/* remove this */

Monday, June 4, 2012

Shiksha Mitra are Eligible for Appointment as Primary Teacher (Assistant Teacher) OR Not

Shiksha Mitra are Eligible for Appointment as Primary Teacher (Assistant Teacher) OR Not ?


See Case Details :

Court No. - 18
Case :- WRIT - A No. - 28004 of 2011
Petitioner :- Santosh Kumar Mishra And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S.Kushwaha,R.A.Akhtar
Hon'ble Krishna Murari,J.
Heard learned counsel for the petitioners, learned Standing Counsel for respondent no. 1 & 2, Sri K.S. Kushwaha for respondent no. 3.

Challenge in this petition has been made to the order dated 14.1.2011 issued by the National Council for Teachers Education according approval to the proposal of the State Government for conducting elementary teacher education programme of two years duration through open and distance learning mode for training of
untrained graduate 'Shiksha Mitra' appointed by the State Government in elementary schools subject to the conditions mentioned therein.
Sri Ashok Khare, Senior Advocate assisted by Sri Siddharth Khare contends on behalf of the petitioners that the impugned order is based upon a wrong assumption that 'Shiksha Mitra' are untrained teachers as their engagement is under a scheme notified by the Government Order dated 26.5.1999 as modified from time to time and is purely contractual in nature and for one academic session.
With reference to the provision of Section 23(1) of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 providing for qualification for appointment and terms & conditions of service of teachers and notification dated 23.8.2010 issued by the National Council for Teachers Education there under specifying minimum qualifications required to be possessed by Assistant Teachers teaching in class I to VIII, it has been urged that since the prescribed minimum qualifications for engagement of 'Shiksha Mitra' is only intermediate certificate examination, the persons so engaged do not conform to the minimum qualifications prescribed for Assistant Teachers and thus they are being wrongly and illegally considered as untrained teachers entitled to undergo training programme. It has further been submitted that after enforcement of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 training certificate is essential qualification under Rule 8 and there does not exist any provision for appointment of untrained teachers in any institution run by the Board of Basic Education and thus the appointment of 'Shiksha Mitra' is de hors the rules and they cannot be be treated to be legally appointed untrained teachers so as to undergo training.

Reliance in support of the contention has been placed upon a Division Bench judgment dated
17.12.2008 in special appeal no. 10 of 2010 wherein while considering a similar scheme for imparting teachers training to untrained teachers in privately managed recognized institutions, it has been held that Assistant Teachers appointed after enforcement of U.P. Recognized Basic Schools (Recruitment and Conditions of Service of Teachers & others) Conditions Rules, 1975 and U.P. Recognized Basic Schools (Junior High Schools) (Recruitment & Conditions of Service of Teachers) Rules, 1978 in violation of
provision thereof and without possessing training qualification cannot be permitted to undergo training. It is next contended that since the provisions of U.P. Public Service (Reservation for S.C.,S.T & O.B.C.) Act, 1994 are not applicable in the scheme of appointment of 'Shiksha Mitra', imparting training and their
subsequent appointment shall violate the reservation policy.
It has further been submitted that under the scheme of appointment of 'Shiksha Mitra', eligibility is restricted to candidates belonging to the village where the educational institution is situated or to the concerned Nyay Panchayat and their selection is not on the basis of open general competition but limited to a localised section and preference being given to such persons for training depriving the petitioners and other similarly situated persons from participating in open general competition would be discriminatory.
Learned Standing Counsel for State respondents and Sri K.S. Kushwaha for respondent no. 3 when called upon only sought time to file counter affidavit.
As prayed they may file counter affidavit within six weeks.
Learned Standing Counsel shall also produce the policy framed by State Government.
Sri R.A.Akhtar who has accepted notice on behalf of respondent no. 4 is not present even though the case has been taken up in the revised list. He may also file counter affidavit within the same period.
Petitioners will have three weeks thereafter for filing rejoinder affidavit.
List after expiry of the aforesaid period.
Since prima-facie from a conjoint reading of National Council for Teachers Education Act and the regulations framed thereunder, provision of U.P. Basic Education Act and the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009, it appears that the training is permissible only in cases of validly and legally appointed untrained teachers and the impugned approval dated 14.1.2011 for training of 'Shiksha Mitra' proceeds upon an erroneous assumption that they are legally appointed untrained teachers, the petitioners are entitled to interim order.
Further in view of serious ramification of the consequences of the impugned approval and the impact on very large number of candidates, also it would be appropriate to pass an interim order.
Until further orders of this Court, effect and operation of the impugned approval order dated 14.1.2011 passed by the National Council for Teacher Education, New Delhi (Annexure No. 14 to the writ petition) shall remain stayed.
Order Date :- 18.5.2011
nd


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1251898
(Information provided by Mr. Shyam Dev Mishra through Email)
*************************
MORE UPDATES WILL BE SHORTLY PUBLISHED
*********************




































































































Read more...

