/* remove this */

Saturday, May 5, 2012

PGT / TGT / PRT/ M. Ed Teachers Recruitment in Mahrashtra Last Date 15-May-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com 
PGT / TGT / PRT/ M. Ed Teachers Recruitment in Mahrashtra


 Rayat Shikshan Sanstha, 
Satara , 


Maharashtra 

For all posts - Domicile of Maharashtra? (If No not eligible for post)


Application form fee - Rs.25/-
Open Category fee:- Rs.400/-
Reserved Category fee:-Rs.300/



Sr No
Detail Program
Dates
1)Date of Release of Advertisement from Rayat Shikshan Sanstha, Satara24/04/2012
2)Sale and Submission of Application forms at MKCL Centers24/04/2012
3)LAST date of Sale and Submission of Application forms at MKCL Centers15/05/2012(5:30pm





Postname
EligibilitySpecialization
A   
1Primary/Secondary Shikshan Sevak (D.Ed./DTEd Scale)-Marathi MediumSSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - Marathi Medium
2Primary/ Secondary Shikshan Sevak -English Medium  (D.Ed./DTEd Scale)SSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - English Medium
    
B2   
1Primary Shikshan Sevak -English Medium (Partial Unaided)SSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - English Medium
    
C   
1Secondary Shikshan Sevak - MathsBSc+BedMaths(B.Sc level)
2Secondary Shikshan Sevak - A GroupBSc+BedPhysics/Chemistry+Maths [(B.Sc level)] - A-Group
3Secondary Shikshan Sevak - B GroupBSc+BedChemistry/Zoology/Botany/Microbiology [(B.Sc level)] - B-Group
    
D   
1Secondary Shikshan Sevak -EnglishBA+BedEnglish(BA level)
2Secondary Shikshan Sevak -MarathiBA+BedMarathi(BA level)
3Secondary Shikshan Sevak -HindiBA+BedHindi(BA level)
4Secondary Shikshan Sevak -SanskritBA+BedSanskrit(BA level)
5Secondary Shikshan Sevak - Physical EducationBA(Any)/B.Sc(Any) + B.Ped/B.Ed(Physical Education)B.Ped/B.Ed(Physical Education)
6Secondary Shikshan Sevak -Geography/HistoryBA+BedGeography(BA level) OR History(BA level)
    
E   
1Shikshan Sevak - DrawingSSC/HSC+ATDATD(Drawing)
    
EE   
1Junior College Shikshan Sevak - MarathiMA (Minimum 50% marks) + BEdMarathi(M.A level)
2Junior College Shikshan Sevak - HindiMA (Minimum 50% marks) + BEdHindi (M.A level)
3Junior College Shikshan Sevak - EnglishMA (Minimum 50% marks) + BEdEnglish(M.A level)
4Junior College Shikshan Sevak - GeographyMA (Minimum 50% marks) + BEdGeography (M.A level)
5Junior College Shikshan Sevak - HistoryMA (Minimum 50% marks) + BEdHistory (M.A level)
6Junior College Shikshan Sevak - PoliticsMA (Minimum 50% marks) + BEdPolitics (M.A level)
7Junior College Shikshan Sevak - EconomicsMA (Minimum 50% marks) + BEdEconomics (M.A level)
8Junior College Shikshan Sevak - PsychologyMA (Minimum 50% marks) + BEdPsychology (M.A level)
9Junior College Shikshan Sevak - CommerceMCom (Minimum 50% marks) + BEdCommerce (M.Com level)
10Junior College Shikshan Sevak - MathsMSc (Minimum 50% marks) + BEdMaths (M.Sc level)
11Junior College Shikshan Sevak - ChemistryMSc (Minimum 50% marks) + BEdChemistry (M.Sc level)
12Junior College Shikshan Sevak - PhysicsMSc (Minimum 50% marks) + BEdPhysics (M.Sc level)
13Junior College Shikshan Sevak - BiologyMSc (Minimum 50% marks) + BEdBotany / Zoology / Microbiology (M.Sc level)
14Junior College Shikshan Sevak - Physical EducationMA/Mcom/Msc(Minimum 50% marks) + M.PEdAny
15Junior College Shikshan Sevak - English & MarathiMA (English) + MA( Marathi)(Minimum 50% marks) + BedEnglish (M.A level) + Marathi(M.A level)
16Junior College Shikshan Sevak -Marathi & EconomicsMA (Marathi) + MA (Economics)(Minimum 50% marks) + BedEconomics (M.A level) +Marathi(M.A level)
17Junior College Shikshan Sevak - Politics & HistoryMA (Politics)+ MA(History)( Minimum 50% marks) + BedPolitics (M.A level) + History (M.A level)
    
