करने वाले कात फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सयैद जफर महमूद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला संविधान की धारा 16 का उल्लंघन करता है। महमूद का कहना है कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो वह कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। जफर महमूद का कहना है कि सरकार कुछ नियुक्तियां तो विभागीय परीक्षा के जरिए करती रही है लेकिन यहां मामला 1,400 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति का है और इतने बड़े पैमाने पर पिछले दरवाजे से भर्ती करने की कोई आपातकालीन वजह भी नहीं बताई गई है। कात फाउंडेशन के साथ जमात-ए-हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुश्वरात के साथ-साथ पीयूसीएल के जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले को बदलने को कहा है। जमात-ए-इस्लामी हिंद के सचिव मोहम्मद अहमद ने बताया कि एक तरफ सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की बात केंद्र सरकार करती है वहीं दूसरी तरफ जो मौके सामान्य नागरिक की तरह मुसलमानों को मिलने चाहिए उनसे भी महरूम किया जा रहा है।
News Source : http://www.pratahkal.com/hindi-news/national/7012-1400----------.html
-------------------------------------------------
Read more...

Recruitment in Railway through Direct Recruitment for vacant posts

रेलवे के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती
(Recruitment in Railway through Direct Recruitment for vacant posts)

बिलासपुर.NNI.23सितंबर। रेलवे में नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों को न तो लिखित परीक्षा देनी होगी और न ही हाई क्वालिफिकेशन की जरूरत होगी। दरअसल रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल में ग्रुप-डी और सी के रिक्त कुल पदों में से 12 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती को हरी झंडी दे दी है।
यह अलग बात है कि नियुक्ति नियमित कर्मचारी के विकल्प में होगी और नियमितीकरण के लिए 5 साल की सेवा अनिवार्य होगी। इस आदेश के बाद बिलासपुर जोन में लगभग 500 और देश में लगभग 7 हजार बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।
15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों वाले भारतीय रेल में 1 लाख 72 हजार पद रिक्त हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 79 हजार पद संरक्षा (सेफ्टी) के खाली हैं। संरक्षा से जुड़े पदों के रिक्त रहने का सीधा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ रहा है।
इन पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से हुई तो कर्मचारियों की पदस्थापना में लंबा समय लगेगा, लिहाजा रेल मंत्रालय ने सीधी भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी दी है। यह जरूर है कि सेफ्टी केटेगरी के रिक्त कुल पदों में से 10 फीसदी पदों पर ही सीधी भर्ती की जाएगी।
रेलवे बोर्ड ने आल इंडिया रेलवे फेडरेशन को सीधी भर्ती प्रक्रिया का आदेश 21 सितंबर को जारी किया है। इसके मुताबिक हर जोन में सेफ्टी केटेगरी के रिक्त पदों में से ग्रुप डी के 10 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती महाप्रबंधक एवं तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर होगी।
ऐसा नहीं है कि इन पदों पर नियुक्ति नियमित कर्मचारी के रूप में होगी। इन कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के विकल्प के तौर पर नियुक्ति मिलेगी, जिन्हें ‘अनियमित कर्मचारी’ कहा जाएगा। उन्हें नियमित कर्मचारी के वेतनमान और तमाम सुविधाओं के लिए चार माह नियमित ड्यूटी करना अनिवार्य होगा।
इसी तरह बिना किसी रुकावट के लगातार 5 साल सेवा देने वालों को नियमित भी किया जाएगा। रेल मंत्रालय का यह आदेश 17 सितंबर 2010 से ही प्रभावशील होगा और 1 अप्रैल की स्थिति में रिक्त पदों के हिसाब से 10 फीसदी कर्मचारियों की भर्ती होगी।

ग्रुप सी के 2 प्रतिशत पदों पर भी सीधी भर्ती
देश में ग्रुप सी के कुल 1 लाख 12 हजार पद रिक्त हैं। इनमें से 2 फीसदी पदों की भी पूर्ति सीधी भर्ती प्रक्रिया से होगी। इसका अधिकार महाप्रबंधक के बजाय रेलवे बोर्ड के पास होगा, यानी लगभग 23 सौ पदों पर भर्ती के लिए हरेके जोन को रेलवे बोर्ड से अनुशंसा लेनी होगी।

यह होगी प्रक्रिया
ग्रुप डी के पदों के लिए जोन के जीएम और ग्रुप सी के पदों के लिए रेलवे बोर्ड की अनुशंसा जरूरी होगी। बेरोजगार अपना आवेदन सीधे जीएम कार्यालय को भेजेंगे। जीएम तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे, जो आवेदनों की स्कूटनी करेगी और चीफ पर्सनल आफिसर के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का आवेदन डीआरएम या हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पास पहुंचेगा।
यहां से आवेदन जीएम के पास अनुशंसा के लिए पहुंचेगा। जीएम रिक्तता के हिसाब से तय करेंगे कि किस डिवीजन और किस विभाग में किसे नियुक्ति दी जानी है। जीएम की अनुशंसा के बाद कार्मिक विभाग औपचारिक नियुक्ति आदेश विभागों को भेजेगा।
हर डिवीजन की जिम्मेदारी होगी कि वह भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ सही आवेदनकर्ताओं की पहचान करें। इन पदों के लिए छठे वेतनमान आयोग के हिसाब से कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा।

