/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, March 27, 2014

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

 
बहुत से अनसुलझे सवाल हैं , मेरे ख्याल से मायावती द्वारा निकली गयी 72825 शिक्षकों की भर्ती तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होगी ही ।

और साथ ही अखिलेश सरकार द्वारा निकाली गयी 29334 जूनियर हाई स्कूल साइंस / मेथ शिक्षकों  की , बी टी सी व अन्य की भर्ती भी पूरी होगी ,
इस दिशा में अखिलेश सरकार कोई न कोई हल तो जरूर निकालेगी , क्यूंकि यह सपा सरकार कि नाक का सवाल है |

202 comments:

  1. लो आ गया बयान....
    मरता क्या न करता









    आ गया सरकार का बयान
    भर्ती में आ रही बाधाओ को दूर
    करेगी सरकार--पल्टुआ





    सौजन्य-
    ईटीवी यूपी

    ReplyDelete
  2. up govt. ka statement --sabhi problm ko door krte huye jaldi bharti ki jayegi..
    .

    ReplyDelete
  3. (ye कमर khujala ki ek aur chaplusi)
    bhai rassi jal gyi par avi v s.p government ke manry mahoday ki aithan nahi gyi...hame afsos hai ki u.p ki janta ne aisi nakari sarkar chuni ..chalo dalo purnvichar yachika..fir se aap apna muh peet peet kar lal karege..
    To dosto aise nakaro ko loksbha me kya vote dena chahiye..

    ReplyDelete





  4. मे




    री




    वा




    ली





    Adhuri Si Hai Zindagi Adhure Hain Hum,
    Bhuj Rahi Hain Saanse Jal Rahe Hain Hum,
    Badalte Mausamo Ne dikhaya Hai Bahut Kuch Lekin,
    Paane Ki Hasrat Mein Sab Kuch Kho Rahe Hain Hum,
    Na Maloom Manzilon Par Qadam Ruk Sa Gaye Hain,
    Bheer Me Raston Ki Taraf Barh Rahe Hain Hum,
    Toot Kar Bikhre Hain Khwaab kuch Is Tarah Ki,
    Ek Aarsa Huwa Hai Unko Chun Rahe Hain Hum,

    ReplyDelete
  5. मित्रो परसों के अकल्पनीय आर्डर के
    बाद आप लोग काफी कुछ समझ चुके
    है और सभी ग्रुप्स में घूमकर
    सबकी राय भी जान चुके है ।मुझसे
    भी बहुत से मित्र मेरी राय मेरे
    इनबॉक्स में पूछ रहे है तो अब तक के
    घटनाक्रम से मुझे जितना समझ में
    आया अब वो भी जान लीजिये और
    अपनी राय दीजिये---
    1-72825 भर्ती में टेट मेरिट
    का अटल सत्य स्थापित हो चुका है
    जिसे अब कोइ हिला नहीं सकता ।
    और इसी के साथ प्राइमरी भर्ती में
    बेस आफ सेलेक्शन का मैटर ख़तम
    हो चुका है ।
    2-एकेडमिक नेता और उनके कुछ
    सपोर्टर जो अभी भी ये कह रहे है
    की ये फाइनल आर्डर नहीं है और
    बाद में मामला पलट सकता है ये बात
    सिर्फ हारने के बाद केवल गर्दभ राग
    ही प्रतीत हो रही है।मै भी मानता हूँ
    की हार को पचा पाना किसी के लिए
    आसान नहीं है लेकिन सत्य
    की अनदेखी नहीं की जा सकती ।
    जो सरकार इस मामले के एक
    भी मोर्चे पर आज तक नहीं जीत पाई
    वो अंतिम समय में कौन
    सा करिश्मा कर देगी ये बात
    सबको पता है ।

    ReplyDelete
  6. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को लगाई फटकार
    काले धन पर केन्द्र सरकार ने 65 सालो मे कुछ नही किया:
    सुप्रीम कोर्ट

    ReplyDelete
  7. 30/11/11 ka old viyapan..... Esi vigyapan par bharti hogi.. Jise doubt ho padh lo bhai.... Sm ki 10% seat resrv hai... Lekin sm na milne par dusre abhyarthi se seat bhari jayengi.....
    उत्तर प्रदेश बेसिक
    शिक्षा परिषद के प्राथमिक
    विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु-
    शिक्षकों का चयन: विज्ञप्ति
    ***************विज्ञप्ति
    ***************
    ----------------------------------
    ----------------------
    उत्तर प्रदेश बेसिक
    शिक्षा परिषद के प्राथमिक
    विद्यालयों के लिए प्रशिक्षु-
    शिक्षकों का चयन
    ----------------------------------
    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन
    संचालित प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु
    शिक्षकों के चयन हेतु निम्नांकित अर्हताओं,
    योग्यताओं एवं विवरण के अनुसार निर्धारित
    प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते
    हैं । एक अभ्यर्थी प्रदेश के किन्हीं 5
    जनपदों में आवेदन कर सकता है।
    अभ्यर्थियों द्वारा शैक्षिक/प्रशिक्षण
    योग्यताओं के साथ विज्ञापन में अंकित
    शर्तों का पूर्ण किया जाना आवश्यक है,
    जिनका विवरण निम्नवत् है:-
    पूरा विवरण यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं

    (1) शैक्षिक और प्रशिक्षण
    अहर्ता :-
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार
    शैक्षिक / प्रशिक्षण अर्हता निम्नवत् है:-
    न्यूनतम 50 प्रतिशत
    अंकों के साथ भारत में
    विधि द्वारा स्थापित
    महाविद्यालय/
    विश्वविद्यालय, जो विश्व
    विद्यालय अनुदान आयोग
    से मान्यता प्राप्त हो, से
    स्नातक
    की उपाधि तथा राष्ट्रीय
    अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा मान्यता प्राप्त
    संस्थान से बी.एड.
    अर्हता अथवा इस संबंध
    में समय-समय पर
    जारी किये गये राष्ट्रीय
    अध्यापक शिक्षा परिषद
    (मान्यता, मानदण्ड और
    क्रियाविधि) विनियमों के
    अनुसार न्यूनतम 45
    प्रतिशत अंकों के साथ
    उपरोक्तानुसार स्नातक
    एवं बी.एड. उत्तीर्ण।
    अनुसूचित जाति/
    अनुसूचित जनजाति/अन्य
    पिछड़ा वर्ग/विकलांगों/
    स्वतंत्रता संग्राम
    सेनानीयों के आश्रितों/
    भूतपूर्व सैनिकों (स्वयं)
    आदि के
    अभ्यर्थियों को अर्हक
    अंको में 05 प्रतिशत
    की छूट दी जाएगी।
    उ.प्र.सरकार
    द्वारा कक्षा- 1 से 5 के
    शिक्षको हेतु आयोजित
    अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी
    .) उत्तीर्ण।
    (2) आयु:-
    पहली जुलाई 2011 को 18 वर्ष
    की होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक
    नहीं होनी चाहिए । परन्तु अनुसूचित जाति,
    अनुसूचित जन-जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग
    के अभ्यर्थियों की स्थिति में, उच्चतर आयु
    सीमा पांच वर्ष शिथिलनीय
    होगी तथा भूतपूर्व सैनिकों के संदर्भ में तीन
    वर्ष अधिकतम
    शिथिलनीय होगी। विकलांगो हेतु अधिकतम
    आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी, परन्तु
    किसी भी दशा में निर्धारित तिथि को 50
    वर्ष से अधिक का अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु
    पात्र नहीं होगा ।
    (3) राष्ट्रीयता एवं निवास :-
    (क) अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो
    (ख) उत्तर प्रदेश का निवासी हो, जो विगत
    पॉच वर्ष से प्रदेश में निरन्तर निवास कर
    रहा हो।
    (4) आरक्षण
    अनुसूचित जाति, अनुसूचित
    जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के
    अभ्यर्थियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के
    आश्रितों, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग
    अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण भर्ती के समय
    उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम और
    राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (5) वैवाहिक प्रास्थिति:-
    सेवा में नियुक्ति के लिए ऐसा पुरूष
    अभ्यर्थी पात्र न होगा, जिसकी एक से
    अधिक पत्निया जीवित
    हों या ऐसी महिला अभ्यर्थी पात्र न होगी,
    जिसने ऐसे पुरूष से विवाह किया है,
    जिसकी पहले से एक पत्नी जीवित हो ।

    ReplyDelete
  8. (6) चरित्र :-
    सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए
    अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिए,
    जिससे कि वह सेवा में सेवायोजन के लिए
    सभी प्रकार से उपयुक्त हो सके ।
    नियुक्ति प्राधिकारी इस सम्बन्ध में
    अपना समाधान कर लेगा ।
    टिप्पणी - संघ सरकार या किसी राज्य
    सरकार द्वारा किसी स्थानीय
    प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार
    या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन
    या नियंत्रणाधीन किसी निगम या निकाय
    द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए
    पात्र नहीं होंगे । नैतिक अधमता के
    किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध
    व्यक्ति भी पात्र नहीं होंगे ।
    (7)-आवेदन की प्रक्रिया :-
    (क) उ0प्र0 में गत पॉच वर्षो से निरन्तर
    निवास करने वाले अर्ह एवं इच्छुक
    अभ्यर्थी अपने 5 ऐच्छिक जनपदों में आवेदन
    कर सकते हैं । प्रदेश का निवासी होने
    का सम्बन्धित जनपद के
    जिलाधिकारी अथवा सक्षम
    प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
    काउन्सिलिंग के समय प्रस्तुत
    किया जायेगा ।
    (ख) उपर्युक्त प्रस्तर के अनुसार अर्ह
    अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर
    आवेदन पत्र में सभी आवश्यक सूचनाएं
    अंकित करनी होंगी । आवेदन पत्र का प्रारूप
    सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद
    की वैबसाइट
    www.upbasiceducationboard.inतथा सर्व
    शिक्षा अभियान की वैब साइट
    http:// www.upefa.com/ परउपयोगार्थ
    उपलब्ध होगा, जिसे A-4 साइज के पेपर पर
    डाउनलोड किया जा सकेगा ।
    अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ
    निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आवेदित
    जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान को पंजीकृत डाक/स्पीड
    पोस्ट से इस प्रकार प्रेषित करेंगे
    कि आवेदनपत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में निर्धारित तिथि
    19.12.11 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त
    हो जाय। निर्धारित अन्तिम
    तिथि 19.12.11 के पश्चात प्राप्त
    आवेदन पत्रों पर किसी भी दशा में विचार
    नहीं किया जायेगा ।

    ReplyDelete
  9. Kya 2011 ka Fees & 2012 ka Fees Vapas hoga Agar Bharti Hogi Phir Vigyapan se. Akhilesh Sarkar ke Bhare Avedan ka Kya Hoga ek Swal Aur 2012 wale B.Ed. jo Akhilesh Sarkar Me bhare Hai Kya Hoga Unka Bhavishya

    ReplyDelete
  10. अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदनपत्र में
    जो सूचनाएं अंकित की जायेंगी, उससे भिन्न
    सूचनाएं तथा आवेदन पत्र के साथ संलग्न
    प्रमाण पत्रों की प्रतियों से इतर प्रमाण
    पत्र को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार
    नहीं किया जायेगा । आवेदनपत्र में
    उल्लिखित सूचनाओं से सम्बन्धित
    अभिलेखों की स्वप्रमाणित
    छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
    आवेदन पत्र प्रेषण की अन्तिम
    तिथि 19.12.11 के बाद निर्गत कोई अंक
    पत्र, प्रमाण पत्र एवं आरक्षण और विशेष
    आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र मान्य नहीं।
    आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह स्वयं
    सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश के
    अधिकतम 05 ऐच्छिक जनपदों में चयन हेतु
    अपना आवेदन पत्र प्रेषित करें ।
    अभ्यर्थी 10/-रू0 के नान-जूडिशियल
    स्टैम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र
    अपने रंगीन फोटो सहित,
    जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो, सम्बन्धित
    जनपद की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत
    करेगा, जिसमें उसके द्वारा उल्लेख
    किया जायेगा कि आवेदन पत्र और जांच पत्र
    में भरा गया विवरण पूर्णतया सत्य है ।
    चयन/प्रशिक्षण/प्रशिक्षणोपरान्त
    किसी भी स्तर पर कोई सूचना गलत
    अथवा फर्जी पाये जाने की दशा मे
    उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा ।
    इसके अतिरिक्त जांच के समय
    अभ्यर्थी को अपनी पहचान के प्रमाण पत्र
    के रूप में मतदाता फोटो पहचान पत्र,
    पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक
    पास बुक (फोटो युक्त) राशन कार्ड में से
    कोई एक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा ।
    नवसृजित जनपद कांशीरामनगर, प्रबुद्ध
    नगर, पंचशील नगर, भीमनगर एवं
    छत्रपति शाहूजी महाराजनगर में
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    स्थापित न होने कारण इन जनपदों में
    आवेदन करने वाले इच्छुक
    अभ्यर्थी क्रमशः जनपद एटा,
    मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद मुरादाबाद एवं
    सुल्तानपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थान को आवेदन पत्र भेज सकेंगे
    (ग) आवेदन शुल्क:-
    आवेदन शुल्क रू0. 500 प्रति जनपद
    तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित
    जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रू0. 200
    प्रति जनपद होगा। निर्धारित शुल्क
    सम्बन्धित आवेदित जनपद के प्राचार्य
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के
    पक्ष में राष्ट्रीयकृत बैंक से निर्गत रेखांकित
    बैंकड्राफ्ट के रूप में देय
    होगा तथा उसी जनपद में भुगतान हो सकेगा।
    उक्त बैंक ड्राफ्ट मूल रूप में आवेदन पत्र के
    साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। विकलांग
    अभ्यर्थियों से कोई शुल्क
    नहीं लिया जाएगा तथा उन्हें नियमानुसार
    सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त
    विकलागंता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से
    आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करना होगा ।
    8-चयन प्रक्रिया:-
    (क) समस्त चयन प्रक्रिया सम्बन्धित
    जनपद के प्राचार्य, जिला शिक्षा और
    प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिलाधिकारी के
    पर्यवेक्षण/ निर्देशन में सम्पादित
    की जायेगी तथा चयन मेरिट के आधार पर
    निम्नवत् किया जायेगा:-
    उत्तर प्रदेश अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (टी0ई0टी0) (कक्षा 1 से
    5 के लिए) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नाम
    अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के
    अवरोही क्रम में रखे जायेंगे परन्तु
    यदि दो अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त
    किए हों तो आयु में ज्येष्ठ
    अभ्यर्थी को उच्चतर स्थान दिया जायेगा ।
    (ख) जनपद कांशीरामनगर, प्रबुद्ध नगर,
    पंचशील नगर भीमनगर एवं
    छत्रपति शाहूजी महाराजनगर में
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    की स्थापना न होने के कारण, इन
    जनपदों हेतु चयन की कार्यवाही मूल जनपद
    क्रमशः जनपद एटा, मुजफ्फरनगर,
    गाजियाबाद, मुरादाबाद एवं सुल्तानपुर में
    स्थित जिला
    शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थानों द्वारा की जायेगी ।
    (ग) जनपद में उपलब्ध कुल रिक्तियों के
    सापेक्ष 50 प्रतिशत महिला एवं 50
    प्रतिशत पुरूषों का चयन मेरिट के आधार पर
    किया जायेगा । उसमें भी 50 प्रतिशत
    कला वर्ग के तथा 50 प्रतिशत विज्ञान
    वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित
    प्रावधानों के अधीन किया जायेगा ।
    यदि किसी जनपद में रिक्ति की
    संख्या ऐसी है कि उसका महिला/ पुरूष,
    विज्ञान/कला में विभाजन सम्भव न हो,
    तो महिला/ पुरूष तथा विज्ञान/कला का भेद
    न करते हुए, आरक्षण का ध्यान रखते हुये
    सर्वोच्च अंकों/मेरिट के अनुसार चयनित
    किया जायेगा ।
    (घ) उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में
    कार्यरत ऐसे शिक्षा मित्र जो चयन हेतु
    शैक्षिक एवं अन्य समस्त निर्धारित
    अर्हताएं पूर्ण करते हो, उनके लिए 10
    प्रतिशत रिक्ति सुरक्षित रखी जाएगी।
    इसमें वे शिक्षा मित्र ही आवेदन करने के
    पात्र होंगे जिन्होंने शिक्षा मित्र के रूप में
    कम से कम तीन शैक्षिक सत्र में निरन्तर
    कार्य किया हो तथा अद्यतन कार्यरत हो।

    ReplyDelete
  11. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत
    एदत्सम्बन्धी अनुभव प्रमाण पत्र उन्हें मूल
    रूप में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर
    प्रेषित करना अनिवार्य होगा। उनके लिए
    जनपद स्तर पर श्रेष्ठता सूची अलग से
    बनायी जायेगी। शिक्षा मित्रों के उपलब्ध न
    होने पर अन्य अभ्यर्थियों से पद भरे जायेंगें ।
    इन 10 प्रतिशत सुरक्षित पदों में 50
    प्रतिशत पुरूष एवं 50 प्रतिशत महिलाओं
    का चयन किया जायेगा, लेकिन कला एवं
    विज्ञान का प्रतिबन्ध नहीं रहेगा । वांछित
    संख्या में अभ्यर्थी न मिलने की दशा में
    अन्य अभ्यर्थियों का चयन प्रस्तर 8(ग) में
    वर्णित
    प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा ।
    (ड.) अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र में,
    जो सूचनाएं अंकित होंगी, उन्हीं के आधार पर
    श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी । आवेदन
    पत्र के साथ उत्तर प्रदेश शासन
    द्वारा आयोजित अध्यापक
    पात्रता परीक्षा (कक्षा 1 से 5 के लिए)
    उत्तीर्ण का अंकपत्र, हाईस्कूल,
    इण्टरमीडिएट, स्नातक परीक्षा एवं
    बी0एड0 परीक्षा के अंक पत्र तथा सक्षम
    प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र,
    विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र की स्व-
    प्रमाणित छाया प्रतियां संलग्न की जायेंगी ।

    ReplyDelete
  12. (च) विज्ञापन में आवेदन करने की अन्तिम
    तिथि तक संबंधित अभ्यर्थी द्वारा समस्त
    निर्धारित अर्हताएं पूरी होनी चाहिए ।
    (छ) चयनित अभ्यर्थियों के मूल
    अभिलेखों का सत्यापन प्राचार्य,
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    सम्बन्धित जनपद
    द्वारा अभिलेखों का निर्गमन करने
    वाली संस्थाओं से कराया जायेगा। सत्यापन
    में भिन्नता पाये जाने की दशा में चयन/जॉच/
    नियुक्ति/प्रशिक्षण किसी भी स्तर पर
    अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर
    दिया जायेगा तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी के
    विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये विधिक
    कार्यवाही की जायेगी । चयनित
    अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतन रू. 7300/-
    प्रति माह देय होगा तथा इन्हें
    तैनाती नियमावली 2008 यथा संशोघित
    2010 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में
    तैनात किया जायेगा।
    9- छः माह का विशेष
    प्रशिक्षण:-
    जनपदवार विद्यालयों में तैनाती के उपरान्त
    निर्धारित संख्या में चरणबद्ध रूप से
    श्रेष्ठता के आधार पर (आरक्षण
    को दृष्टिगत रखते हुए) बैचवार
    अभ्यर्थियों को छः माह के प्रशिक्षण पर
    सम्बन्धित जनपद के जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जायेगा, जिसमें
    से तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण
    अभ्यर्थी द्वारा अपने तैनाती वाले विद्यालय
    में ही प्राप्त करना होगा ।
    10- मौलिक नियुक्ति :-
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
    द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण सफलतापूर्वक
    पूर्ण करने के उपरान्त
    अभ्यर्थियों की मौलिक
    नियुक्ति की कार्यवाही उ0प्र0 अध्यापक
    सेवा नियमावली, 1981 एवं बारहवें संशोधन
    2011 के प्राविधानों के अन्तर्गत
    की जायेगी । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित
    मानकों/शर्तो को पूर्ण करने वाले
    अभ्यर्थियों के चयन पर ही विचार
    किया जायेगा । असत्य, त्रुटिपूर्ण
    अथवा भ्रामक सूचना/अभिलेख प्रस्तुत
    करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध विधिक
    कार्यवाही की जायेगी ।
    नोटः- उपरोक्त विज्ञापन के क्रम में जिन
    अभ्यर्थिर्ययों की जिस जनपद हेतु
    चयनोपरांत
    नियुक्ति की जाएगी उनका अन्तर्जर्ननपदीय
    स्थानान्तरण जनदीय संवर्ग होने के कारण
    अनुमन्य नहीं होगा।
    समस्त जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी
    उत्तर प्रदेश

    ReplyDelete
  13. आवेदन पत्र का प्रारूप और जनपदवार
    रिक्तियों का विवरण निम्नवत है :-
    1. मेरठ 12
    2. महराजगंज 2500
    3. बागपत 100
    4. बस्ती 400
    5. बुलन्दशहर 195
    6. संत कबीर नगर 800
    7. गौतमबुद्धनगर 12
    8. सिद्धार्थ नगर 2000
    9. गाजियाबाद 12
    10. झॉसी 50
    11. पंचशीलनगर 12
    12. ललितपुर 800
    13. आगरा 100
    14. जालौन 400
    15. फिरोजाबाद 48
    16. चित्रकूट धाम 250
    17. मैनपुरी 100
    18. बॉदा 800
    19. अलीगढ़ 100
    20. महोबा 800
    21. एटा 700
    22. हमीरपुर 300
    23. काशीरामनगर 700
    24. फैजाबाद 300
    25. हाथरस 300
    26. बाराबंकी 400
    27. मथुरा 12
    28. सुल्तानपुर 1400
    29. बरेली 1400
    30. छत्रपति साहू जी महराज 12
    31. बदायूं 1600
    32. अम्बेडकरनगर 500
    33. पीलीभीत 1200
    34. गोण्डा 4000
    35. शाहजहॉपुर 2800
    36. बलरामपुर 1700
    37. इलाहाबाद 1500
    38. बहराइच 3600
    39. फतेहपुर 12
    40. श्रावस्ती 900
    41. प्रतापगढ़ 500
    42. मुरादाबाद 900
    43. कौशाम्बी 1000
    44. भीमनगर 800
    45. वाराणसी 100
    46. रामपुर 800
    47. चन्दौली 1200
    48. बिजनौर 200
    49. गाजीपुर 2400
    50. ज्योतिबाफुलेनगर200
    51. जौनपुर 1500
    52. कानपुरनगर 12
    53. मीरजापुर 1650
    54. कानपुरदेहात 50
    55. सोनभद्र 1250
    56. इटावा 500
    57. संतरविदासनगर 800
    58. औरैया 12
    59. लखनऊ 12
    60. फर्रुखाबाद 400
    61. हरदोई 3000
    62. कन्नौज 400
    63. सीतापुर 6000
    64. आजमगढ़ 2500
    65. रायबरेली 800
    66. बलिया 12
    67. उन्नाव 700
    68. मऊ 200
    69. लखीमपुर 6000
    70. सहारनपुर 800
    71. गोरखपुर 500
    72. मुजफरनगर 200
    73. देवरिया 800
    74. प्रबुद्धनगर 200
    75. कुशीनगर 3600

    ReplyDelete
  14. umasankar ji sc 88. kya chance he.please reply.

