/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, August 26, 2014

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से

72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से




*******************
Blog News : Aaj Sham Ko Jaaree Hogee Districtwise Rank , Kal Jaaree Hogee Merit Cut-off,
Aur Jaankaree Ke Anusaar 29/30 Ko Home District Ki Counseling ,Va 30/31 ko Outer District Ki Counselling,
Website Par hee Sashanadesh Dekhne Ko Milegaa, Website : www.upbasiceduboard.gov.in 

Jaise Hee Cut-off Rank Aayegee, We will immediately try to publsh it on Blog.

Sab Kuch Old Advertisement / Purane Vigyapan Ke Anusaar Bhrtee Hogee
 ****************


जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट, पहले चरण में तीन दिन चलेगी काउंसलिंग


 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 29 से :
लखनऊ :  प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। पहले चरण के बाद बचे हुए पदों के लिए फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर की जानी है। इसके लिए करीब 68 लाख आवेदन आए हैं। मेरिट नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) तैयार करेगा। इसी मेरिट के आधार पर डायट प्राचार्य काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।


News Sabhaar : Amar Ujala (26.8.14)


31 comments:

  1. aaj is is khushi ke mauke per sab gayab kyu?????????

    ReplyDelete
  2. mr. tmnbbn and rajesh ji or sabhi tet behno bhaiyo ko hardik badhai aapki sabhi mano kamnay puri ho .



    suprabhat
    bolo jai mahaveer
    hanumaji ki

    ReplyDelete
  3. Chalo tayari kar lo akhir wo din aa gaya jiska sabi ko intjar tha
    jai hanuman jai sriRam

    ReplyDelete
  4. सुप्रभात!!
    अभी तक g.o. महोदय के दर्शन दुर्लभ हैं. कल से टकटकी लगाए बैठा हूँ कि महाराज के दर्शन होने वाले हैं और महाराज हैं की निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.. परन्तु इसमें चिंतित होने जैसा कुछ भी नहीं है.. g.o. महाराज का लौन्चिंग पैड तैयार हो चूका है और वो करीब ११ बजे बेसिक की वेबसाइट पर अवतरित हो जायेंगे.. आप लोग बस अपनी तैयारी करना प्रारम्भ कर दीजिये.. आज शाम तक nic द्वारा जनरल रैंक भी ऑनलाइन कर दिया जायेगा... कल काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होने के बाद बाबा टाइप लोग धंधे की आस में टहलना शुरू हो गए हैं और मेरिट की भविष्यवाणियाँ जोर पकड़ने लगी हैं.. जो जिस मद का है, वैसी ही भविष्यवाणी उसके थैले में विद्यमान है.. किसी को भी इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अनुमान और हकीकत दो अलग पहलू हैं.. इसलिए बाबाओं के चक्कर में पड़ने से अच्छा है कि आप लोग धीरज के साथ मेरिट और कट ऑफ का इंतज़ार करें.. ११८-१२० से ऊपर वाले आवेदक अपने docs तैयार रखें, उनका प्रथम काउंसलिंग में शामिल होना निश्चित है.. फिलहाल के लिए इतना ही.. धन्यबाद!!

