/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, October 6, 2014

Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
 





***********************************
15 सितंबर को जारी हुआ ‌था शासनादेश
*******************************
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है

उन्होंने यह निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के 15 सितंबर को जारी शासनादेश के आधार पर दिया है। प्रदेश में मौजूदा समय 3,331 जूनियर हाईस्कूल हैं।
यहां हैं इतनी नौकरियां
*****************
इन स्कूलों में 15 मार्च 2012 से सभी प्रकार की भर्तियां रुकी हुई हैं। मौजूदा समय प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 तथा लिपिक के 528 पद रिक्त हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए बीएड के साथ टीईटी तथा लिपिकों की इंटरमीडिएट योग्यता है। जूनियर हाईस्कूलों के प्रबंधकों को भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेना होगा
News Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

67 comments:

  1. सुप्रभात.....




    आप यदि कट्टर जातिवादी हैं तो हिन्दूवादी नहीं हो सकते क्योंकि हिन्दू धर्म हजारों जातियों का समूह है ....
    आप यदि कट्टर हिंदूवादी हैं तो राष्ट्रवादी नहीं हो सकते क्योंकि क्योंकि भारत जैसे विशाल राष्ट्र का निर्माण हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई के बीच भ्रातृत्व भाव के बिना संभव नहीं....
    आप यदि कट्टर राष्ट्रवादी हैं तो मानवतावादी कदापि नहीं हो सकते क्योंकि मानववाद राष्ट्र की सीमाओं को नहीं मान सकता ....
    अपने स्वार्थों के अनुसार समय-समय पर अपनी विचारधारा बदलने का दोगलापन नेताओं को ही शोभा देता है आम नागरिकों को नहीं ,,,, अध्यापकों को तो बिलकुल भी नहीं ....
    टेट संघर्ष मोर्चा इतिहास में ऐसे व्यक्तियों के संगठन के रूप में जाना जाएगा जिनकी सिर्फ एक जाति थी ,एक धर्म था ..... टेटियन ...
    टेट मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि reshuffling को लेकर उठाये विवाद को कुछ लोगों द्वारा रुपया कमाने और अपनों नेतागिरी चमकाने के प्रयास के रूप में लें जिससे अखंड टेट मेरिट के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जाति के आधार पर विभाजित करने के प्रयास असफल हो सकें ,,, नियुक्ति के साथ ही टेट मोर्चा एक संघर्ष मोर्चे के रूप में अपना वजूद खो देगा लेकिन यदि हम सभी लोग थोड़ी सी समझदारी से काम ले सकें तो एक समुदाय के रूप में इसका अस्तित्व बना रह सकता है ....

    ReplyDelete
  2. धांधली और जालसाजी में अंतर समझिये ,,साथ ही इस बात पर भी गौर फरमाइए कि धांधली करके 72825 में नियुक्तिपत्र पाने का क्या तरीका है तब किसी पर आरोप लगाइये ...
    यदि सरकार को धाँधली करनी होती तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद उसका एक-एक नुमाइंदा चुनिन्दा डाईटों में जाता और अपने आदमियों के फ़ार्म बैक डेट से submit करवाकर उन्हें control id और computer no एलाट कर देता तथा टेट2011 के रिजल्ट की cd के स्थान पर दूसरी cd तैयार कर दी जाती जिसमे अपने लोगों के नंबर बढ़ा लिए जाते और उन्हें फर्जी टेट मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाती ...... इस काम के लिए सम्बंधित डाईट ,scert और nic (केंद्र सरकार के कर्मचारी ) को दबाव में लेना पड़ता ,,,,, यदि सरकार धाँधली करके नंबर बढ़वाती तो कम से कम 4-5 हजार अपने लोगों को शामिल करती और उनके नंबर 120+ ही रखती ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Tumhara hogya isilie bhanshr chod rhe ho. Jinka nhi hua unse puchho.

      Delete
    2. Beta tum bhi mulayam ke bete lagate ho

      Delete
  3. हमारे पास 2012 के आनलाइन फार्मों का डाटा है तथा unupdated रिजल्ट की cd है इसलिए यह सब गोपनीय नहीं रह पाता,,, भर्ती सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में हो रही है ना कि किसी ग्राम पंचायत के इसलिए कोई मूर्ख ही खुलेआम धाँधली करवा सकता है ...

    ReplyDelete
  4. विभिन्न डाईटों से फर्जीवाड़े की जो जानकारी मिल रही है वो बाबुओं द्वारा की जालसाजी के सिवाय और कुछ नहीं है ,,,इस जालसाजी का नुकसान हमें नहीं बल्कि उन्हें होगा जिन्होंने 1-2 लाख खर्च करके आपके हिस्से की जॉब पाने का ख़्वाब पाल रखा है ,,, इतने सारे रुपयों का डूबना ही उनकी सजा है ,,, बाबू तो रूपये डकारने के बाद कह देगा कि मैंने अपनी ओर से पुख्ता प्रबंध कर दिया आगे तुम्हारी किस्मत .....

