सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
शिक्षामित्र पत्नी की नौकरी जाते देख तनाव में आए बेरोजगार पति ने किया सुसाइड Shikshamitras husband commited Suicide CITY & STATESKanpur News source : अमर उजाला, कानपुर Updated 20:25 मंगलवार, 1 अगस्त 2017  Shikshamitras husband commited Suicide
शिक्षामित्र पत्नी की नौकरी जाते देख तनाव में आए बेरोजगार पति ने फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया। कानपुर शुक्लागंज की कोतवाली गंगाघाट के ऋषिनगर मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय शैलेंद्र बाजपेई पुत्र प्रेम नारायण बाजपेई ने खुद को कमरे में बंद कर पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। पिता प्रेम नारायण बाजपेई ने बताया कि वह रिटायर्ड निरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में रहे हैं। जिनके तीन बेटे हैं सबसे छोटा शैलेंद्र था। जिसकी बीते करीब 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। बहू निशा शिक्षामित्र है जो गजियाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बेटे शैलेंद्र की बीते एक वर्ष पूर्व नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद से वह तनाव में रहने लगा। निशा का एक तीन वर्षीय बेटा केशव है। हाल के कुछ दिनों से वह बेहद तनाव में रहने लगा जब उसे यह पता चला कि शिक्षामित्रों की भी नौकरी जाने वाली है। बीते करीब एक सप्ताह से बेटा गुमसुम रहने लगा था कई बार पूछने पर भी कोई जवाब नहीं देता था। बड़े भाई संजय और राजू बाजपेई जयपुर के नवोदय विद्यालय में अध्यापक है। यहां बेटा बहू उनके साथ रहते है। मंगलवार दोपहर बाद बेटा कमरे में गया काफी देर बाद भी जब वह कोई आहट नहीं लगी तो संदेह हुआ जिसके बाद बहू और उन्होंने मिलकर दरवाजा किसी तरह से खोला तो दंग रह गए पड़ोसियों की मदद से फंदे पर लटके बेटे को तत्काल उतारा गया और पास के नर्सिंग हो ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। पत्नी निशा का रो-रो कर बुरा हाल रहा। परिजन सरकार को कोसते दिखे बोले शैलेंद्र पहले से ही परेशान था औश्र सरकार ने उसकी और परेशानी बढ़ा दी। खबर लिखे जाने तक कोतवाली निरीक्षक अरूण द्विवेदी ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी और न ही कोई लिखित में सूचना आई है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - #सहारनपुर:- सरप्लस समायोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय में वापस जाने का आदेश। सूचना स्रोत: सोशल मीडिया, प्रमाणिकता के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें
सीएम योगी से मिलने के बाद शिक्षामित्रों ने आन्दोलन किया स्थगित ETV UP/Uttarakhand Updated: August 1, 2017, 4:14 PM IST सीएम योगी से मिलने के बाद शिक्षामित्रों ने आन्दोलन किया स्थगित File Photo उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षामित्रों के प्रदर्शन से फौरी राहत मिल गई है. मंगलवार को सीएम योगी से मुलाकात के बाद शिक्षा मित्रों ने 15 दिन के लिए अपने आंदोलन का स्थगित कर दिया है. बुधवार से वे स्कूलों में पूर्व की तरह पठन-पाठन का कार्य शुरू करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने शिक्षा मित्रों को आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही इस मसले का कोई न कोई हल निकाल लेगी. तब तक शिक्षा मित्र कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो. सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भी शिक्षामित्रों के साथ लगातार बैठक करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली इस बैठक के बाद आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने 15 दिन के लिए अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है. सीएम की इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौजूद रहीं. इससे पहले उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और सरकार के बीच सोमवार को बातचीत बेनतीजा रही. जिसके बाद डीजीपी ने उग्र प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सभी जिलों के कप्तानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देश के पर एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने सभी जिलों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एडीजी ने कहा कि किसी भी जिले में कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने वाले शिक्षामित्रों से सख्ती से निपटा जाएगा. गौरतलब है कि सरकार ने सोमवार को शिक्षामित्रों के सुझाए सभी विकल्पों को ठुकरा दिया. बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह ने शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों से वार्ता में दो टूक कहा, सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही आगे बढ़ेगी. जिसके बाद सरकार और शिक्षामित्रों के बीच वार्ता विफल हो गई. इससे नाराज शिक्षामित्रों ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मंगलवार से आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी थी. UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बेचारे असमायोजित शिक्षा मित्रों को मानदेय 10 हज़ार रूपये का ऑफर नहीं , लेकिन समायोजित को वापस शिक्षा मित्र बनने पर 10 हज़ार रूपए मानदेय का ऑफर , पर समझ नहीं आ रहा क्यों आजकल की महंगाई के दौर में वे भी उन्हीं शिक्षा मित्रों की तरह अपनी सेवाएं दे रहे थे , और समायोजित होने से रह गए थे |