फैक्ट फिगर (आंकड़े देशभर में)
स्वीकृत पद -1566964
रिक्त पद -172444
ग्रुप सी के रिक्त पद -112566
ग्रुप डी के रिक्त पद -58329
सेफ्टी केटेगरी के रिक्त पद- 79000

एसईसीआर के सीपीआरओ मनीष अवस्थी ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा वैकल्पिक भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। नियमित कर्मचारियों के विकल्प में होने वाली भर्ती में ग्रुप सी और डी के 12 फीसदी कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी है। भारतीय रेल में दोनों केटेगरी के रिक्त पदों के हिसाब से लगभग 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं महामंत्री मेंस यूनियन सलिल लारेंस ने कहा कि लंबे समय से बंद पड़े वैकल्पिक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और मेंस यूनियन आंदोलनरत था। रेल मंत्रालय ने संगठन के इस मांग पर गंभीरता से विचार किया और सहमति भी जता दी। भारतीय रेल में बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर नौकरी मिलेगी।
News Source : http://nnilive.in/readnews.php?cid=10&sid=26&id=1005
-----------------------
Read more...

Army Recruitment Rally in Jhalawar from 18th to 29th November 2011

 --------------------------------------
झालावाड़ सेना भर्ती रैली 18 से 29 नवम्बर तक
Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
(Jhalawar - Army Recruitment Rally from 18th to 29th November 2011)


झालावाड़। शहर के श्रीजी महेमी स्टेडियम में 18 से 29 नवम्बर तक आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें 11 से 12 वीं कक्षा उत्तीüण युवक भाग लेंगे। आर्मी भर्ती के नोडल अधिकारी व जिला रोजगार अधिकारी डॉ.मसरूर अहमद ने बताया कि आर्मी भर्ती में झालावाड़ के अलावा कोटा, बूंदी, बारां सहित अन्य 6 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती निदेशक कर्नल वी.एन.सावन्त 3 नवम्बर को आर्मी भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को आर्मी भर्ती की प्रकिया व भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार सैनिकों के लिए अतिरिक्त स्नातक युवाओं के लिए कमीशन्ड अधिकारी के रूप में भर्ती की संभावनाओं को देखते हुए भर्ती निदेशक विशेष रूप से गुजएट एवं एनसीसी प्रमाण पत्रधारियों से बातचीत करेंगे। भर्ती में भारी संख्या में आने वाले युवाओं की व्यवस्था के लिए मिनी सचिवालय में पृथक से प्रकोष्ठ भी गठित किया गया है।
News source : http://www.24dunia.com/hindi-news/shownews/0/सेना-भर्ती-रैली-18-से-29-नवम्बर-तक/89579256.html
------------------------
See All the detail of army recruitment rally here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/11/army-recruitment-rally-october-2011-to.html
-----------------------
Read more...

Why Reservation in Direct Recruitment for 2nd Grade Teacher in Rajasthan

द्वितीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती में आरक्षण क्यों : हाईकोर्ट (Why Reservation in Direct Recruitment for 2nd Grade Teacher in Rajasthan)


जयपुर.हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती 2008 में आरक्षण को चुनौती देने के मामले में मुख्य सचिव, प्रमुख कार्मिक सचिव, आरपीएससी सचिव, प्रमुख शिक्षा सचिव व आयुक्त माध्यमिक शिक्षा को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश एन.के. जैन (प्रथम) की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश सोमवार को समता आंदोलन समिति व 38 अन्य की याचिका पर दिया। मामले की सुनवाई 16 नवंबर को होगी।

याचिका में 13 अगस्त, 2008 को 8946 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में 1973 की अधिसूचना, 1975 के आदेश व 1993 की अधिसूचना को चुनौती देते हुए इन्हें निरस्त करने की गुहार की। गौरतलब है कि 1973 की अधिसूचना में सीधी भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था की थी, जबकि 1975 के आदेश से 16 व 12 प्रतिशत आरक्षण तय किया था और 1993 की अधिसूचना से ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया था।

याचिका में कहा कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 16(4) के तहत संविधान का अध्ययन नहीं किया और न ही एम. नागराज मामले में दी गई शर्तो का ही अध्ययन किया। आर.के. सब्बरवाल मामले के तहत 20 नवंबर,1997 को जारी परिपत्र का पालन भी नहीं किया, ऐसे में आरक्षित वर्ग को सीधी भर्ती में आरक्षण देना गैरकानूनी है और आरक्षित पदों पर नियुक्ति देने पर रोक लगाई जाए। खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई कर सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा।

News source: http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-second-class-teacher-recruitment-in-the-book-why-high-court-2533819.html
-------------------------------------------
Read more...

