/* remove this */
Showing posts with label Bumper Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Bumper Recruitment. Show all posts

Tuesday, August 13, 2013

Recruitment of Teachers in U.P.

Recruitment of Teachers in U.P.


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



Read more...

Saturday, July 20, 2013

Bumper Recruitment PGT / TGT / PRT / Primary Teacher: Kendriya Vidyalaya Sangathan


Bumper Recruitment:  Kendriya Vidyalaya Sangathan 
 18, Institutional Area ,Saheed Jeet Singh Marg , New Delhi-110016. 
Phone No . 26858570,  FAX 26514179                  





Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS), Ministry of Human Resource Development, Government of India invites Online applications
from Indian Citizens for recruitment to the Teaching and Miscellaneous Teaching posts for the years
2012-13 and 2013-14.





Commencement of Online Registration on this website OR http://jobapply.in/kvs/   - 29.07.2013
Last Date for Online Registration 28.08.2013 upto 11.59 p.m.
Last Date for receipt of print out of completed application, along with prescribed KVS bank challan where applicable and selfattested copies of testimonials at "Post Box No. 3076, Lodi Road, New Delhi-110003"
12.09.2013 

A.   POST GRADUATE TEACHER (PGT) [GROUP B POST] – 793
B.    TRAINED GRAGUATE TEACHER (TGT) [GROUP B POST] – 1059
C.    MISCELLANEOUS TEACHING POST) [GROUP B POST] – 112
D.   PRIMARY TEACHER AND PRT (MUSIC) [GROUP B POST] – 2079


Read more...

Sunday, July 14, 2013

Bumper Recruitment : 1434 Recruitment of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies in Generalist and Specialists cadre


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Bumper Recruitment : Recruitment of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies in Generalist and Specialists cadre 




Recruitment - 2013

Online Applications are invited for the following 1434 posts of Administrative Officer in Public Sector Insurance Companies like National Insurance Company Limited, New India Assurance Company Limited, Oriental Insurance Company Limited and United India Insurance Company Limited  state wise :




  • Administrative Officer : 1434 posts, Specialist and Generalist officers, Age : 21 - 30  years as on 01/07/2013. Relaxation as per rules., Pay Scale : Rs. 17240 - 32640
    • National Insurance Company Limited : 423 posts
    • New India Assurance Company Limited : 494 posts
    • Oriental Insurance Company Limited : 223 posts
    • United India Insurance Company Limited : 294 posts
Selection by competitive exam on 08/09/2013 followed by interview for selected candidates.

Application Fee : Rs. 470/- (Rs.170/- for all SC/ST/ PWD/ Ex.Serviceman candidates) to be deposited through a payment challan in nearest branch of State Bank of India  in cash only in Account no.32968716721 in favour of "NATIONAL INSURANCE COMPANY LTD".  

How to Apply : Apply Online at National Insurance Website only from 16/07/2013 to 03/08/2013

Please visit http://www.nationalinsuranceindia.com/nicWeb/nic/recruitmain.jsp for details and online submission of application.



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Wednesday, July 10, 2013

Bumper Recruitment in UP : सरकारी विभागों में होंगी बंपर भर्तियां


Bumper Recruitment in UP : सरकारी विभागों में होंगी बंपर भर्तियां

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में बेरोजगार घूमने वालों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलने वाले हैं। राज्य सरकार एक अच्छी पहल करते हुए जन उपयोगी यानी जनता से जुड़े सभी विभागों में भर्तियां शुरू करने जा रही है। प्रमुख सचिव कार्मिक ने मंगलवार को इस संबंध में सभी विभागों के साथ बैठक की। वैसे तो इस बैठक में सभी विभागों को रिक्तियों का ब्यौरा देना था लेकिन सभी अभी नहीं दे पाए हैं। विभागों से तीन दिन के अंदर पदवार रिक्तियों का ब्यौरा तैयार करते हुए मुख्य सचिव की बैठक में 12 जुलाई को लाने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश में कई साल से सरकारी विभागों में आरक्षित वर्ग को छोड़कर अन्य पदों पर भर्तियां नहीं हुई हैं। विभागीय स्तर पर कुछ जरूरी पद जरूर भरे गए हैं। इसलिए अखिलेश सरकार चाहती है कि सरकारी विभागों में जनता से जुड़े सभी पदों पर भर्तियां कर दी जाएं ताकि काम कराने के लिए आने वालों को परेशानियां न हो और युवाओं को रोजगार भी मिल सके। इसके आधार पर ही विभागवार रिक्तियों का ब्यौरा मांगा गया है।
प्रमुख सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में पशुधन, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, वाणिज्य एवं मनोरंजन कर, ऊर्जा, राजस्व, खादी एवं ग्रामोद्योग, परिवहन, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, वन, स्वास्थ्य, पंचायती राज, सिंचाई, कृषि व्यावसायिक शिक्षा, दुग्ध विकास, महिला एवं बाल विकास, सिंचाई, समाज कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण, लघु, उद्योग, आवास और गन्ना एवं चीनी निगम के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कुछ को छोड़कर अन्य विभागों ने रिक्तियों का ब्यौरा नहीं दिया है। इनसे तीन दिन में ब्यौरा मांगा गया है



Sabhaar : Amar Ujala (10.7.13)
Read more...

Tuesday, July 9, 2013

UP Bumper Recruitment पंचायतीराज विभाग में भर्ती की तैयारियां तेज


UP Bumper Recruitment पंचायतीराज विभाग में भर्ती की तैयारियां तेज

एकेडमिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू से होगी भर्ती

Gram Panchyat Adhikari
लखनऊ। पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी तेज कर दी है। भर्ती कार्यवाही की प्रक्रिया और भर्ती कार्यक्रम (कैलेंडर) पर मुहर लगाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारियों के करीब 2900 से अधिक पद रिक्त हैं। पद खाली होने की वजह से एक-एक अधिकारी के पास कई-कई गांव की जिम्मेदारी है। विभाग ने इस समस्या को दूर करने के लिए जल्दी से जल्दी भर्ती कार्यवाही शुरू करने की योजना बनाई है।
मुख्य सचिव ने प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों की भर्ती शुरू करने को कहा है। विभाग ने इसकी पहल करते हुए भर्ती में अड़ंगा बन रहे डोएक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता मौजूदा सत्र के लिए पहले ही समाप्त करा ली है। अब बिना डोएक सर्टिफिकेट वाले भी भर्ती के पात्र होंगे।
इसके अलावा विभाग ने समूह ग की भर्ती नियमावली के अनुसार एकेडमिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर भर्ती कराने का प्रस्ताव किया है। एकेडमिक रिकॉर्ड के नंबर और इंटरव्यू 50:50 के अनुपात में रखे जाने की संभावना है। इसके अलावा भर्ती कार्यवाही जिलाधिकारियों के निर्देशन में जिला स्तर पर गठित चयन समिति के जरिए कराने की योजना है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चयन कार्यवाही व कैलेंडर पर उच्चस्तरीय अनुमोदन प्राप्त होते ही भर्ती कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी



Sabhaar : अमर उजाला (9.7.13)


Read more...

Monday, June 24, 2013

SBI Bumper Recruitment : एसबीआई में होंगी 10,000 नियुक्तियां


SBI Bumper Recruitment : एसबीआई में होंगी 10,000 नियुक्तियां

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा। स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है। एसबीआई के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है। बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं



Read more...