    ReplyDelete
  15. पहली बात तो मैं मेरिट को लेकर कोई भी बात नहीं करता हूँ !
    मेरिट के अलावा मैं सब कुछ बताऊंगा !
    मेरिट संबंधी बातें न पूछा करें ।
    मैं जो आज 99% सही दावा करूँगा कल मेरा वही दावा 99% गलत हो जाए मैं ऐसा तो एकदम नहीं चाहूँगा ।

    ReplyDelete
  16. “तन जला कर जैसे तैसे रोटियां पकाती है माँ ।।।
    नादान बच्चे जरा से अचार पर रूठ जाते हैं |”

    ReplyDelete
  17. तरक्की की फसल, हम भी काट लेते !
    थोड़े से तलवे, अगर हम भी चाट लेते !!

    ReplyDelete





  18. मे




    री




    वा




    ली





    हज़ार लोग, हज़ार बातें ...,
    सवाल बहुत, जवाब तुम....

    ReplyDelete
  19. Q.1 विश्व का सबसे बड़ा परमाणु उर्जा केंद्र
    कहाँ है?
    Ans. जापान
    Q.2 भारतीय रिजर्व बैंक में अब तक कितने गवर्नर
    रह चुके हैं?
    Ans. 23
    Q.3 किशनगंगा हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट का सम्बन्ध
    भारत के किस राज्य से है?
    Ans. जम्मू कश्मीर
    Q.4 किस देश ने 2032 तक 40 नए परमाणु
    बिजली घर बनाने का लक्ष्य रखा है?
    Ans. दक्षिण कोरिया
    Q.5 निम्न में से किस राष्ट्र के साथ भारत ने
    परमाणु बिजली हेतु करार किया है?
    Ans. नामीबि
    Q.6 बेईदोउ उपग्रह प्रणाली किस देश से सम्बंधित
    है?
    Ans. चीन
    Q.7 अब तक खोजे गए सबसे अँधेरे ग्रह का नाम
    क्या है?
    Ans. टीआरईएस-2
    Q.8 एन्सिलेड्स किस ग्रह का उपग्रह है?
    Ans. शनि
    Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा देश बाल्टिक
    देशों में नहीं है?
    Ans. क्रोएशिया
    Q.10 ग्रान डोलिना गुफा कहाँ है?
    Ans. स्पेन में
    Q.11 विश्व पेशेवर स्नूकर सर्किट में प्रथम
    भारतीय खिलाडी कौन हैं?
    Ans. आदित्य मेहता
    Q.12 अन्तरिक्ष में कोई बैक्टीरिया सबसे
    ज्यादा कितने दिनों तक जीवत रह सकता है?
    Ans. 553
    Q.13 स्कीइंग की दुनिया में स्पीडी नाम से किसे
    जाना जाता था?
    Ans. जेरट पीटरसन
    Q.14 पोलोलोड इटोलिया पत्रिका किसने शुरू
    की थी?
    Ans. बेनिटो मुसोलिनी
    Q.15 शास्त्रीय संगीत के बड़हिया घराने के
    अग्रदूत के रूप में किन्हें जाना जाता है?
    Ans. पंडित श्याम दास मिश्र

    ReplyDelete
  20. Q.1 विश्व का सबसे बड़ा परमाणु उर्जा केंद्र
    कहाँ है?
    Ans. जापान
    Q.2 भारतीय रिजर्व बैंक में अब तक कितने गवर्नर
    रह चुके हैं?
    Ans. 23
    Q.3 किशनगंगा हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट का सम्बन्ध
    भारत के किस राज्य से है?
    Ans. जम्मू कश्मीर
    Q.4 किस देश ने 2032 तक 40 नए परमाणु
    बिजली घर बनाने का लक्ष्य रखा है?
    Ans. दक्षिण कोरिया
    Q.5 निम्न में से किस राष्ट्र के साथ भारत ने
    परमाणु बिजली हेतु करार किया है?
    Ans. नामीबि
    Q.6 बेईदोउ उपग्रह प्रणाली किस देश से सम्बंधित
    है?
    Ans. चीन
    Q.7 अब तक खोजे गए सबसे अँधेरे ग्रह का नाम
    क्या है?
    Ans. टीआरईएस-2
    Q.8 एन्सिलेड्स किस ग्रह का उपग्रह है?
    Ans. शनि
    Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा देश बाल्टिक
    देशों में नहीं है?
    Ans. क्रोएशिया
    Q.10 ग्रान डोलिना गुफा कहाँ है?
    Ans. स्पेन में
    Q.11 विश्व पेशेवर स्नूकर सर्किट में प्रथम
    भारतीय खिलाडी कौन हैं?
    Ans. आदित्य मेहता
    Q.12 अन्तरिक्ष में कोई बैक्टीरिया सबसे
    ज्यादा कितने दिनों तक जीवत रह सकता है?
    Ans. 553
    Q.13 स्कीइंग की दुनिया में स्पीडी नाम से किसे
    जाना जाता था?
    Ans. जेरट पीटरसन
    Q.14 पोलोलोड इटोलिया पत्रिका किसने शुरू
    की थी?
    Ans. बेनिटो मुसोलिनी
    Q.15 शास्त्रीय संगीत के बड़हिया घराने के
    अग्रदूत के रूप में किन्हें जाना जाता है?
    Ans. पंडित श्याम दास मिश्र

    ReplyDelete
  21. Yamraj 14000 loga ne leke ja ro tho
    Rasta me naradji mil ga
    Naradji: itna saara log ek saage??
    Yamraj: MARCH ending hai bhaaya, target puro karno hai..

    ReplyDelete
  22. खेलने का मन करता है तो - कलमाडी याद आ जाते हैं...
    पढ़ने का मन करता है तो - आरक्षण याद आ जाता है....
    रोने का दिल करता है तो -सोनिया का बटला हाउस वाला आँसू याद
    आ जाता है....
    सोचता हूँ की पागल हो जाऊं तो-दिग्विजय सिंह याद आ जाते है....
    सोचता हूँ की मूह बंद कर के रहूं तो -मनमोहन सिंह याद आ जाते
    हैं....
    सोचता हूँ की लोगों का सेवा करूँ तो - झूठे भगोड़े कजरी याद आ जाते
    हैं...
    सोचता हूँ कि कांग्रेस को भूल जाऊं -तो माँ भारती के जख़्म याद आ
    जाते है..
    और
    सोचता हूँ आशा की आखरी किरण तो..
    "नरेंद्र मोदी'जी"
    याद आते है...!

    ReplyDelete





  23. मे




    री




    वा




    ली





    Aye meri zindagi ke humsafar,
    Meri dhadkano mein rawani tum se hai....
    Teri har khushi se khushi hai meri,
    Aur ankhon mein pani tum se hai....
    Main pal pal tadapta hoon tere liye,
    Meri yeh zindagani tum se hai....
    Main har baat sochta hoon tere liye hi,
    Mere jazbaat-e -ruhani tum se hai....
    Mera naseeb hai ke tum mil gaye mujhe,
    Yeh Kudrat ki meharbani tum se hai....
    Main tere hi pyar mein pagal hoon,
    Meri har ada diwani tum se hai....
    Meri har subah tere naam se hoti hai,
    Meri har sham diwani tum se hai....
    Tum ek umar ki baat karte ho,
    Mere to har janam ki kahani tum se hai....!!!
    Mïşš ů pari

    ReplyDelete





  24. मे




    री




    वा




    ली





    Every girl deserves someone to remind her that she's beautiful more & more.

    ReplyDelete





  25. मे




    री




    वा




    ली





    was sitting with me.
    DEV: You are the 2nd most beautiful , I’ve ever seen
    meri wali: Who’s the first ?
    DEV: It’s YOU!
    When u smile..!

    ReplyDelete
  26. A relationship with God is the most important relationship you can have. Trust him and everything will always turn out great!

    ReplyDelete
  27. Umashanker ji pl. batye 2012 B,ed. Tet 2011 Pass jo akhilesh govt. main avedak hai kya hoga

    aur 30.11.2012 ke vigyapan main nahi bhare hai

    Please Umashanker ji bataye pl.


    unka court kya karegi

    ReplyDelete
  28. HAR KOI TET MERIT KITNI JAYEGI.?

    Ye janna chahta hai par hakikat to ye hai ki kisi ke pas v aunthentic data nahi hai..hindustan meerut ne result aane ke bad jaha 100 ke upar kul 33308 btaya tha..(jabki uske bad kul 7 bar sansodhan huwa jisme kai logo ke 1 mark se 7 mark tak bdhe hai..(result aane ke turant bad yani sansodhan ke pahle hindustan dwara nikali gayi data ki pramadikta ke vishay me jab tet morcha ke ku6 sadsyo ne hindustan ke beuro chief se phone par bat ki to unhone btaya ki 18 mandal ke result ko hamne 18 logo dwara 18 computer par baithakar check karwaya hai aur 1 mandal me 15 se 40 hajar tak bachche hi pas the(kisi kisi mandal jaise mirzapur aur basti me to 5000 ke karib hi pass the) ab agar inki janch 18 computer dwara alag alag karwai gyi to usme jyada time nai laga..
    2) dosto new add ki jo v data acdian dikhakar dara rahe hai unme kai truti hai..1) kisi kisi ka 1 form 2 ya 3 bar show karne se alag alag rank jari hui hai. 2) kafi form fake yani(koi mulayyam name se to koi laden name se hai)
    3) in sbke alawa lagbhag 36000 condidate 2012 b.ed wale hai jo ki old add me bahar hai(halaki 2012 b.ed wale bahut kam log 100 ke upar hai jyadatar log 100 ke niche hai)
    4) new add me c.tet ko v shamil kiya gya hai jinki anumanit sankhya 20000 ke karib hogi.(c.tet wale v 100 ke upar kam log hoge jyadatar 100 ke niche hai)
    3) dosto agar meri ray agar koi mage to mai itna aakada rakh kar aur vicharne ke bad ye sochta hu ki gen ki merit sambhavtah gen 105 tak rahegi.obc 102 ,aur s.c 97 tak rahegi.( jisme female & science ki aur bhi niche maani zaaye )
    (ye mera niji vichar hai ,agar kisi ko bura lagta ho to plz sorry) par hakikat ki kadawi ghut ek na ek din to peeni padegi..
    jaise aaz akalless sarkar ko peeni pad rahi hai.
    thanx

    ReplyDelete
  29. देखिये सीधी सी बात ये हैं कि ......
    ● मुझे वाकई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी अम्बानी के एजेंट हैं या अडानी के क्यूंकि मुझे विश्वास हैं वो पाकिस्तान के एजेंट नहीं हैं |
    ● मुझे नहीं मालूम कि मैं मोदी को वोट क्यूँ दूंगा लेकिन मुझे अच्छी तरह मालुम हैं कि मुझे कांग्रेस व AAP को वोट क्यूँ नहीं देना हैं |
    ● मुझे नहीं मालूम कि मोदी गुजरात के तरह ही देश को चला पायेंगे या नहीं लेकिन ये यकीन हैं कि वो वादे करके 49 दिन में भागेंगे नहीं |
    ● मुझे ये भी नहीं मालूम कि मोदी हिंदुत्व को आगे ला पायेंगे या नहीं लेकिन इसका यकीन हैं वो इमाम बुखारी व तौकीर रजा जैसों से हाथ नहीं मिलायेंगे |
    ● मुझे वाकई नहीं मालूम कि कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किए हैं लेकिन ये अच्छी तरह मालूम हैं कि मोदी ने कितने वादे निभाए हैं |
    ● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी के पास 56 इंच का सीना हैं या नहीं लेकिन ये पता हैं कि उनके सीने में 'दम' हैं 'दमा' नहीं |
    ● मुझे वाकई नहीं मालूम की पीएम बनने के बाद मोदी भारत से छिनी गयी भूमि वापस ले पायेंगे या नहीं पर इतना यकीन हैं कश्मीर उन्हें नहीं दिया जाएगा |
    ● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मोदी के आने से सीनियर लीडर नाराज़ हो जाए क्यूंकि मुझे यकीन हैं उनके आने से युवा पीढ़ी खुश हो जायेगी |
    और अंत में
    ● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी के पास इतिहास की जानकारी हैं या नहीं क्यूंकि मुझे पक्का यकीन हैं उनके पास भविष्य की तैयारी हैं |
    ;;;;;;;;;;;;
    ● ● " कोंग्रेस मुक्त भारत का सपना बुनो … चुनो शान से MODI चुनो " ● ●

    ReplyDelete
  30. राज्य सरकार ने २९ अप्रैल कि डेट पे कोर्ट से
    उन भर्तियों पर सोच विचारने कि अपील कि है
    जिनमे बी.टी.सी/वी.बी.टी.सी. , उर्दू
    बी.टी.सी. आदि हैं |
    72,८२५ के सन्दर्भ में ये ही साफ़ है कि टेट
    मेरिट बनेगी और याचिका ख़ारिज होने से १५
    वा रद्द है और जूनियर , उर्दू ये सब फिलहाल
    ठन्डे बस्ते में हैं |
    देखते हैं कि सरकार क्या करती है
    इनपे ????????
    ब्बत रही भर्ती कि तो इन्हे ८४ दिन का टाइम
    मिला है जिनमे से अगर छुट्टियों के दिन निकाल
    दीजिये जाएं तो प्रतिदिन १००० से
    ज्यादा भर्तियां करनी पड़ेंगी और अगर ये इसमें
    विलंबता दिखाते हैं तो मुश्किल इन्हे ही होगी हमें
    नहीं |
    दूसरा ये कि २९ अप्रैल कि डेट पर जज साहब
    पूछेंगे नहीं कि अब तक प्राइमरी भर्ती के
    सन्दर्भ में कहाँ तक पहुंचे हो ?
    इसका जवाब देना भारी पड़ जाएगा इन्हे और
    इसलिए मेरा ऐसा मानना है कि ज्यादा से
    ज्यादा १५ अप्रैल तक जी.अो.
    जारी हो जाएगा और जल्दी ही काउंसलिंग स्टार्ट
    हो जाएगी |

    ReplyDelete
  31. दिनांक 25-03-14 आइटम NO.3 कोर्ट नं .3 धारा ग्यारह एस यू पी आर ई एम ई सी ओ यू आर टी ओ एफ एन डी माननीय डॉ. न्यायमूर्ति एच. एल दत्तू माननीय न्यायमूर्ति एस.ए. बोबड़े ने सुनवाई किया जिसका आदेश निम्नलिखित ओ आर डी ई आर 2014 के एसएलपी (सी) संख्या 2014 के 1874-1902 और 4887 छोड़ दिया. शीघ्र सुनवाई. इस अंतरिम आदेश के द्वारा, हम उत्तर स्टेट प्रत्यक्ष सहायक के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में शिक्षक विज्ञापन के अनुसार स्कूलों को जारी 30.11.2011 रूप खंडपीठ के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार इलाहाबाद शिव कुमार पाठक और के मामले में उच्च न्यायालय अन्य रैंकों. (विशेष अपील 2013 के (दोषपूर्ण) सं 237) और संबंधित मामलों के रूप में 12 के भीतर किसी भी कीमत पर शीघ्र ही संभव सप्ताह का समय से आज. इसके अलावा, नियुक्ति के पत्र में राज्य कि होगा सफल उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा उल्लेख है कि उनके नियुक्ति नागरिक के परिणाम के अधीन है अपील की है कि इस न्यायालय के समक्ष लंबित हैं. नियुक्त व्यक्ति (ओं) पर किसी भी इक्विटी दावा नहीं करेगा समय सिविल अपील की अंतिम निपटान की. सभी कार्यों / कार्यवाही राज्य सरकार के अधीन किया जाएगा के अंतिम परिणाम इन सिविल अपील की. SLP (C) नग ... सीसी 4107/14 एवं सीसी 4934/2014 SLPs दायर करने की अनुमति दी जाती है. इस मुद्दे को नोटिस. 2013 की एसएलपी (सी) Nos.29390 साथ टैग. मामलों के बाकी सिविल अपील के साथ सभी मामलों सूची से उत्पन्न विशेष अनुमति याचिका नग 2014 के 1874-1902 के के बाद सेवा पूरा हो गया है ।

    ReplyDelete
  32. Umashanker Ji Please Bhaiya Bataye Apani Rai

    2011 TET & 2012 B.ED. Passed Avedakaon ka (akhilesh Resume) ka Kya Hoga Court Kya Kah rahi hai


    Jaldi Batao Please Nahi to Need Nahi ayegi

    Akhir Mehanat Main Bhi Kiya Hoon na

    ReplyDelete
  33. बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ खुदा ,
    फिर जब तक जियेंगे कोई खता न करेंगे ...

    ReplyDelete





  34. मे




    री




    वा




    ली





    "ख्वाब देख तो सही पहले...
    उसका पूरा होना, ना होना...
    ये तो बाद की बात है...!"

    ReplyDelete
  35. ये डाक्यूमेंट्स तैयार रख लो भाइयो
    हाई स्कूल अंकपत्र और सनद
    इंटर सनद और अंकपत्र
    ग्रेजुएशन तीनो साल की मार्कशीट और डिग्री
    टेट मार्कशीट
    बीएड मार्कशीट और डिग्री
    जाति प्रमाण पत्र(सामान्य जाति को नही देना)
    मूल निवास
    ncte प्रमाण पत्र
    पासपोर्ट साइज़ फोटो
    डाक्यूमेंट्स रखने वाली file
    चरित्र प्रमाण पत्र
    शपथ पत्र
    सभी प्रमाण पत्र 3 कॉपी
    फोटो 20
    अगर कोई प्रमाण पत्र छूट रहा हो तो वो भी रख लेना ॥

    ReplyDelete
  36. हमारे मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया
    अन्तरिम आदेश टेट मरिट चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि
    १:- यह आदेश नतो उच्च बेन्चो में चैलेन्ज किया जा सकता है
    और नाहीं इसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती है।
    क्यों की
    १:-अन्तरिम का अर्थ होता है जो अन्तिम
    न हो अर्थात् अभी सभी मुद्दों पर व्यापक,विस्तृत व अन्तिम फैसला आना शेष है।
    अगर यह अन्तरिम आदेश न होता तो
    अकल लेश सरकार २माह का समय बीतने के पश्चात् अन्तिम माह में फिर टाइम पास करने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर कर देते ।और अन्त में उच्च बेन्च ।
    मगर इस समय इसके पास सिवाय भरती कराने के अलावा कोई चारा नहीं।

    ReplyDelete
  37. मेरी जीत को देख हैरान है लोग।
    मगर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे।

    ReplyDelete





  38. मे




    री




    वा




    ली





    A perfect relationship isn’t actually perfect at all, it consists of two people who NEVER give up on each other despite any hurt or pain.

