/* remove this */

Friday, May 18, 2012

UPTET : Article / Information Given By Mr. Shyam Dev Mishra

UPTET : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया के सम्बन्ध में 16 मई 2012 अपराह्न 1 बजे जन्तर-मंतर, नई दिल्ली में हुई मीटिंग का कार्य-वृत्त

Click to Enlarge Pics :->








आदरणीया मुस्कान जी के ब्लॉग के माध्यम से कुछ जागरूक टी.ई.टी. अभ्यर्थियों में से एक, हमारी गीतू बहन (दिल्ली) के प्रयासों से उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे विलम्ब से दिन-पर-दिन अभ्यर्थियों में बढती बेचैनी, आक्रोश, इसके सम्बन्ध में फैलती और फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा न्यायालय में विचाराधीन मामले की कानूनी स्थिति की वास्तविकता को समझ कर उचित और प्रभावी रणनीति तय करने के उद्देश्य से एक उक्त बैठक का प्रस्ताव किया गया था.


 इस बैठक में वास्तविक स्थिति की जानकारी देने के लिए टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के सक्रिय व अग्रणी सदस्य देवेन्द्र भाई (दिल्ली) ने, जो विगत 15 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उपस्थित थे, इस बैठक में आना स्वीकार किया. साथ ही बैठक में, मनोज यादव जी (दिल्ली), अभिषेक जी (दिल्ली), विष्णु जी (दिल्ली), संजय जी (दिल्ली) के अलावा उत्तर प्रदेश से  नवीन जी, अरविन्द जी, मनोज शर्मा जी, तथा जयपुर से संदीप जी और मुंबई से आपका यह भाई, कुल मिलाकर 11 सदस्य उपस्थित थे.


 हम इस संख्या से निराश नहीं हैं बल्कि अपनी एक बहन के इस प्रयास को पूर्णतया सफल इलिए मानकर संतुष्ट हैं कि मात्र ब्लॉग पर उसकी एक आवाज पर बिना एक दूसरे को जानने वाले लोग जब इतनी दूर दूर से आ सकते हैं तो फिर एक बार इस प्रकार के सफल आयोजन के बाद हमारे बाकि साथियों में भी, जो वाकई में अपने भविष्य, अपने अधिकार अपनी आजीविका ही नहीं, अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हैं, इस पहल में हमारे साथ जुड़ेंगे और संगठन को मजबूती देंगे क्यूंकि यह संगठन जितना मजबूत होगा, आपके ही हक़ की लड़ाई उतनी मजबूती से  लड़ी जा सकेगी


आप पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी विचार के साथ-साथ कर्म की महत्ता को भी समझेंगे और तदनुसार इस अभियान को अपना बहुमूल्य समय देंगे, इसी आशा और विश्वास  और विश्वास के साथ हमारी लगभग 3  घंटे चली बैठक के निष्कर्ष आपके लिए प्रस्तुस कर रहा हूँ.  

उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कानूनी स्थिति के बारे में देवेन्द्र भाई ने जो जानकारी दी, वह संक्षेप में इस प्रकार है:
1. कोर्ट में इस मामले की पैरवी करने के लिए टी.ई.टी. मोर्चा के सदस्य नितिन मेहता जी, शिव कुमार पाठक जी, वरुण शर्मा जी, विवेकानंद जी, ज्ञानेश जी, देवेन्द्र जी और राजेश राव जी आदि सक्रिय हैं, टी.ई.टी. अभ्यर्थियों के योगदान के साथ-साथ इनके स्वयं के समय और योगदान से टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा इस केस में थर्ड पार्टी (लिस्टेड) है जिसकी ओर से न्यायालय में इस मामले के प्रभावित पक्ष के रूप में टी.ई.ई. उत्तीर्ण बी.एड. डिग्रीधारियों का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट के दिग्गज वकील आर.एन. सिंह जी और अशोक खरे जी को हायर किया गया है. यह भी स्पष्ट हुआ कि केवल संवादहीनता के कारन गलतफहमिया पैदा हुई जिस से तमाम अन्य ब्लॉग विजिटर्स के साथ साथ स्वयं मेरे द्वारा भी इस मुद्दे पर टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के उपरोक्त नेताओं के बारे में नकारात्मक टिप्पणिया की गई थीं, जिस के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूँ.


2. 2  मई से लेकर 15  मई तक की हर तारीख हमारे लिए देरी का कारण नहीं, बल्कि हमारे मार्ग की बाधाओं को एक-एक कर हटाने का जरिया साबित हो रही हैं. इस केस में माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा स्वयं रुचि ली जा रही है तथा सरकार से हर बिंदु पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए हलफनामे-पे-हलफनामे लिए जा रहे हैं ताकि एक बार प्रक्रिया से स्टे हटने बाद बाद में किसी बाधा के आने की सम्भावना शेष न रहे. इस प्रकार इस केस की सुनवाई अब सही रास्ते पर और सही गति से है जिसमे किसी विपरीत परिस्थिति के आने पर हमारी और से बात रखने के लिए दो प्रतिष्ठित वकील उपस्थित हैं. भारत की अदालतों में केसों के अम्बर को ध्यान में रखते हुए हमे वास्तविकता स्वीकारने और इस में लग रहे समय के मुद्दे पर धैर्य रखने की वास्तव में जरूरत है.


3. 15 मई को कोर्ट में सरकारी वकील ने स्पश किया कि सरकार विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अलग से भर्ती करेगी क्यूंकि वर्तमान विज्ञप्ति 72825 प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए थी न कि सहायक अध्यापकों के लिए, इस से भी टी.ई. टी.  उत्तीर्ण बी.एड. डिग्रीधारियों के साथ-साथ विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी लाभ की स्थिति बनती है. बी.एड. वालों को जहाँ इस भर्ती से बी.टी.सी./वि.बी.टी.सी. उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को अलग किये जाने से पूरी 72825 रिक्तियां उपलब्ध हो रही है, वहीँ बी.टी.सी./वि.बी.टी.सी. उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को बिना बी.एड.डिग्रीधारियों से टी.ई.टी.मेरिट के आधार पर प्रतिस्पर्धा किये नौकरी मिलने की राह बन रही है. इस मुद्दे पर स्वयं न्यायाधीश महोदय ने सरकार से विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अलग से भर्ती के लिए निकाले जाने वाली विज्ञप्ति की तिथि 25 मई को स्पष्ट करने को कहा है.


4. कुछ आधारहीन ख़बरों के कारण  अकादमिक और टी.ई.टी. मेरिट समर्थकों के बीच मचे घमासान को लेकर सिर्फ इतना ध्यान दे कि और अभी तक सरकार की मंशा पर ऊँगली उठाने की कोई वजह सामने नहीं आई है बल्कि सरकार आजतक कोर्ट में इस विज्ञापन और इसमें दी गई सभी बातों का, जिसमे चयन प्रक्रिया और चयन का आधार शामिल है, बचाव करती आई है और आज भी वह इस मुद्दे की पेचीदगियां और कानूनी बाधाएं एक-एक कर दूर करने के लिए हलफनामे दे रही है. अगर सरकार को भर्ती न करनी होती तो वह सत्ता में आते ही इस केस को लड़ने के बजाय विज्ञापन को गलत स्वीकार कर लेती और भर्ती स्वतः रद्द हो जाती. अगर सरकार को आधार बदलना होता तो अबतक वह कोर्ट में दाखिल हलफनामों में आधार बदलने का जिक्र करती पर अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. 


5. इस केस में अब साफ़ हो चुका है कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के कोई आसार नहीं हैं बल्कि इस केस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों के निराकरण के लिए प्रक्रिया में केवल आवश्यक परिवर्तन व संशोधन ही किये जायेंगे. इस केस में चयन के आधार को लेकर आपत्ति की न कोई बात उठी है न ही इस में परिवर्तन की कोई आवश्यकता और सम्भावना है. चूंकि इस भर्ती से सम्बंधित सभी याचिकाएं इस याचिका से सम्बद्ध की जा चुकी हैं, इस लिए अब किसी और पक्ष/व्यक्ति/याचिका की वजह से प्रक्रिया में आगे बाधा आने की सम्भावना भी समाप्त हो गई है. इस लिए या तो कोर्ट के आदेश से वर्तमान विज्ञप्ति में मात्र विचाराधीन बिन्दुओं के निराकरण के लिए संशोधन किया जायेगा, या वर्तमान विज्ञापन की जगह एक नया और सभी बिन्दुओं को समाविष्ट करता हुआ नया विज्ञापन निकाला जायेगा. अतः भर्ती-प्रक्रिया को लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है.


5. उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 के निरस्त होने के बारे में फैलाई जा रही भ्रांतियों, अफवाहों और सुनी-सुनाई बातों पर आँख-मूंदकर भरोसा करने के बजाय सभी अभ्यर्थियों को केवल इस बात पर ध्यान देना है कि स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार और न्याय-विभाग ने इस परीक्षा पर लगे धांधली के आरोपों और तथाकथित सबूतों को और रमाबाई नगर पुलिस की जांच रिपोर्ट को अपर्याप्त माना है तथा इसके आधार परीक्षा रद्द होने की कोई सम्भावना शेष नहीं है. सरकार द्वारा हलफनामों में भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिए जा रहे स्पष्टीकरण स्वयं इस बात की पुष्टि करते हैं कि सरकार टी.ई.टी. परीक्षा निरस्त होने की सम्भावना तक पर विचार नहीं कर रही है बल्कि हर बाधा का निराकरण कर इस भर्ती-प्रक्रिया को पूरी करने में लगी है.