F   
1Adhyapak College Shikshan Sevak - English & Physical EducationMA(English) (Minimum 55% marks) + MEd (Minimum 55% marks) + BPEd/BEd (Physical Education)English (M.A level)
2Adhyapak College Shikshan Sevak - MathsMSc(Minimum 55% marks) + MEd (Minimum 55% marks) + B.EdMaths (M.Sc. Level)
    
    
 For all postsAre you Domicile of Maharashtra?If No not eligible for post
    
    
 Only for DEd scale Shikshan Sevak(ENGLISH MEDIUM)  
1Have you done your 1st Standard to 12th standard education in English Medium and Ded/D.TEd in English Medium?
2Have you done your 1st Standard to 10th standard education in English Medium, 12th standard in Marathi or other medium and Ded/D.TEd in English Medium?
3Have you done your 1st Standard to 10th standard education in Marathi or other Medium, 12th standard in English medium and Ded/D.TEd in English Medium?
4Have you done your 1st Standard to 12th standard education in Marathi or other Medium and Ded/D.TEd in English Medium?
    


Read more...

युपी टीईटी अनिश्चितता के माहोल में अभ्यर्थी


युपी टीईटी अनिश्चितता के माहोल में अभ्यर्थी 
(UPTET : Candidates in a state of confusion )


जिस प्रकार दिन पर दिन ढलते  जा रहे हैं , अभ्यर्थीयों में निराशा बढती जा रही है | 
अब वे अपने टी ई टी नेताओं को कोस रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया  , जबकि कुछ अभ्यर्थीयों ने उनको चंदा / योगदान दिया |

में सोचती हूँ / मेने पहले भी बताया था -
संगठन में मजबूती तब आती है , जब उसका आधार मजबूत हो 

सबसे पहले अभ्यर्थी सहमति द्वारा एक एजेंडा / कार्यक्रम ( क्या करना है , कैसे करना है ) बनाते , फिर उस एजेंडे पर सब के हस्ताक्षर  लिये जाते (सहमति के लिये )

अध्यक्ष , सचिव , प्रतिनिधि ( जिलावार /प्रदेश स्तर ) , सदस्य के कार्य व रूरेखा बनाई जाती |

एक कोमन बैंक अकाउंट बनाया जाता और उसको जोइंटली ओपरेट किया जाता ३-४ अधिकृत ( संस्था के प्रतिनिधि द्वारा  ३-४ प्रमुख व्यक्तिओं को जोइंटली ओपरेट करने के लिये )
संस्था के एजेंडे  , एकाउंट, नए सदस्यों को जोड़ने हेतु  लोगों को सूचित किया जाता |
----------------------
अब देखने में आ रहा है कि  अभ्यर्थीयों   के आरोप / प्रत्यारोप जारी हैं कि उनके  संघर्ष   मोर्चा नेताओं ने उनके लिये कुछ नहीं किया , चंदा / योगदान भी लिया 

(It might be possible that TET leaders did a good job as per there efforts,
Visited Lucknow, paying fee to advocate etc.
And I don't know, People behind of contribution to pay advocate fee.
TET candidates are upset and this issue can be arise due to uncertain future.


http://rashtriyasahara.samaylive.com/newsview.aspx?eddate=5/5/2012%2012:00:00%20AM&pageno=2&edition=10&prntid=75771&bxid=25149968&pgno=2

Read more...

ShikshaMitra 2nd Batch Training Will Be Started From July 2012 and adjusted for shortage of Teachers/Jobs

समायोजित किए जाएंगे शिक्षामित्र
(ShikshaMitra 2nd Batch Training Will Be Started From July 2012 and adjusted for shortage of Teachers/Jobs)