    ReplyDelete
  39. साथियों हमारी जीत तो चार फरवरी को ही हो चुकी थी 20 नवंबर को उसका अंकपत्र आया था और अब हमारी जीत का अंकपत्र सह प्रमाण पत्र भी आ गया । अब सपने मे भी कोई इस बात से इनकार नही कर सकता कि हम सत्य थे। अब प्रमाणित हो गया है कि जो कुछ सरकार कर रही थी सब कुछ झूठ अन्याय और वोट की राजनीति के सिवाय और कुछ नही था । अब हमारे मुख्यमंत्री जी भी चाहकर भी अपने द्वारा लिए गए फैसले को सही नही ठहरा सकते । अब सरकार के पास अपने 14वें और 15वें संशोधन को कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर निरस्त कर 12 वें संशोधन को बहाल कर उसके आधार पर भर्ती करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही बचा है । हाँ कुछ देरी करके अपने अधिकारियों को तिहाड़ जेल की यात्रा अवश्य करवा सकते है । जय टेट जय टेट संघर्ष मोर्चा ।

    ReplyDelete
  40. त्वरित टिप्पणी -
    सुप्रीम कोर्ट ने आदेश को देखने के बाद आज मैं यह
    बात दावे के साथ कह सकता हूं कि जज साहब ने
    सरकार को बहुत बुरी तरह फसा दिया है। कोर्ट
    का यह कहना कि भर्ती का भविष्य कोर्ट के अंतिम
    आदेश पर निर्भर करेगा, मतलब कि सरकार
    को जो कहना सुनना है यहीं कोर्ट नंबर 3 मे ही कहें,
    कहीं किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं है।
    एक सरकार 72825 पदो की भर्ती करेगी, जो उसी के
    राज्य के लोग रहेंगे, भर्ती करने के बाद एक
    निर्वाचित सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ
    कोर्ट में लड़ेगी? पहले तो यह हवा हवाई
    था कि इनका उनका ऐसे या वैसे भर्ती होगी, लेकिन
    अब सुनिश्चित रहेगा कि यह सरकार XYZ के खिलाफ
    लड़ रही है जिनका नाम पता सब सुनिश्चित है और
    इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 72825 होगी।
    सवाल उठता है क्या कोई सरकार इस हद तक जाकर
    राजनीतिक आत्महत्या कर सकती है?
    सरकार हमारी भर्ती भी करेगी और जहाँ तक
    मेरा अनुभव है वो इस लड़ाई को अब यही समाप्त
    भी करेगी।
    सरकार की सबसे बड़ी मजबूरी है कि कोर्ट ने
    भर्ती टालने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।
    अंतरिम आदेश के शब्द से परेशान न होइये। अंतरिम आदेश
    को आगे बढ़ाकर ही अंतिम आदेश दिया जाता है न
    कि उसको पलटकर। अब ये बात पल्टुआ के सलाहकारों के भी समझ मे भी आ जानी चाहिए ॥

    ReplyDelete
  41. pay attention to.............SC ne sarkar ko fasa
    diya h. 1.Entrim Order ka review pittion nahi hota.
    2. Final order se pehle bharti complete hogi.
    3.joining ke baad sarkar kuch nahi kar sakti.
    4.Tetians ko review pittion or court contempt se
    bacha liya kyoki court bhi jante h sarkar 2 saal se
    khel kar rahe h. 5.review pittion 1 month k ander
    hi ho sakti h uske baad nahi ye un logo ke liye Jo
    bol rahe h ki 3 months ka time hota h.
    6. Abhi
    case chale h 500 crore rupee bhi to vapas lene h.
    7. Kapil per 10 lakh ka jurmana abhi baki h. Game
    chalu h dosto. Jai tet

    ReplyDelete
  42. Gen male sci. 105+
    Obc male sci 100+
    sc male sci. 90+
    st male sci all candidt.
    Gen male art 103+
    obc male art 98+
    Sc male art 90+
    st all candidt
    gen female sci 103+
    obc female sci 98+
    sc female sci all candidate
    st female sc all candidt
    gen female art 100+
    obc female art 95+
    sc female art 86+
    st female art all candidt.
    ph orthopdk 96+
    ph Hearing impaird 92+
    ph visual impaired 90+

    ReplyDelete
  43. upar likhe tet cutof me 2 numbr kam or 3 num jyada b ho sakte hai har cat k.
    agr male, female, sci, art Kota alag alag rha or 10% sikshamitra b shamil hue to.
    kyoki old add me aisa he tha.
    jyada jankari k lia old add ka G.O. Pade.
    gen male sci or gen male art me jyada galakat jung hoge. Kyoki obc sc st k hgh mert wale gen me aa jayge.
    is karan gen male candidt 110 se kam hai to jyada sure na ho.
    gen feml art sci ki mrit male se kam hoge

    ReplyDelete





  44. मे




    री




    वा




    ली





    MaNa K HuM AaP sE BaHuT lAdTe HaiN,
    MaGaR pYaaR bHi Toh
    BaHuT kARtE HaI,
    MeRe gUssE kI wAjaH sE nArAz nA hO,
    JanA HuM gUssA UpaR sE
    aUr pYaaR UnDaR sE kArTe HaIn..

    ReplyDelete
  45. जीवन में किसी का भला करोगे, तो लाभ होगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
    और
    जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो जीवन भर आपको याद करेगा क्योंकि दया का उल्टा याद होता है ।

    ReplyDelete
  46. hindustan ke anusar 60% ( 90 no se uppar) walo canditates ki sankhya 60808 hai jisme sabhi categri hai.aur iske bad sansodhan chahe jitani bar bhi hua hai jada se jayada sabh ke 3 se 4 no tak bade hai. badi muskil se kisi ka 7 no tak bad paya hai .to iss tarh se agar ham 60808 candidate ke no me 7 ank sabhi ke bada de to bhi candidate yahi rhenge yani 60808. Lekin tab ye 60% (90 no se upar) ke bajaye 64.66%(97 no se upar) ke canditates kahlayenge.yanisabhi log 7 kadam aur age ane par bhi ek duse ke barabar ho gye. Iss tarah se ye 60808 safe jon me hai.chahe isme koi junral candidate hi kyo na ho. ha esa badi muskil se kuch canditate hai jo 60% ke niche the aur sansodhan me use max 7 no mile ho agar kisi ko mila hai to vo nischit taur par labh ki patra hai .

    ReplyDelete
  47. umashanher ji g. morning


    b.ed. 2012 + tet 2011 ka kya hoga

    please ray bataye

    ReplyDelete
  48. आ जा, बेटे, लग जा लाइन पे......
    .
    .
    ज़रा ध्यान दें,
    .
    सपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी।
    .
    .
    कन्फ़र्म न्यूज़,
    .
    भाई Rajneesh Gupta जी कल हमारी डायट "पटनी" गये थे। वहाँ से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ़ से एक फ़ैक्स आया है। इसीलिये ऊपर के कमरे में रखे हमारे फ़ार्म्स को कल ही नीचे लाया गया है। आज से इन्हें व्यवस्थित करने का शुभ कार्य शुरू हो जायेगा।
    .
    .
    उधर सपा को शायद ठीक से होश भी नही आ पाया होगा। उसके "ओकील" लाख चिल्लाते रहे परंतु इसे हमसे न बचा सके। मुकुल रोहतगी जी का तो लग रहा है, कहीं अब कोर्ट में दिखाई ही न दें।
    .
    कितनी बुरी तरह से पटकनी दी है सपा को सु.कोर्ट ने!
    .
    अंतिम आदेश दिया भी नही और हमारी भर्ती का आदेश भी दे दिया वो भी इसे लोलीपोप देकर जैसा की यह औरों को अब तक देती आई है।
    .
    कहीं जा भी नही सकती बेचारी।
    .
    डी.डी. वापस लेने वालों के बारे में कुछ नही कहा जा सकता क्यूँकि कोर्ट ने भी इनके बारे में कोई संकेत तक नही दिया है जबकि काउंसेलिंग शुरू होने जा रही रही है। तो जहाँ से इनके डी.डी. वापस आ गये हैं, वहाँ ये जा पायेंगें या नही, संशय बरकरार है।
    .
    मैंने तो अभी से ही अपने ये कागज़ात इनकी ३-३फ़ोटोकापी समेत तैयार कर लिये हैं,
    .
    .
    १. हा.स्कूल मार्कशीट
    २. इंटर मार्कशीट
    ३. बी.एस.सी. मार्कशीट(केवल अंतिम वर्ष की। ज़रूरत हुई तो बाकी पहले २ वर्ष की भी ले ली जायेगी।)
    ४. एम.एस.सी. मार्कशीट(इसे इसलिये क्यूँकि यही मेरी लेटेस्ट डिग्री है।)
    ५. बी.एड़ मार्कशीट
    ६. टेट मार्कशीट
    ७. बी.एस.सी. डिग्री
    ८. बी.एड़ डिग्री
    ९. निवास प्रमाण-पत्र
    १०. जाति प्रमाण-पत्र
    ११. भेजे गये कुछ फ़ार्म्स की फ़ोटोकापीज़
    १२. स्पीड़ पोस्ट की रसीदें
    १३. अपने २० फ़ोटो
    .
    .
    बी.एड़. कालेज के एन.सी.टी.ई. के लैटर और शपथ-पत्र की अभी कमी है जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
    इनके अलावा और कुछ चाहियेगा तो बताने वाले को मेरी तरफ़ से लखनऊ में जल्द ही होने वाली पार्टी में डबल खुराक।अब सभी डियर्स को बड़े वाले प्यार के साथ बड़े वाला,
    .
    .
    .
    .
    शुभ-प्रभात....!!!!!

    ReplyDelete





  49. मे




    री




    वा




    ली





    was angry and sitting with me.
    DEV: You are the 2nd most beautiful , I’ve ever seen you.
    meri wali: Who’s the first ?
    DEV: It’s YOU!
    When u smile..!

    ReplyDelete
  50. 12वें संशोधन को रद्द करके 15th संशोधन आया था और 15th संशोधन के आगमन ने 30-11-11 का विज्ञापन निष्प्रभावी किया,,,,जाहिर है कि 30-11-11 का विज्ञापन पुनः प्रभावी करने के लिए उसी तिथि से 15th संशोधन को जाना होगा जिस तिथि को वो आया था और उसी तिथि से 12th संशोधन को बहाल करना पड़ेगा,,,,यदि ऐसा होता है तो 15th संशोधन से हुई बी टी सी,वि बी टी सी और उर्दू भाषा शिक्षकों की नियुक्तियां शून्य हो जायेंगी,,,चूँकि सरकार द्वारा 72825 की चयन प्रक्रिया असंवैधानिक तरीके से बदलने के प्रयास में उपरोक्त वर्णित तीनों ही वर्गों की कोई भूमिका नहीं थी इसलिए उनकी नियुक्ति रद्द होना तो किसी भी तरह से सही नहीं माना जा सकता,,नए नियम से उनकी पुनः नियुक्ति हो तो जायेगी तथा बीच की समयावधि की salary भी adjust हो जायेगी लेकिन service break हो जायेगी,,
    ये नौबत ना आये और टेट मेरिट से 72825 नियुक्ति पत्र भी वितरित हो जाएँ इसके लिए कौन सी विधिक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए ???

    ReplyDelete
  51. मम्मी :- स्कूल जा......
    .
    पप्पू :- नहीं जाऊंगा।
    .
    मम्मी :- क्यूँ??????
    .
    .
    पप्पू :- जॉब कर लूँगा
    .
    मम्मी :- "नालायक बेशरम क्लास 2nd में पढ़ के क्या जॉब करेगा...?
    .
    पप्पू :- क्लास 1st की लड़कियों को ट्युसन (tution) पढ़ाऊँगा.!

    ReplyDelete
  52. सुप्रीम कोर्ट का रोचक अंतरिम आदेश आ गया है।
    मैंने जिस तरह का अनुमान लगाया था लगभग वही अंतरिम फैसला आया है।
    मै सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपनी बात कहना चाहता हूँ कि
    किसी भी याचिका का भविष्यगामी
    परिणाम हमारी नियुक्ति को प्रभावित नहीं करेगा।
    कुछ बातों पर राय स्पष्ट कर दूं कि
    नॉन टीईटी बीटीसी को कोई राहत नहीं मिलेगी अतः उनको दी जानी वाली रिक्ति में बीएड वालों का भी हित देखा जायेगा उसके बाद फैसला होगा।
    नॉन टीईटी एसबीटीसी को राहत मिल सकती है और नहीं भी मिल सकती है।
    यदि राहत मिलती है तो उनकी नियुक्ति सुरक्षित रहेगी अन्यथा उनको भी यूपी
    बेसिक रूल १४(३) के संशोधन संख्या १२ से गुजरना होगा।
    कपिल देव को भी यदि राहत मिलती है तब भी अंतरिम आदेश नहीं पलटेगा क्योंकि
    व्यापक रिक्ति को देखते हुए नियुक्ति रद्द संभव ही नहीं है बल्कि उनके लिए भी पद सृजित करना होगा एवं चयन का आधार भी
    टीईटी के अंको सम्मान देने को बाध्य होगा।
    इस प्रकार यह मुकदमा शानदार समाप्ति की तरफ अग्रसर है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  53. एक बार फिर से आप सभी को बधाई । अब कोई इस सच से इनकार नही कर सकता कि हमने ऐतिहासिक जीत हासिल की है

    ReplyDelete
  54. आपका आज का दिन
    ________________________________
    खुशियों से भरपूर एवं मंगलमय हो
    विक्रम संम्वत 2070,
    चैत्र,कृष्णा पक्ष त्रियोदशी, शुक्रवार,
    राशी-कुम्भ,नक्षत्र-धनिष्ठा,द्वितीय चरण,
    तदानुसार 28 मार्च 2014,..।

    ReplyDelete
  55. दोस्तों आर्डर आ गया है हमारे केस का सर्वोच्च न्यायालय :
    १) इससे बेहेतरीन आर्डर नहीं हो सकता है , देखा जाये
    तो सरकार को एक पैसे की भी रिलीफ नहीं मिली है |
    २) जैसा की उच्च न्यायलय ने अपने आर्डर में
    फैसला किया था की आप किसी भी कीमत पे इस
    भर्ती को करिये उसी प्रकार से सर्वोच्च न्यायलय ने
    भी वाही आदेश जारी करते हुए इस बार समय सीमा और इनके
    हाथ में दे दी है |
    ३) सरकार जिस १५ वे रिलीफ मांगने गयी थी कोर्ट ने उसे
    एडमिट करते हुए की बाकी की भारतियों पे उसकी चर्चा तो हम
    जारी रखेंगे पहले आप इस भर्ती को पूरा करें |
    ४) दिया हुआ तीसरा पॉइंट हमारे लिए पूरे २६ महीनो में फेवर में
    गया है |
    ५) बात रही बाकी भारतियों की तो मैंने एक चीज़ आर्डर में
    देखी है की नेक्स्ट डेट न ही शो हो रही है और शायद
    दी भी नहीं गयी है , तो मेरे अनुसार अब ये केस जुलाई में
    गया अगर २९ अप्रैल डेट फाइनल नहीं है तो |
    ६) एन.सी.टी.ई के मानक उत्तर प्रदेश सरकार को ३१ मार्च
    २०१५ तक पूरे करने हैं , जिसके लिए अजय ठाकुर
    की पी.आई.एल. कारगर साबित होगी |
    ७) दोस्तों हम दो भागों में बाँट गए हैं टेट और अकादमिक , टेट
    वाले ख़ुशी मना रहे हैं और अकादमिक में मातम पसरा हुआ है पर
    इन सबके जिम्मेदार हैं तो ये साम्रदायिक बाप बेटे , इन्होने
    तो हिन्दू को मुस्लिम से लड़ा दिया तो दोस्तों स्वाभाविक है ये
    टेट और अकादमिक के बींच फासले पैदा करके
    अपनी राजनीती की रोटियां सेक रहे हैं |
    ८) पर अब बहुत हो चूका मित्रों मेरे हिसाब से
    वो व्यक्ति लाखों की बात तो नहीं कर रहा है कुछ ही अंश दान
    आपसे मांग रहा है उसकी मदद करो नोकरी पा जाओगे
    वर्ना आप पढ़े-लिखे लोग भी इनकी गन्दी राजनीती का शिकार
    हो जाओगे |
    ९) ठाकुर जी की पी.आई.एल से एक चीज़ साफ़ है जितने
    भी टेट पास आवेदक हैं वो सम्यनियोजित होंगे जैसा की ये
    शिक्षा शत्रुओं को करना chaah रहे थे |
    १०) अंत में एक बात जरुर कहूंगा मित्रों अभी बची हुई
    भर्तियां भी ठन्डे बस्ते में हैं क्यूंकि १५ वे अभी लम्बा सीन है
    बहुत से ऐसे केस हैं जिनके फरियादी आज तक भी कोर्ट के
    chakkar काट काट के खुद फरियादी बन चुके हैं और उन्हें तारीख
    के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है |
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  56. पुराने विग्यापन का कोई रिकार्ड ना होना कोई समस्या नहीं है
    केवल टेट का रोल न व डेट आँफ बर्थ ही आप की रैंक
    जिन जनपदों मेँ आप ने आवेदन किया है वेबसाइट पर शो कर देंगे

    ReplyDelete
  57. इन्होंने मोदी को दलाल कहा ....... भाषा अच्छी थी
    इन्होंने मोदी को दंगाई कहा …… भाषा अच्छी थी
    इन्होने मोदी को भ्रष्ट कहा …… भाषा अच्छी थी
    इन्होने मोदी को हत्यारा कहा ……भाषा अच्छी थी
    इन्होंने मोदी को देश देश तोड़ने वाला कहा …… भाषा अच्छी थी
    इन्होने मोदी को गालियाँ दी , अपशब्द कहें ,बेईमान कहा लेकिन
    इनकी भाषा अच्छी थी ,शोभा लायक थी
    आज मोदी ने बिना किसी का नाम लिए किसी एके 49 को पाकिस्तान
    परस्त बता दिया तो भाषा अच्छी नहीं लगी , शोभा लायक नहीं लगी
    क्यों भाई.… तेरा नाम तो लिए नहीं ,तुझे मिर्ची क्यों लग गयी
    या सच कह दिया तो तीखा लग गया ..

    ReplyDelete
  58. बड़े भाई को इस संदेश के लिए सार्वजनिक रूप से साधुवाद।
    आपका सहयोग/आशीर्वाद सदैव अपेक्षित है।

    " Badhai! 72825 Trainee Teachers ki Bharti ke mamle me Purn-Bahumat wali Nirankush Sarkar, Biased Prashasan aur Chaplus Media ke khilaf ek Sadak Adalaton tak ek lambi, kathin aur thaka dene wali ladaai shandaar tareeke se ladne aur jeetne me aap ke prayason ka mahatvpurn yogdan raha, jiske liye aap na sirf badhaai, balki pradesh ke un hajaro-lakho pariwaro ki or se dhanyawad ke bhi patra hain, jinki ummeedon ko aap ne kathin samay me bhi jinda rakha aur ant me ek shukhad parinati tak pahuchaya. Yah kewal adhikar ki ladaai nahi rahi, yah ek anupam aur anubhoot udaharan hoga jo nyay ke prati, satya ke prati aur desh ki nyaypalika ke prati kam se kam desh ke 72825 pariwaron ki aastha ko sadaiv jeevit rakhega. Ishwar aap ko jeevan me prasann aur samartha rakhe aur apme wo jujharupan banaye rakhe jo aapko adhikaron ki ladaai lad rahe har peedit ka sambal banne ko prerit karta rahe. Sadhanyawad,
    Shyam Dev Mishra
    Mumbai "

    ReplyDelete
  59. सुधीर अग्रवाल(टेट मेरिट के विरुद्ध दायर याचिका खारिज करके) से लेकर चौहान साहब तक यह परंपरा कायम रही है ,,, टंडन,हरकौली,भूषण,शाही सब के सब कभी ना कभी टेट मेरिट वालों का प्यार और नफरत हासिल कर चुके हैं

    ReplyDelete
  60. दत्तू साहब सौभाग्यशाली निकले,,,, अगर आज भी order अपलोड ना होता
    तो रात भर लोग चिल्लाते कि कही कोई गडबड़ तो नहीं

    ReplyDelete
  61. भूले तो नहीं हो न ?

    हमारे सैनिकों को पाकिस्तान की सेना ने नहीं बल्कि उनकी वर्दियों में आतंकवादियों ने मारा है -
    __________________________एके एंटनी

    ReplyDelete
  62. Cm साहब का वयान आया है

    " भर्ती में आ रही बाधा को दूर करेगी सरकार "

    लगता है 25 मार्च को लगे झटके का असर अब भी है तभी ऐसा वयान दिया है अब इन्हें ये भी याद दिलाना होगा भर्ती में सबसे बड़ी बाधा तो स्वं Cm साहब और इनकी सरकार है अब इन बाधाओं को कैसे दूर करेंगे !