6. सरकार इस बात से वाकिफ है कि प्रदेश में प्रशिक्षु अध्यापकों की विज्ञापित पद-संख्या के तुलना में गैर-बी.एड. डिग्रीधारक आवेदकों की संख्या बहुत कम है और विज्ञापन रद्द करने की सूरत में समय-सीमा प्रतिबन्ध के कारण आनेवाले सालों में भी नियुक्ति पूरी होना संभव न होगा, अतः इस भर्ती-प्रक्रिया को बचाना सरकार के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. अतः अभ्यर्थियों को भी व्यर्थ के राजनैतिक गुणाभाग व गैर-जरूरी संभावनाओ को टटोलने के बजाय संगठन को मजबूती देने का काम करना चाहिए


7. बैठक में इस बात पर भी सहमति हुई कि वर्तमान में हमारा मामला पटरी पर है और न्यायालयों में मुकदमों की भीड़ की वजह से होनेवाली अवश्यम्भावी देरी से घबराये बिना थोडा धैर्य रखना है और किसी तरह का नया कानूनी कदम उठाना तब तक ठीक नहीं जबतक ऐसा करना जरूरी न हो जाये. सुप्रीम कोर्ट में जाने के पक्षधर लोगों से अनुरोध है की जब हाईकोर्ट किसी केस की सुनवाई अब लगातार कर रहा है, निर्देश दे रहा है, सरकार भी निर्देशों को मानकर चल रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट जाने का कोई औचित्य व आवश्यकता नहीं है, अगर जरूरत हुई तो उसके लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए संगठन को मजबूत कने पर ही बल देना है, इसी पर ध्यान देना है.


8. जब हमने देवेन्द्र भाई से इस मामले में हो रहे खर्चों की पूर्ति के लिए जरुरी धन के बारे में पूछा तो भले ही उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना किया पर बैठक में तय किया गया कि हर अभ्यर्थी को इसमें संघर्ष मोर्चा के सक्रीय सदस्यों क समय और अबतक के योगदान को स्वीकार करते हुए अब स्वयं भी योगदान करना चाहिए. यह राय बनी कि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्याओं से बचने के लिए किसी एक व्यक्ति के खाते में पैसा डालने के बजाय बेहतर होगा कि जिलाध्यक्ष अगर चाहें तो अपने साथियों से धन इकठ्ठा करे और व्यक्तिगत रूप से संघर्ष मोर्चा के उपरोक्त व्यक्तियों से मिलकर उन्हें सौंपे. हम आप सबसे अपील करते हैं कि इस प्रकार की आवश्यकता का पता लगाकर हमे स्वयं आगे बढ़कर अपना योगदान देना है क्यूंकि हमारे स्वाभिमानी भाई इस आन्दोलन के लिए आवश्यकता पड़ने पर भी आर्थिक सहयोग के लिए स्वयं कुछ नहीं कहेंगे. अतः सभी जिलाध्यक्षो से निवेदन है कि इनके सतत संपर्क में रहें और ऐसी आवश्यकता महसूस होने पर ब्लॉग के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से जरुरी सूचनाएं सबतक पहुचाये, इनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति के बहकावे में न आयें. बेहतर होगा कि जो जिलाध्यक्ष कुछ योगदान करे, उसकी सूचना ब्लॉग पर डाले ताकि सभी लोगो तक ये सूचनाये पहुच सके और किसी प्रकार के संदेह की सम्भावना न रहे.

9. जहाँ तक टी.ई.टी. उत्तर पुस्तिकाओं में white-fluid के प्रयोग के परनाम का सवाल है, यह एक अमान्य, परन्तु सामान्य रूप से सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपनाया जाने वाला तरीका है जिसके प्रयोग के कारण अधिक-से-अधिक आपको सम्बंधित प्रश्न के अंक नहीं दिए जा सकते है. पर ये कोई आपराधिक कृत्य नहीं है जिसके लिए आपको किसी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़े या आपको परीक्षा से बाहर किया जाये. अतः इस मुद्दे पर भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है.   


आपकी जानकारी के लिए यह बताना भी जरुरी समझता हूँ कि इस मीटिंग के बाद मैंने इस मामले से जुड़े सरे दस्तावेजों के साथ और अबतक के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली की एक प्रतिष्ठित कानूनी सलाहकार फर्म के सदस्य से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की तो उन्होंने उपरोक्त सभी बातों पर हमारे रूख को सही ठहराते हुए, हमारे पक्ष को मजबूत बताते हुए हमे हाईकोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करने की सलाह दी और विश्वास व्यक्त किया कि हम अपनी लड़ाई में कामयाब होंगे. पर हमारी इन बातों का यह मतलब नहीं है कि हम केवल स्वयं को संतोष देने के लिए ऐसी बात कर रहे हैं. 
इस बैठक में सभी लोग इस बात पर एकमत हुए कि यदि कोई निर्णय हमारे विपरीत आता है, जिसकी कोई सम्भावना नहीं है, तो हम इस लड़ाई को सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे, बस अगर आवश्यकता है तो एकजुट रहने की, एक दूसरे पर विश्वास करने की सौ बातों के साथ साथ दो-एक काम भी कर गुजरने के इरादे की

जल्दबाजी में अगर कोई बात मैं शामिल न कर पाया हूँ तो बैठक में मौजूद साथियों से अनुरोध है कि कृपया कमेन्ट के माध्यम से उसे भी बाकि साथियों की जानकारी के लिए पोस्ट करे. आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों से हमे निश्चित रूप से बल और प्रेरणा मिलेगी. आशा है कि 27  मई की प्रस्तावित बैठक को और सफल बनाने के लिए आप भी स्वयं अपने अधिक से अधिक मित्रों के साथ शामिल होकर इस लड़ाई को शक्ति प्रदान करेंगे. बैठक में आने वाले सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद !  


आपका भाई,
श्याम देव मिश्रा
मुंबई
****************************

*********
CLARIFICATION



I have faced some serious accusatione regarding the fund-raising today, which is perhaps due to misunderstanding. I request you to please publish the following clarification just below my latest article regarding the meeting of 16th May in Delhi, so that the scope of doubt can be eradicated regarding fund-raising and its misuse.


 प्रिय मित्रों, कृपया लेख के बिंदु स.8 पर ध्यान दें जिसमे मैंने लिखा है "हर अभ्यर्थी को इसमें संघर्ष मोर्चा के सक्रिय  सदस्यों के समय और अबतक के योगदान को स्वीकार करते हुए अब स्वयं भी योगदान करना चाहिए. यह राय बनी कि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्याओं से बचने के लिए किसी एक व्यक्ति के खाते में पैसा डालने के बजाय बेहतर होगा कि जिलाध्यक्ष अगर चाहें तो अपने साथियों से धन इकठ्ठा करे और व्यक्तिगत रूप से संघर्ष मोर्चा के उपरोक्त व्यक्तियों से मिलकर उन्हें सौंपे. हम आप सबसे अपील करते हैं कि इस प्रकार की आवश्यकता का पता लगाकर हमे स्वयं आगे बढ़कर अपना योगदान देना है क्यूंकि हमारे स्वाभिमानी भाई इस आन्दोलन के लिए आवश्यकता पड़ने पर भी आर्थिक सहयोग के लिए स्वयं कुछ नहीं कहेंगे. अतः सभी जिलाध्यक्षो से निवेदन है कि इनके सतत संपर्क में रहें और ऐसी आवश्यकता महसूस होने पर ब्लॉग के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से जरुरी सूचनाएं सबतक पहुचाये, इनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति के बहकावे में न आयें. बेहतर होगा कि जो जिलाध्यक्ष कुछ योगदान करे, उसकी सूचना ब्लॉग पर डाले ताकि सभी लोगो तक ये सूचनाये पहुच सके और किसी प्रकार के संदेह की सम्भावना न रहे."

***************

Blogger ratnesh tripathi said...




bhai ap ne to isthiti hi ispast kar di hai..........
man ko tasalli mil gayi aap ke artikal se thanks you.........
Thursday, May 17, 2012 10:04:00 PM
 Delete



Blogger ratnesh tripathi said...







27 ko meeting kahan par hogi
Thursday, May 17, 2012 10:05:00 PM
 Delete



Blogger prakash said...







hamare bujurg basic edu.ministar rasra (balia) me bar bala ka dance dek rahe hai,ab aap hi socho up k basic edu. ka kya hoga.
Thursday, May 17, 2012 10:26:00 PM
 Delete



Blogger Mukesh said...







Shyamdev mishra ji apki baatein sahi hai aur hame positive sochne aur unite rahne ki jaroorat hai lekin hame yatharth ka bhi dhyan rakhna hai. Pichhle kuchh dino me jis tarah se javed usmani ne apni report saupi aur shiksha mantri ram govind ne bayan diya usne tet passed candidate ko hairani me daal diya. Mantri aur afsar hamari nabj tatol rahe hain. Aur mai poorn vishwas ke sath kahna chahata hoon ki ye mantri aur afsar academic merit hi lana chahate hain kyunki upboard yearly exam me nakal karane ke liye arbo rupaye ki hera feri shiksha mantri,bsa aur basic shiksha sachiv tak hoti hai. Isliye hame positive to rahna hi hai sath me atyadhik chaukanna bhi.
Thursday, May 17, 2012 10:35:00 PM
 Delete



Blogger Ramesh verma said...







Bhai shyam dev mishra ji aap ke lekh ko padhkar aasha jagi hai. Aap agar tet ke manch par se bolenge to asha hai sabhi tetians aqko follow karenge.
Thursday, May 17, 2012 10:35:00 PM
 Delete



Blogger Ramesh verma said...







Bhai shyam dev mishra ji aap ke lekh ko padhkar aasha jagi hai. Aap agar tet ke manch par se bolenge to asha hai sabhi tetians aqko follow karenge.
Thursday, May 17, 2012 10:36:00 PM
 Delete

Read more...

SSLC results 2012 Karnataka declared today, girls outshine boys

SSLC results 2012 Karnataka declared today, girls outshine boys


BANGALORE: The results of SSLC were announced on Thursday after 12:30 noon by primary and secondary education minister Vishweshwara Hegde Kageri. And the results will be available from 3 pm on the websites, and also through mobiles on Thursday.

More than 8 lakh students have appeared for the Karnataka Education Board SSLC exam held in April this year.

This year girls outshined boys in the SSLC examinations with a pass percentage of 84.58 against 80.03.

