/* remove this */

Sunday, March 30, 2014

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU



********************

850 सीटों के लिए 51 हजार आवेदन
 ( UPTET : 51000 applications For 850 Primary Teacher Posts in Bundelkhand Region UP)

 झांसी - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आने वाले आवेदन पत्रों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झांसी और ललितपुर की महज साढ़े आठ सौ सीटों के सापेक्ष अब तक पचास हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आने वाले दिनों में इस संख्या में व्यापक इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए पहले अभ्यर्थियों को केवल पांच जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई थी। बाद में इसमें संशोधन कर दिया गया और अब सभी जिलों में आवेदन करने की छूट दे दी गई। वह भी केवल एक बैंक ड्राफ्ट के जरिये। इस रियायत का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी खूब लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी सभी जिलों में आवेदन कर रहे हैं। खासतौर पर उन जनपदों पर फोकस है, जहां रिक्तियों की संख्या अधिक है। झांसी जिले में सहायक अध्यापकों की 50 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसके सापेक्ष अब तक बरुआसागर स्थित डायट को छह हजार आवेदन मिल चुके हैं। जबकि, ललितपुर में 800 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। यहां डायट में पैंतालीस हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी है। ऐसे में आने वाले दिनों में आवेदन पत्रों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बुंदेलखंड में होंगी 3400 नियुक्तियां झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 3,400 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। इसमें से झांसी मंडल में 1250 और चित्रकूट मंडल में 2150 नियुक्तियां होनी हैं। सबसे कम झांसी जिले में 50, चित्रकूट में 250, हमीरपुर में 300, जालौन में 400, बांदा, महोबा और ललितपुर जिले में 800 - 800 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
News : Amar Ujala (30.12.11)
***********************
1st Factor - It might be possible (most possibly ) that candidates have Re-Applied for same post due to revised advertisement.
2nd Factor - Highcourt allowed UPTET qualified candidates to apply any number of districts as they wish.
So many new appication received by various DIETs of Bundelkhand region.

However same candidates who obtain good marks in Merit can be seleted at many places.
***********************
शिक्षक भर्ती आवेदन की भरमार से छूटा पसीना
 ( UPTET: So many application forms for 100 Posts : DIET Baghpat)

- बड़ौत (बागपत)। चौधरी चरण सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अब तक 4162 फार्म आ चुके हैं। आवेदनों की एंट्री और कंप्यूटर में डाटा फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आवेदनों की जांच के लिए अतिरिक्त स्टाफ की मदद ली जा रही है। शासन से डायट को मिली 100 सीटों के सापेक्ष काफी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 20 दिसंबर को जारी की संशोधित विज्ञप्ति के अनुरूप आवेदन भेजे जा रहे हैं। नए नियमों के मुताबिक एक जिले में आवेदन के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क के ड्राफ्ट की वास्तविक प्रति और अन्य जिलों में इसकी छाया प्रति लगाई जानी है। प्रवक्ता मुक्तेश्वर शर्मा ने बताया कि नए प्रारूप के मुताबिक जिन जिलों में ड्राफ्ट की छायाप्रति लगाई जा रही वहां आवेदन फार्म में दिए गए कॉलम में वास्तविक ड्राफ्ट की सूचनाएं भरी जानी हैं। रोजना सैकड़ों फार्मो की भरमार के मद्देनजर डाक विभाग ने अतिरिक्त स्टाफ को इस कार्य में लगाया है। डाकपाल ओमवीर सिंह ने बताया कि अभी आवेदनों पहुंचने की संख्या सैकड़ों में हैं, जो अंतिम तिथि तक आते-आते हजारों में पहुंच जाएगी। इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई हैं। डायट प्राचार्य डा. राजकुमार दुबे ने बताया कि फार्मो की तादाद बढ़ने पर प्राथमिक विद्यालयों से अतिरिक्त स्टाप बुलाकर कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करा दिया जाएगा।

निजी संस्थानों के अभ्यर्थी प्रवेश के इंतजार में बड़ौत : बीटीसी 2011 में अंतर्गत निजी संस्थानों में चयनित अभ्यर्थियों अपने प्रवेश की बाट जोह रहे हैं। जनपद के दो निजी संस्थानों की सौ सीटों में से 75 सीटों पर डायट के माध्यम से प्रवेश होना है, मगर इस संबंध में शिक्षा विभाग से कोई आदेश न मिलने के कारण सीटों के आवंटन की प्रक्रिया बाधित है। इससे लेकर अभ्यर्थी खासे परेशान हैं और डायट के चक्कर काटने को मजबूर हैं। विदित रहे बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय को आवंटित 50 में से आधी सीटें प्रबंध कोटे से भरी जानी हैं।
News : Jagran (26.12.11)

********************************

कैसे हो सीटों का बंटवारा

(UPTET - Gaziabad/Panchshhelnagar : 13000 Applications against 12-12 Vacancies)

हापुड़, राउसं। विशिष्ट बीटीसी के लिए सीटों का बंटवारा किया गया है। लेकिन दुर्भाग्य है कि गाजियाबाद और पंचशीलनगर के संयुक्तखाते में मात्र 12 सीटें ही आर्इं है। आरक्षण नियमों के चलते इन सीमित सीटों पर प्रवेश कराना आवेदकों के साथ-साथ डायट के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा। ऐसे में प्रवेश के दौरान इस पर सवालियां निशान उठना भी लाजिमी होगा।
टी0ई0टी0 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवेदकों का विभिन्न जनपदों में आवेदन जारी है। सभी जनपदों मेंं आवेदन की छूट के बाद आवेदकों द्वारा लगभग हर जनपद में आवेदन किया गया है। हापुड़ डायट की बात करें तो यहां गाजियाबाद व पंचशीलनगर की 12 सीटों पर प्रवेश के लिए 13 हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। इतनी कम सीटों पर आरक्षण के आधार पर प्रवेश करना डायट के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा।
दरअसल इन सीटों को पचास प्रतिशत महिला, पचास प्रतिशत पुरूष में बांटा जाएगा। इनमें से 50-50 प्रतिशत कला और विज्ञान वर्ग में बांटा जाएगा जिनमें 50 प्रतिशत अनारक्षित रखते हुए 27 प्रतिशत ओबीसी, 21 प्रतिशत एससी व दो प्रतिशत एसटी कोटे को दिया जाएगा। ऐसे में इतनी कम सीटों पर विकलांग आदि कम प्रतिशत वाले कोटे को आरक्षण देना मुमकिन ही नही होगा। डायट प्रशासन द्वारा अभी से इस पर विचार करना शुरू कर दिया गया है कि आखिर सीटों को किस प्रकार बांटा जाए।
News : Rashtriyaujala.com Epaper (27.12.11)
*****************
********************************
नहीं करना होगा दोबारा आवेदन