    ReplyDelete
  5. अभी डाईट से scert डाटा जाएगा जहाँ उसकी जाँच के बाद nic भेजा जाएगा ,,,हर तरह से संतुष्ट होने के बाद विभिन्न जिलों के चयनितों की सूची वहाँ के BSA को भेजी जायेगी जिसे आफिस में चस्पा किया जाएगा ,,, घर पर बैठकर धांधली का राग अलापने वाले उस दिन मुझे और अन्य साथियों को धाँधली करके नंबर बढ़वाने वालों का नाम बताना,,,किसी 103 नंबरधारी और उसके अनुयायियों द्वारा उड़ाई अफवाह के आधार पर हम सचिव,scert director और nic पर निराधार आरोप नही लगा सकते ...

    ReplyDelete
  6. हिमांशू राणा का कहना हैे कि उसके पास टेट के रिजल्ट की असली cd है जिसमे 100 के ऊपर मात्र 38,000 लोगों के नंबर हैं ,,, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि राणा क्या सभी बीएड वालों को अपनी तरह बेवकूफ समझता है जो इतने सरल पेपर में 103 पर आकर उनकी सुई अटक जाए ,,,मेरे 097 नंबर हैं लेकिन मुझे आज भी अफ़सोस है कि कुछ बचकानी गलतियों के कारण 120-25 लायक पेपर में 097 पर सिमट कर रह गया ..........

    ReplyDelete
  7. धांधली की अफवाहें उड़ाने में हमारे उन साथियों की भी भूमिका कम नहीं है जिन्होंने पहले तो चंदे और नेतागिरी चमकाने के लालच में मनमाने स्तर तक मेरिट गिराई और कलई खुलने पर मेरिट 100 तक ना आने का सारा दोष सरकार पर मड़ने का तरीका खोज लिया

    ReplyDelete
  8. रही बात टेट के रिजल्ट की cd आनलाइन किये जाने की तो इस बारे में मैं गणेश और राकेश यादव से कहूँगा कि वो director साहब से बात करें ,,किन्हीं कारणोंवश अभी ऐसा ना भी हो पाया तो नियुक्ति से पहले अवश्य हो जाएगा

    ReplyDelete
  9. बहुत साफ़ और सरल शब्दों में पोस्ट का समापन करते हुए कह रहा हूँ कि डाईट के बाबुओं को जालसाजी करने से रोकना scert director के बस की भी बात नहीं ,,,,यदि धाँधली से किसी का चयन हो सकता तो टेट संघर्ष मोर्चे के कम टेट मेरिट वाले सभी कार्यकर्ताओं के नंबर बढ़वाने का जुगाड़ करता ना कि धाँधली का रोना रोता ....सुप्रीम कोर्ट के खौफ के कारण सरकार ने धांधली ना होने देने की ऐसी व्यवस्था की है कि चयन सूची चस्पा होने के बाद धांधली का प्रयास करके लाख दो लाख लुटाने वाले रोते नजर आयेंगे ....

    ReplyDelete
  10. जिसे ऐसा लगता है कि टेट मोर्चे का नेतृत्व जानबूझकर रिजल्ट आनलाइन नही करा रहा वो स्वयं ही करवा दे ,,,
    जो लोग इस भर्ती को रुकवाने का ख़्वाब पाले हुए हैं उनसे मेरा बस इतना ही कहना है कि आपका शेष जीवन अब इसी अधूरे ख़्वाब के साथ बीतेगा ,,,

    ReplyDelete
  11. टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा " इलाहाबाद, सीतापुर, जौनपुर, आजमगढ़,कुशीनगर, गाजीपुर की ही जनरल,ओबीसी सीटें फुल हुई हैं,और कुछ धृतराष्ट्रकी संतानें अकारण ही भर्ती से बाहर होनेका रोना रो रही हैं, क्या जनरल ओबीसी की सारी सीटें इन्हीं जिलों में हैं या बाकी जनपदों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के निवासी काउंसिलिंग करायेंगे?
    रही बात विज्ञान वर्गकी तो अब संघर्ष की आड़ में कुछ अति विद्वान और कानून के परम जानकारों द्वारा विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों से लूट खसोट कर के ट्रेनिंग के दौरान पेट पालने की तैयारी हो रही है। विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी चिंतामुक्त रहें सरकार डबल बेंच में सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती स्वयं देगी पर उससे पहलेभर्ती पूरा कर देगी आप दलालों की बातों में मत आइएगा। विज्ञान वर्ग की मेरिट आर्ट से बहुत नीचे आएगी,अभी शिक्षामित्रों के 7000 पद अनारक्षित वर्ग में जोड़े जाएँगे, आप लोग नौकरी की तैयारी करिए मिठाई मुझे भी खिला दीजिएगा।