Sunday, June 3, 2012

UPTET : यूपी में शिक्षा का अधिकार का उड़ रहा मजाक


UPTET : मानक के मुताबिक नहीं तैनात हुए शिक्षक, नए सत्र में भी बनी रहेगी शिक्षकों की कमी
यूपी में शिक्षा का अधिकार का उड़ रहा मजाक


लखनऊ। यूपी में शिक्षा का अधिकार भले ही एक साल पहले लागू किया जा चुका है, पर इसका पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में मानक के अनुरूप न तो शिक्षक तैनात किए गए हैं और न ही प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर बच्चों के एडमिशन की व्यवस्था की गई। स्थिति यह है कि नया सत्र शुरू होने में मात्र एक महीने शेष बचे हैं, पर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया जा सका है। इसके चलते नए सत्र में स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी।
प्रदेश में पौने दो लाख के आसपास प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। केंद्र ने 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया है। यूपी में इसके आधार पर जुलाई 2011 में नियमावली तो बनाई जा चुकी है, लेकिन इस पर पूरी तरह से अभी तक अमल नहीं किया जा रहा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मुताबिक प्राइमरी में 30 बच्चों पर और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य किया गया है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में शिक्षक तक नहीं हैं। करीब 10 हजार ऐसे स्कूल हैं जहां एक ही शिक्षक के सहारे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए नवंबर 2011 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की कराई गई। रिजल्ट आने के बाद अंक बढ़ाने के नाम पर हुई धांधली के चलते शिक्षकों की भर्ती रोक दी गई। टीईटी पास अभ्यर्थी शिक्षक बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन स्पष्ट नीति न होने की वजह से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। इसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
कहां कितने पद रिक्त
•प्राइमरी में सहायक अध्यापक1.77 लाख
•प्राइमरी में प्रधानाध्यापक25058
•उ. प्राथमिक में सहायक अध्यापक35628
•उ. प्राथमिक में प्रधानाध्यापक19292
शीघ्र शुरू होगी भर्ती
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम चल रहा है। टीईटी पास अभ्यर्थियों से शिक्षकों की रिक्त सीटें भरी जाएंगी। टीईटी पर भी शीघ्र ही निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर कर लिया जाएगा।
-रामगोविंद चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री
टीईटी पर करना होगा निर्णय
राज्य सरकार को प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सबसे पहले नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी पर फैसला करना होगा। सरकार को या तो इस परीक्षा को रद्द करना होगा या फिर इसे क्लीन चिट देनी होगी। इसके अलावा सरकार यह भी कर सकती है कि नए सिरे से टीईटी आयोजित कराकर शिक्षकों की भर्ती कर ले।


News Source : Amar Ujala (3.6.12)

Read more...

Saturday, June 2, 2012

UPTET : बड़ा ही दुःख होता है - सी. टी. ई. टी. / टी. ई. टी. अभ्यर्थीयों की पीड़ा देख कर

UPTET/CTET /HTET/RTET : बड़ा ही दुःख होता है - सी. टी. ई. टी. / टी. ई. टी. अभ्यर्थीयों की पीड़ा देख कर 

जब इन परीक्षाओं का कोई उपयोग नहीं तो परीक्षा क्यूँ कराई जाती है , क्यूँ अभ्यर्थी यों का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है 
परीक्षाओं की तैयारी में , फॉर्म भरने में , लाइन में लगने में अभ्यर्थी यों का कीमती समय ऐसे ही चला जाता है 

आर टी ई योजना को लागु करने में करोड़ों देशवासीयों के खून पसीने की कमाई टेक्स के माध्यम से लगी हुई है | एन सी टी ई ने नियम तो बना दीये परीक्षा कराने के लिये कि -
1. सी टी ई टी / टी ई टी परीक्षा के अंकों को चयन में महत्व दीया जाये 
2. आप बार बार परीक्षा देकर अंक वृद्दी कर सकते हैं ( जैसा कि इसके अंकों का महत्व है )

राजस्थान में पिछले वर्ष टी ई टी परीक्षा के माध्यम से बी. एड धारीयों की भर्ती नहीं हुई और इस वर्ष एन सी टी ई के नियमों का हवाला दीया गया कि 1 जनवरी 2012 के बाद , बी एड धारी प्राथमिक शिक्षक बनने  के पात्र नहीं |
(फिलहाल अभी राजस्थान में बी. एड धारीयो को ग्रेड तृतीय  श्रेणी परीक्षा लेवल प्रथम में बेठने से रोका गया है , और मामला उच्चतम न्यायलय में विचार धीन हैं )

हरयाणा में अतिथी शिक्षकों को टी ई टी परीक्षा से छूट दी गयी है जिसका एच टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों ने पुर जोर विरोध  किया है और कहा है कि जब एन सी टी ई  के दिशा निर्देशों के अनुसार योग्य अभ्यर्थी मोजूद हैं तो अतिथी  शिक्षकों को छूट देने का चलवा क्यूँ |

उत्तर प्रदेश में भी आये दिन ख़बरें आती रहती हैं - कि टी ई टी एक पात्रता परीक्षा है जिसका चयन से कोई मतलब नहीं , बड़े बड़े मंचों (शिक्षा विद  , न्यूज़ पेपर )
ऐसे लोग गेर जिम्मेदाराना बातें बड़ी आसानी से कह देते हैं जिनको सामान्य लोग भी जानते हैं कि एन सी टी ई के नियम क्या हैं , कोर्ट ने क्या कहा , सरकारी नियम आदेश क्या हैं 
(उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये )

आज उत्तर प्रदेश में लाखों शिक्षकों के पद खाली हैं और लगभग उतनी ही मात्र में अभ्यर्थीयों के संख्या मोजूद है |
अभी हाल ही में खबर आयी थी कि एन सी टी ई ने उत्तर प्रदेश में बी एड धारीयों को आगामी प्राथमिक शिक्षकों की टी ई टी परीक्षा में छूट से इंकार किया है और कहा हैं कि पहले यु पी टी ई टी २०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों 
की भर्ती करे जिसका मामला अभी न्यालय में विचाराधीन है |
न्यायलय  में एक विज्ञापन  को निकलने के अधिकार को लेकर मामला चल रहा है और किसी प्रक्रिया में बदलाव को लेकर मामला नहीं चल रहा |
हाई कोर्ट पहले ही कह चूका है कि टी ई टी परीक्षा से भर्ती पूर्णता नियमानुसार है व न्याय संगत है (यह बातें पूर्व सरकार के कार्य काल में कही गयी थी , तब निर्णय फटाफट आ जाते थे चाहे वो परीक्षा परिणाम संसोधन हो या विज्ञापन संशोधन - ५ जिले की जगह सभी जिलों से आवेदन ) 

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कई बार भर्ती पर स्थिती स्पष्ट करने की बात कही , पर सिर्फ समाचार पत्रों ने ही बताया कि उत्तर प्रदेश न्याय विभाग ने  - टी ई टी मेरिट से चयन के आधार पर सहमति दी है क्योंकि यह विधी सम्मत है |
अगर प्रक्रिया में कोई भी छेड़ छाड़ होती है तो मामला सालों साल अदालत में चलेगा और उसके बाद भी  टी ई टी मेरिट से चयन पर फेसला चले जायेगा |

हालाँकि उत्तर प्रदेश सरकार को कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है |
हाल ही में निकाय चुनाव कि घोषणा हो गयी है , राजनीतिक नफा नुक्सान ( जैसा कि समाचार पत्र में सुनने में आ रहा है ) भी एक पेचीदगी हो सकती है |
राजनीती में सबको खुश रखना बेहद मुश्किल है 
Read more...

Tatkal Train Ticket Booking is Highly Tough on IRCTC website due to touts

Tatkal Train Ticket Booking is Highly Tough on IRCTC website due to touts

I triied lot of times to book my ticket at sharp 8 AM but server is hang, SERVICE is UNAVAILABLE, Multiple Login, Session Expired type of problems.

After that I go through Internet to see about this service, and found views -
*****************
On - grahakseva.com

Support Raju Chaudhari Click:
Dear sir/Madam,

this is my experience about irctc.Co.In tatkal booking.
Generally the website www.Irctc.Co.In does not open when you start login for tatkal booking. On other time there is no problem for booking, but for tatkal booking always there is a problem with the website. This is not in the interest of the common public. For tatkal booking, we have to wait for a long time. This is just because of bakwas website or some dirty mind work behind this. All the agents can book tatkal tickets, but waht about the common public. Please raise your voice against this. Do the needful in this matter.

We say proudly "ours is the biggest railway in the world". But what is the use of this quote when it is not for common public.

*********************

S.C.Sharma
16th May 2012

I am facing serious problem for booking ticket.A the site is extremely busy we have to spent to get last page to pay money.B due to delay in getting particular page the session gets expire. C on getting payment page the server does not work.
It is sickening. Unfortunately, we have no other site to make booking and irctc has monoploly.
I do not under how india can make progress with having such sites.

Very urgent attention is needed.

S.C.Sharma

**************

Nabarun Ghosh
27th May 2012

This problem was not there earlier. Even during february I purchased tickets on the tatkal. But it seems after that there has been some serious problems. I had to purchase tickets from howrah to mumbai. I tried seven continuous days on the tatkal with same result. It is possible to book tickets after 9 am. The site works fine. But whenever you try to log on at 8 am there is always some problem. I don't know if any trick is being played with the public. If so, then the govt surely has to look into matter.

**************
On - consumercourt.in

[TATKAL TICKET BOOKED THRU AGENT IS SOURCE OF INCOME FOR OFFICERS IN RAILWAY]

HI,
I am very much frustrated with the IRCTC Online Booking site.When ever i try to book Tatkal ticket it always says Service Unavailable or session expired. If i contact the Railway agent he will get the ticket from the same site.If the railway has much interest selling from the broker then mention on the site about the same so that public will not book the ticket or they can find an alternate
Highly frustrated User

******************************************
News on Times of India :

Tatkal scam: Touts book railway tickets in Bihar, fly them to Mumbai
TNN | May 26, 2012, 02.03AM IST
MUMBAI: The Railway Protection Force (RPF) has busted a racket in which confirmed tickets were booked under the Tatkal scheme by touts in Bihar and then couriered to Mumbai by air. Three persons were arrested in separate instances by a special squad formed by the Central Railway RPF. The trio was released on a cash bail of Rs 10,000 each by a local court.

The racket originated at Patna and Hajipur in Bihar. RPF sleuths found that tickets for a train leaving from Mumbai to Patna had been booked at the Patna end, in advance. "Identity proof is required to be produced while booking tickets. Touts from Mumbai arranged for scanned copies of customers' ID cards to be sent to Bihar. Their counterparts in Bihar then booked tickets under Tatkal scheme for these customers. As the tickets were to be used within 24 hours, they were couriered to Mumbai by air," an official said. "This was done from the Bihar-end as there are strict checks by authorities in Mumbai."

