/* remove this */

Monday, October 6, 2014

दिवाली ऑफर - मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट

दिवाली ऑफर - मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट





दिवाली धमाके ऑफर में फ्लिपकार्ट पर स्नैपडील भारी



इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमत दिन पर दिन तेजी से गिरती जाती है
आज आप जो मोबाइल लेंगे , वही मोबाइल एक साल बाद दुगना बेहतर व आधी कीमत पर मिलने लगता है ।
अभी २-३ महीने पहले मोटो ई मोबाइल फ्लिपकार्ट पर 7 हज़ार रूपए का मिल रहा था , और आज वही मोबाइल फ्लिपकार्ट साईट पर 5499 रूपए में मिल रहा है ।




माइक्रोमैक्स कैनवास ए 120 की कीमत २ महीने पहले ८-10 हज़ार रूपए थी , आज यह मोबाइल 7 हज़ार रूपए तक की कीमत में मिल रहा है

इस समय स्नेप डील साईट सस्ते और बेहतर उत्पादों में ज्यादा लोकप्रिय हो रही है , और फ्लिपकार्ट पीछे हो गयी है ।
कई और ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट सस्ते और बेहतर उत्पाद बेच रही हैं ।

आप अपने पसंद का उत्पाद मार्किट में घूम फिर कर चूस कर लें , पर वहां से न खरीदके उसका डिटेल्स गूगल सर्च में डालकर देखें ।  आपको
१-२ हज़ार रूपए तक का फर्क आसानी से देखने को मिल जायेगा ।
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग बेहतर है

***********************



Snapdeal पर Sony Bravia की यह टीवी मात्र 9,990 रूपये में मिल रही है. जबकि इसकी कीमत 13,900 रूपये है.

*****************


एपल का यह आईपैड snapdeal पर केवल 13,599 रूपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 21,900 रूपये है.

*****************

ऑनलाइन रिटेलर्स ने दिवाली में धमाकेदार बिजनेस की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से लेकर फैबफर्निस और ब्लूस्टोन जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां इस मौके पर फर्स्ट-टाइम शॉपर्स को लुभाने के लिए स्पेशल कैटलॉग, एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स, ऑफर्स और डिस्काउंट की झड़ी लगाने जा रही हैं।
फैशन पोर्टल मिंट्रा इस मौके पर 5,000 से ज्यादा नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी। इसमें FCUK, UCB, Elle, सुपरड्राई, बिबा, फैबइंडिया और एंटनी मोराटो जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं, जिन्हें पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लाया गया है। वहीं स्नैपडील भी स्पेशल दिवाली कैटलॉग में फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम प्रॉडक्ट्स के अलग-अलग ब्रांड्स शामिल करने की कोशिश में जुटी है। कंपनी कुछ दिनों में कैटलॉग भी डिस्प्ले करेगी। ई-कॉमर्स की मार्केट लीडर फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स से लेकर भारी डिस्काउंट ऑफर करेगी। Amazon इस बार देश में ड्रोन डिलीवरी शुरू कर सकती है।
एडवाइजरी फर्म प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स (PwC) इंडिया के डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, 'ऑनलाइन रिटलेर्स के लिए आप कह सकते हैं कि उनका फाइनेंशियल ईयर दिवाली से दिवाली तक चलता है।' सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना डेली ऑर्डर्स के मुकाबले इस सीजन में बिक्री बढ़कर दोगुनी हो सकती है। स्नैपडील के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग संदीप कोमारावेली ने बताया कि ओपन मार्केट से अलग हटकर बात करें तो फेस्टिव सीजन के बाद भी दिवाली सेल्स का उत्साह ऑनलाइन रिटेल के आड़े नहीं आता। उन्होंने बताया, 'फेस्टिवल सीजन में पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले नए कस्टमर्स बाद में भी इस चैनल से खरीदारी करते रहेंगे।' फेस्टिव सीजन में बड़ी से लेकर छोटी ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर मार्केटिंग कैंपेन के जरिए नए कस्टमर्स को लुभाने में लगी हैं। PwC के श्रीवास्तव ने बताया, 'बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनियों का मार्केटिंग बजट भी उनकी कुल कॉस्ट का 10 पर्सेंट होता है।' महंगी ज्वैलरी बेचने वाली साइट ब्लूस्टोन ने फेस्टिव सीजन में विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए 6 करोड़ रुपये का बजट रखा है। कंपनी दिवाली के लिए कंसल्टेंसी फीचर शुरू करेगी, जो यूजर के फेस, हेयर स्टाइल और उसकी पसंद के मुताबिक ज्वैलरी आइटम्स सुझाएंगी। पिछले कुछ साल से ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। दो साल पहले तक इंडस्ट्री 1 अरब डॉलर (6,000 करोड़ रुपये) की थी। एक अनुमान के मुताबिक, इस फिस्कल ईयर में देश के टॉप ई-टेलर्स फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजॉन की बिक्री 4 अरब डॉलर (24,00 करोड़ रुपये) रही है
****************

लगता है Flipkart वाले केवल out of stock आइटम्स पर ही औफर दे रहे थे



Read more...

