/* remove this */
Showing posts with label Good News. Show all posts
Showing posts with label Good News. Show all posts

Sunday, April 12, 2015

GOOD NEWS: कामकाजी महिलाओं के लिए बच्चों की देखरेख अब होगी आसान

GOOD NEWS: कामकाजी महिलाओं के लिए बच्चों की देखरेख अब होगी आसान


नई दिल्ली। महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी होती है जिसके कारण न तो वे घर की जिम्मेदारी ठीक से निभा पाती है और न ही आॅफिस की । महिलाओं की इसी समस्या के समाधान के लिए केन्द्र सरकार ने एक प्रस्ताव रखा है। जिससे महिलाओं को इस दोहरी परेशानी से निजात दिलाई जा सके।

महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से अपनी महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए केंद्र सरकार के उन भवनों में क्रेच बनवाने का प्रस्ताव रखा है जहां कोई मंत्रालय स्थित है। फाइनैंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में संपन्न एक मीटिंग में अधिकारियों से उन मांओं की संख्या का आकलन करने को कहा गया जिनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी।  एक क्रेच खोलने के लिए कम से कम 15 महिला कर्मचारियों का होना अनिवार्य है।

जिन सरकारी भवनों में मंत्रालय स्थित हैं उन सभी में एक विभाग को क्रेच के लिए स्थान उपलब्ध कराना होगा। उसके बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय बच्चों के अनुकूल एवं दोस्ताना माहौल प्रदान करने के लिए 5 लाख रुपये आबंटित करेगा। स्थान उपलब्ध कराने वाला मंत्रालय बच्चों की देखभाल के लिए नर्सों को हायर और प्रशिक्षित करेगा।

उसी मंत्रालय को नर्सों को वेतन भी देना होगा। नर्सें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेंगी। 2006 में यह अनिवार्य कर दिया गया था कि उन सभी वर्कप्लेसों पर क्रेचों का निर्माण करना होगा जहां 20 या उससे ज्यादा महिलाएं काम करती है। लेकिन, बाद में इस नियम को वापस ले लिया गया क्योंकि डर था कि प्राइवेट सेक्टर महिला कर्मचारियों को हटाना शुरू कर देंगे।



Read more...

News - #Modi - 204 में से 20 कोयला ब्लॉकों की अभी तक नीलामी की जा चुकी है और हमें उनसे दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिला

News - #Modi - 204 में से 20 कोयला ब्लॉकों की अभी तक नीलामी की जा चुकी है और हमें उनसे दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिला

#Modi Power
Sirf 20 Khadaono ki Nilamee se Mile 2 Lakh Karod Rupay,
200 Se Jyada Khadano Pehle Bant Chukee Thee, Lekin SC ke Aadesh par Cancel hue Avantan, Ab Nilamee se Ho Rahee Hai Coal Block Auction

UPA Sarkar Ne Bager Kisee Milamee Ke Bantee Thee Koyla Khadane - रूमाल की तरह बांटे गए थे कोल ब्लॉक -

Pm Modi Slams Upa Says Coal Blocks Were Given Away Like Handkerchief

204 कोयला ब्लॉक ऐसे दिए गए थे, जैसे कोई जब आपसे मिलने आता है, तो आप उसे अपनी कलम या रुमाल देते हैं। भले ही आप किसी को अपनी कलम देते हैं, तो भी आप दस बार सोचते हैं कि क्या आप इसे सही व्यक्ति को दे रहे हैं

204 में से 20 कोयला ब्लॉकों की अभी तक नीलामी की जा चुकी है और हमें उनसे दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिला है।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय किया है कि नीलामी से प्राप्त राजस्व केंद्र सरकार के खजाने में नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे विकास एवं स्वास्थ्य के लिए राज्यों को दिया जाएगा। लाभार्थी राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा हैं, जहां कोयला खदानें स्थित हैं। पीएम ने कहा, “इसमें गुजरात नहीं है… यदि गुजरात ऐसे राज्यों में से एक होता तो मुझ पर केवल गुजरात के लिए सब कुछ करने का आरोप लगाया जाता।”