Acting on a tip-off, RPF sleuths followed staffers of a courier company after they had picked up parcels from the domestic airport cargo and dropped it at their Andheri-based office. Sleuths observed that one of the parcels, containing the Tatkal tickets, was collected by Atiq-ur-Rehman from the courier company's office. Rehman was nabbed with a consignment of nine tickets, three of them being III-AC tickets, collectively worth Rs 30,680 on May 18. He further led the RPF to his associates. On May 23, another tout Mohammad Salim was nabbed and on May 24, a third tout, Mohammad Vakil, was nabbed.

The touts charged a fee of Rs 1,500 which in some cases was as much as the ticket cost itself. The RPF said the accused did not have a past crime record. The tickets were couriered by air from Patna to Mumbai via Delhi. The railways have appealed commuters against buying tickets from touts.

Info on WR extra coach 3 days in advance

To prevent fleecing by touts and bring in more transparency, Western Railway (WR) has decided to announce on the railway website its plans to attach an additional coach on its regular mail/express train three days in advance.

The initiative aims to keep passengers updated on the probability of confirmation of their waitlisted tickets which would also help in minimizing the role of touts who try to take advantage of the lack of information among the passengers.

Sharat Chandrayan, WR's chief public relations officer, said, "The information of tentative plan to attach extra coaches in WR trains will give the waitlisted passengers an idea of the possibility of getting their ticket confirmed as the waitlist is reduced considerably after attaching the extra coach in a train."

The tentative plan of extra coaches may vary, subject to availability of coaches and other constraints. This information is uploaded on WR's website under the menu 'Passenger & Freight Services' on the home page.


News  Source : http://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/Tatkal-scam-Touts-book-railway-tickets-in-Bihar-fly-them-to-Mumbai/articleshow/13499264.cms
***************
If You Have any experience OR want to say anything then please share your views through comments
Read more...

Friday, June 1, 2012

Gujarat TET Admit Card 2012 at ojas.guj.nic.in | Gujarat TET Hall Ticket 2012 Download


Gujarat TET Admit Card 2012 at ojas.guj.nic.in | Gujarat TET Hall Ticket 2012 Download



Download Gujarat TET Admit Card 2012 | Gujarat TET Admit Card 2012 at ojas.guj.nic.in | Gujarat TET Hall Ticket 2012 Download | Teacher Eligibility Test Admit Card Download Online 2012

Gujarat Senior Secondary Board (GSEB) has invited application for Teacher Eligibility Test (TET) few months back. This exam was conducted to take Teacher jobs in Gujarat.

Its exam is scheduled on 10-6-2012. To attend this exam candidates have to come with there admit card to the examination center.

Read more...

www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – www.ptetadmissions.nic.in


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – www.ptetadmissions.nic.in


www.ptet2012.net – PTET 2012 Results | PTET Result 2012 – ptetadmissions.nic.in | Rajasthan Pre Teacher Education Test 2012 Result – ptet2012.net

Jai Narayan Vyas University Jodhpur was Conducted PTET 2012 Exam on 22-04-2012 for Admissions in B.Ed Degree Courses. Candidates are waiting for there exam results very desperately.

PTET Result 2012 has Published on this Url - http://www.ptet2012.net/getForRolL.php

Read more...

Shiksha Mitra : 1.70 Lakh Shiksha Mitra will be adjusted for Job after training ( as per information given on UP Govt. website )


1.70 Lakh Shiksha Mitra will be adjusted for Job  after training ( as per information given on UP Govt. website )

---------- Forwarded message ----------

From: Naved Ahmed <navedahmeds@gmail.com>
Date: 2012/6/1
Subject: BASIC EDUCATION IN BUDGET
To: muskan24by7@gmail.com

BASIC EDUCATION IN BUDGET

No clarification of B.ed/BTC/VBTC recruitment in BUDGET 2012-2013.

Issues mentioned in the BUDGET as concerned on BASIC EDUCATION :

a). Rs 25109.10 crores for basic education.

b). Rs 1700.01 crores for SSA(including Books and 2 set of uniforms).

c). 3466 new Primary Schools + 421 new upper primary schools + 15262
 additional rooms + 52834 school's boundary wall.

d). 1.70 lakhs shiksha mitra adjusted(samayojit) after training
 (prashikshnoparaant) upto 2014-15.

e). Rs. 16367.51 crores for salary and arear of teachers and other staff.

f). Rs.1988.84 crores for mid-day-meal for 1.35 children.

ALL POINTS ARE AVAILABLE IN HINDI AT PAGE 10 in following .pdf file



























---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: ANWAR uddin <anwar5579@gmail.com>
दिनांक: 1 जून 2012 9:03 pm
विषय: 
प्रति: muskan24by7@gmail.com


प्रिय टी ई टी उत्तीर्ण भाइयो /बहनों,
 उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री अरुण टंडन जी हमारे केस की  संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझने में असमर्थ रहे है | वे इस केस को केवल  एक  केस  ही समझ रहे है जब की यह  केस  दो -चार नहीं बल्कि 270000 लोगो से  जुड़ा है |
 केस के प्रति उनका उपेक्षित व्यवहार और लगातार तारीख पर तारीख  देना हम सब टी ई टी अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव एवं हताशा दे रहा है इसी  हताशा के कारण हमारे कई भाइयो ने आत्महत्या तक कर ली है |भाइयो आप में से  कुछ जागरूक भाइयो ने इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट जाने तथा पत्र व्यवहार  का सुझाव दिया है | निश्चय ही हमें सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बनानी  चाहिए और हमारे प्रबुद्ध नेता इस बारे में सोचे भी |

