/* remove this */
Showing posts with label 29334 junior teachervacancy in up latest news. Show all posts
Showing posts with label 29334 junior teachervacancy in up latest news. Show all posts

Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग

UPTET  / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग
 जूनियर सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में हो रही थी काउंसलिंग, बैकडोर से बुलाने का आरोप


कर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में चल रही काउंसलिंग में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में घपलेबाजी का आरोप लगाकर काउंसलिंग बंद करा दी और संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वहीं किसी सक्षम अधिकारी के न आने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर आए लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। उधर काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए 30 जुलाई के बाद विज्ञप्ति निकालकर नए सिरे से काउंसिलिंग कराए जाने की नोटिस डायट विद्यालय में चस्पा कर दी गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से काउंसलिंग चल रही है। गुरुवार को गणित विषय की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग में जारी कट आफ मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस जिले की मेरिट सबसे कम होने के चलते अभ्यर्थी अन्य जिलों में जाने की बजाय यहीं पर आ गए। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से होनी थी लेकिन 11:30 बजे तक डायट में न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कर्मचारीकर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई। इसके अलावा मेरिट के हिसाब से सामने के गेट से 68.11 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मचारी मिली-भगत से बैक डोर से कम मेरिट वालों को बुलाकर काउंसलिंग करने लगे। ये खबर काउंसलिंग कक्ष के बाहर पहुंची तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने डायट के अंदर घुसकर काउंसलिंग बंद करा दी। छात्रों के उग्र रूप को देख अधिकारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर थानाध्यक्ष जगदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास जाम लगा दिया। एसडीएम सदर शशिकांत प्रसाद व सीओ सदर यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनको भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मौदहा सीओ धनंजय कुशवाहा, राठ सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय व खंड शिक्षाधिकारी शिवबीर सिंह परिहार अभ्यर्थियों के बीच आए और काउंसलिंग निरस्त करने की बात कही। छात्रों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और जिलाधिकारी से ही आश्वासन देने की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक किसी उच्चाधिकारी के न आने पर छात्र हाइवे पर डटे रहे
बीयर और शराब की खाली बोतलें देख चढ़ा पारा
भरुआसुमेरपुर। जब काउंसलिंग शुरू हुई तो शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिवबोधन सिंह, लिपिक संजीव खरे, स्टेनो शिलाजीत बाथम सहित ब्लाक समन्वयक मौजूद थे। जबकि प्रभारी डायट प्राचार्य चंद्रशेखर मालवीय अपने कार्यालय में थे। काउंसलिंग होने लगी तो प्रभारी डायट प्राचार्य डायट से चले गए। वहीं डायट के डस्टबिन में बीयर और शराब की खाली बोतलें देखकर अभ्यर्थियों का पारा चढ़ गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि यहां कर्मचारी शराब नशे में चूर होकर काउंसलिंग करा रहे थे। अभ्यर्थियों ने इसी बीच एक शिक्षा अधिकारी को पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले गए। किसी तरह से वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उस अधिकारी को अभ्यर्थियों से छुड़वाया। डायट में किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। ये देख अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए
गुमराह करने का लगाया आरोप
भरुआसुमेरपुर। काउंसलिंग में भाग लेने आए अभ्यर्थी वाईएन पांडेय, आनंद दीक्षित, मनीष पोरवाल, गौरव यादव, पवन कुमार, अरविंद कुमार, आनंद शुक्ला आदि का कहना है कि प्रदेश में हर जिले की मेरिट 67 के आसपास थी लेकिन इस जनपद की मेरिट 63 के आसपास होने के चलते अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया है। इनका कहना है कि कम मेरिट होने के चलते वह अन्य जिलों में न जाकर यहां पर चले आए। यहां भी जमकर धांधली की जा रही है। इनका आरोप है कि सक्षम अधिकारी काउंसलिंग में खुद न बैठकर कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगा देते हैं जिससे बाद में कोई कमी होने पर इन्हीं कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लें

News Sabhaar : अमर उजाला (25.07.2014(

Read more...

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Thanks Formula2 And TMNTBBN for many types of updates through comments.

