/* remove this */

Monday, February 22, 2016

SSC Combined Graduate Level Examination 2016 last date 10th March-2016

Staff Selection Commission (SSC)
CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi - 110003


Combined Graduate Level (Tier-I) Examination-2016


SSC Combined Graduate Level Examination 2016 last date 10th March-2016
Staff Selection Commission will hold on 08/05/2016 and 22/05/2016, an open competitive examination for recruitment to the following posts in various Ministries/Departments by selecting/ screening the candidates for the Main Examination. : 
Posts for which Interview cum Personality Test 
  1. Assistant Audit Officer in Indian Audit & Accounts Department under CAG in the pay scale of Rs. 9300-34800 grade pay Rs. 4800/-
  2. Assistant Section Officer in Central Secretariat Service in the pay scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs. 4600/-
  3. Assistants in CVC/ Intelligence Bureau / Ministry of Railway / Ministry of External Affairs / AFHQ / Other Ministries/ Departments/ Organisations etc. other than CSS cadre in the pay scale of Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600/-
  4. Inspectors of Income Tax / Inspector (Central Excise) /Inspector (Preventive Officer) / Inspector (Examiner) in Custom Houses (Group B Non-Gazetted) in the pay scale of Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4600/-
  5. Assistant Enforcement Officers in Directorate of Enforcement in the pay scale of Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs.4600/- 
  6. Sub-Inspectors in CBI in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs.4200/-
  7. Inspector of Posts in pay scales of Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4200/-
  8. Divisional Accountants in CAG Offices  in the pay scale of Rs.9300-34800 Grade Pay Rs. 4200/-
  9. Statistical Investigators Gr.II in M/o Statistics & Programme Implementation the pay scale of Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4200/- 
  10. Inspector of Central Bureau of Narcotics in pay scales of Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4200/-  
  11. Sub Inspector of National Investigation Agency (NIA) in pay scales of Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4200/-   
Posts for which Interview is not required  :
  1. Auditors/ Junior Accountants / Accountants  in various CAG Offices in the pay scale of Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 2800
  2. Senior Secretarial Assistant in various Central Government Offices/ Departments other than  CSCS in the pay scale Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 2400
  3. Tax Assistants in various CBDT/ CBEC in the pay scale Rs.5200  -20200 grade pay Rs. 2400
  4. Compiler in Registrar General of India in the pay scale Rs.5200 - 20200 grade pay Rs. 2400  
  5. Sub-Inspector in Central Bureau of Narcotics (Group-C) in the pay scale Rs.5200-20200 grade pay Rs.2400  
Educational Qualification: Graduation in any discipline from any recognised University. (ii) Statistics/ Mathematics / Economics / Commerce subjects in Graduation for the post of Statistical Investigator Gr.II (iii) Bachelor's Degree with Economics or Statistics or Mathematics as compulsory of Elective subject.  For the posts of Assistants (CSS), Computer Proficiency has been prescribed as an essential qualification.

Fee: Rs. 100/-. No fee for SC/ST/PH/Women and Ex-Serviceman. Fee will be paid only in the branches of SBI through payment challans which can be  printed online. 

How to Apply :  Apply Online from at SSC website (Pay fee st SBI in this case) at http://www.ssconline.nic.in or athttp://ssconline2.gov.in  or at http://sscregistration.nic.in from13/02/2016 to 10/03/2016 for Part-I registration and up to 14/03/2016 for Part-II Registration. 

For further details, please see  http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/exam_notice_CGLE_12_02_2016.pdf   


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Recruitment of Junior Assistant by UPSSSC last date 22nd March-2016


Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Lucknow  (UP)

 Recruitment Examination of Junior Assistant  in UP by UPSSSC 2016 

Recruitment of Junior Assistant by UPSSSC last date 22nd March-2016

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) invites online applications from Indian Citizens for following  posts of Junior Assistants in various departments in Government of Uttar Pradesh (UP) : 

  • Junior Assistants : 5306 (5288 Junior Assistants and 18 Store Keeper posts) posts, Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 2000 / 1900/ , Age : 18-40 years as on 01/07/2016.
Application Fee : Rs.160/- (Rs.70/- for SC/ST and Rs.25/- for PWD candidates)  to be paid online or in SBI by payment challan.

How to Apply : Apply Online at UPSSSC website from10/02/2016 to 28/02/2016 only.  

Please visit  Notifications/Advertisement page at  for detailed information and online application format ->>  http://upsssc.gov.in





Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला

● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ

● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व मेंकौन-सा स्थान है— पहला

● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ

● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत

● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है—पहला

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सादेश पहले स्थान पर है— ब्राजील

● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा

● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा

● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी

● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात

● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल

● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल

● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से

● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन स


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Read more...

यूपीपीसीएस परीक्षा-मुख्य प्रश्नपत्र हल सहित UPPSC MAINS SOLVED PAPER

यूपीपीसीएस परीक्षा-मुख्य प्रश्नपत्र हल सहित
UPPSC MAINS SOLVED PAPER

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा-2014 के सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्न-पत्र यहां हल सहित दिया गया है। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 5 नवम्बर 2014 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया।

46. भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है–
(A) 100% (B) 80% (C) 60% (D) 40%
(Ans : *भारत में कुल माल का 60% और यात्री यातायात के 85% सड़कों पर ले जाया जाता है।)

47. निम्नलिखित में से कौनसा एक बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) तीव्र जनसंख्या वृद्धि (B) कौशल का अभाव
(C) प्रति-व्यक्ति आय में वृद्धि (D) जनशक्ति​ नियोजन का अभाव (Ans : C)

48. निम्नलिखित में से कौनसा समूह औद्योगिक सम्बन्ध का सह-भागीदार नहीं है?
(A) उपभोक्ता एवं उनके संगठन (B) श्रमि​क एवं उनके संगठन
(C) प्रबन्धक एवं उनके संगठन (D) राज्य सरकारें एवं केन्द्र सरकार (Ans : A)

49. कृषि वित्त एवं पुनर्वित में सबसे बड़ी संस्था कौनसी है?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (B) नाबार्ड (C) केन्द्रीय सहकारी बैंक (D) भूमि विकास बैंक (Ans : B)

50. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना (B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (D) पंचम पंचवर्षीय योजना (Ans : C)

51. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) संसदीय कार्यमंत्री
(C) राज्य सभा के सभापति (D) लोक सभा अध्यक्ष (Ans : D)

52. निम्नलिखित में कौनसे पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है?
(A) दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड (B) इलेक्ट्रॉनिक बटुआ
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक का साखपत्र (D) एयरटेल मुद्रा (Ans : C)

53. भारत का योजना आयोग एक–
(A) राजनैतिक संस्था है (B) गैर-राजनैतिक संस्था है
(C) अर्द्ध-राजनैतिक संस्था है (D) वैधानिक संस्था है (Ans : B)

