बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल समाप्त
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे बीटीसी-2011 व विशिष्ट उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने 13 दिसंबर तक शासनादेश जारी होने का आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी। सोमवार को एसीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ दिया। लेकिन चेतावनी दी है कि अगर 13 तक नियुक्ति के बारे में शासनदेश जारी नहीं हुआ तो 14 को फिर अनशन होगा।
लक्ष्मण मेला मैदान पर पांचवें दिन डटे बीटीसी प्रशिक्षुओं को एसीएम अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर संघ में मतभेद शुरू हो गया। कुछ आश्वासन से सहमत दिखे तो कुछ अनशन जारी रखने पर अड़े रहे।
बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रेम वर्मा, सत्येंद्र व आशीष पांडे, आकांक्षा व संध्या पांडे ने जिला प्रशासन का आश्वासन मानते हुए 13 दिसंबर तक अनशन व भूख हड़ताल वापस ले ली।