UPTET : Primary Teacher Application not require to submit again, See news below -

इलाहाबाद, 26 दिसंबर (जाका) : शासन ने टीईटी के ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने हाई कोर्ट के 12 दिसंबर के आदेश के बाद और शासन द्वारा 20 दिसंबर को जारी संशोधित विज्ञप्ति के पहले कई जिलों में आवेदन कर दिया था, बड़ी राहत दी है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को उस आवेदन पत्र व रजिस्ट्री/स्पीडपोस्ट की छाया प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ भेजना है जहां डीडी की मूल प्रति लगाई है। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 नवंबर को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 72,825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को पांच जिलों से आवेदन की छूट दी गई थी। पांच जिलों से आवेदन को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर को पांच जिलों से आवेदन करने के विकल्प को रद कर दिया। बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर को संशोधित विज्ञप्ति जारी की, जिसमें ऐच्छिक जनपदों से आवेदन करने की छूट दी गई, साथ ही कहा गया कि डीडी की मूल प्रति जिस जिले में लगाई गई हो उसके आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की छाया प्रति भी अन्य जिलों में किए जा रहे आवेदन पत्रों के साथ लगाई जाए। समस्या यह हो गई कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में हजारों अभ्यर्थियों ने केवल डीडी की मूल प्रति की फोटोकॉपी लगाकर मनचाहे जिलों में आवेदन कर दिया। 20 दिसंबर को जारी संशोधित विज्ञप्ति में डीडी की मूल प्रति के साथ आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की भी छाया प्रति लगाने को कहा गयाइससे आवेदन कर चुके अभ्यर्थी ऊहापोह की स्थिति में आ गए। कई अभ्यर्थियों ने संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार फिर से आवेदन कर दिया है। इस संबंध में निदेशक, बेसिक शिक्षा दिनेश चंद्र कनौजिया का कहना है कि जो अभ्यर्थी आवेदन के साथ केवल डीडी की मूल प्रति लगाए हैं उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। उस आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की छाया प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ भेजना है जहां उन्होंने डीडी की मूल प्रति लगाई है
News : Jagran (27.12.2011)
*************************
दो लाख टीईटी पास की नौकरी अटकी - इलाहाबाद
(Two lakh TET passed candidates gets there jobs stucked for Upper Primary Teacher)

टीईटी की जूनियर स्तर परीक्षा में सफल प्रदेश के दो लाख नौ हजार अभ्यर्थियों को जोर का झटका लगा है। चुनाव आचार संहिता ने उनका सपना तोड़ दिया है। अभ्यर्थी जूनियर स्कूलों में सीधे चयन के लिए रिक्तियों का इंतजार कर रहे थे लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद अब नए सत्र से पहले यह संभव नहीं दिख रहा। इन अभ्यर्थियों का क्या होगा, इस पर टिप्पणी के लिए कोई तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार ने सीटीईटी की तर्ज पर प्राइमरी और जूनियर स्तर पर शिक्षकों के लिए अलग अलग पात्रता परीक्षा का आयोजन किया। प्राइमरी स्तर पर लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी सफल हुए। उनके लिए सरकार ने तत्काल लगभग 73 हजार रिक्तियों की घोषणा कर दी। उकी चयन प्रक्रिया चल रही है। इस चयन से जूनियर स्तर की परीक्षा पास अभ्यर्थियों को अलग रखा गया। शासन की तरफ से यह तय किया गया कि जूनियर स्तर पर सीधी भर्ती के लिए 26 हजार पदों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी लेकिन प्राइमरी स्तर पर चयन को लेकर इतने विवाद उठे कि जूनियर स्तर के अभ्यर्थियों के बारे में विचार ही नही हो सका। •जूनियर स्तर के सफल अभ्यर्थियों के लिए घोषित नहीं  की गई रिक्तियां •अब जुलाई से पहले चयन मुश्किल, पद खाली होने से संकट http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111226a_010153008&ileft=689&itop=71&zoomRatio=276&AN=20111226a_010153008
***************************
शिक्षक भर्ती लटकने से अभ्यर्थी खिन्न
बोले, किए धरे पर फिर गया पानी, अंधकार में दिख रहा है भविष्य अजीतमल (औैरैया)। विधान सभा चुनाव का बिगुल क्या बजा, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर ही ग्रहण लग गया। जिले से हजारों अभ्यर्थियों ने हाल ही टीईटी की परीक्षा दी, परिणाम भी आये, लेकिन आचार संहिता के प्रभावी होने से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक से अभ्यर्थी खिन्न हैं। उनका कहना है कि आचार संहिता से उनके सपनों पर पानी फिर गया है। अजीतमल की पल्लवी राजावत ने कहा कि अब तो भविष्य अंधकार में है। एक-एक रुपए जोड़कर फार्म भरा था, पर सब किए कराए पर पानी फिर गया। रवि पांडे, विजय कुमार का कहना है कि सूबे की सरकार की ओर से जो आश्वासन दिए गए वे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। जितेंद्र कुमार दोहरे का कहना था कि भर्ती प्रक्रिया के तमाम झंझटों से गुजरने के बाद जब नौकरी की बारी आई तो विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया। अब पूरी प्रक्रिया पर विराम लगता नजर आ रहा है। अनुराधा दुबे ने कहा कि शुरुआत के समय ड्राफ्ट के लिये बैंक में लाइन लगाई। किसी तरह अंतिम तारीख तक ड्राफ्ट मिला, जमा भी किया लेकिन शनिवार को आचार संहिता प्रभावी होने का समाचार टेलीवीजन पर आया तो वह सन्न रह गईं। अभ्यर्थियों के परिजनों का कहना था यह तो चुनावी फंडा था। जो अब समझ में आया है। आवेदनकर्ताओं ने कहा कि अभी तो सरकार विधान सभा चुनाव कराएगी। सत्ता किसके पास जाएगी, यह तो भगवान जाने, पर कहीं यह भर्ती प्रक्रि या भी पूर्व की तरह सरकारी तंत्र के बस्ते में कैद होकर न रह जाये। पल्लवी राजावत। अमित मिश्रा। रवि पांडेय अनुराधा दुबे। जितेंद्र कुमार दोहरे। विजय कुमार
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111226a_009153005&ileft=458&itop=710&zoomRatio=137&AN=20111226a_009153005
********************************
टीईटी के नए रिजल्ट ने बिखेरी मुस्कान
(UPTET : New TET result makes everyone happy)
 
