/* remove this */
Showing posts with label L T Grade. Show all posts
Showing posts with label L T Grade. Show all posts

Monday, September 29, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP :  Male / Female Teacher Recruitment in GIC GGIC UP


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/






News Sabhaar : Hindustan Paper (29.09.14)
**********

शिक्षक का पद एक, नियम अनेक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : विभाग एक, पद एक, कॉलेज का स्तर एक। अंतर है तो केवल सरकारी और वित्त पोषित का। इस मामूली से अंतर वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बिल्कुल अलग-अलग है। एक के लिए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देते हैं और फिर साक्षात्कार से जूझते हैं, वहीं दूसरे कॉलेज में सिर्फ साक्षात्कार से ही बन जाते हैं ‘मास्साब’। प्रदेश सरकार राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती मंडल स्तर पर पुरुष एवं महिला शिक्षकों की होगी व इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भी टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा कराने जा रही है। इसमें भी पद छह हजार से अधिक हैं। एक ओर सरकार राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती साक्षात्कार से करा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश के वित्त पोषित कॉलेजों में इसी पद के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए बाकायदे लिखित परीक्षा होगी, जिसकी तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं। एक ही विभाग में एक ही पद के लिए दो अलग-अलग नियम होने से प्रतियोगी छात्र खासे खफा हैं। टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा के रिंकू सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। प्रतियोगी छात्र तीस सितंबर को शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे और इस मुद्दे पर तब तक शांत होकर नहीं बैठेंगे जब तक सरकार नियमों में एकरूपता नहीं लाती।

News Sabhar Jagran (29.9.14)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

LT Grade Teacher Recruitment UP - MALE / FEMALE TEACHER IN GIC / GGIC UP

Both JRT + PRT Counseling Order, 







News Sabhar : Hindustan Paper (29.09.14)

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

Sunday, September 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है

कमिटी में एससी-ओबीसी मेंबर जरूरी
मंडलीय समिति की निगरानी में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। सरकार ने इस बार मंडलीय समिति में भी एक बदलाव किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में पहले दो अन्य सदस्य मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बेसिक होते थे। अब नए निर्देशों के मुताबिक कमिटी में एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति का सदस्य होना जरूरी है। यदि संयुक्त शिक्षा निदेशक और दोनों मंडलीय उप निदेशकों में से कोई इन श्रेणियों में हैं तो अलग से सदस्य रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि नहीं हुआ तो इन तीनों के अलावा दो और सदस्य रखने होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
एलटी ग्रेड (पुरुष)-3994
एलटी ग्रेड (महिला)-2681
कुल पद-6675

शेड्यूल
29 सितंबर को मंडल स्तर पर विज्ञापन जारी होगा
30 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि
15 अक्टूबर से काउंसलिंग
23 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

भर्ती के लिए अर्हता
-प्रशिक्षित स्नातक (स्नातक के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री)
-मेरिट हाई स्नातक, इंटर, स्नातक और बीएड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-40 साल तक के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र होंगे।

पीजी का वेटेज नहीं
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इस बार पीजी का अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। पहले पीजी डिग्री वालों को प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय श्रेणी पर 10 और तृतीय श्रेणी पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाता था।



News Sabhaar; Navbharat Times
Read more...

Saturday, September 27, 2014

मण्‍डलीय संयुक्‍त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मण्‍डल, आजमगढ द्वारा प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन जारी-

LT Grade Teacher Recruitment UP : मण्‍डलीय संयुक्‍त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मण्‍डल, आजमगढ द्वारा प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन जारी


LT GRADE TEACHER SE SAMBANDHIT OLD CUT-OFF NEWS YAHAN DEKH SAKTE HAIN : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh


Read more...

Saturday, September 20, 2014

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade, पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को

पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को
***********************************************
 



सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 6,645 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन 29 सितम्बर को जारी कर दिया जाएगावहीं व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता के संबंध में सरकार निर्णय लेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के यहां हुई बैठक में सभी संयुक्त निदेशकों को समयसारिणी का पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता का मसला उठा। हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में अनिवार्य आर्हता पर अंतिम निर्णय नहीं आया है।

दरअसल माध्यमिक स्तर पर व्यायाम शिक्षक की अनिवार्य अर्हता शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा है। हाईकोर्ट में इसे इस आधार पर चुनौती दी गई कि जब बाकी सारे विषयों में डिग्री मांगी जाती है तो इसमें डिप्लोमा क्यों। इसमें बीपीएड डिग्रीधारकों को भर्ती किया जाना चाहिए।

मामला अभी हाइकोर्ट में ही है। अत: इस पर अब सरकार निर्णय लेगी। श्री सिंह ने सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए कि भर्ती संबंधी समयसारिणी का समय से पालन हो। भर्ती 23 दिसम्बर तक पूरी की जानी है और इसकी काउंसिलिंग 15 दिसम्बर से शुरू होनी है। परास्नातक की डिग्री पर इस बार बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे, इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

Friday, September 19, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में फैसला

LT Grade Teacher Recruitment UP माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में फैसला
6,645 एलटी शिक्षकों की समय से हो भर्ती
जनवरी-फरवरी में होंगी परीक्षाएं विषयवार कार्यक्रम बाद में 



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 



लखनऊ। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 7145 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं जनवरी व फरवरी में आयोजित कराई जाएंगी। यह निर्णय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। प्रशिक्षित स्नातक वर्ग की परीक्षाएं 11, 18 व 25 जनवरी 2015 तथा प्रवक्ता संवर्ग की 1 व 8 फरवरी को कराई जाएंगी। विषयवार परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता संवर्ग के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद को है। बोर्ड ने प्रशिक्षक स्नातक संवर्ग के 6028 तथा प्रवक्ता संवर्ग के 1117 पदों के लिए दिसंबर 2013 में विज्ञापन निकाला था। भर्ती के लिए आवेदन आने के बाद मामला न्यायालय में चले जाने की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में अब कोर्ट से राहत मिल गई है।
इसके आधार पर लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बोर्ड की बैठक गुरुवार को चेयरमैन परशुराम पाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाए। विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आवेदकों को प्रवेश पत्र डाक से भेजने के साथ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।


News Sabhar : अमर उजाला(19.9.14)

Read more...

Wednesday, August 27, 2014

6645 LT GRADE TEACHER RECRUITMENT WILL BE THROUGH OLD METHOD

6645 LT GRADE TEACHER RECRUITMENT WILL BE THROUGH OLD METHOD

 L T Grade, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher  Recruitment UP, LT Grade,

News Sabhaar : Hindustan Paper (27.08.14)
Read more...

Monday, July 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराने की मांग
 


इलाहाबाद : प्रतियोगियों ने राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा को आधार बनाने की मांग की है। रविवार को हुई बैठक में प्रतियोगियों का कहना था कि सरकार ने एलटी ग्रेड में 6645 तथा मॉडल स्कूलों में छह हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। उनका यह भी कहना था कि इन पदों पर एकेडमिक मेरिट के आधार पर भर्ती की व्यवस्था अपनाई जा रही है जो अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। उन्होंने सभी को समान अवसर दिए जाने के लिए भर्ती परीक्षा कराने की मांग की। मांग के समर्थन में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का उदाहरण भी दिया। उनका कहना था कि एक ही अभ्यर्थी ने कुशीनगर में टीईटी में 85 अंक मिलने का दावा किया है तो आजमगढ़ में 129 नंबर। बैठक में सुरेंद्र, सतीश, अभिषेक, मनीष, इंद्रमणि, शेषमणि, अरविंद आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Amar Ujala (28.7.14)



Read more...