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग मेें विज्ञान टीचर पद के लिए 32 और दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
News Sabhaar : Amar Ujala 
***************

डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से बाहर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और गृहविज्ञान का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को नहीं हुईशासन ने ऐसे लोगों को गणित शिक्षक के लिए अयोग्य करार दिया है। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।जिले के मिडिल स्कूलों में गणित शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में गुरुवार को काउंसिलिंग हुई। उन अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ाजिन्होंने डिप्लोमा लेकर गणित शिक्षक के लिए आवेदन किया था।

अभ्यर्थियों की मानें तो पहले तो शासन ने बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और होम साइंस करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने की छूट दी थी। मगर काउंसिलिंग में डिप्लोमा धारियों को लेने से मना कर दिया। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा। हालांकि दिन भर हुई काउंसिलिंग में बीएसए ने व्यापक व्यवस्था की थी। मगर विभाग की उम्मीद के अनुरूप अभ्यर्थी नहींआए।

काउंसिलिंग प्रभारी रोहिणी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 950 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 49 लोगों ने काउंसिलिंग कराई

बीएसए जय सिंह ने बताया कि डिप्लोमा धारियों की काउंसिलिंग नहीं कराने के लिए शासन से पत्र आया हुआ है।
***************
रायबरेली 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 आए
गणित शिक्षकों के 218 पदों के लिए काउंसलिंग, 103 पद अभी खाली


रायबरेली। जूनियर स्कूलों में गणित विषय के 218 पदों के लिए गुरुवार को काउंसलिंग हुई। दूसरी काउंसलिंग में 820 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 53 अभ्यर्थी ही गणित शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। पिछली काउंसलिंग के भी तीन अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए। 218 पदों के सापेक्ष दो बार हुई काउंसलिंग में अब तक 115 अभ्यर्थी ही आए। गणित विषय के शिक्षकों के 103 पद खाली रह गए हैं।
जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई को काउंसलिंग हुई थी, जिसमें विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 59 लोग शामिल हुए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी करके गुरुवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग में हुई। सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। काउंसलिंग में बुलाए गए 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 लोग ही शामिल हुए। इसके अलावा पिछली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए तीन लोग गणित शिक्षक बनने के लिए आए। अभ्यर्थियों के न आने के कारण गणित विषय के शिक्षक के 103 पद खाली रह गए हैं। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान व गणित विषयों के लिए रिक्त रह गए पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मार्ग दर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
******************
काउंसलिंग में आवेदकों का टोटा


हरदोई। परिषदीय जूनियर स्कूलों में टीचर पद पर चल रही द्वितीय काउंसलिंग के अंतिम दिन 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के कम आने का टीम प्रभारियों ने फायदा उठाया कोई देर से आया तो कोई गपशप कर समय काटता रहा।
ज्ञात हो कि डायट में जूनियर हाई स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चल रही थी। गुरुवार को गणित विषय के पदोें के सापेक्ष 1748 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसके लिए विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई थी। जिसके प्रभारी बीईओ को बनाया गया था। हरदोई काउंसलिंग में 1748 के सापेक्ष 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। इसमें 11 सामान्य वर्ग के 14 पिछड़ी जाति के और 3 अनुसूचित जाति के आवेदक शामिल थे। आवेदकों की कम उपस्थित टीम प्रभारियों के लिए वरदान रही। सामान्य वर्ग टीम के प्रभारी नदारद रहे। उनका एक कर्मचारी काउंसलिंग करा था। वहीं अनुसूचित जाति टीम के प्रभारी बारह बजे पहुंचे। आवेदकों के कम आने से अब तीसरी काउंसलिंग की संभावना बढ़ गई है


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
************
खाली रह गईं सीटें
गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग

रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

शामली  में दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है

शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गएओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे
बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैंदूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
***************

गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

गोरखपुर । सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, कटऑफ में मामूली गिरावट के कारण कई अभ्यर्थियों को फिलहाल मायूस होना पड़ा है। विज्ञान शिक्षक पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गुरुवार को गणित शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिले में 258-258 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती होनी है। बीते दिनों इसके लिए काउंसलिंग हुई थी। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन कटऑफ के हाई होने से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के बाकी जिलों में भी रही। इसके बाद शासन ने इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के काउंसलिंग के कार्यक्रम घोषित किये हैं। इस बार काउंसलिंग में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सौ शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 को काउंसलिंग दस हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में 28 जुलाई को बीएसए दफ्तर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिले में शिक्षकों के सौ पदों पर भर्ती होनी है।
***********
36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग


फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई

News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
****************
फतेहपुर मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए

गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची

फतेहपुर
गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM)
*************
हापुड़ में  काउंसलिंग में शामिल हुए 31 अभ्यर्थी
पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

हापुड़। कोठी गेट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। काउंसलिंग में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से ही डायट में पहुंचने शुरू हो गए थे। 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग खत्म हो गई है। अब बृहस्पतिवार को गणित विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में 76 पदों को भरने के लिए पांच गुना अभ्यर्थी बुलाये हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से शेष रह जाएंगे, जैसे शासन से निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

Read more...