सहारनपुर, जागरण संवाददाता: क्या टीईटी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी? आए दिन संशोधित रिजल्ट जारी किए जा रहे है। ऐसे कई सवाल प्रशिक्षु शिक्षकों के आवेदकों को कचोट रहे है हालांकि संशोधित रिजल्ट ने अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है और अभ्यर्थी एक बार फिर से मेरिट के गुणा-भाग में जुट गए है।इन दिनों टीइटी रिजल्ट का हाल बेहाल है। पूर्णतया संशोधित रिजल्ट कब आखिरी होगा, कुछ नही कहा जा सकता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित संशोधित रिजल्ट में अभ्यर्थियों के अंकों में 1 से 6 तक का इजाफा हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011 डाट काम पर जारी किया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले यशवीर के 96 से 97 अंक हो गए है जबकि संशोधित रिजल्ट में उसकी जन्मतिथि बदल दी गई। संगीता के 92 से 96, रविन्द्र पुंडीर के 126 से 130, पिंकी के 86 से 90, स्वतंत्र पाल के 81 से 85, धनप्रकाश के 89 से 91, अलका के 87 से 92,राजकुमार के 95 से 97 अंक हो गए है। अभ्यर्थियों में अंक बढ़ने की खुशी है वही यह आशंका भी है कि उनके द्वारा जो फार्म भेज दिए गए है उसमें उनकी स्थिति क्या होगी? इसके लिए अभ्यर्थी अब डायट अधिकारियों से संपर्क करने में लगे है। दूसरी ओर प्रक्रिया पूरी हो सकेगी या नहीं इसे लेकर भी आवेदकों में कशमकश की स्थिति है। कई आवेदक देखो और इंतजार करो की बात कह रहे है जबकि कुछ का कहना है कि चुनाव पूरी प्रक्रिया का डिब्बा गोल कर देगा।कार्यशाला में दी जानकारी
News : Jagran epaper
********************

शिक्षक बनने को 19 हजार ने किए आवेदन

(UPTET : 19000 applied for Primary teacher in Kaushambi district)

मंझनपुर। टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को जल्द अध्यापक बनाने की कवायद की जा रही है। अब तक कौशाम्बी में ही 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदनपत्रों की छंटनी का काम दिनभर शनिवार को डायट में होता रहा। सूबे के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 अध्यापकों की भरती होनी है। इसके तहत कौशाम्बी जिले में भी भरती की जानी है। जिसके लिए टीईटी में सफल अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भेजना शुरू कर दिया है। शनिवार तक जिले के डायट में करीब 19382 आवेदन पत्र पहुंच चुके थे। डायट के कर्मचारियों को इन आवेदन पत्रों की छंटनी का काम दिया गया। डायट प्राचार्य फुल्लर देवी ने बताया कि इसके बाद अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसलिंग के लिए आवेदकों को बुलाया जाएगा
News : Amar Ujala (25.12.11)
*************
टीईटी के नए परिणाम के आधार पर होगा चयन
(UPTET : Selection for Primary Teacher on the basis of new TET Result)
 
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित परिणाम के आधार पर होगी। जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी के पुराने अंकपत्र के आधार पर आवेदन किए हैं उन्हें दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया करा दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके बढ़े अंकों का पूरा लाभ मिलेगा।यूपी बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का संशोधित परिणाम गुरुवार को जारी किया था। इसमें प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक का व उच्च प्राथमिक स्तर में एक से दस अंकों का लाभ मिला है। किसी के अंक कम नहीं हुए हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को आशंका सताने लगी थी कि कहीं नियुक्ति पुराने परिणाम के आधार पर न कर दिया जाए। बढ़े अंकों का उन्हें लाभ ही न मिले। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित परिणाम के आधार पर ही प्रशिक्षु अध्यापकों की मेरिट बनेगी।
News : Jagran epaper
******************
Highcourt : No objection on TET Merit for selection in Primary Teacher (PRT) of UP Edu. Dept.
******************

बदला यूपी टीईटी का पूरा परिणाम

(UPTET : Entire TET Result / Marks Changed )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम गुरुवार को संशोधित कर दिया है। इस संशोधन से पूरा परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ हैप्राथमिक स्तर में अभ्यर्थियों को 1 से 6 अंकों का फायदा पहुंचा है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 1 से 10 अंकों का लाभ हुआ है। इस संशोधन से किसी भी अभ्यर्थी को अंकों का नुकसान नहीं हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर अपलोड कर दिया है
हाईकोर्ट ने टीईटी के घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण का विगत 17 दिसंबर को यूपी बोर्ड को निर्देश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि अभ्यर्थी मात्र 100 रुपये प्रोसेस फीस देकर अपनी शिकायत 15 दिनों में दर्ज कराएं। न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के चयन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा परंतु अंक बढ़ने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा
यही नहीं न्यायालय ने निर्देश दिया था कि बी सीरीज के प्रश्न संख्या 125 के उत्तर में विकल्प बी व सी दोनों सही हैं, इसलिए दोनों विकल्पों पर अंक दिया जाएं। बी सीरीज के प्रश्न संख्या 142 पर ए व डी विकल्प चुनने वालों को भी अंक दिए जाएं। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अभी तक आई सभी आपत्तियों को निस्तारित कर दिया गया है। इसमें से प्राथमिक स्तर में 3 प्रश्न ऐसे हैं जो गलत थे। इसके अलावा पांच प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बाद में बदला था। इसमें से दो कॉमन थे। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में बोर्ड ने कुल छह प्रश्नों के एवज में अभ्यर्थियों को अंक दिए हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक में कुल 10 प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बदला था, जिसके एवज में सभी अभ्यर्थियों को 1 से 10 अंकों का फायदा हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने का कहना है कि यह अंतिम परिणाम है। इसके बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। अब अभ्यर्थियों द्वारा मिल रहीं आपत्तियां निस्तारण के लायक नहीं हैं। लिहाजा अब किसी संशोधन की गुंजाइश नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से एक जनवरी तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगीं।
News : Jagran (23.12.11)
*********************************
To See Updated Result/ Information, Visit - Click Here

Read more...

