Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs -
http://sarkari-damad.blogspot.com
Good News for UP परिवहन
मंत्री ने किया ऑनलाइन सेवा का उद्घाटन
Online Driving License Application System introduced in RTO, Lucknow
wef 8-1-2015 |
Starting in
RTO Lucknow on 8th January 2015 as a pilot project,
this system
allows applicants to submit LL / DL forms online and make
online fee payment. They can then come during working hours to the
transport office for bio-metrics and other required formalities,
or even book a particular online time-slot of their choice to do
so. Guidelines
of the process are given in
Hindi
and
English.
Based on its successful run in Lucknow, this system will
soon be extended to other districts in a phase-wise manner.
The
online DL application system is available at
https://sarathi.nic.in
|
लखनऊ : राजधानीवासी अब घर बैठे लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की फीस
ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इस सुविधा से लोगों को दफ्तर आकर आवेदन करने व फीस जमा करने
के लिए लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी और समय की भी बचत होगी। गुरुवार को
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन व फीस जमा करने संबंधी प्रक्रिया की ऑनलाइन सेवा का
शुभारंभ परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इससे दलाली पर
प्रभावी अंकुश लग सकेगा। परिवहन आयुक्त के. रविन्द्र नायक ने इस सुविधा के शुभारंभ
के दौरान बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा वाला यह
पहला प्रदेश है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास लखनऊ के निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र
उपलब्ध है, वे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक महीने बाद इस
सुविधा के विषय में लखनऊ की जनता से सीधा संवाद किया जाएगा और इस व्यवस्था को आगे
पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
आवेदक
को परिवहन विभाग की वेबसाइट
sarathi.nic.in
द्धह्लह्लश्चर्//ह्यड्डह्म्ड्डह्लद्धद्ब.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाना होगा। यहां
पर दिए निर्देशों को पढ़ने के बाद मेनू पर जाना होगा। यहां लर्निंग लाइसेंस और
स्थाई लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखेगा। इसमें
मांगी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद
नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर पेमेंट गेटवे में जाकर डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन
पेमेंट करना होगा। फार्म में एक स्थान पर आवेदक को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। फीस
पेमेंट सफल होने पर आवेदन पूर्ण होने की सूचना एसएमएस के जरिए आवेदक के मोबाइल नंबर
पर स्वत: आ जाएगी। फीस जमा करने के साथ ही उसकी ई-रसीद का प्रिंटआउट निकालना जरूरी
होगा। आवेदक ऑनलाइन भरे हुए आवेदन को प्रिंट कर, ई-रसीद और निवास व जन्मतिथि प्रमाण
पत्र के साथ बायोमैट्रिक और लर्निंग, ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन कार्यालय जा
सकते हैं। आवेदक अपनी सुविधानुसार वेबसाइट पर अप्वाइंटमेंट फार स्लाट बुकिंग को
क्लिक कर अपनी इच्छानुसार बायोमैटिक की तिथि व समय ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।
Published at
http://sarkari-damad.blogspot.com
(Click on the Labels below for more similar Jobs)
लुल्ल है क्या
ReplyDeleteभर्ती के बाद अब ट्रान्सपोर्ट भी ऑनलाइन यानि नेट के अंदर