पीएम मोदी ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनके 10 महीनों के अनुभव के आधार पर वह कह सकते हैं कि भारत गरीब बना रहे, इसकी कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वबैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसी सभी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां कह रही हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। यहां तक कि मूडीज का भी कहना है कि भारत की वृद्धि की संभावना सही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जिन उम्मीदों के साथ सत्ता सौंपी गई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI Good News for new PRT Teachers - शैक्षिक प्रमाण-पत्रों का जल्द करें सत्यापन

UPTET SARKARI NAUKRI   Good News for new PRT Teachers  -
शैक्षिक प्रमाण-पत्रों का जल्द करें सत्यापन

प्रशिक्षु शिक्षकों की मांगों पर राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश


अमर उजाला ब्यूरो

महमूदाबाद (सीतापुर)। प्रशिक्षु शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सीता इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। बैठक में प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बाद में एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश वर्मा की अगुवाई में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन और मानदेय के लिए अविलंब खाते खुलवाने के निर्देश देने की मांग की। इस पर समाज कल्याण राज्यमंत्री वर्मा ने बीएसए संजीव सिंह से फोन पर वार्ता करके प्रशिक्षुओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का अविलंब सत्यापन कराने और मानदेय हेतु बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री वर्मा ने प्रशिक्षुओं को नियमित रूप से विद्यालय जाने और जिम्मेदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, अनुप शर्मा, महामंत्री आनंद प्रकाश सिंह, पवन वर्मा सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Monday, April 6, 2015

Breaking #News #भ्रष्टाचार पर फिर लगेगी लगाम, #केजरीवाल ने दोबारा जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Breaking #News #भ्रष्टाचार पर फिर लगेगी लगाम, #केजरीवाल ने दोबारा जारी किया हेल्पलाइन नंबर

******************
Ye Kaam Mufler Man Hee Kar Sakta thaa, Naaj Hai Muflur Man par
**********
Baba RamDev Ne Delhi Dharna Pradarshan Ke Doraan kaha Thaa - Ki Congress Govt Sirf Raton Raat - Kala Dhan Ko Rashtriye Sampatti Ghoshit Karne ka Ka Kanoon Bana De, Ham Turant Dharna KhaTAM kAR Denge,
Lekin Ab To BJP Sarkar Hai, Vo Kyun Nahin Kala Dhan Ko Rashtriye Sampatti Ghoshit Karne Ka Kanoon Banatee, Itna Samay Ho Gaya.
Itna To RamDev Baba Ne Dharna Ke Doaran Congress ko Bhee Nahin Diyaa thaa,
Ram Dev Baba To Kehte The Kee Petrol Ke Daam Rs 30/ per litre hona Chahiye Tab Kachhe Tel Ke Daam Kam The, Ab kyun nahin ho raha ye sab.
Ram Dev Kehte The ki BTT (Bank Transaction Tax ) Aa Jayega to Logo ko Bahut kam Tax dena padegaa, aur saare Tax khatm kar sakte hain.
Lok Lubhavnee Baton ka kya Nishkarsh Niklaa.

Mere Khyaa Se Desh Sab Se Nipat Legaa - Bas Sarkar Imandaree se kaam Kare, Jan Lok Pal Laye Jismen Judge Bhee Doshee paya jaye to usko bhee na choda jaye.
Pardarshee System bane , Human Intervention / Manaviye  dhandhlee kam se kam karke Computerization par jor diyaa jaye.
Govt bhrtee mein har Level ki bhrtee par par - Interview etc mein CCTV camera system ka upyog ho,
Sarkari Offices mein CCTV Camera lagen.
Attendance System 3rd party ke haath mein, Jo Sabhee Sarkari Neta, Karmcharee, Adhikareeyon ke Movement par najar rakhe.
Population Control Ho. Population , Corruption & Reservation inko Adhik se Adhik Theek Kiyaa Jaye.
Apne Aap Desh Khush haal ho jayegaa.
Log Sarkaree Nokriyon kee Taraf Bhagte Hain, Agar Imandaree hogee, to koee Sarkari Nokri Kee Taraf Nahin Bhagegaa Aur Mehnat se Aur Kayee Kaam Karegaa