UPTET Counselling : काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है

UPTET Counselling : काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,


Hamaare Blog Par Comment Karne Vaale Ek Bhai (Uma Shankar Ji) Ne Counsling Ke Baare Mein Yeh Jankaree Dee Hai, Shayad Aap Ke Liye Upyogee Hai -
(Mujhe Pooree Jaankaree nahin Hai, Aur Counsling kee Tithee Ghosit Hone Ke baad Aap Samabndhit Vibhaag Se Sampark karke Pooree Kaankaree Le Sakte Hain ) -

काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,
यह निम्न है .........
1-हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
2-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
3-स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
4-बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
5-टी0ई0टी0 का अंकपत्र
6-10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र .......शपथ पत्र पर क्या लिखना है यह सूचना बाद में डायट द्वारा फाइनल करने के उपरांत बता दिया जायेगा
7- निवास प्रमाण पत्र
8-चरित्र प्रमाण पत्र ---अगर उस बी0एड0 कालेज से प्राप्त हो जाये जहाँ से आपने बी0एड0 किया है क्योंकि सेवा योजन में अंतिम शेक्षणिक संस्था से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र को ज्यादा तवज्जो दी जाती है ....

अथवा 2
सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र ।

9- जाति प्रमाण पत्र जिसपर लागू हो
हर डायट में 2-2 प्रतियों मे आपके समस्त प्रपत्रों को जमा किया जायेगा । यह दोनों प्रतियाँ बाकायदा एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर दिया जायेगा । जिसके ऊपर आपको अपना ब्योरा देना होगा ।ब्योरा निम्न है -----
1-नाम--
2-पिता का नाम -
3-बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें
आपने बी0ऎड0 किया है तथा
4- टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त अंक ...
यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है वरना खिड़की पर
आपका नम्बर आने के बाद अगर आपने यह कार्य नही किया है तो उस भागमभाग में आपको यह कार्य
अपने घुटनों या दूसरों के कन्धों पर करना पड़ सकता है ।
Read more...

UPTET 2011 MARKS

UPTET 2011 MARKS



Some candidates provided following statistics of TET candidates marks (I don't know its authenticity. For your info we are publishing this info ) -
Kuch candidates ne TET marks ke sankhyikee aankde diye hain (Mujhe abhee iskee pramaniktaa kee jaankaree nahin. Lekin aap logon kee suchna ke liye de rahe hain ) -



Hamaare Blog Par Comment Karne Vaale Ek Bhai (Uma Shankar Ji) Ne Counsling Ke Baare Mein Yeh Jankaree Dee Hai, Shayad Aap Ke Liye Upyogee Hai -
(Mujhe Pooree Jaankaree nahin Hai, Aur Counsling kee Tithee Ghosit Hone Ke baad Aap Samabndhit Vibhaag Se Sampark karke Pooree Kaankaree Le Sakte Hain ) -

काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,
यह निम्न है .........
1-हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
2-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
3-स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
4-बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
5-टी0ई0टी0 का अंकपत्र
6-10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र .......शपथ पत्र पर क्या लिखना है यह सूचना बाद में डायट द्वारा फाइनल करने के उपरांत बता दिया जायेगा
7- निवास प्रमाण पत्र
8-चरित्र प्रमाण पत्र ---अगर उस बी0एड0 कालेज से प्राप्त हो जाये जहाँ से आपने बी0एड0 किया है क्योंकि सेवा योजन में अंतिम शेक्षणिक संस्था से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र को ज्यादा तवज्जो दी जाती है ....

अथवा 2
सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र ।

9- जाति प्रमाण पत्र जिसपर लागू हो
हर डायट में 2-2 प्रतियों मे आपके समस्त प्रपत्रों को जमा किया जायेगा । यह दोनों प्रतियाँ बाकायदा एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर दिया जायेगा । जिसके ऊपर आपको अपना ब्योरा देना होगा ।ब्योरा निम्न है -----
1-नाम--
2-पिता का नाम -
3-बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें
आपने बी0ऎड0 किया है तथा
4- टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त अंक ...
यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है वरना खिड़की पर
आपका नम्बर आने के बाद अगर आपने यह कार्य नही किया है तो उस भागमभाग में आपको यह कार्य
अपने घुटनों या दूसरों के कन्धों पर करना पड़ सकता है ।
Read more...

सचिव से मिले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

सचिव से मिले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी


However I found News contain mistake / typo error as Supreme court gave order for 72825 Assistant Teacher recruitment in 12 weeeks.We are human being and sometimes typo error happens.

 सचिव से मिले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को वर्षो से लंबित 29334 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती तीन माह के अंदर करने का आदेश दिया है। कोर्ट का आदेश आने के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से मुलाकात की। नेतृत्व कर रहे दिव्य प्रकाश मिश्र व अखिलेश त्रिपाठी ने अतिशीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार अतिशीघ्र उचित कदम न उठाया गया तो सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में शिवकुमार, गुलरेज अहमद, प्रिया, बृजेश शुक्ल, वाईएन पांडेय, अतुल, देवेंद्र, अरविंद शुक्ल शामिल रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Sat, 29 Mar 2014 08:45 PM (IST))

Read more...

Saturday, March 29, 2014

UP News : भंडारण निगम के एमडी पर भर्ती घोटाले की गाज सेवाएं समाप्त, अपर निबंधक को अतिरिक्त चार्ज

UP News :  भंडारण निगम के एमडी पर भर्ती घोटाले की गाज
सेवाएं समाप्त, अपर निबंधक को अतिरिक्त चार्ज

