/* remove this */

Tuesday, September 2, 2014

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment : नियुक्ति के लिए आंदोलन की राह पर टीईटी अभ्यर्थी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,



 महराजगंज : टीईटी उत्तीर्ण बी.टी.सी.2011 बैच के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति न होने का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के हवाले से समय-समय पर जन संचार के विभिन्न माध्यमों से हम लोगों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होने की सूचना ही मिलती रही है। अपनी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने कई बार शासन-प्रशासन के आला अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा पर हमारी नियुक्ति के अद्यतन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि बी.टी.सी. 2011 के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या करीब 15000 है। जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की सभी अहर्ताएं रखते हैं। फिर भी शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर उहापोह है।

टीईटी अभ्यर्थियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री को पाती भेज नियुक्ति का विज्ञापन यथा शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। इस अवसर पर विजय कुमार त्रिपाठी, राम सुमेर यादव, नीरज शर्मा, विनोद, चंद्रशेखर पटेल, मनोज कुमार, अरविंद यादव, जय बहादुर त्रिपाठी, भाष्कर त्रिपाठी, बी.प्रसाद, किरन गौतम, संगीता, कविता गुप्ता, सविता, मीनू उपाध्याय, अनिता पटेल, निर्मला भारती, निर्मला गौतम, दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 11:29 PM (IST))
Read more...

UPTET 72825 Teacher Recruitment News ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा

UPTET 72825 Teacher Recruitment News ढ़ाई लाख में हुए सौदे का खुलासा


 पडरौना, कुशीनगर






कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया




माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया थाजांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।

तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया

पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट

यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं





News taken from Social Media


Read more...

Monday, September 1, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET पहली मेरिट हाई, अब दूसरी का इंतजार




 


इलाहाबाद : लंबी कवायद, बड़ी-बड़ी तैयारियां, लेकिन परिणाम बेनतीजा। यह हाल है परिषदीय विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती का। सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद आरंभ हुई काउंसिलिंग की मेरिट अधिक होने के चलते हर जिले में 80 से 90 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। इसके चलते अभ्यर्थियों को अब दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है कि उसमें मेरिट कम रहेगी तो वे आसानी से शामिल हो जाएंगे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए 29329 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग होने से काफी संख्या में अभ्यर्थी चाहकर भी उसमें शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उनके मूल प्रमाणपत्र पहले ही जमा हो गए थे।

गौरतलब है कि 30 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15वां व 16वां संशोधन करके पांच दिसंबर 2012 को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का नया विज्ञापन निकाला। इसमें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करके प्रदेशभर से पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी काउंसिलिंग चार फरवरी 2013 को शुरू हो गई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसी दिन हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय हुआ। कोर्ट की फटकार लगने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा काउंसिलिंग के लिए जिलेवार जारी की गई कटऑफ मेरिट काफी हाई रही। इसके चलते मात्र दस से 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाईं। इलाहाबाद में 1502 में मात्र 149 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। अब अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार है। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है कि पहले दौर की काउंसिलिंग नियमानुसार पूरी हुई है, आगे जैसा निर्देश मिलेगा हम उसका पालन करेंगे।

-------------

पहली काउंसिलिंग में इलाहाबाद की कटआफ मेरिट

-सामान्य महिला कला- 127
-एससी महिला कला- 114
-एसटी महिला कला- 104
-ओबीसी महिला कला- 122
-सामान्य महिला विज्ञान- 129
-एससी महिला विज्ञान- 116
-एसटी महिला विज्ञान- 103
-ओबीसी महिला विज्ञान- 125
-महिला पीएच- 110
-महिला पीएच-6 109
-महिला चलनक्रिया- 124
-महिला स्वतंत्रता सं. सेनानी-115
-पुरुष सामान्य कला- 131
-पुरुष एससी कला- 123
-पुरुष एसटी कला- 116
-पुरुष ओबीसी कला- 129
-पुरुष सामान्य विज्ञान- 131
-पुरुष एससी विज्ञान- 121
-पुरुष एसटी विज्ञान- 114
-पुरुष ओबीसी विज्ञान- 128
-पुरुष पीएच-5 124
-पुरुष पीएच-6 119
-पुरुष पीएच-7 128
-पुरुष डीएफएफ-8 122
-पुरुष पूर्व सैनिक- 118

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST) | Updated Date:Mon, 01 Sep 2014 07:57 PM (IST))

Read more...

CGTET 3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

CGTET  3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

chhattisgarh balod-bazar 


नन्हे-मुन्नों के साथ पहुंची महिलाएं

शिक्षक पात्रता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के मुख्य मार्ग पर परीक्षा शुरू होने पहले व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। कई महिलाएं परीक्षा के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को लेकर पहुंची थी। परीक्षा के दौरान माताएं परीक्षा दिला रही थी तो इन बधाों के पिता बच्चों को लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर टहल रहे थे। डीके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयनारायण केसरवानी को परीक्षा समन्वयक बनाया गया था

बलौदाबाजार। व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को जिला मुख्यालय के 5 परीक्षा केन्द्रों में हुई। प्रथम पाली में 1688 परीक्षार्थी थे जिसमें 83 अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 1560 अभ्यर्थी में 65 अनुपस्थित थे। इस तरह कुल 3100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
Read more...

