पडरौना, कुशीनगर
कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
माट् साहब बनने की होड़ में कुशीनगर डायट में काउसिंलिंग कराने आया आगरा का मुन्ना भाई पकड़ा गया है। टीईटी का फर्जी अंक पत्र लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने धरे जाने पर फर्जीवाड़ा की सच्चाई न सिर्फ कबूल की बल्कि चौकाने वाली बात भी बताई। उसने 2.50 लाख रुपये में शिक्षक बनाने के गोपनीय सौदे से भी पर्दा उठा दिया।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के 72825 पदों पर तैनाती के क्रम में पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित काउसिंलिंग के तीसरे दिन समय समाप्ति के महज दो घंटे पहले पहुंचे आगरा के एक स्मार्ट अभ्यर्थी ने दस्तावेजों के साथ अपनी अभ्यर्थिता जताते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुसूचित जाति कैटेगरी के होने के प्रमाण पत्रों के साथ 116 अंकों सहित 3036440 के अनुक्रमांक वाली टीईटी का अंक पत्र संलग्न किया था। जांच के दौरान मौजूद रहे टीईटी मोर्चा के पदाधिकारी राहुल सिंह व उनकी टीम ने संदेह जताया तो डायट कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। राहुल कहते हैं कि टीईटी अंक पत्र की फोटो कापी पर एक निश्चित जगह पर अंग्रेजी में जीरोक्स शब्द आ जाता है जबकि मुन्ना भाई के अंक पत्र में कुछ भी लिखा न होने पर ही प्रथम दृष्टया संदेह हुआ। मामला उजागर होने पर मुन्ना भाई साथ रहे परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर संग भागने के फिराक में था कि मौजूद युवाओं ने घेर लिया। मौके पर कसया पुलिस भी पहुंची। इस दौरान मुन्ना भाई ने इस फर्जीवाड़ा को सिलसिलेवार ढंग से सार्वजनिक किया।
तीसरे दिन काउसिंलिंग के दौरान टीईटी मोर्चा की तत्परता से धराया
पूरे यूपी में सक्रिय है रैकेट
यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाला कोई नया खेल नहीं है। पूर्व में बीटीसी, वर्ष 2007, 2009, 2011 में विशिष्ट बीटीसी के बाद अब 2014 में टीईटी में भी चौकाने वाले मामले प्रकाश में आने लगे हैं। आगरा, इलाहाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रैकेट संचालकों, डायट व शिक्षा विभाग की तिकड़ी से खेले जा रहे खुले खेल में लाखों की डील होती, सावधानी से काउसिंलिंग कराकर तैनाती करा ली जाती। बात यहीं तक नहीं अंक पत्र व प्रमाण पत्रों के सत्यापन में भी गोटी सेट कर नौकरी सुरक्षित कर ली जाती। बीते वषरे में कुशीनगर में काउसिंलिंग के दौरान व शिक्षक बनने के दो से तीन वर्ष के भीतर तकरीबन दो दर्जन शिक्षक फर्जी अंक पत्रों के सहारे नौकरी करते जांच में धरे जा चुके हैं
News taken from Social Media
ye jo munna bhai pakada gaya hai ise jail hua ki nahi kyoki jab tak koi kathor dand in maunna bhaiyo ko nahi diya jayaga tab tak ye apni gandi harkat se baj aane wale nahi hai .us munna ko arrest karwane k liye main tahe dil se tet bhaiyon ka sukragujar hoon
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletemeri counsillinh ho chuki h mere tet me 118 number hai......lekin counsilling ke time jo form mila tha usme maine b.ed ka marks(399+270)=669 ki jagah (399+273)=669 likh diya hai.kya koi prblm hogi......document saare 100% original h
ReplyDeleteHamare town SAKIT ( ETAH ) me ek ladke k prt tet 2011 me marks 92 the... lekin ab wo 115 bta rha hai....
ReplyDelete