    ReplyDelete
  12. गुरु-तोते का संदेश :-
    एक गांव में एक आदमी अपने तोते के साथ रहता था,
    एक बार जब वह आदमी किसी काम से दूसरे गांव
    जा रहा था, तो उसके तोते ने उससे कहा – मालिक,
    जहाँ आप जा रहे हैं वहाँ मेरा गुरु-तोता रहता है.
    उसके लिए मेरा एक संदेश ले जाएंगे ?
    क्यों नहीं ! – उस आदमी ने जवाब दिया, तोते ने
    कहा मेरा संदेश है-:
    आजाद हवाओं में सांस लेने वालों के नाम एक
    बंदी तोते
    का सलाम | वह आदमी दूसरे गांव पहुँचा और
    वहाँ उस गुरु-तोते को अपने प्रिय तोते का संदेश
    बताया, संदेश सुनकर गुरु- तोता तड़पा,
    फड़फड़ाया और मर गया .. जब वह
    आदमी अपना काम समाप्त कर
    वापस घर आया, तो उस तोते ने
    पूछा कि क्या उसका संदेश गुरु- तोते तक पहुँच
    गया था, आदमी ने तोते को पूरी कहानी बताई
    कि कैसे उसका संदेश सुनकर
    उसका गुरु तोता तत्काल मर गया था | यह बात
    सुनकर वह तोता भी तड़पा,
    फड़फड़ाया और मर गया | उस आदमी ने बुझे मन से
    तोते को पिंजरे से बाहरनिकाला और उसका दाह-
    संस्कार करने के लिए ले
    जाने लगा, जैसे ही उस आदमी का ध्यान
    थोड़ा भंगहुआ,
    वह तोता तुरंत उड़ गया और जाते जाते उसने अपने
    मालिक को बताया –
    “मेरे गुरु-तोते ने मुझे संदेश भेजा था कि अगर
    आजादी चाहते हो तो पहले
    मरना सीखो”. . . . . . . . बस आज
    का यही सन्देश कि अगर वास्तव में
    आज़ादी की हवा में साँस लेना चाहते हो तो उसके
    लिए
    निर्भय होकर मरना सीख लो . . . क्योकि साहस
    की कमी ही हमें झूठे
    और आभासी लोकतंत्र के पिंजरे में कैद कर के
    रखती हैं”.

    ReplyDelete
  13. 72825 शिक्षक भर्ती की द्वितीय काउंसलिंग के पश्चात विभिन्न जनपदों के रुझान अब मिलने शुरू हो गए हैं,,आँकड़ों को देखते हुए लग रहा है की स्थिति उतनी भयावह नहीं है जितना समाचार-पत्रों अथवा घरों में बैठे भाइयों ने बना रखी है।
    आने वाले एक या दो दिन में तस्वीर एकदम साफ़ होने वाली है और अधिकांश बन्धु जो बॉर्डर लाइन केस बने हुए हैं इस तस्वीर को देखकर मुसकुरा सकते हैं,,
    रही बात फर्जीवाड़े की तो उसके बारे में भी स्पष्ट करना चाहूँगा की निःसंदेह कम से कम 2-5 हजार फर्जी अभ्यर्थी इस काउंसलिंग में घुसपैठ करने में कामयाब हुए होंगे क्योंकि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ज्यादातर फर्जी मार्कशीट 118 से लेकर 128 के बीच बनायीं गयीं हैं। इनको रोकने का कार्य जिला स्तरीय जाँच कमेटी के बस की बात नहीं है क्योंकि उनके पास सत्यापन का कोई जरिया मुहैया नहीं कराया गया है, वे केवल प्रमाण-पत्रों की वैधता अथवा अन्य मानक स्तर की ही जाँच कर पायेंगे। टी.ई.टी. प्रमाण-पत्रों का सत्यापन SCERT और NIC के ही हवाले है और इसमें वो कत्तई चूक नहीं करने वाले,,,
    नकारात्मक मानसिकता वाले कुछ भाई फर्जीवाड़ा-फर्जीवाड़ा चिल्लाने में जितना जोर लगाते हैं उससे कहीं अधिक जोर जमीनी स्तर पर रोकने के लिए हमारे टेट भाई कटिबद्ध होते हैं। इस बार भी हमारा पूरा प्रयास फिल्ट्रेशन पर होगा क्योंकि यदि फिल्ट्रेशन ठीक-ठाक हो गया तो हमारे कई भाइयों के सपने सच हो जायेंगे।

    ReplyDelete
  14. अंततः धैर्य बनाए रखें और पूरी निष्ठा से आपस में मिलकर चलें ताकि हमारी राह आसान हो और भविष्य उज्जवल,,
    कुछ लोग आजकल टेट /अकेडमिक से हटकर अपने मन की कुत्सित भावनाओं और जात-पाँत का दुष्प्रचार उजागर करने में लगे हुए हैं क्योंकि इनके आस-पास का माहौल और पारिवारिक शिक्षा ही बचपन से ऐसी रही है की लाख शिक्षित होने के बावजूद इनके मन से भेदभाव मिट ही नहीं सकता।

    ReplyDelete
  15. मैं अपने सभी टेट बंधुओं से विनम्र प्रार्थना करता हूँ की अपने शिक्षित और जागरूक होने का प्रमाण देते हुए एकता और अखंडता बनाये रखें तथा दुष्प्रचार में ना फँसे....
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  16. यह भर्ती क्यों न जाने क्यों भर्ती सी नही लगती ।

    तमाशा बन गयी है हर चीज

    किसी ने अपनी बपौती समझ ली है

    किसी ने अपनी दुश्मनी ठान ली है

    जिसे देखो टांग लगाने और टांग तोडने के लिये यही 72825 मिली थी ।

    ये कर लो वो कर लो , राजनीति की कुछ रोटियां अभी सेंकना बाकी रह गया है
    वो भी सेंक लो ।

    ReplyDelete
  17. 72,825 ki 3rd counselling Court contempt Case hearing ke karan,
    DIWALI se pahle hone ke bhi chances hain ....

