/* remove this */

Wednesday, August 6, 2014

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक
निभानी होगी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी


 





लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। उन्हें अब पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले पर भी ध्यान देना होगा। नियुक्ति पत्र देने के साथ उन्हें इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश देंगे ताकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश में इस समय प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों से 72,825 व बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी से 10,000 तथा उच्च प्राइमरी में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वालों के लिए 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में तैनाती देने की व्यवस्था है।
उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। इसके अनुसार 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की संख्या नाम मात्र की होती है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी दी जाए। इसमें शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों का दाखिला बढ़ाना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई बच्चा बीच में स्कूल छोड़कर न जाए। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तो बढ़ेगी ही साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी सार्थक होगा।




News Sabhaar : Amar Ujala (6.8.14)

Read more...

DIET Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

DIET  Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

इटावा। डायट में चल रहे बीटीसी प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण का बुरा हाल है। दो वर्षों से यहां स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। प्रवक्ता के स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे से भी कम हैं और जो हैं, वह पढ़ा नहीं रहे। ऐसे में प्रशिक्षणार्थी समय काटते दिखते हैं।
मार्च 2012 में डायट प्राचार्य सरोज श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुई थीं। उसके बाद से यहां स्थायी प्राचार्य की तैनाती नहीं हुई। कभी किसी प्रवक्ता को प्रभारी बनाकर काम चलाया गया तो इन दिनों डीआईओएस के पास प्रभार है। अब डीआईओएस ओपी सिंह को ही शासन ने डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेज दिया है। यह बात अलग है कि डीआईओएस के पद का चार्ज अभी किसी ने नहीं लिया है। लिहाजा श्री सिंह रिलीव नहीं हुए हैं।
बताने का आशय यह है कि डायट में प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। यहां बीटीसी के दो सत्र वर्ष 2012 व 2013 में चयनित क्रमश: 49 व 50 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कायदे से रोज आठ पीरियड लगने चाहिए, लेकिन एक-दो पीरियड से ज्यादा नहीं लग रहे हैं। कई बार तो क्लास ही नहीं लगती। अब जब सेमेस्टर के हिसाब से पेपर शुरू हो गए हैं तो प्रशिक्षणार्थी परेशान हैं। मंगलवार को महिला प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां पढ़ाई का माहौल नहीं है। प्राचार्य तक नहीं हैं। जिनसे समस्या रखी जा सके।
तैनात प्रवक्ता नियमित रूप से नहीं लेते क्लास,
सेमेस्टर परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को छूट रहे पसीने
डायट में बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए नहीं है प्रवक्ता



Read more...

Tuesday, August 5, 2014

फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी

News : फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी

****************************
Koee Bhee Baat Ho Use Sahee Shabdon Mein Vyakt Karen.
Mansik Roop Se Kamjor Log Apne Ko Abhivyakt Nahin Kar Paate Aur Gali Galoj Par Utar Aate Hain.
Dhyaan Raken Internet Par Kahin Bhee Abusive / Galat Comment Na Post Karen.
 
Bharee Pad Sakta Hai
*******************

फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी
तिरुअनंतपुरम। केरल के युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कमेंट करना महंगा पड़ गया। युवक के खिलाफ सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने और उस पर भद्दे कमेंट करने का आरोप है। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले राजीश को अंचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजीश स्थानीय माकपा कार्यकर्ता बताया जाता है। राजीश के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा उस पर भद्दे कमेंट्स करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर जूते रखे हुए तस्वीर लगाई थी। आरोपी ने उस पर बहुत ही भद्दे कमेंट किये थे। दूसरे कमेंट में आरोपी ने काफी भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 के साथ-साथ आइटी एक्ट की धारा 66(ए) और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है
News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 02:05:39 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 03:21:49 PM)
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

रायबरेली : प्रदेश सरकार ने जिले में जूनियर स्तर पर गणित विज्ञान के 436 शिक्षक भर्ती करने का लक्ष्य दिया है। पिछले माह दो बार काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त में काउंसिलिंग का अवसर दिया गया। इसके बावजूद केवल 164 आवेदक ही आए।

शासन से जिले में जूनियर हाई स्कूल स्तर के 218 गणित एवं 218 विज्ञान शिक्षक भर्ती करने का कोटा मिला है। इसके लिए जुलाई माह में विज्ञप्ति निकाल कर काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त माह में दो व तीन अगस्त को भी काउंसिलिंग हुई। अब तक विज्ञान के 68 व विज्ञान में 96 आवेदक शामिल हुए है। गणित में 122 व विज्ञान में 150 पद खाली है। बेसिक शिक्षा विभाग अभी एक दो दिन आवेदकों के आने का इंतजार करेगा। इसके बाद सूचना शासन को भेजी जाएगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:54 PM | Updated Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:33 PM)
Read more...

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा



 Tags : Grade 2nd Teacher Recruitment, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET,

अजमेर। लोकसेवा आयोग की एक और भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में है। आरएएस प्री पर्चा लीक मामले में बदनामी झेल रहे आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में शनिवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के मुख्यालय में मामला दर्ज हुआ।
Read more...

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की खुली पोल, बेरोजगारों से छलावा

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की खुली पोल, बेरोजगारों से छलावा



 
    
 
जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खुलासों के बीच प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक और झटका देने वाली खबर है। मामला जून, 12 में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ा हुआ है।

परीक्षा परिणाम जारी होने के दो साल बाद अब इसकी उत्तर कुंजी और पेपर जारी किए गए हैं। इसमें पहली नजर में ही भारी गड़बडियां सामने आ रही हैं। कई सवाल ऎसे हैं जो कई जिलों के पेपर में दोहराए गए हैं

ऎसे सवालों का अलग-अलग जिलों में अलग-अलग उत्तर माना गया है। जाहिर है कि इस आधार पर उत्तरपुस्तिका की जांच होने से गलत उत्तरों के अंक दिए हैं। पंचायती राज विभाग ने वेबसाइट पर 30 जुलाई से 8 अगस्त तक के लिए सभी छात्रों की ओएमआर शीट, सभी विषयों के प्रश्नपत्र व आंसर की जारी की है।

गलतियों के परिणाम में 2700 हो चुके हैं बाहर, अब हकीकत आई सामने
Read more...

News उत्तर प्रदेश बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए करने जा रहा है वैकल्पिक ऊर्जा का प्रबंध

 उत्तर प्रदेश बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए करने जा रहा है  वैकल्पिक ऊर्जा का प्रबंध

गुजरात मॉडल में भी सोलर ऊर्जा का अच्छा योगदान है 

During peak hours in summer, Uttar Pradesh faces a shortage of 1000 mw to 3000 mw power. Sources said that the state government is targetting at least 1000mw in solar power generation before the 2017 Assembly elections.

Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : दस हज़ार से ज्यादा पद रिक्त हैं जूनियर शिक्षक विज्ञानं गणित के





News Sabhaar : Hindustan Paper (5.8.14)


  


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

Read more...