News मैगी के बाद अब टॉप रेमन नूडल्स को बाजार से हटाया गया
नई दिल्ली, एजेंसीअ+अ-
Updated: 29-06-15 07:55 PM
मैगी विवाद के बाद अब इंडो निसिन ने अपने इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड टॉम रेमन को बाजार से हटाने की घोषणा की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इस बारे में आदेश दिया था।
इससे पहले इसी महीने नेस्ले ने अपने लोकप्रिय ब्रांड मैगी नूडल्स को बाजार से हटाया था। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नॉर इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड को बाजार से वापस लिया था।
मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक व स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) पाए जाने के बाद एफएसएसएआई ने गत आठ जून को उत्पादों की सुरक्षा पर परामर्श जारी किया था। साथ ही सभी इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड का परीक्षण किया गया था।
इंडो निसिन फूडस के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने बयान में कहा, उस समय हमने एफएसएसएआई से स्पष्टीकरण चाहा था, क्योंकि टॉप रेमन की मंजूरी नियामक के पास लंबित थी। उन्होंने उत्पाद को मंजूरी तक इसे बाजार से हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस खंड में सुरक्षा संबंधी चिंता सामने आने के बाद से टॉप रेमन की गहनता से जांच की गई है।
नई दिल्ली, एजेंसीअ+अ-
Updated: 29-06-15 07:55 PM
मैगी विवाद के बाद अब इंडो निसिन ने अपने इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड टॉम रेमन को बाजार से हटाने की घोषणा की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इस बारे में आदेश दिया था।
इससे पहले इसी महीने नेस्ले ने अपने लोकप्रिय ब्रांड मैगी नूडल्स को बाजार से हटाया था। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नॉर इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड को बाजार से वापस लिया था।
मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक व स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) पाए जाने के बाद एफएसएसएआई ने गत आठ जून को उत्पादों की सुरक्षा पर परामर्श जारी किया था। साथ ही सभी इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड का परीक्षण किया गया था।
इंडो निसिन फूडस के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने बयान में कहा, उस समय हमने एफएसएसएआई से स्पष्टीकरण चाहा था, क्योंकि टॉप रेमन की मंजूरी नियामक के पास लंबित थी। उन्होंने उत्पाद को मंजूरी तक इसे बाजार से हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस खंड में सुरक्षा संबंधी चिंता सामने आने के बाद से टॉप रेमन की गहनता से जांच की गई है।