    ‪#‎3rd‬ counselling me 10 gune ya 15 gune bulane ke sanket hain ..

    2nd me Gen male 117 tak aur Gen female 107 tak hua hai

    ‪#‎Kuch‬ logon ke documents wapas honge ...
    Jo ki 11-12 oct. tak seat confirm hone par hi milenge ......

    ‪#‎Jin‬ logon ke documents wapas honge ya fir Jo kisi karanwas abhi cut-off me aane ke bavjood bhi cnslng nahi kara paye hain ......
    ‪#‎Wo‬ ghabrayein nahi aapko Last cnslng tak mauka milega .....
    Agar aapki category me seats bachengi to .......

    3rd merit me .....
    Gen Male Sci. 108/110
    Gen Male Art. 110/112
    Gen Female Sci. 98/100
    Gen Female Art. 100/102 tak wale taiyyar rahein .....

    ‪#‎Obc‬ candidates 4/5 no. kam karke aur S.C candidates Male 90 tak aur Female 83 tak kagaz ready kar lein .....

    Is baar candidates ‪#‎Balrampur‬, Siddartnagar, Jaunpur, Bahraich, Sonbhadra etc. bade distt ko full krenge ....

    Niyukti patra TET RESULT ki updated Mool C.D se verification ke baad December me milenge ......

    ReplyDelete
  18. सेवा मे
    श्रीमान् जन सूचना अधिकारी डायट
    _________
    विषय- सूचना अधिकार 2005 अधिनियम के अन्तर्गत आवेदक
    आपसे निम्नलिखित सूचनाओ की प्राप्ति हेतु आवेदन
    करता है-
    1- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती अन्तर्गत
    ________ जिले मे कुल
    कितनी सीटे थी?
    2- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण (22/09/2014 से 30/09/2014)की काउन्सलिन्ग के लिये कितने
    अभ्यर्थियो की सूची ________ जि
    ले मे जारी की गयी?
    3- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण की काउन्सलिन्ग में
    _________ डायट मे कुल कितने अभ्यर्थियो ने
    काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    4- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण की काउन्सलिन्ग के लिये
    जारी सूची मे से कितने अभ्यर्थियो ने
    आपकी डायट मे काउन्सलिन्ग
    नही करायी? उनकी वर्गवार
    संख्या बतायें।
    5- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण की काउन्सलिन्ग के पश्चात कुल
    कितनी सीटें वर्गवार रिक्त
    बची? उनकी वर्गवार संख्या बतायें।
    6- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण की काउन्सलिन्ग मे कितने अभ्यर्थियो ने
    औपबन्धिक काउन्सलिन्ग कराई? उनकी वर्गवार
    संख्या बतायें।
    7- प्रशिक्षु शिक्षक 2011 भर्ती के अन्तर्गत
    दूसरे चरण की काउन्सलिन्ग मे काउन्सलिग कराने वाले
    अभ्यर्थियो की सूचना निम्न सारणी प्रारूप पर
    उपलब्ध कराने की क्रपा करे।
    (सभी सूचनाये आपकी डायट
    _________ से सम्बन्धित
    मागी जा रही है )
    अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम जन्म तिथि पूरा पता वर्ग/
    जाति विशेष आरक्षण वर्ग टी0ई0टी0
    2011 का अनुक्रमांक टी0ई0टी0 2011
    का प्राप्तांक काउन्सलिन्ग सूची मे क्रमांक
    क्या औपबन्धिक काउन्सलिन्ग है हाँ / नहीं
    उक्त सूचना हेतु निर्धारित सूचना शुल्क 10/- का पोस्टल आर्डर
    (संख्या- 27F 966047) एतदसह संलग्न है।
    आवेदक :-------
    गृाम:----------
    पोस्ट:----------
    जनपद:---------
    पिन:-----------
    दिनांक:---------

    ReplyDelete
  19. दुनिया में सबसे बड़ी फ़ौज सोवियत संघ के पास थी ,जिसका खर्चा वह भारत जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था ,परन्तु जब अमेरिका और फ़्रांस उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत का बाजार टूट गया और ९० के दसक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ का पतन हो गया .चीन के पास भी बहुत बड़ी सेना है, और उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है और यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा कमाना पड़ रहा है .लगभग रोज चीन भारतीय सीमा में घुस आता है, परन्तु वह बियात्नाम युद्ध के बाद इस स्थिति में नहीं है की कोई बड़ी लड़ाई लड़ सके, यदि चीन को बिना एक गोलीचलाये सबक सिखाना है तो सबसे अच्छा तरीका यही है की हर भारतीय चीनी सामानों का बहिस्कार करे, क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत है ,कोई भी देश से यदि इतना बड़ा बाजार छीन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा.मै हर भारतीय से अनुरोध करता हु की वह चीनी सामान लेना बंद कर दे...!!



