UPTET SARKARI NAUKRI News
72,825 शिक्षक भर्ती: यहां देखें, कहां, कितने पद बाकी
काउंसलिंग के दो दिन पूरे
4th Counseling 72825 Teacher, 72825 Teacher Recruitment
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग के दो दिन पूरे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी है। खासकर सामान्य वर्ग के लिए। क्योंकि इस वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके हैं।
चुनिंदा जिलों में जहां पद खाली हैं वहां काउंसलिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। डायट प्राचार्यों को लाउडस्पीकर लगाकर रिक्त पदों की सूचना देनी पड़ रही है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 9 से 14 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू कराई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है। चौथे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से पात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसके मुताबिक अधिकतर जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। एक ब्यौरे के आधार पर सामान्य वर्ग के रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। इसके मुताबिक कई जिले ऐसे हैं जहां एक-एक पद बचे हैं।
इन जिलों में पदों की संख्या
महिला सामान्य कला
बांदा 4, बरेली 4, बस्ती 5, बहराइच 7, भदोही 3, चित्रकूट 8, एटा 8, हाथरस 3, जौनपुर 1, कासगंज 3, कुशीनगर 43, लखीमपुर 37, ललितपुर 1, महाराजगंज 13, पीलीभीत 51, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 34, सिद्धार्थनगर 11, सुल्तानपुर 2
पुरुष सामान्य कला
औरैया 1, बांदा 1, बरेली 20, बहराइच 5, भदोही 1, एटा 7, गाजियाबाद 1, हमीरपुर 2, जौनपुर 3, कुशीनगर 21, लखीमपुर 16, महाराजगंज 7, मेरठ 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 5, श्रावस्ती 33, सुल्तानपुर 2
महिला सामान्य विज्ञान
औरैया 1, बलरामपुर 35, बहराइच 24, भदोही 2, चित्रकूट 15, एटा 1, गौतमबुद्धनगर 1, गाजियाबाद 1, कानपुर 2, कुशीनगर 7, लखीमपुर 3, ललितपुर 2, महाराजगंज 55, प्रतापगढ़ 2, संतकबीरनगर 14, श्रावस्ती 71, सिद्धार्थनगर 86, सोनभद्र 26, सुल्तानपुर 1
पुरुष सामान्य विज्ञान
अमेठी 1, बलरामपुर 27, बांदा 2, बहराइच 1, भदोही 2, फैजाबाद 1, फतेहपुर 1, फीरोजाबाद 1, जौनपुर 1, कौशांबी 11, कुशीनगर 6, लखीमपुर 1, ललितपुर 1, महाराजगंज 67, मेरठ 1, संतकबीरनगर 18, श्रावस्ती 70, सोनभद्र 46
यहां देखें, कहां कितने पद
एससीईआरटी ने http://upbasiceduboard.gov.in पर रिक्त पदों का ब्यौरा डाला है।
वहीं, सीतापुर के खैराबाद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसलिंग में शनिवार को सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें दस हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने प्रपत्र चेक कराए।
दूसरे दिन शनिवार को टीईटी परीक्षा में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सेंटर के बाहर चस्पा लिस्ट पर अभ्यर्थी ने अपना नाम देखा।
उसके बाद काउंटरों पर जाकर प्रपत्र जमा किए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए बारह काउंटर बनाए गए थे। देर रात्रि तक चली काउंसलिंग में लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया अब तक दो दिन की काउंसलिंग में लगभग बीस हजार अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं। रविवार को इसी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
News Sabhaar : Amar Ujala 12.01.2015
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List