गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में नहीं पहुंचे अभ्यर्थी, पद खाली
पहली, दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ नहीं हुई संख्या
पहली, दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ नहीं हुई संख्या
दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे
2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARI NAUKRI NEWS , SARKARI NAUKRI
बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही गणित-विज्ञान भर्ती प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ पद नहीं भर सके। सेकेंड काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी मात्र 55 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। अगर पहली और दूसरी की बात की जाए तो मात्र 93 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
सात और आठ जुलाई को हुई पहली गणित-विज्ञान भर्ती की काउंसिलिंग में 92 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया तो बड़ी संख्या में खाली पदों को देखकर शासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराने का निर्णय ले लिया और 20 जुलाई तक कटऑफ जारी कर 23, 24 में दूसरी काउंसिलिंग कराने के निर्देश दे डाले। उम्मीद थी कि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली काउंसिलिंग में मात्र 38 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग में भाग लिया। वहीं दूसरे दिन हुई एससी, ओबीसी की काउंसिलिंग में भी कोई खास संख्या नहीं रही। इसमें मात्र 55 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। प्राचार्य ने बताया कि दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। गौर करें तो अभी भी करीब जिले में 313 पद रिक्त रह गए हैं।