News : फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी
केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले राजीश को अंचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजीश स्थानीय माकपा कार्यकर्ता बताया जाता है। राजीश के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा उस पर भद्दे कमेंट्स करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर जूते रखे हुए तस्वीर लगाई थी। आरोपी ने उस पर बहुत ही भद्दे कमेंट किये थे। दूसरे कमेंट में आरोपी ने काफी भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 के साथ-साथ आइटी एक्ट की धारा 66(ए) और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है
News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 02:05:39 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 03:21:49 PM)
.HUM YAHAAN PAR HAIN
ReplyDelete.
.
.
.
Jharkhand TET झाविमो की सरकार बनी तो टेट पास अभ्यर्थी सीधे शिक्षक नियुक्त होंगे: मरांडी
aisa kaash apne UP main bhi hota!!
ReplyDelete