Written Examiniation of Army going to be Online

ऑनलाइन होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा

(Written Examiniation of Army going to be Online)

अंबाला सेना का भर्ती मुख्यालय कर रहा है इसकी तैयारियां परीक्षा का मूल्यांकन भी ऑनलाइन होगा
पहले चेकिंग और रिजल्ट के लिए लग जाता था समय
मोहित धुपड़
अंबाला। सेना में भर्ती प्रक्रिया को अपग्रेड करने, लिखित परीक्षा और उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया को अधिक सहज तथा कम समय में करने के लिए सेना प्रयासरत है। अब सेना में विभिन्न पदों की भर्ती के दौरान होने वाली लिखित परीक्षा ऑनलाइन हुआ करेगी। इसके लिए दो-ढाई महीने का समय लगेगा। परीक्षा का मूल्यांकन यानी चेकिंग का सारा काम भी ऑनलाइन ही होगा। इस नई व्यवस्था की तैयारियां यहां सेना के भर्ती मुख्यालय द्वारा की जा रही हैं। इसके लिए खास साफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है, वहीं नए कंप्यूटर सेट और अन्य उपकरणों का भी इंतजाम किया जा रहा है।
मालूम हो कि अंबाला में सेना के भर्ती मुख्यालय के जरिये ही पूरे हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में भर्ती का काम किया जाता है। सेना में कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा देनी पड़ती है। ‘सोल्जर टेक्निकल’, ‘सोल्जर जीडी’, ‘नर्सिगिं’ और अन्य तरह के तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षाएं होती हैं।
इन परीक्षाआें के लिए सेंटर बनाए जाते हैं और लिखित परीक्षा लेने और फिर उनके मूल्यांकन में स्टाफ और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता रहती है और समय भी लगता है। प्रक्रिया को अब सहज करने के लिए भर्ती मुख्यालय ने लिखित परीक्षा को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों को इससे काफी लाभ मिलेगा और सेना का वर्कलोड भी कम हो जाएगा।
महाराष्ट्र से तैयार करवाया साफ्टवेयर
सैन्य सूत्रों ने बताया कि अंबाला भर्ती मुख्यालय ने महाराष्ट्र की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से ऑनलाइन टेस्ट देने और उसके मूल्यांकन का साफ्टवेयर तैयार करवा लिया है। इसके लिए करीब 60 नए कंप्यूटर और उनके सर्वर समेत अन्य उपकरण का इंतजाम किया जा रहा है। अब परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का झंझट खत्म हो जाएगा। जल्द ही परीक्षार्थी अपनी लिखित परीक्षा कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन ही दिया करेंगे। ऑनलाइन ही पेपर का मूल्यांकन होगा और फिर एक-दो दिन में ही परिणाम आउट भी हो जाएगा, जबकि पहले रिजल्ट घोषित करने में दस दिन से ज्यादा समय लग जाता था।


Read more...

SSC CPO Exam Result will be declared very soon

SSC CPO Exam (BSF,CISF,CRPF,SSB) Result will be declared very soon
(सीपीओ सिपाही के परिणाम दो दिन में)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, व एसएसबी में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अंतिम परिणाम की घोषणा दो से तीन दिन के अंदर कर दी जाएगी। इस आशय की घोषणा एसएससी के चेयरमैन ने की है। अंतिम परिणाम बनकर तैयार है। आयोग मानव संसाधन विकास मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने मंत्रालय से इस आशय की जानकारी मांगी है कि 70 हजार पदों पर सफल अभ्यर्थियों की घोषणा कर दी जाए या पद और बढ़ेंगे। इसी कारण थोड़ी देरी हो रही है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का इंतजार एक से दो दिन में खत्म हो जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय पुलिस संगठनों में सिपाही सामान्य भर्ती की लिखित परीक्षा पांच जून को ली गई थी। लिखित परीक्षा में ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 1,66,778 पुरुष अभ्यर्थियों और 3,272 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। सिपाहियों के कुल 70 हजार पद हैं। पहले पदों की संख्या 50 हजार थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 70 हजार की गई थी।
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8433956.html
------------------------------------------------------
Read more...

No vacancy but recruitment exam was conducted

बिना पद ले ली भर्ती परीक्षा ( No vacancy but recruitment examination takes by roadways department of Rajathan)

जयपुर। रोडवेज में जिस पद के लिए रिक्तियां ही नहीं थीं, उसकी भर्ती परीक्षा ले ली गई। इतना ही नहीं बाकायदा रिजल्ट घोषित कर ट्रेड टेस्ट भी करा लिया गया। इसका रिजल्ट नहीं निकलने पर मामले का खुलासा हुआ। भर्ती परीक्षा देने वाले 211 परीक्षार्थी अब परेशान हैं। रोडवेज के कार्मिक शाखा के बार-बार स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी भर्ती की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। इतना कुछ होने के बाद भी इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बजाय रोडवेज ने न केवल उसका 8.96 लाख का भुगतान किया बल्कि अब अधिकारियों की भर्ती परीक्षा लेने की जिम्मेदारी उसे सौंप दी है।
यह निकाली थी भर्ती
रोडवेज ने दो चरणों में चालक-परिचालक, आर्टिजन ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय के 1584 पदों के लिए भर्ती नवंबर 2010 में निकाली थी। भर्ती करने वाली निजी कंपनी ने इसकी परीक्षा जनवरी, 2011 में आयोजित की। सितंबर, 2011 को परिणाम घोçष्ात किया गया। इसके बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।
यूं खुला मामला
टे्रड टेस्ट का परिणाम घोçष्ात होने के बाद एक अभ्यर्थी ने ट्रेड वेल्डर (द्वितीय ग्रेड) के परिणाम के बारे में जानकारी मांगी। अभ्यर्थी ने रोडवेज से पूछा था कि लिखित परीक्षा के बाद उसका ट्रेड टेस्ट लिया गया था लेकिन रोडवेज ने जो परिणाम घोçष्ात किया, उसमें ट्रेड वेल्डर (द्वितीय ग्रेड) का परिणाम ही नहीं था। अभ्यर्थी की बात पर रोडवेज के अफसर भी हैरान रह गए। क्योंकि रोडवेज ने इन पदों के लिए कभी रिक्तियां ही नहीं निकाली थी, फिर भी परीक्षा हो गई।
 मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऎसी कोई नोटशीट या शिकायत मेरे पास नहीं आई है।
मंजीत सिंह सीएमडी, रोडवेज
नहीं दिया जवाब
अभ्यर्थी की ओर से सूचना मांगने के बाद रोडवेज की प्रशासनिक अघिकारी (कार्मिक) ने भर्ती करने वाली कंपनी को पत्र भेजा। पत्र में लिखा गया कि परीक्षा की तिथि से पहले 26 नवंबर, 2010 को पत्र भेजकर पदों की जानकारी दे दी गई थी। इसके बावजूद वेल्डर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल क्यों किया गया। इस बारे में 27 जुलाई 2011, 10 अगस्त, 2011 और फिर 1 नवम्बर, 2011 को पत्र भेजा गया। इन पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया।
65 हजार की भर्ती करेगा जलदाय विभाग
19 वष्ाोü के लम्बे अंतराल के बाद जलदाय विभाग को आखिर तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की सुध आ ही गई। विभाग ने सभी जोनों को प्रस्ताव भेजकर तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों की सूचना मांगी है। सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार को यह भर्ती प्रस्ताव भेजा जाएगा। वर्तमान में तकनीकी कर्मचारियों के 65 हजार पद रिक्त पड़े हैं।
विभाग ने 1992 में तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की थी। इसके बाद लगातार सेवानिवृत्ति की वजह से विभाग में कर्मचारियों की कमी हो चली थी। प्रांतीय नल-मजदूर फेडरेशन व विभाग के अन्य कर्मचारी संगठन लंबे समय से भर्ती की मांग कर रहे थे। करीब दो महीने पहले विभागीय अघिकारियों की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई थी, जिसमें 65 हजार पद खाली होने की बात सामने आई थी। इनमें पम्प ड्राइवर, विद्युतकार, वॉलमैन, फीटर, मीटर रीडर, एमआरटी आदि पद शामिल हैं।
News Source : http://www.rajasthanpatrika.com/news/Jaipur/1172011/jaipur-news/244584
------------------------------------------
Read more...

हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध : एक हजार शिक्षक करेंगे हल्ला बोल

हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध : एक हजार शिक्षक करेंगे हल्ला बोल
(Teachers  are against Direct Recruitment of Head Master in Himachal Pradesh)

हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ की जिला इकाई ने हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती का विरोध किया है। जिला प्रधान केवल सिंह ने कहा कि हेडमास्टर का पद अनुभव वाला पद है और डीडीओ की पावर होती है। इसके लिए सीधी भर्ती से शिक्षा विभाग में कई अनियमितताएं पैदा होंगी और टीजीटी कैडर से जुड़े हजारों अध्यापक पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे, जो 25 से 30 वर्ष सेवाकाल के बाद बिना कोई प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। प्रदेश में पहले 1049 हेडमास्टर के पद थे जोकि अब हाई स्कूल न बनने से 843 तक सिमट कर रह गए हैं। केवल सिंह ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में हाई स्कूलों की संख्या को बढ़ाया जाए और हेडमास्टर्स की सीधी भर्ती को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। इस कैडर से पदोन्नति द्वारा सभी हेडमास्टर्स के पदों को भरा जाए। जिला प्रधान के अलावा संघ के महासचिव राजेंद्र पटियाल, वित्त सचिव प्रवीण सिंह, उपप्रधान राजेश कटोच, सुशील पठानिया, विशाल ढटवालिया, अरूण शर्मा ने भी सरकार से आग्रह किया है कि पंजाब की तर्ज पर सभी भत्ते शीघ्र जारी किए जाएं।
--------------------------------------------------
हेडमास्टरों की सीधी भर्ती को लेकर उपजा विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर छह शिक्षक संगठनों की बुधवार को शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति के साथ हुई वार्ता फेल हो गई। इसके विरोध में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के बैनर तले करीब एक हजार संख्या में शिक्षक निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

