/* remove this */

Wednesday, November 12, 2014

BETET नौकरी मांग रहे टीईटी पास युवकों पर लाठी चार्ज http://betet-bihar.blogspot.com/

BETET नौकरी मांग रहे टीईटी पास युवकों पर लाठी चार्ज http://betet-bihar.blogspot.com/


http://betet-bihar.blogspot.com/

BETET     टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / 


Read more: http://betet-bihar.blogspot.com















पटना,

http://betet-bihar.blogspot.com/

BETET     टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / 



बिहार में शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण युवक नौकरी की मांग को लेकर बुधवार को पटना की सड़कों पर उतरे। इस क्रम में अतिव्यस्त डाक बंगला चौराहे के पास पुलिस के साथ युवकों की झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे युवकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

पुलिस के अनुसार बड़ी संख्या में टीईटी पास युवक अपनी मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे। पटना के डाक बंगला चौराहे पर जब युवक प्रदर्शन कर रहे थे तब यातायात बाधित होने के कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटती रही। टीईटी अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में चार महिला सहित 12 अभ्यर्थी घायल हो गए हैं जबकि कई अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कारवाई के खिलाफ संघ गुरुवार को राज्यभर में काला दिवस मनाएगा तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में जाकर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे रही है परंतु नए शिक्षकों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाल रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शिक्षा दिवस समारोह के मौके पर भी इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

News Sabhaar : LiveHindustan.com (एजेंसी First Published:12-11-14 09:33 PMLast Updated:12-11-14 09:33 PM)

Read more...

Supreme Court issues notice to T.N. on teachers’ appointment

TNTET :Supreme Court issues notice to T.N. on teachers’ appointment


The petitioners allege that the criteria for selection were changed after the process started







The Supreme Court on Monday made it clear to the Tamil Nadu government that its appointment of 6,000 teachers till date by revising the norms would be subject to the outcome of an appeal.

A Bench of Justices Ibrahim Kalifulla and A.M. Sapre passed the order, issuing notice to the State on special leave petitions filed by Lavanya and others, challenging two conflicting judgments of the Madras High Court.

Conflicting verdicts

While the Madurai Bench quashed the G.O by which the government altered the criteria, the principal seat upheld it. Hence, an authoritative pronouncement was required from the Supreme Court, the petitioners said.

Test and weightage marks

The petitioners said they had written the Teacher Eligibility Test conducted by the Teachers Recruitment Board on August 18, 2013, and secured pass marks under the criteria fixed by the Board. They were also awarded weightage marks based on the academic qualification as per the criteria set forth in the G.O. dated October 5, 2012. They subsequently took part in the selection for the post of BT Assistant, and they were called to attend certificate verification conducted on January 23 and 24 this year.

The government issued orders, dated February 6, 2014, granting relaxation of 5 per cent of marks to the candidates belonging to the SC/ST, BC, MBC, BCM, de-notified communities and persons with disability, reducing the pass marks to 55 per cent from 60 per cent. This was sought to be applied to candidates who wrote the test on August 18, 2013. About 6,000 teachers had been appointed so far. The petitioners were aggrieved by the change in the criteria after the selection started, and wanted the appointment quashed.

The Bench directed that the mater be listed after six weeks.

News Sabhaar : The Hindu (12.11.2014)
******************************************************

Maamle Lo Dekhne Par Pata Chal Raha Hai ki - Aarakshit Varg Ke Liye Tamilnadu mein 60 se 55% marks Baad Mein Karke Selection Kiye Gaye The.
Jis Par Supreme Court ne Maamle Ko APne Adheen Kar - Bhrtee ko Case Ke Nistaran Ke Anusaar Kar Diyaa Hai.



Read more...