The overall pass percentage was 82.26. As many as 7,31,991 candidates appeared for the examination, of which 6,02,147 passed, Primary and Secondary Education Minister Vishweshwar Bhat Kageri told reporters here today.

Udupi district stood first with 89.53 pass percentage, followed by Sirsi with 88.31. Hassan was in third spot with 85.92 pass percentage and Bidar last with 63.32 pass percentage, he said.

Students in Scheduled Tribe category (75.49 per cent) did better than Scheduled Caste students, who recorded a pass percentage of 72.64 per cent, Kageri said.

As much as 77.07 per cent of the candidates from government schools passed, while 85.46 per cent of candidates from unaided private schools passed in the examination, he added.

In all, 132 candidates were debarred for malpractices, Kageri said adding that SSLC supplementary examinations would be held from June 18, 2012.

He also advised failed candidates,who apply for retotalling or photocopies to enroll in the supplementary exam before the last date of submission, without waiting for the result.

A total of 47 schools recorded zero percentage and there were no government schools in it, he said.

Kegeri announced distribution of three computers for three students securing the highest marks in each taluka.

The results will be displayed in schools on May 18.
*************

Karnataka SSLC exam 2012 result: Check here


The Karnataka Secondary Education Examination Board has declared the SSLC Examination Results 2012. All you need to do, to access your results , is enter your registration number after logging on to the weblink below.


To access your results, click here 

The results can also be obtained by sending a message in the following format to 9243355223

karsslc<space><11 digit reg.no.>
Example: karsslc 20129999999 and send it to 9243355223

The performance of a student in the SSLC examination is the key factor in obtaining admission to a higher secondary school of choice, where acceptance is typically based on the results of the SSLC examination. Therefore, the SSLC is often regarded as the first important examination that a student undertakes.

The SSLC must be obtained at the end of term of study at the secondary school, after which a student can study at a higher secondary school, which is sometimes called a Pre-University Course (PUC), for two years.

Read more...

WBJEE Results 2012 declared Download at www.wbjeeb.in

WBJEE Results 2012 declared

Kolkata: WBJEE Exam Results 2012 was declared on Thursday. The results were made available on the official website of West Bengal Joint Entrance Examinations (WBJEE) board www.wbjeeb.in at 3 pm today (May 17). 


Candidates can also log on to http://results.banglarmukh.gov.in to know thier result. 

Over one lakh students had appeared for the examination through which candidates are selected for admission into undergraduate courses in Engineering/Architecture/Medical/Dental and Pharmacy in universities/colleges in West Bengal.

Candidates can check their results by entering their enrolment number in the search box and then clicking the ‘submit’ button. 



Read more...

IIT-JEE 2012 result to be declared on May 18


IIT-JEE 2012 result to be declared on May 18




New Delhi: The wait for over 5.6 lakh engineering aspirants who took the IIT-JEE on April 8 will get over on Friday when the results for the most prestigious engineering entrance exams are announced. The maximum number of applications are for IIT-JEE 2012 came from Kanpur zone followed by Madras zone. The exams were held at 1,067 centres across the country for admission to nearly 9,600 undergraduate seats in the 15 IITs.
The 15 IITs are IIT-Bhubaneshwar, IIT-Bombay, IIT-Delhi, IIT-Gandhinagar, IIT-Guwahati, IIT-Hyderabad, IIT-Indore, IIT-Kanpur, IIT-Kharagpur, IIT-Madras, IIT-Mandi, IIT-Patna, IIT-Rajasthan, IIT-Roorkee, IIT-Ropar. Institute of Technology at Banaras Hindu University, Varanasi and Indian School of Mines, Dhanbad along with Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Rae Bareli, Indian Institutes of Science Education and Research (IISER) at Bhopal, Kolkata, Mohali, Pune, Thiruvananthapuram and Indian Maritime University (TS Chanakya, Navi Mumbai, Mumbai campus, Marine Engineering & Research Institute, Kolkata, National Maritime Academy, Chennai, Marine Engineering and Research Institute, Mumbai and Visakhapatnam) also take in students on the basis of JEE results.
The IIT-JEE 2012 was not without controversy with the IITs admitting that two questions in the question paper were incorrect. The examination committee gave zero marks to the candidates for the two questions.



Candidates will get to know their All India Ranks (AIR)/Category ranks through IIT-JEE 2012 websites/SMS/IVRS on or after May 18, 2012.
Only those candidates who attempted both Paper 1 and Paper 2 will be considered for the ranking. Marks in Physics in IIT-JEE 2012 will be equal to marks in Physics section of Paper 1 plus marks in Physics section of Paper 2. Similar procedure will be followed for Chemistry and Mathematics. The sum of the marks obtained in the individual subjects in IIT-JEE 2012 will be the aggregate marks for the candidate.
In order to qualify a candidate needs to score at least 10 per cent marks in each of the three subjects and a minimum of 35 per cent to get a rank
Read more...

ICSE, ISC results on Saturday

ICSE, ISC results on Saturday

Results for the Class XII Indian School Certificate (ISC) and Class X Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) exams will be announced the Council for the Indian School Certificate Examinations at 3 pm on Saturday. Last year, results for both examinations were announced two days earlier and students were worried that the results would get delayed this year.


This year, 1, 32,922 students appeared for the ICSE exam all over India of which 7,823 were from the city. In the case of ISC exams, 59,905 students appeared for the exam countrywide, of which 786 were from Mumbai. Candidates can view their results online while school principals have been given personalized passwords to view results of their schools.

Students can log on to www.cisce.indiaresults.com, www.cisce.examresults.net or www.cisce.timesofindia.com on May 19 after 3 pm. Students can also get information via SMS by typing ICSE/ISC and sending it to 51818, 56263 or 54242.
Read more...

CBSE Class 12 result 2012


CBSE Class 12 result 2012 



Central Board of Secondary Education (CBSE) will declare the results for Class 12 in the last week of May.
Students can see their CBSE exam results here 

Approximately 699,129 students appeared for the Central Board of Secondary Education (CBSE) exams this year.
The Central Board of Secondary Education (CBSE) results will be declared for various zones which include Delhi, Guwahati, Allahabad and Chandigarh zones of CBSE.
The Central Board of Secondary Education examination (CBSE) for Class X got over on March 26. The CBSE class 12 exam was held from March 1 to April 13, 2012.
CBSE has started a proficiency test for the students which will measure an individual’s abilities and skills in a domain or subject to know how well he/she has learned, understood and internalised the related concepts and principles.
The optional test will be conducted for English, mathematics, social sciences, science and Hindi. It comprises multiple choice questions and they have the option of taking one or more subjects.
Students are requested to be patient while checking the results due to heavy traffic on the official website of the Central Board of Secondary Education (CBSE).





Read more...

CBSE class X, XII results likely to be declared in coming week, ICSE class X results on May 19


CBSE class X, XII results likely to be declared in coming week, ICSE class X results on May 19

Chandigarh The results of the Central Board of Secondary Education’s (CBSE) Class X and XII examination conducted this year, are likely to be declared in the coming week. The exact date for the results has not yet been specified by the board.
The result of Indian School for Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) Class X examination will be declared on May 19 at 3 pm, and Class XII results will be declared in the third week of this month.

Students can visit the Council for Indian School Certificate Examination (CISCE) website to view the results.

According to CBSE officials, students will receive SMS alerts on their respective mobile numbers registered with the board, when the results will be declared.

Students will be provided specific phone numbers on which they can either call or SMS and seek results after providing their roll numbers.

The results will be uploaded on the website of the board, and students will also be able to view their results on a separate link created for results at the website. Students will only have to provide their roll numbers and names on the link.

The phone numbers where students can call and ask for the result details have not yet been released by the board.

CBSE Regional Director RJ Khanderao said, “We have to identify service providers for the purpose of telephonic access to results. Soon we will release the numbers on our website. We will recommend students and parents to check the updates on the website on a daily basis.”

For CBSE Class X, the results will be declared in terms of grades and Cumulative Grade Point Average (CGPA) calculated out of 10 points. For CBSE Class XII, marks are calculated out of 100 per subject.

For ICSE Class X and XII exam, the total 100 marks per subject are divided in a way that 80% marks are based on evaluation of the final examination and 20% are based on internal assessment conducted in schools.

Read more...

CBSE Xth and XIIth Board examinations' results, 2012

CBSE Xth and XIIth Board examinations' results, 2012 


Class X and XII board results: Wait almost over 


New Delhi: The countdown for the board exam results has started. Waiting for the results is an agonising and yet exciting experience in any student's life. Besides hope and anxiety, there are the expectations of the parents and teachers to be met. While CBSE and Karnataka boards are close to declaring their results, ICSE and other state boards are expected to declare them in the next couple of weeks.
The CBSE Xth and XIIth Board examinations' results, 2012, will be declared any time now. Here are some of the websites which students can visit to know how they have fared. The official CBSE website, http://cbseresults.nic.in/ will put the results up but increased traffic may lead to its unavailability. In that case, students can visit http://cbseresults2012.co.in/. Another website, http://cbse.examresults.net/, has a service by which you can get your results via e-mail once you are registered on the portal.
In Karnataka, the Secondary School Leaving Certificate (SSLC) results for the year 2012 will be announced on May 17. Around 8.5 lakh students appeared for the SSLC examination. The result will be available on the following websites: www.examresults.net, www.karnatakaeducation.net, http://results.KarnatakaEducation.net. Students can also access their results via SMS by sending RESULT KAR12 along with their registration number to 56263. Example: RESULT KAR12 222222


News : iBNLive.com 
Read more...

MP Board 10th , 12 th Result to be Declared on 28th , 31st May 2012

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 28, 31 मई को
(MP Board 10th , 12 th Result to be Declared on 28th , 31st May 2012)

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम संभवतः 28 मई तथा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 31 मई को घोषित होगा। मंडल की ओर से परिणाम घोषणा की तैयारी अंतिम चरण में है
Read more...

http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER


BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER
Declared Senior Secondary (Science) Examination, 2012 Result

http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER

Download http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm 12th results BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER
The Board of Secondary Education Rajasthan (BOSER) has been constituted under the Rajasthan intermediate results 2012
Rajasthan 12th Science results is inline with expectation, the overall result stood at 76% from total 143635 students appeared for 12th Science Examination 2012. Girls once again shine in Merit list and overall results with Passing percent of 83% which is much higher than 74% of boys.