भाइयो मेरे पास भी एक सुझाव है | जो श्री अरुण टंडन को इस  केस  के महत्त्व  को समझाने से सम्बंधित है | भाइयो हमें दिनांक 20 /06 /2012 से सामूहिक  रूप से प्रदेश स्तर पर श्री टंडन के पास प्रत्येक अभ्यर्थी की ओर से केस  के जल्द निस्तारण का प्रार्थना पत्र स्पीड पोस्ट से भेजना चाहिए | जब  श्री टंडन के पास दो -चार नहीं बल्कि हजारो प्रार्थना पत्र इस सन्दर्भ ने  सामूहिक रूप से पहुचेगे तो निश्चित तौर पर वे इस केश के महत्त्व को
 समझेगे |

भाइयो,  भले ये प्रयास असफल ही क्यों न हो जाय पर कोशिश करने में क्या बुराई है  ?
मेरे विचार से कम खर्च और बिना किसी जोखिम के न्यायाधीश तक अपनी बात  पहुचने का इससे अच्छा उपाय दूसरा नहीं हो सकता पर यह अभियान सामूहिक  प्रयास से ही संभव है | भाइयो अपने क्षेत्रीय नेताओ और प्रादेशिक नेताओ  से इस सन्दर्भ में बात करे आखिर प्रयास करने में क्या बुराई है | अगर
 प्रदेश स्तर पर ये अभियान सफल होता है तो निश्चित ही अगली बार हमें तारीख  नहीं निर्णय मिलेगा | बस हमें इसके लिए 25 रुपये ही खर्च करने है जो हमें  हमारे मकसद तक पहुचायेगा

Read more...

Shiksha Mitra will be regularized after training

ट्रेनिंग के बाद नियमित होंगे शिक्षामित्र
(Shiksha Mitra will be regularized after training )


लखनऊ, 31 मई (जागरण ब्यूरो) : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में संविदा पर कार्यरत शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग दिलाने के बाद उन्हें स्थायी शिक्षक के तौर पर विनियमित कर दिया जाएगा। गुरुवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सदस्य डॉ.नैपाल सिंह के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने सदन को यह जानकारी दीडॉ.नैपाल सिंह ने पूछा था कि क्या राज्य सरकार ने सेवारत शिक्षामित्रों के स्थायीकरण की कोई योजना बनाई है। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षामित्रों को चरणबद्ध तरीके से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में सेवारत 1,69,200 शिक्षामित्रों में से 58,986 स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय ट्रेनिंग दी जा रही है। इनका प्रशिक्षण 2013 में पूरा होगा। स्नातक उत्तीर्ण 64,000 शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2012 से शुरू हो जाएगी जो जून 2014 में समाप्त होगी। इसके अलावा 46,000 इंटर उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अनुमति से दो वर्षीय ट्रेनिंग दिलाकर विनियमित करने की योजना है। चेतनारायण सिंह के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पेंशन आदि का भुगतान कोषागार से कराए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। यह प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में निर्धारित कर दी जाएगी। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी व सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त किये गए मृतक आश्रितों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और प्रशिक्षण से छूट दिये जाने का मुद्दा उठाया। शिक्षक दल के जगवीर किशोर जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में लागू मध्याह्न भोजन योजना की उच्च स्तरीय बनाकर जांच कराई जाएगी। सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर क्षमता के अनुरूप परीक्षार्थियों का आवंटन न करने की शिकायत से जुड़े सवाल के जवाब में नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि यदि सदस्य ऐसे प्रकरणों की लिखित शिकायत दें तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय शिक्षकों के 2,57,797 पद खाली : कांग्रेस के नसीब पठान के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1,77,819 और प्रधानाध्यापकों के 25,058 पद खाली हैंवहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 35,628 और प्रधानाध्यापकों के 19,292 पद रिक्त हैं। इस हिसाब से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के कुल 2,57,797 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को सामान्य बीटीसी, उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाने की कार्रवाई जारी है। मिलावटखोरी रोकने को विप की समिति बने : विधान परिषद में गुरुवार को शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने खाद्य पदार्थो में मिलावट की प्रवृत्ति और नकली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधान परिषद की एक समिति बनाये जाने की मांग की। उनके मुताबिक यह समिति मिलावटखोरी के बारे में जनता की शिकायतों को सुनेगी तथा जनस्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं व उपलब्ध संसाधनों में अपेक्षित सुधार के उद्देश्य से सदन को अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगी। उन्होंने व शिक्षक दल के सदस्यों ने भोजनावकाश के बाद संकल्प प्रस्तुत कर सदन से यह मांग की।

न्यूज़ साभार :  : Jagran (31.5.2012)
*********************


---------- Forwarded message ----------
From: DHARM CHAND <dharmchand1980@gmail.com>
Date: 2012/6/1
Subject: meeting
To: muskan24by7 <muskan24by7@gmail.com>
Cc: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>

3 june ko 9 am india gate delhi me tetions ki ek meeting rakhi gayee he jisme mr pramod dwara sc legel
comety se kiya gaya disscussion ki ...our case in favour of all of us 
and from sc can final decision against hc..so mr alkesh and pramod panday decided to go sc and mr alkesh and pramod panday want to good moral and economic suport from all..
so I requested to all tetions to come on 3 june,9 am, at India gate delhi.