शिक्षामित्रो की सरकार के साथ हुई वार्ता विफल, तमाम तरह के ऑफर 10 हजार मानदेय, 2 से अधिक बार टेट, मूल विद्यालय या जहां काम कर रहे वहीं करने की छूट भी शिक्षा मित्रों द्वारा नामंजूर हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 31 जुलाई, 2017 9:26 PM विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय शिक्षामित्रों की सोमवार को अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही। शिक्षामित्र अपनी मांगों पर अड़े रहे जबकि विभाग की ओर से प्रस्ताव किया गया कि जब तक टीईटी उत्तीर्ण कर नियुक्ति नहीं होती शिक्षा मित्र 10 हजार रुपये के मानदेय पर काम करे जिसे शिक्षामित्रों ने मानने से इनकर कर दिया। वार्ता के बाद शिक्षामित्रों ने आन्दोलन तेज करने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखने की भी बात कही है। वहीं अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षामित्र चाहे तो दो दिन तक आकर बात कर सकते हैं उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश को क्रियान्वित करने के लिए आगे की योजना बनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों के बारे में दिए गए हालिया फैसले के परिप्रेक्ष्य में अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह के साथ शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमण्डलों की वार्ता हुई। बैठक में, शिक्षामित्रों ने टीईटी उत्तीर्ण करने के लिए दो बार से ज्यादा मौका देने, अनुभव पर प्रति वर्ष 7 अंक देने, टीईटी परीक्षा दो साल में 5 से 6 बार कराने और मौजूदा वेतन ही मानदेय के तौर पर देने की मांग रखी। जबकि अधिकारियों ने 10 हजार रुपये मानदेय पर काम करने की बात कही। यह भी कहा कि शिक्षामित्र चाहे तो मूल विद्यालय या इस समय कार्यरत विद्यालयों पर काम करने के बारे में विचार किया जा सकता है। दो बार से ज्यादा टीईटी देने पर भी विचार किया जायेगा। शिक्षामित्रों ने इसे नामंजूर कर दिया। बैठक में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला समेत कई शिक्षामित्र संगठनों के करीब 2 दर्जन नेता शामिल थे। शिक्षामित्रों ने कल से आन्दोलन तेज करने की घोषणा करते हुए कहा है कि जरुरत पड़ी तो ट्रेन भी रोकी जाएगी। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - परिषदीय शिक्षकों के समायोजन पर रोक लगी, सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब तलब Updated Mon, 31 Jul 2017 09:38 PM IST अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब भी मांगा है। अजय कुमार मिश्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने दिया है। याचिका में प्रदेश सरकार द्वारा जारी 13 जून 2017 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। याची के अधिवक्ता नवीन शर्मा ने दलील दी कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का समायोजन आरटीई एक्ट के प्रावधानों के विपरीत है। नियमानुसार अध्यापकों की संख्या छात्र संख्या के आधार पर तय की जानी चाहिए। स्कूलों में अभी तक दाखिले चल रहे हैं। दाखिले 31 जुलाई तक होते हैं। इसके बाद ही सही छात्र संख्या का पता चल सकेगा। इससे पूर्व समायोजन करने का औचित्य नहीं है। यह भी कहा गया कि शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हो जाने से बहुत से विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या कम हो गई है। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तीन विषयों गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों का होना अनिवार्य है। इसको ध्यान रखे बिना समायोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने भी स्वीकार किया कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद स्थितियां बदली हैं। सरकार समायोजन नीति की समीक्षा कर रही है। कोर्ट ने 13 जून 2017 के शासनादेश पर रोक लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 21 अगस्त को होगी। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - TET पास की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू करे सरकार अंबेडकरनगर : टीईटी पास एकेडमिक संघर्ष मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट से शैक्षिक मेरिट पर जारी हुई भर्ती विज्ञप्ति पर शिक्षकों की भर्ती किए जाने की गुजारिश प्रदेश सरकार से की है। विकास भवन परिसर में सोमवार को बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी ओपी आर्य को सौंपा। इसके साथ न्यायालय के आदेश की प्रति भी संलग्न की है। शैक्षिक मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती को लेकर न्यायालय की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद युवाओं का उत्साह दोगुना हो गया है। टीईटी पास एकेडमिक संघर्ष मोर्चा की बैठक में न्यायालय के निर्णय का अनुपालन कराए जाने पर बल दिया गया। जिलाध्यक्ष दिनेश मौर्य ने