Sunday, June 23, 2013

Bumper Recruitment in Bank and Airlines will happen


बैंक और एयरलाइंस में होंगी बंपर भर्तियां / Bumper Recruitment in Bank and Airlines will happen



बैंकिंग और एयरलाइंस सेक्टर में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है। इसके तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एयरलाइंस कंपनियां जल्द ही अपने यहां हजारों लोगों को नौकरियां देंगी।

भारतीय स्टेट बैंक अपनी कारोबार विस्तार योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 10 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त करेगा।

स्टेट बैंक इसमें 1,500 प्रोबेशनरी अधिकारी शमिल होंगे। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो गई है।

बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने बताया कि बैंक ने पिछली तिमाही में अपनी शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया है और अपनी विभिन्न शाखाओं में 20 हजार सहायक ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की है।

बैंक के करीब 7,500 कर्मचारी और अधिकारी चालू वित्त वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एयरलाइंस में 5 हजार भर्तियां
एयरलाइन कंपनियां विस्तार की आक्रामक रणनीति अपनाते हुए आने वाले महीनों के दौरान 5,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्तियां करने जा रही हैं।

विमानन उद्योग में यह नियुक्तियां एयरएशिया जैसी नई एयरलाइन कंपनियों के आने और आने वाले दिनों में ज्यादा संख्या में फ्लाइटों का संचालन किए जाने के चलते की जा रही हैं।

एयरएशिया ने अपने ग्राउंड स्टाफ व केबिन क्रू की भर्ती के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में साक्षात्कार व रोड शो का आयोजन भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा जेट एयरवेज, इंडिगो व स्पाइस जेट ने भी भर्तियां शुरू कर दी




Read more...

Thursday, June 13, 2013

UP Lekhpal/Lineman/Andueshak Recruitment : यूपी में लेखपाल, लाइनमैन और अनुदेशकों भर्ती जल्द शुरू होगी


UP Lekhpal/Lineman/Andueshak Recruitment : यूपी में लेखपाल, लाइनमैन और अनुदेशकों भर्ती जल्द शुरू होगी


-नवंबर तक 6 हजार लेखपाल के पदों पर भर्ती हो

-5366 लाइनमैनों के पदों पर भर्ती की कार्यवाही पूरी की जाए

-रिक्तियां भरने में देरी पर अधिकारी दंडित होंगे: मुख्य सचिव

-------------------

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने लेखपाल, विद्युत लाइनमैन और आइटीआइ अनुदेशकों के रिक्त पदों पर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और नवंबर माह तक भर्ती की कार्यवाही पूरी करने की अधिकारियों को हिदायत दी है।

मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गुरुवार को 29 विभागों के प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमेंमुख्य सचिव ने कहा है कि प्रदेश में लेखपालों के रिक्त चल रहे 6 हजार पदों पर नवम्बर माह तक भर्ती कर ली जाए। विद्युत लाइनमैन के खाली 5366 पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। आईटीआई में 1729 अनुदेशक पदों को भरने के लिए सेवानियमावली बनाकर फौरन भर्ती कार्यवाही शुरू की जाए। इसमें अब और विलम्ब नहीं होना चाहिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि लोक सेवा आयोग के जरिए जिन पदों को भरने का अधियाचन भेजा गया है, उस पर समय से भर्ती के लिए विभागवार रोडमैप तैयार कराया जाए। और लोकसेवा अधिकारियों को तेजी से भर्ती करने का अनुरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि जनोपयोगी पदों को न भरने से शासकीय कायरें को निस्तारित करने में विलम्ब होता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायत, सिंचाई, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, कर निबन्धन, बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि आने वाले सालों में रिक्त होने वाले पदों के सापेक्ष नियुक्ति,पदोन्नति के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाई जाए। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई खामी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार, प्रमुख सचिव कर निबन्धन वीरेश कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल समेत विभिन्न महकमों के अधिकारी मौजूद थे


News Source / Sabhaar : Jagran (13 Jun 2013)


Read more...

Saturday, April 13, 2013

UPTET : UP Government Going To Start Bumper Recruitment of Teachers in Advance

UPTET : UP Government Going To Start Bumper Recruitment of Teachers in Advance

As from a long time vacancies are not filled in UP and advertisement of 72825 teacher recruitment failed to fill post of teachers till date.

