/* remove this */

Thursday, August 21, 2014

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

तीसरे चरण की काउंसलिंग में सामन्य वर्ग के रहे तीन पद रिक्त

29334 junior teachervacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET, 



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


फर्रुखाबाद: पुरे दिन चली अभिलेखों की चेकिंग में सामान्य वर्ग में तीन पद खाली रह गये| 45 में से केवल 42 आवेदकों ने ही अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया|
जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नगर संसाधन केंद्र में गुरूवार को प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया| जिसमे सामन्य वर्ग में में 42, पिछड़ा वर्ग में 27 आवेदकों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया




Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
  3rd Counseling Junior Science Math Teacher, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पद भरना मुश्किल हो रहा है। तीसरी काउंसिलिंग में विज्ञान के 147 पद भरने के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 30 ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। अब शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।

जनपद में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दो बार काउंसिलिंग करा चुके है। इसके बाद भी 220 पद खाली हैं। गुरुवार को इन पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग थी। विज्ञान विषय के 147 पद के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ने की संभावना के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। मगर, पूरे दिन में केवल 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे। तीन काउंसिलिंग के बाद भी अब 115 सीट के लिए कोई दावेदार नहीं आया। शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।
बीएसए देवेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि अगर कोई विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए आता है तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST))
Read more...

UPTET 3rd Counseling Junior Science Math Teacher : गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली

UPTET 3rd Counseling Junior Science Math Teacher : गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली




 


29334 junior teacher vacancy in up latest news, 3rd Counseling Junior Science Math Teacher, UPTET,

गणित की तीसरी काउंसलिंग भी पूरी फिर भी 53 पद खाली

फतेहपुर :

गणित विज्ञान भर्ती में विभाग को आवेदक ढूंढे नहीं मिल रहे। तीसरी काउंसलिंग में सरकार के निर्देश पर एक पद पर दस अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। बावजूद इसके जिले में 53 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए काउंसलिंग कराने के लिए आवेदक डायट में पहुंचे ही नहीं।

गुरुवार को गणित विज्ञान भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग डायट में पूरी की गयी। पहले दिन केवल गणित विषय के आवेदकों को बुलाया गया था। 127 रिक्त पदों के सापेक्ष मात्र 74 आवेदक काउंसलिंग कराने पहुंचे। इस प्रकार इस वर्ग में अब भी 53 पद रिक्त रह गए। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए ओपी त्रिपाठी की देखरेख में पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरी कराया।

अफसरों की माने तो एक एक आवेदक ने कई कई जनपदों से आवेदन किया है। जैसे जैसे मेरिट गिर रही है वह अपने मनचाहे जिले में मौका पा रहे है। इस लिए फतेहपुर के लिए वही आ रहा है जिसका और कहीं नाम नहीं आया है। इस लिए पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं आ पा रहे है। उम्मीद है कि अभी इस विषय के लिए चौथी काउंसिलिंग भी बुलानी पड़ेगी।

विज्ञान की 191 सीटों पर मौका आज

पटल प्रभारी विवेक द्विवेदी के अनुसार विज्ञान विषय के 191 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग शुक्रवार को बुलाई गयी है। सुबह दस बजे से डायट में काउंसलिंग कराई गयी है। कुल 1910 आवेदकों को बुलाया गया है। उम्मीद है कि विज्ञान वर्ग की सीटें भर जाएगी

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 08:38 PM (IST))

Read more...