54. भारत में सेवाओं का वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पादन तथा सकल रोजगार में भागीदारी क्रमश: लगभग थी–
(A) 50% तथा 20% (B) 57% तथा 28%
(C) 64% तथा 34% (D) 55% तथा 45% (Ans :B)

55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए–
सूची-I
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना B. तृतीय पंचवर्षीय योजना
C. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना D. छठी पंचवर्षीय योजना
सूची-II
1. 1980-85 2. 1951-56 3. 1961-66 4. 1969-74
कूट :
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 2 3 1 4
(D) 1 4 2 3 (Ans : B)

56. जनगणना 2011 के अनुरूप निम्नलिखित उत्तर प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
(A) इलाहाबाद (B) बनारस (C) हमीरपुर (D) उन्नाव (Ans : A)

57. निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा राज्य 3 मार्च, 2014 को सर्वप्रथम बाल संरक्षण दिवस मनाने वाला पहला राज्य है?
(A) असम (B) सिक्किम (C) बिहार (D) गुजरात (Ans : A)

58. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित क्षेत्र के चार जनपद हैं और चारों जनपदों की सीमाएं एक-दूसरे से नहीं मिलती?
(A) नागालैण्ड (B) पुदुच्चेरि (C) त्रिपुरा (D) मेघालय (Ans : B)

59. हाल में भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला आत्म-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है. वह ब्याज दर है–
(A) 7.00% (B) 7.50% (C) 8.00% (D) 8.50% (Ans : A)

60. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है–
(A) योजना आयोग (B) वित्त आयोग (C) एन.एस.एस.ओ. (D) यू.एन.ओ. (Ans : C)

61. चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन आवर' का सम्बन्ध है–
(A) कैंसर के अन्तिम चरण से (B) गर्भ में शिशु की जानकारी से
(C) हृदयाघात से (D) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से (Ans : C)

62. निम्नलिखित में किसकी क्रियाविधि रिकॉर्ड करने हेतु E.E.G. किया जाता है?
(A) हृदय (B) फुफ्फुस (C) मस्तिष्क (D) वृक्क (Ans : C)

63. बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु–
(A) हृदयाघात से (B) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(C) चिरकालिक मधुमेह से (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : A)

64. ओरल सबम्युकस फाइब्रोसिस बीमारी का कारण है–
(A) मदिरापान (B) तम्बाकू धूम्रपान
(C) तम्बाकू युक्त गुटखा (D) लाल मांस का सेवन (Ans : C)

65. 'SANRAKSHA' संस्था है–
(A) मलेरिया शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (बंगलुरू)
(B) एड्स शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (बंगलुरू)
(C) तपेदिक शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (नई दिल्ली)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

66. BMD परीक्षण किया जाता है–
(A) गठिया हेतु (B) अस्थिरंध्रता हेतु
(C) अस्थि मलैसिया हेतु (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

67. सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व हैं, क्योंकि ये बड़े स्रोत हैं–
(A) सोडियम व पोटैशियम के (B) फॉस्फोरस व मैग्नीशियम के
(C) पोटैशियम व फास्फोरस के (D) केवल पोटैशियम के (Ans : C)

68. EBOLA है एक–
(A) आतंकवादी संगठन (B) प्राणघातक विषाणु
(C) AIDS परीक्षण (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

69. मानव शरीर के भीतरी भाग में रोगों की पहचान की जाती है–
(A) कार्डियोग्राफ द्वारा (B) एन्डोस्कोप द्वारा
(C) जायरोस्कोप द्वारा (D) क्रेस्टोग्राफ द्वारा (Ans : B)

70. निम्नलिखित में से किसके मापन में फोनोमीटर का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रकाश के चमकीलेपन की क्षमता (B) अत्यधिक उच्चताप
(C) विद्युत चुम्बकीय तंरग की आवृत्ति (D) वायुमण्डलीय आर्द्रता (Ans : *)

71. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(A) पॉलीग्राफ (B) टरबाइन (C) रेडिएटर (D) क्वाड्रैन्ट (Ans : C)

72. मशीन-गन का आविष्कार किया गया था–
(A) जे.एल. बीयर्ड द्वारा (B) जी. ब्राउसा द्वारा
(C) कार्ल बेन्ज द्वारा (D) जेम्स पकल द्वारा (Ans : D)

73. ऊष्मीय आयनन सिद्धान्त एक महत्वपूर्ण देन है–
(A) एच.जे. भाभा की (B) एम.एन. साहा की
(C) सी. वी. रमन की (D) जे. सी. बोस की (Ans :B)

74. निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है–
(A) अवोगाद्रो अवधारणा (B) ऊर्जा संरक्षण
(C) संवेग संरक्षण (D) बरनूली-सिद्धान्त (Ans :C)

75. साबुन के बुलबुले का आन्तरिक दाब होता है–
(A) वायुमण्डलीय दाब के बराबर (B) वायुमण्डीय दाब से अधिक
(C) वायुमण्डलीय दाब से कम (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

76. प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता से पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक है–
(A) ग्लूकोज (B) फ्रक्टोज (C) सुक्रोज (D) सेलुलोज (Ans : D)

77. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है?
(A) जल (B) पारा (C) बेन्जीन (D) चमड़ा (Ans :B)

78. मरीचिका का बनना उदाहरण है–
(A) अपवर्तन का (B) परिक्षेपण का
(C) कुल आन्तरिक परावर्तन का (D) विवर्तन का (Ans : C)

79. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?
(A) सिस्मोग्राफ के द्वारा (B) स्टेथोस्कोप के द्वारा
(C) कोमोग्राफ के द्वारा (D) पेरीस्कोप के द्वारा (Ans : A)

80. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है इसके–
(A) वेग द्वारा (B) आयाम द्वारा
(C) आवृत्ति द्वारा (D) तरंग लम्बाई द्वारा (Ans :D)

81. निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(A) यूरेनियम (B) थोरियम (C) कैल्सियम (D) प्लूटोनियम (Ans : C)

82. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है–
(A) नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल (B) नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (D) सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल (Ans :B)

83. Cu–T का सर्वसामान्य दुष्प्रभाव है–
(A) रक्तस्राव (B) दर्द (C) वेधन (D) श्रोणि प्रदाहक रोग (Ans : A)

84. मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है–
(A) लौह (B) सोडियम (C) ऑक्सीजन (D) आयोडीन (Ans : C)

85. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है–
(A) ढलवाँ लौह मैं (B) पिटवां लौह में (C) स्टील में (D) मिश्रधातु स्टील में (Ans : A)

86. निम्नलिखित में से कौनसी धातु सामान्य तापमान पद द्रव अवस्था में है?
(A) लेड (B) निकिल (C) पारा (D) टिन (Ans :C)

87. निम्नलिखित में से कौन 'सूखा बर्फ' कहलाता है?
(A) निर्जलीय बर्फ (B) ठोस हाइड्रोजन पराक्साइड
(C) ठोस जल (D) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (Ans : D)

88. गोताखोरों के साँस लेने सम्बन्धी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं-
(A) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन (B) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(C) ऑक्सीजन तथा आर्गन (D) ऑक्सीजन तथा निऑन (Ans : A)

89. जीर्ण (वृद्ध) होने की प्रक्रिया के अध्ययन को कहते हैं–
(A) जेरोण्टोलोजी (B) एथनोलोजी (C) एन्थ्रोपोलोजी (D) ​थैनेटोलोजी (Ans : A)

90. निम्नलिखित में से कौनसा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
(A) बैकेलाइट (B) पॉलिऐमाइड (C) टेफलॉन (D) पॉलियूरिथेन .