Considering enormous time in recruitment happenings , UP Govt going fill teachers posts in ADVANCE.

At this time UP is one of the biggest state where approx 3 lakh teachers posts are vacant and every year thousand of teachers are going to retire.

UPTET exam not happened in year 2012 and now UP government is going to conduct UPTET 2013 very soon, may be in the month of June 2013 this exam may happen and at the end of June 2013 result may arrive, so that teachers vacancies can be fill in the month of July/August 2013.

Speculations are that new government may announce BUMPER vancancies and can be BIGGER than 72825 posts of Mayavati Government.

ONLINE APPLICATION FOR UPTET 2013 may be advertise at the end of this month.

See a related news published in Hindustane Epaper (13.04.2013) -




News Source : paper.hindustantimes.com / Hindustan Epaper (13.4.2013)

आपका क्या कहना है क्या सपा सरकार , मायावती सरकार की 72825 से भी बड़ी नियुक्ति की घोषणा  कर सकती है ?

Read more...

Tuesday, December 4, 2012

Bumper Recruitment : रेलवे बोर्ड ने खाली पद मार्च 2013 तक भरने के दिए निर्देश, भर्ती प्रक्रिया शुरू चल पड़ी नौकरियों की रेल

Bumper Recruitment : रेलवे बोर्ड ने खाली पद मार्च 2013 तक भरने के दिए निर्देश, भर्ती प्रक्रिया शुरू

चल पड़ी नौकरियों की रेल

1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती 
600 पदों के लिए दो दिसंबर को हुई परीक्षा

लखनऊ। रेलवे बोर्ड ने खाली पड़े कुल ढाई लाख पदों में से सवा लाख पद मार्च 2013 तक भरने के निर्देश दिए हैं। रेलवे ने इसके लिए जोनल स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी है और दो दिसंबर को 600 पदों के लिए परीक्षा भी कराई गई।
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि दिसंबर व जनवरी में परीक्षाएं कराकर फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बाद मार्च व अप्रैल 2013 के प्रथम सप्ताह में तैनाती दे दी जाए। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे ने 2 दिसंबर को छह सौ पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं कराईं। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे में रिक्त पदों की कुल संख्या पंद्रह हजार से ज्यादा है, जबकि दोनों के अकेले लखनऊ मंडल में ग्रुुप सी के दो हजार पद खाली हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर के अधिकारियों की मानें तो कई अन्य पदों के लिए भी कई चरणों में जल्द परीक्षाएं कराई जाएंगी और नतीजे हर हाल में मार्च तक आ जाएंगे। उधर, उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड भी नए साल में परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह क्रम सभी सत्रह जोनल रेलवे में शुरू कर दिया गया है।

1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती 
सभी भर्ती बोर्डों की ओर से प्रक्रिया चल रही है। रिक्त पदाें को भरने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कर्मचारियों पर बहुत अधिक कार्य का दबाव न पड़े। वर्तमान में कई रेलखंडों पर परिचालन कर्मियों की कमी महसूस की जा रही थी। दरअसल, हर साल बजट में ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाती है, लेकिन उसके अनुपात में कर्मचारियों की संख्या न बढ़ने से दिक्कतें आ रही थीं। अब हर साल मंडल स्तर पर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल व जोनल स्तर पर खाली पदों को भरेगा। -अनिल सिन्हा, प्रवक्ता, रेलवे बोर्ड
ग्रुप सी कर्मचारियाें पर बढ़ रहा बोझ, एसएम, आरक्षण बाबू, लोको पायलट सहित कई पदों पर होगी भर्ती

News link : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121204a_001163015&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121204a_001163015
****************************
2013 will be of BUMPER JOBS / RECRUITMENT in INDIA, More than 10 LAKH vacancies are for RTE implementation,
RAILWAY and Other Depts. in India also going to start their bumper recruitment.

Before/By LOK SABHA election 2014, Bumper recruitment can be seen.
Read more...