सीधी भर्ती पर छह शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई है। इसमें हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, टीजीटी कला अध्यापक संघ, टीजीटी साइंस अध्यापक संघ, पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ, टीजीटी समन्वय समिति और हेडमास्टर व प्रिंसिपल संघ शामिल है। शिक्षक संघ से जुड़े नेता पीआर सांख्यान, राकेश कानूनगो, योगराज डोगरा, सोमदत्त, भाग सिंह और अजय शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है।

सीएम से भी हुई थी बात

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीआर सांख्यान के बैनर तले शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पहले मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समक्ष अपना पक्ष रख चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षक नेताओं को बुधवार शिक्षा सचिव से वार्ता करने को कहा था।



--------------------------------------------------
सांख्यान के अनुसार 212 हेडमास्टरों की सीधी भर्ती नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने वर्ष 1998 में बने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को बदलने और हेडमास्टरों के सभी पद पदोन्नति प्रक्रिया से भरने की मांग की। साथ ही सीनियर सेकंडरी स्कूलों में खाली पड़े हेडमास्टरों के 236 पद भरने की मांग भी की। हाई स्कूलों में 333 पद खाली हैं।

ये है विरोध की जड़

प्रदेश सरकार ने हेडमास्टरों के 212 पदों को सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी भाग ले सकते हैं। शिक्षक संगठनों का तर्क है कि यह मामला टीजीटी काडर के 25 हजार शिक्षकों से जुड़ा है। ऐसे में हेडमास्टरों की सीधी भर्ती नहीं होनी चाहिए। इससे पहले हेडमास्टरों की भर्ती सरकारी शिक्षकों से ही होती रही है। यह पहला मौका है जब इसे सीधे तौर पर भरा जा रहा है।

11 को जोगेंद्रनगर में धरना देंगे पीटीए शिक्षक 

धर्मपुर. पीटीए अध्यापक/प्राध्यापक संघ के तहत पीटीए शिक्षक 11 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे। मंडी के अध्यक्ष हरि ओम वर्मा ने सरकार पर पीटीए शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लगभग चार साल के कार्यकाल में पीटीए शिक्षकों को आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला है। सरकार ने पीटीए शिक्षकों को छोड़ प्रदेश के सभी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दिया है। पैराटीचर, विद्या उपासक और ग्रामीण विद्या उपासकों को वित्तीय लाभ के साथ नियमित भी किया है, लेकिन पांच साल का समय बीत जाने के बावजूद पीटीए शिक्षकों को कोई लाभ नहीं दिया गया(दैनिक भास्कर,शिमला,3.11.11)।
Read more...

Thousands of candidates deprived of TET UP Examination

टीईटी में हजारों होंगे वंचित (Thousands of candidates deprived of TET UP Examination)