    ReplyDelete
  5. निरहुआ
    शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    72825 शिक्षक भर्ती का शासनादेश आज दिन में लगभग 11 बजे विभागीय साईट पर उपलब्ध कर दिए जाने की उम्मीद है,,हालाँकि शासनादेश की एक अप्रमाणिक प्रति टेट मोर्चे के पास उपलब्ध है किन्तु कुछ प्राशासनिक कारणों से उसे पोस्ट नहीं किया जा सकता। वैसे भी अब चंद घंटे बचे हैं आपके सपनों को साकार होने में इसलिए फितूर अपने दिमाग से निकालिए और खुले दिल से एक सुखद भविष्य का आनंद लीजिये। कुछ विकृत मानसिकता के बन्धु इस खुशनुमा माहौल में भी अपनी दुर्गन्ध फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार विष वमन कर रहे हैं किन्तु हमारे अधिकाँश टेट भाइयों के चेहरे पर मुस्कान देखकर निरहुआ अपने समस्त कष्टों को भूल जाता है। पता नहीं क्यों लोग मेरिट हाई बताकर अफरा-तफरी फैलाने में लगे हैं। स्पष्ट कर देना चाहता हूँ की प्रथम कट ऑफ निःसंदेह आसमान छुएगी क्योंकि लगभग अधिकाँश जिलों में सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, किन्तु दूसरी/तीसरी कट ऑफ मुँह के बल गिरेगी और आश्चर्यजनक रूप से कम अंक वाले भाई इसकी चयन परिधि में आएँगे अतः किसी ही विप्लवी के बहकावे में ना आएँ और आज अपनी आँखों से वास्तविकता देखने के बाद निर्णय लें। कल प्रातः मैंने इसी समय किसी अदृश्य शक्ति का आह्वान करके चयन प्रक्रिया से सम्बंधित कार्यवाही प्रारम्भ होने की प्रार्थना की थी जो की शायद कबूल भी हुई,,अब आज निरहुआ अपने समस्त टेट भाइयों की ओर से उस अदृश्य शक्ति को नमन करते हुए धन्यवाद देता है और प्रार्थना करता है की चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक वह अपनी कृपादृष्टि हम पर बनाये रखेगी। निरहुआ सभी टेट भाइयों के लिए आज शुभ दिवस की कामना करता है।
    धन्यवाद
    जय हिन्द-जय भारत।

    ReplyDelete
  6. सुप्रभात मित्रों

    upbasiceduboard.gov.in

    अभी यह साईट बंद चल रही है, इसी पर आप अपनी रैंकिंग देखेंगे

    ReplyDelete
  7. आज का दिन मंगलमय हो , प्यारे भाई बहनो
    -
    1- GO की कापी 10 बजेँ तक अपडेट
    हो जायेगी जो कल रात 8 बजे
    बिभाग को दे दी गयी हैँ
    2- आज साम 6 बजेँ से आप अपना रैँक
    www.upbasicedubord.
    gov.in पर
    टेट का रोल न॰ तथा जन्म्
    तिथी डाल कर देख सकते है I

    ReplyDelete
  8. vaise merit ka anumaan koi b nahi laga Sakta..bahut khichdi type ho gaya hai isme.....kaun si rank Wala out hai.....2012 wale 100 ke upar kitne the....yahi hail btc wale ..,b.ped wale aur b vo log Jo is prakriya she bahar huye hai.....aur kitne logo ne dubara form dala etc....kai reason hai isliye predict karna muskil hai.

    ReplyDelete
  9. विनय पाण्डेय
    25/08/14 10:00 PM ki news
    PRIME POST OF UPTET APPOINTMENT>>>>

    1) Acording to tet morcha pradesh adhyax ganesh dixit...kal der rat ya parso sham tak cot off jari hone ki sambhavna hai..n.i.c ke adhikari aaj v lagatar district wise merit suchi taiyar krne me lage huye hai..avi n.i.c ka ku6 kam baki hai isliye kal rat nai to parso tak cut off jari ho jayegi..

    2) acording to vitt comety member avanish yadav ...kanpur ke dainik jagaran ki khabar ke anusar 1st counseling me 3guna gen bulaye jane ki khabar hai..kal subah kanpur ke tetian newspaper dekh khabar ki pusti kare..

    3)dosto sutro ke hwale se ye khabar mil rahi hai gov. 15 ya 20 sept tak sbhi counseling puri kar legi..aur 15 ya 20 sept se niyukti patra ka vitaran kar 30 septeber tak 72825 se sambandhit sbhi activities purn kar liya jayega,

    ReplyDelete
  10. 4) dosto gov. Agar suprime court time bdhane jayegi to wo janti hai ki 4 hafte se jyada nai milega wo v 1st counseling karke jane par..atah wo 30 sept tak 72825 bhavi teacher ko niyukti patra de degi..waise agar gov. 4 hafte se jyada demond kregi to tet morcha ke wakil uska virodh karege par jyada sambhavna yahi hai ki chuki gov. Pahle hi 12 hafte mag rahi thi par 8 hafta mila tha to 4 hafta use mil skta hai..