    ReplyDelete
  63. Total seats 72825
    10% reserve so left total seats 65542
    GEN. Quota 50% so left jobs for gen. candidates are 32771
    50% Boys 50% Girls
    Boys 16386 Girls 16386
    50% science and 50% Arts
    Boys 8193
    Girls 8193
    .
    .
    .
    . Gen. Boy Candidates ki liye Arts aur Science Category me sirf 8193 seats h.
    aur itni hi gen. girls k liye.
    so jo fight h wo general candidates 72825 me na dekhe.
    general candidates apni category me 8193 seats pr fight kr rha h. so merit high rhegi general ki.
    I think for Gen. Cat. the last last point of merit 110.
    Thanx

    ReplyDelete
  64. साथियो सत्य की असत्य पर जीत के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई ! टेट संघर्ष मोर्चा आपके सहयोग का आभारी है । आपके सहयोग के अभाव मे यह जीत असंभव थी । सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को 84 दिन मे भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है । उत्तर प्रदेश सरकार की भलाई इसी मे है कि अब वह बिना समय गँवाए खुद भर्ती शुरू करने की घोषणा करे । अकेडमिक वाले अगर चाहें तो कपिल भाई के हाथ मजबूत कर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते है अथवा राष्ट्पति से आदेश बदलने की माँग कर मूर्खता का प्रमाण पत्र हासिल कर गले मे लटका कर घूम सकते है । क्योंकि अब भविष्य मे भारत के किसी विभाग मे कोई भर्ती अकेडमिक अंको के गुणाँक से संभव नही होगी ।

    ReplyDelete
  65. ज्ञान का दीपक

    काशी में गंगा के तट पर एक संत का आश्रम था। एक दिन उनके एक शिष्य ने पूछा, ‘गुरुवर, शिक्षा का निचोड़ क्या है?’ संत ने मुस्करा कर कहा, ‘एक दिन तुम खुद-ब-खुद जान जाओगे।’ बात आई और गई। कुछ समय बाद एक रात संत ने उस शिष्य से कहा, ‘वत्स, इस पुस्तक को मेरे कमरे में तख्त पर रख दो।’ शिष्य पुस्तक लेकर कमरे में गया लेकिन तत्काल लौट आया। वह डर से कांप रहा था। संत ने पूछा, ‘क्या हुआ? इतना डरे हुए क्यों हो?’ शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, कमरे में सांप है।
    संत ने कहा, ‘यह तुम्हारा भ्रम होगा। कमरे में सांप कहां से आएगा। तुम फिर जाओ और किसी मंत्र का जाप करना। सांप होगा तो भाग जाएगा।’ शिष्य दोबारा कमरे में गया। उसने मंत्र का जाप भी किया लेकिन सांप उसी स्थान पर था। वह डर कर फिर बाहर आ गया और संत से बोला, ‘सांप वहां से जा नहीं रहा है।’ संत ने कहा, ‘इस बार दीपक लेकर जाओ। सांप होगा तो दीपक के प्रकाश से भाग जाएगा।’
    शिष्य इस बार दीपक लेकर गया तो देखा कि वहां सांप नहीं है। सांप की जगह एक रस्सी लटकी हुई थी। अंधकार के कारण उसे रस्सी का वह टुकड़ा सांप नजर आ रहा था। बाहर आकर शिष्य ने कहा, ‘गुरुवर, वहां सांप नहीं रस्सी का टुकड़ा है। अंधेरे में मैंने उसे सांप समझ लिया था।’ संत ने कहा, ‘वत्स, इसी को भ्रम कहते हैं। संसार गहन भ्रम जाल में जकड़ा हुआ है। ज्ञान के प्रकाश से ही इस भ्रम जाल को मिटाया जा सकता है लेकिन अज्ञानता के कारण हम बहुत सारे भ्रम जाल पाल लेते हैं और आंतरिक दीपक के अभाव में उसे दूर नहीं कर पाते। यह आंतरिक दीपक का प्रकाश संतों और ज्ञानियों के सत्संग से मिलता है। जब तक आंतरिक दीपक का प्रकाश प्रज्वलित नहीं होगा, लोगबाग भ्रमजाल से मुक्ति नहीं पा सकते।

    सब धरती कागज करुं,लेखनि सब बनराय |
    सात समुद्र की मसी करूं,गुरु गुन लिखा न जाय ||

    ReplyDelete
  66. मै आज खुल कर ये बोलना चाहता हू की सिर्फ़ मै ही नही बल्कि सारे हिंदू अब जान चुके हैं की कॉंग्रेस पार्टी और आप पार्टी सिर्फ़ मुसलमानो के तलवे चाट चाट कर और हिंदुओं के खून से धरती को रंग कर के ही सत्ता में रह पाई है ..
    मगर इसके बावजूद हिंदुओं ने प्रतिकार नही किया है .. आज मै देख सकता हू की जितने भी हिंदू (जिस वजह से भी जाग गये हो).. मेरी तरह वो आज इतिहास मे कॉंग्रेस की वजह से मारे गये एक एक हिंन्दु की मौत का बदला लेने को तड़प रहे हैं .. आज पूर्रे देश के हिंदू एक होने के कगार पर है .. मै देख रहा हू हर हिंदू के आँखों मे क्रोध है .. हर कोई शिंदे , दिग्विजय जैसे और मीडीया के द्वारा किए गये अपमान का बदला लेना चाहता है ..
    कॉंग्रेस और मुसलमान ये जान लें कि अब हिंदू अगर रुका है तो सिर्फ़ इस वजह से क़ि नरेंद्र मोदी जी आने वाले है जो हिंदुओं को वापिस उसकी इज़्ज़त ,, खोया सम्मान लौटा सकते हैं
    लेकिन देख रहा हूँ की नरेंद्र मोदी जी की हत्या की साज़िश बहुत बड़े पैमाने पर रची जा रही है . जिसका उदाहरण हमने पटना मे देखा था .. और अब बनारस में भी उनकी हत्या की साज़िश करने वाला आज गिरफ्तार हुआ .. कुछ भी हो सकता है .. सब जानते हैं सिर्फ़ मोदी चला गया तो भाजपा हार जाएगी ..

    खैर जो भी हो .. इतना तो मै बता सकता हू कि अगर मोदी जी को कुछ हुआ तो इस हिन्दुस्तान में इस धरती का सब से बड़ा दंगा होगा .. धर्मयुद्ध होगा .. धरती खून से लाल हो जाएगी .. ये किसी सेना से नही रुकेगी ...हर अपमान का बदला लिया जाएगा .. .. आज सारे भाई सिर्फ़ मोदी की वजह से अपने गुस्से को दबाए बैठे हैं ... और कुछ नही .

    ReplyDelete
  67. एक दिन एक औरत अपने घर के बाहर आई और उसने तीन
    संतों को अपने घर के सामने देखा। वह उन्हें
    जानती नहीं थी।
    औरत नेकहा – “कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”
    संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”
    औरत नेकहा – “नहीं, वेअभी बाहर गएहैं।”
    संत बोले – “हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर हों।”
    शाम को उस औरत का पति घर आया और औरत नेउसे यह
    सब
    बताया।
    औरत के पति नेकहा – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर आ
    गया हूँ और
    उनको आदर सहित बुलाओ।”
    औरत बाहर गईऔर उनको भीतर आने के लिए कहा।
    संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ नहीं जाते।”
    “पर क्यों?” – औरत नेपूछा।
    उनमें से एक संत नेकहा – “मेरा नाम धन है” – फ़िर दूसरे
    संतों की ओर इशारा कर के कहा – “इनदोनों के नाम
    सफलता और
    प्रेम हैं।हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है।आप घर के
    अन्य
    सदस्यों से मिलकर तय कर लें कि भीतर किसे निमंत्रित
    करना है।”
    औरत नेभीतर जाकर अपने पति को यह सब बताया।
    उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और बोला – “यदिऐसा है
    तो हमें धन को आमंत्रित करना चाहिए। हमारा घर
    खुशियों से
    भरजाएगा।”
    लेकिन उसकी पत्नी नेकहा – “मुझे लगता है कि हमें
    सफलता को आमंत्रित करना चाहिए।”
    उनकी बेटी दूसरे कमरे से यह सब सुन रही थी। वह उनके
    पास आई
    और बोली – “मुझे लगता है कि हमें प्रेम को आमंत्रित
    करना चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछभी नहीं हैं।”
    “तुमठीक कहती हो, हमें प्रेम को ही बुलाना चाहिए” –
    उसके
    माता-पिता नेकहा।
    औरत घर के बाहर गईऔर उसने संतों से पूछा – “आप में से
    जिनका नाम प्रेम है वेकृपया घर में प्रवेश कर भोजन गृहण
    करें।”
    प्रेम घर की ओर बढ़ चले। बाकी के दो संत भी उनके पीछे
    चलने
    लगे।
    औरत नेआश्चर्य से उनदोनों से पूछा – “मैंने तो सिर्फ़ प्रेम
    को आमंत्रित किया था। आप लोग भीतर क्यों जा रहे हैं?”
    उनमें से एक नेकहा – “यदिआपने धन और सफलता में से
    किसी एक
    को आमंत्रित किया होता तो केवल वही भीतर जाता।
    आपने प्रेम
    को आमंत्रित किया है।प्रेम कभी अकेला नहीं जाता। प्रेम
    जहाँ-
    जहाँ जाता है,धन और सफलता उसके पीछे जाते हैं।

    ReplyDelete
  68. A good heart & a good nature R 2 different issues,
    A good heart can win many relationships,
    But a good nature can win many hearts.

    ReplyDelete





  69. मे




    री




    वा




    ली





    अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप….
    तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें…

    ReplyDelete





  70. मे




    री




    वा




    ली





    कोशिश बहुत की राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,

    मुमकिन कहाँ था की आग लगे और धुँआ न हो…♥

    ReplyDelete
  71. ये सच लगता है कि कभी-कभी आदमी को पहचानने मेँ उसका झूठ जितना कारगर होता है उतना सच नहीँ ।
    सच पूछा जायेँ तो आज का जीवन आखिर है क्या 'एक आडम्बर' जिसे हम झूठ से सजाकर प्रस्तुत करतेँ हैँ ।

    पर ये ठीक नही जीवन को सच से रंगियेँ प्रेम से रंगियेँ आडम्बर से नहीँ...
    देखियेँ कितना अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  72. kisi se merit ke baare me pooch kar koi fadya nahi hai kyoki kisi ko ye pata hai ki 60808 students me girls & boys and art & science kitne pass hai aur obc, sc, st girls boys kitne pass hai

    ReplyDelete
  73. Agar ye satya hai ki 90 no ke uper matra 60808 hi candidate hai to Kuch is prakar sambhawana ho sakta hai. Ki isme 2012 b.ed. wale bhi hai jo 2011 ke awedan me awedan nahi kiya hai is prakar lagbhag 12-15 hajar loge bahar aur kuch loge yese bhi hai. Jo dusari gov. Job pa choke hai inki sankhya 2000 lagbhag hogi . Is prakar yah sambhwana lagta hai ki merit kam ja sakti hai. Baki apna bhagya Aur maa vindhyavasini ki kripa jai maa.

    ReplyDelete
  74. AB TO GOVT KI SAARI NEETI FAIL HO GAI KI ELECTION KE TIME BHARTI KARKE SAARA YASH APNE HAATH ME LE LENGE BUT AB TO SUPREME COURT NE MAYAWATI KE HI VIGYAPAN KO SAHI THAHRAYA HAI. AUR TET WALO KI JEET HO GAI HAI AB AKHILESH YADAV KYA KARENGE NA TO VOTE MILNE WALA HAI UNKO AUR BHARTI BHI PURANE VIGYAPAN SE HI HOGI BECHARA AKHILESH YADAV CHOR KISHMAT KA MAAR..............

    ReplyDelete
  75. Jay ho yaro its our fate and we fight ....

    ReplyDelete
  76. टीईटी संघर्ष मोर्चा ने मुलायम से मांगा जवाब
    अमर उजाला ब्यूरो
    आजमगढ़। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आजाद यादव सहित मोर्चा के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 24 सवालों का जवाब 10 दिनों में मांगा है। उन्होंने कहा कि उत्तर न मिलने पर मोर्चा सुप्रीम कोर्ट में जीत के बाद चुनाव में भी अपनी रणनीति तय करेगा।
    यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष आजाद यादव, सुरेश सरोज, सूबेदार यादव, बृजराज यादव, शिवचंद्र विश्वकर्मा ने यह सवाल किया है कि 20 मार्च 2012 को लखनऊ में महाराणा प्रताप चौराहा पर टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराकर खून खराबा किसने करवाया? 29 मई 2013 को विधानसभा गेट के सामने गेट नंबर चार पर टीईटी अभ्यर्थियों को किसने पिटवाने का काम किया? हाईकोर्ट के एकल बेंच में काउंटर फाइल को किसने बदला? सहित 24 सवालों का जवाब दें।
    चुनाव में रणनीति तय करेगा टीईटी संघर्ष मोर्चा

    ReplyDelete
  77. Agar Aap Ki gf
    Aap Ka Kehna Nahi Sunti..
    .
    .
    .
    .
    .
    To
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    . .
    Itne Gour se Kya Padh rahe ho,
    Kisi Ki gf Nahi Sunti..

    ReplyDelete





  78. मे




    री




    वा




    ली





    नहीं सजदे किए कभी हमने ग़ैरों की चौखट पर ?
    हमें जिसको चाहते हैं खुदा से माँग लेते है ??

    ReplyDelete





  79. मे




    री




    वा




    ली





    परी says: ‘i love you because i need you.’
    देव says ‘i need you because I love you.
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Know the difference.

    ReplyDelete
  80. एक घण्टे में 883 लोग अर्थात 1 दिन में लगभग २० हज़ार लोगों की मौत भूख के कारण हो जाती है, प्रतिवर्ष ब्याज के बोझ तले २० हज़ार किसान आत्महत्या कर लेते हैं, आज भी 84 करोड़ भारतीय मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं व् लगभग 20 रूपये मात्र पर प्रतिदिन जीवनयापन कर रहे हैं, देश में 1 घण्टे में 2 महिलाओं के साथ बलात्कार व ३ महिलाओं की दहेज़ के लिए हत्या हो जाती है,
    ऐसा हो सकता है क्यूँ की सेक्युलर ऐसी ही पार्टी को वोट देते हैं या जो पार्टी अंत में उसी पार्टी को सहयोग करती है ॥

    ReplyDelete
  81. राहुल ये तो बता कि किस हिंदु ने कब और कहाँ बम प्लाँट किये है ,जो तुम सभी हिँदुओ को आंतकवादी बता रहा है |

    ReplyDelete





  82. मे




    री




    वा




    ली





    Teri yaadon ke chiragon ko jalaya har shaam,
    Teri baato ko seene Se lagaya har shaam,
    Maangi khuda se teri khushi ki duayein,
    Tanha baith ke haatho ko uthaaya har shaam..

    ReplyDelete
  83. कुछ तथ्य...
    1-भर्ती निर्धारित समय (12 सप्ताह) मे पूर्ण होगी बजरंग बली के आशिर्वाद से।
    2-सरकार पुनर्विचार याचिका सम्पूर्ण याचिकाओं के निस्तारण तक नही डाल सकेगी।
    3~कोर्ट मे ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों को देखते हुए 29 अप्रैल के बाद जुलाई मे डेट मिलने की संभावना।
    4~नाॅन टेट का मामला अभी और लम्बा खिंच सकता है।
    5~गुणांक अब कोमा मे कोई भाई नेताओं को पैसा न दें ।
    6~इन भर्तियो का चुनाव से कोई लेना देना नही।
    7~मेरिट लो जायेगी बी एड 2012 आउट है ओल्ड ऐड से।
    8~सरकार बिना पानी के मछली की तरह तड़पडा रही है और पानी भर्ती है।
    9~यदि रिकाॅर्ड पुलिस के पास है तो पुलिस किसकी है?

    ReplyDelete
  84. एक चीनी धनवान मर गया और अपनी विधवा के लिये 190 अरब डालर छोड़ गया। उसकी विधवा ने उनके ड्राईवर से शादी कर ली। कुछ समय बाद उसकी बीवी भी मर गयी। ड्राईवर ने कहा " मैं सारी उम्र ये सोचता रहा कि मैं अपने मालिको के लिए काम करता हूँ, लेकिन आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मालिक लोग मेरे लिए काम करते थे"।
    एक कटु सत्य : जिंदगी ज्यादा उम्र तक जीना, स्वस्थ और सुखी रहना ज्यादा जरूरी है, बजाय इसके कि अधिक धन संचय किया जाये। हम दौलत और शोहरत के पीछे भागते रहते हैं, और अपने मन का चैन खो देते हैं।
    जीवन की कुछ सच्चाईयाँ -
    - एक महंगे मोबाइल फ़ोन के 70% आकर्षण हम उपयोग नहीं कर पाते।
    - एक बहुत महंगी कार की 70% रफ़्तार की हमें जरूरत नहीं है।
    - एक आलीशान बंगले का हम 70% उपयोग नहीं कर पाते।
    - एक कपड़ो से भरी अलमारी के 70% कपड़े हम नहीं पहन पाते।
    - एक पूरी जिंदगी की कमाई का 70% हम दूसरों के उपयोग के लिए छोड़ जाते हैं। इसलिए हम जो 30% का उपभोग करते हैं, उसका पूर्ण उपयोग करें और इसमें ही सीमित रहने का प्रयास करें।

    ReplyDelete
  85. Trick Trick Trick
    ======================
    Distance of Planet from Sun
    ★ Trick :- M -VEM -J- SUN.
    M=MURCURY.
    VEM=VENUS,EARTH,MARS.
    J=JUPITOR
    SUN=
    S ATURN,
    U RENUS,
    N EPTUN

    ReplyDelete
  86. टेटमेरिट नीचे जाने के कारण
    ******************
    १-बी०एड 12 वाले बाहर लगभग 25 हजार।
    २-बीपीएड सीपीएड डीपीएड वालै आउट
    ३-15 हजार कम से कम पहले से बेसिक में कार्यरत
    है जिन्होने टेट पहली बार हो रही थी उसका अनुभव
    लेने और प्रोमोशन आदि का लाभ लेने के लिये टेट ११
    दिया और अच्छे अंको से पास
    किया उनका अपनी भर्ती से कुछ लेना देना नही है।
    ४-ढाई साल का लंबा समय निकल चुका है इस बीच
    कम से कम 20 हजार से अधिक उम्मीदवार अन्य
    क्षेत्रो में रेलवे,बैंक,सेना,पुलिस आदि में भी गये
    होगे पढने मे अव्वल होगे तभी गये होगे इसलिये टेट
    में भी इनके यकीनन अच्छे मार्क्स होगे ।
    ५-बेसिक में इसी बीच जो भर्तिया हुई कई लोग उनमें
    समायोजित हुए है।
    ६-लडकियो ने अधिकतर लोकप्रिय ओर
    जहां आवागमन की सुविधा है ऐसे क्षेत्रो को ध्यान
    में रखते हुए कम फार्म भरे है ओर ऐसा ही जिनके
    ज्यादातर 120 से ऊपर अंक है उन भाईयो ने
    भी किया है 20 जगह से ऊपर फार्म नही भरे है
    अतः लोकप्रिय जगहो पर मेरिट बहुत
    ही ऊँची जायेगी और फार्म कम भरने की वजह से
    उनकी दावेदारी सीमित रह जायेगी जबकि कम
    वालो ने लगभग सभी जगह अपनी दावेदारी ठोकी है
    इसलिये कहीं कही पर १२० वाला कम फार्म भरने के
    कारण रह सकता है और १०५ वाला बाजी मार
    सकता है।

    ReplyDelete
  87. हम पर तो निम्नलिखित कमी का कोई फ़र्क नही परंतु हमारी अनदेखी करने के कारण सपा की खैर नही। वैसे भी यह २५ मार्च के बाद से अब तक कोमे में ही है बेचारी।
    .
    अब यह तो पता नही यह क्लॆरिकल मिस्टेक है या ज. दत्तू जी ने “ही” जानबूझकर “ही” यह कमी की है कि २५ मार्च के आदेश में नई तारीख का उल्लेख ही नही है।
    .
    अकेड़ेमिक/गुणांक प्रेमी खुश हो रहे हैं कि सपा की एस.एल.पी. खारिज नही हुई है।
    .
    इनकी बुद्धि पर हँसना तो नही चाहिये पर तरस तो आता ही है। ये इतना भी नही जान/समझ पा रहे हैं कि इसका मुख्य कारण रद्द हो चुके १५वें संशोधन से हो चुकी भर्तियों के भविष्य के निर्धारण से सीधा जुड़ा है।
    .
    कुछ कह रहे हैं कि सपा पुनर्विचार याचिका के बारे में सोच रही है।
    .
    अरे, डियर्स जी!
    .
    यह फाइनल आदेश पर संभव होता है, अंतरिम आदेश पर नही।
    .
    पहले भी लिख चुका हूँ कि जनता को लोलीपोप देने वाले को सु.कोर्ट ने उससे भी कहीं बड़े वाला थमा दिया है। अब जब भी सुनवाई होगी, सपा से अवश्य पूछा जायेगा कि अब तक “बात” कहाँ तक पहुँची है।
    .
    याद रखना,
    .
    वैसे तो यह असम्भव है परंतु अगर सुई की नोक से भी कम चांस हुए कि सपा ने जल्द ही काउंसेलिंग के बारे में कुछ न किया तो सपा द्वारा खड़े किये गये वकील मैदान से भाग खड़े होंगे।
    .
    वैसे भी उन बेचारे वकीलों को करना ही क्या है!
    .
    जज साहब को थोड़ा-बहुत देखना है और सपा को इतनी राहत मिल जायेगी कि १५वें संशोधन से हो चुकी भर्तियों पर जोब कर रहो पर लटकती तलवार हट जायेगी। अब यह तलवार कितने दिनों में हटती है, कहना बड़ा ही मुश्किल है।
    .
    कुछ भी हो, कैसे भी हो, सपा को २५ मार्च से शुरू होकर ८४वें दिन तक हमारी भर्ती करनी है जिसके लिये यह अगले सप्ताह काउंसेलिंग शुरू कर दे तो आश्चर्य नही होगा।
    .
    सो,
    .
    आप डियर्स अपने सभी कागज़ात तैयार कर लें।
    .
    रही बात कपिल महाराज की तो अगर दत्तू जी ने थोड़ा सा भी ध्यान दे दिया(दिया जाना चाहिये भी) तो इन महाराज जी की खैर नही। आखिर ये उस भर्ती में आवेदन कर चुके हैं जिसके खिलाफ़ ये लड़ रहे हैं।
    .
    पैसा वापस लेने वालों की हालत इतनी पतली है कि पूछो ही मत।
    .
    मेरे यहाँ के कई हैं जिन्होंने पैसे वापस ले लिये हैं और अब ऊट-पटाँग प्रश्न पूछ रहे हैं।
    .
    मजे की बात,
    .
    जब मैं इनसे कोर्ट में चल रही लड़ाई के लिये सहयोग को कहता था तो इन्हें लगता था कि मैंने इनसे पता नही कौन सा खजाना माँग लिया था।

    ReplyDelete
  88. A good life is when you assume nothing, do more, smile often, dream big, laugh a lot & realize how blessed you are for what you have.

