72825 Teacher Recruitment : साकार होने लगा शिक्षक बनने का सपना
बरेली: तीन साल पहले आवेदन करने के बाद से परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होगा। विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद डायट फरीदपुर में काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काउंसिलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होनी है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मेरिट घोषित हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद(एससीईआरटी) ने अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा के रोल नंबर का डेटा एनआइसी को उपलब्ध करा दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में बसपा सरकार ने 72825 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस बीच सत्ता बदल गई। सपा सरकार ने नियुक्ति के नियमों में फेरबदल कर फिर से दिसंबर 2012 में आवेदन मांगे। नियुक्ति के नियमों को लेकर विवाद खड़ा होने पर मामला टला रहा। इस साल हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार को ठप शिक्षक भर्ती फिर से शुरू करनी पड़ी है।
--------
15 सौ पदों के लिए 1.77 लाख आवेदक
सूबे के बेसिक स्कूलों में कुल 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इसमें से जिले में करीब 1500 पद है। इसके सापेक्ष एक लाख 77 हजार संशोधित आवेदन आए हैं। बीते जुलाई में पूर्व में आवेदन किए अभ्यर्थियों से संशोधित आवेदन मांगे गए थे।
---------------
अभ्यर्थी एक दावेदारी अनेक
बरेली के मनोज कुमार ने सूबे के 40 जिलों में आवेदन किया है। इसके अलावा राजेश दीक्षित ने 60 जिलों में शिक्षक बनने की दावेदारी की है, ताकि किसी भी जिले की मेरिट में स्थान नसीब हो सके और शिक्षक बनने का मौका मिल जाए। मनोज और राजेश की तरह तमाम अभ्यर्थियों ने कई जिलों में आवेदन किए हैं। कारण कि कई जिलों में ऊंची मेरिट के कारण अनेक अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं। जबकि कुछ जिलों में लो मेरिट होने पर कम परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल जाता है।
घटती जाएगी मेरिट
किसी एक जिले में स्थान कन्फर्म हो जाने पर अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में दावेदारी छोड़नी पड़ेगी। इससे हर जिले में कई बार मेरिट गिरेगी, जिससे नीचे की मेरिट के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।
-------------------
हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। गुरुवार तक मेरिट जारी हो जाने की उम्मीद है। 29, 30 और 31 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी कोई अधिकृत लेटर प्राप्त नहीं हो सका है।
नरेंद्रपाल सिंह, प्राचार्य, डायट
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST) | Updated Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST))
बरेली: तीन साल पहले आवेदन करने के बाद से परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होगा। विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद डायट फरीदपुर में काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। काउंसिलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होनी है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मेरिट घोषित हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद(एससीईआरटी) ने अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा के रोल नंबर का डेटा एनआइसी को उपलब्ध करा दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में बसपा सरकार ने 72825 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस बीच सत्ता बदल गई। सपा सरकार ने नियुक्ति के नियमों में फेरबदल कर फिर से दिसंबर 2012 में आवेदन मांगे। नियुक्ति के नियमों को लेकर विवाद खड़ा होने पर मामला टला रहा। इस साल हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार को ठप शिक्षक भर्ती फिर से शुरू करनी पड़ी है।
--------
15 सौ पदों के लिए 1.77 लाख आवेदक
सूबे के बेसिक स्कूलों में कुल 72825 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। इसमें से जिले में करीब 1500 पद है। इसके सापेक्ष एक लाख 77 हजार संशोधित आवेदन आए हैं। बीते जुलाई में पूर्व में आवेदन किए अभ्यर्थियों से संशोधित आवेदन मांगे गए थे।
---------------
अभ्यर्थी एक दावेदारी अनेक
बरेली के मनोज कुमार ने सूबे के 40 जिलों में आवेदन किया है। इसके अलावा राजेश दीक्षित ने 60 जिलों में शिक्षक बनने की दावेदारी की है, ताकि किसी भी जिले की मेरिट में स्थान नसीब हो सके और शिक्षक बनने का मौका मिल जाए। मनोज और राजेश की तरह तमाम अभ्यर्थियों ने कई जिलों में आवेदन किए हैं। कारण कि कई जिलों में ऊंची मेरिट के कारण अनेक अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं। जबकि कुछ जिलों में लो मेरिट होने पर कम परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल जाता है।
घटती जाएगी मेरिट
किसी एक जिले में स्थान कन्फर्म हो जाने पर अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में दावेदारी छोड़नी पड़ेगी। इससे हर जिले में कई बार मेरिट गिरेगी, जिससे नीचे की मेरिट के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।
-------------------
हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। गुरुवार तक मेरिट जारी हो जाने की उम्मीद है। 29, 30 और 31 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी कोई अधिकृत लेटर प्राप्त नहीं हो सका है।
नरेंद्रपाल सिंह, प्राचार्य, डायट
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST) | Updated Date:Wed, 27 Aug 2014 06:50 PM (IST))
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET
, SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |