/* remove this */

Tuesday, December 2, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE

UPTET SARKARI NAUKRI News
72825 TEACHER RECRUITMENT - 4TH COUNSELING ISEE MAHINE



News Sabhar : Hindustan Paper (2.12.14)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

BTC NIYUKTI PRAKRIYA 13 SE UPTET SARKARI NAUKRI News बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त

UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी-2011 व विशिष्ट उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने 13 दिसंबर तक शासनादेश जारी होने का आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को एसीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ दिया। लेकिन चेतावनी दी है कि अगर 13 तक नियुक्ति के बारे में शासनदेश जारी नहीं हुआ तो 14 को फिर अनशन होगा।

लक्ष्मण मेला मैदान पर पांचवें दिन डटे बीटीसी प्रशिक्षुओं को एसीएम अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर संघ में मतभेद शुरू हो गया। कुछ आश्वासन से सहमत दिखे तो कुछ अनशन जारी रखने पर अड़े रहे।

बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रेम वर्मा, सत्येंद्र व आशीष पांडे, आकांक्षा व संध्या पांडे ने जिला प्रशासन का आश्वासन मानते हुए 13 दिसंबर तक अनशन व भूख हड़ताल वापस ले ली


News Sabhaar : Amar Ujala (02.12.14)
************************************




News Sabhar : hindustan Paper (02.12.2014)



Read more...

बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त

UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त



लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी-2011 व विशिष्ट उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने 13 दिसंबर तक शासनादेश जारी होने का आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को एसीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ दिया। लेकिन चेतावनी दी है कि अगर 13 तक नियुक्ति के बारे में शासनदेश जारी नहीं हुआ तो 14 को फिर अनशन होगा।

लक्ष्मण मेला मैदान पर पांचवें दिन डटे बीटीसी प्रशिक्षुओं को एसीएम अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर संघ में मतभेद शुरू हो गया। कुछ आश्वासन से सहमत दिखे तो कुछ अनशन जारी रखने पर अड़े रहे।

बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रेम वर्मा, सत्येंद्र व आशीष पांडे, आकांक्षा व संध्या पांडे ने जिला प्रशासन का आश्वासन मानते हुए 13 दिसंबर तक अनशन व भूख हड़ताल वापस ले ली


News Sabhaar : Amar Ujala (02.12.14)
************************************




News Sabhar : hindustan Paper (02.12.2014)



Read more...
दरोगा भर्ती का साक्षात्कार 11 को

•लखनऊ (ब्यूरो)। सीधी भर्ती के दरोगा के पद पर हुई परीक्षा के अंतिम नतीजे के बाद अब साक्षात्कार का समय तय हुआहै। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक साक्षात्कार 11 दिसंबर 2014 को होगा।
Read more...

जानें, 15 हजार शिक्षक भर्ती में कब, क्या?


जानें, 15 हजार शिक्षक भर्ती में कब, क्या?
SHARE ON
शैलेंद्र श्रीवास्तव सोमवार, 1 दिसंबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 10:00 PM IST

10 जनवरी 2015 तक लिए जाएंगे आवेदन

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित कराएंगे।

भर्ती के लिए 10 जनवरी 2015 तक आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलों को निर्देश भेज दिया है।

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी करने के बाद टीईटी पास होना अनिवार्य है। प्रदेश में टीईटी पास बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों की बड़ी संख्या है।

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने परिषद को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किया जाए।

भर्ती के लिए होगी यह प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए यूपी डेस्को सर्वर उपलब्ध कराएगा, जिसकी अलग से वेबसाइट होगी।

भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए ई-चालान प्राप्त करना होगा। ई-चालान के आधार पर बैंकों में पैसा जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

शिक्षक भर्ती में कब क्या

= जिलेवार विज्ञापन--13 दिसंबर
= ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन--16 दिसंबर
= पंजीकरण की अंतिम तिथि--5 जनवरी

= शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि--7 जनवरी
= आवेदन की अंतिम तिथि--10 जनवरी
= काउंसलिंग--16 जनवरी के बाद
Read more...

Monday, December 1, 2014

बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी

बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी

15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

सोशल मीडिया पर छाई ख़बरों से पता चल रहा है की बी टी सी अभ्यर्थीयों की नियुक्ति हेतु शासनादेश जारी हो गया है

और लोगों द्वारा यह शासनादेश शेयर किया जा रहा है







जूनियर भर्ती के टेट वेटेज को लेकर  रिट डालने वाले शासनादेश पर क्या कहना चाहेंगे



BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter



Read more...

WRITS / YACHIKAON MEIN FANSAA AAM NIRDOSH BHRTEE KE YOGYA ABHYARTHEE

WRITS / YACHIKAON MEIN FANSAA AAM NIRDOSH BHRTEE KE YOGYA ABHYARTHEE


3 SAALON SE PRIMARY BHRTEE ATKEE PADEE HAI AUR
1 SAAL SE JUNIOR TEACHER KI BHRTEE ATKEE HAI


Bhrtee mein Counseling kara chuke log, sabhee tarh se paatra log kya apnee niyukti ke liye writ nahin daal sakte.

Bhrtee mein deree hone se salary, parivarik pareshaniyan, mansik pareshaniyon ko lekar.

Nirdosh Niraparah va Sabhee tarh se bhrtee ke yogya logo ka kya apraadh hai.


ABHEE TAK DEKHAA HAI KEE BHRTEE ATKAANE VAALE HEE WRIT DAALE JAA RAHE HAIN, AUR NIRDOS VA BHRTEE KE YOGYA LOG IN WRITON MEIN PISE JAA RAHE HAIN.


KUCH LOG ACAD, TET MERIT, TET WTZ, AADI SABHEE TARH SE PATRA HAIN. PROFESSIONAL DEGREE BHEE NAHIN HAI, KOEE ADCHAN BHEE NAHIN HAI.
LEKIN BHRTEE NA HO PANE SE PARESHAN HAIN





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |




Read more...

आशुतोष महाराज का 15 दिन में अंतिम संस्कार करने का आदेश : हाईकोर्ट

आशुतोष महाराज का 15 दिन में अंतिम संस्कार करने का आदेश : हाईकोर्ट
       
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने मृत आशुतोष महाराज का अंतिम संस्‍कार करने का आदेश दिया है
.


हाईकोर्ट ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज के अंतिम संस्‍कार के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. साथ ही शव को पद्रंह दिनों के अंदर अंतिम संस्‍कार करने का भी आदेश दिया.

हाईकोर्ट ने यह फैसला आशुतोष महाराज की मौत से संबंधित दो याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दी. हाईकोर्ट ने आशुतोष महाराज की समाधि या मौत मामले में अपना फैसला 28 अक्‍टूबर को सुरक्षित रख लिया था.

हाईकोर्ट में एक याचिका आशुतोष महाराज के ड्राइवर होने का दावा करने वाले पूर्ण सिंह नामक व्‍यक्ति ने दायर की थी. उसने मांग की थी कि महाराज की मेडिकल जांच कर उनका अंतिम संस्‍कार किया जाए.

वहीं दूसरी याचिका उनका बेटा होने का दावा करने वाले दिलीप झा ने की थी. उन्‍होंने पुत्र होने के नाते महाराज का दाह संस्‍कार करने का अधिकार मांगा था. साथ ही उन्‍होंने यह भी मांग की थी कि कोर्ट सरकार को निर्देश दें कि उनका डीएनए टेस्‍ट किया जाए. डीएनए टेस्‍ट के बाद सकबुछ सामने आ जाएगा कि वह वास्‍तव में उनके पुत्र हैं या नहीं. यह उनका अधिकार है कि वे महाराज का अंतिम संस्‍कार करे
.

उन्होंने डेरा के लोगों की दलील को भी खारिज कर दिया था कि महाराज जीवित हैं और समाधि में हैं. हाईकोर्ट ने इन दोनों याचिका पर 29 अक्तूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.




Read more...

जल्द मिले नियुक्ति

जल्द मिले नियुक्ति
************


लखनऊ :
इग्नू/राजर्षि टंडन डिस्टेंस बीएड शिक्षक संघ ने विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2007-2008 में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द प्रशिक्षण देकर नियुक्ति करने की मांग की है। रविवार को पत्रकारवार्ता में संघ के संयोजक अरविंद कुमार राय ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए अपात्र माना था। न्यायालय ने सरकार के दावों को खारिज कर अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया। बावजूद इसके इन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने में हीलाहवाली की जा रही है, जोकि गलत है। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने की मांग की



Read more...

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt,

जानकारी मिली है की इलाहबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील इस बार भी नहीं आये ,
अगली डेट 25 जनवरी होने जा रही थी , लेकिन जूनियर भर्ती मोर्चा के वकील की पहल पर डेट बदलकर 22 दिसंबर हो गयी ।

इसलिए प्रमोशन पर स्टे की आगामी सुनवाई 22 दिसंबर है ।

एक और खबर सुनने को मिल रही है , कि कुछ लोग जूनियर भर्ती में टेट मार्क्स 90 से कम वालों को जनरल / सामान्य वर्ग में लिए जाने के कारण
याचिका दायर करने जा रहे हैं ।
सोशल मीडिया और इंटरनेट ने रिट डालने में अग्रणी भूमिका निभायी है , लेकिन इसका हल भी सोशल मीडिया / इंटरनेट ही निकलेगा , और कुछ लोगों के अनुसार अब यह भी संभव है की रिट का जवाब रिट से दिया जाये



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List





Read more...
अब एडी बेसिक करेंगे खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। राज्य सरकार खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। इनके तबादले का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारियों से लेकर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक को दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मंजूरी मिलते ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
ब्लॉकों पर खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला मुख्यालयों पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है। मौजूदा समय जिले में खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती का अधिकार बीएसए के पास है, लेकिन इनका गैर जिलों में तबादला बेसिक शिक्षा निदेशक ही कर सकता है। राज्य सरकार चाहती है कि खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले का अधिकार एडी बेसिक को दे दिया जाए, जिससे निदेशक अन्य कामों पर ध्यान दे सके। जिला स्तर पर तो बीएसए तबादला कर सकेंगे, लेकिन मंडल स्तर पर एडी बेसिक उनका तबादला करेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर ही प्रस्ताव भेजा है।
एडी बेसिक तबादला सत्र में ही खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर सकेंगे, लेकिन इसके बाद विभागीय मंत्री के अनुमति से ही इनका तबादला किया जा सकेगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव
Read more...
शिक्षक बनने को भटक रहे 5 हजार डीपीएड डिग्रीधारक

लखनऊ (ब्यूरो)। डिप्लोमा इन फिजिकल एजूकेशन (डीपीएड) करने वाले करीब 5000 छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें शिक्षक बनाने पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
प्रदेश में डीपीएड के तीन सरकारी और दो सहायता प्राप्त कॉलेज हैं। इनमें 240 सीटें हैं। सरकार पूर्व में डीपीएड करने वालों को शिक्षक बनाती रही है, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। यही नहीं वर्ष 2007 से डीपीएड का कोर्स भी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में बंद कर दिया गया। डीपीएड छात्र संघर्ष मोर्चा के निर्भय सिंह बताते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने कुछ नहीं किया।
Read more...
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया बूट पालिश

लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी- 2011 व उर्दू बीटीसी विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार रविवार को भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस दौरान कई की हालत बिगड़ गई। बेरोजगारों ने जीपीओ व गांधी प्रतिमा पर बूट पालिश कर विरोध जताया।

बेरोजगारों ने लक्ष्मण मेला मैदान से गांधी प्रतिमा तक मोमबत्ती जुलूस भी निकाला।

संघ के संयोजक विनोद यादव का कहना है कि सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के बाद भी बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने विज्ञप्ति नहीं जारी की। प्रेम वर्मा ने कहा कि अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा।
Read more...

मनमाना निलंबन नहीं कर पाएंगे बीएसए

मनमाना निलंबन नहीं कर पाएंगे बीएसए

बिना विद्यालय गए वेतन लेने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बिना ठोस आधार के पहले शिक्षकों को निलंबित करना, फिर कुछ दिनों बाद बहाल करने की मनमानी अब नहीं चलेगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी भवनाथ सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार को कड़ी हिदायत देते हुए मनमाना निलंबन न करने को कहा है। डीएम ने कहा कि शिक्षकों के निलंबन का असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता है, वहीं शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न होता है। उन्होंने एक जनवरी से 30 नवंबर तक निलंबित व बहाल किए गए शिक्षकों का ब्योरा तिथिवार तलब किया। डीएम ने कहा कि बड़ी लापरवाही व जन अशांति की दशा में ही निलंबन किया जाए। 1उन्होंने शहर के निकट स्थित बड़ी संख्या में शिक्षकों की तैनाती पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल के ज्यादातर शिक्षक मानक के विपरीत शहर के निकट विकास खंड कौड़िहार, सोरांव, बहादुरपुर, चाका, करछना में संबद्ध कर तैनात किए गए हैं। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या मानक से काफी कम है, जिससे पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बीएसए से ऐसे शिक्षकों को तत्काल अवमुक्त करने का निर्देश दिया। वहीं बिना विद्यालय गए वेतन लेने को अक्षम्य अपराध बताते हुए ऐसे शिक्षकों का ब्योरा तबल किया है। डीएम ने बीएसए से विकास खंड कोरांव के 27 शिक्षकों के मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बीएसए को मामले का सत्यापन कराकर जांच आख्या दो दिसंबर को देने का निर्देश दिया है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के जिला मुख्यालय से संबंद्ध शिक्षकों को अवमुक्त करने का निर्देश दिया।
Read more...

आमरण की जगह क्रमिक अनशन शुरू 15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

आमरण की जगह क्रमिक अनशन शुरू
15000 BTC PRT Recruitment, BTC,


जासं, इलाहाबाद : बीटीसी 2011 एवं विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का आमरण अनशन अब क्रमिक अनशन में बदल गया है। युवा बिना विज्ञापन जारी हुए शिक्षा निदेशालय से हटने को तैयार नहीं हैं। आरोप है कि उन्हें बेसिक शिक्षा परिषद निदेशालय के बरामदे से बाहर ठंड में रहने के लिए मजबूर किया गया है।

बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा से जुड़े युवा 27 नवंबर से शिक्षा निदेशालय पर आंदोलन कर रहे हैं। पहले पांच युवाओं ने आमरण अनशन शुरू किया था, उनमें से तीन की हालत बिगड़ गई थी। उनमें से दो का इलाज हुआ और साथियों के अनुरोध पर सभी ने आमरण अनशन भी खत्म कर दिया। उनके स्थान पर चार प्रशिक्षुओं गाजीपुर के अजीत यादव, गोरखपुर के श्यामू प्रसाद, बस्ती के नंद किशोर चौधरी एवं संयोजक ध्यान सिंह ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। युवाओं का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा था कि सर्वर की उपलब्धता की सहमति आते ही विज्ञप्ति जारी हो जाएगी, लेकिन सर्वर की उपलब्धता के बाद भी विज्ञापन जारी नहीं हो रहा है।

इसके बजाय निदेशालय के बरामदे में अनशन करने वालों को हटाकर खुले मैदान में भेज दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय, अजीत मिश्र, विनोद, अरुण दिलीप, प्रशांत तोमर, विवेक सेंगर, स्वतंत्र, अरुण, अशोक, राम सहाय आदि मौजूद थे।

कैंडल मार्च भी निकाला

इलाहाबाद : बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा के छात्र-छात्रओं ने रविवार शाम शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर आवाज बुलंद की। सभी युवा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के लिए नारे लगा रहे थे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

शिक्षा निदेशालय में अनशन पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी।

भर्ती को विज्ञापन जारी करने का मामला

शिक्षा निदेशालय से हटने को तैयार नहीं आंदोलित छात्र
Read more...

अब भाषा शिक्षक के दावेदार करेंगे आंदोलन

अब भाषा शिक्षक के दावेदार करेंगे आंदोलन

जासं, इलाहाबाद : बीटीसी 2011 के प्रशिक्षुओं का अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और भाषा शिक्षक बनने के दावेदारों ने भी ताल ठोंक दी है। उनका कहना है कि सरकार भाषा शिक्षक भर्ती करने में सौतेला व्यवहार कर रही है इसलिए तीन दिसंबर से शिक्षा निदेशालय पर आंदोलन किया जाएगा। प्रशिक्षु अमित यादव ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जूनियर विद्यालयों में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन एवं भाषा विषय के कम से कम तीन शिक्षकों को नियुक्त करने की व्यवस्था है। एक ओर सरकार 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की भर्ती कर रही है और दूसरी ओर सामाजिक अध्ययन एवं भाषा विषय से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी बेरोजगारी का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तीन बार टीईटी की परीक्षा करा चुकी है, जिसमें सामाजिक अध्ययन एवं भाषा शिक्षक के हजारों अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्रशिक्षु वीपी सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, रमेश कुमार, शालू यादव, प्रतिमा सिंह, राघवेंद्र यादव, अमन यादव, प्रवीण कुमार आदि ने कहा है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार बंद करें। दिसंबर माह में विज्ञापन निकाला जाए अन्यथा हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।
Read more...