Rajasthan Board 12th Science 2012 Merit List 
RANK 1: VIKRANT SHARMA FROM S.S. ADARSH SR SECONDARY SCHOOL,PADAMPUR – 96.80%
RANK 2: MS.SARITA SWAMI FROM TAGORE BAL NIKETAN SR SECONDARY SCHOOL,GUDAGAURJI(JHUNJHUNU) – 95.80 %
RANK 3: ROHTASH KUMAR FROM  MODERN PRINCE SR SECONDARY SCHOOL,TARANAGAR (CHURU) 95.60 %
RANK 4: AJAY YADAV FROM VIVEKANAND SR SECONDARY SCHOOL,BIBIRANI(ALWAR) – 95.00 %
RANK 4: HIMANSHU SONI FROM TAGORE CHILD ACA SR SS,SURAJGARH(JHUNJHUNU) -  95.00 %
RANK 5: GHANSHYAM JANGIR FROM  GURU RAVINDRANATH TAGORE PUB SR SECONDARY SCHOOL,TARANAGAR (CHURU) -  94.60 %
RANK 5: MS.SWATI BURI FROM RAVINDRANATH TAGORE PUBLIC SR SECONDARY SCHOOL,ROAD NO 3,JHUNJHUNU – 94.60 %
RANK 6: MS.ANUJA GUPTA FROM MAA VIDHYA NIKETAN SR SS,HARI NAGAR,A-8 SHASTRI NAGAR,JAIPUR  – 94.40 %
RANK 7: ANKIT KUMAR SHARMA FROM GOVT SARDAR SR SECONDARY SCHOOL,KOTPUTLI  94.20 %
RANK 7: JAYDEEP DUGAR FROM NAVJEEVAN SHIKSHAN SANSTHAN SR SECONDARY SCHOOL,JYOTI NAGAR,SIKAR – 94.20 %
RANK 8: HEMANT KUMAR VERMA FROM  SH DALMIA SR SECONDARY SCHOOL,CHIRAWA(JHUNJHUNU)  – 94.00 %
RANK 8: ARPIT NAMA FROM JAWAHAR CHILDREN SR SECONDARY SCHOOL,VIGYAN NAGAR,KOTA  – 94.00%
RANK 8: DEEPAK KUMAR FROM TAGORE SHIKSHAN SANSTHAN SR SEC SCH,KUCHAMAN CITY – 94.00 8%
RANK 8: ANUPAM SHARMA CHANDRA FROM SR SEC SCH,M NAGAR,HINDAUN(KARAULI) -  94.00 8%
RANK 9: MS.ANKITA KUMARI FROM KEDIA NEW JHUNJHUNU ACADEMIC SR SEC SCH,JHUNJHUNU -  93.80 %
RANK 9: MS.ZOYA KHAN FROM CENTRAL PUBLIC SR SS,1-P-18 V NAGAR,KOTA -  93.80 %
RANK 9: YASHPAL SUTHAR FROM SH VIJAY ADRASH VM SR SEC SCH,GURUKUL,VIJAY VIHAR,PALI -  93.80 %
RANK 9: MS.NOO NIDHI AGRAWAL FROM GOVT SR SEC SCH,TONK -  93.80 %
RANK 10: MS.PAYAL KHUTETA FROM SARVODAY VIDHYA ASHRAM SR SEC SCH,RAJGARH(ALWAR) – 93.60 %
RANK 10: MS.PRERNA YADAV FROM SHRI KRISHAN SR SEC SCH,DUMOLIKHURD(JHUNJHUNU) -  93.60 %
RANK 10: MS.RASHMI CHOUDHARY FROM NAVJEEVAN SHIKSHAN SANSTHAN SR SEC SCH,JYOTI NAGAR,SIKAR -  93.60 %

Visit following link to see result : http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.htm

Download rajasthan board 12th science result 2012, secondary education, , rajasthan patrika

Read more...

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग


UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग


सोनभद्र (ब्यूरो)। बीएड/ बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति की राबर्ट्सगंज स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में टीईटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक के रूप में नियुक्ति की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद वर्षों से रिक्त है। जुलाई माह में नया सत्र भी शुरू हो जाएगा। देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो गया है, लेकिन जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं रहेेंगे तो ऐसे विद्यालयों में अभिभावक बच्चोंको क्यों भेजेंगे। ऐसे में यह अधिनियम सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह जाएगा। समिति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा का कहना है कि सरकार टीईटी पास अभ्यर्थियों में फूट डालना चाहती है। चयन प्रक्रिया के आधार पर जो विवाद की स्थिति बनी है वह सरकार की ही देन है।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में चाहे जो नीति अपनाएं उसमें टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बीएड पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति में हीलाहवाली करती है बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में सत्यप्रकाश शुक्ल, रूपेश, विनय सिंह, आलोक जायसवाल, शिव यादव, कृष्णकांत पांडेय, अजीत, सुनील, जनेश्वर पाठक आदि उपस्थित थे

News : Amar Ujala (18.5.12)
Read more...

Thursday, May 17, 2012

TNTET : Countdown begins for Teacher Eligibility Test

TNTET : Countdown begins for Teacher Eligibility Test

The countdown has begun for the first Teacher Eligibility Test to be conducted by the Teacher Recruitment Board (TRB) on June 3. From model question papers uploaded by the TRB on its website and model papers brought out by private publishers, to coaching institutes offering weekend classes, many candidates seem to be availing of all the help that is possible to crack TET.

The test is mandatory for secondary grade teachers and graduate assistants appointed for government, aided and unaided institutions on and after August 23, 2010, as mandated by the Right to Education (RTE) Act.

While over six lakh candidates are expected to take the TET, book publishers, who were expecting to cash in on the huge number of takers, don't think it has converted into sales for them. A majority of the candidates feel that since this is the first such test, and exam guidelines say the pattern is based on the State government syllabus, it is best to study for the respective class textbooks.

Subash Kanda, MD, Sura Books, one of the publishers, says there was more response for paper-II, especially for science but sales for most publishers have only been lukewarm. “Publishers have made money, but not for the massive number of takers that this exam is projected to draw. If a publisher has sold 10,000 books it is good enough,” says he said.

Candidates appearing for the exam say there has been no dearth of coaching institutes too. At least 15 such institutions offer coaching for the test, with many candidates going to Kancheepuram for weekend programmes.

K. Shakthivel, a Ph.D. student who will be appearing for TET, and is studying on his own, says the biggest challenge for most of students is Tamil and English papers. “Both are mandatory, and candidates who have studied in Tamil medium find English tough, while those who have studied in English medium have difficulty in Tamil,” he says. There are also other concerns worrying candidates. Both B. Ed and D.T.Ed students say the TET is scheduled right between their year-end exams, and as different patterns are followed, they are caught in a difficult situation.

“My first preference is to clear the PGTRB exam for MSc. (B.Ed) programme, but I am left with only one week after that to prepare for TET,” says D. Hemavathy, a lecturer in a B.Ed. college.


News/Info : TheHindu.Com ( 16.5.12)

Read more...

TET appointment letters on May 20

TET appointment letters on May 20


GUWAHATI: Education minister Himanta Biswa Sarma on Wednesday announced that the candidates who cleared the first-ever state-conducted Teachers' Eligibility Test (TET) will be given their appointment letters on May 20 at Sarusajai Stadium.

Addressing a meeting, Sarma said, "There were around 28,213 posts vacant and we have selected 26,100 candidates. Some of the seats are still vacant as we could not find suitable candidates for these posts in the 6th schedule areas. However, these posts will soon be filled up."

Regarding the distribution of the appointment letters, the minister said that every candidate will have to bring their TET marksheet along with them on May 20 and only after showing the mark sheet, the appointment letter will be handed over to them. "If a candidate cannot be present on that day, he/she must inform us so that their appointment letter can be sent by post," Sarma said.

Around 18,257 candidates have been selected for lower primary, 2,120 candidates for upper primary to teach Math and Science and 5,732 candidates to teach Social Science. Sarma added that the selected candidates can see their names and the district they are to be posted at in the TET website on Wednesday evening.

A special orientation programme will be organized for the selected candidates from June 1 to 5 and during the programme, the candidates will be told about their place of posting.

Other than that, an academic inspector will also be appointed for every 15 schools, who will monitor the classes as well as the teachers' performances.

The minister also mentioned that a special diploma in elementary education (D.ED) course would be introduced for the selected candidates from next year itself and by 2015, all the teachers will have to enroll themselves for the course.

"The course has been approved by the National Teachers' Council and the course will be conducted by KK Handique Open University at distance learning mode. The course will be free of cost as the government will be investing Rs 20,000 on each candidate," he said


News : Times of India (17.5.12)
Read more...

UPTET : Article / Information Given By Mr. Shyam Dev Mishra


UPTET : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया के सम्बन्ध में 16 मई 2012 अपराह्न 1 बजे जन्तर-मंतर, नई दिल्ली में हुई मीटिंग का कार्य-वृत्त

आदरणीया मुस्कान जी के ब्लॉग के माध्यम से कुछ जागरूक टी.ई.टी. अभ्यर्थियों में से एक, हमारी गीतू बहन (दिल्ली) के प्रयासों से उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे विलम्ब से दिन-पर-दिन अभ्यर्थियों में बढती बेचैनी, आक्रोश, इसके सम्बन्ध में फैलती और फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा न्यायालय में विचाराधीन मामले की कानूनी स्थिति की वास्तविकता को समझ कर उचित और प्रभावी रणनीति तय करने के उद्देश्य से एक उक्त बैठक का प्रस्ताव किया गया था.