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Read more...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का हल प्रश्न-पत्र UPPSC SOLVED PAPER

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का हल प्रश्न-पत्र
UPPSC SOLVED PAPER


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा-2014 के सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्न-पत्र यहां हल सहित दिया गया है। 

इसका आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 5 नवम्बर 2014 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। 
1. राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था–
(A) एडवर्ड स्टोन द्वारा (B) ली कोर​बसियर द्वारा
(C) एडविन ल्यूटियनस् द्वारा (D) तरुण दत्त द्वारा (Ans : C)

2. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है निम्न राष्ट्र से–
(A) कनाडा (B) आस्ट्रेलिया (C) संयुक्त राज्य अमरीका (D) ग्रेट ब्रिटेन (Ans : B)

3. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
(A) महान्यायवादी (B) महाधिवक्ता 
(C) सॉलिसिटर जनरल (D) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (Ans : B)

4. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है?
(A) दो (B) चार (C) तीन (D) एक (Ans : C)

5. लोक सभा का स्पीकर किसे सम्बोधित कर अपना त्यागपत्र देता है?
(A) राष्ट्रपति को (B) प्रधानमन्त्री को
(C) लोक सभा के डिप्टी-स्पीकर को (D) भारत के प्रधान न्यायाधीश को (Ans : C)

6. निम्नलिखित में से कौनसा एक मतदाता आयु घटाने से सम्बन्धित संविधान संशोधन है?
(A) 61वाँ संशोधन (B) 44वाँ संशोधन (C) 42वाँ संशोधन (D) 24वाँ संशोधन (Ans : A)

7. भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अन्तर्गत दाखिल की जा सकती है
(A) 138 (B) 140 (C) 142 (D) 146 (Ans : C)

8. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौनसी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(A) पहली सूची 
(B) दूसरी सूची (C) तीसरी सूची (D) चौथी सूची (Ans : A)

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(A) 11 (B) 16 (C) 21 (D) 26 (Ans : C)

10. भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
(A) 68 (B) 78 (C) 88 (D) 98 (Ans : D)
11. यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद एक ही समय बिन्दु पर खाली हो जाता है, तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर निम्नांकित अधिकारी धारण करेगा–
(A) भारत का प्रधानमन्त्री (B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) सशस्त्र बलों का सर्वोच्च अधिकारी (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)
12. ओमब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान है–
(A) लेखपाल (B) तहसीलदार (C) राज्यपाल (D) लोकपाल (Ans : D)
13. राज्यपाल को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उप-राष्ट्रपति
(C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (D) विधान सभा अध्यक्ष (Ans : C)
14. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त 'हिन्दू' शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?
(A) बौद्ध धर्मावलम्बी को (B) जैन धर्मावलम्बी को
(C) सिख धर्म मानने वालों को (D) पारसी धर्म मानने वालों को (Ans : D)
15. निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार (B) समान काम के लिए समान वेतन
(C) कानून के समक्ष बराबरी (D) धर्मपालन की स्वतन्त्रता का अधिकार (Ans : B)
16. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
(A) 400 (B) 450 (C) 500 (D) 550 (Ans : C)
17. भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दियागया है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार (D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार (Ans : C)
18. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(A) नौ (B) ग्यारह (C) बारह (D) बीस (Ans : B)
19. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प गलत है?
लो​कवित्त सरकार की वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है. इसके अन्तर्गत् आते हैं–
(A) सार्वजनिक खर्च का परीक्षण (B) सार्वजनिक राजस्व
(C) वित्तीय प्रशासन (D) व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन (Ans : D)
20. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व भारतीय संविधान के भाग IV A (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना (B) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव वि​कसित करना
(C) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना (D) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना (Ans : C)
21. उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई–
(A) सन् 1999 में (B) सन् 2000 में (C) सन् 2001 में (D) सन् 2002 में (Ans : B)
22. निम्नलिखित में से कौन सही है? संघ लोक सेवा आयोग एक–
(A) नियामक संगठन है (B) वैधानिक संगठन है
(C) संसदीय अध्यादेश से स्थापित है (D) संवैधानिक संगठन है (Ans : D)
23. भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केन्द्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है, वह राज्य है–
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) जम्मू-कश्मीर (C) तमिलनाडु (D) केरल (Ans : B)
24. निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है/हैं–
(A) कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है (B) राष्ट्रपति अपने मन्त्रिपरिषद् का चयन स्वंय करता है
(C) राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है (D) उपर्युक्त सभी सही हैं (Ans : D)
25. मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल है–
(A) सम्पत्ति के अधिकार पर (B) समानता के अधिकार पर
(C) धर्म के अधिकार पर (D) मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर (Ans : D)
26. वह कौनसा विधेयक है जो 2013-14 में अन्तिम क्षणों में भारत की संसद के समक्ष से वापस ले लिया गया?
(A) सूचना का अधिकार सम्बन्धी विधेयक (B) दागी विधायकों से सम्बन्धित विधेयक
(C) खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी विधेयक (D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं (Ans : B)
27. निम्नांकित में से कौन स्वतन्त्र भारत का प्रथम गवर्नर-जनरल था?
(A) लॉर्ड माउन्टबैटन (B) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(C) सी. राजगोपालाचारी (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Ans : A)
28. सन् 2013 में गोरखा को अन्य पिछड़ी जाति की मान्यता दी–
(A) उत्तर प्रदेश ने (B) आन्ध्र प्रदेश ने (C) महाराष्ट्र ने (D) उत्तराखण्ड ने (Ans : D)
29. भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, को प्रारम्भ किया था–
(A) जवाहरलाल नेहरू ने (B) श्रीमती ​​इन्दिरा गांधी ने
(C) लाल बहादुर शास्त्री ने (D) मोरारजी देसाई ने (Ans : A)
30. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन 'दार्शनिक-राजा' अथवा 'दार्शनिक-शासक' के रूप में जाना जाता है?
(A) डॉ. राधा कृष्णन (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (C) डॉ. जाकिर हुसेन (D) डॉ. अब्दुल कलाम (Ans :A)
31. मार्च 2014 तक बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक में कम्पनियों की संख्या थी–
(A) 100 (B) 75 (C) 50 (D) 25 (Ans : D)
32. भारत के राज्यों की आर्थिक स्वतन्त्रता रपट 2013 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में प्रथम स्थान है–
(A) महाराष्ट्र का (B) आन्ध्र प्रदेश का (C) गुजरात का (D) हरियाणा का (Ans : C)
33. भारत में रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य (2013) था–
(A) उत्तराखण्ड (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) केरल (Ans : D)
34. वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारतीय ​आर्थिक संवृद्धि दर थी लगभग–
(A) 8% (B) 7% (C) 6% (D) 5% (Ans : D)
35. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के सरकारी प्रपत्र के अनुसार इस योजना में सर्वाधिक व्यय होगा–
(A) वित्तीय सेवाओं पर (B) सामाजिक सेवाओं पर
(C) कृषि पर (D) मत्स्य-पालन व वानिकी पर (Ans : B)
36. पूरा (प्रोवाइडिंग अर्बन अमीनिटीज इन रूरल एरियाज) ग्रामीण विकास से सम्बन्धित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया–
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने (B) मनमोहन सिंह ने
(C) एम. एस. स्वामीनाथन ने (D) अटल बिहारी बाजपेयी ने (Ans : A)
37. निम्नलिखित निजी बैंकों में से किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक (B) एच.डी.एफ.सी. बैंक (C) एक्सिस बैंक (D) समाधान बैंक (Ans :C)
38. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था–
(A) 1956 (B) 1857 (C) 1959 (D) 1961 (Ans : A)
39. शराब पर उत्पादन कर लगाया जाता है–
(A) केन्द्र सरकार द्वारा (B) राज्य सरकारों द्वारा
(C) नगर निगमों द्वारा (D) जिला बोर्ड द्वारा (Ans : B)
40. रेल बजट 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है. उसे कहा जाएगा–
(A) उड़ान (B) आनन्द (C) अपूर्व (D) अनुभूति (Ans : D)
41. निम्नलिखित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में से एक नहीं है उल्लेख कीजिए–
(A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम (B) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(C) स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना (D) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष (Ans : D)
42. निम्नलिखित में से किस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भारत का पहला 3डी थिएटर खोला गया?
(A) राजा भोज हवाई अड्डा भोपाल (B) राजीव गांधी हवाई अड्डा, हैदराबाद
(C) इन्दिरा गांधी हवाई अड्डा, नई दिल्ली (D) छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, मुम्बई (Ans : C)
43. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में खोला जा रहा है–
(A) जयपुर में (B) भोपाल में (C) कोलकाता में (D) रायबरेली में (Ans : D)
44. भारत में हीरे की खानें कहाँ है?
(A) कर्नाटक (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) तमिलनाडु (Ans : C)
45. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है–
(A) अरविन्द मायाराम (B) युद्धवीर रेड्डी (C) बिमल जालान (D) नचिकेत मोरे (Ans : D)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - - सेवा पुस्तिका बनवाने हेतु