    बॉर्डर पर हथियार से जंग नही लड़ सकते पर बिना हथियार के इतना तो कर ही सकते हैं।

    ReplyDelete
  20. "फिर भीड़ में से एक ने उस से कहा, हे गुरू, मेरे भाई से कह, कि पिता की संपत्ति मुझे बांट दे। उस ने उस से कहा; हे मनुष्य, किस ने मुझे तुम्हारा न्यायी या बांटने वाला नियुक्त किया है? और उस ने उन से कहा, चौकस रहो, और हर प्रकार के लोभ से अपने आप को बचाए रखो: क्योंकि किसी का जीवन उस की संपत्ति की बहुतायत से नहीं होता।'' __________________________________
    ________________________________लूका 12:13-15 )

    ReplyDelete
  21. :::::::::::::: अपील :::::::::::::

    आप सभी से आग्रह करती हूँ कि दीपावली का समय है, सभी लोग खरीदारियों में जुटे हैं,

    ऐसे समय सड़क किनारे धंधा करने वाले इन छोटे- छोटे लोगों से मोलभाव न करें…।

    मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी जी के पाने, खील- बताशे, झाड़ू, रंगोली (सफ़ेद या रंगीन), रंगीन पन्नियाँ इत्यादि बेचने वालों से क्या मोलभाव करना??

    जब हम टाटा-बिरला-अंबानी-भारती के किसी भी उत्पाद में मोलभाव नहीं करते
    (कर ही नहीं सकते), तो दीपावली के समय चार पैसे कमाने की उम्मीद में बैठे इन रेहड़ी- खोमचे-ठेले वालों से "कठोर मोलभाव" करना एक प्रकार का अन्याय ही है..उसे यह बेचकर कोई शापिंग माल नही बनाना है सिर्फ अपने परिवार के लिए कुछ पैसे इकट्ठे करने है ताकि वो लोग भी दीपावली मना सकें

    ReplyDelete
  22. कई जगह से धांधली की ख़बरें मिली हैं अखबारों में ,,,तो ऐसे में सबसे पहले भर्ती में हो रही किसी भी अनियमितता पर ध्यान देते हुए मजबूती सेकंटेम्पट के मुद्दे को उठाने की आवश्यकताहै.
    8 oct को

    ReplyDelete
  23. अवनीश यादव जी हम आपसे पूर्णतः सहमत हैं.जातिवादी सोंच हमारी भर्ती में नहीं होनी चाहिए.
    .जातिवादी सोंच,, निम्नं श्रेणी की सोंच रखने वाले लोगों की ही हो सकती है.यहाँ सब अपने हुनर से आये हैं ,,और हुनर के ही आधार पर जॉब भी पाएंगे.यह गलत है.जो हो रहा.हमें शांत मन से सबके सामने पारदर्शी तरीके से नियमतः भर्ती संपन्न करने की दिशा में कार्य करना चाहिए.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Good morning all bhai logo 72825prt ki bharti kitane logo ko tabah kar diya Aur low merit 100/105 wale ( mai bhi)
      Jo ki ek Umid laga rakhe the ki ab achhe din aane wale hai unke armano per pani firta najar aa raha hai.
      Kyoki pratyavedan ke samay bhi itana rank high nahi dikha raha tha jitana Councling ke samay cutoff me dikha raha hai.ye to tay hai ki sp gov ko bhi pata hai ab Mera gov banegi nahi achha mauka hai isame gov apna fayda lekar apne logo ko bharti kar aayegi
      Agar biswas nahi hai to aap batao bharti me kahi bhi pardarshita najar aa rahi hai.
      Kyo rank jari nahi hua
      Kyo result online nahi kiya gaya

      Delete
    2. Eligible log hi select ho to jati pat khatam ho jayegi

      Delete
  24. जूनियर की अगली काउसिंलिंग बहुत रोचक होने जा रही है । यह बिल्कुल खुली हुई सेना भर्ती की तरह होगी । कि हजारों अभ्यर्थी दौडेंगे और कुछ सौ पास होंगे ।

    जूनियर भर्ती पर सरकारी अधिकारियों के दिमागी आंकड़े ध्वस्त हो चुके हैं । उन्हें मालूम नही चल पा रहा है कि ऐसा क्या करें कि 21 दिन की ट्रेनिंग और 32000 रुपये से शुरूआत की इतनी शानदार नौकरी को अभ्यर्थी आखिर पसन्द क्यों नही कर रहे हैं । 5 गुना 10 गुना 15 गुना बुलाने के बाद नौबत यहाँ तक आ पंहुची है कि अब खुलेआम आवाहन हो रहा है कि चले आओ , स्वागत है जूनियर भर्ती में

    ReplyDelete
  25. वैसे भी जूनियर भरती प्रक्रिया में सबकुछ संदेहास्पद ही रहा है । काउसिंलिंग में कितनी सीटें भरी कितनी बची कुछ भी कभी भी स्पष्ट नही रहा ।
    सब गोलमोल रहा । इसी आड में कई एकेडमिक धारी गठरी भर लाल महात्मा गांधीजी देकर बैक डोर से घुस गये और अब तो फ्री काउसिंलिंग है , बल्ले ही बल्ले