 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश दिए थे कि गलत तरीके से नियुक्त किए गए 12 उपप्रबंधकों का वेतन सरकारी खजाने से न दिया जाए। उनका भुगतान प्रबंध निदेशक के वेतन से किया जाए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम में भर्ती घोटाले की गाज मंगलवार को प्रबंध निदेशक ओमकार यादव पर गिर गई। हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करके अपर निबंधक (प्रशासन) आरके श्रीवास्तव को एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है
ओमकार यादव को सेवानिवृत्त होने के बाद छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था। उन पर 12 उपप्रबंधकों की अवैध तरीके से नियुक्तियां करने का आरोप है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश दिए थे कि गलत तरीके से नियुक्त किए गए 12 उपप्रबंधकों का वेतन सरकारी खजाने से न दिया जाए। उनका भुगतान प्रबंध निदेशक के वेतन से किया जाए। कोर्ट ने प्रमुख सचिव सहकारिता से पूछा है कि प्रबंध निदेशक ओमकार यादव सेवानिवृत्ति के बाद भी पद पर कैसे बने हुए हैं? कोर्ट ने उनसे 21 मार्च तक हलफनामा मांगा है। हालांकि एमडी के खिलाफ शासन स्तर पर गंभीर शिकायतें की गई थीं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद सहकारिता विभाग के अफसर जागे और आनन-फानन में उनका सेवा विस्तार निरस्त कर सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि भंडारण निगम में यादव के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक महिला प्रवक्ता और एक कैबिनेट मंत्री के पीआरओ को भी नियुक्ति दी गई है। उन पर वर्ष 2012-13 में गेहूं भंडारण में अवैध वसूली को लेकर भी आरोप लगे थे। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव के राज्य भंडारण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया था और अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने एमडी समेत कई अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए थे। बहाल होने पर ओमकार यादव ने भंडारण निगम में उपप्रबंधक, प्राविधिक सहायक, कनिष्ठ कार्यालय सहायक, चौकीदार और चपरासी के पदों पर भर्तियों के लिए सेवामंडल के नाम से विज्ञापन जारी किया था। इसके वह स्वयं अध्यक्ष होते हैं


 News Source / Sabhaar : अमर उजाला(12.03.2014)
Read more...

See The Bottom of Page for - UPTET Forum / Chat Box

See The Bottom of Page for - UPTET Forum / Chat Box

For info ragrding UP and sharing your views, You can use UPTET Forum / Chat Box at the bottom of PAGE





Read more...

To Download NCTE Letter for your college -

To Download NCTE Letter for your college -

NCTE letter lene ke liye, Neeche Diye Website Link Par Jayen, Apna College Search Karen Aur Download karke Print Le Len -


(May be helpful during counslling)






Read more...

UPTET / Supreme Court : शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू

UPTET / Supreme Court : शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू



15 जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर जानकारी दी जायेगी जहां पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सहित अन्य विवरण पूरी तरह से सुरक्षित है

***************************
UPTET Pass Candidate Can Join This Group - https://www.facebook.com/groups/uptetallinone/
UPTET Pass Girl Candidate Can Join This Group - https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
However  FOR ALL IMPORTANT UPTET RELATED NEWS , PLEASE VISIT THIS BLOG
**************************


 From Sahara News Lucknow  -
 दो माह के अंदर अभ्यर्थियों का चयन कर दे देंगे नियुक्ति पत्र डायट प्राचायरे व बीएसए की बैठक अगले हफ्ते

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गयी है। शासन का निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी और दो माह के अंदर अभ्यर्थियों का चयन करके नियुक्ति पत्र भी दे दिया जायेगा। उधर, प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की तलाश तेज हो गयी है। संभावना है कि आगामी दो दिनों में सभी डायट आवेदन पत्रों की स्थिति और उनकी संख्या सहित अन्य जानकारियां बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को मुहैया करा देंगे सभी डायट के प्राचार्य और बीएसए की अगले हफ्ते इलाहाबाद में बैठक होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 12 हफ्ते अर्थात 84 दिनों में पूरा करने का निर्देश प्रदेश सरकार को दिया है। जबकि मामले की अभी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। अभ्यर्थियों से जो आवेदन पत्र वर्ष 2011 में लिये गये थे उनकी भी तलाश प्रदेश के सभी डायट में शुरू हो गयी है। एक-दो दिनों में सभी डायट से उन आवेदन पत्रों की संख्या और स्थिति की जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को हो जायेगी। उसके बाद सभी डायट और बीएसए की बैठक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की अध्यक्षता में होने की संभावना है। इसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात लेने व दिखाने सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से र्चचा होगी। माननीय न्यायालय से मामले पर पूरा निर्देश लेने के लिए माडल के रूप में 15 जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर जानकारी दी जायेगी जहां पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सहित अन्य विवरण पूरी तरह से सुरक्षित है। उसके बाद शेष जिलों में शिक्षकों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
 जहां जिसका आये वहां ले नियुक्ति : शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के अनुसार अभ्यर्थियों ने 40 से लेकर 75 जिलों में प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र भरा है। इसकी जांच में 15 जिलों में ही आवेदन पत्र पाये गये है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि जिन 15 जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया पहले चरण में शुरू हो वहां पर अपने को सुरक्षित करते हुए तुरन्त ज्वाइनिंग लें उसके बाद वह अपने तबादले या अपने मनचाहे जिले के लिए कोशिश करेंगे।
प्रशिक्षु के रूप में होगी तैनाती : जिन 72825 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की भर्ती होनी है। उनकी पहले तैनाती प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में होगी। उसके बाद शासन विचार करके प्रशिक्षु शब्द हटायेगा। नयी भर्ती में अभ्यर्थियों को परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षक के रूप में तैनाती नहीं मिलेगी बल्कि सुप्रीम कोर्ट से मामले के निस्तारित होने के बाद ही उनको सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा।

News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com (29.03.2014)
Read more...

UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Process Starts, Forms Applied in New Advertisement Process in 2012 Having No Value

UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Process Starts, Forms Applied in New Advertisement Process in 2012 Having No Value



Afterall much awaited UPTET 2011 / 72825 Teacher Recruitment Process Going to Start As Per Supreme Court Order -


Candidates also having there own record - Xerox of Applied Form, Registered Post Slip , TET Exam Certificate, Demand Draft Xerox and which can help for verification purpose.

Selection is Based on TET Marks and its record is with Basic Education Dept. UP else candidates eligibility TET certificate can't verified.
Read more...

Thursday, March 27, 2014

Supreme Court Order for 72825 Teacher Recruitment (UPTET 2011) in UP

Supreme Court Order for 72825 Teacher Recruitment (UPTET 2011) in UP


UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R


           SLP(C) Nos. 1874-1902 of 2014 & 4887 of 2014


                 Leave granted.


