/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 4, 2012

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी

HTET Haryana : पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की धमकी

भिवानी, 4 मई (हप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर लंबे समय से कार्यरत अतिथि अध्यापकों को 31 मार्च को पदमुक्त करने की बजाए उनको नई भर्ती में शामिल करने, उनके कार्यकाल को आगामी भर्ती तक बढ़ाने व शार्टसूचि को खत्म करने के विरोध में पात्र अध्यापक संघ के बैनर के नीचे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग तीस हजार युवा कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करेंगे
पात्र अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार को अपने ये निर्णय वापस न लेने पर सरकार से सीधा संघर्ष करने की घोषणा की है।

यह बात हरियाणा पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने केनाल विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार स्थाई भर्ती न करके कोर्ट की अवमानना के साथ-साथ पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। प्रदेश सरकार पहले तो पात्रता परीक्षा लेने से पीछे हट रही थी तो उनके आंदोलनों के चलते दबाव आया तो जानबूझ कर पात्रता परीक्षा आयोजित की लेकिन उत्तीर्ण युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा नहीं की है
उन्होंने बताया कि वे पात्र अध्यापकों की मांगों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, केन्द्रिय शिक्षा प्रभारी मंत्री कपिल सिब्बल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया लेकिन केवल कोरे आश्वासन ही मिल पाए हैं जिससे सरकार की शिक्षा नीति पर सवालिया निशान लग गया है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्याालयों में भाषा सहित अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर वर्ष 2005-2006 में मात्र एक सत्र के लिए दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर डीग्रीधारी शिक्षकों की भर्ती की थी लेकिन बाद में वे सरकार पर दबाव बनाते चल गए और सरकार भी उनको पदमुक्त कर उनके स्थान पर नई भर्ती नहीं कर पाई है जिससे तीन बार एक ही विषयों में पात्रता उत्तीर्ण कर चुके पात्रता धारकों में प्रदेश सरकार की लचर प्रणाली से रोष बना हुआ है। पात्र अध्यापक संघ ने दो वर्ष पूर्व ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अतिथि अध्यापकों की भर्ती में बरती गई अनिमियतताओं व सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर पर रोक लगाने की मांग की।
पात्र अध्यापक संघ ने कहा कि संघ ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापस लेने के लिए कल 6 मई को रोहतक में सामूहिक आत्मदाह करने का निर्णय लिया है जिसमें अब तक प्रदेश के लगभग तीस हजार पात्रता शिक्षकों ने पंजीकरण करवा लिया है और वे सभी पांच मई को रोहतक में पहुंच जाऐंगे। उनके साथ अनेक प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद थे।


News : Denik Tribune ( 4.5.12)
******************************
It is really tragic, Why Government conducted TET Exam and when qualified teachers  are available then why they are NOT recruited ?


I personally felt -
Suicide is not a good thing and alternatives should be used. In every state people are in state of confusion regarding TET exam (It is conducted to implement RTE to make qualified teachers and there are certain norms like weightage of TET marks in selection, But when it is not used to select teachers then why TET exam)