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के बड़ी संख्या में आवेदकों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं। वेबसाइट पर इनके प्रवेश पत्र शो नहीं कर रहे हैं। मुश्किल यह कि इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचने वाले आवेदकों को स्पष्ट जवाब भी नहीं मिल रहा। प्रतियोगियों का आरोप है कि उनके फार्म स्वीकार हुए हैं या नहीं इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया जा रहा है। ऐसे में इन्हें 13 नवंबर को होने वाली परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। इसको लेकर प्रतियोगियों में निराशा के साथ नाराजगी भी है।
डाक विभाग की लापरवाही के कारण भी हजारों फार्म रिजेक्ट हो चुके हैं। विभाग के विभिन्न फ्रेंचाइजी से सप्ताह भर पहले बुक फार्म भी समय से नहीं पहुंचे। इसकी वजह से उन्हें वापस कर दिया गया है। इसको लेकर प्रतियोगियों ने परिषद और डाक विभाग दोनों ही जगह गुहार लगाई लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली।
इससे उनकी उम्मीदें भी धूमिल हो गई हैं। टीईटी के साथ इसी साल 72 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से भी उन्हें वंचित होना पड़ेगा। आगे भी ज्यादा उम्मीद नहीं है। टीईटी की अगली परीक्षा के लिए अब इन्हें छह महीने बाद मौका मिलेगा लेकिन तब तक प्राथमिक विद्यालयों में बीएड के आधार पर शिक्षकों की भर्ती पर रोक की बात कही जा रही है। ऐसे में इन्हें एक बड़े अवसर से वंचित होना पड़ेगा तथा आगे मात्र टीजीटी के रूप में ही मौका शेष रहेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी का कहना है कि देर से पहुंचने या गड़बड़ी के कारण फार्म रिजेक्ट हुए हैं। हालांकि इनकी संख्या कितनी है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जिनके प्रवेश पत्र वेबसाइट पर शो नहीं कर रहे हैं उनके फार्म रिजेक्ट हो गए हैं। दो-तीन दिनों में ऐसे लोगों की संख्या भी सामने आ जाएगी।
********************
रिजल्ट के एक महीने बाद मिलेगा प्रमाण पत्र
डायट से होगा वितरण, पांच साल के लिए ही होंगे पात्र
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए रिजल्ट के बाद भी एक महीने इंतजार करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षक परिषद ने सफल अभ्यर्थियों की योग्यता जांचने तथा प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक महीने का समय मांगा है। इसके बाद ही सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे जो पांच साल के लिए मान्य होंगे। प्रमाण पत्रों का वितरण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से होगा।
टीईटी में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले सामान्य तथा 55 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले एससी-एसटी अभ्यर्थी ही सफल माने जाएंगे। प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की मूल कापी भी साथ लानी होगी। इनके फोटो स्टेट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
टीईटी में समय प्रबंधन की भी परीक्षा
0 एक सवाल के लिए मिलेंगे सिर्फ 36 सेकेंड
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन की कसौटी पर भी खरा उतरना होगा। परीक्षा में एक-एक सेकेंड बहुत कीमती है। दोनों परीक्षाओं में 150-150 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए मात्र 90-90 मिनट मिलेंगे। यानि एक सवाल को पढ़ने, समझने और जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 36 सेकेंड मिलेंगे।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए कम से कम 90 सवालों का सही जवाब देना होगा। इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि सभी सवाल हल करने के चक्कर में न पड़ें। जिनके उत्तर आते हों उन्हें पहले हल करें। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, बाल विकास और पर्यावरण विषय से सवाल पूछे जाएंगे। जूनियर स्तर की परीक्षा में कला वर्ग में सामाजिक विज्ञान के साथ हिंदी, अंग्रेजी, बाल विकास से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों से सामाजिक विज्ञान के स्थान पर विज्ञान और गणित के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की तैयारी कराने वाले डॉ.परवेज अंसारी और अरुण मिश्रा का कहना है कि जो प्रश्न न आता हो, उस पर समय न बर्बाद करें। एक क्रम से प्रश्नों को हल करते जाएं। समय बचने पर उलझाऊ सवालों को हल करें। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान का नहीं है इसलिए एक भी प्रश्न छोड़ें नहीं।
News Source : http://www2.amarujala.com/city/Allahabad/Allahabad-12375-8.html
--------------------------------------------
Read more...

LT Grade Teacher GGIC Almora

महिला एल टी ग्रेड व् प्रवक्ता के खाली पदों पर भर्ती न होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे खोखले

अल्मोड़ा। केंद्र तथा राज्य सरकार के बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले के बालिका इंटर कालेजों तथा हाईस्कूलों में शिक्षण सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। 12 जीजीआईसी में से आठ प्रधानाचार्या विहीन हैं। 21 कन्या हाईस्कूलों में से नौ में प्रधानाध्यापक नहीं हैं। वहीं प्रवक्ता के 72 तथा एलटी संवर्ग में शिक्षकों को 105 पद खाली चल रहे हैं। इसका असर बालिकाओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। इससे छात्राओं को दिक्कतें हो रही हैं।
जिले में 12 राजकीय बालिका इंटर कालेज हैं। इन बारह जीजीआईसी में से दस स्कूल शहरों, ब्लाक मुख्यालयों तथा प्रमुख कस्बों के सुगम इलाकों में स्थित हैं। ग्रामीण इलाकों में बाड़ेछीना (भैंसियाछाना), सोमेश्वर (ताकुला), जैंती (लमगड़ा), भिकियासैंण ब्लाक मुख्यालय, चौखुटिया, मासी (चौखुटिया), द्वाराहाट ब्लाक मुख्यालय, स्याल्दे ब्लाक मुख्यालय तथा देवायल (सल्ट ब्लाक), ताड़ीखेत ब्लाक मुख्यालय में ही जीजीआईसी स्थित हैं। इनमें नौ जीजीआईसी सुगम स्थानों पर स्थित हैं। एकमात्र जीजीआईसी देवायल दुर्गम स्थान पर है। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर और रानीखेत में भी एक-एक जीजीआईसी चल रहे हैं। इन 12 बालिका इंटर कालेजों में चार में ही प्रधानाचार्या नियुक्त हैं। जबकि आठ जीजीआईसी प्रधानाचार्या विहीन हैं। वहीं 22 राजकीय कन्या हाईस्कूलों में से 12 में प्रधानाध्यापक तैनात हैं। जबकि 10 कन्या हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद खाली चल रहे हैं। बालिका इंटर कालेजों में 120 प्रवक्ताओं के पद सृजित हैं। इनमें से 48 पद भरे हैं। जबकि प्रवक्ताओं के आधे से अधिक 72 पद खाली पड़े हैं। वहीं बालिका इंटर कालेजों तथा हाईस्कूलों में एलटी संवर्ग में 316 पदों में से 211 शिक्षक तैनात हैं। 105 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों में विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी समेत महत्वपूर्ण शिक्षकों के पद शामिल हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इधर जिला शिक्षाधिकारी राम हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है।
बाक्स
उच्चीकरण हुआ परंतु प्रवक्ता पदों का सृजन नहीं
अल्मोड़ा। शासन ने राजकीय कन्या हाईस्कूल दन्यां के राजकीय बालिका इंटर कालेज में उच्चीकरण का शासनादेश जारी कर दिया है, लेकिन इंटर स्तर पर स्कूल में प्रवक्ता पदों का सृजन नहीं हुआ है। जिला शिक्षाधिकारी राम हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि दन्यां कन्या हाईस्कूल के उच्चीकरण का शासनादेश हो गया है। परंतु प्रवक्ताओं के पद सृजित नहीं हुए हैं। शासन से स्कूल में हाईस्कूल कक्षाएं पढ़ा रहे शिक्षिकाओं से ही इंटर की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश मिले हैं। मालूम हो कि 20 फरवरी 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दन्यां में हुई सभा में स्कूल के जीजीआईसी में उच्चीकरण की घोषणा की थी।
News : http://www.amarujala.com/city/Almora/Almora-20878-113.html
---------------------------------