                 Hearing expedited.
 By this interim  order,  we  direct  the  State  of  Uttar Pradesh to fill up the vacancies of Assistant  Teachers  in  the  schools pursuant to the advertisement  issued on  30.11.2011  as per the directions issued by the  Division  Bench  of  Allahabad High Court in the case of  Shiv Kumar  Pathak  &  Ors.  (Special Appeal (Defective) No. 237 of 2013)  and  connected  matters  as expeditiously as possible at any rate within 12 weeks' time from today.

 Further, the State in the letter of appointment that  will be issued to the successful candidates shall mention that  their appointment is subject to the result of the civil  appeals  that are pending before this Court.

The appointee(s) shall not claim any equities  at the time of final disposal of the civil appeals.  All actions/proceedings of the  State Government will be subject to the final result  of these civil appeals.
           SLP(C) Nos....CC 4107/14 & CC 4934/2014
                 Permission to file SLPs is granted.

                 Issue notice.

                 Tag with SLP(C) Nos.29390 of 2013.


           Rest of the matters
   List all the matters along with Civil appeals arising  out of Special Leave Petition  Nos.  1874-1902  of  2014  after  the service is complete.




           |     [ Charanjeet Kaur ]              | |         [ Vinod Kulvi ]            |
|Court Master                          | |Asstt. Registrar  

Source : http://courtnic.nic.in/supremecourt/temp/sc%202939013p.txt
********************************
Complete Order :-

ITEM NO.3             Court No.3          SECTION XI


            S U P R E M E   C O U R T   O F   I N D I A
                         RECORD OF PROCEEDINGS


Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29390/2013


(From the judgement and order  dated 31/05/2013 in  CMWP  No.12908/2013  of
The HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD)


RAM PRAKASH SHARMA & ORS                          Petitioner(s)


                 VERSUS


STATE OF U.P & ORS                                Respondent(s)


(With appln(s) for impleadment and with prayer for interim relief)


WITH SLP(C) NO. 29885 of 2013
(With office report)


SLP(C) NO. 36455 of 2013
(With office report)


SLP(C) NO. 35964-35965 of 2013
(With office report)


SLP(C) NO. 1874-1902 of 2014
(With appln(s) for permission to file lengthy  list  of  dates  and  office
report)
I.A. NOS. 61-62(Applns. for impleadment and exemption from filing O.T.)


SLP(C) NO. 4887 of 2014
(With prayer for interim relief and office report)


WITH SLP(C) NO. 1672 of 2014
(With prayer for interim relief)


SLP(C) NO. 33395-33402 of 2013
(With prayer for interim relief and office report)


SLP(C) NO. 1673 of 2014
(With office report)


SLP(C) NO. 1674 of 2014
(With office report)


SLP(C) NO. 62 of 2014
(With prayer for interim relief and office report)


SLP(C) NO. 35547 of 2013
(With prayer for interim relief and office report)


SLP(C) No..../2014 CC 4107 of 2014
(For permission to file SLP and office report)






SLP(C) NO..../2014 CC 4934 of 2014
(For permission to file SLP and office report)




Date:25/03/2014    These Petitions were called
                         on for hearing today.


CORAM :
        HON'BLE DR. JUSTICE H.L. DATTU
        HON'BLE MR. JUSTICE S.A. BOBDE




For Petitioner(s)        Mr. Nidhesh Gupta, Sr. Adv.
                         Mr. R.K. Singh, Adv.
                         Mr. Kumar Gaurav, Adv.
                         Mr. B.N. Dubey, Adv.
                         Mr. Sajith. P,Adv.


                         Mr. R.K. Singh, Adv.
                         Mr. Kumar Gaurav, Adv.
                         Mr. B.N. Dubey, Adv.
                         Mr. Sajith P., Adv.


                         Mr. Mukul Rohtagi, Sr. Adv.
                         Mr. R. Venkataramani, Sr. Adv.
                         Mr. Satya Mitra Garg, Adv.
                         Mr. Bhanu Pratap Singh, Adv.
                         Ms. Manju Aggarwal, Adv.
                         Ms. Neelam Singh, Adv.


                         Mr. Rakesh Dwivedi, Sr. Adv.
                         Mr. Dinesh Dwivedi, Sr. Adv.
                         Ms. Preetika Dwivedi, Adv.
                         Mr. Garvesh Kabra, Adv.


                         Mr. Fakhruddin, Sr. Adv.
                         Mr. Raj Kishor Choudhary, Adv.
                         Mr. Surya Kamal Mishra, Adv.
                         Ms. Neeru Sharma, Adv.
                         Ms. Gulshan Jahan, Adv.
                         Mr. T. Mahipal, Adv.


                         Mr. Jitendra Mohan Sharma, Sr. Adv.
                         Ms. Sikha, Adv.
                         Mr. Sanchit G, Adv.
                         Mr. Pahlad Singh Sharma, Adv.

                         Mr. Sarad Kumar Singhania,Adv.

                         Mr. Anjani Kumar Mishra, Adv.


                         Mr. Ashok Kumar Sharma, Adv.
                         Mr. Vikalp Mudgal, Adv.












                         Mr. B.P. Singh Dhakray, Adv.
                         Mr. Shakti Singh Dhakray, Adv.
                         Dr. Kailash Chand, Adv.




For Respondent(s)        Ms. K. Sarada Devi, Adv.




                         Mr. S.C. Maheshwari, Sr. Adv.
                         Mr. Vipul Maheshwari, Adv.
                         Mr. Ashish, Adv.
                         Mr. Prashant Shukla, Adv.
                         Mr. Sadanand Mishra, Adv.
                         Mr. Alok Gupta, Adv.


                         Ms. Shobha Dixit, Sr. Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Mr. Shashank Singh, Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi, Adv.


                         Mr. A. Sharan, Sr. Adv.
                         Mr. Vivek Singh, Adv.
                         Mr. Shivansh Singh, Adv.


                         Mr. Amitesh Kumar, Adv.
                         Mr. Shashank Shekhar, Adv.
                         Mr. Gopal Singh ,Adv


                         Mr. S.K. Bagaria, ASG
                         Mr. Rakesh K Khanna, ASG
                         Ms. Binu Tamta, Adv.
                         Ms. Bhawna Singh, Adv.
                         Mr. Adeeva Mujahid, Adv.
                         Ms. Yogmaya Agnihotri, Adv.
                         Ms. Sushma Suri ,Adv


                         Mr. M.P. Jha, Adv.


