/* remove this */

Wednesday, February 22, 2012

UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be ou


बोर्ड सचिव पर गाज, यादव को कार्यभ्‍ाार की सिफारिश
(UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC)

पूर्व सचिव पर भी कसा फं
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। निदेशक, माध्यमिक का काम देख रहे सीपी तिवारी ने शासन से बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी पर कार्रवाई करने और वासुदेव यादव को उनका कार्यभार सौंपने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही यादव को सचिव का दायित्व सौंप दिया जाएगा
टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी कार्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी गैरहाजिरी के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में 60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड के सामने परीक्षा केंद्रों पर समय से पेपर, रोल नंबर, उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की चुनौती है। सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षा के पेपरों को लेकर आ रही है। बोर्ड अधिनियम के अनुसार केवल सचिव को ही प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी रहती है।

Read more...

UPTET : More officers may involved in TET Scam


पूर्व सचिव पर भी कसा फंदा
टीईटी घोटाला ः
बाबुओं ने लगाए वसूली के आरोप
इलाहाबाद (ब्‍यूरो)। टीईटी घोटाले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और यूपी बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी के फंसने के बाद अब दूसरे अफसरों पर भी फंदा कस गया है। नया नाम जुड़ा है एक पूर्व सचिव और निदेशालय में अहम पद पर बैठे एक अफसर का। सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। बोर्ड दफ्तर के कुछ बाबुओं व विभागीय अफसरों ने पुलिस की पूछताछ में इस अफसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। बाबुओं ने टीईटी घोटाले में अभ्यर्थियों से वसूली करने वालों में इस अधिकारी का भी नाम लिया है।
बाबुओं के साथ कुछ विभागीय अधिकारियों ने भी पूर्व सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कई अधिकारियों ने राजकीय इंटर कालेजों के प्रवक्ता
चयन में धांधली के भी आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो प्रभा त्रिपाठी की तलाश में दो दिन से इलाहाबाद में घूम रही पुलिस मंगलवार को निदेशालय भी गई थी लेकिन आरोपी अधिकारी के बजाय दूसरों से पूछताछ की। पुलिस टीम के एक सदस्य ने स्वीकार किया कि एक पूर्व सचिव के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं लेकिन उनसे पूछताछ के लिए पुलिस को शासन से अनुमति लेनी पड़ेगी।





UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...

UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam

चयन बोर्ड ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति
(UPMSSCB/UPSESSB : 3 Member Commitee Investigate TGT Scam)

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रशिक्षित स्नातक के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने के बाद चयन बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। अध्यक्ष ने कहा है कि चयन समिति की जांच में यदि इस प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों ने आरोप लगाया है कि चयन बोर्ड के एक सदस्य के बेटे को बिना लिखित परीक्षा में पास हुए साक्षात्कार दिलवाया गया और वह अंतिम रूप से सफल भी हो गया। यही नहीं उसे गृह जनपद में तैनाती भी दे दी गई। अभ्यर्थियों का तो यहां तक आरोप है कि कई और छात्रों के भी बिना लिखित परीक्षा में सफल हुए अंतिम रूप से चयनित कर दिया गया। प्रतियोगी छात्रों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा का कहना है कि सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में असफल थे उन्होंने पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पुर्नमूल्यांकन के बाद ऐसे अभ्यर्थियों की ओएमआर की पुन: जांच कराई गई थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। ऐसे सफल अभ्यर्थियों में एक सदस्य का बेटा भी शामिल है। बोर्ड की परीक्षाओं में सभी समान रूप से शामिल होने का हक है, फिर चाहे वह किसी सदस्य या अध्यक्ष का बेटा ही क्यों न हो। परीक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता।
News : Jagran (22.2.12)
Read more...

UPTET : Police reached to Hotel to Search Secretary - Prabha Tripathi

सचिव को तलाशने होटल में पहुंची पुलिस
(UPTET : Police reached to Hotel to Search Secretary - Prabha Tripathi)

यूपी बोर्ड 
0 कार्यालय के तीन कर्मचारियों से की गई दो घंटे पूछताछ
0 सचिव के दो खातों का भी पता चला, निकाली गई डिटेल
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी की तलाश रमाबाई नगर पुलिस ने तेज कर दी है। उनके इलाहाबाद में होने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। सचिव के दो खातों का भी पता लगाया गया है। खातों की डिटेल निकालने के साथ ही यूपी बोर्ड के तीन कर्मचारियों से भी दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
टीईटी में पैसे लेकर नंबर बढ़वाने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही सचिव गायब हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे कोर्ट की शरण में भी पहुंच गईं। सचिव के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रमाबाई नगर की पुलिस मंगलवार को भी महात्मा गांधी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास और यूपी बोर्ड कार्यालय गई। पुलिस को सचिव के लीडर रोड स्थित एक होटल में ठहरने की सूचना भी मिली। पुष्टि के लिए पुलिस वहां भी पहुंच गई और तलाशी ली। पुलिस ने यूपी बोर्ड के तीन कर्मचारियों से भी दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कर्मचारियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस ने इलाहाबाद में सचिव के दो बैंक खातों का भी पता लगाया है। जिनकी डिटेल भी निकलवाई गई है। खातों के बारे में जानकारी देने से पुलिस ने इंकार कर दिया। सचिव की तलाश में रमाबाई नगर पुलिस चार दिन से शहर में ही डटी हुई है।
--इंसेट--
एक पूर्व सचिव का भी नाम आया
यूपी बोर्ड के एक पूर्व सचिव का नाम भी टीईटी घोटाले में आया है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए मंगलवार को शिक्षा निदेशालय पहुंची। पूर्व सचिव इस वक्त शिक्षा निदेशालय में महत्वपूर्ण पद पर हैं। उनसे पूछताछ के लिए शासन से अनुमति मांगने की तैयारी की जा रही है।