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


सेवा पुस्तिका बनवाने हेतु

Deepak Gupta >>>


सेवा पुस्तिका बनवाने हेतु निम्न प्रपत्र कल हर हालत में तैयार कर लें-
1-नियुक्तिपत्र(छायाप्रति) व कार्यभार ग्रहण पत्र(मूल) दोनों ही beo सर के द्वारा सत्यापित होने चाहिए । यदि सत्यापित नहीं हैं तो beo सर से मिलकर अविलंब करवा लें।
2-सेवा पुस्तिका व सूचना प्रपत्र (दोनों ही कला प्रिंटियोग्राफिक्स- निकट बी0एस0ए0 कार्यालय से 34₹ देकर प्राप्त कर लें व सूचना प्रपत्र भर लें व फ़ोटो चिपका दें।)
नोट- किसी किसी ब्लाक में सर्विस बुक वहीँ से उपलब्ध करवाई जा रही है- जैसे मितौली व ईशानगर।
3-बैंक पासबुक की कम से कम 2 फोटोकॉपी करवा लें।
4- दो फ़ाइल जिसमें सभी शैक्षणिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र, टेट मार्कशीट, टेट प्रशिक्षु परीक्षा 2011/वि0बी0टी0सी0 प्रमाणपत्र जाति व निवास प्रमाणपत्र, पैनकार्ड व एक पहचान पत्र व 2 फ़ोटो आदि उचित क्रम में लगाकर समस्त फोटोकॉपी को स्वप्रमाणित कर दें।
5- बी0एस0 ए0 सर के द्वारा किये गए वेतन आदेश पत्र की आदेश संख्या भी कहीं पर नोट करलें व वेतन आदेश में आप किस क्रम संख्या पर हैं ये भी याद करले। जरूरत पड़ सकती है।
🙏🏻💐दीपक गुप्ता
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन लखीमपुर

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Sunday, February 21, 2016

SARKARI NAUKRI News - - सिविल सेवा मेंस ः रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू आठ से UPSC Civil Service Mains Result Declared

 SARKARI NAUKRI   News - 



सिविल सेवा मेंस ः रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू आठ से
UPSC Civil Service Mains Result Declared

नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची संघ की वेबसाइट
www.upsc.gov.in
पर उपलब्ध है। आयोग का कहना है कि इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार रात को घोषित किया गया। चुने गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 8 मार्च 2016 से बुलाया जा सकता है। सफल उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से ई-समन लेटर डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। यह ई-समन लेटर मंगलवार से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आयोग इस साल पर्सनेल्टी टेस्ट या साक्षात्कार के लिए पेपर समन लेटर नहीं जारी करेगा। यूपीएससी का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में पर्सनेल्टी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को सूचित किए गए समय और स्थान में परिवर्तन के आग्रह को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के चयन के लिए यूपीएससी की ओर से हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल होते हैं। यह परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के रूप में होती है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15008 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। मुख्य परीक्षा पिछले साल 18 से 23 दिसंबर के बीच हुई थी।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - Sujeet Singh Supreme Court mein Sunvayee Par -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Sujeet Singh Supreme Court mein Sunvayee Par 