    ReplyDelete
  26. असली धांधली तो जूनियर में अब होगी । इधर जूनियर में लोग दनदनाते हुये जा रहे हैं उधर 72825 भर्ती की लगातार हो रही काउसिंलिंग की वजह से जूनियर भर्ती उपर से अभ्यर्थी विहीन होती जा रही है।

    72825 की तीसरी काउसिंलिंग शुरू होने दीजिए , कम से कम 2000 जूनियर अभ्यर्थी ्फिर तैयार बैठा है उसे त्यागने के लिये ।

    ReplyDelete
  27. मुझे तो यह सोच कर हंसी आती है । कि जो प्राइमरी में अच्छे नंबर लाये और जूनियर में चले गये वे आज भी इसी इन्तजार में बैठे हैं कि ये सरकार की भरती है सरकार इसको भरेगी ,,पर उन्हें यह नही पता 72825 को नीचा दिखाने के उद्देश्य से आनन फानन में पदों का अपनी शक्ति का उपयोग करते हुये सृजन तो कर दिया पर इसका हश्र क्या होगा यह नही सोचा ।

    ReplyDelete
  28. उपर से जूनियर अभ्यर्थी इतने भोले हैं , कि उन्हें यही नही मालूम कि उनकी दुश्मन स्वयं सरकार ही है । कोई बात अगर उनसे कह दो तो तर्क देने लगते हैं कि बस ये छोटी छोटी समस्याएं ही तो है , सुलझ जायेंगी ।

    अरे भोले मानुषों , अगर छोटी ही होतीं तो अब तक सुलझ गयी होतीं ।

    ReplyDelete
  29. जूनियर का यह सरकारी लालीपाप बिल्कुल शिक्षा मित्रों की तरह है । आव न देखा ताव , दे दो नियुक्ति पत्र , भले ही बाद में कोर्ट ""ॐ फट् स्वाहा "" कर दे ।

    खैर , जिसने कभी नौकरी की काउसिंलिंग का मजा न लिया हो , उसके लिये अब शानदार अवसर है , किसी भी जनपद में जाये और काउसिंलिंग में अपने चयन,को लेकर दिल धडकाये ।

    ReplyDelete
  30. 72825 की भर्ती की तीसरी काउसिंलिंग अब नवम्बर के प्रथम सप्ताह में मुझे होती हुई प्रतीत होती है । अनारक्षित पदों के लिये यह काउसिंलिंग शायद आखिरी ही हो , इसके बाद अनारक्षित पद कुछ जिलों में कुछ ही बचेंगे ।

    ReplyDelete
  31. Is dunia me garib Aur imandar logo ko jine ka Koi hak nahi hai.

    ReplyDelete
  32. द्वितीय काउसिंलिंग में पहली काउसिंलिंग के अभ्यर्थियों को मिलाकर 30000 पद भरने की उम्मीद है । और तीसरी काउसिंलिंग के बाद यह संख्या 50000 होने की प्रबल उम्मीद है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Third Councling me general seat lagbhg full ho jayegi

      Delete
  33. अनारक्षित पुरुष कट आफ अन्त तक 110 पर खत्म होने की उम्मीद है महिला अनारक्षित 100 तक

    ReplyDelete
    Replies
    1. ye tum aankde kahan se late ho meri kuchh samajh me nahi aata

      Delete
  34. आरक्षित वर्ग आरक्षण और रीसिफिलिंग को लेकर गणना से परे है । इसलिए उनका अन्दाजा सही सही लगाना मुमकिन नही है ।

    ReplyDelete
  35. कुछ हमारे ही साथी अपने चयन को लेकर चिन्तित हैं और अदालती कार्यवाही शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं ।
    यदि वो सही हैं तो अवश्य जीतेंगे

    ReplyDelete
  36. वरना जिस मुददे को उन्होंने उठाया है उसमें सिर्फ एक ही बाधा आयेगी और वो है धन , क्योंकि मुददा बडा है गम्भीर है राजनीति और संविधान से जुडा हुआ है इसलिए भविष्य में सर्वोच्च न्यायालय से ही सुलझेगा ।

    इन सब कार्यवाहियों और संघर्ष के लिये अत्यधिक धन,की आवश्यकता होगी ।

    वरना 72825 को रोकना अब असंभव मानिये

    ईश्वर करे ,,सभी का सही प्रयास सफल हो ।

    ReplyDelete
  37. उम्मीद है कितनी भी देरी होगी फिर भी 72825 की ट्रेनिंग जनवरी या फरवरी से तो शुरू होगी ही होगी ।
    उससे पहले हो जाये तो और अच्छी बात है !!