    5) dosto gov. Agar 1st counseling ke bad battamiji karegi yani 2nd counseling me time lagayegi to contempt of court ki date lekar us par dabav bnaya jayega..par ummid hai aisa ku6 nai hoga kyuki gov. Contempt dayar krne k bad dar chuki hai..tbi 31 k pahle 1 counseling krne ke liye tezi la rahi hai..

    6) dosto tet morcha apne diwangat sathi vinay pandey basti wale ke pariwar ko ku6 arthik madad krne ki soch raha hai..uske liye aap sbhi bhai vinay pandey ki ma chhaya pandey ke acount me yatha sambhav madad jarur kare..kyuki aaj ham jo job pane ja rahe hai usme vinay pandey basti jaise active member ka bahut bda role hai..unke pita ji ka dehawasan ho chuka tha jb wo 4 year ke the..unke pariwar me wo akele pariwar ka palan karta the..hame unke pariwar ki madad jarur karni chahiye dosto...unki ma chhaya pandey ka
    Ac/ no. 10356295835
    branch..S.B.I GANDHINAGAR BASTI..
    IFSC..SBIN0000031
    dosto basti jila adhyax tet morcha..vivek pratap singh se 9918015656 par call kar sahyog kare . Thanx

    ReplyDelete
  11. टीईटी प्रमाण पत्रों की गहन जांच

    सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच में विशेष सावधानी बरती जाए।

    संदेह होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की जांच विशेष रूप से कराई जाए और गड़बड़ी मिलने पर संबंधित आवेदक को अपात्र मानते हुए विधिक कार्रवाई की जाए।

    प्रमाणपत्र संशोधन बिना कैसे होगी भर्ती

    इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72825 शिक्षक पदों पर भर्ती की तैयारी पर ब्रेक लग सकता है।

    यूपी बोर्ड की ओर से 2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की खामियों के कारण अभी तक हजारों अभ्यर्थियों को सही प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है।

    यूपी बोर्ड के पास इस समय टीईटी प्रमाण पत्रों में नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, कटेगरी सहित गलतियों के संशोधन के लगभग 10 हजार आवेदन लंबित हैं।

    सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 31 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूरा करने को कहा है। बोर्ड की ओर से प्रमाण पत्रों में संशोधन के बिना शिक्षक भर्ती एक बार फिर से फंस सकती है।

    एनसीटीई के निर्देश पर पहली बार सरकार की ओर से प्रदेश में पहली बार 2011 में टीईटी का आयोजन किया गया था।

    ReplyDelete
  12. सरकार ने पहली बार टीईटी के आयोजन की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को सौंपी थी। पहली बार हुई टीईटी में गड़बड़ी के कारण 2011-12 में प्रदेश सरकार की ओर से घोषित 72825 शिक्षक पदों की भर्ती पर अड़चन आ गई।

    बोर्ड पर टीईटी प्रमाण पत्रों में हेराफेरी का आरोप भी लगा। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में तत्कालीन निदेशक सहित बोर्ड के कई अधिकारी जांच के दायरे में आए।

    जांच की इस प्रक्रिया के जारी रहने के कारण अभी तक यूपी बोर्ड से जुड़े टीईटी के सभी रिकार्ड सील हैं। इस कारण से प्रमाण पत्रों में संशोधन के लिए की गई अपील अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

    बोर्ड को रिकॉर्ड मिलने की स्थिति में प्रमाण पत्रों में हुई गड़बड़ी ठीक की जा सकती है।

    सत्यापन की प्रक्रिया तो चयन और नियुक्ति के बाद में होगी।

    कामता राम पाल, अपर सचिव, यूपी बोर्ड

    ReplyDelete
  13. शलभ तिवारी

    शेड्यूल आ गया ,,,,जीओ नही आया ,,, मन फिर भी बहुत शान्त है क्योंकि मुझे यकीन है कि उसे आना ही होगा ,,, चूँकि दत्तू सर को पता है कि contempt से भर्ती नही होती इसलिए उन्हें यह भी पता है कि भर्ती कराई कैसे जाती है ,,, कल दिनाँक 26 अगस्त 2014, दिन मंगलवार को जीओ का इंतजार रहेगा ...