Sujeet Singh with Pramod Pandey Avp and 23 others.>>>>>>>
10 mins · 
साथियो नमस्कार।
सर्वप्रथम कुछ घरेलू समस्याओ और अपने केस की सुनवाई की तैयारी कारण सोसल मीडिया में आप सभी मित्रो के समक्ष देर से आ पाने के कारण क्षमा चाहता हूँ।
आप सभी साथियो को पहले से जानकारी है की 24,25,और 26 फरबरी को हमारा केस सर्वोच्च न्यायालय में फाइनल सुनवाई हेतु लगा हुआ है।
महोबा और वाराणसी की मीटिंग में दो एडवोकेट(विकास सिंह साहब और धवन साहब) पर सहमति बनी थी। केस फाइनल सुनवाई हेतु लगा है इसलिए दो वकीलो का निर्णय लिया गया था जो की सही भी था।
लेकिन जैसा की जानकारी मिल रही है की बी टी सी वाले शिक्षा मित्रो के विरोध में और हमारे ही बीच के साथी पाठक जी भी एडवोकेट धवन साहब को लेकर प्रयास रत है।इससे यह भी सिद्ध होता है की धवन साहब को लाने को लेकर हमारा निर्णय सही था।
पाठक जी ने अगर धवन साहब को हमारे मैटर में लाने का निर्णय लिया है तो हमने धवन सर को ड्रॉप करने का निर्णय लिया है जबकि हमारी ब्रीफ धवन सर के पास पहले जा चुकी थी।
धवन सर अगर 72825 मामले में कोर्ट में उपस्थित होते है तो हम सभी के लिए और अच्छी बात होगी।क्यूकी हमारे केस को दो सीनियर लायर कोर्ट में देखेंगे। हम बिलकुल नही चाहते है की सिब्बल प्रकरण एक बार पुनः दोहराया जाए।
मेरी शुभ कामनाये हमारे साथी पाठक जी के साथ है।
संगठन के सभी साथियो से वार्ता के 
पश्चात यह निर्णय लिया गया की हमारी तरफ से सीनियर लायर विकास सिंह जी कोर्ट में हमारे मैटर को देखेंगे।विकास सर पिछली कई सुनवाई से हमारे मामले को देख रहे है।
सुनवाई लगातार तीन दिन होनी है और आर्थिक समस्या भी बहुत ज्यादा है।इस स्थिति में प्रदेश के सभी साथियो से अनुरोध है की विकास सिंह सर की तीन दिन की फीस की व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक सहभागिता करे।
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करे की इस सुनवाई में हमारा मैटर हमारे पक्ष में फाइनल हो जाए।
जय टी ई टी मेरिट
धन्यवाद।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - Himanshu Rana TET pass Non Selected Ke Mukhya Yachee ka Supreme Court ki Sunvayee par Rukh, Mathadheesh ke Khilaaf Iljaam -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Himanshu Rana TET pass Non Selected Ke Mukhya Yachee ka Supreme Court ki Sunvayee par Rukh, Mathadheesh ke Khilaaf Iljaam -

Himanshu Rana ne Iljaam Lagaya Hai ki - TET pass ke Dusre Group Chadm Ladayee Lad Rahe hain, Pehle Vo Shikhsha Mitron ki Training Bachane ke Pryas mein the, Aur Unke Adhivakta Mukhya Muddo Par Gayab The .

Unka Ishara SK Pathak (Matha Dheesh) ki Taraf Dikh Raha hai Jo Khare ko unko rcommend kar chuke the.

Ab Himanshu Rana ka kehna hai ki Unhone Shikhsa Mitron ki Training ke Mudde ko Supreme Court mein IA Daal kar uthaa deeya hai.



Himanshu Rana with Shailendra Singh and 49 others. >>>>
5 hrs · 
हकीकत से रूबरू हो जाइए और इस हकीकत को पूरी बड़े भाई श्याम देव मिश्रा जी जानते हैं क्योंकि माननीय उच्च न्यायालय में पैरवी के वक्त वे सबसे ज्यादा करीबी से नजर बनाये हुए थे हमारे साथ :-
मामला शुरू हुआ था 4 सितम्बर 2015 को जब माननीय चीफ महोदय 4 व 7 तारिख को मामले में 15 मिनट से ज्यादा सुनवाई का मौका नहीं दे रहे थे । लेकिन जब चीफ साहब ने 7 तारीख को मामले को मानवीय संज्ञा देते हुए और बीटीसी धारियों की संख्या कम बताते हुए शिक्षा मित्रों के पक्ष की बात की तब श्रीमान खरे साहब और उनके एजेंट व उन एजेंट्स के चापलूसों ने 167 की डिमांड दुर्गेश से की शाम को 7 बजे कि अब कैसे बचें ? मैंने दुर्गेश से कहा कि ठीक है जहाँ हित की बात है वहां मैं बीएड वालों के लिए तैयार हूँ और स्वयं जाकर कॉपी खरे साहब की टेबल पर रखकर आया । इससे इतर हमें शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग पर हो रही बेहेस पर लाचार रवैया दिख रहा था जिसके लिए हम तैयारी कर चुके थे और अगस्त में ही एक आईए 309411 बीएड वालों की तरफ से मेरे और दुर्गेश के नाम से 28004 में डाल दी गयी थी चूँकि बीएड वालों की उदासीनता देखते हुए (जबकि मैंने पहले ही क्लियर कर दिया था कि नंदन साहब को लाना है फिर भी पर्याप्त सहयोग नहीं पहुंचाया गया था) नंदन साहब समय से नहीं आ पाये और आईए पर चीफ सुनने को तैयार नहीं थे विलम्ब होने की वजह से और उधर मठाधीश के अधिवक्ता शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग को बचाने में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे थे और मठाधीश भी चुप थे जब आदेश आया तो सभी ने पढ़ भी लिया कि अधिवक्ता मौजूद नहीं थे याचियों के और थे भी नहीं जब ट्रेनिंग पर आदेश लिखाया जा रहा था तब वे अपने घर ही थे खैर हमने ट्रेनिंग को चैलेंज करने के लिए अपना आधार बना लिया था आईए डालकर और उसी आधार पर पूर्ण पीठ के आदेश एवं 28004 में डाली गई आईए को आधार बनाकर ट्रेनिंग चैलेंज की। 
जबकि मठाधीश एवं उनके चापलूस बस फेसबुक पर चिल्लाते रहे कि हमने ये किया वो किया । हमें आदत पता थी मठाधीश की तभी हमने खरे साहब को ड्राप किया था और वैसे भी खरे साहब ने 50 हजार से एक दम 3 लाख की डिमांड कर दी थी पता नहीं क्यों और बीटीसी वाले साथियों ने पूरा पेमेंट भी दिया पर जो होना चाहिए था वो नहीं हुआ था वे भी ठग लोए गए । 
अब वही नंदन जी हैं और वही हिमांशु राणा ट्रेनिंग को एक्सेप्ट भी तब कराया जब खारिज हो चुकी थी आलरेडी ।
धन्यवाद
आपका 
हिमांशु राणा 
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा, उत्तरप्रदेश
नोट :- जितना जल्दी हो सके दिमाग में बैठा लीजिये कि शिक्षा मित्रों के समायोजन निरस्त ही नहीं वरन ट्रेनिंग को भी अवैध घोषित किये बिना बीएड टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक भी पद नहीं पाएगा और उस पर हकीकत ने काम कौन कर था , है और रहेगा अब आपको बताने की जरूरत नहीं है। जितने धुरंधर 2 माह से पैसा लूट रहे थे आज वे ठीक वैसे ही लुप्त हो गए हैं जैसे भारत के आखिरी गाँव माना में सरस्वती नदी लुप्त हुई हैं ।
सभी जिला अध्यक्ष अविलंब कल तक दिल्ली पहुंचकर शिक्षा मित्रों के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हायर कराने में मदद कीजिये , आभार ।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News - Ganesh Dixhit Supreme Court ki Sunvayee par -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - Ganesh Dixhit Supreme Court ki Sunvayee par 


