/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, August 27, 2015

सरकार ने 98 स्‍मार्ट सिटी के नाम जारी किए, 5 साल में 96 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

सरकार ने 98 स्‍मार्ट सिटी के नाम जारी किए, 5 साल में 96 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

Aug 27, 2015, 04:25:00 PM

नई दिल्‍ली। देश के 100 में से 98 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान हो गया। गुरुवार को स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2 स्मार्ट सिटी के नाम का ऐलान बाद में होगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 12 स्मार्ट सिटी की घोषणा हुई है, एक शहर का नाम बाद में घोषित किया जाएगा, इसी तरह जम्‍मू-कश्‍मीर से एक शहर का नाम भी बाद में घोषित किया जाएगा। 100 स्मार्ट सिटी पर अगले पांच साल में केंद्र सरकार 48,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जबकि राज्‍य सरकारें भी इतना ही पैसा खर्च करेंगी। पहले चरण में 20 स्मार्ट सिटी, जबकि दूसरे चरण में 40 और  तीसरे चरण में 40 स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा।



स्‍मार्ट सिटी का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें... या अगली स्‍लाइड में जाएं



नेशनल मीडिया सेंटर में वेंकैया नायडू ने बताया कि 4 स्मार्ट सिटी के शहरों की जनसंख्या 50 लाख से अधिक होगी। 98 शहरों में 24 राजधानियां शामिल हैं। स्मार्ट सिटी का निर्माण स्पेशल पपर्स व्हीकल (एसपीवी) के तहत होगा। स्मार्ट सिटी के निर्माण में राज्‍य और अर्बन लोकल बॉडी की हिस्‍सेदारी 50–50 फीसदी होगी। सरकार इसमें निजी क्षेत्र को भी शामिल कर सकती है। हर स्‍मार्ट सिटी को पांच साल तक 100-100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सिटी कंपिटीशन चैलेंज के बाद राज्‍यों की लिस्ट जारी की गई है।



शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 98 शहरों में 24 राजधानियां शामिल हैं। स्मार्ट सिटी की लिस्ट में यूपी के 13 शहर हैं ( हालांकि आज 12 शहरों के नाम घोषित किए गए), राजस्थान के 4 शहर, आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार के तीन-तीन शहर, गुजरात के 6 शहर, महाराष्‍ट्र 10 के शहर, तमिलनाडु के 12 शहर, मध्य प्रदेश के 7 शहर, पश्चिम बंगाल के 4 शहर, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा व हरियाणा के दो-दो शहर, कनार्टक के 6 शहर, दिल्‍ली, केरल, झारखंड, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के एक-एक शहर शामिल हैं।



98 शहरों के 13 करोड़ लोगों को होगा फायदा  



स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत 98 शहरों के 13 करोड़ लोगों को फायदा होगा, इसमें से 35 फीसदी जनसंख्‍या शहरी होगी। 98 स्मार्ट सिटी में 24 बिजनेस एवं इंडस्‍ट्री सेंटर, 18 कल्चरल एंड टूरिस्‍ट सेंटर और तीन एजुकेशन एंव हेल्‍थ केयर हब होंगे।



स्‍मार्ट पीपुल की जरूरत, 'सुंदर नगरी' हिंदी नाम



शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट को लागू करने में राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेशों और शहरी स्‍थानीय संस्‍थाओं की भूमिका अहम होगी। स्‍मार्ट सिटी के लिए स्‍मार्ट पीपुल की जरूरत है। हमें अपने मिशन पर आगे बढ़ने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है। स्‍मार्ट सिटी का हिंदी नाम पूछे जाने पर नायडू ने कहा कि इसका नाम 'सुंदर नगरी' होना चाहिए।  नायडू ने यह भी कहा कि यदि कोई अच्‍छा नाम आता है, तो उस पर विचार होगा।

Full list of 98 smart cities


The government on Thursday released a list of 98 cities, including 24 state capitals, which are to be developed as smart cities.

Here is the list of smart cities released by the government today:

Port Blair, Vishakhapatnam, Tirupati, Kakinada, Pasighat, Guwahati, Muzaffarpur, Bhagalpur, Biharsharif, Chandigarh, Raipur, Bilaspur, Diu, Silvassa, NDMC, Panaji, Gandhinagar, Ahmedabad, Surat, Vadodara, Rajkot, Dahod, Karnal, Faridabad, Dharamsala, Ranchi, Mangaluru, Belagavi, Shivamogga, Hubballi-Dharwad, Tumakuru, Davanegere, Kochi, Kavaratti, Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior, Sagar, Satna, Ujjain, Navi Mumbai, Nasik, Thane, Greater Mumbai, Amaravati, Solapur, Nagpur, Kalyan-Dombivalli, Aurangabad, Pune, Imphal, Shillong, Aizawl, Kohima, Bhubaneswar, Rourkela, Oulgaret, Ludhiana, Jalandhar, Amritsar, Jaipur, Udaipur, Kota, Ajmer, Namchi, Tiruchirapalli, Tirunelveli, Dindigul, Thanjavur, Tiruppur, Salem, Vellore, Coimbatore, Madurai, Erode, Thoothukudi, Chennai, Greater Hyderabad, Greater warangal, Agartala, Moradabad, Aligarh, Shaharanpur, Bareilly, Jhansi, Kanpur, Allahabad, Lucknow, Varanasi, Ghaziabad, Agra, Rampur, Dehradun, New Town Kolkata, Bidhannagar, Durgapur, Haldia