कहा कि न्यायालय ने शैक्षिक मेरिट पर शिक्षक भर्ती के साथ ही तत्कालीन दोनों विज्ञप्तियों पर भी वैधता की मुहर लगाई है। हालांकि न्यायालय ने सरकार की इच्छा पर उक्त भर्ती को पूरा करने का निर्णय छोड़ा है। ऐसे में युवाओं को एकजुट होकर शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष सरकार पर पुरानी विज्ञप्ति पर काउंसि¨लग कराए जाने की मांग की जाएगी। बैठक के दौरान संगठन ने सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने की रणनीति तय की। जिलाध्यक्ष ने सोमवार को संगठन की आपात बैठक आहूत करते हुए बताया कि यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने पर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में परशुराम राजभर, मुराद अली, नर्वदेश्वर, अर¨वद, विकास, पतिराम, कुलदीप, रामतीरथ पाल, राकेश यादव, अर्जुन, प्रीती साहू, मंजू, राधा मौर्य, वंदना वर्मा, अमरजीत, मुन्ना, दीवानचंद्र आदि शामिल रहे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTET News - - बीएसए निलंबित, देवरिया में गड़बड़ी के आरोप हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 31 जुलाई, 2017 8:30 PM विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय राज्य सरकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है। उन पर देवरिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर रहते भारी अनियमितता बरतने के आरोप हैं। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) को श्री मिश्र पर लगे आरोपों की जांच के लिए जांच अधिकारी बनाया गया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बूढ़ा हुआ एलडीए, 60 प्रतिशत कर्मचारी 50 उम्र के पार, छंटनी के नियम जारी हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 31 जुलाई, 2017 8:17 PM छंटनी के लिए तैयार सूची से सामने आयी सच्चाई, 55 प्रतिशत कर्मचारी 55 साल के ऊपर लखनऊ। एलडीए अब बूढा हो गया है। उसके 60 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी 50 वर्ष से ज्यादा की उम्र पूरी कर चुके हैं। करीब 55 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है। 15 प्रतिशत कर्मचारी अगले तीन वर्षों में ही रिटायर हो जाएंगे। एलडीए ने छंटनी लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों का ब्योरा तैयार कराया तो यह तत्थ सामने आया। एलडीए में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल एक हजार एक सौ 18 कर्मचारी चिन्हित किए गए हैं। इनमें से काम में ढिलाई करने वाले, दागदार तथा फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल करने की तैयारी है। एलडीए ने कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने मामले में एलडीए सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है। कमेटी ने 50 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों का पूरा ब्योरा तैयार करा लिया है। उनकी जन्म तिथि, किस पद व विभाग में वह तैनात हैं। इसका पूरा विवरण सचिव जयशंकर दुबे के पास पहुंच गया है। सोमवार को उन्होंने इस सूची का परीक्षण किया। इसमें कुल 1118 कर्मचारी 50 वर्ष से अधिक उम्र के मिले हैं। एलडीए में कुल करीब 1900 कर्मचारी हैं। लम्बे समय से भर्ती न होने की वजह से प्राधिकरण लगभग बूढ़ा हो गया है। अब इनमें से 20 से 25 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने कहा कि कर्मचारियों की सक्षमता व अक्षमता का परीक्षण कुल छह बिन्दुओं पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 50 वर्ष से ऊपर के प्राधिकरण में कुल 1118 कर्मचारी हैं। इन सभी को नहीं हटाया जाएगा। परीक्षण के बाद जिनका रिकार्ड खराब मिलेगा उन्हीं को हटाया जाएगा। ------------------------------ 118 जेई 207 बाबू 50 के पार एलडीए के 118 जूनियर इंजीनियर 50 साल से ज्यादा की उम्र पूरी कर चुके हैं। इनमें से भी करीब 60 ऐसे हैं जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है। इसी तरह एलडीए के 207 बाबू भी 50 की उम्र पार कर चुके हैं। इनमें 165 लोवर डिवीजन तथा 42 अपर डिवीजन क्लर्क 50 के पार हैं। 123 माली भी 55 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं। 72 चौकीदार भी 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं। 31 सहायक अभियन्ता भी 50 पार हैं। एलडीए के दो अपर सचिव भी 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इसके अलावा तमाम कर्मचारी व अधिकारी भी 50 साल से ऊपर के हैं। --------------------------- इन छह बिन्दुओं पर परीक्षण के बाद होगी कर्मचारियों की छंटनी - -पिछले 10 वर्षों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां, दक्षता व सत्यनिष्टा का स्तर - -स्वयं की चिकित्सा पर विगत 10 वर्षों में एलडीए से लिया गया चिकित्सा व्यय - 10 वर्षों में लिया गया चिकित्सा अवकाश -- शारीरिक रूप से सक्षमता व अक्षमता का स्तर -- पिछले 10 वर्षों में प्राप्त दण्ड एवं परितोषिक व मानदेय का विवरण -- सेवाकाल में कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर व जेल में बंद होना ----------------------------------------------- UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,