News : Amar Ujala (22.2.12)



UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

Tuesday, February 21, 2012

About TET Unions All Over UP

About TET Unions All Over UP

Respected Blog Visitors,
At many places TET Unions/Sangarsh Mocha are constituted. And some are going to make it big level.
Collective efforts are good.

But beware of cheaters as well. Ask to Union presidents make efforts to provide information through RTI
(Cost of Rs. 10) / And if collected already then disclose to you.
Money is not a matter but true spirit is required.

Some times your leader shakes hands with opposition / or lawyers to make your case loose.

And your leader don't work for his personal gain. He should be trustable enough, handle your issues.

Make a consent note can be a better idea for collective thoughts.
Instead of making website etc., your leader can provide his facebook details,make  email list and to circulate all people. Why waste of money.

Many blog visitors commented that so many cases are ruining already in Court. Are these candidates ask for money to fight case in Court, And what kind of Union / Union leader.
A true leader not requires money, and he/she himself can fight for justice.

However if money really needed, then candidate's can work for such charity as they did for Holi, Diwali means a little one 50-100 rupees (stressing - really needed), Because many cheaters can make plans to cheat your Money.
Person who asks money, check his / her background profile, Does he deserve etc.
Did they perform any good work for you OR simply act as a leader to get profit of situation etc.

UPTET candidates can make 3-4 groups and can effort separately. So if someone cheats than you people have alternatives.

If your union leader work for his personal gain/self interest instead of consent the he/she is not trustable.

It may again create a Political System and Misuse of it can be possible.

Ask your leader to provide agenda of his/her work. Make consent note else don't support such leaders who can steal your money/work for political power.




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions)


See Case Details of AIIMS in HighCourt of Delhi about NOT Cancelling Exam (Merely on apprehensions) 
 हाईकोर्ट -  सिर्फ डर की वजह से की बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है  से / कुछ आरोपों के कारण पूरी परीक्षा रद करना ठीक नहीं


N  THE  HIGH  COURT  OF  DELHI  AT  NEW  DELHI
+  W.P.(C) 638/2012 and CM 1375/2012
Decided on: 10th February, 2012
IN THE MATTER OF DR. PRASHANT DASS AND ORS.     ..... Petitioners
Through: Mr. O.P. Gulabani, Advocate
versus
UOI AND ORS.      ..... Respondents
Through: Mr. Asit Tiwari, Advocate for R-1/UOI. Mr. Mehmood Pracha, Advocate with Mr. Sumit
Babbar and Mr. Sahil Singh Chauhan, Advocates for  R-2/AIIMS.



CORAM
HON'BLE MS.JUSTICE HIMA KOHLI



HIMA KOHLI, J. (Oral)
1. The present petition is filed by five petitioners praying inter alia for quashing of the All India Post Graduate Medical Entrance Exxamination-2012 (in short ‘the ÁIPGMEE-2012), held simultaneously in 156 centres all 
over the country on 08.01.2012. The petitioners have also sought directions to respondent No.2/AIIMS to evolve a mechanism to prevent recurrence of such an incident of cheating in the entrance examination, which occurred in a Centre at Noida, as noted in the press clippings.
2. On  31.01.2012, counsel for respondent No.2/AIIMS had stated on instructions that a letter dated 24.01.2012 had been addressed by the Sub-Dean (Examination), AIIMS to the Director General, Directorate General of health Services, Ministry of Health and Family Welfare, Government of

India, stating  inter alia that the incident of cheating in respect of the All India Post Graduate Medical Entrance Examination-2012 held on 08.01.2012 was found to have occurred only at one examination centre situated at Noida and that the Centre Supervisor at  the said  centre had submitted a comprehensive report, which was in turn forwarded for investigation to the Crime Branch, Delhi Police.  The report of the investigation was awaited. In the report dated 10.01.2012 prepared by the Centre Supervisor at the Noida Examination Centre, a mention was made of three candidates from whose possession, some electronic gadgets were recovered by the police after investigation. Though  on the last date,  it was stated by the counsel for  respondent No.2/AIIMS that apart from the aforesaid stray incident that took place only in one centre at Noida and the examinations in all the remaining 155 examination centres were held peacefully and without any hindrance, respondent No.2/AIIMS was directed to file a brief affidavit in that regard.

Read more...