    ReplyDelete
  89. एक बार शादी की पार्टी में आउल एक डॉक्टर से बोला - मुझे गले में दर्द रहता है |
    डॉक्टर ने गोली बता दी , अगले दिन उस डॉक्टर का कंपाउंडर आउल के घर पहुचा गया और बोला - यह लो सौ रुपये का बिल , आपने रात को डॉक्टर से सलाह ली थी |
    आउल सोचने लगा , अजीब बात है मैंने तो यूं ही पूछ लिया था | कोई बात नहीं मेरा एक दोस्त कुटिल चप्पल वकील हैं उससे सलाह लेता हूं | उसने फोन मिलाया और सारी बात बताकर उसने पूछा - मुझे क्या करना चाहिए ?
    कुटिल चप्पल ने उसे सलाह दी - पैसे दे दो |
    अगले दिन कुटिल चप्पल का मुंशी उसके घर पहुंचा - यह लो दो सौ रुपये का बिल |
    आउल ने पूछा - कैसा बिल ?
    मुंशी ने बताया - कल आपने कुटिल चप्पल साहब से सलाह ली थी |

    ReplyDelete
  90. ANMOLVACHAN ...Bada ajeeb lagta hai jab log chance puchhte hain logon se .
    Jaise ye aam log nahi khud Diets ke principle ho jinke pass merit list taiyar hai aur jhat se bata denge pakka ho jayega aapka .
    General merit .. 105 se niche kabhi nahi aayegi .
    Baki ki categery ke aap khud laga lijiye .

    ReplyDelete





  91. मे




    री




    वा




    ली




    री


    Jo mile use pyar karo its a compromise
    Jise pyar karo wo mil jaye its a success
    Or
    Jo nhi milne wala ye jaante hue bhi sirf use
    hi pyar kro to
    'ITS true love♥

    ReplyDelete





  92. मे




    री




    वा




    ली





    मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए.......
    लवगुरु मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुए.......

    ReplyDelete
  93. दोस्तों आप लोग जानने के लिये उतावले होगे कि अब क्या होगा उस संदर्भ में बताना चाहता हु कि मेरी अभी अलाहाबाद टीम से बात हुई हे संजीव मिश्र जी ने बताया की वो अलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता सतेन्द्र त्रिपाठी जी के साथ संजय सिन्हा जी से मिलने गये थे वहा गवर्मेंट के अधिवक्ता बी प सिंह भी थे.संजय सिन्हा जी ने मिश्र जी को वधाई दी और कहा हम सुप्रीमकोर्ट का आर्डर शाशन को भेज दिया हे जल्द भर्ती प्रारम्भ हो जाएगी .उसके बाद संजीव मिश्र जी ने अलाहाबाद डाइट प्राचार्य विनोद कृष्णा जी से मुलाकात की उन्होंने बताया की सुबह संजय सिन्हा जी से बात हुई हे उन्होंने जल्द से जल्द डाटा और c.d मागे हे.संजय सिन्हा जी ने गणेश शंकर दिक्सित की तारीफ की और कहा की गणेश वास्तिव गणेश हे .विजय का प्रतिक.और भर्ती जल्द होने का अस्वासन दिया

    ReplyDelete
  94. 72825 bharti ke shambhand me kuch jankari
    1- diet ek rang cutoff jari karege agar ap us merit me ate hai aur apne wha avedan kiya hai to ap wha jaye
    2- fees wapsi wale us janpad me jha se dd waps ayi hai dubara dd jama karege.
    3- apke pas koi record ki jarorat nh agar apne wha frm dala hai to diet me control number allot ho gaya hoga. Agar apka nam us diet pe nh show kar rha hai tb apko sped post ki rasid dikhani hoge
    4- apke tet certifict pe chape ank h anitm rup se manye hoge.
    Aasha hai apke sare jawb mil gaye hoge.

    ReplyDelete





  95. मे




    री




    वा




    ली





    अब ये न कहा करो बार बार की हम छोड देंगे तुमको,
    अब ना तो हम इतने आम है और ना ये तुम्हारे बस की बात है... समझे

    ReplyDelete
  96. चलिए आज चर्चा करते है उस अहम
    फैसला का जिसपर सुप्रीम कोर्ट में भर्ती करने के
    लिए कहा है......
    उत्तर प्रदेश में राईट टू
    एजुकेशन के २७ जुलाई २०११ को स्वीकृत
    होने के बाद
    बीएड बेरोजगारों की प्राथमिक
    विद्यालय में
    सीधी न्युक्ति का प्राविधान बना।
    इसके लिए शिक्षक
    पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना एक
    शर्त बनी।
    इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक
    नियमावली में १२वां संशोधन कर
    टीईटी के अंकों को नियुक्ति हेतु चयन
    का आधार बनाया।
    उत्तर प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष
    को देखते हुए चुनावी भर्ती लायी जिसके
    पदों की संख्या ७२८२५ थी।
    बीटीसी, एसबीटीसी एवं बीएड
    सबको उसमे शामिल कर लिया था ।
    प्रारंभ में सिर्फ पांच जिले से आवेदन
    का प्राविधान था जो कि समानता के
    नियम के प्रतिकूल था।
    अतः सरिता शुक्ला की याचिका पर
    अनिल सिंह बिसेन ने न्यायमूर्ति सुधीर
    अग्रवाल की
    बेंच में जिरह करके स्थगन
    लगवा दिया था।
    आनन-फानन में सचिव ने २० दिसम्बर
    २०११ को संशोधित विज्ञापन
    जारी किया।
    बेरोजगारों ने आवेदन भी भेज
    दिया था लेकिन कपिल देव यादव
    की याचिका पर आलोक यादव ने जिरह
    करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि के
    छः दिन पूर्व ही न्यायमूर्ति सुधीर
    अग्रवाल की कोर्ट में प्रक्रिया पर
    स्थगन करा दिया।

    ReplyDelete
  97. विवाद का विषय था कि विज्ञापन
    को बीएसए को जारी करना था लेकिन
    सचिव ने जारी किया था।
    मुकदमें के ट्रायल के दौरान टीईटी में
    धांधली और विज्ञापन का प्रशिक्षु
    का होना नयी समस्या बनी ।
    एसबीटीसी/बीटीसी के बेरोजगार शिव
    प्रकाश कुशवाहा की याचिका भी संलग्न
    हो गयी जिसमे याचना थी कि ट्रेंड और
    अनट्रेंड का चयन एक साथ
    नहीं हो सकता है अर्थात उनके लिए अलग
    रिक्ति की मांग थी जो कि प्रशिक्षण
    प्राप्त कर चुके थे।
    विधान सभा चुनाव के बाद सरकार बदल
    गयी और टीईटी परीक्षा की जांच के लिए
    मुख्य सचिव जावेद
    उस्मानी की अध्यक्षता में जांच
    समिति का गठन हुआ और
    टीईटी परीक्षा की जांच के बाद उसे
    पात्रता परीक्षा बना दी गयी अर्थात
    उसके अंकों पर चयन प्रणाली को समाप्त
    कर दिया गया।
    न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने एसबीटीसी/
    बीटीसी की अलग से
    रिक्ति निकलवा दी।
    न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने सरकार से
    प्रशिक्षु का विज्ञापन वापस लेकर
    नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने
    का आदेश दिया।
    सरकार के विज्ञापन वापस लेते ही कपिल
    की याचिका रद्द हो गयी ।

    ReplyDelete
  98. उत्तर प्रदेश सरकार ने संशोधन १२ रद्द
    कर दिया और संधोधन १५ एवं १६ किया।
    संधोधन १५ शैक्षिक अंकों से चयन
    का आधार और संधोधन १६ प्रशिक्षु पद
    सृजित किया।
    इसी आधार पर ७ दिसम्बर २०१२
    को नया विज्ञापन लायी।
    नये विज्ञापन को अखिलेश
    त्रिपाठी की याचिका में
    चुनौती नहीं दी गयी थी अतः उसपर एकल
    बेंच में कार्यवाई न हो सकी।
    १६ जनवरी २०१३ को एकल बेंच ने
    अपना निर्णायक आदेश दिया।
    जिसका मुख्य विन्दु निम्न है:
    प्रशिक्षु शिक्षक का विज्ञापन होने के
    कारण पुराना विज्ञापन समाप्त एवं
    टीईटी में धांधली के कारण चयन
    का आधार परिवर्तित। पुराने
    आवेदकों को नये विज्ञापन में आवेदन
    का आदेश जारी किया।
    जबकि अपने एक अंतरिम आदेश में एकल बेंच ने
    कहा था कि ख़राब हिस्से को बाहर
    निकालकर अच्छे हिस्से से भर्ती करें।

    ReplyDelete
  99. पुराने विज्ञापन के समर्थकों ने डिवीज़न
    बेंच में याचिका दाखिल की और चयन
    का आधार बदले जाने पर आपत्ति जताई ।
    न्यायमूर्ति सुशील हरकौली और
    न्यायमूर्ति मनोज मिश्र ने दिनांक ०४
    फरवरी २०१३ को नयी प्रक्रिया पर
    स्थगन दे दिया और कहा कि अगर
    पुरानी प्रक्रिया से चयनित लोग
    स्कालरशिप पर भी रखे जाते तो उन्हें
    शिक्षक
    ही बनाया जाता अतः पुरानी प्रक्रिया का चयन
    का आधार नहीं बदला जा सकता है।
    नये विज्ञापन में अधिक/कम उम्र वालों के
    शामिल करने के एकल बेंच के फैसले के खिलाफ
    सरकार ने डिवीज़न बेंच में
    एसएलपी दाखिल की जिसे १५०/१३ के
    साथ चल रहे मुकदमों के साथ जोड़
    दिया गया।
    नये विज्ञापन में गुणांक चयन के विरुद्ध
    दाखिल अरविन्द सिंह की याचिका एकल
    बेंच में ख़ारिज हुई थी लेकिन डिवीज़न बेंच
    में स्वीकार हो गयी जिसपर अनिल
    तिवारी ने बहस की और डिवीज़न बेंच ने
    सरकार से कहा कि गुणांक चयन का आधार
    संविधान के अनुच्छेद १४(३) का उलंघन
    करता हुआ पाया जा रहा है ।

    ReplyDelete
  100. फिर इसी दरम्यान वृहद् पीठ में नॉन
    टीईटी का मुकदमा चल
    रहा था जहाँ २३७/१३ को छोड़कर
    बाकी मुक़दमे घूमने गये और नॉन
    टीईटी को बाहर कराकर पुनः डिवीज़न
    बेंच में लौटे।
    सभी मुक़दमे एक में बंच करके माननीय
    सुशील हरकौली साहब मुकदमा छोड़कर चले
    गये ।
    न्यायमूर्ति महापात्रा ने इस मुक़दमे
    को प्राप्त करने के बाद रूचि नहीं ली।
    अंततः ये मुकदमा नवम्बर २०१३ में
    न्यायमूर्ति अशोक भूषण को मिला जिनके
    साथ न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा भी थे।
    सरकार और याचीगण
    दोनों पक्षों के बीच निर्णायक बहस
    हुयी और आदेश २० नवम्बर २०१३ के लिए
    सुरक्षित हो गया।

    ReplyDelete
  101. २० नवम्बर २०१३ को निर्णायक
    फैसला डिवीज़न बेंच ने सुनाया।
    प्रमुख स्पष्ट विन्दु:
    १. ३० नवम्बर २०११ को जारी, २०
    दिसम्बर २०११ को संशोधित विज्ञापन
    नियुक्ति का था क्योंकि उत्तर प्रदेश में
    २७ जुलाई २०११ से राईट टू एजुकेशन
    अधिनियम लागू है जिससे कि प्रशिक्षु
    का विज्ञापन
    जारी ही नहीं हो सकता है । अतः उसके
    आवेदकों को ३१ मार्च २०१४ के पूर्व
    नियुक्त किया जाये।
    २. यूपी बेसिक शिक्षा नियमावली १९८१
    का संशोधन १५ रद्द किया जाता है
    क्योंकि उसका चयन का आधार विभिन्न
    विश्वविद्यालयोंकी विभिन्न मूल्यांकन
    प्रणाली के कारण संविधान के अनुच्छेद
    १४(३) का उलंघन करता है।
    संशोधन १६ भी रद्द घोषित
    किया जाता है
    क्योंकि अधिसूचना की अंतिम
    तिथि समाप्त होने के बाद बीएड के
    बेरोजगार प्राइमरी के लिए पात्र
    नहीं होंगे
    अतः इनकी योग्यता को नियमावली में
    शामिल करना विधि विरुद्ध है।
    इनको मात्र एनसीटीई के नियमों के
    अनुसार आरटीई के तहत रखा जायेगा।

    ReplyDelete
  102. ४. टीईटी में धांधली के आरोप को सुबूत न
    मिलने के कारण ख़ारिज किया जाता है,
    अर्थात टीईटी बेदाग बरी।
    दोस्तों यही है वो फैसला जो चयन का आधार होगा।
    जय हिन्द।।

    ReplyDelete
  103. Umashankar ji jo bhi detas aapne ready karne ko kaha hai sab thik hai lekin kuchh cheejo ko kripaya spashta kare:
    1) चरित्र प्रमाड पत्र किस डेट का और किस डिग्री का बनवाए जाये मतलब बीएड या फिर m.sc ka.
    2) ncte proof letter kis date ka hona chahiye.और कहा से प्राप्त किया जाये।
    3) शपथ पत्र किस जिले से और कब बनवाया जाये.
    4) निवास प्रमाड पत्र किस डेट का होना चाहिए या फिर अभी नया फिर से बनाने के लिए दिया जाये.
    5) जब हम लोग फॉर्म भरे थे तब tet का मार्क कम था जो बाद में बढ़ गया तो मेरिट किस मार्क से बनेगी।
    please तुरंत बताये काफी लोग उपर की जानकारी चाहते है और भ्रमित भी है।।
    my cell no इस 9967338099.
    मई आपसे बात किया था मुंबई से फ़ोन भी किया था ।यहाँ मुंबई में लगभग 150 लोग है जो tet समर्थक है और ये सब मुझसे ये सारे प्रश्न पूछ रहे है क्योकि हमें तयारी करके आना भी तो है। सब बनवाने में टाइम तो लगेगा ना सर। हम लोग बीएड मुंबई से किये है कृपया उपर पूछे गए सवालो का जवाब जल्द दे।
    थैंक यू।

    ReplyDelete
  104. राजेश जी गुड मार्निँग !
    .
    .
    .
    .
    1- चरित्र प्रमाण पत्र आप आखिरी योग्यता परीक्षा का बनवाएँ !
    2- एन सी टी ई का लेटर आपको बी एड कालेज से मिलेगा !
    3-शपथ पत्र आप अपने जिले से बनवाएँ लेकिन अभी नहीं !
    4-निवास अगर इंटरनेट वाला है तो कोई बात नही लेकिन नहीं है तो उसे फिर से बनवा लें और नेट पर चढ़वा लेँ !
    5-आपके टीइटी अंक पत्र वाले अंक मान्य होँगे !
    ------धन्यवाद मुम्बई

    ReplyDelete
  105. आपको सूचित किया जा रहा है कि प्राप्त
    सूचना के अनुसार अतिशीघ्र सुप्रीम कोर्ट
    का अंतरिम आदेश जो कि हाई कोर्ट के फैसले
    का कंटिन्यू है उसका अनुपालन प्रारंभ
    हो जायेगा ।
    इस विषय पर बेसिक सचिव और बेसिक शिक्षा परिषद्
    के सचिव के बीच व्यापक बात हुयी।
    DIET प्राचार्य को डाटा एकत्रित करने
    की सूचना अतिशीघ्र प्रेषित हो चुकी/जायेगी।
    सबसे बड़ी चिंता बेसिक सचिव को इस बात की है
    कि न्यायमूर्ति दत्तू तत्काल जेल भेजते हैं
    इसके लिए वारंट भी नहीं जारी करते हैं।

    ReplyDelete
  106. जैसा कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतरिम फैसले के बाद भी कुछ लोगो को बस नकारात्मक बातो के अलावा कुछ आता ही नही है, कोई अंतिम और अंतरिम फैसले को ही बिना समझे तर्क करता है, तो कोई रिकॉर्ड को ही खो देता है, कभी फीस वापिसी का तनाव तो किसी को अपने फॉर्म की डिटेल ही न मिलने का गम, साथियों अगर कोर्ट से अंतरिम फैसला आया तो इसमें परेशानी वाली कौन सी बात है, ये न्यायिक मामला है, कि जब तक कोई केस बंद नही होता है, तब तक अंतिम फैसला नही आता है, और जब तक अंतिम फैसला न आये तब तक उसमे कोई आपत्ति भी नही लग सकती,और न ही पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती, मतलब अब सरकार के पास भर्ती के अलावा और कोई रास्ता नही है, ये समझे कि हमारी भर्ती सर्वोच्च न्यायलय की देख रेख में हो रही है, दूसरी बात किसी भी भर्ती का रिकॉर्ड चाहे नियुक्ति हो या न हो, कम से कम दस वर्ष, अथवा आजीवन रखना होता है, तो रिकॉर्ड गायब करने वाले अधिकारी गायब हो सकते है, पर रिकॉर्ड नहीं, अब रही फीस वापिस की समस्या, विशेषकर वे साथी जो किसी सूचना स्रोत या संघ से न जुड़े हो, तो जब सरकार से आवेदन मांगे आवेदन कर दिए, जब सरकार ने आवेदन निरस्त किये, हमने कुछ नही कहा, और जब सरकार ने दोबारा आवेदन मांगे हमने फिर आवेदन कर दिए, जब सरकार ने कहा कि आपका पहला आवेदन निरस्त हो गया उसके पैसे वापस लेले, तो हमने पैसे वापिस ले लिए, अब फिर सरकार ही कहेगी कि आपका पुराना आवेदन निरस्त नही हुआ, पैसे वापिस कर दो, तो फिर कर देगे, इसमें हमारी क्या गलती है, हम तो स्वामी भक्त की तरह बात मानते आ रहे है,, अंतिम बात फॉर्म की डिटेल खो गयी है, तो आपसे डिटेल मांग कौन रहा है, पोस्ट ऑफिस की स्लिप और ड्राफ्ट की फोटो कोपी के अलावा आपके पास और हो भी क्या सकता है, अगर ऐसी कोई आफत आ भी गयी, तो दोनों की द्वितीय प्रति प्राप्त की जा सकती है, बस थोडा सा पोस्ट ऑफिस और बैंक में विनम्र निवेदन करने पर, लेकिन उसकी आवश्यकता नही पड़ेगी, तो साथियों छोटी छोटी नकरात्मक बातो से अपनी खुशियों को व्यर्थ न जाने दे, काउंसेलिंग की तैयारी करे, और ईश्वर से आशीर्वाद ले, कि जिस पथ पर हम चले ईश्वर हमेशा हमारे साथ साथ रहे,,,,

    ReplyDelete
  107. अगर कोई राज्य सर्कार यह जानना चाहे कि टेट वेटेज अधिकतम कितना दिया जा सकता है तो यह एक अंतर्निहित तकनीक है कि आप ४०% से अधिक वेटेज नहीं दे सकते क्योकि ६०% तो उसके उत्रीण करने में ही चले जायेंगे जबकि आपने
    ( माननीय अदालत ने )टेट को १०० % अहर्ता माना हो। जिसके लिए हम सब सदैव आभारी रहेंगे !

    ReplyDelete
  108. kuch log abi bhi keh rahe hai ke sarkar itni aasani se nahi manegi
    kya unhe nahi pata k
    2.5 sal se hamne mansik aur arthik pareshani jheli
    lucknw ki sadko par kitne andolan kiye
    garmi aur sardi me b lucknw me sadko par ruke
    uske bad h.c se jeet hasil ki
    itne par bhi govt ka dil nahi bhara aur sc me berozgaro ko le gyi
    ab sc se bhi order aa gya.
    kya ye itni asani se hua jo log ye kei raha hai k govt itni asani se nahi manegi vo ek bar 2.5 sal ka sanggarsh yad kar le.
    aakhir annay karne ki b hadd hoti hai.
    so ab bharti jald hi shuru hogi.

    ReplyDelete
  109. इक अरसा हो गया है हमको हमसे बातें किये हुए ।
    बदल चुके हो या बदलने का नाटक कर रहे हो तुम ?