 इस बैठक में वास्तविक स्थिति की जानकारी देने के लिए टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के सक्रिय व अग्रणी सदस्य देवेन्द्र भाई (दिल्ली) ने, जो विगत 15 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उपस्थित थे, इस बैठक में आना स्वीकार किया. साथ ही बैठक में, मनोज यादव जी (दिल्ली), अभिषेक जी (दिल्ली), विष्णु जी (दिल्ली), संजय जी (दिल्ली) के अलावा उत्तर प्रदेश से  नवीन जी, अरविन्द जी, मनोज शर्मा जी, तथा जयपुर से संदीप जी और मुंबई से आपका यह भाई, कुल मिलाकर 11 सदस्य उपस्थित थे.


 हम इस संख्या से निराश नहीं हैं बल्कि अपनी एक बहन के इस प्रयास को पूर्णतया सफल इलिए मानकर संतुष्ट हैं कि मात्र ब्लॉग पर उसकी एक आवाज पर बिना एक दूसरे को जानने वाले लोग जब इतनी दूर दूर से आ सकते हैं तो फिर एक बार इस प्रकार के सफल आयोजन के बाद हमारे बाकि साथियों में भी, जो वाकई में अपने भविष्य, अपने अधिकार अपनी आजीविका ही नहीं, अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हैं, इस पहल में हमारे साथ जुड़ेंगे और संगठन को मजबूती देंगे क्यूंकि यह संगठन जितना मजबूत होगा, आपके ही हक़ की लड़ाई उतनी मजबूती से  लड़ी जा सकेगी


आप पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी विचार के साथ-साथ कर्म की महत्ता को भी समझेंगे और तदनुसार इस अभियान को अपना बहुमूल्य समय देंगे, इसी आशा और विश्वास  और विश्वास के साथ हमारी लगभग 3  घंटे चली बैठक के निष्कर्ष आपके लिए प्रस्तुस कर रहा हूँ.  

उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कानूनी स्थिति के बारे में देवेन्द्र भाई ने जो जानकारी दी, वह संक्षेप में इस प्रकार है:
1. कोर्ट में इस मामले की पैरवी करने के लिए टी.ई.टी. मोर्चा के सदस्य नितिन मेहता जी, शिव कुमार पाठक जी, वरुण शर्मा जी, विवेकानंद जी, ज्ञानेश जी, देवेन्द्र जी और राजेश राव जी आदि सक्रिय हैं, टी.ई.टी. अभ्यर्थियों के योगदान के साथ-साथ इनके स्वयं के समय और योगदान से टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा इस केस में थर्ड पार्टी (लिस्टेड) है जिसकी ओर से न्यायालय में इस मामले के प्रभावित पक्ष के रूप में टी.ई.ई. उत्तीर्ण बी.एड. डिग्रीधारियों का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट के दिग्गज वकील आर.एन. सिंह जी और अशोक खरे जी को हायर किया गया है. यह भी स्पष्ट हुआ कि केवल संवादहीनता के कारन गलतफहमिया पैदा हुई जिस से तमाम अन्य ब्लॉग विजिटर्स के साथ साथ स्वयं मेरे द्वारा भी इस मुद्दे पर टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के उपरोक्त नेताओं के बारे में नकारात्मक टिप्पणिया की गई थीं, जिस के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूँ.


2. 2  मई से लेकर 15  मई तक की हर तारीख हमारे लिए देरी का कारण नहीं, बल्कि हमारे मार्ग की बाधाओं को एक-एक कर हटाने का जरिया साबित हो रही हैं. इस केस में माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा स्वयं रुचि ली जा रही है तथा सरकार से हर बिंदु पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए हलफनामे-पे-हलफनामे लिए जा रहे हैं ताकि एक बार प्रक्रिया से स्टे हटने बाद बाद में किसी बाधा के आने की सम्भावना शेष न रहे. इस प्रकार इस केस की सुनवाई अब सही रास्ते पर और सही गति से है जिसमे किसी विपरीत परिस्थिति के आने पर हमारी और से बात रखने के लिए दो प्रतिष्ठित वकील उपस्थित हैं. भारत की अदालतों में केसों के अम्बर को ध्यान में रखते हुए हमे वास्तविकता स्वीकारने और इस में लग रहे समय के मुद्दे पर धैर्य रखने की वास्तव में जरूरत है.


3. 15 मई को कोर्ट में सरकारी वकील ने स्पश किया कि सरकार विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अलग से भर्ती करेगी क्यूंकि वर्तमान विज्ञप्ति 72825 प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए थी न कि सहायक अध्यापकों के लिए, इस से भी टी.ई. टी.  उत्तीर्ण बी.एड. डिग्रीधारियों के साथ-साथ विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी लाभ की स्थिति बनती है. बी.एड. वालों को जहाँ इस भर्ती से बी.टी.सी./वि.बी.टी.सी. उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को अलग किये जाने से पूरी 72825 रिक्तियां उपलब्ध हो रही है, वहीँ बी.टी.सी./वि.बी.टी.सी. उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को बिना बी.एड.डिग्रीधारियों से टी.ई.टी.मेरिट के आधार पर प्रतिस्पर्धा किये नौकरी मिलने की राह बन रही है. इस मुद्दे पर स्वयं न्यायाधीश महोदय ने सरकार से विशिष्ट बी.टी.सी./बी.टी.सी. तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अलग से भर्ती के लिए निकाले जाने वाली विज्ञप्ति की तिथि 25 मई को स्पष्ट करने को कहा है.


4. कुछ आधारहीन ख़बरों के कारण  अकादमिक और टी.ई.टी. मेरिट समर्थकों के बीच मचे घमासान को लेकर सिर्फ इतना ध्यान दे कि और अभी तक सरकार की मंशा पर ऊँगली उठाने की कोई वजह सामने नहीं आई है बल्कि सरकार आजतक कोर्ट में इस विज्ञापन और इसमें दी गई सभी बातों का, जिसमे चयन प्रक्रिया और चयन का आधार शामिल है, बचाव करती आई है और आज भी वह इस मुद्दे की पेचीदगियां और कानूनी बाधाएं एक-एक कर दूर करने के लिए हलफनामे दे रही है. अगर सरकार को भर्ती न करनी होती तो वह सत्ता में आते ही इस केस को लड़ने के बजाय विज्ञापन को गलत स्वीकार कर लेती और भर्ती स्वतः रद्द हो जाती. अगर सरकार को आधार बदलना होता तो अबतक वह कोर्ट में दाखिल हलफनामों में आधार बदलने का जिक्र करती पर अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. 


5. इस केस में अब साफ़ हो चुका है कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के कोई आसार नहीं हैं बल्कि इस केस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों के निराकरण के लिए प्रक्रिया में केवल आवश्यक परिवर्तन व संशोधन ही किये जायेंगे. इस केस में चयन के आधार को लेकर आपत्ति की न कोई बात उठी है न ही इस में परिवर्तन की कोई आवश्यकता और सम्भावना है. चूंकि इस भर्ती से सम्बंधित सभी याचिकाएं इस याचिका से सम्बद्ध की जा चुकी हैं, इस लिए अब किसी और पक्ष/व्यक्ति/याचिका की वजह से प्रक्रिया में आगे बाधा आने की सम्भावना भी समाप्त हो गई है. इस लिए या तो कोर्ट के आदेश से वर्तमान विज्ञप्ति में मात्र विचाराधीन बिन्दुओं के निराकरण के लिए संशोधन किया जायेगा, या वर्तमान विज्ञापन की जगह एक नया और सभी बिन्दुओं को समाविष्ट करता हुआ नया विज्ञापन निकाला जायेगा. अतः भर्ती-प्रक्रिया को लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है.


5. उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 के निरस्त होने के बारे में फैलाई जा रही भ्रांतियों, अफवाहों और सुनी-सुनाई बातों पर आँख-मूंदकर भरोसा करने के बजाय सभी अभ्यर्थियों को केवल इस बात पर ध्यान देना है कि स्वयं उत्तर प्रदेश सरकार और न्याय-विभाग ने इस परीक्षा पर लगे धांधली के आरोपों और तथाकथित सबूतों को और रमाबाई नगर पुलिस की जांच रिपोर्ट को अपर्याप्त माना है तथा इसके आधार परीक्षा रद्द होने की कोई सम्भावना शेष नहीं है. सरकार द्वारा हलफनामों में भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिए जा रहे स्पष्टीकरण स्वयं इस बात की पुष्टि करते हैं कि सरकार टी.ई.टी. परीक्षा निरस्त होने की सम्भावना तक पर विचार नहीं कर रही है बल्कि हर बाधा का निराकरण कर इस भर्ती-प्रक्रिया को पूरी करने में लगी है.


6. सरकार इस बात से वाकिफ है कि प्रदेश में प्रशिक्षु अध्यापकों की विज्ञापित पद-संख्या के तुलना में गैर-बी.एड. डिग्रीधारक आवेदकों की संख्या बहुत कम है और विज्ञापन रद्द करने की सूरत में समय-सीमा प्रतिबन्ध के कारण आनेवाले सालों में भी नियुक्ति पूरी होना संभव न होगा, अतः इस भर्ती-प्रक्रिया को बचाना सरकार के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. अतः अभ्यर्थियों को भी व्यर्थ के राजनैतिक गुणाभाग व गैर-जरूरी संभावनाओ को टटोलने के बजाय संगठन को मजबूती देने का काम करना चाहिए


7. बैठक में इस बात पर भी सहमति हुई कि वर्तमान में हमारा मामला पटरी पर है और न्यायालयों में मुकदमों की भीड़ की वजह से होनेवाली अवश्यम्भावी देरी से घबराये बिना थोडा धैर्य रखना है और किसी तरह का नया कानूनी कदम उठाना तब तक ठीक नहीं जबतक ऐसा करना जरूरी न हो जाये. सुप्रीम कोर्ट में जाने के पक्षधर लोगों से अनुरोध है की जब हाईकोर्ट किसी केस की सुनवाई अब लगातार कर रहा है, निर्देश दे रहा है, सरकार भी निर्देशों को मानकर चल रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट जाने का कोई औचित्य व आवश्यकता नहीं है, अगर जरूरत हुई तो उसके लिए भी प्रभावी कदम उठाने के लिए संगठन को मजबूत कने पर ही बल देना है, इसी पर ध्यान देना है.