जूनियर और प्राथमिक शिक्षक भर्ती

जूनियर और प्राथमिक शिक्षक भर्ती

जूनियर भर्ती में नियुक्ति पत्र न जारी होने से काउंसलिंग करा चुके लोग बड़े परेशान हैं ,
कोर्ट में डेट पर डेट चल रही है , जुलाई में शुरू हुई काउंसलिंग के बाद नवम्बर का महीना भी आ गया और एक साल भर्ती पप्रक्रिया शुरू हो गए ।

वैसे में कानून की जानकार तो नहीं हूँ , लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि जूनियर भर्ती का प्रमोशन मेटर से क्या लेना देना
सरकार ने आधे पदों को जूनियर भर्ती के लिए व आधे पदों को प्रमोशन के लिए शासनादेश द्वारा वर्गीकृत किया था ।
और यह जूनियर भर्ती सरकार के इसी शासनादेश के तहत हो रही है

भारत में लगभग सभी सरकारी संस्थानों में एम ए सी पी ( मिनिमम अश्युर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन ) व्यवस्था लागु है , जिसमे लगभग 3 मिनिमम प्रमोशन गारंटीड दिए जाने का प्रावधान है , लेकिन इसमें भी कई बार पद नहीं होने पर या किसी अन्य  कारण होने पर प्रमोसन न दे पाने की स्थिति में
प्रमोशन के बराबर वेतन किये जाने का प्रावधान है ।

जूनियर भर्ती आवेदकों की भर्ती सरकारी शासनादेश के द्वारा निर्धारित पदों पर हो रही है और अच्छे वकील द्वारा इस विषय में प्रभावी पैरवी करने पर शायद स्टे हट जाये ।
गणित और विज्ञानं के योग्य शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए ये भर्ती जल्द से जल्द की जानी चाहिए


वहीँ दुसरी तरफ प्राथमिक शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग तो चल रही है , पर नियुक्ति पत्र / निउक्ति (सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार ) अभी किसी को नहीं मिले हैं ।
सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पद तो बहुत बन गए हैं , लेकिन योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के बिना ये अभियान कैसे सफल होगा





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

UPTET जूनियर टीईटी बीएड बेरोजगारों के लिए कोई विकल्प नहीं

UPTET जूनियर टीईटी बीएड बेरोजगारों के लिए कोई विकल्प नहीं

 सरकार की ओर से जूनियर स्तर के स्कूलों में नियुक्ति और चयन के लिए कोई नियम नहीं




 


इलाहाबाद (ब्यूरो)। राज्य सरकार की ओर से जूनियर टीईटी पास बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नौकरी का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। तीन वर्ष पूर्व प्रदेश भर में 2.50 लाख बीएड बेरोजगार जूनियर स्तर के लिए टीईटी पास करके बैठे हैं। इसमें 29 हजार टीईटी पास विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की ही भर्ती हो सकी है। अभ्यर्थियों ने सरकार से उनके बारे में नीति स्पष्ट करने की मांग भी है। सरकार के असमंजस से टीईटी पास अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय बना है। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों को प्रमोशन देकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दी जाती रही है। प्राथमिक विद्यालयों में सरकार की ओर से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति करने का नियम है। बदली व्यवस्था के तहत अब सरकार से एनसीटीई की सिफारिश पर टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है। टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद सरकार ने प्राथमिक और जूनियर टीईटी परीक्षा का विकल्प दिया था। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में चयन के लिए तो सरकार की ओर से प्राथमिक टीईटी पास बेरोजगारों को भर्ती का विकल्प देने की बात की जा रही है, जबकि जूनियर टीईटी के लिए कोई सूचना जारी नहीं हुई है।

जूनियर टीईटी पास बेरोजगारों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की चयन नियमावली में परिवर्तन करना होगा।



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

72825 UPTET Teacher Recruitment Latest Breaking News

72825 UPTET Teacher Recruitment Latest Breaking News
पिछड़ा वर्ग कला की सीटें भरी
UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI

Publish Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST)

सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में मंगलवार को पिछड़ा पुरुष कला वर्ग की भी सभी सीटें भर गई। इसमें सौ से अधिक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी वापस कर दिया गया। इस दिन पिछड़ा सहित अनुसूचित व जनजाति के कुल 2077 आवेदकों को बुलाया गया था।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. कौशल किशोर की देखरेख में सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया के मद्दे नजर पांच खिड़की खोली गयी थी।