    ReplyDelete
  110. रिपोर्टर : आपको " रागिनी MMS -2 " बना कर
    कैसा लग रहा है ?
    सनी लियोन : ऐसा लग रहा है जैसे " सीए "
    बनने के बाद ' हाई स्कूल ' करना पड़ रहा है |

    ReplyDelete
  111. लड़का : तुम्हारा नाम क्या है?
    ,
    लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं!
    .
    लड़का : मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूं!
    .
    लड़की: पिंकी, बी.कॉम सेकंड इयर।
    सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा- 32/बी।
    घर में एक छोटा भाई और ममी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    लड़का : ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाउँगा !

    ReplyDelete
  112. Dosto, aaj allahabad ke
    Sanjeev
    Mishra ji ki Sanjay
    Sinha se baat hui
    hai aur Sanjay Sinha ne
    prakriya jald
    shuru karne ka
    ashwashan diya
    hai...isliye aap sabhi se
    nivedan ki
    jald se jald apne sare
    documents
    tyyar kar le ...jald hi
    khushkhabri
    milegi..

    ReplyDelete





  113. मे




    री




    वा




    ली





    वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है ।
    शायद इसी को मुहब्बत का पहला एहसास कहते हैं !

    ReplyDelete





  114. मे




    री




    वा




    ली





    " वो मेरी किस्मत में नहीं, ये सुना है लोगों से, फिर सोचता हूँ,
    किस्मत तो वो ही लिखता है ये लोग नहीं....."

    ReplyDelete
  115. लड़की : अगर मैं मर जाऊ तो तुम
    क्या करोगे?
    .
    .
    .
    लड़का : मैं भी अगले दिन ही मर जाऊँगा.
    .
    .
    .
    लड़की : पर ऐसा क्यूँ ?
    .
    .
    .
    .
    लड़का : अब तो तेरे चक्कर मे मेरी उधारी इतनी हो गई है कि अब मैं जी करके भी क्या करूँगा !

    ReplyDelete





  116. प्रि




    या




    9




    8





    A friend is sweet when it is new,
    And
    sweeter when it is near too,
    but
    it is sweetest when it is you .

    ReplyDelete





  117. मे




    री




    वा




    ली





    मैं भला तुझे कैसे रुला सकता हूँ ?
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    जिसे खुद मैने रो-रो के रब से माँगा है !

    ReplyDelete





  118. मे




    री




    वा




    ली





    I'm easy to feel,
    but not to fall.
    I'm easy to love,
    but not to let go.
    I'm easy to forgive, but not to forget.

    ReplyDelete





  119. मे




    री




    वा




    ली





    I want to be the reason why you fall asleep with your phone under your pillow.

    ReplyDelete
  120. एक पति पुलिस थाने पहुंचा।
    पति - मेरी पत्नी कल शाम से नहीं लौटी।
    इंस्पेक्टर - उनकी हाइट कितनी थी?
    पति - जी मैंने कभी ध्यान नहीं दिया।
    इंस्पेक्टर - अच्छा पतली थी या मोटी?
    पति - शायद मोटी ही होगी।
    इंस्पेक्टर - अच्छा आंखों का रंग क्या था?
    पति - कभी ध्यान नहीं दिया।
    इंस्पेक्टर - बालों का रंग?
    पति - वह तो मौसम के हिसाब से रंग बदलती रहती थी।
    इंस्पेक्टर - अच्छा उन्होंने पहना क्या था?
    पति - साड़ी या सूट। अच्छे से याद नहीं
    इंस्पेक्टर - अच्छा क्या वे कार से गई थीं?
    पति - जी।
    इंस्पेक्टर - तो गाड़ी का नंबर, नाम, रंग..?
    पति - जी काले रंग की ऑडी ए 8 थी। वी6 इंजन, 333बीएचपी, ऑटोमेटिक ट्रांसमीशन। उसमें एलईडी हेडलाइट्स थी। और हां दाएं दरवाजे पर तीन इंच का स्क्रैच, बोनट पर दो इंच का स्क्रैच और पीछे की सीट पर पौने चार इंच का कॉफी का धब्बा था। और आगे की..
    बोलते-बोलते पति रोने लगा।
    इंस्पेक्टर - चिंता मत करो, हम आपकी कार जल्द ही ढूंढ़ लेंगे !

    ReplyDelete
  121. शिक्षकों के 72825 पदों पर भर्ती के
    लिए तैयारियां शुरू
    पवन द्विवेदी इलाहाबाद।
    प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के
    72825 पदों पर भर्ती के लिए बेसिक
    शिक्षा परिषद इलाहाबाद में
    तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गयी है।
    शासन का निर्देश मिलते
    ही भर्ती प्रक्रिया तेज कर
    दी जायेगी और दो माह के अंदर
    अभ्यर्थियों का चयन करके
    नियुक्ति पत्र भी दे दिया जायेगा। उधर,
    प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में
    अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की तलाश
    तेज हो गयी है। संभावना है
    कि आगामी दो दिनों में सभी डायट
    आवेदन पत्रों की स्थिति और
    उनकी संख्या सहित अन्य
    जानकारियां बेसिक शिक्षा परिषद
    इलाहाबाद को मुहैया करा देंगे।
    सभी डायट के प्राचार्य और बीएसए
    की अगले हफ्ते इलाहाबाद में बैठक होगी।
    सुप्रीम कोर्ट ने 72825
    शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 12 हफ्ते
    अर्थात 84 दिनों में पूरा करने का निर्देश
    प्रदेश सरकार को दिया है। जबकि मामले
    की अभी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल
    रही है। अभ्यर्थियों से जो आवेदन पत्र
    वर्ष 2011 में लिये गये थे
    उनकी भी तलाश प्रदेश के सभी डायट में
    शुरू हो गयी है। एक-दो दिनों में
    सभी डायट से उन आवेदन
    पत्रों की संख्या और
    स्थिति की जानकारी बेसिक
    शिक्षा परिषद इलाहाबाद को हो जायेगी।
    उसके बाद सभी डायट और बीएसए
    की बैठक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
    संजय सिन्हा की अध्यक्षता में होने
    की संभावना है। इसमें
    भर्ती प्रक्रिया शुरू करने,
    अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात लेने व
    दिखाने सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार
    से र्चचा होगी। माननीय न्यायालय से
    मामले पर पूरा निर्देश लेने के लिए माडल
    के रूप में 15 जिलों में
    भर्ती प्रक्रिया शुरू कर
    जानकारी दी जायेगी जहां पर
    अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सहित अन्य
    विवरण पूरी तरह से सुरक्षित है। उसके
    बाद शेष जिलों में शिक्षकों के
    भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
    जहां जिसका आये वहां ले नियुक्ति :
    शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के अनुसार
    अभ्यर्थियों ने 40 से लेकर 75 जिलों में
    प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए
    आवेदन पत्र भरा है। इसकी जांच में 15
    जिलों में ही आवेदन पत्र पाये गये है। ऐसे
    में अभ्यर्थियों को चाहिए कि जिन 15
    जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया पहले चरण
    में शुरू हो वहां पर अपने को सुरक्षित
    करते हुए तुरन्त ज्वाइनिंग लें उसके बाद
    वह अपने तबादले या अपने मनचाहे जिले
    के लिए कोशिश करेंगे।
    प्रशिक्षु के रूप में होगी तैनाती : जिन
    72825 प्राथमिक विद्यालय के
    शिक्षक/ शिक्षिकाओं की भर्ती होनी है।
    उनकी पहले तैनाती प्रशिक्षु शिक्षक के
    रूप में होगी। उसके बाद शासन विचार
    करके प्रशिक्षु शब्द हटायेगा।
    नयी भर्ती में अभ्यर्थियों को परिषदीय
    विद्यालयों में सहायक शिक्षक के रूप में
    तैनाती नहीं मिलेगी बल्कि सुप्रीम कोर्ट
    से मामले के निस्तारित होने के बाद
    ही उनको सहायक शिक्षक के रूप में
    तैनात किया जाएगा।
    दो माह के अंदर अभ्यर्थियों का चयन
    कर दे देंगे !

    ReplyDelete
  122. शुभ प्रभात....आपका आज का दिन
    खुशियों से भरपूर एवं मंगलमय हो
    विक्रम संम्वत 2070,
    चैत्र,कृष्णा पक्ष चतुरदशी, शनिवार,
    राशी-कुम्भ,नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद,चतुर्थ चरण,
    तदानुसार 29 मार्च 2014,..।

    ReplyDelete
  123. एक बार सनी लियोन बोलने वाला तोता खरीदने
    गयी.दुकान में एक तोते से उसने पूछा – “मैं
    कैसी लगती हूँ ?”तोता – “एकदम
    आवारा !” नाराज़ होकर दुकानदार
    से बोली – “ये तोता तो बहुत बदतमीज
    है !”दुकानदार ने तोते को पकड़कर पानी में
    डुबाया और पूछा –
    “गाली देगा ?”तोता –
    “नहीं !”दुकानदार ने कहा – “आप
    फिर से बात करके देखिये … – “अगर
    मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम
    क्या सोचोगे ?”तोता –
    “तुम्हारा पति होगा.” – “गुड….
    और अगर 2 आदमी आयें तो ?”तोता –
    “तुम्हारा पति और देवर होंगे.” –
    “अगर 3 आदमी आयें तो … ?”तोता –
    “तुम्हारा पति, देवर और भाई.” –
    “वैरी गुड … अगर 4 आदमी आ गए
    तो …. ?”तोता (दुकानदार से) –
    “पानी ले आओ … मैंने पहले
    ही कहा था कि ये एकदम आवारा है ….

    ReplyDelete
  124. समाजवादी पार्टी गुडमार्निंग !

    ReplyDelete





  125. मे




    री




    वा




    ली





    Hum khudko bhool jaye to koi gamm nahi…
    aapko agar bhool jaye woh hum nahi…
    chahte hai hum aapko jaan se bhi jyada…
    tere liye apni jaan bhi chali jaye to koyi gamm nahi…

    ReplyDelete
  126. नरेंद्र मोदी के खिलाफ सारी पार्टियाँ एक हो गयीं हैं।
    ये देखकर फिल्म "शिवाजी- द बॉस" का एक ही डायलॉग याद आ गया
    "झुंड में तो सुअर आते हैं,
    शेर जब भी आता है अकेला ही आता है"

    ReplyDelete





  127. मे




    री




    वा




    ली





    l think May be home is nothing but when two arms holding you tight when you’re at your worst.

    ReplyDelete
  128. 72825 शिक्षक भर्ती ।
    चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण नेता जी लोगो का प्रभाव अधिकारियोँ पर नही रहेगा , दूसरे न्यायिक आदेश की अवज्ञा का दोषी पाये जाने पर जेल भी उन्हेँ ही जाना है इसलिए हमारी भर्ती अपने नियत समय पर सम्पन्न होगी । कुछ साथी अपने आवेदनोँ के साक्ष्य खो जाने या फीस वापस किये जाने से उत्पन्न समस्याओँ से घिरे होने की बात कर रहे हैँ तो विदित हो कि इन परेशानियोँ की जिम्मेदार सरकार है न की हम ।
    अंत मेँ साथियोँ मैँ हमेशा कहता रहा कि पूर्ववर्ती विज्ञापन
    अक्षरशः बहाल होगा औरहुआ भी
    दो वर्ष के लम्बे संघर्ष के पश्चात
    आज हमे कामयाबी मिल गयी ।

    ReplyDelete
  129. "पानी पीने का सही वक़्त"........................
    (1) 1 गिलास सुबह उठने के बाद खली पेट ,
    … अंदरूनी उर्ज़ा को एक्टिवेट करता है ..
    (2) 1 गिलास नहाने के बाद ,
    ...... ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है ..
    (3) 2 गिलास खाने से 30 मिनट पहले ,
    …… हाज़मे को दुरुस्त रखता है ..
    (4) आधा गिलास सोने से पहले ,
    ...... हार्ट अटैक से बचता है .(5) पानी जब भी पिएँ तो बैठ कर एवं घूँट घूँट करके पिएँ !

    ReplyDelete
  130. एक चोर था ! बडा शातिर ! सभी जानते थे कि वह चोर है ! उस गांव के तथा आस-पास के गांवों में जितनी भी चोरियां होती थीं सबके लिए वही जिम्मेदार था ! परंतु वह इतनी सफाई से चोरी करता था कि कभी पकडा नही गया ! चोरी करने की सभी बारीकियों से वाकिफ ! वो अपनी पत्नी और इकलौते बेटे के साथ गांव के नज़दीक ही पहाडी पर एक झोंपडी में रहता था ! चोरी का सामान भी वहीं पहाडी में एक गुफा में छिपा कर रखता था जिससे तलाशी की नौबत आने पर भी पकडा न जा सके !
    चोरी करते-करते उम्र के आखरी पडाव में आ पहुंचा ! अक्सर बीमार भी रहने लगा था ! उसे आभास होने लगा कि अब उसके जीवन के दिन थोडे ही हैं ! एक दिन उसने अपने बेटे को बुलाकर उसे चोरी के सारे गुर सिखा दिये और जहां पर उसने चोरी का सामान छुपाया था वह जगह भी दिखा दी ! भगवान की ऐसी कुदरत हुई कि कुछ दिनों बाद ही वो चल बसा !
    अब मां-बेटे अकेले रह गए ! धीरे-धीरे पिता द्वारा छोडा चोरी का सामान समाप्त होने लगा ! तब बेटे ने अपनी मां से कहा – “मां, मैं कुछ काम करना चाहता हूं ! बताओ कौन सा काम करूं !”
    “यह भी कोई पूछ्ने की बात है ?” मां ने समझाया -“बेटा तुम्हारे पिता चोरी किया करते थे ! तुम भी उस धंधे को आगे बढाओ और चोरी करो !
    “बिलकुल ठीक है मां ! मैं कल से चोरी करने जाऊंगा” – बेटे ने उत्तर दिया !
    “लेकिन चोरी करने जाने से पहले मेरी दो बातें ध्यान से सुनो और अपनी गांठ बांध लो !” मां ने फिर समझाया – “पहली बात तो यह है कि अगर तुम चोरी के इल्जाम में पकडे जाओ तो कभी भी अपनी चोरी कबूल मत करना ! चाहे लोग तुम्हें जान से ही मार दें ! और दूसरी बात कभी किसी मन्दिर, मस्जिद. गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान के आगे से नहीं गुजरना ! यदि किसी मजबूरी वश तुम्हें किसी धार्मिक स्थान से गुजरना ही पडे तो अपने दोनो कान अच्छी तरह से बन्द कर लेना जिससे वहां की कोई आवाज़ तुम्हारे कान में न पडे !”
    मां की दोनो बातें गांठ बांधकर वो चोरी करने लगा ! अपने पिता की तरह वो भी इतनी चालाकी से चोरी करता कि पकडा नहीं जाता ! परंतु सब गांव वाले जानते थे कि वह चोर है !
    प्रभु की ऐसी कृपा हुई कि एक दिन वह किसी दूसरे गांव से आ रहा था ! बरसात के मौसम के कारण गांव में जगह-जगह पर पानी भरा हुआ था ! जिस रास्ते से वो अपने घर जाता था पानी के कारण वो रास्ता बन्द हो गया था ! उसने सोचा चलो आज दूसरे रास्ते से चलते हैं ! लेकिन दूसरे ही क्षण उसे ध्यान आया कि उस रास्ते में एक मन्दिर पडता है ! उसे मां की दी शिक्षा याद आ गई ! उसने अपने दोनो कान उंगलियां डाल कर जोर से बन्द कर लिए ! परंतु थोडी दूर जाने पर सडक पर पानी ज्यादा होने के कारण उसका पायजामा भीगने लगा ! तो उसने अपने हाथ कानो से निकाल कर अपना पायजामा उंचा करके पकड लिया ! इसी दौरान वह चोर मन्दिर के सामने पहुंच चुका था ! मन्दिर में एक महात्मा जी प्रवचन कर रहे थे ! उसी सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि – “देवी-देवताओं की न तो कभी आंख झपकती है और न ही उनकी परछाईं पडती है !”
    इतनी बात उस चोर के कानों में पड गई ! उसे झट से अपनी मां को दिया हुआ वचन याद आया ! उसने पायजामा छोड कर फिर से अपनी उंगलियां कानों में ठूस लीं ! परंतु उसके कान में महात्मा की देवी-देवताओं वाली बात पड गई थी !

    ReplyDelete
  131. समय गुजरता गया ! चोर अपनी चालाकी से चोरियां करता रहा और घर सुचारू रूप से चलता रहा ! ऐसे ही चोरी करते-करते एक दिन उसने पास के गांव के एक बडे जमींदार के घर चोरी की ! मौके पर चोर पकडा नहीं गया पर सब जानते थे कि चोर वही है ! जमींदार बडा रसूक वाला था ! वो राजा को बहुत सारा अनाज व धन लगान के रूप में देता था ! राज दरबार में उसका बहुत सम्मान था ! जमींदार ने राजा को चोरी होने की शिकायत की तथा उस चोर पर अपना शक जाहिर किया !
    चोर को राजा के सामने पेश किया गया ! परंतु चोर ने अपने आप को निर्दोष बताया ! राजा ने हर तरह से चोर से चोरी उगलवाने का प्रयत्न किया परंतु चोर को मां की सीख याद थी ! उधर जमीन्दार का दबाव बढता जा रहा था तथा सभी गांव वाले उसी को चोर ठहरा रहे थे ! राजा भी परेशान हो गया ! जब तक जुर्म साबित न हो जाय या चोर अपनी चोरी कबूल न कर ले उसे सज़ा नहीं दी जा सकती !
    अंत में राजा ने अपने राज्य में घोषणा करवा दी कि जो भी इस चोर से चोरी कबूल्वा देगा उसे इनाम दिया जायगा ! साथ ही यह भी ऐलान कर दिया कि अगर कोई चोरी न कबूल करवा सका तो उसे फांसी दे दी जायगी !
    घोषणा सुनकर कई लोग आए ! सबने चोर से अपने अपने तरीके से चोरी कबूल करवाने का प्रयत्न किया लेकिन सफल न हो सके ! अंत में एक महिला ने राजा के पास आकर कहा कि वह इस चोर से चोरी मनवा लेगी ! राजा ने उसे सात दिन का समय दिया और साथ में हिदायत दी कि यदि सात दिनों में वह चोरी नही मनवा पाई तो उसे फांसी दे दी जायगी !
    अब वह महिला रोज़ उस चोर के पास आकर तरह तरह से उससे जुर्म कबूल करवाने का प्रयास करती ! ऐसे ही 6 दिन बीत गए ! अब उसके जीवन का केवल एक दिन ही बचा था ! आखरी दिन वह महिला रात को एक देवी का रूप धारण करके उसके पास आई ! आते ही उसने चोर से कहा –“मैं एक देवी हूं ! मैं जानती हूं कि तुमने चोरी की है ! तुम देवी से झूठ नहीं बोल सकते मुझे सच सच बताओ तुमने चोरी कैसे की ?”
    वो चोर उस महिला के झांसे में आ गया ! उसने सोचा कि अब देवी से क्या झूठ बोलना ! मुझे सब सच सच बता देना चाहिए ! यह सोचकर वो अभी सारा सच बताने ही वाला था कि उसने देखा कि देवी अपनी पलकें झपका रही थी ! उसने ध्यान से देखा तो उस कमरे में जल रहे दिये से उस देवी की परछांई भी पड रही थी ! चोर को मन्दिर के महात्मा जी की बात याद आ गई ! उन्होंने कहा था कि “देवी-देवताओं की न तो आंख झपकती है और न ही उनकी परछाईं पडती है

    ReplyDelete
  132. फिर इस देवी की तो पलक भी झपक रही है और परछांई भी पड रही है ! चोर समझ गया कि यह तो वही महिला देवी का रूप बनाकर मुझसे जुर्म कबूल करवाना चाहती है ! उसने एकदम से बात बदल कर हाथ जोडकर कहा -“देवी जी, आप तो सब बातें जानती हैं ! मैं चोर नहीं हूं ! मैंने चोरी नहीं की ! यह लोग मुझे जबरदस्ती फसाना चाहते हैं !”
    रात बीत गई ! वो महिला भी उससे चोरी कबूल नहीं करवा सकी ! दूसरे दिन राजा ने चोर को बुलाया और कहा –“तुम्हारे खिलाफ चोरी का कोई भी सबूत नहीं मिला है ! अतः तुम पर चोरी का इल्ज़ाम नहीं लगाया जा सकता ! हम तुम्हें बाईज्जत बरी करते हैं ! जितने दिन हमने शक के कारण तुमको बन्दी बनाकर रखा उसके लिए हम तुम्हें ईनाम देंगें !”
    इतना कहकर राजा ने उस चोर को बहुत सारा इनाम देकर विदा किया !
    चोर इनाम लेकर अपने घर वापिस आ गया ! उसने अपनी मां को वो सारा सामान जो राजा से इनाम के रूप में मिला था दे दिया ! रात को उसकी मां तो सो गई लेकिन वो चोर सो न सका वो चारपाई पर लेटा लेटा सोचता रहा…सोचता रहा ! मैं दिन रात चोरी करता हूं ! पाप की कमाई खाता हूं ! कभी भगवान का नाम नहीं लिया ! मां के कहने पर किसी मन्दिर में नहीं गया ! उस महात्मा कि केवल एक लाईन ही सुनी थी ! सिर्फ एक लाईन ! और उस लाईन ने ही मेरी जान बचा दी ! वरना आज मैं जेल में होता ! अगर मैं अपना जीवन भगवान के चरणों में लगा दूं तो मेरा सारा जीवन संवर जायगा !
    प्रातः अपनी मां के उठने से पहले उठकर उसने अपनी मां के पैर छूकर प्रणाम किया और घर से निकल पडा ! फिर उस चोर को किसी ने नहीं देखा !