Ganesh Dixit added 2 new photos. >>>>>>>
8 hrs ·
स्नेहिल अध्यापकजनों,
शत शत वन्दे,ईश नमन !
जैसा कि सभी को विदित है की 24,25,26 फरवरी को हमारे केस की सुनवाई निर्धारित है और पूर्ण सम्भावना है की अंतिम निर्णय भी दे दिया जायेगा !
प्रथमदृष्ट्या,99% हम विजयी लग रहे हैं,फ़िर भी 1% के रूप में अंतिम निर्णय आना है ऐसे में 1% को भी हम पूर्ण गम्भीरता से ले रहे हैं क्योंकि ये हमारे जीवन का सवाल है इसलिये टीईटी संघर्ष मोर्चा ने तीनों दिन अपना एक अधिवक्ता पैरवी के लिये उपस्थित करने का निर्णय लिया है,
सर्वसम्मति से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजीव धवन जी हमारे केस की निर्धारित तीनों दिनों में हमारा पक्ष रखने को हायर किये गये हैं,जिनकी फीस प्रतिदिन 3.30लाख है अत: लगभग 10 लाख धनराशि की ज़रूरत होगी,
आज हमारे साथी श्री संजय जी,सहारनपुर ने श्री धवन जी को टोकन मनी के रूप में 50000 रुपये भुगतान कर दिये हैं,शेष राशि ब्रीफिंग से पहले देनी होगी अत: सभी से अपील है की स्वतः संज्ञान लेते हुये अपना सहयोग मोर्चे द्वारा निर्धारित तीन अकाउंट,यथा -श्री उमाशंकर यादव बाराबंकी ,श्री संजय कुमार,सहारनपुर व श्री एस के पाठक, में कल दोपहर तक हर हाल में भेज दें जिससे वकील साहब की फीस देकर ब्रीफिंग करवाई जा सके !
हम शुरू से निर्विवाद रूप से काम में संलग्न हैं,अभी भी हैं,किसी की आलोचना या भर्त्सना में आप भी अपनी शक्ति का बिल्कुल भी क्षरण न होने दें,
आप लगातार विजयी रहे हैं यह हमारी नौकरी पूर्णरुपेण संगठन की देन है और यह संगठन हमारा है,हर अध्यापक दूसरे जितना ही महत्वपूर्ण है इसलिये अपने संगठन को और शक्तिशाली बनायें क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

लहसुन के बाद दूसरा अमृत फल अलसी के बीज हैं Flexseeds is 2nd Nectar / Elixir of Life after Garlic

लहसुन के बाद दूसरा अमृत फल अलसी के बीज हैं
Flexseeds is 2nd Nectar / Elixir of Life after Garlic

ओमेगा 3 एसिड का  सस्ता और बेहतरीन स्रोत है , ओमेगा 3  बादाम में भी पाया जाता है 

ओमेगा 3 बेड कोलेस्ट्रोल से लड़ने में सबसे असरकारी होता हो 

बाजार में यह 12 /14 रूपए प्रति 100 ग्राम मिलते हैं , और स्वाद भी अच्छा है । 

सुबह शाम एक एक चम्मच अलसी के बीज खाने से डायबिटीस , उच्च कोलेस्ट्रोल , हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर,सेक्स समस्यों   आदि तमाम बीमारियों से निजात मिलती है और 

शरीर का वजन नियंत्रण में भी बेहद उपयोगी है

अलसी से शरीर को होने वाले फायदे 

कुछ का मानना है कि अलसी इस धरती का सबसे शक्तिशाली पौधा है। कुछ शोध से ये बात सामने आई कि इससे दिल की बीमारी, कैंसर, स्ट्रोक और मधुमेह का खतरा कम हो जाता है। इस छोटे से बीच से होने वाले फायदों की फेहरिस्त काफी लंबी है,​​ जिसका इस्तेमाल सदियों से लोग करते आए हैं।

आयुर्वेद में अलसी को मंदगंधयुक्त, मधुर, बलकारक, किंचित कफवात-कारक, पित्तनाशक, स्निग्ध, पचने में भारी, गरम, पौष्टिक, कामोद्दीपक, पीठ के दर्द ओर सूजन को मिटानेवाली कहा गया है। गरम पानी में डालकर केवल बीजों का या इसके साथ एक तिहाई भाग मुलेठी का चूर्ण मिलाकर, क्वाथ (काढ़ा) बनाया जाता है, जो रक्तातिसार और मूत्र संबंधी रोगों में उपयोगी कहा गया


अलसी को 3000 ईसा पूर्व बेबीलोन में उगाया गया था। 8वीं शताब्दी में राज चार्लेमगने अलसी से शरीर को होने वाले फायदों पर इतना ज्यादा यकीन करते थे कि उन्होंने इसे खाने के लिए एक कानून भी पारित करा दिया था। आज 1300 साल बाद विशेषज्ञों ने प्राथमिक शोध के आधार पर कहा कि चार्लेमगने का अंदेशा बिल्कुल सही था।
वैसे तो अलसी में सभी तरह के स्वस्थ तत्व पाए जाते हैं, पर इनमें से तीन ऐसे हैं, जो बेहद खास हैं। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह फैट अच्छा होता है और दिल को सेहतमंद रखता है। एक चम्मच अलसी में करीब 1.8 ग्राम ओमेगा-3 पाया जाता है।


See Flex Seeds Report Here ->>> http://ndb.nal.usda.gov/ndb/foods/show/3716?fgcd=&manu=&lfacet=&format=Abridged&count=&max=25&offset=&sort=&qlookup=flaxseeds

अलसी के बीज
पोषक मूल्य प्रति 100 ग्रा.(3.5 ओंस)
उर्जा 530 किलो कैलोरी   2230 kJ
कार्बोहाइड्रेट    28.88 g
- शर्करा 1.55 g
आहारीय रेशा  27.3 g  
वसा42.16 g
संतृप्त  3.663
एकल असंतृप्त  7.527  
बहुअसंतृप्त  28.730  
प्रोटीन18.29 g
थायमीन (विट. B1)  1.644 mg  126%
राइबोफ्लेविन (विट. B2)  0.161 mg  11%
नायसिन (विट. B3)  3.08 mg  21%
पैंटोथैनिक अम्ल (B5)  0.985 mg 20%
विटामिन B6  0.473 mg36%
फोलेट (Vit. B9)  0 μg 0%
विटामिन C  0.6 mg1%
कैल्शियम  255 mg26%
लोहतत्व  5.73 mg46%
मैगनीशियम  392 mg106% 
फॉस्फोरस  642 mg92%
पोटेशियम  813 mg  17%
जस्ता  4.34 mg43%
Source US DA Nutrient Database - http://ndb.nal.usda.gov/