इसमें पिछड़ा वर्ग की कुल 104 सीटों के लिए 1060, अनुसूचित जाति की 87 सीटों के सापेक्ष 927 व जनजाति की कुल 02 सीटों के लिए 90 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें पिछड़ा वर्ग की सीटें तो फुल हो गई पर अनुसूचित की केवल 70 सीटें ही भर सकी। जनजाति की मात्र दो सीटों में अभी भी एक ही सीट भर सकी। सातवें दिन खंड शिक्षाधिकारी मनी राम वर्मा, रमेश कुमार, तिलक राम वर्मा, वद्री नाथ त्रिपाठी, श्रीकृष्ण गुप्ता, गोपाल मिश्र, श्री कांत तिवारी, प्रमोद यादव, विजय गुप्ता व कृष्ण कांत चतुर्वेदी शामिल थे।

आज आएंगे 2095 अभ्यर्थी
बुधवार को पुरुष अनारक्षित विज्ञान वर्ग की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें रिक्त 155 सीटों के लिए 2095 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डायट के प्रभारी प्राचार्य व बीएसए डा. कौशल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए इस दिन एक खिड़की और खोलने की व्यवस्था की गयी है




550 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग सातवें दिन भी जारी रही। मंगलवार को आरक्षित पुरुष कला वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। मंगलवार को यहां लगभग 550 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को कला वर्ग के ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लगभग 6310 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मंगलवार को भी यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। काउंसिलिंग कराने के लिए अभ्यर्थियों को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी। भीड़ के चलते अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को देरशाम तक लगभग 550 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई तथा उनके प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियों की जांच की गई। डायट प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को महिला विज्ञान वर्ग की अनारक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
 ***************

 425 ने कराई काउंसलिंग

मोतीगंज (गोंडा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में मंगलवार को बीएड टीईटी उत्तीर्ण 425 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवार को कला विषय में आरक्षित वर्ग के 113 प दों के सापेक्ष 4125 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 425 ने काउंसलिंग कराई। उन्होंने बताया कि बुधवार को विज्ञान विषय में सामान्य पुरुष वर्ग में 89 पदों के सापेक्ष 4199 लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

**********************

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
********
 आरक्षित पुरुष कला वर्ग में दस अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग
Publish Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST) | Updated Date:Tue, 11 Nov 2014 11:50 PM (IST)
संत कबीर नगर :डायट भवन में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती के लिए आरक्षित पुरुष कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई। तीसरे चरण के सातवें दिन चार कक्षों में कुल 10 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई। अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हो चुकी है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जच्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा छठे दिन अनारक्षित पुरुष कला वर्ग
में गुणांक 111-86 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसि¨लग के पिछडा वर्ग के 08 पुरुष व 02 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई। डायट प्राचार्य प्रताप ¨सह बघेल ने बताया कि तीसरे चरण में सातवें दिन कुल दस अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई।
------------------------
काउंसि¨लग में आज -
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसि¨लग में बुधवार को अनारक्षित पुरुष विज्ञान में गुणांक 117-116 तक तथा अंतिम दिन विज्ञान वर्ग के एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग होगी।

UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise

***********
डायट में 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अन्तर्गत मंगलवार को डायट में कला विषय के विभिन्न श्रेणी के पुरुषों काउंसलिंग कराई गई। जिसमें ओबीसी के 38 व एससी के 27 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को सुबह होते ही अभ्यर्थी डायट पहुंचकर काउंसलिंग शुरु होने का इंतजार कर रहे थे। डायट का गेट खुलते ही साढ़े नौ बजे से काउंसलिंग शुरु करा दी गई और सिर्फ अभ्यर्थियों को ही डायट के अंदर आने दिया जा रहा था। काउंसलिंग के लिए दो काउंटर बनाए गए थे। दो पर एक-एक काउंसलर प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी दे रहे थे। अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को बार-बार निहार रहे थे और पूछताछ काउंटर पर दिखाकर व्यवस्थित कर रहे थे। डायट के बाहर अनुबंध पत्र बनवाने वालों की भी भीड़ देखने को मिली।

इस दौरान डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा समय-समय पर हर काउंटर पर जाकर चेक कर रहे थे और डायट प्रवक्ता नावेद और ललित मौर्य पूछताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों की शंका को दूर कर रहे थे। काउंसलिंग कर रही टीम में संजीव सक्सेना, साहब सिंह, संजीव जौहरी, देशपाल, राजेश्वरी राजपूत, मुनेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे। आज विज्ञान विषय के अनारक्षित श्रेणी के पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी।


Read more...