तीन माह बाद याद आया शासनादेश

तीन माह बाद याद आया शासनादेश

स्वप्रमाणीकरण से युवाओं को मिलेगी राहत
मुख्य सचिव ने 26 जून को जारी किए थे निर्देश


लखीमपुर खीरी। शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक को संलग्नक के तौर पर शपथ पत्र जमा करने की बाध्यता से भले ही तीन माह पूर्व छुटकारा मिल चुका हो, लेकिन खीरी में ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस जिले में स्वप्रमाणीकरण व्यवस्था लागू कराने की दिशा में जिला प्रशासन अब सजग हुआ है। देर से ही सही अब आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र प्राप्त करने में स्टांप पर शपथ पत्र नहीं देना होगा, बल्कि सादे कागज पर स्वत: घोषणा पत्र लगाना होगा। वहीं अंकपत्र आदि छाया प्रतियों को राजपत्रित अधिकारी से अनुप्रमाणित कराने के झंझट से भी स्वप्रमाणीकरण मुक्ति दिलाएगा।
बता दें कि विभिन्न विभागों की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ बतौर संलग्नक स्टांप पर शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य था। वहीं शैक्षिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए और विभागों में भर्ती के लिए आवेदन के समय आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने पड़ते थे, लेकिन अब आम लोगों को राहत मिलने जा रही है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने 26 जून को शासनादेश जारी किया था, जिसमें जनसेवा, जनसुविधा, ई-सुविधा, लोकवाणी केंद्र आदि माध्यम से प्रदान की जा रही शासकीय सेवाओं की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शपथ पत्र की अनिवार्यता को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर सादे कागज पर स्व प्रमाणित घोषणा पत्र स्वीकार किया जाएगा।
कुछ मामलों में नहीं मिलेगी राहत
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था कुछ विशेष मामलों में लागू नहीं होगी, जिसमें किसी अधिनियम या इससे बनाई गई नियमावली के तहत या फिर कोर्ट के आदेशानुसार शपथ पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता होगी।


स्वप्रमाणीकरण से युवाओं को मिलेगी राहत
मुख्य सचिव ने 26 जून को जारी किए थे निर्देश

आदेशों का अनुपालन कराने के लिए एसपी, सीडीओ, सीएमओ, सभी एसडीएम/तहसीलदार और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश की प्रति जारी कर दी गई है, जिसमें स्वप्रमाणीकरण व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
-हरिकेश चौरसिया, एडीएम

News Sabhar : Amar Ujala (6.10.2014)

Read more...

SARKARI NAUKRI : काउंसलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

SARKARI NAUKRI : काउंसलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में दूसरी काउंसलिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बीच सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिरकार जिन जिलों में जो अभ्यर्थी पद से अधिक पहुंच गए हैं, उनका क्या होगा। इस बात को लेकर अभ्यर्थी परेशान है कि उन्हें काउंसलिंग में मौका मिलेगा की नहीं। इस बारे में काउंसलिंग से जुड़े डायट के विशेषज्ञों का कहना है कि जब पहली काउंसलिंग में नहीं पहुंचे अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया गया था तो अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी तीसरी काउंसलिंग में अवसर दिया जाएगा। डायट के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में निदेशक एसीईआरटी के निर्देश का इंतजार है

News Sabhar : Amar Ujala (6.10.2014)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
Read more...

BANK INTERVIEW QUESTIONS (PROBATIONARY AND IT OFFICER, CLERK)

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

BANK INTERVIEW QUESTIONS (PROBATIONARY AND IT OFFICER, CLERK)

साक्षात्कार प्रश्न भाग A
प्रश्न 1 आप अपने बारे में कुछ बताइये |
प्रश्न 2 आप बैंक में क्यों आना चाहते है |
प्रश्न 3 आपके अनुसार बैंक किसे कहते है 
Read more...

Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
 





***********************************
15 सितंबर को जारी हुआ ‌था शासनादेश
*******************************
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है

उन्होंने यह निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के 15 सितंबर को जारी शासनादेश के आधार पर दिया है। प्रदेश में मौजूदा समय 3,331 जूनियर हाईस्कूल हैं।
यहां हैं इतनी नौकरियां
*****************
इन स्कूलों में 15 मार्च 2012 से सभी प्रकार की भर्तियां रुकी हुई हैं। मौजूदा समय प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 तथा लिपिक के 528 पद रिक्त हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए बीएड के साथ टीईटी तथा लिपिकों की इंटरमीडिएट योग्यता है। जूनियर हाईस्कूलों के प्रबंधकों को भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेना होगा
News Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Sunday, October 5, 2014