 लखनऊ, जागरण ब्यूरो : नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लागू होने के दो वर्ष बाद भी प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 2.58 लाख शिक्षकों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को समायोजित करने की योजना है
 इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को दो वर्षों में दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी कराने का इरादा है। वहीं इंटर पास शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के जरिये बीटीसी कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति मांगने की योजना तैयार की है। सपा ने चुनावी घोषणा पत्र में एलान किया था कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को दो वर्षों में समायोजित कर दिया जाएगा। सत्तारूढ़ सपा सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें शिक्षकों की कमी दूर करने को यही नुस्खा सुझाया गया है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 1.70 लाख शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें से 1.24 लाख शिक्षामित्र स्नातक उत्तीर्ण हैं जबकि शेष 46 हजार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं। एनसीटीई ने सरकार को स्नातक शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी कराने की अनुमति जनवरी 2011 में दी थी। इसी आधार पर 62 हजार शिक्षामित्रों के पहले बैच की ट्रेनिंग जुलाई 2011 से शुरू की गई थी



 शिक्षा मित्रों के दूसरे बैच को जुलाई से ट्रेनिंग 

लखनऊ, जागरण ब्यूरो : शिक्षा मित्रों के पहले बैच का प्रशिक्षण जून 2013 में खत्म होना है। बचे हुए 62 हजार स्नातक शिक्षामित्रों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग जुलाई 2013 से शुरू करने की योजना बनायी गई थी। दूसरे बैच की ट्रेनिंग जून 2015 में पूरी होनी थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे बैच की ट्रेनिंग जुलाई 2012 से ही शुरू करने की मंशा जतायी है ताकि अगले दो वर्षों में 1.24 लाख स्नातक शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण पूरा हो सके। वहीं इंटर पास 46 हजार शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के जरिये ट्रेनिंग दिलाने के लिए विभाग एनसीटीई से अनुरोध करेगा। राज्य में परिषदीय स्कूलों में शिक्षक की शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है जबकि एनसीटीई की निर्धारित अर्हता इंटरमीडिएट और बीटीसी है। इसी आधार पर विभाग ने इंटर उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी कराने का आग्रह करने का इरादा जताया है। विभाग की मंशा है कि इंटर पास शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2013 से शुरू करा दी जाए। शिक्षामित्रों के समायोजन के बाद भी शिक्षकों के 88 हजार पद रिक्त बचेंगे। हर साल वर्ष परिषदीय स्कूलों के करीब 12 हजार शिक्षक रिटायर होते हैं। इस आधार पर विभाग को शिक्षा मित्रों के अलावा एक लाख शिक्षकों को भर्ती करने की जरूरत और पड़ेगी


News : Jagran (5.5.12)
Read more...

Friday, May 4, 2012

GTET / Gujarat TET : टेट की भी "रेट"


GTET / Gujarat TET : टेट की भी "रेट" 

सूरत। गुजरात शिक्षा विभाग ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तरीय शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नियमों के बदलाव किया है। इसके तहत टेट (टीचर इलीजीब्लीटी टेस्ट) परीक्षा के अंकों का "मोल" तय किया गया है।

वहीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर जैसी योग्यताओं के भी अलग से अंक निर्घारित किए गए हैं, जो पदोन्नति के दौरान भी लागू होंगे। आम सूचना के तहत बदलाव नियमों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। गुजरात में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टेट की अनिवार्यता तय की गई है।

इस हिसाब से नियमों में बदलाव किया गया है। सूची में चित्रकला शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, संगीत शिक्षक तथा क्राफ्ट एंड इन्डस्ट्री ट्रेनिंग शिक्षक की योग्यता का माप दंड आंका गया है। वहीं नियुक्ति से लेकर बर्खास्तगी तक के नियमों का उल्लेख भी किया है। नियमों में शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता एवं टेट परीक्षा परिणामों के अंकों को जोड़कर योग्यता तय की जाएगी। 

यह रहेगी जोड़-बाकी - 
परिवर्तित नियमों के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के उम्मीदवार की स्नातक डिग्री के 10 अंक, पीजी डिग्री के 10, प्रोफेशनल डिग्री कोर्स के 5 अंक और प्रोफेशनल पीजी डिग्री के 5 अंक तय किए गए हैं, जो अधिकतम 30 अंकों तक होंगे। इसी तरह चित्रकला शिक्षक की योग्यता के लिए डिप्लोमा डिग्री के 15 अंक, स्नातक डिग्री के 15 अंक, व्यायाम शिक्षक की योग्यता के लिए एचएसएस के 5 अंक, सी.पी के 5 अंक, डी.पी के 5 अंक, स्नातक डिग्री के 10 अंक और डिप्लोमा के 5 अंक, तथा क्राफ्ट एंड इन्डस्ट्री शिक्षक की योग्यता के लिए एचएससी के 10 अंक, डिप्लोमा के 10 अंक और स्नातक डिग्री के 10 अंक और संगीत शिक्षक की योग्यता के लिए एचएससी के 15 अंक और स्नातक डिग्री के 15 अंक के अनुपात को मिलाकर शैक्षणिक योग्यता के 30 अंकों को मापदण्ड बनाया गया है। वहीं टेट परीक्षा में से उम्मीदवार को 70 अंक प्राप्त करने होंगे। इस आधार पर 70 एवं 30 अंकों को जोड़कर मेरिट सूची बनाई जाएगी

