हाथ से फिसलती सत्ता को मुट्ठी में कसने के लिए कांग्रेस ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और नागरिकों को आवास और स्वास्थ्य से लेकर पेंशन तक के अधिकारों से लैस करने के वादे के साथ उम्मीद जताई कि भारतीय जनता पार्टी का इंडिया शाइनिंग का गुब्बारा एक बार फिर फूट जाएगा और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सत्ता में वापसी होगी।
कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्न जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने भाजपा के प्रधानमंत्नी पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी की बांटने वाली विचारधारा से लड़ने का संकल्प व्यक्त किया लेकिन देश के मानचित्न पर उभर रही आम आदमी पार्टी का जिक्र तक नहीं किया।
नए प्रयोग के साथ तैयार किए गए इस घोषणा पत्न में कांग्रेस ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव के लिए 15 पंद्रह सूत्नी कार्यक्रम पेश किया है जिसमे सबको स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, सामाजिक सुरक्षा, उद्यमशीलता और गरिमा से काम करने का अधिकार देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के अनेक उपाय करने का भरोसा दिलाया है। उसने 100 दिन के भीतर रोजगार एजेंडा का एलान करने तथा शिक्षा एवं नौकरियों में आर्थिक आधार पर भी आरक्षण देने का वादा किया है। पार्टी ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण के वास्ते राष्ट्रीय आमसहमति बनाने की प्रतिबद्धत्ता दोहराई है।
पार्टी ने 10 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने और अगले पांच वर्ष में उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी वादा किया है। उच्च शिक्षा को विदेशी निवेश के लिए खोला जाएगा और युवाओं को सर्वोत्तम ज्ञान एवं शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है कि रोजगार सृजन और नीतियों के क्रियान्वयन से दो तिहाई आबादी अर्थात 80 करोड़ लोगों का जीवन स्तर सुधार कर मध्यम वर्ग के दायरे में लाने का प्रयास किया जाएगा। उसने कहा है कि अगले पांच वर्षों में हर नागरिक का बैंक या डाकघर में खाता सुनिश्चित किया जाएगा।
पार्टी ने किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करने वादा किया है और अतिपिछड़ों की स्थिति का वास्तविक पता लगाने के लिए अलग से एक आयोग बनाने का भरोसा दिलाया गया है।
महिला सशक्तिकरण का वादा करते हुये कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए फिर से प्रतिबद्धत्ता जताई है और उनकी सुरक्षा के लिए नागरिक चार्टर बनाने के लिए तुरंत काम करने की बात कही है। पार्टी ने वादा किया कि महिलाओं को आजीविका के लिए कम ब्याज दर पर एक लाख रुपये तक का ऋण ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। सभी स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और नौकरियों में भी आरक्षण देने के प्रयास किए जाएंगे।
पार्टी ने यह सुनिश्चित करने की बात कही है कि अगले पांच वर्ष में देश के प्रत्येक थाने में कम से कम पच्चीस प्रतिशत अधिकारी एवं सिपाही महिलाएं हों और महिला थानों की संख्या पांच सौ से बढ़ाकर दो हजार की जाए। पार्टी ने किशोरियों को नि.शुल्क सेनेटरी नेपकिन्स वितरित करने, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर काम करने और किन्नर समुदाय पर अधिक ध्यान देने का भी वादा किया है।
कांग्रेस ने किसानों को कम ब्याज दरों पर आसान कर्ज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को जारी रखने का भरोसा दिया है। पार्टी ने कहा है कि उसकी सरकार छोटे, सीमांत और महिला कृषकों के समूहों को रियायती दर पर पांच लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराएगी। कृषि आमदनी को बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों का अधिक से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा।
चुनाव घोषणा पत्न में कहा गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा बहु ब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले से कृषि अर्थव्यवस्था की दिशा बदलेगी। फसलों की उच्च पैदावार वाली किस्मों आदि के लिए नई प्रौद्योगिकीयां तैयार करने के वास्ते कृषि अनुसंधान के लिए विशेष निधियां आवंटित की जाएगी
News Source/Sabhaar : livehindustan.com (27.03.2014)
अगर हम रातों को जाग जाग कर अपनी आखो के फोड़ फोड कर मोदी के लिये लिखते रहते हैं।
ReplyDeleteतो हमें पागल मत समझो
हम आने वाले पाँच सालों मे आपके और खुद को चैन से सोने का इंतजाम
कर रहे हैं ॥
जय हिँद
pri Bharti Mei acd walo ko bhi labh milega quki iss Bharti ka mudda ab political(bsp and sp)ban chuka hai spa apni shaan bachane ke liye kuchh toh kregi hi
ReplyDeleteshyam mauraya ji beijjati uski hoti hai jiski koi ijjat hoti sp sarkar ki koi shaan ya ijjat nahin hai jo yeh apni shaan bachane ke liye academic walo ka kuchh bhala karegi
ReplyDeletegen 99 science kya chance h
ReplyDelete