                         Ms. Meenakshi Arora, Sr. Adv.
                         Mr. Prashant Shukla, Adv.
                         Mr. Vishnu Jain, Adv.
                         Mr. Ankit, Adv.
                         Mr. S. Rathor, Adv.
                         Mr. Shri Ram P., Adv.
                         Mr. Sadanand Mishra, Adv.
                         Ms. Abha R. Sharma, Adv.


                         Mr. Sanjai Kumar Pathak, Adv.


                         Dr. Monika Gusain, Adv.
                         Mr. Abhinav Jain, Adv.
                         Mr. Hariom Yaduvanshi, Adv.

                         Mr. Vishwa Pal Singh, Adv.




                         Mr. Manu Shanker Mishra, Adv.
                         Mr. Naga Srinivas, Adv.


                         Mr. P.S. Patwalia, Sr. Adv.
                         Mr. Amit Pawan, Adv.
                         Mr. Suryodaya Prakash Tiwari, Adv.
                         Mr. Abishek Amitasu, Adv.


                         Mr. Kausar Raza Faridi, Adv.
                         Mr. Jugul Kishore Gupta, Adv.
                         Mr. T.N. Tripathi, Adv.
                         Ms. Sudha, Adv.
                         Mr. Rameshwar Prasad Goyal, Adv.


                         Mr. C.L. Pandey, Sr. Adv.
                         Mr. Y.P. Dhingra, Adv.


                         Mr. Abhishek Srivastava, Adv.
                         Mr. Ashutosh Mishra, Adv.
                         Mr. Rohit Singh, Adv.




           UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R


           SLP(C) Nos. 1874-1902 of 2014 & 4887 of 2014


                 Leave granted.


                 Hearing expedited.


                 By this interim  order,  we  direct  the  State  of  Uttar
           Pradesh to fill up the vacancies of Assistant  Teachers  in  the
           schools pursuant to the advertisement  issued on  30.11.2011  as
           per the directions issued by the  Division  Bench  of  Allahabad
           High Court in the case of  Shiv Kumar  Pathak  &  Ors.  (Special
           Appeal (Defective) No. 237 of 2013)  and  connected  matters  as
           expeditiously as possible at any rate within 12 weeks' time from
           today.


                 Further, the State in the letter of appointment that  will
           be issued to the successful candidates shall mention that  their
           appointment is subject to the result of the civil  appeals  that
           are pending before this Court.


                 The appointee(s) shall not claim any equities  at the time
           of final disposal of the civil appeals.  All actions/proceedings
           of the  State Government will be subject to the final result  of
           these civil appeals.
           SLP(C) Nos....CC 4107/14 & CC 4934/2014


                 Permission to file SLPs is granted.


                 Issue notice.


                 Tag with SLP(C) Nos.29390 of 2013.


           Rest of the matters


                 List all the matters along with Civil appeals arising  out
           of Special Leave Petition  Nos.  1874-1902  of  2014  after  the
           service is complete.




           |     [ Charanjeet Kaur ]              | |         [ Vinod Kulvi ]            |
|Court Master                          | |Asstt. Registrar                    |
Read more...

Supreme Court Order for 72825 Teacher Recruitment (UPTET 2011) in UP

Supreme Court Order for 72825 Teacher Recruitment (UPTET 2011) in UP


UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R


           SLP(C) Nos. 1874-1902 of 2014 & 4887 of 2014


                 Leave granted.


                 Hearing expedited.
 By this interim  order,  we  direct  the  State  of  Uttar Pradesh to fill up the vacancies of Assistant  Teachers  in  the  schools pursuant to the advertisement  issued on  30.11.2011  as per the directions issued by the  Division  Bench  of  Allahabad High Court in the case of  Shiv Kumar  Pathak  &  Ors.  (Special Appeal (Defective) No. 237 of 2013)  and  connected  matters  as expeditiously as possible at any rate within 12 weeks' time from today.

 Further, the State in the letter of appointment that  will be issued to the successful candidates shall mention that  their appointment is subject to the result of the civil  appeals  that are pending before this Court.

The appointee(s) shall not claim any equities  at the time of final disposal of the civil appeals.  All actions/proceedings of the  State Government will be subject to the final result  of these civil appeals.
           SLP(C) Nos....CC 4107/14 & CC 4934/2014
                 Permission to file SLPs is granted.

                 Issue notice.

                 Tag with SLP(C) Nos.29390 of 2013.


           Rest of the matters
   List all the matters along with Civil appeals arising  out of Special Leave Petition  Nos.  1874-1902  of  2014  after  the service is complete.




           |     [ Charanjeet Kaur ]              | |         [ Vinod Kulvi ]            |
|Court Master                          | |Asstt. Registrar  

Source : http://courtnic.nic.in/supremecourt/temp/sc%202939013p.txt

Read more...

72825 Teacher Recruitment

72825 Teacher Recruitment


Read more...

Another Shock to UP Govt. for Cunducting UPTET Exam not as per Central Govt/RTE Act

Another Shock to UP Govt. by HC questions on  Conducting UPTET Exam

As per some sources on Facebook following info arrives -

Highcourt asked UP Govt - Why they conducted Different Exam Pattern for UPTET Exam Which is not as per Central Govt./ RTE Act.

It is another shock to UP Govt. during Election days -






Read more...

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

 
बहुत से अनसुलझे सवाल हैं , मेरे ख्याल से मायावती द्वारा निकली गयी 72825 शिक्षकों की भर्ती तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होगी ही ।

और साथ ही अखिलेश सरकार द्वारा निकाली गयी 29334 जूनियर हाई स्कूल साइंस / मेथ शिक्षकों  की , बी टी सी व अन्य की भर्ती भी पूरी होगी ,
इस दिशा में अखिलेश सरकार कोई न कोई हल तो जरूर निकालेगी , क्यूंकि यह सपा सरकार कि नाक का सवाल है |
Read more...