News : Patrika (4.5.12)

Read more...

Rajasthan Patwari Result : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !



Rajasthan Patwari Result  : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !




अजमेर.पटवारी परीक्षा का नए सिरे से घोषित होने वाला परिणाम सभी जिलों में एक ही दिन जारी नहीं होगा। सभी जिलों को अपनी सुविधानुसार परिणाम जारी करने की छूट दी गई है। लेकिन यह निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का एक बार फिर गहनता से जांचकर ही परिणाम जारी किया जाए। 

पूर्व में जारी किए परिणाम के बाद हुई गलतियों से सबक लेते हुए राजस्व मंडल अब फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। यही वजह है कि जिलावार घोषित करने के लिए परिणाम तैयार है, लेकिन राजस्व मंडल प्रशासन ने कलेक्टरों को फिर कहा है कि एक-एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट की गहनता से जांच करने के उपरांत ही परिणाम को अंतिम रूप से जारी करें। 

इसमें मुख्य रूप से अभ्यर्थी के जाति वर्ग श्रेणी के अनुसार परिणाम में किसी तरह की गलती नहीं रहे, इसकी पूरी तरह से पुष्टि के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व मंडल सूत्रों के अनुसार इसके चलते सभी जिलों में परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होना संभव नहीं होगा। कुछ जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार के करीब है तो कहीं पचास से साठ हजार हैं। ऐसे में ओएमआर शीट की जांच में उन जिलों में ज्यादा समय लगेगा जहां अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है। 

उन जिलों का परीक्षा परिणाम जल्दी आ सकता है जहां अभ्यर्थियों की संख्या कम है। कुछ जिलों में ओएमआर शीट की जांच भी की जा चुकी है और वहां परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। 

बनाने पड़ेंगे अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल 

चयनित पटवारियों को नौ माह की ट्रेनिंग दी जाती है। राज्य में फिलहाल सात स्थाई ट्रेनिंग स्कूल हैं जहां यह ट्रेनिंग होती है। अब जबकि अभ्यर्थियों की संख्या 2363 है, ऐसे में लगभग 12 से 13 अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल और बनाने होंगे। तभी इतनी बड़ी संख्या में पटवारियों को ट्रेनिंग देना संभव होगा। राजस्व मंडल प्रशासन ने इसके लिए भी कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है और अस्थाई ट्रेनिंग स्कूलों के लिए जगह का चयन करने को कहा गया है।

16 मई से प्रमाण पत्रों की जांच 

राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार हेमंत शेष के अनुसार जिलावार परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 16 मई से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके जिला स्तर पर कलेक्टरों के यहां अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं संबंधित अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

News : Bhaskar.com ( 04.05.12)
Read more...

RPSC : Sub Inspector Recruitment Result Declared


RPSC : Sub Inspector Recruitment Result Declared
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम


Rajasthan Public Service Commission Declared SI Result -

Result of S.I. (After Physical) Comb. Comp- Exam 2010
Visit following link : http://rpsc.rajasthan.gov.in/Exams/Result_SI_After_Physical/search_result.aspx


अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2010 के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में अस्थायी रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 25 मई 2011 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) जो महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित की गई थी।

आरपीएससी सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट से प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति 21 मई शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

Read more...

तृतीय श्रेणी शिक्षक: सामने आने लगी 1995 की भर्ती में हुई धांधली!


तृतीय श्रेणी शिक्षक: सामने आने लगी 1995 की भर्ती में हुई धांधली!