CGTET टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

CGTET  टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

 
प्रश्नपत्र आसान होने की वजह से कई के चेहरे िखले दिखाई दिए। 
 RajnandGaon
शहरके 10 केंद्रों में रविवार को टीईटी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। इसमें 250 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद रहे। वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि दोनों ही पालियों में सरल प्रश्न ही पूछे गए थे, इसमें कहीं कोई मुकिलों वाले सवाल नहीं थे। इसमें परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे भी खिले दिखे


Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : सत्रह ने कराई काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : सत्रह ने कराई काउंसिलिंग



*******
Koshambi News :
टीईटी 2011 के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं बल्कि औपचारिकता की जा रही है। काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नहीं बनाई गई। साक्षात्कार के दौरान प्राचार्य नहीं रहते हैं। यूपीटीईटी 2011 रिजल्ट अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है। हेमंत कुमार पाडेय ने कहा कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कमर कस ली है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट में मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पियूष त्रिपाठी, आनंद अग्रहरि, राजू कुशवाहा, शिवबाबू, बीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे
********

देवरिया: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए डायट में चल रहे काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। महिला समस्त वर्ग की काउंसिलिंग में 250 के सापेक्ष सिर्फ 17 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए। जिनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गई।

डायट से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग में सामान्य महिला कला के 77 के सापेक्ष 5, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला कला के 45 के सापेक्ष 2, सामान्य महिला विज्ञान 83 के सापेक्ष 5 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 45 के सापेक्ष 5 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए।

बता दें कि पहले दिन कुल आठ वर्गो एससी-एसटी महिला, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग व शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई। जिनमें 217 के सापेक्ष 21 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 31 Aug 2014 11:24 PM (IST) | Updated Date:Sun, 31 Aug 2014 11:24 PM (IST))
*********************************************

टीईटी मेरिट पर खाली रह गए 480 पद

अंबेडकरनगर : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी मेरिट के आधार पर आयोजित की गई तीन दिवसीय काउंसिलिंग रविवार को संपन्न हो गई। इस दौरान 541 पदों के सापेक्ष महज 61 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में शामिल हुए। ऐसे में काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद 480 पद रिक्त रह गए हैं।

किछौछा संवादसूत्र के मुताबिक अंतिम तीसरे दिन की काउंसिलिंग के दौरान पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। सामान्य वर्ग की काउंसिलिंग के दौरान कला वर्ग में आवंटित 56 पदों के सापेक्ष छह ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। जबकि 40 पद रिक्त रह गए। विज्ञान वर्ग में 56 आवंटित पदों पर महज सात ने काउंसिलिंग कराई, जबकि 49 पद खाली रह गए। अन्य पिछड़ा वर्ग में कला के लिए आवंटित 30 पदों पर तीन ने काउंसिलिंग में शामिल हुए। इसमें भी 27 पद रिक्त हैं। विज्ञान वर्ग में 31 आवंटित पदों के सापेक्ष कोई भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुआ। ऐसे में सभी पद रिक्त रह गए। अनुसूचित जाति के कला वर्ग में 24 आवंटित पदों पर मात्र चार अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शमिल हुए, जबकि 20 पद रिक्त रह गए हैं। विज्ञान वर्ग में आवंटित 24 पदों पर मात्र एक अभ्यर्थी ने दावेदारी जताई। इसमें भी 23 पद खाली रह गए हैं। अनुसूचित जाति के कला व विज्ञान के लिए दो-दो पद आवंटित हैं। इसके सापेक्ष किसी भी अभ्यर्थी के नहीं पहुंचने से सभी चारों पद रिक्त हैं। गौरतलब है कि प्रथम दिवस की काउंसिलिंग में 143 पदों के सापेक्ष पांच ने ही काउंसिलिंग कराई। जबकि 138 पद खाली रह गए हैं। वहीं शनिवार को हुई दूसरे दिन की काउंसिलिंग में आवंटित 173 पदों पर 25 महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में 148 पद अभी भी रिक्त रह गए हैं। डायट प्राचार्य रमाशंकर राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई काउंसिलिंग के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिंगार यादव, डायट प्रवक्ता गंगाराम, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, अच्छेलाल, डॉ. चंद्रकेश यादव, लिपिक वीरेंद्र कुमार यादव, अमरजीत यादव, संजय व रामशकल मौजूद रहे।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 31 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Sun, 31 Aug 2014 11:41 PM (IST))


************
काउंसिलिंग के बाद 1931 सीटें खाली
Read more...