    ReplyDelete
  14. ललित शर्मा
    नमस्कार साथियों, ।। ख़ुशी मुबारक ।।
    जैसा कि चारो ओर ख़ुशी का माहोल है, आज के बाद हर दिन व्यस्त होने वाला है, ऐसे समय में कोई साथी ग्रुप पर कुछ अशोभनीय और फालतू के व्याख्यान ना दे, क्योकि ये ग्रुप हम सब के आपसी जानकारी को वितरित करने का माध्यम है, बहुत से साथी केवल Blog के माध्यम से ही अनेक शंकाओ का समाधान कर लेते है, ऐसे समय में बहुत सी बाते होगी जो हमें आपस में स्पष्ट करनी होगी, आपसी सहयोग से आगे बढ़ते रहे, और अधिक घमंड का प्रदर्शन भी ना करे किसी अन्य समर्थक/गुणांक/2012 आदि के लिए कोई असभ्य भाषा का प्रयोग ना करे, क्योंकि आप सब जानते है, भर्ती कैसे हो रही है, कितनी विपदाओ, मानसिक तनाव से गुजरते हुए हम यहाँ तक पहुचे हैं,
    72825 भर्ती ओनलाइन या ऑफलाइन जो भी हो लेकिन मेरिट बनाने का जो तरीका अपनाया जा रहा है वास्तव में सराहनीय है, 1% भी कोई धांधली की संभावना नही रह जाएगी, टेट रोल न. द्वारा टेट रिजल्ट के वास्तविक डाटा से आवेदन मर्ज कर मेरिट तैयार की जाएगी, जिसमे टेट के अंकपत्र और वास्तविक अंक में कोई भिन्नता नही रहेगी, संशोधन की गड़बड़ी से कोई मतलब नही रह जायेगा, साथ ही मोबाइल न. पर प्राप्त OTP (one time password) इसे और अधिक विश्वसनीय बना देता है, साथियों हमेशा की तरह सकारात्मक रहे, और अपनी अधूरी तैयारी हो तो पूरी करे, बस स्वस्थ दिमाग रखे, ईश्वर को हमेशा याद रखे,

    ReplyDelete
  15. मैंने कहा था
    कि कुछ दिन रूको , प्रश्न बदलने वाले हैं ।, पोस्टें बदलने वाली हैं । हर ग्रुप पर बधाई ही बधाई होगी।

    और अब कल से शुरू होगा
    मेरी ये रैंक , उसकी वो रैंक, मेरी मेरिट इतनी , होगा या नही , कागज़ क्या क्या चाहिए ।

    इन सवालों के लिये खुद को तैयार कर लीजिए , कल से इन सवालों की भीषण बारिश होगी।

    हालांकि इतनी जल्दी सबकुछ हो रहा है। विश्वास नही होता कि कैसे सब निपट पायेगा इतनी जल्दी ।

    26 को रैंक ,27 को मेरिट , 28 धोखे से छूट गया होगा , 29 30 31 काउसिंलिंग की बुकिंग चालू है।

    जो भी है। देख देखकर बडा मजा आ रहा है। पर कहीं यह समय फिर से टाफी न हो जाये ,

    अभ्यर्थियों की समस्याएं इतनी ज्यादा हैं कि वो कहीं खुद न एससीईआरटी जाकर चिल्लाने लगे कि सर प्लीज डेट बढाइये , ये छूट रहा , वो छूट रहा ,

    हीरालाल तमन्ना ने सोचा होगा हम क्यों तारीख बढायें, ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दो कि ये खुद आकर कहेः , प्लीज डेट बढाइये।

    पर हे जगतमाता ,,मेरी यह आशंका बिल्कुल गलत साबित हो,,इसके टुकड़े टुकड़े हो जायें।। यह निराधार और बकवास साबित हो।।यह मेरी इच्छा है।