    ReplyDelete
  38. उत्तर प्रदेश में चल रही 72,825 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती के सकुशल और नीतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने में मेने प्रारंभ से ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है।
    आज जब यह भर्ती माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के अधीन चल रही है तब कई पहलू है जिन पर प्रयास करना अभी बाकी है जिसमे आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है।
    दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी हमारे कई
    साथी आज भी डाइट से दूर है मेरा अंत तक यह प्रयास रहेगा कि वो सभी अपने अधिकार को प्राप्त करें।

    ReplyDelete
  39. हमारे कुछ सम्मानित साथी रिशफलिंग को लेकर परेशान हैं।उनके अनुसार रिशफलिंग का लाभ केवल निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी को ही मिल सकता है।
    यदि हाईकोर्ट उनकी बात मान भी ले तो अनारक्षित वर्ग के ऐसे मित्रों को कोई लाभ नही होने वाला क्योंकि ऐसी स्थिति में अपेक्षाकृत कम मेरिट वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को रिशफलिंग का लाभ मिल जायेगा।

    ReplyDelete
  40. अनारिक्षत वर्ग के मित्रों को लाभ केवल एक ही दशा में हो सकता है , यदि रिशफलिंग बिल्कुल भी न की जाये।
    भारत का संविधान रिशफलिंग को मान्यता देता है इसलिए ऐसा होना असंभव नजर आता है।ऐसा तभी संभव है जब संसद आरक्षण को समाप्त करने की घोषणा करे।

    ReplyDelete
  41. हमारे बहुत से साथियों ने तन मन धन से टेट मेरिट की लडाई रूपी यज्ञ में आहुति दी है उनको चयन से बाहर होते देखना बहुत ही कष्टकारक है।
    मै उनके अधिकार की किसी भी संवैधानिक लडाई में तन मन धन से उनके साथ हूं।

    ReplyDelete
  42. तीसरे चरण की काउंसिलिंग पर हो रहा है मंथन

    जागरण कार्यालय, लखीमपुर : प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग एक अक्टूबर को पूरी हो गई। जानकारों की मानें तो सर्वाधिक पद होने के कारण जिले में सामन्य वर्ग की अधिकतर सीटें भर गई हैं। इसलिए टीईटी में कम अंक पाने वालों के हाथ मायूसी लगना तय माना जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दूसरी काउंसलिंग के बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग पर विचार कर रहा है, लेकिन जिले में दस गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने के कारण पद के सापेक्ष अधिक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुये हैं। काउंसलिंग करा चुके लोगों को चयन सूची का इंतजार है। 1गौरतलब है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है। पदों के सापेक्ष दावेदारी अधिक होने से पहली मेरिट महिला सामान्य कला वर्ग की सबसे कम 119 व पुरुष सामान्य कला वर्ग की 127 गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग के नाम पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें मात्र छह फीसदी अभ्यर्थी ही पहुंचे थे।

    इसलिए दूसरी काउंसलिंग में मेरिट गिराकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया। दूसरे चरण में महिला कला सामान्य वर्ग की सबसे कम मेरिट 108 और पुरुष कला सामान्य वर्ग की 117 की गई थी। इस चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसलिए जिले में सर्वाधिक पद होने के कारण काउंसलिंग में अधिक मारामारी रही। जिले में महिला सामन्य कला वर्ग की मेरिट 108 से बढकर 110 हो गई, महिला ओबीसी विज्ञान वर्ग की मेरिट 93 से 105 पहुंच गई है। पुरुष एससी कला वर्ग की मेरिट 103 से उठकर 107 पर जाकर रुकी। काउंसिलिंग करा चुके लोगों को उठती-गिरती मेरिट असमंजस में हैं।

    ReplyDelete
  43. जूनियर और प्राथमिक दोनों ही भर्ती में सामिल होने से विज्ञानं वर्ग के अभ्यर्थियों को होने वाले नुकशान के सम्बन्ध में आज बात करूँगा :-



    जिन अभ्यार्थियो ने 29,334 और 72,825 दोनों ही भर्ती में आवेदन किया है तो उनको कानूनन दोनों भर्तियो की प्रक्रि या में सामिल होने का अधिकार है जिस पर हाई कोर्ट ने भी आदेश किया है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा सामिल भी किया जाए।
    यदि ऐसा हुआ तो कम से कम 20हजार अभ्यर्थी ऐसे होंगे जो जूनियर से प्राथमिक में आ जायेंगे तथा इनके आने से कम मेरिट वाले हमारे साथी चयन से वंचित रह जायेंगे। हमारा प्रथम प्रयास यह है कि हाई कोर्ट के इस आदेश के विरुद्ध सरकार ही कोर्ट जाए और सभी अभ्यार्थियो की काउंसलिंग मूल दस्तावेज के साथ हो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Court kaun jaa raha hai , sirf bolne s kuchh nahi hota

      Delete
  44. हम सभी कई अधिवक्ताओ के सम्पर्क में भी है। इससे पहले तो हम सभी जल्द ही एक दिन (लगभग 9तारीख अभी फाइनल नही है जैसे ही होगी आप सभी को सूचित किया जायेगा ) को ऐसे साथी जो दोनों भर्तियो में सामिल होने वाले अभ्यार्थियो से प्रभावित हो रहे है इलाहाबाद पहुंचे जहाँ मीटिंग कर संजय सिन्हा से मुलाकात की जाएगी।