8. जब हमने देवेन्द्र भाई से इस मामले में हो रहे खर्चों की पूर्ति के लिए जरुरी धन के बारे में पूछा तो भले ही उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना किया पर बैठक में तय किया गया कि हर अभ्यर्थी को इसमें संघर्ष मोर्चा के सक्रीय सदस्यों क समय और अबतक के योगदान को स्वीकार करते हुए अब स्वयं भी योगदान करना चाहिए. यह राय बनी कि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्याओं से बचने के लिए किसी एक व्यक्ति के खाते में पैसा डालने के बजाय बेहतर होगा कि जिलाध्यक्ष अगर चाहें तो अपने साथियों से धन इकठ्ठा करे और व्यक्तिगत रूप से संघर्ष मोर्चा के उपरोक्त व्यक्तियों से मिलकर उन्हें सौंपे. हम आप सबसे अपील करते हैं कि इस प्रकार की आवश्यकता का पता लगाकर हमे स्वयं आगे बढ़कर अपना योगदान देना है क्यूंकि हमारे स्वाभिमानी भाई इस आन्दोलन के लिए आवश्यकता पड़ने पर भी आर्थिक सहयोग के लिए स्वयं कुछ नहीं कहेंगे. अतः सभी जिलाध्यक्षो से निवेदन है कि इनके सतत संपर्क में रहें और ऐसी आवश्यकता महसूस होने पर ब्लॉग के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से जरुरी सूचनाएं सबतक पहुचाये, इनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति के बहकावे में न आयें. बेहतर होगा कि जो जिलाध्यक्ष कुछ योगदान करे, उसकी सूचना ब्लॉग पर डाले ताकि सभी लोगो तक ये सूचनाये पहुच सके और किसी प्रकार के संदेह की सम्भावना न रहे.

9. जहाँ तक टी.ई.टी. उत्तर पुस्तिकाओं में white-fluid के प्रयोग के परनाम का सवाल है, यह एक अमान्य, परन्तु सामान्य रूप से सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपनाया जाने वाला तरीका है जिसके प्रयोग के कारण अधिक-से-अधिक आपको सम्बंधित प्रश्न के अंक नहीं दिए जा सकते है. पर ये कोई आपराधिक कृत्य नहीं है जिसके लिए आपको किसी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़े या आपको परीक्षा से बाहर किया जाये. अतः इस मुद्दे पर भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है.   


आपकी जानकारी के लिए यह बताना भी जरुरी समझता हूँ कि इस मीटिंग के बाद मैंने इस मामले से जुड़े सरे दस्तावेजों के साथ और अबतक के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली की एक प्रतिष्ठित कानूनी सलाहकार फर्म के सदस्य से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की तो उन्होंने उपरोक्त सभी बातों पर हमारे रूख को सही ठहराते हुए, हमारे पक्ष को मजबूत बताते हुए हमे हाईकोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करने की सलाह दी और विश्वास व्यक्त किया कि हम अपनी लड़ाई में कामयाब होंगे. पर हमारी इन बातों का यह मतलब नहीं है कि हम केवल स्वयं को संतोष देने के लिए ऐसी बात कर रहे हैं. 
इस बैठक में सभी लोग इस बात पर एकमत हुए कि यदि कोई निर्णय हमारे विपरीत आता है, जिसकी कोई सम्भावना नहीं है, तो हम इस लड़ाई को सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे, बस अगर आवश्यकता है तो एकजुट रहने की, एक दूसरे पर विश्वास करने की सौ बातों के साथ साथ दो-एक काम भी कर गुजरने के इरादे की

जल्दबाजी में अगर कोई बात मैं शामिल न कर पाया हूँ तो बैठक में मौजूद साथियों से अनुरोध है कि कृपया कमेन्ट के माध्यम से उसे भी बाकि साथियों की जानकारी के लिए पोस्ट करे. आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों से हमे निश्चित रूप से बल और प्रेरणा मिलेगी. आशा है कि 27  मई की प्रस्तावित बैठक को और सफल बनाने के लिए आप भी स्वयं अपने अधिक से अधिक मित्रों के साथ शामिल होकर इस लड़ाई को शक्ति प्रदान करेंगे. बैठक में आने वाले सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद !  


आपका भाई,
श्याम देव मिश्रा
मुंबई
Read more...

UPTET : टी ई टी और नया विज्ञापन


UPTET/BTC : टी ई टी और नया विज्ञापन 

बहुत से अभ्यर्थी , इलाहबाद हाई कोर्ट के निर्णय से बेचेन हैं कि बी टी सी / विशिष्ट  बी टी सी की अभ्यर्थीयों के लीए  अलग विज्ञापन निकले जाने का क्या मतलब है |
मेरा मानना है कि बी टी सी / विशिष्ट  बी टी सी  भी बी. एड . की तरह एक कोर्स है और हो सकता है कि टी ई टी पात्रता मान कर छूट सिर्फ उन्ही अभ्यर्थीयों को मिली हो , जिनके बी टी सी साथी / बेचमेट पहले ही नियुक्ति  
पा चुके हैं पर टी ई टी अनिवार्यता के चलते उन्हें इस पात्रता परीक्षा को पास करना था |
परन्तु नयी नियमावली के अनुसार शिक्षकों का चयन टीईटी मेरिट के अनुसार है |

साथ ही नए विज्ञापन से बीटीसी अभ्यर्थीयों के चयन की बात , टी ई टी परीक्षा को पास करने वालों के लीए एक खुश खबरी की तरह है कि अब टी ई टी परीक्षा निरस्त होने की बात करना बेबुनियाद है क्यूंकि 
बिना टी ई टी परीक्षा के प्राथमिक शिक्षकों का चयन आर टी ई / एन सी टी ई के नियमों का उल्लंघन है और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लीए इस को पूरे देश में समानता के साथ लागु कर दिया गया है 

अब हो सकता है कि बी.एड अभ्यर्थी यों के लीए खुश  खबरी भी हो क्योंकी अगर बी टी सी / विशिष्ट  बी टी सी अभ्यर्थीयों का चयन अलग से किया जाता है अर्थात ७२८२५ के अतिरिक्त नयी वेकेंसी पर किया जाता है ,
तो कई और अभ्यर्थी यों को अवसर मिल सकता है |
कारण - अगर बी टी सी अभ्यर्थी कम अंक पा कर सिर्फ टी ई टी पात्रता को मानते हुए भर्ती हो जाता है , और बी एड अभ्यर्थी अधिक अंक पा कर भर्ती नहीं हो पता है तो समानता के नियम का उल्लंघन कहलायेगा 
इसको संतुलन में लाने के लीए नयी रिक्तिओं पर भर्ती का विज्ञापन निकला जा सकता है  |

वैसे भी यु पी सरकार, शिक्षकों की बेहद कमी से जूझ रहा है और उसको इस सत्र में बहुत सारे योग्य शिक्षक  मिलने जा रहे हैं  , एक साथ इतने सारे टी ई टी क्वालीफइड  शिक्षक मिलने से उत्तर प्रदेश सरकार की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और शिक्षक छात्र अनुपात भी सुधर जायेगा |
कह सकते हैं - नयी सरकार के लीए सोने पे सुहागा और प्राथमिक शिक्षा का कल्याण होने जा रहा है 
Read more...

MPTET : मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती


MPTET : मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती 


Madhya Pradesh Government going to recruit 13013 Samvida Shikshak Grade - II Teachers

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद ने माध्यमिक शालाओं के लिए संविदा शिक्षक श्रेणी-दो के 13 हजार 13 पदों को भर्ती के जरिए भरने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा 13 हजार 13 सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में पदोन्नति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद ने इसके अलावा सरकारी सेवा में मृत व्यक्तियों के परिवारजन को दी जाने वाली संविदा नियुक्ति के संबंध में दो बच्चों तक के प्रतिबंध को समाप्त करने का फैसला किया है।

अब दो से अधिक बच्चे होने पर भी संविदा नियुक्ति में बाधा नहीं आएगी। यह निर्णय आदेश जारी होने की तिथि से लागू होगा और पुराने मामले इसमें शामिल नहीं होंगे।

Read more...

UPTET / Urdu Teachers : उर्दू डिग्रीधारकों के लिए टीईटी से छूट ?


UPTET / Urdu Teachers : उर्दू डिग्रीधारकों के लिए टीईटी से छूट ?

Relaxation for Urdu Degree Holders from TET Exam :-

सहारनपुर : उर्दू डिग्रीधारकों को सीधे बेसिक स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए एक बार फिर कसरत शुरू हो गई है। खास बात यह है कि एनसीटीई का पेच इन सब पर भारी नजर आ रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त किया जाता रहा है, लेकिन टीईटी लागू होने से मामले में नया पेंच फंस गया है। नवंबर में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कराई गई टीईटी परीक्षा में उर्दू डिग्रीधारक(मोअल्लिम डिग्री जो कि बीएड के समकक्ष) शामिल हुए थे। नियमानुसार परीक्षा में केवल वर्ष 1997 से पूर्व के डिग्रीधारक ही शामिल हो सकते थे

फिर शुरू हुई सुगबुगाहट 
मुस्लिमों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने इन दिनों कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रखी है। इसी जुगत में शासन के करीबी अधिकारियों ने उर्दू डिग्रीधारकों को शिक्षक नियुक्त करने का राग अलापना शुरू कर दिया है। कोशिश है कि बगैर टीईटी के इन्हें शिक्षक नियुक्त कराने की प्रक्रिया शुरु की जाए।

मामले में फंसेगा पेंच - 
 उर्दू डिग्रीधारकों को सीधे शिक्षक बनाने के मामले में एनसीटीई(राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद)का पेच फंसेगा। टीईटी की गाइडलाइन एनसीटीई द्वारा ही तैयार की गई है जो देश भर में समान रूप से लागू है। सूत्रों का कहना है कि उर्दू डिग्रीधारकों की नियुक्ति के लिए उन्हें टीईटी से एनसीटीई से छूट की मांग जल्द ही की जा सकती है। यहां से छूट मिलेगी या नही यह भविष्य के गर्भ में है। छूट न मिलने की दशा में सरकार नया रास्ता तलाश सकती है

उर्दू अनुवादक होगा नया रास्ता

उर्दू डिग्रीधारकों की नियुक्ति के मामले में प्रदेश सरकार का नया रास्ता उन्हें सरकारी नौकरी देने का विकल्प हो सकता है। पहले भी सपा शासन के दौरान उर्दू डिग्रीधारकों को सरकारी विभागों में उर्दू अनुवादक के पदों पर नियुक्तियां दी गई थी।

News : Jagran (16.5.12)
*************
I felt NCTE gives powers to State Govt. for relaxation in TET for some categories for which TET exam not
 prescribed. And relaxation request can accept from state government, if sufficient qualified teachers are not available.