With Best Regards
D.C.Agrawal
Read more...

राजस्थान शिक्षक पात्रता, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे बीएड धारी


राजस्थान शिक्षक पात्रता, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे बीएड धारी
Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan 
Supreme Court : B. Ed Degree Holders are not allowed for Primary Teacher (Level-1) in Grade 3rd Teacher Recruitment Exam in Rajasthan
to be held on 2nd June 2012

नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम स्तर में उत्तीर्ण 70 हजार बीएडधारी अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। ये बीएडधारी 2 जून को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के (प्रथम स्तर)में नहीं बैठ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर एग्जाम में बैठने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने परीक्षा परिणाम को अपने अधीन रखा है।

राजस्थान सरकार ने कोर्ट में दलील दी कि बीएडधारी अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए इनके लिए प्रवेश पत्र की व्यवस्था करना संभव नहीं हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि जब तक अंतिम आदेश नहीं आ जाता तब तक ये परीक्षा में नहीं बैठेंगे। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगल आदेश अगर बीएडधारियों के पक्ष में आता है तो उनके लिए विशेष परीक्षा की व्यवस्था कराई जाए।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड धारियों के फर्स्ट लेवल एग्जाम में बैठने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश इनके पक्ष में आता है तो सरकार इन्हें एग्जाम में बिठा सकती है। हाईकोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्राभान के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया था।

News Source : MeriKhabar.com (1.6.2012)
http://www.merikhabar.com/News/_N54413.html
******************************************************

70000 B.ed holders will not appear for Raj TET first level: SC


Jaipur: Supreme Court on Friday give a shock to around 70000 B.ed holders by saying that they will not be allowed to appear for first level of Rajasthan Teachers Eligibility Test to be held on Saturday. These candidates were appear in third grade teacher recruitment exam (first level) on June 2. For the time being, SC has refused to allow these candidates to appear for the first level.

Rajasthan government presented an argument that due to excess numbers of B.ed holders in state, it is not possible to arrange admission card. On this plea, court ordered that till the final decision, these candidates will seize to appear for the first level and in case if final decision come in favour of B.ed holders then a special exam will be conducted for them.

It is noted that Rajasthan High court had also seized B.ed holder candidates to appear in first level exam. After this ruling, B.ed holders protested outside the office of Congress State President Chandrabhan, however Chief Minister Ashok Gehlot assurance them to consider their problem.


Read more...

Thursday, May 31, 2012

UPTET / Allahabad Highcourt : टी.ई.टी.-उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर लम्बे इंतज़ार का साया

UPTET / Allahabad Highcourt : टी.ई.टी.-उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर लम्बे इंतज़ार का साया

(साभार: राजेश राव जी, टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा सदस्य, इलाहाबाद)




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Case (76039/2011 ) Hearing Details :


उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 29/30 नवम्बर 2011 तथा दिनांक २ दिसंबर २०११ को जारी विज्ञापन द्वारा प्रारंभ 72825 प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती-प्रक्रिया पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा यादव कपिलदेव लालबहादुर द्वारा दायर याचिका स. 76039/20111 के जरिये तकनीकी आधार पर 4 जनवरी 2012 को दिए गए स्थगनादेश से इस भर्ती-प्रकिया पर लगे ग्रहण के आज समाप्त होने के न सिर्फ आसार समाप्त हुए बल्कि न्यायालय के द्वारा मामले के आगामी सत्र के पूर्व निस्तारण और और खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों की सम्भावना समाप्त हो जाने से प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था की सक्षमता और प्रदेश के करोडो नौनिहालों के शिक्षा के अधिकार के प्रति प्रदेश की विधायिका, कार्यपालिका के साथ साथ न्याय-पालिका की संवेदनशीलता की कलई भी सरे-आम खुल गई है.


जनवरी 2011 से, अर्थात पिछले 5 महीनो से प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीदें लगाये बैठे लगभग पौने  दो   लाख अभ्यर्थियों और उनके लाखो परिजनों पर इस संवेदनहीन व्यवस्था ने अपनी निष्क्रियता से जो कुठाराघात किया है, उसे ये शायद ही कभी भुला सके. 


आज सुबह जब जज श्री अरुण टंडन पीठासीन हुए तो सभी सम्बंधित पक्षों के वकीलों ने इस केस की गंभीरता, इसके निर्णय से हो रही देरी से न सिर्फ अभ्यर्थियों बल्कि उनके परिवारों तथा प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था और शिक्षा के अधिकार के उद्देश्यों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का हवाला देते हुए उनसे केस को सुनने का अनुरोध किया तो उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इसे 3 जुलाई 2012 को सुनने को कहा.