अलसी से होने वाले स्वास्थ लाभ

1. कैंसर: हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अलसी में ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कोलोन कैंसर से बचाने का गुण पाया जाता है। इसमें पाया जाने वाला लिगनन कैंसर से बचाता है। यह हार्मोन के प्रति संवेदनशील होता है और ब्रेस्ट कैंसर के ड्रग टामॉक्सीफेन पर असर नहीं डालता है।

2. कार्डियो वेस्कुलर डिजीज: शोध से पता चला है कि अलसी में पाया जाने वाला प्लांट ओमेगा-3 जलन को कम और हृदय गति को सामान्य कर कार्डियो वेस्कुलर सिस्टम को बेहतर बनाता है। कई शोध से यह बात सामने आई है कि ओमेगा-3 से भरपूर भोजन से धमनियां सख्त नहीं होती है। साथ ही यह व्हाइट ब्लड सेल्स को ब्लड वेसल के आंतरिक परत पर चिपका देता है, जिससे धमनियों में प्लैक कम मात्रा में जमा होता है।

3. मधुमेह: प्राथमिक शोध से पता चला है कि अलसी में मौजूद लिगनन को लेने से ब्लड सुगर लेवल बेहतर होता है।

4. जलन: फिट्जपैट्रिक की मानें तो अलसी में पाए जाने वाले एएलए और लिगनन जलन को कम करता है, जो कि पार्किंनसन डिजीज और अस्थमा को जन्म देता है। दरअसल यह कुछ प्रो-इंफ्लैमटॉरी एजेंट के स्राव को बंद कर देता है।जलन का कम होना धमनियों में जमा होने वाले प्लैक से संबंधित है। यानी कि अलसी हार्ट अटैक और स्ट्रोक्स को भी रोकने में मदद करता है।

5. हॉट फ्लैश: 2007 में महिलाओं के मासिक धर्म पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। इसमें कहा गया था कि दो चम्मच अलसी को अनाज, जूस या दही में मिला कर दिन में दो बार लेने से हॉट फ्लैश आधा हो जाता है। साथ ही हॉट फ्लैश की तीव्रता में भी 57 प्रतिशत तक की कमी आती है। सिर्फ एक हफ्ते तक लगातार अलसी का सेवन करने पर महिलाएं फर्क देख सकती हैं और दो हफ्ते में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया जा सकता है



घी खाये मांस बढ़े, अलसी खाये खोपड़ी, दूध पिये शक्ति बढ़े, भुला दे सबकी हेकड़ी



तेल तड़का छोड़ कर नित घूमन को जाय,
मधुमेह का नाश हो जो जन अलसी खाय.
नित भोजन के संग में, मुट्ठी अलसी खाय.
अपच मिटे, भोजन पचे, कब्जियत मिट जाये..
घी खाये मांस बढ़े, अलसी खाये खोपड़ी.
दूध पिये शक्ति बढ़े, भुला दे सबकी हेकड़ी..
धातुवर्धक, बल-कारक, जो प्रिय पूछो मोय.
अलसी समान त्रिलोक में, और न औषध कोय..
जो नित अलसी खात है, प्रात पियत है पानी.
कबहुं न मिलिहैं वैद्यराज से, कबहुँ न जाई जवानी..
अलसी तोला तीन जो, दूध मिला कर खाय.
रक्त धातु दोनों बढ़े, नामर्दी मिट जाय..


1952 में डॉ. योहाना बुडविग ने ठंडी विधि से निकले अलसी के तेल, पनीर, कैंसररोधी फलों और सब्ज़ियों से कैंसर के उपचार का तरीका विकसित किया था जो बुडविग प्रोटोकोल के नाम से जाना जाता है. यह कर्करोग का सस्ता, सरल, सुलभ, संपूर्ण और सुरक्षित समाधान है. उन्हें 90 प्रतिशत से ज्यादा सफलता मिलती थी. इसके इलाज से वे रोगी भी ठीक हो जाते थे जिन्हें अस्पताल में यह कहकर डिस्चार्ज कर दिया जाता था कि अब कोई इलाज नहीं बचा है, वे एक या दो धंटे ही जी पायेंगे सिर्फ दुआ ही काम आयेगी. उन्होंने सशर्त दिये जाने वाले नोबल पुरस्कार को एक नहीं सात बार ठुकराया.
अलसी सेवन का तरीकाः- हमें प्रतिदिन 30 – 60 ग्राम अलसी का सेवन करना चाहिये. 30 ग्राम आदर्श मात्रा है. अलसी को रोज मिक्सी के ड्राई ग्राइंडर में पीसकर आटे में मिलाकर रोटी, पराँठा आदि बनाकर खाना चाहिये. डायबिटीज के रोगी सुबह शाम अलसी की रोटी खायें. कैंसर में बुडविग आहार-विहार की पालना पूरी श्रद्धा और पूर्णता से करना चाहिये. इससे ब्रेड, केक, कुकीज, आइसक्रीम, चटनियाँ, लड्डू आदि स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये जाते हैं.
अलसी को सूखी कढ़ाई में डालिये, रोस्ट कीजिये (अलसी रोस्ट करते समय चट चट की आवाज करती है) और मिक्सी से पीस लीजिये. इन्हें थोड़े दरदरे पीसिये, एकदम बारीक मत कीजिये. भोजन के बाद सौंफ की तरह इसे खाया जा सकता है .

अलसी की पुल्टिस का प्रयोग गले एवं छाती के दर्द, सूजन तथा निमोनिया और पसलियों के दर्द में लगाकर किया जाता है. इसके साथ यह चोट, मोच, जोड़ों की सूजन, शरीर में कहीं गांठ या फोड़ा उठने पर लगाने से शीघ्र लाभ पहुंचाती है. यह श्वास नलियों और फेफड़ों में जमे कफ को निकाल कर दमा और खांसी में राहत देती है.
इसकी बड़ी मात्रा विरेचक तथा छोटी मात्रा गुर्दो को उत्तेजना प्रदान कर मूत्र निष्कासक है. यह पथरी, मूत्र शर्करा और कष्ट से मूत्र आने पर गुणकारी है. अलसी के तेल का धुआं सूंघने से नाक में जमा कफ निकल आता है और पुराने जुकाम में लाभ होता है. यह धुआं हिस्टीरिया रोग में भी गुण दर्शाता है. अलसी के काढ़े से एनिमा देकर मलाशय की शुद्धि की जाती है. उदर रोगों में इसका तेल पिलाया जाता हैं.

अलसी के तेल और चूने के पानी का इमल्सन आग से जलने के घाव पर लगाने से घाव बिगड़ता नहीं और जल्दी भरता है. पथरी, सुजाक एवं पेशाब की जलन में अलसी का फांट पीने से रोग में लाभ मिलता है. अलसी के कोल्हू से दबाकर निकाले गए (कोल्ड प्रोसेस्ड) तेल को फ्रिज में एयर टाइट बोतल में रखें. स्नायु रोगों, कमर एवं घुटनों के दर्द में यह तेल पंद्रह मि.ली. मात्रा में सुबह-शाम पीने से काफी लाभ मिलेगा.