**************

   

 भ्रष्टाचार पर फिर लगेगी लगाम, केजरीवाल ने दोबारा जारी किया हेल्पलाइन नंबर

AAP, Arvind Kejriwal, AAP Helpline number 1031, Aam Aadmi Party, Helpline number 1031, 49-day stint, Delhi News
अरविंद केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा शुरू किया

आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में किए गए एक और वादे को पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा शुरू किया। इस नंबर पर जनता सरकारी कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न से संबंधित शिकायत कर सकेगी। आप ने यह सेवा पिछली बार 2013 में तब शुरू की थी जब उसकी 49 दिन की सरकार बनी थी।

रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में भ्रष्टाचार के खिलाफ दोबारा हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त तीन बड़े वादे किए थे। तीसरा वायदा आज पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा-हमने लोगों से बिजली के दाम आधे करने, पानी मुफ्त करने और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनने के वादे किए थे। पहले दो वादे हमने पूरे कर दिए। हम तीसरा वादा पूरा करने जा रहे हैं। रविवार को दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा से शुरू किया गया जिसका उद्देश्य दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है

केजरीवाल ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और बड़ी संख्या में आप समर्थकों की मौजूदगी में लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की शिकायत करें ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा -हमारे मंत्री और विधायक भी अगर भ्रष्ट पाए गए तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यहां तक कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मैं भी अगर भ्रष्ट पाया गया तो जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में दिल्ली दुनिया के पांच भ्रष्टाचार मुक्त शहरों में होगी

इस मौके पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा-हम जुमले नहीं कहते, वादे पूरा करते हैं। कालाधन देश में वापस लाने और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा करने को की नाकामी की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे वादे पूरा करने में विश्वास करते हैं।

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन केंद्र की सराकर ने आदेश जारी कर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच की ताकत घटा दी। राजग सरकार ने आदेश पारित कर दिया कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा केवल दिल्ली सरकार के दायरे में आने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई कर सकती है। यह सिर्फ मुकेश अंबानी को बचाने के लिए किया गया।



Read more...

Tuesday, February 10, 2015

DELHI ELECTION : AAM AADMI PARTY IS LEADING IN EXIT POLL

DELHI ELECTION : AAM AADMI PARTY IS LEADING IN EXIT POLL


AGAR AAM AADMI PARTY JIT TEE HAI, TO YEH AUR BHEE ACHHAA HAI

KYUNKI IS SE DESH MEIN PRATISAPRDHATMAK RAJNEETI KI SHURUAAT HOGEE

AUR IS SE DESH KI JANTA KO ADHIK SE ADHIK LAABH MILEGAA

NARENDRA MODI - SHOULD BE PM
AND KEJRIWAL SHOULD BE - CM

KEJRIWAL NAYE EXPERIMENT KARKE DESH KO EK MODEL DE SAKEN, ISKE LIYE AB UNKO EK CHANCE MILAA HAI

AB BJP KO BLOCK MONEY, CORRUPTION AADI KE LIYE AUR BEHTAR KARNA HOGAA.


BJP JIT TEE HAI TO BHEE BURA NAHIN. LEKIN COMPETITION TABHEE START HOGAA, JAB KOEE VIPAKSH KI ACHHEE RAJNEETI KI BAAT KAR RAHA HO.

KEJRIWAL KHARE TO UTRE NAHIN THE, JHOOTH PAR JHOOTH.

LEKIN UNKA JO SYSTEM HAI - RTI, JANLOKPAL ETC.
BAHUT HEE ACHHA HAI
 
Read more...