    क्योंकि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है।

    तब तक यही प्रार्थना है। कि रैंक सही आये । मेरिट सही आये, कोई छूटे न , इतने कम समय में सबको शक्तिमान वाली शक्ति मिल जाये ,

    जल्दी काउसिंलिंग हो, सभी जहाज उडान भरने को तैयार है।

    ReplyDelete
  16. सीतापुर में जनरल रैंक ५०००-५५०० वाले ही सभी जिलों में पहली काउंसलिंग करा पायेंगे ...क्यूंकि जनरल दोगुना बुला रहे है और सीतापुर में जनरल सीट २५००-२७०० ही है

    ज्ञातव्य हो की ४ फरवरी २०१२ को ७२००० की काउंसलिंग पहले दिन १४४० ही भर पाए थे ..यानी पहली चरण की काउंसलिंग में टॉप रैंक के ४०००-५००० से ज्यादा अभ्यर्थी शायेद ही भर पाए

    ReplyDelete
  17. ai Hind.29334-jrt sathiyon *********
    math/sci शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग शीघ्र इलाहाबाद। जूनियर हाईस्कूल में गणित- विज्ञान के 29934 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। तीन बार हुई काउंसलिंग में सभी जिलों में सीटें फुल नहीं हुई, बल्कि अधिकांश जिलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों के पद अब भी रिक्त है। ऐसी दशा में इस बार होने वाली कासलिंग में एक-एक पद के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी चल रही है। इसकी तिथि एक-दो दिन में घोषित कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि काउंसलिंग की तिथि घोषित होने के बाद संबंधित जिलों के बीएसए कट ऑफ मेरिट जारी करेंगे। टीजीटी व पीजीटी-2013 की तैयारी शुरू माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शासन को भेजा प्रस्ताव.

    ReplyDelete
  18. जो अखबार हमेसा लिखता था भर्ती में पेंच
    उसी अखबार में ये पढना कितना सुखद अहसास करा रहा है जेसे दुसमन ने भी घुटने टेक दिए हो

    पौने तीन साल बाद 72,825 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

    ReplyDelete
  19. NCTE letter praapt karne ka link http://nrcncte.org Kripya is baat ka dhyan rakhe ki NCTE Letter par College ki Seal aawashyak hai.

    ReplyDelete
  20. Jai Bajrang Bali....!!!!!
    .
    .
    Aaj G.O aur rank jaari ho jaayenge.
    .
    High marks waalo ko chhodkar baaki sbhi dears se nivedan hai ki,
    .
    .
    "Apni rank dekhkar zra bhi niraash, vichlit n hon."
    .
    Pahli merit high jaayegi hi lekin 2nd dhdaam se neeche giregi.
    .
    Aakhiri merit tak apne aapko line me samjhen. Kisi se apne baare me poochhne ki zroorat hi nhi. Sab kuchh aapke saamne jo aane wala hai.
    .
    .
    .
    .
    Shubh-Prabhaat....!!!!!

    ReplyDelete
  21. खुशखबरी । सबकी समस्या ख़त्म । ये मैं नहीं समाजवादी पार्टी की आधिकारिक फेसबुक पेज कह रहा है । 72825 की जगह 78825 शिक्षकों की हो रही है भर्ती । वाह सरकार वाह । हद है