इसी कार्य के लिए इसके बीजों का ताजा चूर्ण भी दस-दस ग्राम की मात्रा में दूध के साथ प्रयोग में लिया जा सकता है. यह नाश्ते के साथ लें.


बवासीर, भगदर, फिशर आदि रोगों में अलसी का तेल (एरंडी के तेल की तरह) लेने से पेट साफ हो मल चिकना और ढीला निकलता है. इससे इन रोगों की वेदना शांत होती है.

अलसी के बीजों का मिक्सी में बनाया गया दरदरा चूर्ण पंद्रह ग्राम, मुलेठी पांच ग्राम, मिश्री बीस ग्राम, आधे नींबू के रस को उबलते हुए तीन सौ ग्राम पानी में डालकर बर्तन को ढक दें. तीन घंटे बाद छानकर पीएं. इससे गले व श्वास नली का कफ पिघल कर जल्दी बाहर निकल जाएगा. मूत्र भी खुलकर आने लगेगा.

इसकी पुल्टिस हल्की गर्म कर फोड़ा, गांठ, गठिया, संधिवात, सूजन आदि में लाभ मिलता है.

डायबिटीज के रोगी को कम शर्करा व ज्यादा फाइबर खाने की सलाह दी जाती है. अलसी व गैहूं के मिश्रित आटे में (जहां अलसी और गैहूं बराबर मात्रा में हो)

- स्वर्गीय राजीव दीक्षित

********************************************

1. अलसी
अलसी
अलसी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें ओमेगा 3  एसिड पाया जाता है, जो कि दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। एक चम्मच अलसी में 1.8 ग्राम ओमेगा-3 पाया जाता है। इसके प्रयोग से जुड़ें फायदों और नुकसान के बारे में हम आगे की स्लाइड में आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

2. कैंसर से बचाव
कैंसर से बचाव
एक अध्ययन से यह बात साबित हो चुकी है कि अलसी के सेवन से ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कोलोन कैंसर से बचाव करता है। इसमें पाया जाने वाला लिगनन हार्माेन के प्रति संवेदनशील होता है।

3. हृदय से जुड़ी बीमारियां
हृदय से जुड़ी बीमारियां
अलसी में पाया जाने वाला ओमेगा-3 जलन को कम करता है और हृदय गति को सामान्य रखने में मददगार होता है। ओमेगा-3 युक्त भोजन से धमनियां सख्त नहीं होती है। साथ ही यह व्हाइट ब्लड सेल्स को ब्लड धमनियों की आंतरिक परत पर चिपका देता है।

4. मधुमेह को नियंत्रित रखता है
मधुमेह को नियंत्रित रखता है
अलसी का सेवन मधुमेह के स्तर को नियंत्रित रखता है। अमेरिका में डायबिटीज से ग्रस्त लोगों पर रिसर्च से यह सामने आया है कि अलसी में मौजूद लिगनन को लेने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

5. कफ पिघलाने में मददगार
कफ पिघलाने में मददगार
अलसी के बीजों का मिक्सी में तैयार किया गया दरदरा चूर्ण 15 ग्राम, मुलेठी पांच ग्राम, मिश्री 20 ग्राम, आधे नींबू के रस को उबलते हुए 300 ग्राम पानी में डालकर बर्तन को ढक दें। इस रस को तीन घंटे बाद छानकर पिएं। इससे गले व श्वास नली में जमा कफ पिघल कर बाहर निकल जाएगा। आगे हम अलसी के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बात करेंगे...

6. पेट की समस्याएं
पेट की समस्याएं
अलसी या कोई भी फ्लैक्सीड्स अधिक मात्रा में खाना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसी तरह अलसी में मौजूद लैक्सेटिव दस्त, सीने में जलन और बदहजमी जैसी पेट की समस्याएं भी बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप प्रतिदिन 30 ग्राम अलसी से ज्यादा सेवन न करें।

7. घाव भरने में देरी
घाव भरने में देरी
यदि आप अलसी का सेवन करते हैं और आपको कोई चोट लग जाती है तो अलसी में पाया जाने वाला ओमेगा -3 खून जमने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। ऐसे में आपके कोई चोट लगने पर खून बहना रुक नहीं नहीं पाता।

8. गैस की समस्या बढ़ जाती है
गैस की समस्या बढ़ जाती है
अलसी में फाइबर ज्यादा मात्रा में पाये जाने के कारण कई बार यह पेट में गैस या ऐंठन जैसी समस्या होने का भी कारण होती है। कई बार इसे बिना तरल पदार्थ के लेने से कब्ज की भी समस्या हो जाती है।

9. एलर्जी का कारण
एलर्जी का कारण
अलसी का अधिक मात्रा में सेवन एलर्जिक रिऐक्शन का कारण भी बन सकता है। इसके कारण पेट दर्द, मितली आना और उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैंद्ध इसके सेवन से सांस लेने में समस्या और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है।

******************************************

अलसी के लाभ जानकर हैरान रह जाएंगे आप


अलसी के बीजों की विलक्षणता के तीन पहलू हैं और ये तीनों हमें इस खाद्य के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। पहला है ओमैगा थ्री फैटी एसिड्स, दूसरा प्लांट एस्ट्रोजन/एंटी ऑक्सीडैंट्स और तीसरा फाइबर।

- अलसी हमारी पाचन शक्ति बढ़ाती है और हमारे शरीर को ऊर्जा देने में सहायता करती है।

- ये बीज शरीर में ताप पैदा करते हैं, जो सर्दी तथा बरसात में जुकाम-खांसी से राहत देने में सहायक होता है।

- अलसी के बीजों में फाइबर, विटामिन्स तथा प्रोटीन्स प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। प्रोटीन्स शरीर के सही विकास  में सहायक होते हैं। अलसी में फाइबर की मात्रा उच्च होने के कारण कोलोन का स्वास्थ्य बरकरार रहता है और आंतडिय़ों की गतिविधि में सुधार होता है।

- अलसी के बीजों में ओमैगा थ्री फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं जो छाती में सूजन को कम करते हैं, हृदय रोगों से बचाते हैं और जोड़ों के दर्द, अस्थमा, डायबिटीज तथा कई किस्मों के कैंसर को भी रोकते हैं।

- अलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडैंट्स रक्त को शुद्ध करते हैं, त्वचा  तथा बालों को चमक देते हैं। ये शरीर की कई रोगों से सुरक्षा भी करते हैं।

- अलसी के बीजों में मौजूद फाइटो-एस्ट्रोजैन्स महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद के लक्षणों से लडऩे में सहायक होते हैं। माहवारी के दौरान जिन महिलाओं को अत्यधिक पेट दर्द होता है, वे अलसी के बीजों से इस दर्द से राहत पा सकती हैं।

- एक छोटा चम्मच अलसी के बीजों को चबाने से आपको पेट संबंधी समस्याओं तथा पैप्टिक अल्सर से छुटकारा मिल सकता है।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...