 मध्यावकाश से पहले गंगा-प्रदूषण से सम्बंधित किसी जनहित याचिका की सुनवाई होती रही एवं मध्यावकाश के बाद वे अदालत में बैठे ही नहीं. उनके उठने के समय भी सभी पक्षों द्वारा एक बार पुनः उनसे इस मामले की सुनवाई आज या फिर शीघ्र किसी तिथि में सुनने की गुजारिश की गई पर उन्होंने इसमें कोई रूचि न लेते हुए अपनी पहले वाली बात इस अंदाज़ में दोहराई जिस से प्रथमतया ऐसा लगा जैसे कि वे जान-बूझकर इस मामले को निस्तारित नहीं कर रहे हैं.


 गौरतलब है कि इस मामले में हो रही देरी से इस प्रक्रिया को बचने के के लिए हमारे २ भाइयों ललित मोहन सिंह व रंजीत सिंह यादव द्वारा दायर स्पेशल लीव पेटीशन 280/2012 के निर्णय में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्पष्ट किया था कि चूँकि इस मामले का निस्तारण एकल बेंच के सामने 9 अप्रैल 2012 को प्रारंभ हो रहे हफ्ते में संभावित था, इसलिए इस मामले की अलग से सुनवाई की जरुरत से इंकार किया था पर इस मामले की गंभीरता को रेखांकित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा था कि एकल बेंच को मामले की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करना चाहिए. 


इसके बावजूद जिस प्रकार इस मामले में तारिख पे तारीखें दी जा रही हैं तथा जिस प्रकार से 25 मई 2011 को शुक्रवार मध्यावकाश के बाद पहले नंबर पे तारिख दी गई, जबकि सामान्य कोर्ट प्रैक्टिस के अनुसार शुक्रवार को मध्यावकाश के बाद का समय डबल बेंच द्वारा सुनवाई के लिए निर्धारित होता है. क्या ये सब मात्र अभ्यर्थियों के लिए भारी पड़ने वाले दुर्भाग्यपूर्ण संयोग हैं या फिर मामले का राजनीतिकरण, सरकार द्वारा अंदरखाने खेला जा रहा खेल या फिर न्यायपालिका पर दबाव, ये सब सवाल सतह पर आ रहे हैं.


इस सारे प्रकरण से असंतुष्ट टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के लगभग 50 सदस्य इस मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इसकी शीघ्र सुनवाई की मांग का ज्ञापन लेकर चीफ जस्टिस से शाम को उनके बंगले पर मिलने गए पर उन्होंने इस मामले को कोई महत्त्व न देते हुए साफ-साफ 2 जुलाई तक इंतज़ार करने की सलाह थमा दी. 
उनके अनुसार तमाम केस ग्रीष्मावकाश में जैसे प्रतीक्षारत रहते हैं वैसे ही इस मामले में होना है. उनके स्टाफ ने न सिर्फ यह ज्ञापन लेने से इंकार किया बल्कि हमारे साथियों को रुखे सुर में ऐसा कोई ज्ञापन हाईकोर्ट कार्यालय में देने को कहते हुए रवाना कर दिया.


 वहां से पूर्णतया निराश हमारे साथी जब हाईकोर्ट कार्यालय पहुचे तो वह भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला बल्कि वहां से भी उन्हें केवल और केवल निराशा ही हाथ लगी.


इस प्रकार पिछले 5 महीनो से न्यायालय से न्याय की आशा लगाये अभ्यर्थियों को न्यायालय से आज भी  न्याय नहीं, सिर्फ प्रतीक्षा का चिर-परिचित दंश मिला. इसका मतलब यह नहीं की हार मानकर बैठ जाने की स्थिति आ गई है. साथियों, निश्चय यह स्थिति निराशा पैदा करने वाली है, निश्चय ही, इसने आपकी आशाओं पे गाज गिराई है, निश्चय ही आप अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे, पर आप अपने आप पे भरोसा रखे, अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें, हर हार को नयी चुनौती मानकर उसका सामना नई ताकत और नए हौसले के साथ करें, आप जरूर कामयाब होंगे.


हमारे साथी, हमारे अग्रणी सदस्य लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं और इस कोशिश में हैं कि हम इस जून भर में कुछ ऐसा कारनामा कर डालें कि हमसे भी ज्यादा बेताबी से सरकार 3 जुलाई की प्रतीक्षा करे कि कब यह तारिख आये और कब उसे टी.ई.टी. वालों से चैन मिले, 


हम ऐसा कुछ करने की कोशिश में हैं जिस से न सिर्फ हम कानूनी तौर पे अपनी लड़ाई लादेन बल्कि प्रदेश के कोने-कोने में ऐसे तरीके से अपना विरोध-असंतोष प्रगट किया जाये जिसकी गूँज देश भर में सुनाई दे. 


इसके विवरण सभी साथियों तक शीघ्र ही पंहुचा दिए जायेंगे पर अंत में आप सब से अनुरोध है कि यह यज्ञ केवल चंद आहुतियों से नहीं पूरा होगा, इसमें हार अभ्यर्थी को शामिल होना पड़ेगा, किनारे खड़े रहकर चंद बहादुरों को लड़ाने वाली कौमे लड़ाइयाँ नहीं जीता करती. अपने जीदार साथियों की दमदार लड़ाई को आपने 29/30/31 मई को उनकी लाख बहादुरी  के बावजूद अगर लखनऊ की सड़कों पे दम तोड़ते देखा है तो केवल इसलिए कि इस लड़ाई में उनके अपनों ने ही उन्हें उनके हाल पे छोड़ दिया था,


 उनका साथ देने में कोताही की थी, यकीन जानिए, अगर आप में से चौथाई भी उनका साथ देते तो आज शायद डेट नहीं, फैसला मिलता. जिन्हें विश्वास न हो रहा हो, उनके लिए आप से कमतर, कम काबिल शिक्षामित्रों का उदहारण सामने है. यह सब मैं आपको नीचा दिखाने के लिए नहीं, आपको अगली लड़ाई के लिए तैयार करने के लिए कह रहा हूँ ताकि आपकी अगली लड़ाई में कामयाबी आपके हाथ लगे.