Monday, January 26, 2015

News Republic Day Sale: आईफोन5S और नेक्सस6 सहित कई गैजेट के दामों में भारी कटौती

News Republic Day Sale: आईफोन5S और नेक्सस6 सहित कई गैजेट के दामों में भारी कटौती

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में 80% की छूट



**************
जल्दी करो! फ्लिपकार्ट दे रहा है 7 हजार से कम का स्मार्टफोन -

Gadgets
lenovo a6000 registration started on flipkart from 16 jan sale on 28
   
चीनी कंपनी लेनोवो ए6000 फोन का रजिस्ट्रेशन बीते शनिवार फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गया है। हालांकि 28 जनवरी की दोपहर 2 बजे से ही यह बिक्री के लिए यहां उपलब्ध होगा।

लेनोवो ए6000 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत यहां काफी कम रखी गई है। ग्राहक इस फोन को केवल 6999 रूपए में खरीद सकते हैं।

इस फोन को खरीदने के लिए श्याओमी और यूरेका की तरह पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार 16 जनवरी शाम 6 बजे से शुरू हो चुकी है जो 27 जनवरी अर्ध रात्रि तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) के दौरान स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने 4जी स्मार्टफोन ए6000 पेश किया था।

लेनोवो ए6000 का मुकाबला माइक्रोमैक्स यू यूरेका (कीमत 8,999 रूपए) और शाओमी नोट 4जी (कीमत 9,999 रूपए) से होने जा रहा है



********************************************

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिगबाजार के साथ साथ अब ऑनलाइन रिटेलर्स भी अपनी धमाकेदार सेल के साथ मैदान में उतर चुके हैं अब आपको गैजेट, फर्नीचर, आपकी जरुरत के हर सामानों पर भारी छूट मिलेगी. इस सेल में कोई भी डील बुक करने से पहले आप इसे बाकी रिटेलर साइट्स से तुलना करेंगे तो ये आपकी जेब के लिए फायदेमंद होगा.

आज हम आपको बताएंगे कि इस सेल में ऐसे कौन से बड़े गैजेट हैं जिनपर आपको मिल सकती है भारी छूट और शॉपिंग के लिए ये सेल ापके लिए क्या लाई है खास.




नेक्सस6 (32GB)
इस स्मार्टफोन को गूगल और मोटरोला ने मिलकर बनाया है जिसे कंपनी ने अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था. यह फोन मोटो x 2nd  जेनरेशन के बड़े वर्जन जैसा दिखता है. नेक्सस 6 में 6 इंच की स्क्रीन है. इसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन QHD(2560x1440p) है जो  शानदार अनुभव देगी. इसमें 2.7GHz क्वार्ड-कोर स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेर है जो बेजोड़ है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड L (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. जो अब तक का सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन है.इसका रैम 3GB का है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है.
इस फ्लैगशिप का रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट 2 मेगापिक्सल है. इसकी बैटरी बहुत दमदार 3200mAh है.

 नेक्सस6 की सबसे खास बात इस फोन की स्पीकर है फोन में डुअल फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर है. इसकी कीमत  43,999 रुपए है जो इस रिपब्लिक डे सेल में 40,990 में मिलेगा




आईफोन 5S: पिछले साल दिवाली सेल में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाले टॉप स्मार्टफोन में आईफोन 5S का नाम सबसे ऊपर था. लोगों को उम्मीद थी की आईफोन6 के लॉन्च होने पर  आईफोन 5S की कीमत मे भारी कमी होगी  पर ऐसा नहीं हुआ. अगर आप ये फोन लेना चाहते हैं तो ये है आपके पास एक और मौका डब ये  फोन आपको बेहद सस्ती कीमत पर मिलेगा. एमेजॉन और फ्लिपकार्ट  पर इस फोन की 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 37,500 रुपये है जो इस सेल में लगभग 2,000 रुपये कम कीमत में मिलेगा. सेल में इस फोन की कीमत 35,500 रुपये होगी





XBOX: देश के कंप्यूटर गेम प्रेमियोमं के लिए पिछले साल  23 सितंबर को माइक्रोसाफ्ट एक्सबॉक्स वन कंसोल भारत में लॉन्च किया गया.
इस गेमिंग कंसोल की कीमत बिना काइनेक्ट के 39,990 रुपये थी जबकि माइक्रोसाफ्ट काइनेक्ट सेंसर के जरिये 45,990 रुपए में यह मिलता था. पर रिपब्लिक डे सेल में ये गेमिंग डिवाइस 40,990 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा.

गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन शॉपिंग में 80% की छूट


हर बार की तरह इस बार भी आप गणतंत्र दिवस के मौके पर ढेर सारी शॉपिंग करने के मूड में होंगे। जाहिर है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है आकर्षक ऑफर। ऐसे ऑफर देखकर महिलाएं तो शॉपिंग करने के लिये हमेशा लालायित रहती हैं। वहीं बच्चे भी अपनी डिमांड रख ही देते हैं। तो अगर आप इस गणतंत्र दिवस के ऑफर को भुनाना चाहते हैं, तो सबसे बेहतरीन विकल्प ऑनलाइन शॉपिंग है

जी हां एमेजॉन, फ्ल‍िपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा, जबांग, आदि समेत कई डॉट कॉम साइटें हैं, जहां पर आप कपड़े, फर्नीचर, घड़ी, घर का सामान, किचन आइटम, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, आदि आसानी से खरीद सकते हैं। एक क्लिक, ऑनलाइन पेमेंट और डिलीवरी सीधे आपके घर तक। खास बात यह है कि पसंद नहीं आने पर आप लौटा भी सकते हैं





Read more...

Saturday, January 10, 2015

Good News for UP परिवहन मंत्री ने किया ऑनलाइन सेवा का उद्घाटन

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Good News for UP परिवहन मंत्री ने किया ऑनलाइन सेवा का उद्घाटन



The online DL application system is available at https://sarathi.nic.in

Online Driving License Application System introduced in RTO, Lucknow wef 8-1-2015
Starting in RTO Lucknow on 8th January 2015 as a pilot project, this system allows applicants to submit LL / DL forms online and make online fee payment. They can then come during working hours to the transport office for bio-metrics and other required formalities, or even book a particular online time-slot of their choice to do so. Guidelines of the process are given in Hindi and English. Based on its successful run in Lucknow, this system will soon be extended to other districts in a phase-wise manner. The online DL application system is available at https://sarathi.nic.in
लखनऊ : राजधानीवासी अब घर बैठे लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इस सुविधा से लोगों को दफ्तर आकर आवेदन करने व फीस जमा करने के लिए लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी और समय की भी बचत होगी। गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन व फीस जमा करने संबंधी प्रक्रिया की ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इससे दलाली पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। परिवहन आयुक्त के. रविन्द्र नायक ने इस सुविधा के शुभारंभ के दौरान बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा वाला यह पहला प्रदेश है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास लखनऊ के निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध है, वे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक महीने बाद इस सुविधा के विषय में लखनऊ की जनता से सीधा संवाद किया जाएगा और इस व्यवस्था को आगे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
आवेदक को परिवहन विभाग की वेबसाइट 
 sarathi.nic.in

द्धह्लह्लश्चर्‍//ह्यड्डह्म्ड्डह्लद्धद्ब.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाना होगा। यहां पर दिए निर्देशों को पढ़ने के बाद मेनू पर जाना होगा। यहां लर्निंग लाइसेंस और स्थाई लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखेगा। इसमें मांगी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर पेमेंट गेटवे में जाकर डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। फार्म में एक स्थान पर आवेदक को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। फीस पेमेंट सफल होने पर आवेदन पूर्ण होने की सूचना एसएमएस के जरिए आवेदक के मोबाइल नंबर पर स्वत: आ जाएगी। फीस जमा करने के साथ ही उसकी ई-रसीद का प्रिंटआउट निकालना जरूरी होगा। आवेदक ऑनलाइन भरे हुए आवेदन को प्रिंट कर, ई-रसीद और निवास व जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ बायोमैट्रिक और लर्निंग, ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन कार्यालय जा सकते हैं। आवेदक अपनी सुविधानुसार वेबसाइट पर अप्वाइंटमेंट फार स्लाट बुकिंग को क्लिक कर अपनी इच्छानुसार बायोमैटिक की तिथि व समय ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...