    ReplyDelete
  133. Zindagi Aise Jiyo Ki
    Koi “Hase” To
    Hamari “Wajah” Se Hase
    “Ham” Par Nahi....
    Aur
    Koi “Roye” To
    Hamare Liye Roye,
    Hamari “Wajah” Se Nahi.
    "Hum" se Nahi.......

    ReplyDelete
  134. आप सभी व्यर्थ में ही उन बातो को लेकर चिंतित हो जाते हो जिनकी चिंता अब सरकार को करनी है।
    आप सभी को सलाह है कि व्यर्थ में परेशान होकर अपने विजेता होने की खुसी को कम ना करे।

    ReplyDelete
  135. 13नबम्बर2011
    30नबम्बर2011
    20 मार्च 2012
    4फरवरी2013
    31मई2013
    20नबम्बर2013
    25मार्च2014
    ये वो तारीख है जिनमे आपने एक नया इतिहास रचा है। आपके जितने की खनक आपमें दिखनी चाहिए। माना सरकार एक मजबूत पक्ष है लेकिन आप ने भी उसे कई बार अपने वजूद का अहसास कराया है। और याद रखिये इस संघर्ष में आप अकेले नही है आपके साथ न्याय है, कानून है, न्यायपालिका है, आपका संगठन है, और आपका ईश्वर है। कमी है तो बस आपके आत्मविश्वास में हो सके तो इसे दूर करने का प्रयाश करे। और भर्ती के सम्बन्ध में चिंता करने के सारे कार्य सरकार को करने दे, 25तारीख के आदेश के बाद अब उसके पास भर्ती पूरी करने के अलावा कोई ऒर विकल्प ही नही है।
    स्वस्थ रहे, सचेत रहे,
    सदा सकारात्मक रहे,
    जय हिन्द जय टेट जय भारत
    !! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

    ReplyDelete
  136. Umashankar ji mera ek samasya hai merai docmentes mai pita kai naam mai ek ashar badal gaya hai sarju kai jagha sarayu ho gayA hai please sir mai kya kru log kha rahai ki yah badi samasaya hai lakin koi rasta nahi bata raha sir please help me es samay kival aap hi meri maddad sahi sujhaw daikar kar sakatai hai pleas sir

    ReplyDelete
  137. When some things go wrong, take a moment to be thankful for the many more things that are still going right.

    ReplyDelete
  138. सिर्फ 15 जिलों का डाटा सुरक्षित होने के कारण पहले उनमे ही काउंसिलिंग कराने सम्बन्धी अखबार पर हाय तोबा मत मचाइयेगा,,,,इस तरह से काउंसिलिंग शुरू कराकर नीतीश्वर कुमार और संजय सिन्हा को तिहाड़ जेल के सिवाय और कोई बसेरा मिलने से रहा,,,

    ReplyDelete
  139. दत्तू साहब कोर्ट में बोलते हुए दी सलाहों पर निर्भर रहने की जगह अपने logic का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ,,, इस तरह से काउंसिलिंग कराने का प्रयास करने पर कोई ना कोई पैरवीकार मामला कोर्ट में मेंशन कर देगा और दत्तू साहब बहुत ही सरल शब्दों में कह देंगे कि यदि तुम्हारे पास से डाटा खो गया था तो क्या फर्क पड़ता है ,,अभ्यर्थियों के पास तो अपना सारा डाटा( HS,INT, GRADUATION, B.ED.,TET MARKSHEETS) तो सुरक्षित ही हैं,, उनसे उनका डाटा फिर से क्यों नहीं माँगा!!!!

    ReplyDelete
  140. कुल मिलकर आज की खबर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू यही है कि सरकार काउंसिलिंग कराने को तैयार हो गई है ,,, BSAs की मीटिंग के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो जायेगी,,, बस इतना ध्यान रखियेगा कि कपिलदेव यादव अपने आपको BSA समझकर उस मीटिंग में ना पहुँच जाए वरना लखनऊ का एकमात्र पागलखाना नूरमंजिल सचिवालय से ज्यादा दूर नहीं है,,

    ReplyDelete
  141. इस बार टेट मेरिट से काउंसिलिंग के लिए UPTET2011 पास B.Ed.. डिग्रीधारकों से आवेदन माँगते समय BSAs स्वयं ही अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहेंगे ,,,

    ReplyDelete
  142. TET ka saara record sarkaar ke pass
    b.ed 2012 waale out
    bharti prakriya jaldi shuru hogI
    mujhe puri ummeed hai ki 20 april tak merit out ho jaayegi

    ReplyDelete
  143. 18+ only
    बच्चे थोडा ज्यादा ही दूर
    रहें....
    एक लडका एक लडकी बस से जा रहे थें,रात
    हो गयी थी,सर्दी का मौसम और ऊपर सें
    बरसात....लडकी डरी सहमी सी चुपचाप
    बैठी हुयी थी....लडका बगल वाली सीट पर
    बैठा था,उसने लडकी से कहा की आप
    कहाँ जा रही हो? लडकी बोली अपनें गाँव
    जा रही हूँ...लडका बोला की में भी आपकें
    उसी गाँव में रहता हुँ ।जब बस
    रुकी तो रात के 3बजे थें
    तो लडका लडकी को छोडनें उसके घर जानें
    लगा..!!!
    लडकी ने लडकें का हाथ पकडा और एक वचन
    लिया की इस बार वोट
    मोदी को ही देना...लडकें नें
    वचन दिया और लडकि को उसके घर छोडकर
    अपने घर
    आ गया और सो गया...
    18+ का मतलब
    हमेशा सनिलियोन टाईप
    नी होता..इसलिए यदि आप 18+ है
    तो अपने मत का उपयोग कर
    मोदी जी को अवश्य वोट करे!

    ReplyDelete
  144. साथियोँ आज हमारा टेट सघर्ष मोर्चा उत्तरप्रदेश एक शीर्ष प्रतिनिधि मंडल के साथ जिसका नेतृत्व भाई गणेश शंकर दीक्षित जी कर रहे हैँ और वो बेसिक शिक्षामंत्री से मिल रहे हैं ।

    ReplyDelete
  145. Umashankhar ji please kuch upay bataiai mai aapasi baat karna chahata hu taki kou salah lai saki aapasi pleease es no par miss xall karai mai kud aapko pohan karuga ya aap apana contect no dai digiai please sir help me

    ReplyDelete
  146. जिन साथियो का पुराने विज्ञापन का कोई भी प्रूफ किसी कारण वश अब शेष नही बचा है वह चिंता न करे बस उनको ये याद रखना है कि उन्होने किस किस जगह से आवेदन किया है ओर वहाँ की काउंसलिंग जब होनी है पहुँच जाना है अपने मूल प्रमाणपत्रो और अंकपत्रो के साथ ॥

    ReplyDelete
  147. आपने फार्म में जो डिटेल भरी है अपनी शैक्षिक योग्यताओं की जब वह आपके पास है फिर शक और शंका की कोई जगह नही रह जाती अधिकारियो के मन में ॥

    ReplyDelete
  148. इसलिये चिंता को छोडकर आज से ही अपने सभी कागजात को दुरुस्त करने में जुट जाये ।
    समय कम है ओर काम ज्यादायह ७२८२५ की भर्ती पैसेजर से सुपरफास्ट में तबदील कर दी गई है २५ मार्च से ॥

    ReplyDelete
  149. रिश्तो की अहमियत को समझिये।।
    एक प्रेमी और प्रेमिका शादी के पहले आपस में बहुत प्यार करते थे।
    थोड़ी नोक झोक उनमें होती रहती थी।
    फिर प्यार से मान जाते थे वे।
    शादी के बाद तो उनमें हर छोटी- मोटी बात को लेकर नोक- झोक होती थी।
    कई कई दिन तक उनमें बातचित बन्द रहती थी।
    आज दोनो की सालगिरह थी।लेकिन लड़की ने जानबूझ कर नहीं बताया।
    वो देखना चाहती थी की उसके पति को याद है की नहीं।
    पर आज पति सुबह ही उठा और नहा धो कर जल्दी ही बाहर चला गया।
    बिवि रुआँसी हो गई।
    थोड़ी देर बाद दरवाजे पर घण्टी बजी,वो दरवाजा खोली।
    देखा पति गुलदस्ते और उपहारो के साथ एनिवर्सरि सरप्राईज लाया था।
    उसने उपहार लेकर पति को गले से लगा लिया फिर पति घर के अन्दर चला गया।
    तभी बिवि के मोबाईल पे पुलिस वाले का कॉल आया की,
    उसके पति की लाश मिलि है।उसके पति का एक्सिडेंट हो चूका है।
    वो सोचने लगी की उसका पति अभी तो गिफ्ट देकर अन्दर ही गया है।
    फिर उसे वो बात याद आ गई जो उसने सुना था की मरने के बाद अन्तिम इच्छा पूरी करने के लिये इंसान कीआत्मा एक बार आती है।
    वो दहाड़ मार के रोते हुये कमरे में गई।
    सच में उसका पति वहाँ पर नहिं था।
    वो रोने लगी उसे अपने किये गये सारे नोक झोंक याद आने लगे।
    वो चिल्लाने लगी प्लीज कमबैक,प्लीज कमबैक। मैं कभी नहीं लड़ुँगी।
    तभी बाथरूम से उसका पति निकला और रोने का कारण पूछा।
    बिवि उसके सीने से लिपट गई और रोने लगी फिर सारी बात बताई।
    तब पति ने बताया की आज सुबह उसका पर्स चोरी हो गया था।
    ।।ऐसे ही जिन्दगी में कई
    अहम रिश्ते और दोस्ती होते है, जिनका महत्व हमें तब समझ आता है।जब वो नहीं होते।

    ReplyDelete
  150. अप्रैल में काउंसलिंग कभी भी शुरू
    हो सकती है। इसलिए नीचे दी गई
    डाक्यूमेंटस तैयार रखें।
    1. 10TH MARKSHEET
    2. 10TH CERTIFICATE
    3. 12TH MARKSHEET
    4. 12TH CERTIFICATE
    5. GRADUATION MARKSHEET OF ALL
    3 YEARS
    6. GRADUATION DEGREE OR
    PROVISIONAL CERTIFICATE
    7. B.ED. MARKSHEET
    8. B.ED. DEGREE OR PROVISIONAL
    CERTIFICATE
    9. TET MARKSHEET
    10. CASTE CERTIFICATE [ ONLY FOR
    OBC/SC/ST]
    11. HANDICAPPED CERTIFICATE/EX
    SERVICEMAN CERTIFICATE/FF
    CERTIFICATE [ ONLY FOR CONCERN
    PERSON ]
    12. DOMICILE CERTIFICATE
    13. CHARACTER CERTIFICATE
    14. AN AFFIDAVIT REGARDING THAT
    U DONT HAVE ANY CASE ON U ..
    15. PASSPORT SIZE PHOTO 15-20
    NUMBERS
    16. ANY IDENTITY PROOF
    17. MINIMUM 3 SET OF
    PHOTOCOPIES OF ALL
    DOCUMENTS ...
    YE PERSONAL VIEWS HAI, PICHHLI
    COUNSLING KE ACCORDING,
    OFFICIAL JAB ANNOUNCE HOGA TO
    SUCHIT KIYA JAYEGA

    ReplyDelete
  151. ग़ज़ब की......... एकता देखी लोगों की ज़माने में,
    ज़िन्दों को गिराने में.... और... मुर्दों को उठाने में.....

    ReplyDelete
  152. स्वर्ग से लोहिया रहे पुकार ।
    अबकी भईया जईहौ हार ॥

    ReplyDelete
  153. मोदी जी का दिल कितना बड़ा है ये
    आज बागपत कि सभा में देखने
    को मिला, मोदी जी को सुनने के
    लिए एक अपंग व्यक्ति आया थे
    जो चलने में मजबूर थे वो व्यक्ति आगे
    कि कतार में बैठे थे और
    मोदी जी को सुन रहे थे
    उनकी इच्छा थी कि वो मोदी जी से
    मिले तो वो मंच के पास आ गए तब
    मोदी जी कि नजर उनपर पड़ गई और
    मोदी जी मंच से नीचे आये उस अपंग
    व्यक्ति से मिले और उन्हें गले
    लगा लिया , जैसे ही मोदी जी ने
    उन्हें गला लगाया वो फुट-फुट कर रोने
    लगे और अपनी व्यथा मोदी जी कहने
    लगे, सारा माहौल बहुत भावुक
    हो उठा. सच में आज
    मोदी जी का सम्मान मेरी नजरों में
    और भी बढ़ गया..

    ReplyDelete
  154. हमारे केस के आर्डर की बहुप्रतीक्षित सर्टिफाइड कॉपी इलाहबाद पहुच गयी है ।शिव कु.पाठक और अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी जी के साथ कॉपी निकालते हुए ।इसको लेकर हम लोग संजीव मिश्रा अखिलेश पाण्डेय अखिलेश त्रिपाठी बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा जी को प्रत्यावेदन देने जा रहे हैं ।
    प्रत्यावेदन में जल्दी भर्ती शुरू कराने का आग्रह है ।धन्यवाद

    ReplyDelete
  155. बात 13 साल पुरानी है। मै और
    मेरा दोस्त अपने घर के पास
    ही बिजली के खम्बे के पास खड़े
    होके बातें कर रहे थे।
    मोहल्ले का ही एक
    छोटा सा बच्चा लगभग 5 साल
    की उम्र का अपने घर से मिठाई
    से भरा डब्बा फेकने
    जा रहा था।
    मैंने पूछा की क्यों फेंक रहे बाबु,
    उसने कहा भैया ये ख़राब
    हो गया है, और उस बच्चे ने फेंकने
    के बजाए उसे सामने बहते नाले में
    हल्के से रख दिया और वापस
    चला गया।
    उसके रखने से मिठाई
    का डब्बा तैरने लगा।
    हल्की सुराख़ होने की वजह से
    उस डब्बे में धीरे-धीरे नाले
    का पानी घुसने लगा।
    सामने ही 2 कचरा चुनने वाले
    बच्चे आ रहे थे।
    जब उन दोनों की निगाह नाले
    में तैरते उस मिठाई के डब्बो पर
    पड़ी तो वे अपना कचरे
    वाला थैला वही फेंक कर उस
    डब्बे को नाले से निकल कर
    उसका मिठाई खाने लगे।
    ये नज़ारा देखकर तो मै सिहर
    गया।
    उसी दिन एहसास हुआ की भूक
    क्या होती है ।
    और उसी दिन से मैंने
    फैसला किया चाहे कुछ
    भी हो खाना व्यर्थ न होने
    पाए।
    दोस्तों अपने आस-पास ज़रूर देख
    लें की कही कोई
    भूखा तो नहीं है

    ReplyDelete





  156. मे




    री




    वा




    ली





    Waha Tak Sath Chalate Hai Jahan Tak Mumkin Ho...!
    Jahan Haalaat Badalen Gey Wahan Tum Bhi Badal Jaana ...!!

    ReplyDelete
  157. अपने certificats जांचने हेतु दिए गए लिंक का उपयोग करें
    http:// bor.up.nic.in/ ppsatyapan/ Certi_corr/ search.aspx

    ReplyDelete
  158. Ek aur positive news
    ganesh dixit,aur ashutosh mishra se fon par hui varta k anusar
    aaj s.k pathak,sanjeev mishra aur unke sath any 5-6 sathi sanjay sinha k paas 25 march k order k certified copy receive krane gaye the, sinha ji ne order ki certified copy receive ki,
    sinha ji office k bahar ek notice laga hua tha jisme likha tha " manniye uchhtam niyalay k aadeshanusar 7285 shikshako ki bharti prakriya jari h"
    yah hum sav k liye ek aur positive news h.
    Jai tet jai hind

    ReplyDelete
  159. एक बेहतरीन सूचना प्राप्त हो रही है कि समस्त डायट को काउँसलिँग की सूचना प्रेषित किया जा चुका है ।

    ReplyDelete
  160. UPTET MORCHA FINANCE CELL
    Avanish Yadav-32980061185
    12March
    1500-VishnupuriKanpur
    1000-Salon Pratapgarh
    1000-Net PNB
    13MARCH
    1500-Shahganj Unnao
    15MARCH
    510-Mandi Samiti Hathras
    19MARCH
    1010-Chandauli
    501-Patti Pratapgarh
    20MARCH
    18000-Bareily
    21MARCH
    500-Canara bank Lakhimpur
    500-Surajngr Moradabad
    1000-Lalganj Mirzapur
    1500-Sonakh Road Mathura
    22MARCH
    10000-Raibareily
    500-Lalganj Mirzapur
    1000-Kamsin Banda
    3351-Shikohabad
    500-Ramnagar Pratapgarh
    23MARCH
    5000-Shahjahanpur
    25MARCH
    next page.....

    ReplyDelete
  161. मंगल (Mars)
    * आयरन आक्साइड कि अधिकता के कारण इसे लाल ग्रह भी कहते है।
    * मंगल ग्रह में फोबोस और डीमोस नमक दो उपग्रह है।
    * पृथ्वी के बाद मंगल में जीवन कि सम्भावना देखी जाती है क्योकि यहाँ वायुमंडल है और पृथ्वी के समान दो ध्रुव पाए जाते है।
    * निक्स ओलम्पिया" मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत है।...
    वृहस्पति (Jupiter)
    * सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जिसका रंग पीला है।
    * इसमें सर्वाधिक हाईड्रोजन पाया जाता है।
    * हल्के पदार्थो से निर्मित होने के कारण इसका वायुमंडल बहुत ठंडा है।
    * इसके 16 उपग्रह है जिसमे से गैनेमीड सबसे प्रमुख है।
    शनि (Saturn)
    * वृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है।
    * इसके वायुमंडल में गैसीय संरचना है जिसमे मुख्यतः हाईड्रोजन व हीलियम गैस पाई जाती है।
    * इसके चारो ओर छोटे छोटे कणों से मिलकर वलय बने है।
    * इसका गुरुत्व पानी से भी कम है और शनि के 21 उपग्रह है।
    * "टाईटन" शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है।

    ReplyDelete
  162. 1. चावल दुनिया की 50 प्रतीशत
    आबादी का भोजन है.
    2. जंगलो में लगी आग नीचे से ज्यादा ऊपर की तरफ...
    तेजी से बढ़ती है.
    3. धरती पे हर साल 10 लाख भुचाल आते हैं.
    4. बादल रात की अपेक्षा दिन को ज्यादा ऊपर
    उड़ते हैं.
    5. दुनिया में सबसे साधारण
    बिमारी 'दातों की सड़न' है.
    6. चीतों के धारीदार
    पट्टी की चमड़ी होती है.धारीदार बाल नही.
    7. चीतों की रफतार 70 किलोमीटर
    प्रति घंटा तक होती है.
    8. मादा मक्डीया सहवास के बाद अपने नर
    साथी को खा जाती हैं.
    9. दो अलग-अलग मक्डियो के जाले कभी भी एक जैसे
    नही हो सकते.
    10. टैरनटला मकड़ी ढ़ाई साल तक बिना खाने के रह
    सकती है.

    ReplyDelete
  163. junior bharti suchna,
    junior bharti shiksak yuwa morcha adhyaksh ke anusaar date 01/04/2014 ko 10 AM par shiksha nideshalay par dabav banaya jayega kyoki supreme kourt ki taraf se junior bharti par koi rok nhi sath hi junior bhi samay par hone se 72825 ki merit apratyasit low ho jayegi isme bhi koi doubt nhi hai.. to sabhi junior se sambandhit sathi 01 april ko nidesalay pahunche... sathiyo is morcha dwara koi chanda nhi liya gya h aur nhi chande ki hume koi jarurat hai, bas aap sath rahe yahi request hai... devendra ji ka mobile abhi band h wo kuch kaam se bahar hai.. iske liye khed hai..
    Nivedak..
    junior bharti yuwa morcha..
    Devendra yadav

    ReplyDelete
  164. पति ने पत्नी को मेसेज किया:मुझे थोड़ी देर हो जाएगी।
    तुम प्लीज मेरे सारे गंदे कपड़े धो देना और मेरी फेवरिट
    डिश बनाकर रख देना।
    .
    थोड़ी देर बाद उसने फिरएक मेसेज किया: और हां मेरी सैलरी
    बढ़ गई है। अगले महीने हम एक नई गाड़ी खरीदेंगे!
    .
    दूसरे मेसेज के तुरंत बाद पत्नी का रिप्लाई आया: सचमुच?
    .
    .
    .
    .
    पति : नहीं, मैं तो बस कन्फर्म कर रहा था कि तुम्हें मेरा
    पहला मेसेज मिला कि नहीं!

