/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 25, 2014

2nd Counseling ALLAHABAD Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher

ALLAHABAD गणित-विज्ञान की सीटें फिर भी खाली
काउंसलिंग के दूसरे दिन मात्र 13 दावेदार ही पहुंचे, अभी तक 503 सीटें खाली 
इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की चल रही दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन भी गिनती के दावेदार ही पहुंचे। दूसरे दिन गणित में नौ एवं विज्ञान में मात्र चार उम्मीदवार ही अपनी सीट बुक कराने पहुंचे। इस प्रकार दूसरे दिन मात्र 13 प्रत्याशी ही सीट लॉक करवाए। दो दिनों में 20 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग कराई, जबकि जिले में 676 पदों पर भर्ती होनी है। दो बार की काउंसलिंग के बाद भी जिले में 503 सीटें खाली गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि अधिकांश उम्मीदवारों ने प्रदेश के हर जिले में आवेदन कर रखा है, जिस अभ्यर्थी को जहां भी मेरिट में जगह मिली वह वहीं काउंसलिंग करवाकर अपने प्रमाण पत्र जमा करवा चुके हैं। यही कारण है कि काउंसलिंग को कम अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।