Read more...

Monday, November 7, 2011

CTET passed candidates gets job first/before TET passed candidates

Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

टीईटी से पहले सीटीईटी वालों को मिलेगी नौकरी

CTET passed candidates gets job first/before TET passed candidates. This step is taken to increase CTET Examination value

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के मामले में सीबीएसई ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को एक और जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा विभाग अभी प्रदेश स्तर पर पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटा है जबकि सीबीएसई ने पहले बैच में सीटीईटी पास लगभग 4200 अभ्यर्थियों को नौकरी देने का खाका बना लिया है। सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो दिसंबर में 4200 बीएड धारकों को नौकरी मिल जाएगी। ये नियुक्तियां सीबीएसई से जुड़े प्राइवेट कालेजों में होंगी, जिनकी मानीटरिंग बोर्ड करेगा। सीटीईटी पास शिक्षकों का वेतन बोर्ड ही तय करेगा। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों ने जुलाई माह में बोर्ड को रिक्तियों का ब्योरा भेजा था। रिक्तियों पर विचार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संस्तुति के बाद दिसंबर में तैनाती के लिए काउंसलिंग की तैयारी है।
राज्य स्तर पर पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा 13 नंवबर को होनी है। योजना है कि इसका परिणाम जल्द से जल्द निकाल जनवरी से पहले टीईटी पास 72 हजार शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी। सीबीएसई ने इससे पहले सीटीईटी पास अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने की ठानी है। एमएचआरडी और माध्यमिक शिक्षा अभियान ने काउंसलिंग और साक्षात्कार की तैयारी की है। कोई अड़चन न आई तो जिन प्राइवेट कालेजों ने शिक्षकों के लिए रिक्तियों का ब्योरा भेजा है, उन्हें काउंसलिंग के बाद सीटीईटी पास शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षकों का वेतन स्कूलों की ग्रेडिंग के अनुरूप तय किया जाएगा। पहले चरण में ए प्लस ग्रेड वाले स्कूलों के लिए शिक्षकों का चयन होगा, उसके बाद उसी क्रम से निचले ग्रेड वाले स्कूल चुने जाएंगे। चयन प्रक्रिया का खाका तैयार करने वाली कमेटी में समन्वयक शिक्षा अधिकारी अर्मलेंदु चटर्जी ने बताया कि काबिल शिक्षक न मिलने से परेशान तमाम स्कूलों ने खुद ही शिक्षक उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रक्रिया से सीबीएसई स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ेगी।
News source : http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/40806-1.html
---------------------------------------
Read more...

RTET 2011 Notifications

Rajasthan RTET 2011 Notifications On Question Booklets and Answer Keys Download

Rajasthan RTET 2011 Notifications On Question Booklets and Answer Keys Download:

The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer conducts the Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET and the latest notification and updates are published at the official website of RTET2011.
Earlier the RBSE conducted the RTET 2011 examination and has published the results online along with the RTET 2011 provisional certificate is also available for the Eligible Candidates of either of Level I or Level II or both Level I and II.
Recently the examination board has published the RTET 2011 Question Booklets and also the Answer Keys for the Level-I (L1) and Level-II (L2). So the candidates those who want the question booklets and answer key of RTET can download the it which is available in the PDF file format.
www.rtet2011.org
www.rtet2011.com
------------------------------
Read more...

TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET) 2011-12 NOTIFICATIONS

TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET) 2011-12 NOTIFICATIONS



Teachers Eligibility Test


***********************
Read more...

APTET 2011 Notification

APTET 2011 | Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test Notification and Results

APTET 2011 | Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test Notification and Results:
Here is the latest notification about the Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test which was conducted for the candidates and the latest examination results of the APTET conducted in the month of July 2011 is available online at the official website of Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test.
The Andhra Pradesh Government board of examination has also recently announced the with held results 2011 for the examination held in the month of July 2011.
The candidates those who have written the examination can get their marks scored in all subjects by entering the Hall ticket number provided at the time of examination.
The latest updates of the application download and Paper Wise Final Key are also available for the candidates to download easily from the website.
http://aptet.cgg.gov.in/
------------
Read more...

Bihar TET 2011 Exam Notifications

Bihar Teachers Eligibility Test TET 2011 Exam Date and Notifications

Bihar Teachers Eligibility Test TET 2011 Exam Date and Notifications:
State Council of Educational Research and Training SCERT Bihar has announced the latest information about the Bihar Teachers Eligibility Test 2011 at the official website.
The candidates those who applied for the examination can get the information regarding the examination time table schedule and admit cards and the examination board has mentioned that the Bihar TET 2011 will be held on 3rd December 2011 and 4th December 2011 at various examination centers and the candidates can get the online admit card/call letter for the examination.
http://www.educationbihar.in/
------------------
Read more...

HPTET 2011 Notifications

Himachal Pradesh HPTET 2011 Exam Schedules and Application Notifications

Himachal Pradesh HPTET 2011 Exam Schedules and Application Notifications:
The H.P.Subordinate Services Selection Board has announced an notification regarding the HP Teacher Eligibility Test 2011 to be held in the month of December 2011.
The HP Board has announced the HPTET 2011 examination time table schedule for various subjects like Language Teacher on 4th December 2011 Fore Noon and Shastri in the After Noon session. Like wise TGT (Arts) on 11th December 2011 Fore Noon, TGT (Medical) on 11th December 2011 After Noon, TGT (Non Medical) also on 11th December 2011 After Noon session.
The candidates can apply for the HPTET examination December 2011 for which the last date will be of 17th October 2011 and for remote areas it will be of 31st October 2011.
http://himachal.nic.in/hpsssb/
-----------------
Read more...

UPTET 2011 Exam Notification

Uttar Pradesh UPTET 2011 Exam Online Application Notification and Admit Card

Uttar Pradesh UPTET 2011 Exam Online Application Notification and Admit Card:
The Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education, Allahabad has published an advertisement regarding the Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET 2011 which is to be held on 13th November 2011 at various examination centers.
The candidates those who wish to apply for the UPTET 2011 examination can visit the official website of UP Madhyamik Shiksha Prishad to get the online application form and the filled in application form must be submitted on or before 18th October 2011.
The UPTET 2011 Information Brouchers and Application form is also available at Punjab National Bank branches.
The information regarding the UPTET examination schedules, examination centers, UP TET Admit Card download and other details are available online in the website of UPTET.
www.upmsp.nic.in
www.uptet2011.com
--------------------
Read more...

GTET 2011-12

Gujarat Teacher Eligibility Test GTET 2011-12 Notification Online


Gujarat Teacher Eligibility Test GTET 2011-12 Notification Online:
The Gujarat State Examination Board will be conducting the the Gujarat Teacher Eligibility Test and all the latest notification regarding the examination schedules, online application form, admit cards download at the official website of Gujarat Education Board.
The candidates those who have applied for the examination can get the results online once when the recruitment board declares the list of selected candidates list online.
http://gujarat-education.gov.in/education/
http://ojas.guj.nic.in/Home.aspx
Read more...

Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test 2011

Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test ( APTET) 2011


1. Notification for APTET- January, 2012 to be held on 08-01-2012 (Sunday) is released on 29-10-2011.
2. All eligible candidates can submit their application only online from 01-11-2011 to 26-11-2011.
3. Fee: Rs.300/- for only Paper-I OR only Paper-II OR Both (Paper-I & Paper-II).
4. Payment of Fee can be made at APOnline / e-Seva Centers from 31-10-2011 to 25-11-2011
See Complete Details :- http://aptet.cgg.gov.in/
Read more...

Rajasthan RTET 2011 Result

BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER
Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2011

Rajasthan RTET 2011 result declared and answer key is published on its website -
http://www.rtet2011.com/

RTET - 2011 Question Booklets & Answer Keys



search keywords -
RTET Solved Paper, RTET Sample Paper,RTET Answar Key, Solved Paper, Sample Paper, RTET Answer Key, rtet solved paper, RTET Answer Key 2011, rtet solved paper 2011 RTET 2011 Solutions,RTET Rajasthan Teacher Eligibility Test Question Papers Previous
BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER
Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2011
RAJASTHAN TEACHER ELIGIBILITY TEST - २०११
Read more...

Rajasthan 2nd Grade Teacher Posting List

Rajasthan 2nd Grade Teacher Posting List Dispalyed

IInd Grade Appointments list Click Here
Read more...