Read more...

UPTET / BTC / VBTC : उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग पाने वाले अभ्यर्थी बनेंगे शिक्षक


 UPTET / BTC / VBTC : उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग पाने वाले अभ्यर्थी बनेंगे शिक्षक 

बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग करने के बाद शिक्षक बनने का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर निर्णय होने के बाद सीधे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और पात्रता के आधार पर तैनाती दी जाएगी

इस संबंध में शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों के बीच काफी हद तक सहमति बन गई है। बस इंतजार है तो केवल टीईटी पर अंतिम निर्णय का। हालांकि अभी तक मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर न्याय विभाग से राय नहीं मिल पाई है।

यूपी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले दो वर्षीय बीटीसी या फिर छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की सीधी नियुक्ति दी जाती रही है पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया

इसके चलते लेट सत्र के कारण करीब 8000 बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त और हाईकोर्ट के निर्देश पर 1500 विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी सीधे शिक्षक बनने से वंचित रह गए। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह अनिवार्य कर दिया कि टीईटी उत्तीर्ण करने वाले ही शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने टीईटी उत्तीर्ण तो कर ली लेकिन विवादों के चलते उनकी भी नियुक्ति रुक गई

मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पिछले दिनों बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मिले थे। मुख्यमंत्री ने इसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग से इनके प्रत्यावेदन पर विचार करने को कहा था। 
सूत्रों की मानें तो उच्चाधिकारियों की बैठक में आम राय बनी है कि टीईटी पर निर्णय होने के बाद बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त उन अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक की नियुक्ति दे जाए तो पात्रता में आते हैं

News : Amar Ujala (17.5.12)
Read more...

BTC : 13 बीटीसी अभ्यर्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा


BTC : 13 बीटीसी अभ्यर्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा

सुल्तानपुर, फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बीटीसी में चयन पाने वाले 13 अभ्यर्थियों पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराएगा। इन अभ्यर्थियों ने संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय वाराणसी के कई प्रमाणपत्र लगाकर 2010 बैच के बीटीसी में आवेदन किया था। चयन के बाद प्रमाणपत्र फर्जी होने पर इनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है। अब जांच में पुष्टि होने पर मुकदमें की तैयारी की गई है। सभी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2010 में बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया था। तब बनारस के संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की संस्कृत में पूर्व मध्यमा, मध्यमा व शास्त्री के डिग्रीधारकों को अर्ह माना गया था। उसी में चयनित हुए यातेंद्र प्रताप सिंह निवासी बहादुरपुर जामों, ललिता सिंह संभई गौरीगंज, हेमेंद्र सिंह अचलपुर जामों, प्रतिभा सिंह बहादुरपुर जामों, प्रदीप सिंह हारीमऊ जगदीशपुर, रजनी कौशल वार्ड नंबर 6 मुसाफिरखाना, नीलम कोइरीपुर, दुर्गेश कुमार सुब्बा पांडेय का पुरवा गौरा जामों, दिनेश कुमार पूरे जगधर जगदीशपुर, राकेश कुमार कोदई शिकहुला गौरीगंज, गीता देवी अवसानपुर लम्भुआ, अमित शुक्ला भेंटुआ अमेठी व राजेश कुमार तिवारी अल्हदादपुर जयसिंहपुर के आवेदन पत्रों के साथ लगे प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए थे। डायट प्राचार्य नीलम ने प्रमाणपत्रों के प्रथम दृष्टया फर्जी होने पर 2 साल पहले ही इन सबको प्रशिक्षण से हटा दिया था। वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच कराई तो उनके फर्जी होने की पुष्टि हो गई। डायट प्राचार्य नीलम ने सभी तेरह के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर भेजी है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गिरि ने बताया कि डायट से जांच रिपोर्ट मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।

News : Jagran (17.5.12)
Read more...

Wednesday, May 16, 2012

Bihar TET / BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी


Bihar TET / BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी

मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी परीक्षा का परिणाम वास्तव में चौंकानेवाला है। अपेक्षाकृत कम रिजल्ट ने ज्यादातर प्रतियोगियों को दुख पहुंचाया है। वहीं जो पास हुए हैं, वे खुश हैं। यहां प्रस्तुत है कुछ सफल प्रतियोगियों से बातचीत का अंश :-

सरैया के नलिनी रंजन अपनी सफलता पर कहते हैं कि उन्होंने टीईटी पास करने का लक्ष्य बनाकर तैयारी की थी। वे मानते हैं कि परिणाम बहुत कम आया है। लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से मेहनत की थी, वे पास हुए। मेहनत कभी निष्फल नहीं जाता।

मोतीझील के सतीश कुमार का कहना है कि परीक्षा को उत्तीर्ण होने के श्रेय वैसे तो की गई मेहनत को जाता है। लेकिन इसमें बड़ों का आशीर्वाद भी कम नहीं है। टीईटी की तैयारी में उन्होंने स्वाध्याय को ज्यादा महत्व दिया था। उन्हें उम्मीद है कि अब वे कहीं शिक्षक बनकर समाज की सेवा करेंगे।

सुजावलपुर (सरैया) के भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि वे शोध के छात्र हैं। टीईटी की तैयारी सिलेबस के मुताबिक और पूरे आत्मविश्वास के साथ की थी। परिणाम सुखद आया। लक्ष्य तो प्राध्यापक बनने का है। मगर शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा, तो पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।

ब्रह्मापुरा की शाइस्ता कलीम का कहना है कि उन्होंने एकाग्रचित होकर एवं लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की थी। इसमें परिजनों का भी सहयोग मिला। बचपन की ख्वाहिश है कि शिक्षिका बनूं। लगता है अब वह ख्वाहिश शायद जल्द पूरी होगी।

आरएसएस कॉलेज चोचहां के बीएससी के छात्र राजेश शर्मा बताते हैं कि वे इंगलिश मीडियम के छात्र हैं। इंगलिश मीडियम से ही टीईटी की तैयारी की थी। मगर परीक्षा हिन्दी मीडियम से ली गई। कई प्रश्न समझ में नहीं आया। फिर भी परिणाम सुखद है। फ‌र्स्ट टाइम ही किसी कंप्टीशन में बैठे थे।

गोखुला के (पारू) की शुभ्रांशु शुभम का कहना है कि शुरू से ही उनकी अभरुचि शिक्षा के प्रति सकारात्मक थी। क्योंकि यही एक ऐसा धन है जो बांटने से कभी नहीं घटता। टीईटी का अवसर आया तो सीधे हाथ इसे स्वीकार कर लिया। पूरी तन्मयता के साथ तैयारी की।

भागवतपुर के विनय कुमार बताते हैं कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। टीईटी का नतीजा इसी का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए जीतोड़ मेहनत की थी। सिलेबस के मुताबिक विषयों की तैयारी की। मुट्ठी भर परिणाम में भी सफलता मिली।

कच्ची पक्की के अमित कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने कोचिंग करके टीईटी एक्जाम की तैयारी की थी। एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हुए भी टीईटी के लिए समय निकाला। देर रात तक जगकर प्रश्नोत्तरों को याद किया। आखिरकार मेहनत सफल हुई।

टीईटी का हो पुनर्मूल्यांकन : 
मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी के असफल अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। ब्रह्मापुरा के प्रभात कुमार व अघोरिया बाजार के राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षा परिणाम के देखने से यह पता चलता है कि इसमें भेदभाव बरता गया है। इतना कम रिजल्ट आना इसकी ओर संकेत करता है। वहीं सहबाजपुर की अंजलि कुमारी, अभिलाषा कुमारी व मौसम कुमारी का कहना है कि उन लोगों ने जमकर तैयारी की थी। परीक्षा देने के बाद भी संतोष था। मगर परिणाम देखकर निराशा हाथ लगी है। इसमें जरूर कोई बात है जो इस अनुपात में रिजल्ट आया है। इसका पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए।

News : Jagran (26.5.12)
Read more...