    ReplyDelete
  165. ● 100 वर्ष पहले "आर्य समाज" नहीं था ।
    ● 1400 वर्ष पहले "मुस्लिम समुदाय" नहीं था ।
    ● 2000 वर्ष पहले "इसाई समुदाय" नहीं था ।
    ● 2500 वर्ष पहले न "बौद्ध समुदाय" और न "जैन समुदाय" व पारसी भी नहीं थे ।
    ● 3500 वर्ष पहले "यहूदी समुदाय" भी नहीं था।
    इसका अर्थ है की इससे पहले ये कथित धर्म नहीं थे।
    ये बाद मे लोगों ने अलग होकर एक नई पहचान के साथ नए समुदाय के साथ गये । और इस तरह समय समय पर अनेको कथित धर्म (समुदाय) बन गये
    मूल मे एक ही धर्म (सनातन) था जहा समाज मे सबको सामनाधिकारिता का अधिकार था ।
    जय श्री राम

    ReplyDelete
  166. भारत के विधान परिषद वाले राज्य :-
    ★ TRICK- उतर अंधा काना महा बहरा जम्मू कश्मीर
    उतर- उतर प्रदेश
    अंधा -आन्ध्र प्रदेश
    महा- महाराष्ट्र
    काना- कर्नाटक
    बहरा -बिहार
    जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर

    ReplyDelete
  167. डायरेक्टर ने डायट प्राचार्यों को सूचना भेजी ।

    ReplyDelete
  168. उ0प्र0 टेट मोर्चा वित्त कमेटी
    (आय व्यय व्योरा)
    नगद
    25000-Deoria
    3000-Bahraich
    5000-Kushinagar
    500-Mahendra lko
    Total-33500
    अवनीश खाता
    57872-By last post
    अनिल खाता
    about 2000-detail not found
    पिछला शेष
    173453-after last date
    कुल प्राप्त-258825
    कुल खर्च-299000
    उधार लिए-40175 from Anil Verma's Mausa Ji

    ReplyDelete
  169. शेर दो कदम पीछे जाता है
    डर के नही झपटने के लिए ।

    ReplyDelete





  170. प्रि




    या




    9




    8





    Jaise Taron Ke Sath Aakash Hai,
    Waise Sache Dosti Ke Sath Vishvas Hai,
    Dil Ki Nazron Se Dekhoge Agar,
    Hum Har Waqkt Aapke Pass Hai…

    ReplyDelete
  171. aay - vyay ka lekha jokha
    Nagad rupaye jo prapt huye
    25000-Deoria
    3000-Bahraich
    5000-Kushinagar
    500-Mahendra Lucknow
    Total-33500
    AVANISH YADAV k
    A/c No.-32980061185 me jo paise aaye .
    12March
    1500-VishnupuriKanpur
    1000-Salon Pratapgarh
    1000-Net PNB
    13MARCH
    1500-Shahganj Unnao
    15MARCH
    510-Mandi Samiti Hathras
    19MARCH
    1010-Chandauli
    501-Patti Pratapgarh
    20MARCH
    18000-Bareily
    21MARCH
    500-Canara bank Lakhimpur
    500-Surajngr Moradabad
    1000-Lalganj Mirzapur
    1500-Sonakh Road Mathura
    22MARCH
    10000-Raibareily
    500-Lalganj Mirzapur
    1000-Kamsin Banda
    3351-Shikohabad
    500-Ramnagar Pratapgarh
    23MARCH
    5000-Shahjahanpur
    24MARCH
    3000-Pipraich Gorkhapur
    700-Karwi Chitrakut
    1000-Manda Road Allahabad
    5000-PurwanchalGramin bank Gorakhpur
    Total Cash-58572
    BankCharge- 700
    Tatal prapt rupaye-57,872
    Anil Verma k account me
    about 2000 rs. aaye jisaka uplabddh kara diya jayega
    pixala avases
    1,73,453-after last date
    Total-2,58,825
    Total kharch-2,99,000
    Morcha dwara Udhaar liye gaye paise-40,175 from Anil Verma's Mausa Ji
    Sathiyo vartmaan me UPTET SANGHARSH MORCHA ki Vitt
    committee co [40,175(udhaar)+1,50,000(Advocate Amrendar Saran ki fee ka baqi)] tatha agali date hetu fee ki vyavastha karani hai .kharch ka(2,99,000 rs. ka) vistrit vyora agali post me de diya jayega.
    Aap k ab tk k sahayog k liye aabhaar tatha ummid hai ki aage bhi aap sabhi logo ka sahyog aur samarthan milata rahega.
    Sabhi ko
    Jay TET

    ReplyDelete
  172. थोड़ी साँसे थोडा सा ईमान बचा पाया हूँ।।
    ये क्या कम है मै अपनी पहचान बचा पाया हूँ।
    टूटी उम्मीदे बिखरे सपने कुछ अपनी बेवफाई के किस्से।
    जीने का मै इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

    ReplyDelete
  173. 135-140 marks = 34 candidates
    130-134 marks = 168 candidates
    127-130 marks = 342 candidates
    125-126 marks = 1074
    candidates
    120-124 marks = 3750
    candidates
    115-119 marks = 5000
    candidates
    110-114 marks = 6240
    candidates
    105-109 marks = 7900
    candidates
    100-104 marks = 8800
    candidates
    95-99 marks = 22000 candidates
    90-94 marks = 47500 candidates
    83-89 marks = 168850
    candidates
    total marks obtains = 271658
    candidates"

    ReplyDelete
  174. जिला - सा॰/ पि॰/ अनु॰/ बिकलांग
    1- मेरठ 131/129/121/118
    2- बागपत122/119/113/96
    3-गाजियाबाद133/131/122/119
    4- आगरा125/121/117/105
    5-मैनपुरी 119/114/109/96
    6-एटा 118/113/96/91
    7-काशीनगर111/109/96/92
    8-हाथरस119/116/96/899-बदायु121/116/104/9610-पीलीभीत114/110/91/88
    11-शाहजहाँपुर111/107/91/87
    12- इलाहाबाद121/117/109/98
    13- प्रतापगढ113/109/91/88
    14- चन्दौली 107/105/90/88
    15- गाजीपुर109/106/93/8716- जौनपुर105/101/89/8417-मीरजापुर101/97/86/8418- संतरबिदास नगर99/97/88/88
    19- लखनऊ138/137/132/127
    20- सीतापुर101/98/84/83
    21-रायबरैली111/108/95/89
    22-उन्नाव117/113/103/9623- गोरखपुर110/106/99/93
    24- देवरिया103/101/94/8625-कुशिनगर102/99/87/8426-महराजगंज103/99/87/83
    27- बस्ती119/116/97/93
    28- संतकबीरनगर107/105/95/84
    29-सिर्ध्दाथनगर98/95/84/83
    30-ललिपुर105/101/94/8731-जालौन103/100/87/84
    32- चित्रकुटधाम109/106/90/87
    33-बाँदा101/99/84/83
    34- महौबा109/107/91/86
    35-फैजाबाद113/109/91/93
    36-सुल्तानपुर100/98/91/87
    37- अम्बेडकर नगर98/95/84/83
    38-गोण्डा 100/95/83/83
    39- औरैया131/130/126/119
    40-आजमगढ101/97/84/8341- प्रबुध्दनगर100/94/87/91
    42- बरैली103/100/89/84
    43- बाराणसी113/111/94/100
    44- सोन्भद्र 99/94/83/83
    45- हरदोई98/91/83/87
    46- रामपुर103/95/86/90

    ReplyDelete
  175. superem court ke order ane ke akki ki bakki band ho gyi h dhire-2 come se bahar arhe h. ab ayega gov.ka beyan. lekin aj mili suchna ke anusar sabhi doet pracharyo sabhi bsa ko fax k madhym se suchit kar diya gya h ki bharti sambndhi sabhi aupchariktaye puri kar li jaye. so enjoy. good night

    ReplyDelete
  176. Apne payment bhe jan le 72825 me.
    13500+
    12150(DA90%)+
    670=26320
    -87GROUP INSURANCE
    =26233
    HRA rural & urban area k
    anusar differ karega
    DA 100% ho gaya hai jo tab tak
    lagu ho jayega.
    abhe to ye khwab hai, lekin jald he pura b hoga.
    dnt wry 6 mahine 7300 k pakar gujar le, ye b ho sakta hai ki 6 mahine trng me futi koudi b na mile.
    lekin jab b mile koi problm nhe.
    or ha 6 mah trng k bad full paymnt b 3 se 6 mah bad he nasib hoge.
    firbhe job mil jay payment to kabi na kabhe milege he.
    so dnt wry!!
    b hapy !
    enjoy !

    ReplyDelete
  177. 10 april se pahle counselling shedule jaari hone ki suchna mil rahi hai..
    source-sachiwalaya

    ReplyDelete
  178. Love defined by.!!
    A 5 year old Girl -"Love is when he takes my chocolates and comes back with its wrapper
    A 10 year old Girl -"Love is when we work for a project and he intentionally touch my hand trying to get a pen !"
    A 15 year old Girl -" Love is when we get caught bunking and he takes the blame "
    An 18 year old Girl -" Love is when at farewell he hugs me saying ' keep in touch' !"
    A 21 year old Girl -" Love is when he runs from college with me just for a week long trip together !!"
    A 26 year old -"Love is when he proposes me with a rose and makes a fool of himself, and says 'U know i love You' "
    A 35 year old woman -"love is when he cleans the house seeing me tired"
    A 50 year old woman -" love is when he is ill and still cracks a joke just me laugh !
    A 60 year old woman -'love is when he is taking his last breath and saying, ' I am glad as you know what love is,,'and leaves me with a tear forever"
    LOVE IS A SUPREME FEELING

    ReplyDelete





  179. मे




    री




    वा




    ली





    Maine Dil Ke Darwaje pe Likha Tha-..
    Andar Aana Sakht Mana Hai........
    Mohabbat Hasti Hui Andar Aayi Or Bade Pyar Se Boli :-......
    Maaf Karna,
    Main To Andhi Hun.

    ReplyDelete





  180. मे




    री




    वा




    ली





    "मैं सूंघ लेता अगर तू गुलाब होती
    मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
    सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता,
    मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती !"

    ReplyDelete
  181. मतदान के दिन हीं IPL7 के मैच का भी आयोजन होने की स्थिति में राजनीति में अल्प रुचि रखने वाले युवा मतदान बूथ पर नहीं जायेंगे। फलस्वरूप मतदान दर में काफी कमी आएगी।
    इसके लिए मैं यह समाधान प्रस्तावित करता हूँ कि हम मतदाताओ को चुनाव आयोग को यह आदेश देना चाहिए कि वे बीसीसीआई प्रमुख को आदेश देकर IPL मैच की तिथि 1 महीने के लिए आगे बढ़वा दें। और यदि बीसीसीआई प्रमुख ऐसा करने से मना करते हैं तो उन्हें कारागार की सजा होनी चाहिए। चुनाव आयोग के पास यह विशेषाधिकार है कि वह क्रिकेट मैच को इस कारण से स्थगित करा सकता है कि इससे जनता के बीच तनाव होगा तथा मतदान प्रभावित होगा। साथ हीं चुनाव आयोग के इस निर्णय के खिलाफ अदालत में याचिका भी चुनाव संपन्न होने के बाद हीं दी जा सकती है। उदाहरण के लिए चुनाव आयोग ने 17 मई तक एक्जिट पोल के नतीजों को प्रकाशित करने पर रोक लगाया है। इसी प्रकार चुनाव आयोग IPL मैचों पर भी 17 मई तक रोक लगा सकता है।

    ReplyDelete
  182. Printed Rs. 10 Note with Netaji Subhas Chandra Bose's image on it, which the Indian government has closed since 1948.

    ReplyDelete
  183. गणेश भाई के अनुसार साथीगण औपचारिकता के अनुसार
    सचिव महोदय को आदेश की प्रमाणित
    कापी उपलब्ध कराने गए तो सचिव ने बताया कि हमने
    उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे 72825
    भर्ती शुरू कर दी है
    जिसकी सूचना हमने अपने नोटिस बोर्ड पर चश्पा कर
    दी है आप लोग स्वयं देख सकते है । मेरे विचार से
    यदि इसी तरह तेजी से काम हुआ तो मई
    के अंत तक सहायक अध्यापको की 72825
    भर्ती पूर्ण हो जाएगी

    ReplyDelete
  184. यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में
    टी.टी.ई. को एक
    पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने पर्स
    को खोलकर यह
    पता लगाने की कोशिश की कि वह
    किसका है। लेकिन पर्स
    में ऐसा कुछ नहीं था जिससे कोई सुराग
    मिल सके। पर्स में
    कुछ पैसे और भगवान श्रीकृष्ण
    की फोटो थी। फिर उस
    ... टी.टी.ई. ने हवा में पर्स हिलाते हुए
    पूछा -"यह
    किसका पर्स है?"
    एक बूढ़ा यात्री बोला -"यह मेरा पर्स
    है। इसे कृपया मुझे
    दे दें।"टी.टी.ई. ने कहा -"तुम्हें यह
    साबित
    करना होगा कि यह पर्स
    तुम्हारा ही है। केवल तभी मैं यह
    पर्स तुम्हें लौटा सकता हूं।"उस बूढ़े
    व्यक्ति ने दंतविहीन
    मुस्कान के साथ उत्तर दिया -"इसमें
    भगवान श्रीकृष्ण
    की फोटो है।"टी.टी.ई. ने कहा -"यह
    कोई ठोस सबूत
    नहीं है। किसी भी व्यक्ति के पर्स में
    भगवान श्रीकृष्ण
    की फोटो हो सकती है। इसमें क्या खास
    बात है? पर्स में
    तुम्हारी फोटो क्यों नहीं है?"
    बूढ़ा व्यक्ति ठंडी गहरी सांस भरते हुए
    बोला -"मैं तुम्हें
    बताता हूं कि मेरा फोटो इस पर्स में
    क्यों नहीं है। जब मैं
    स्कूल में पढ़ रहा था, तब ये पर्स मेरे
    पिता ने मुझे
    दिया था। उस समय मुझे जेबखर्च के रूप में
    कुछ पैसे मिलते थे।
    मैंने पर्स में अपने माता-
    पिता की फोटो रखी हुयी थी।
    जब मैं किशोर अवस्था में पहुंचा, मैं
    अपनी कद-काठी पर
    मोहित था। मैंने पर्स में से माता-
    पिता की फोटो हटाकर
    अपनी फोटो लगा ली। मैं अपने सुंदर चेहरे
    और काले घने
    बालों को देखकर खुश हुआ करता था। कुछ
    साल बाद
    मेरी शादी हो गयी। मेरी पत्नी बहुत
    सुंदर थी और मैं उससे
    बहुत प्रेम करता था। मैंने पर्स में से
    अपनी फोटो हटाकर
    उसकी लगा ली। मैं घंटों उसके सुंदर चेहरे
    को निहारा करता।
    जब मेरी पहली संतान का जन्म हुआ, तब
    मेरे जीवन
    का नया अध्याय शुरू हुआ। मैं अपने बच्चे के
    साथ खेलने के लिए
    काम पर कम समय खर्च करने लगा। मैं देर
    से काम पर
    जाता ओर जल्दी लौट आता। कहने
    की बात नहीं, अब मेरे
    पर्स में मेरे बच्चे की फोटो आ गयी थी।"
    बूढ़े व्यक्ति ने डबडबाती आँखों के साथ
    बोलना जारी रखा -"कई वर्ष पहले मेरे
    माता-
    पिता का स्वर्गवास हो गया। पिछले
    वर्ष
    मेरी पत्नी भी मेरा साथ छोड़ गयी।
    मेरा इकलौता पुत्र
    अपने परिवार में व्यस्त है। उसके पास
    मेरी देखभाल का क्त
    नहीं है। जिसे मैंने अपने जिगर के टुकड़े
    की तरह पाला था,
    वह अब मुझसे बहुत दूर हो चुका है। अब मैंने
    भगवान कृष्ण
    की फोटो पर्स में लगा ली है। अब जाकर
    मुझे एहसास हुआ है
    कि श्रीकृष्ण ही मेरे शाश्वत साथी हैं। वे
    हमेशा मेरे साथ
    रहेंगे। काश मुझे पहले ही यह एहसास
    हो गया होता।
    जैसा प्रेम मैंने अपने परिवार से किया,
    वैसा प्रेम यदि मैंने
    ईश्वर के साथ किया होता तो आज मैं
    इतना अकेला नहीं होता।"
    टी.टी.ई. ने उस बूढ़े व्यक्ति को पर्स
    लौटा दिया। अगले
    स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वह टी.टी.ई.
    प्लेटफार्म पर बने
    बुकस्टाल पर पहुंचा और विक्रेता से
    बोला -"क्या तुम्हारे
    पास भगवान की कोई फोटो है? मुझे अपने
    पर्स में रखने के
    लिए चाहिए ।
    शुभरात्रि मेरी वाली जी।।

    ReplyDelete
  185. शुभ प्रभात....आपका आज का दिन
    खुशियों से भरपूर एवं मंगलमय हो
    विक्रम संम्वत 2070,
    चैत्र,कृष्णा पक्ष अमावश्या, रविवार,
    राशी-मीन,नक्षत्र-उत्तराभाद्रपद,चतुर्थ चरण,
    तदानुसार 30 मार्च 2014,..।

    ReplyDelete
  186. काफी लोग सहमत नहीं होंगे पर मै सहमत हूँ मेरिट उतनी हाई नहीं जायेगी जितना हल्ला किया जा रहा है , जितने टेट पास हैं सभी लोग भर्ती में शामिल नहीं हो रहे हैं btc 10800 पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं , 2012 वाले बहार हैं कुछ लोग अन्य जॉब में जा चुके हैं etc सुरु की काउंसलिंग में मेरिट बहुत हाई जाएगी पहली काउंसलिंग के बाद मेरिट लो आना सुरु होगी ,जिनके टेट मार्क्स कम हैं उन्होंने जितने जिलों में अधिक apply किया है उनका उतना ही अधिक् चांस है ।

    ReplyDelete
  187. खुशखबरी
    समस्त डायट को काउँसलिँग की सूचना प्रेषित कर दी गई है दोस्तो ।।

    ReplyDelete
  188. मिली सूचना के अनुसार
    सभी डायट प्राचार्यो एवं
    बीएसए आदि को फैक्स एवं मेल के द्वारा
    काउंसिलिँग के लिए अग्रिम रूप से तैयारी की औपचारिकता पूरी रखने संबंधी आदेश भेज दिए गये हैँ ।

    ReplyDelete
  189. भाई आज तो हमने पुराने आवेदन के सारे रिकार्ड एकत्र कर लिए, क्या आपने किया...?

    ReplyDelete
  190. काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज
    तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,यह निम्न
    है .........
    1-हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    2-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    3-स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण
    पत्र
    4-बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
    5-टी0ई0टी0 का अंकपत्र
    6-10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर
    शपथ पत्र .......शपथ पत्र पर क्या लिखना है यह
    सूचना बाद में डायट द्वारा फाइनल करने के उपरांत
    बता दिया जायेगा
    7- निवास प्रमाण पत्र
    8-चरित्र प्रमाण पत्र ---अगर उस बी0एड0
    कालेज से प्राप्त हो जाये जहाँ से आपने बी0एड0
    किया है क्योंकि सेवा योजन में अंतिम शेक्षणिक
    संस्था से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र
    को ज्यादा तवज्जो दी जाती है ....अथवा 2
    सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र
    प्रमाण पत्र ।
    9- जाति प्रमाण पत्र जिसपर लागू हो
    हर डायट में 2-2 प्रतियों मे आपके समस्त
    प्रपत्रों को जमा किया जायेगा । यह
    दोनों प्रतियाँ बाकायदा एक मजबूत फाइल कवर के
    अन्दर टैग द्वारा बाँधकर दिया जायेगा । जिसके
    ऊपर आपको अपना ब्योरा देना होगा ।ब्योरा निम्न
    है -----
    1-नाम--
    2-पिता का नाम -
    3-बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें
    आपने बी0ऎड0 किया है तथा
    4- टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त
    अंक ...
    यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे
    स्केच पेन से लिखना है वरना खिड़की पर
    आपका नम्बर आने के बाद अगर आपने यह कार्य
    नही किया है तो उस भागमभाग में आपको यह कार्य
    अपने घुटनों या दूसरों के कन्धों पर करना पड़
    सकता है ।

    ReplyDelete





  191. मे




    री




    वा




    ली





    HUM UNHE DEKHTE H DUNIYA SE NAJAR CHURAKAR
    WO HUME DEKHTE HAIN HUMI SE NAJAR CHURAKAR.

    ReplyDelete
  192. चाहे कोई भी प्रत्याशी खड़ा हो जाए, कमल पर
    वोट दूँगा...!! और वोट दिलवाऊँगा।।
    सवाल देश का है.... सवाल मोदी का है... सवाल
    नेतृत्व का है...!!

    ReplyDelete
  193. Dhanyavad umashankar Ji aap ham logo ka margdarshan kar rahe. Jai maa vindhyavasini, jai baba vishwanath sada sahay.

    ReplyDelete
  194. Vote to bjp ko hi dena hai Aur dilwana hai. Kyoki sab choor ek ho gaye hai modi ke khilaf jai maa.

    ReplyDelete
  195. please vote and support to bjp candidate from phulpur loksabha seat mr.keshav prasad maurya u can follow him on facebook also.

    ReplyDelete
  196. please vote and support to bjp candidate from phulpur loksabha seat mr.keshav prasad maurya u can follow him on facebook also.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।