सीकर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जिला परिषद से कराने को लेकर मचे बवाल के बीच 1995 में निकाली गई 400 शिक्षकों की भर्ती में धांधली होने की बात सामने आने लगी है। जिला परिषद ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से तय मानकों को दरकिनार कर खुद के नियम बना दिए। विभाग ने स्कूल कॉलेज एक्टिविटी के स्तर अनुसार बोनस अंक, 1, 3 व 5 तय किए थे लेकिन जिला परिषद ने अंकों का विभाजन 1, 2, 3, 4, 5 व 8 कर दिया।

यानी मर्जी से यह बोनस अंक देकर कइयों को नियुक्ति दे दी गई। अंक विभाजन में विभाग ने भी चूक की थी। एनसीसी के जिस सबसे बड़े सी सर्टिफिकेट के ज्यादा अंक होते हैं उसके 3 व सबसे छोटे नेशनल लेवल के कैंप में शामिल होने के सर्टिफिकेट के 5 अंक निर्धारित किए। इस वजह से सी सर्टिफिकेट वाले नौकरी से भी वंचित रह गए। यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ है

भूदोली निवासी भंवर सिंह पुत्र रूड़ सिंह तंवर के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट था। उसे केवल तीन अंक दिए गए। यह तीन अंक जोड़ने से उसकी मैरिट 82.742 बनी। उसे पांच अंक मिलते तो उसकी मैरिट 84.742 होती।

ऐसे में उससे कम मैरिट पर चयनित होने वाले 10 कर्मचारियों से ऊपर प्राथमिकता मिलती। उसने जब 17 अक्टूबर, 2011 को भ्रष्टाचार की शिकायत के क्रम में सुगम पर शिकायत पंजीकृत कराई तो उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशानुसार जिला परिषद एसीईओ ने 13 दिसंबर को उसे चिट्ठी भेजकर सी सर्टिफिकेट की मूल कॉपी की सत्यता जांच के लिए बुलाया। 28 दिसंबर को उसने मूल कॉपी पेश कर दी। अभी मामले की जांच चल रही है।

फिर सता रही चिंता

अब जिला परिषदों के माध्यम से एक बार फिर शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराए जाने से अभ्यर्थियों को इसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका है। लिखित परीक्षा पहली बार होने से जिला परिषदों के सामने 11 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था कराना मुश्किल होगा। दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों के साथ वहां के युवा मारपीट तक कर सकते हैं। पहले भी ऐसा ही हुआ था। साथ ही कहीं 80 फीसदी अंक लाने वाला रह जाएगा तो कहीं 60 फीसदी वाले को नियुक्ति मिल सकती है।

'मामला काफी पुराना है। देखने के बाद ही कुछ कह सकता हूं। भंवरलाल की फाइल निकलवा रहे हैं। उसे किस आधार पर वंचित किया गया। नियम भी देखे जाएंगे।'

News : Bhaskar.com (4.5.12)
Read more...

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी

भिवानी, 4 मई (हप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर लंबे समय से कार्यरत अतिथि अध्यापकों को 31 मार्च को पदमुक्त करने की बजाए उनको नई भर्ती में शामिल करने, उनके कार्यकाल को आगामी भर्ती तक बढ़ाने व शार्टसूचि को खत्म करने के विरोध में पात्र अध्यापक संघ के बैनर के नीचे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग तीस हजार युवा कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करेंगे
पात्र अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार को अपने ये निर्णय वापस न लेने पर सरकार से सीधा संघर्ष करने की घोषणा की है।

यह बात हरियाणा पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने केनाल विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार स्थाई भर्ती न करके कोर्ट की अवमानना के साथ-साथ पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। प्रदेश सरकार पहले तो पात्रता परीक्षा लेने से पीछे हट रही थी तो उनके आंदोलनों के चलते दबाव आया तो जानबूझ कर पात्रता परीक्षा आयोजित की लेकिन उत्तीर्ण युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा नहीं की है
उन्होंने बताया कि वे पात्र अध्यापकों की मांगों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, केन्द्रिय शिक्षा प्रभारी मंत्री कपिल सिब्बल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया लेकिन केवल कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं जिससे सरकार की शिक्षा नीति पर सवालिया निशान लग गया है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्याालयों में भाषा सहित अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर वर्ष 2005-2006 में मात्र एक सत्र के लिए दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर डीग्रीधारी शिक्षकों की भर्ती की थी लेकिन बाद में वे सरकार पर दबाव बनाते चल गए और सरकार भी उनको पदमुक्त कर उनके स्थान पर नई भर्ती नहीं कर पाई है जिससे तीन बार एक ही विषयों में पात्रता उत्तीर्ण कर चुके पात्रता धारकों में प्रदेश सरकार की लचर प्रणाली से रोष बना हुआ है। पात्र अध्यापक संघ ने दो वर्ष पूर्व ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अतिथि अध्यापकों की भर्ती में बरती गई अनिमियतताओं व सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर रोक लगाने की मांग की।
पात्र अध्यापक संघ ने कहा कि संघ ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापस लेने के लिए कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है जिसमें अब तक प्रदेश के लगभग तीस हजार पात्रता शिक्षकों ने पंजीकरण करवा लिया है और वे सभी पांच मई को रोहतक में पहुंच जाऐंगे। उनके साथ अनेक प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद थे।