BADAUN : दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में नहीं पहुंचे अभ्यर्थी, पद खाली
पहली, दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ नहीं हुई संख्या

दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही गणित-विज्ञान भर्ती प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ पद नहीं भर सके। सेकेंड काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी मात्र 55 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। अगर पहली और दूसरी की बात की जाए तो मात्र 93 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
सात और आठ जुलाई को हुई पहली गणित-विज्ञान भर्ती की काउंसिलिंग में 92 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया तो बड़ी संख्या में खाली पदों को देखकर शासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराने का निर्णय ले लिया और 20 जुलाई तक कटऑफ जारी कर 23, 24 में दूसरी काउंसिलिंग कराने के निर्देश दे डाले। उम्मीद थी कि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली काउंसिलिंग में मात्र 38 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग में भाग लिया। वहीं दूसरे दिन हुई एससी, ओबीसी की काउंसिलिंग में भी कोई खास संख्या नहीं रही। इसमें मात्र 55 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। प्राचार्य ने बताया कि दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। गौर करें तो अभी भी करीब जिले में 313 पद रिक्त रह गए हैं
Read more...

2nd Counseling ALLAHABAD Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher

ALLAHABAD गणित-विज्ञान की सीटें फिर भी खाली
काउंसलिंग के दूसरे दिन मात्र 13 दावेदार ही पहुंचे, अभी तक 503 सीटें खाली 
इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की चल रही दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन भी गिनती के दावेदार ही पहुंचे। दूसरे दिन गणित में नौ एवं विज्ञान में मात्र चार उम्मीदवार ही अपनी सीट बुक कराने पहुंचे। इस प्रकार दूसरे दिन मात्र 13 प्रत्याशी ही सीट लॉक करवाए। दो दिनों में 20 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग कराई, जबकि जिले में 676 पदों पर भर्ती होनी है। दो बार की काउंसलिंग के बाद भी जिले में 503 सीटें खाली गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि अधिकांश उम्मीदवारों ने प्रदेश के हर जिले में आवेदन कर रखा है, जिस अभ्यर्थी को जहां भी मेरिट में जगह मिली वह वहीं काउंसलिंग करवाकर अपने प्रमाण पत्र जमा करवा चुके हैं। यही कारण है कि काउंसलिंग को कम अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।

Read more...

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher

दूसरी मेरिट जारी होने के बाद भी खाली रहे पद

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 



फीरोजाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद भी रिक्त पद खाली रहे। काउंसलिंग के दूसरे दिन कुल 16 अभ्यर्थी ही डायट पर पहुंचे। तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जनपद में चार सौ सहायक शिक्षकों की भर्ती की जानी थी। पहली लिस्ट के आधार पर हुई काउंसलिंग में रिक्त पद खाली रह गए थे। जिसके बाद दूसरे लिस्ट जारी की गई। जिसमें विज्ञान विषय के 156 एवं गणित विषय में 126 पदों पर भर्ती की जानी थी। पहले दिन कुल 49 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे। वहीं, अंतिम दिन गणित विषय में 13 व विज्ञान में तीन अभ्यर्थी की काउंसलिंग की गई।



Read more...

Thursday, July 24, 2014

बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को वॉक ओवर


बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को  वॉक ओवर




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित द्वितीय चरण की काउंसलिंग में बुधवार को बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारी शामिल नहीं किए गए। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ये अभ्यर्थी देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर डेरा जमाये रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विज्ञान व गणित विषय में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में कई बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारक पहुंचे। फिरोजाबाद से आये बीटेक डिग्रीधारी अनुज भारद्वाज, हरदोई के बीसीए उपाधिधारी दिव्यांशु सोमवंशी व कानपुर के मोहित कुमार वाष्र्णेय ने बीएसए भगवत प्रसाद पटेल से मिलकर काउंसलिंग में शामिल न किये जाने पर विरोध व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि कटआफ सूची में नाम होने के आधार पर उनकी काउंसलिंग करायी जाए। वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव से भी अभ्यर्थी मिले।


बीएसए ने कहा कि यह भर्ती विषय अध्यापक की है, इसलिए स्नातक में विज्ञान व गणित विषय वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पात्र माना जा सकता है। देर शाम तक डेरा जमाने के बाद दर्जन भर अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के लौट गये। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 20 से 25 जिलों में फार्म भरने से 40 हजार रुपये खर्च हुए। आखिर आवेदन ही क्यों भराये गये?