    ReplyDelete
  45. साथ ही न्यायालय में रिट दायर कर प्रार्थना की जाएगी। अभ्यार्थियो को दोनों भर्तियो में सामिल होने से रोकना थोडा मुश्किल है लेकिन हम उनके एक सीट चयन तथा बाद में एक स्थान को छोड़ने पर उस सीट को बचाने में अवश्य कामयाब रहेंगे। अन्यथा बाद में वह सीट लेप्स हो जाएगी और कम मेरिट वाले अभ्यर्थी चयन से रह जायेंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपने लो मेरिट वाले उन साथियों का साथ अवश्य दें जो तीन साल से आपके साथ इस युद्ध में अनवरत रहे है।
    जय हिन्द जय टेट जय भारत
    !! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

    ReplyDelete
  46. विज्ञान वर्ग जे कम मेरिट वाले भाइयो।

    जैसा की जुनियर वाले भाइयो की दोहरी काउंसलिंग को रोकने से सम्बंधित इस लड़ाई में मै हमेशा से इस बात का पक्षधर रहा हु की सभी विज्ञान वर्ग के भाई एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़े।

    ReplyDelete
  47. मै सभी भाइयो को अवगत कराना चाहता हू की हम लोग हाईकोर्ट के 4-5 उच्च कोटि के वकीलों को लगातार संपर्क में है जिससे इस लड़ाई को प्रभावी तरीके से जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। इसी क्रम में ये सहमती बनी है की highcourt में कार्यवाही शुरू करने से पहले एक ठोस आधार बना लिया जाये। अतः सचिव श्री संजय सिन्हा जी को एक ज्ञापन देने का कार्यक्रम बना है जिससे सरकार पर भी प्रभाव डाला जा सके। ज्ञापन में इस मुद्दे से जुड़े सभी पहलुओ को सम्मिलित किया जायेगा। ज्ञापन देने की तिथि को जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा।

    ReplyDelete
  48. अतः मै सभी भाइयो से अनुरोध करूँगा की तिथि घोषित होने के पश्चात सभी भाई उक्त तिथि में ज्यादा से ज्यादा संख्या में इलाहबाद पहुचे। जिससे हमारी इस लड़ाई का आगे का मार्ग प्रशस्त हो सके।
    ये लड़ाई हम सब की है हमारा सहयोग दीजिये अपनी नौकरी सुनिश्चित करिए जिस पर आपका हक है।
    धन्यबाद
    शुभ दिन !!!!!

    ReplyDelete
  49. A Sweet Conversation Between Girl & Boy
    after Break-
    up.....
    .
    .
    .
    .
    .
    Girl : Your New Girlfriend is Pretty
    (Girl Thinks in Mind....Is she Really Pretty
    than Me ???)
    .
    .
    .
    .
    Boy : Ya She is...!!
    (Boy Thinks in mind....But you are still the
    most Beautiful
    Girl)
    .
    .
    .
    .
    .
    Girl : I Heard that she is Funny & Amazing
    (All the Stuff that i wasn't)
    .
    .
    .
    .
    Boy : Sure She is....
    (But she is nothing compared to you)
    .
    .
    .
    Girl : Well I Hope...You both last...
    (We never did)
    .
    .
    .
    Boy : I Hope you do too....
    (What Happened to You & Me...???)
    .
    .
    .
    .
    Girl : Well...I gotta go....
    (Before i start Cry)
    .
    .
    .
    Boy : Ya me too...
    (I Hope you don't Cry)
    .
    .
    .
    Girl : Bye....
    (I Still Love you & Miss you)
    .
    .
    .
    Boy : See you Later..
    (I Will Never stop Loving you....Never Ever)
    .
    .
    .
    What U Think "Love" is always "Beautiful"
    when its True....!!

    ReplyDelete
  50. Good After noon MR."A PILIBHIT RESERVE TIGER"I am totally agree with your views.

    ReplyDelete
  51. Tet merit nahi aur rajesh ab yah neya naam waah pr hum tumhaare likhne se samaj gaye

    ReplyDelete
  52. Sir plz clear kare ki domicile ke karan chayan cancel ho raha hai.fb per ye news hai
    Plz bataye.

    ReplyDelete
  53. Kya 93 obc male art ka koi chance banta hai pls anyone. Reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha ho jayega lakin agar Koi mantri ya ucha adhikari ka pakad hai to nahi to hamari tarah aap bhi kewal sabhi se puchate rahiye.
      Hamra Kya chance hai.
      Three year barbad kar diya

      Delete
  54. Priti domicile ka karan koi chayan nahi ruk reha bus aapke pass hona chahiye kabhi ka bhi

    ReplyDelete
  55. Vijay nahi yaar pr sorry q ki mujhe bhi apna confirm nahi lagta 103 obc art male

    ReplyDelete
  56. Maine dieto pr confirm kr liya hai koi problam nahi bus accadmic record 9 jan 2011 se pahle ka ho aur domicile and caste certificate kabhi ka bhi okk

    ReplyDelete
  57. mera abhi nahi hua hai mere 097 marks hain.....

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।