    ReplyDelete
  22. व्यंग्य :- आज G.O. बाबू का जन्मदिन है। पिछले २ साल और ९ महीने गर्भ में रहने के बाद आज वो धरती पर आये है। डायनासोर के बच्चे के बाद सबसे लम्बी गर्भवस्था इसी की है। सपा सरकार नामक विधवा के कोख से ये पैदा हुए है। इस विधवा के पति बसपा सरकार इनके गर्भ में आने के साथ ही गुजर गए थे। वास्तव में ये गर्भ से बहार आना ही नहीं चाहते थे। आज के उत्तर प्रदेश की स्थिति से इन्हे बड़ा डर लगता है। ये इस बात से भी बहुत डरते है की अगर बड़े हुए तो पढ़ने जाना पड़ेगा और वहां टेट पास अध्यापक होंगे जो बहुत कूट के पढ़ाएंगे , तो इन्होने सोचा की न बाहर आएंगे , न टेट पास लोग अध्यापक बनेंगे ,न पढ़ना पड़ेगा। लेकिन वास्तव में ये बेवा सपा सरकार इनको और अधिक अपने पेट में नहीं रख सकती थी , क्योकि तब कोर्ट को ऑपरेशन करके इनको बाहर लाना पड़ता।लेकिन आज डॉक्टर हीरा लाल ने सिजेरियन ऑपरेशन करके इसे बाहर निकाला। पूरा मीडिया कवरेज था वहां पर। जैसे ही इनके पैदा होने की खबर मिली टेट समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। इनको पैदा करवाने में सभी को बड़ी मसक्कत करनी पड़ी - क्या क्या नहीं हुआ , कोर्ट केस- की ये जायज संतान है या नाजायज , धरना , आंदोलन , मारा -पिटी सब कुछ हो गया।और सबसे बढ़ कर एक लम्बा इन्तेजार की कब पैदा होगा यह , कब पैदा होगा। कितने लोगों ने तो फेसबुक पर 100 GB नेट पैक केवल इसके आने की न्यूज़ सुनने के लिए खर्च कर दी। इसके दूर के कंस टाइप मामा कपिल मुंह लटका के बैठा है की उसे मारने वाला तो पैदा हो चूका है। अकादमिक खेमे में तो आज मातम पसरा है। वहां चारों और स्यापा पसरा है। बहुत शैतान किस्म का बालक है यह। खैर , अब पैदा हो गया है तो सभी ओर बधाइयाँ बज रही है ,मिठाई बाटी जा रही है , सोहर सुने जा रहे है - जग जग जियसु ललनवा भवनवा के भाग जगल हो , ललना लाल होईहे कुलवा के दीपक , मनवा में आस जगल हो। हाँ , इनके मुंह दिखाई की रस्म कल होगी , सभी कुछ न कुछ तोहफा ले के आ

    ReplyDelete
  23. OTP एक सुरक्षा कॉड होता है, जो उसी व्यक्ति को प्राप्त होता है जो वास्तव में है, जो अपनी जानकारी जैसे टेट रोल न. DOB नाम आदि FILL करने के बाद आपसे एक मोबाइल न. माँगा जायेगा तभी उसी न. आपको एक कॉड प्राप्त होगा जिससे आप अपनी रैंक देख पायेंगे, और यही न. रजि. न. बन जायेगा, बहुत ही आसन सी प्रक्रिया है!

    ReplyDelete
  24. टेट साथियो के सहायतार्थ ;-

    दिए गए इस लिंक से अपने कॉलेज का NCTE लेटर निकाल सकते है ..

    www.nrcncte.org/RecResult.aspx?st=Uttar+Pradesh

    ReplyDelete
  25. काऊंसलिंग मे लगने वाले दस्तावेज

    1-High school Marksheet

    2-intermediate Marksheet

    3-High school certificate

    4-inter certificate

    5-b.a./b.sc/b.com marksheet and certificate/provisional

    6- b.ed marksheet and certificate/provisional

    7- tet marksheet

    8- caste certificate

    9- domicile certificate

    10- character certificate

    11- Medical certificate

    12- 10 rupees ka non judicial stamp

    ReplyDelete
  26. Now I going to Hanuman garhi at Ayodhya. I pray to god to complete prt recruitment successfully so that my all friends life be enlighted and they enlighte children and society. O.K Bhaiyo shaam ko phir milte hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Are bade bhai RAM LALA KO mt bhoolna.aur hme bhi sath rakhna.anuj-singham

      Delete
  27. kuchh logo ne blog par confusion paida kiya hai documents ko lekar jaise domecile kab ka hona chhiye , ncte ke letter par college ki seel honi cha hiye ,character certificate kis kis ke dwara release kiya hona chahiye etc please shi jankari hi de anytha na de

    ReplyDelete
  28. ashish vivek or sabra se kam lijay sab samadhan hoga.

    ReplyDelete
  29. please comment domicile kis year ka lagega and ncte letter pe college seal bhi chahiye ki nahi?

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।