UPTET / BTC बीटीसी अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता साफ


UPTET / BTC बीटीसी अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश के 72825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक पद पर चयन और नियुक्ति के मामले में बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी उर्दू अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता साफ हो गया हैबेसिक शिक्षा सचिव द्वारा अदालत में दिए हलफनामे में कहा गया है कि 1 दिसंबर 2011 को जारी संशोधित विज्ञापन को रद करके बीटीसी अभ्यर्थियों के अलग चयन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। शपथपत्र में चयन प्रक्रिया का भी विस्तृत उल्लेख किया गया है। 


मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने कहा कि सचिव के शपथपत्र में अधूरी सूचनाएं दी गई हैं। इसमें यह नहीं बताया गया है कि विज्ञापन किस तिथि को जारी होगा। कोर्ट ने 25 मई तक विज्ञापन जारी की तिथि बताने का निर्देश दिया है


उल्लेखनीय है कि इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सचिव बेसिक शिक्षा को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया था कि बीटीसी अभ्यर्थियों को छह माह के प्रशिक्षण हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से कहा गया है कि बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के नए सिरे से विज्ञापन जारी करने के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश जारी किए गए हैं। विज्ञापन जारी होने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 30 हजार बीटीसी अभ्यर्थी हैं। यदि इनकी नियुक्ति के लिए पहले विज्ञापन जारी कर दिया जाता है तो 72825 पदों के सापेक्ष सभी टीईटी चयनित बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति होने की संभावना है क्योंकि इस श्रेणी की मेरिट बनाने की भी आवश्यकता नहीं होगी

News : Amar Ujala (15.5.12)
****************************
Agar Court ne BTC Candidates ke leeye Vigyapan jaree karne ko kaha hai, to iska Matlab hai TET Exam safe hai,
Kyunki without TET, Teachers kee niyukti possible nahin hai.
Read more...

UPTET/BTC : बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार


UPTET/BTC : बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार


विधि संवाददाता, इलाहाबाद

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) चयन के तहत नियुक्ति पर रोक की मांग में दाखिल याचिका की सुनवाई की अगली तिथि 25 मई नियत की है। आज राज्य सरकार की तरफ से न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर बताया गया कि उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी डिग्रीधारकों को टीईटी मेरिट आधार पर चयन प्रक्रिया से अलग रखा गया है। इन डिग्रीधारकों को भी अन्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन में शामिल करने का फैसला लिया था जिसे सरकार ने वापस ले लिया है। अब इन डिग्रीधारकों का अलग से चयन किया जाएगा

सरकार के इस हलफनामे के बाद न्यायालय ने पूछा कि इनकी चयन प्रक्रिया कब शुरू होगी। इन डिग्रीधारकोंने याचिका दायर कर मांग की है कि उन्हें दुबारा प्रशिक्षण लेने के लिए बाध्य न किया जाय और चयनित अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति कर दी जाय। इस पर न्यायालय ने सरकार का रुख जानना चाहा। कपिलदेव व अन्य की याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति अरुण टण्डन कर रहे हैं।

न्यायालय में मा.शि.चयन बोर्ड ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से नियुक्ति का आदेश जारी किया था जिसकी वैधता को याचिका में चुनौती देते हुए कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी बीएसए हैं। याची के अधिवक्ता आलोक यादव का कहना था कि बोर्ड द्वारा जारी आदेश विधि विरुद्ध है। इस पर न्यायालय ने नियुक्ति पर रोक लगा दी है। सरकार ने अब उपरोक्त बीटीसी डिग्रीधारकों की भर्ती का अलग से विज्ञापन निकालने का फैसला लिया है। इस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 25 मई नियत की है

News : Jagran  (15.5.12)
**********************
I hope you know this news.
Read more...

Sorry for No Update

Sorry for No Update

As I was busy in handling some medical emergency, but now all is ok.
You will get updates very soon.



Read more...

Tuesday, May 15, 2012

UPTET - Allahabad High Court - Hearing on 15th May 2012

UPTET - Allahabad High Court - Hearing on 15th May 2012 regarding Stay on Primary Teacher Recruitment in UP



टी ई टी अभ्यर्थीयों के निर्णय का फेसला आज  -
अभ्यर्थी पल पल इन्तजार कर रहे हैं कि कब उनकी इन्तजार की घड़ियाँ समाप्त हों और रुकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो |


संभव है आज उनकी सारी परेशानीयां समाप्त हो जाएँ व  अब और इन्तजार न करना पड़े 



CAUSE LIST ALLAHABAD

Cause List
15/05/2012

AT 10.00 A.M.
                    COURT NO. 7

                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
                                   For Further Hearing
 WRIT - A                                
 238. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV         
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV              
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
 WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA      
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
 WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR     
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.   
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.A. USMANI
 WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       S.S. BHADAURIYA
 WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI           
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       ILLEGIBLE
 WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV         
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
 WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH     
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA


Read more...

BETET Result - Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81 Percent


BETET Result : टीईटी में सिर्फ 5.5 % पास

Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81% , Male Candidates Pass Percentage - 3.59, Female Pass Percentage - 1.57
प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा.


न्यूज़ साभार - समय लाइव .कॉम  
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |  BIHAR TET RESULT 2012 


बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मात्र 5.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 6.61 प्रतिशत पुरुष तथा 3.70 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार परीक्षाफल को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को जारी किया.
*********





















शिक्षक पात्रता परीक्षा का नतीजा जारी करते मंत्री पीके शाही. 
साथ में अन्य अधिकारीगण

********
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 147984 रही, जिसमें 110649 पुरुष तथा 37335 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पत्रों को मिलाकर कुल 2680337 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 1672085 पुरुष एवं 1008252 महिला अभ्यर्थी शामिल थे.

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में करीब चार हजार अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उनकी कॉपी गुम हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका है. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थी करीब एक लाख आठ हजार हैं.

इन दोनों की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि करीब पन्द्रह हजार परीक्षार्थियों का  परीक्षाफल कतिपय कारणों से रोक कर रखा गया है, जिसमें प्रथम पत्र में करीब 13334 तथा द्वितीय पत्र में 1690 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल लंबित है.

मंत्री ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षकों का पद रिक्त है. यह दक्षता  परीक्षा हर साल होनी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार माह में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए जिला से रिक्तियां मांगी गयी हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों की मेघा उत्तीर्णता प्रतिशत कम होने का कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से बिहार में अधिक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परीक्षाफल को वेबसाइट  www.biharboard.net पर भी जारी कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रथम पत्र में कुल 2530979 अभ्यर्थी थे, जिसमें से 2162929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 1320730 पुरुष एवं 842199 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 47469 पुरुष एवं 13261 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं.

प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा. इसी तरह द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता का प्रतिशत 16.86 पर ही आकर अटक गया. यहां भी पुरुषों का उत्तीर्णता प्रतिशत 17.98 रहा जबकि महिलाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 14.49 आंका गया. द्वितीय पत्र में 517408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
मंत्री ने बताया कि उच्च व उच्चतर माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पेपर की वर्ग एक से पांच तथा द्वितीय पेपर वर्ग छह से आठ वर्ग के शिक्षक बनने के लिए ली गयी थी.

News : SamayLive.com (15.5.12)
Read more...

UPTET : टीईटी अप-टू डेट: न्याय विभाग की राय पर होगा फैसला


UPTET : टीईटी अप-टू डेट: न्याय विभाग की राय पर होगा फैसला


सहारनपुर। टीईटी पर अंतिम फैसला अब न्याय विभाग की राय पर लिया जायेगा। कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए सरकार द्वारा मामले को न्याय विभाग में भेजा गया है। माना जा रहा है कि अगले दस दिन में सरकार अपना निर्णय सुना देगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा को उठा तूफान अब थमने की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों की बैचेनी बढ़ने लगी है। मामले में अभी तक जो किरण दिखाई दे रही है उसमें टीईटी की मेरिट के आधार पर नियुक्ति ही अन्य सभी विकल्पों पर भारी पड़ रही है। ऐसा किए जाने की स्थिति में कानूनी पेचीदगियों से निजात मिलने की संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि मामले में सरकार की ओर से निर्णय 15 मई को घोषित किए जाने के संकेत थे। लेकिन सलाहकार बोर्ड के सुझाव के बाद मामले को अंतिम रूप से न्याय विभाग के पास भेजने का निर्णय लिया गया। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि भी की है। कि अब न्याय विभाग की राय के बाद ही अगला निर्णय लिया जायेगा। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में थोड़ी देरी जरूर होगी लेकिन सारी उलझनों का निपटारा पहले ही कर लिया जायेगा

सूत्रों का कहना है कि सरकार मामले में राजनैतिक नफे नुकसान को भी ध्यान में रखकर चल रही है। वह ऐसा कोई निर्णय नही लेगी जिससे एक बड़े वर्ग की नाराजगी उसे झेलनी पड़े

News : Jagran (15.5.12)
Read more...

UPTET : संजय मोहन ने स्कूल में लगाए थे छह करोड़


UPTET : संजय मोहन ने स्कूल में लगाए थे छह करोड़ 

लखनऊ(ब्यूूूरो)। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन ने छह करोड़ रुपये वृंदावन स्थित स्कूलों में लगाए हैं। डीआईजी आशुतोष पांडेय ने सोमवार को इसका खुलासा किया। इसके साथ ही डीआईजी ने एनजीओ का कामकाज देख रहे संजय मोहन के बेटे व अन्य लोगों से पूछताछ करने की तैयारी भी की है। जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

मालूम हो कि, बीते तीन मई को डीआईजी ने टीईटी घोटाले के 17 लाख रुपये पूर्व निदेशक के करीबी देव कुमार पंाडेय के घर से बरामद किए थे। पूछताछ के बाद पुलिस संजय मोहन के खास कारिंदे अशफाक व उसके बहनोई फारुक की तलाश कर रही थी। इसके साथ ही संजय मोहन द्वारा एनजीओ संचालित करने की बात भी उजागर हुई थी। एलपीएस के लोकेश सिंह ने गाजीपुर को दस्तावेज सौंप कर बताया था कि संजय मोहन ने एनजीओ के जरिए अपनी काली कमाई से वृंदावन के सेक्टर-4 एलपीएस शाखा में 30 हजार स्क्वॉयर फीट तथा वृंदावन कालोनी 2ए के एलपीएस शाखा के लिए 30 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन खरीदी। डीआईजी की मानें तो मौजूदा समय में सेक्टर-4 की जमीन की कीमत क्रमश: दो करोड़ तथा 2 ए में जमीन की कीमत चार करोड़ रुपये है। डीआईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम मामले की तहकीकात कर रही है। एनजीओ के संचालकों से पूछताछ के लिए तैयारी की जा रही है।

News : Amar Ujala (15.5.12)
Read more...