Breaking News -आई एस आई एस (ISIS) पर रूस के कहर बरपाने से अमेरिका नाखुश
ISIS के सफाये में रूस के हस्तक्षेप से नाराज हुआ अमेरिका
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि -
रूस को 65 सदस्यों वाले उस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जो आईएसआईएस को नष्ट करना चाहता है
अमरीका का कहना है की सीरिया में रूस सीरियन प्रेजिडेंट बशर समर्थकों पर भी बम बरसा रहा है ।
सीरिया में कई उग्रवादी गुट हैं उनमें से कुछ बशर समर्थक हैं तो कुछ बशर विरोधी ।
रूस बिना देखे सभी उग्रवादी गुटों पर बम बरसा रहा है , जबकि अमेरिका का कहना है की वह सिर्फ बशर विरोधी और आई एस आई एस पर ही बम बरसा रहा ।
रूस का कहना है की हम सिर्फ आई एस आई एस पर बम बरसा रहे हैं , जिस से आई एस आई एस के रूस में पैर पसारने से पहले ही उसीकी जमीन पर उसका
पूरा सफाया कर दें ।
देखें -
मिसाइल की खासियत
यह मिसाइल अपने साथ 900 lb (408 किलोग्राम) विस्फोटक साथ ले जाने में सक्षम है। Kalibr NK (Klub) 1,550 मील (लगभग 2,500 किमी) की दूरी से अधिकतम 2,225 मील प्रति घंटे (लगभग 3,581 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से टारगेट को निशाना बना सकती है। इस मिसाइल की लंबाई 29 फीट है। नाटो ने इस मिसाइल को 'सिजलर' कोडनेम दिया है।
सुपरसोनिक स्पीड से करती है अटैक
बता दें कि 3M14TE Kalibr NK (Klub) रूस की सबसे पावरफुल क्रूज मिसाइलों में से है। ये लेजर गाइडेड मिसाइल सिस्टम से लैस है। मिसाइल लॉन्च होने के वॉरहेड (जिसमें विस्फोटक सामग्री होती है) टारगेट से 25 मील की दूरी से पहले ही डिटैच हो जाता है। इसके बाद सुपरसोनिक स्पीड (2,225 मील प्रति घंटे) से टारगेट को अटैक करता है। इसे जंगी जहाज या सबमरीन दोनों से लॉन्च किया जा सकता है।
क्रूज मिसाइल से जुड़े कुछ फैक्ट्स
> मिसाइल के कुल पांच वेरिएंट हैं। जिनके नाम में Klub लिखा है, वो एक्सपोर्ट मिसाइल हैं।
> इसका वजन 1,300 किग्रा से लेकर 2,300 किग्रा तक हो सकता है।
> मिसाइल की लंबाई उसके वेरिएंट के हिसाब से है। अधिकतम लंबाई 8.9 मीटर (29 फीट) है।
> यह टर्बोजेट इंजन से लैस है।
> ऑपरेशनल रेंज 2,500 किमी तक है।
> इसे जंगी जहाज या सबमरीन से भी लॉन्च किया जा सकता है।
ISIS के सफाये में रूस के हस्तक्षेप से नाराज हुआ अमेरिका
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि -
रूस को 65 सदस्यों वाले उस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जो आईएसआईएस को नष्ट करना चाहता है
अमरीका का कहना है की सीरिया में रूस सीरियन प्रेजिडेंट बशर समर्थकों पर भी बम बरसा रहा है ।
सीरिया में कई उग्रवादी गुट हैं उनमें से कुछ बशर समर्थक हैं तो कुछ बशर विरोधी ।
रूस बिना देखे सभी उग्रवादी गुटों पर बम बरसा रहा है , जबकि अमेरिका का कहना है की वह सिर्फ बशर विरोधी और आई एस आई एस पर ही बम बरसा रहा ।
रूस का कहना है की हम सिर्फ आई एस आई एस पर बम बरसा रहे हैं , जिस से आई एस आई एस के रूस में पैर पसारने से पहले ही उसीकी जमीन पर उसका
पूरा सफाया कर दें ।
देखें -
रूसी 'सिजलर' मिसाइल ISIS पर बरपा रही कहर, 2,225 मील/घंटे है रफ्तार
कैस्पियन सागर में तैनात हैं रूसी जंगी जहाज
मिसाइल की खासियत
यह मिसाइल अपने साथ 900 lb (408 किलोग्राम) विस्फोटक साथ ले जाने में सक्षम है। Kalibr NK (Klub) 1,550 मील (लगभग 2,500 किमी) की दूरी से अधिकतम 2,225 मील प्रति घंटे (लगभग 3,581 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से टारगेट को निशाना बना सकती है। इस मिसाइल की लंबाई 29 फीट है। नाटो ने इस मिसाइल को 'सिजलर' कोडनेम दिया है।
सुपरसोनिक स्पीड से करती है अटैक
बता दें कि 3M14TE Kalibr NK (Klub) रूस की सबसे पावरफुल क्रूज मिसाइलों में से है। ये लेजर गाइडेड मिसाइल सिस्टम से लैस है। मिसाइल लॉन्च होने के वॉरहेड (जिसमें विस्फोटक सामग्री होती है) टारगेट से 25 मील की दूरी से पहले ही डिटैच हो जाता है। इसके बाद सुपरसोनिक स्पीड (2,225 मील प्रति घंटे) से टारगेट को अटैक करता है। इसे जंगी जहाज या सबमरीन दोनों से लॉन्च किया जा सकता है।
क्रूज मिसाइल से जुड़े कुछ फैक्ट्स
> मिसाइल के कुल पांच वेरिएंट हैं। जिनके नाम में Klub लिखा है, वो एक्सपोर्ट मिसाइल हैं।
> इसका वजन 1,300 किग्रा से लेकर 2,300 किग्रा तक हो सकता है।
> मिसाइल की लंबाई उसके वेरिएंट के हिसाब से है। अधिकतम लंबाई 8.9 मीटर (29 फीट) है।
> यह टर्बोजेट इंजन से लैस है।
> ऑपरेशनल रेंज 2,500 किमी तक है।
> इसे जंगी जहाज या सबमरीन से भी लॉन्च किया जा सकता है।