भीड़ से रुकी रही काउंसलिंग

इस बार रिक्त पदों से पांच गुने अभ्यर्थी बुलाये गये। भीड़ बढ़ी तो बीच में ही काउंसलिंग रोक दी गई। शाम तक प्रमाणपत्रों की जांच हुई।

121 अभ्यर्थी हुए शामिल

गणित विषय के कट आफ में शामिल 686 अभ्यर्थियों में 121 काउंसलिंग में शामिल हुए। टीम प्रभारी डायट प्रवक्ता ऋचा यादव, संजय पटेल तथा सोनी कटियार मौजूद रहीं। गुरुवार को विज्ञान विषय की काउंसलिंग होगी।

News Sabhaaar : Jagran
Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:56 AM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:12 AM
Read more...

Wednesday, July 23, 2014

29334 junior teachervacancy in up latest news / UPTET गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

29334 junior teachervacancy in up latest news / UPTET  गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

मऊ : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती करने पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। जनपद के शिक्षा खंड रानीपुर के सेंचुई ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनिल सिंह की विशेष याचिका पर न्यायालय ने उक्त निर्णय लिया है। हालांकि इससे चल रही काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

पूरे प्रदेश में उक्त पदों पर चल रही सीधी भर्ती प्रक्रिया का जनपद के शिक्षकों ने जोरदार विरोध किया है। इस पर रोक के लिए उन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली है। बुधवार को नगर के शिक्षा विभाग की कालोनी बैठक कर प्रोन्नति के हकदार प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने इस पर तीखा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में पूरे प्रदेश में एकरूपता लाने के बाद ही सीधी भर्ती की जाय। इसके लिए बेसिक शिक्षा नियमावली में लागू संशोधन के माध्यम से पूर्व में नियुक्त अध्यापकों की सेवा-शर्तो को प्रभावित न किया जाय। इन्हीं मांगों को लेकर की गई याचिका पर उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती में नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, याची अनिल सिंह, दुर्गा सिंह, ज्ञानप्रकाश यादव आदि शिक्षकों ने एकजुट होकर न्याय के लिए इस संघर्ष को करने का आह्वान सभी शिक्षकों से किया।

बैठक में अरविंद पांडेय, संजय द्विवेदी, सुनील कुमार कन्नौजिया, विवेक सिंह, जमील अहमद, राजेश राय, अजय सिंह, भारतभूषण सिंह, मनोज सिंह, मनोज राय, शैलेंद्र सिसोदिया, जयशंकर यादव आदि शिक्षक थे


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 09:30:04 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 09:30:03)
*******************************************

Ek Baat Mene Aaj Padee hai Ki :

Direct 4600 Grade Pay mein bhrtee hone par 17150 ka starting basic salary miltee hai, according to 6th pay commission rule.
Ye Freshers ke Liye rule Hai

Lekin Padonnati mein alag rule hai.
Agar galat hoon to comment ke madhyam se batana
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET : विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news / UPTET  : विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

 


 विज्ञान शिक्षक के लिए 44 ने कराई काउंसिलिंग
प्रतापगढ़ : टीईटी परीक्षा पास करने वाले विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग में बुधवार को कुल 44 अभ्यर्थी ही बीएसए कार्यालय पहुंचे, जब कि 888 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसके लिए चार स्थानों पर व्यवस्था की गई थी
शासन द्वारा 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा पास करने वाले विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को बीएसए कार्यालय में कराई गई। सामान्य वर्ग में 375 के सापेक्ष 18, पिछड़ा वर्ग में 235 के सापेक्ष 14, अनुसूचित जाति में 195 के सापेक्ष 5, अनु.जन. में 18 के सापेक्ष 1, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी में 25 के सापेक्ष 2, श्रवण बाधित में 10 के सापेक्ष 1, विकलांग चलन में 10 के सापेक्ष 1 तथा दृष्टि बाधित में 10 के सापेक्ष 2 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अच्छे लाल गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, अमरदीप जायसवाल, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सुषमा कनौजिया, सबीहा अब्बास नकबी, खंडशिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव व रमाकांत मौर्य,रोहिणी त्रिपाठी मौजूद रहे। बीएसए जयसिंह ने बताया कि गुरुवार को गणित शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 08:05:03 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 08:05:52 PM)


Read more...