News : Denik Tribune ( 4.5.12)
******************************
It is really tragic, Why Government conducted TET Exam and when qualified teachers  are available then why they are NOT recruited ?


I personally felt -
Suicide is not a good thing and alternatives should be used. In every state people are in state of confusion regarding TET exam (It is conducted to implement RTE to make qualified teachers and there are certain norms like weightage of TET marks in selection, But when it is not used to select teachers then why TET exam)
Read more...

RTET / Rajasthan Highcourt : बीएड अभ्यर्थियों को वंचित करने की कट ऑफ डेट कहां से आई ?


RTET / Rajasthan Highcourt : बीएड अभ्यर्थियों को वंचित करने की कट ऑफ डेट कहां से आई ?


हाईकोर्ट ने नेशनल कौंसिल ऑफ टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) से किया जवाब तलब

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में बीएड के साथ टैट उत्तीर्ण योग्यताधारियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर में शामिल नहीं करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई लगातार दूसरे रोज गुरूवार को न्यायाधीश गोविंद माथुर की पीठ में जारी रही।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी करते हुए डॉ. पुष्पेंन्द्र सिंह भाटी और अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि बीएड के साथ टैट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को फरवरी माह में जारी किए गए प्रमाण पत्रों में लिखा हुआ था कि वे प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए अगले सात वर्ष तक के लिए योग्य है। लेकिन अब भर्ती परीक्षा में इसके लिए कट ऑफ डेट जनवरी 2012 बताया जा रहा है

अधिवक्ताओं ने पूछा कि यह कट ऑफ डेट कहां से आई जिसने शैक्षणिक योग्य अभ्यर्थियों को सिर्फ इसलिए अयोग्य घोषित कर दिया कि उन्होंने किसी तिथि विशेष के बाद योग्यता धारण की है।


न्यायाधीश माथुर ने इस पर अदालत में मौजूद एनसीटीई के अधिवक्ता कुलदीप माथुर से मामले की अगली सुनवाई पर 11 मई तक जवाब पेश करने को कहा। न्यायालय ने कहा कि बीएड टेटधारी अभ्यर्थियों की योग्यता निर्धारण करने वाली कट ऑफ डेट का निर्धारण कैसे किया गया।

News : Bhaskar.com (3.5.12)
Read more...

RTET / Rajasthan Highcourt : बीएड अभ्यर्थियों को वंचित करने की कटऑफ डेट कहां से आई

RTET / Rajasthan Highcourt : बीएड अभ्यर्थियों को वंचित करने की कटऑफ डेट कहां से आई

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में बीएड के साथ टेट उत्तीर्ण योग्यताधारियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम स्तर में शामिल नहीं करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी न्यायाधीश गोविंद माथुर की एकलपीठ में जारी रही। 


याचिकाकर्ताओं की ओर से डॉ. पुष्पेंन्द्र सिंह भाटी व अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि बीएड के साथ टेट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए अगले सात वर्ष तक के लिए योग्य बताया गया था।अब भर्ती परीक्षा में इसके लिए कटऑफ डेट एक जनवरी 2012 बताई जा रही है। 
यह कटऑफ डेट कहां से आई ?

News : Bhaskar.com 
Read more...

IBPS Declare Result of CWE (Common Written Examination ) for Specialist Officer.


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
COMMON WRITTEN EXAMINATION [CWE] FOR
RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS IN 19 PUBLIC SECTOR BANKS
Email: spl@ibps.in   Website: www.ibps.in


IBPS Declare Result of CWE (Common Written Examination ) for Specialist Officer.


To See Result , Visit - http://ibpsresults.sifyitest.com/ibpsresmay12/login.php

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...