आपका श्याम देव मिश्रा, मुंबई.
Read more...

आडवाणी का ब्लॉग बम, बोले बीजेपी से लोग निराश हैं


आडवाणी का ब्लॉग बम, बोले बीजेपी से लोग निराश हैं

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के कुछ फैसलों पर खुली नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी को भी आत्म विश्लेषण करने की जरूरत है, क्योंकि जनता अगर यूपीए से नाराज है, तो वह बीजेपी से भी निराश है।

आडवाणी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बसपा के कुछ नेताओं को पार्टी में शामिल करने के गडकरी के फैसले की आलोचना करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि इन दिनों पार्टी के भीतर मूड उत्साहवर्धक नहीं है। "उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिणाम, भ्रष्टाचार के आरोप में मायावतीजी द्वारा निकाले गए मंत्रियों का बीजेपी में स्वागत किया जाना, झारखंड और कर्नाटक के मामलों से निपटने के तरीके...इन सब घटनाओं ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध पार्टी के अभियान को कुंद किया है।"

गौरतलब है कि एनआरएचएम घोटाले के आरोप में मायावती द्वारा मंत्री पद से हटाए गए बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल किए जाने का फैसला गडकरी ने किया था। उस समय भी आडवाणी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध किया था।

पार्टी के हालात से काफी आहत नजर आ रहे आडवाणी ने लिखा है, "अगर आज जनता यूपीए सरकार से क्रुध है, तो वह हमसे भी निराश है। यह स्थिति अंतरावलोकन की मांग करती है।"

उन्होंने कहा कि मीडिया ने एक के बाद एक घोटाले के लिए यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया, लेकिन उसके साथ ही उसने इस बात पर भी उसने खेद जताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए उभरती परिस्थिति में खरा नहीं उतरा। आडवाणी ने कहा, "स्वयं पूर्व पत्रकार होने के नाते मैं मानता हूं कि वह (मीडिया) जनता की भावना को सही तरह से पेश कर रहा है।"


न्यूज़ साभार /source  : khabar.ndtv.com (31.5.12)
Read more...

भारत बंदः फिरोजाबाद में गोमती एक्सप्रेस रूकी

भारत बंदः फिरोजाबाद में गोमती एक्सप्रेस रूकी


लखनऊ। पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जगह-जगह रेलगाड़ियां रोक रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग जाम कर दिया। सपा के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान पर सुबह सिर पर लाल टोपी लगाए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलमार्ग जाम किया, जिससे परिचालन बाधित हो रहा है। सपाईयों ने साकेत एक्सप्रेस और गंगा गोमती एक्सप्रेस को रोककर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट किया।


वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सुल्तानपुर एक्सप्रेस को रोका।


सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद रहेंगे। बंद में आम लोग भी हमारा साथ दे रहे हैं।


दिन बढ़ने के साथ आशंका जताई जा रही है राज्य के दूसरे हिस्सों में भी सपा कार्यकर्ताओं का प्रदशर्न और तेज होगा।


News : 31 मई 2012 - इंडो-एशियन न्यूज सर्विस 
Source : http://hindi.in.com/latest-news/video/Bharat-Bandh-Sp-Supporters-Stop-Trains-1416282.html
Read more...

UPTET : अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा


UPTET : अभ्यर्थियों  पर लाठी चार्ज की निंदा



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


महमूदाबाद (सीतापुर), 31 मई (जाका): राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन करना चाहा तो पुलिस ने बेरोजगारों पर निर्दयता से लाठीचार्ज किया। विधानसभा के सामने तथा चारबाग विधानसभा मार्ग पर लाठीचार्ज करना और प्रर्दशनकारियों को गिरफ्तार करना सरकार की नीयत को स्पष्ट करता है। सरकार वार्ता के दौरान पहले एक सप्ताह का और फिर दस दिन का समय फैसले के लिए निर्धारित कर चुकी है। 23 मई को निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद टीईटी अभ्यार्थियों के सब्र का बांध टूट गया। नौकरी की योग्यता रखने के बावजूद सरकार का उपेक्षित रवैया कायम है। इसे अभ्यर्भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात बाबा परमहंस मंदिर में टीईटी अभ्यार्थियों की बैठक में उमेश वर्मा ने कही।


सुरेश सोनी ने कहा कि अपने अधिकारों को पाने के लिए घर से निकलकर सड़कों पर आते हुए सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। बैठक में पवन, वीरेन्द्र, अनूप, सुधाकर रामप्रकाश, योगेन्द्र, शशांक, मुकुल, नरेन्द्र, अनिल, रोशन, सचिन कश्यप सहित अनेक टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे

News Source : Jagran (31.5.12)
Read more...