News : कांग्रेस देगी आर्थिक आधार पर आरक्षण...आवास, पेंशन के अधिकार

News : कांग्रेस देगी आर्थिक आधार पर आरक्षण...आवास, पेंशन के अधिकार







हाथ से फिसलती सत्ता को मुट्ठी में कसने के लिए कांग्रेस ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और नागरिकों को आवास और स्वास्थ्य से लेकर पेंशन तक के अधिकारों से लैस करने के वादे के साथ उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी का इंडिया शाइनिंग का गुब्बारा एक बार फिर फूट जाएगा और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सत्ता में वापसी होगी।

कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्न जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने भाजपा के प्रधानमंत्नी पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी की बांटने वाली विचारधारा से लड़ने का संकल्प व्यक्त किया लेकिन देश के मानचित्न पर उभर रही आम आदमी पार्टी का जिक्र तक नहीं किया।

नए प्रयोग के साथ तैयार किए गए इस घोषणा पत्न में कांग्रेस ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव के लिए 15 पंद्रह सूत्नी कार्यक्रम पेश किया है जिसमे सबको स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, सामाजिक सुरक्षा, उद्यमशीलता और गरिमा से काम करने का अधिकार देने का वादा किया गया है

कांग्रेस ने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के अनेक उपाय करने का भरोसा दिलाया है। उसने 100 दिन के भीतर रोजगार एजेंडा का एलान करने तथा शिक्षा एवं नौकरियों में आर्थिक आधार पर भी आरक्षण देने का वादा किया है। पार्टी ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण के वास्ते राष्ट्रीय आमसहमति बनाने की प्रतिबद्धत्ता दोहराई है।

पार्टी ने 10 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने और अगले पांच वर्ष में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी वादा किया है। उच्च शिक्षा को विदेशी निवेश के लिए खोला जाएगा और युवाओं को सर्वोत्तम ज्ञान एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है कि रोजगार सृजन और नीतियों के क्रियान्वयन से दो तिहाई आबादी अर्थात 80 करोड़ लोगों का जीवन स्तर सुधार कर मध्यम वर्ग के दायरे में लाने का प्रयास किया जाएगा। उसने कहा है कि अगले पांच वर्षों में हर नागरिक का बैंक या डाकघर में खाता सुनिश्चित किया जाएगा।

पार्टी ने किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करने वादा किया है और अतिपिछड़ों की स्थिति का वास्तविक पता लगाने के लिए अलग से एक आयोग बनाने का भरोसा दिलाया गया है।

महिला सशक्तिकरण का वादा करते हुये कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए फिर से प्रतिबद्धत्ता जताई है और उनकी सुरक्षा के लिए नागरिक चार्टर बनाने के लिए तुरंत काम करने की बात कही है। पार्टी ने वादा किया कि महिलाओं को आजीविका के लिए कम ब्याज दर पर एक लाख रुपये तक का ऋण ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। सभी स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और नौकरियों में भी आरक्षण देने के प्रयास किए जाएंगे।

पार्टी ने यह सुनिश्चित करने की बात कही है कि अगले पांच वर्ष में देश के प्रत्येक थाने में कम से कम पच्चीस प्रतिशत अधिकारी एवं सिपाही महिलाएं हों और महिला थानों की संख्या पांच सौ से बढ़ाकर दो हजार की जाए। पार्टी ने किशोरियों को नि.शुल्क सेनेटरी नेपकिन्स वितरित करने, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर काम करने और किन्नर समुदाय पर अधिक ध्यान देने का भी वादा किया है।

कांग्रेस ने किसानों को कम ब्याज दरों पर आसान कर्ज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को जारी रखने का भरोसा दिया है। पार्टी ने कहा है कि उसकी सरकार छोटे, सीमांत और महिला कृषकों के समूहों को रियायती दर पर पांच लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराएगी। कृषि आमदनी को बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों का अधिक से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा।

चुनाव घोषणा पत्न में कहा गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा बहु ब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले से कृषि अर्थव्यवस्था की दिशा बदलेगी। फसलों की उच्च पैदावार वाली किस्मों आदि के लिए नई प्रौद्योगिकीयां तैयार करने के वास्ते कृषि अनुसंधान के लिए विशेष निधियां आवंटित की जाएगी

News Source/Sabhaar : livehindustan.com (27.03.2014)
Read more...

Wednesday, March 26, 2014

UPTET : 72825 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़

UPTET : 72825  शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़




News of Hindustan Paper (26.3.14) -


 **********************
Bhrtee ko Lekar Kuch Adchane Batai Gayee Hai,

Lekin Aajkal Software/ Internel ke Jammane Mein Yeh Utnee Mushkil Bhee Nahin Hai.

Software mein Candidates kee Details, District Choice, Male/Female, Category (GEN, SC, OBC, ST, Shiksha Mitra etc.) , TET Marks, Education Qual etc. bharwaa kar. Turant cut-off nikalee jaa saktee hai.

Aur candidate kee choice lock hone ke baad uske other chance band kar diye jaayen.

Uske Baad Candidate ke Documents Verification ke liye Bol Diyaa Jaaye.

Ek Kaam Kiyaa Jaa Saktaa Hai ki Candidates ne jin districts mein apply kiyaa hai, Unhee Mein Online Apply Karne ko Bolaa Jaye.

Online Apply Karne Vaalon ke liye Rs. 5/10- Online processing fee le lee jaye. Jis Se PH candidates ke Naam se fake form na bhare jaa saken. Jaroorat ho to documents verification ke TIME par inkee Fee Rs 5/10 reimburse kar diye jaayen. Iss se Inke Aavedan Nishulk Ho Jayenge.

In candidates se pehle apply kiye gaye form kee Speed post/ registry slip , Draft kee photo copy verify kee jaa saktee hai.

Draft fee jama na hone par - Jaroorat ho to TET certificate ke Saaath Rs. 500/- ka naya draft liya jaa saktaa hai Ya fir Online aavedan ke saath yeh fees lee ja saktee hai.

Aakhir kaar apply to UPTET 2011 vaale hee kar paayenge

***********
 Sawaal number 3 ka javaab - Jin Candidates ne old advt mein apply kiyaa thaa aur unki age limit ki eligibiloity thee, ve hee old advt se bhrtee ke liye eligible hain. (Ye koee bada badaa sawwaal nahin hai)
*********
Sawaal Number 5 ka javaab -
TET ko patrta pariksha maan kar jo bhrtee kee gayee hain , unka feslaa high court kee agamee sunvaee mein ho jayegaa.
Weightage kaee prkaar se dee jaa saktee hai, Jismen Jyada TET marks vaale ko seniority, TET marks samaan hone par jyada umar vaale ko seniority etc. dee jaa saktee hai.
 *********
Sawaal number 6 ka javaab -
Sabhee Bhrteeyan TET merit se nahin hongee, Na Hee Ho saktee hain kyunki UPTET exam kaee baat ho chuke hain.
Ye jaroor ho saktaa hai ki TET Marks ko Selection Mein Weightage (eg 30-50%) Diyaa Jaaye.

Read more...