UPTET SARKARI NAUKRI News 4th Counseling 72825 Teacher, 72825 Teacher Recruitment
दस-दस जिलों में करा रहे काउंसि¨लग
Publish Date:Sun, 11 Jan 2015 11:47 PM (IST) | Updated Date:Sun, 11 Jan 2015 11:47 PM (IST)
गोंडा: इलाहाबाद से आये राजन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी है। उनका मेरिट 107 है। गोंडा डायट में सामान्य वर्ग की प्रशिक्षु शिक्षक की सारी सीटें भर चुकी है, इसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चल रहीं काउंसि¨लग में उसने हिस्सा तो लिया।
इसके बाद भी उनके चेहरे पर काफी टेंशन थी। वह कह रहे थे कि काउंसि¨लग करा दिया है, अब जो होगा देखा जायेगा। इसी उम्मीद में एक दो नहीं उन्होंने इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद व गोंडा सहित दस दस जिलों में काउंसि¨लग कराई है। इस तरह के एक दो नहीं बल्कि अधिकांश अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने एक दो नहीं दस दस जिलों में काउंसि¨लग में प्रतिभाग किया। वैसे तीसरे दिन यहां पर 8722 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई।
मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर डायट में पुरुष वर्ग की काउंसि¨लग के आखिरी दिन सुबह सात बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई। जैसे ही 9 बजे गेट खुला, अभ्यर्थियों की लाइन यहां पर लग गई। यहां पर बनाये गये 20 काउंटरों पर अभ्यर्थियों की कतार सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक लगी रहीं। दिन में कई बार आगे पीछे को लेकर धक्का मुक्की होती रही। कोई पहले काउंसि¨लग कराने के लिए मिन्नतें करता दिखा, तो कोई जुगाड़ तलाश रहा था। हालांकि डायट प्रशासन ने बनाये गये सभी काउंटरों पर निगरानी के लिए दस्ता लगाया था। शाम को पांच बजे डायट प्रशासन ने गेट बंद करा दिया। डायट प्रशासन का तर्क था कि जो अभ्यर्थी लाइन लगाये हुए हैं, उनकी काउंसि¨लग करा ली जायेगी। इस पर बाहर जुटे अभ्यर्थियों ने जब हंगामा करना शुरू किया तो डायट ने गेट खोलवाकर उनकी भी काउंसि¨लग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल का कहना है कि रविवार को 8722 ने काउंसि¨लग कराई। सोमवार से महिला अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग शुरू हो रही है।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Supreme Court directs the government of Uttar Pradesh to complete the recruitment of 72,825 teachers in primary schools within six weeks, it indicates how callous the nation is about the education of children dependent on sarkari schools. This recruitment process is for over four years. One would like the Central government and state/UT governments to come together and assure the nation that special recruitment drives shall be conducted to post professionally equipped teachers in every school in adequate proportion by the end of July 2015.
ReplyDeleteApproximately 90,000 Shiksha Mitra will be appointed as Assistant Teacher in the month of March, 2015
चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी : 72825 Primary Teacher Latest News
Leading News Papers Headlines : 72825 Primary Teacher Latest News
महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज : 72825 Primary Teacher Latest News
4th Counseling for Women 72825 Teacher : Latest News 12/01/2015
4th Counseling 72825 Teacher : Latest News 12/01/2015
Let Education in 2015 Turn a Person Into Personality
72825 Teacher Recruitment दूसरे दिन भी HARDOI डायट में गहमा गहमी : Latest News 12/01/2015