/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, September 20, 2014

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade, पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को

पौने सात हजार शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 29 को
***********************************************
 



सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 6,645 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन 29 सितम्बर को जारी कर दिया जाएगावहीं व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता के संबंध में सरकार निर्णय लेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के यहां हुई बैठक में सभी संयुक्त निदेशकों को समयसारिणी का पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में व्यायाम शिक्षकों की अनिवार्य अर्हता का मसला उठा। हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में अनिवार्य आर्हता पर अंतिम निर्णय नहीं आया है।

दरअसल माध्यमिक स्तर पर व्यायाम शिक्षक की अनिवार्य अर्हता शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा है। हाईकोर्ट में इसे इस आधार पर चुनौती दी गई कि जब बाकी सारे विषयों में डिग्री मांगी जाती है तो इसमें डिप्लोमा क्यों। इसमें बीपीएड डिग्रीधारकों को भर्ती किया जाना चाहिए।

मामला अभी हाइकोर्ट में ही है। अत: इस पर अब सरकार निर्णय लेगी। श्री सिंह ने सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए कि भर्ती संबंधी समयसारिणी का समय से पालन हो। भर्ती 23 दिसम्बर तक पूरी की जानी है और इसकी काउंसिलिंग 15 दिसम्बर से शुरू होनी है। परास्नातक की डिग्री पर इस बार बोनस अंक नहीं दिए जाएंगे, इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

98 comments:

  1. हरामखोर सरकारी गुरगे आधुनिक युग में घटिया पद्धति के ही पीछे हाथ धो कर पड़े हैं। सालों को पता नहीं कब ब्रह्मज्ञान प्राप्त होगा अौर परीक्षा पद्धति लागू करेंगे।

    ReplyDelete
  2. Jrt safe h....... high court ka nirnya aana bachcha h.....
    Kewal shiv kr pathak ke case ko hatakr aur koi case me koi dm nhi h..
    jo anil singh aur yogesh kumar ke case h wo dono bekar h aur court ka time barbad kr rhe h..
    shikshko ki bharti es liye ki ja rhi h kyoki bachcho ko behtar shiksha mil sake na ki teachero ko rojgaar dene ke liye.....
    es liye ye rona rona bekar h ki seate pramotion se hi bhari sayengi....
    aaj ki vastavik condition ye h ki jrt ke bachche ke etihas hindi padh kr hi 6 7 8 pas kr rhe h kyoki vidhyalyo me teacher hi nhi h... 1 se 2 teacher se hi school chal rha h jisame jyadatr art side ke teacher h jo science math nhi padha pate h jisake karan sarkar dwara shiksha vibhag me etna paisa kharch karne ke bad bhi koi sudhar nhi ho rha h... kisi ko ye baat samajhni ho to apne aas pas ke school me jake dekh le..
    Shiksha ke behtar estr ke liye hi tet ya ctet exam kraya ja rha h aur prt jrt alg alg banaye gye h...
    esliye jo purane prt ke naukri pa chuke teacher h jo kewal netagiri me hi aage h unke fayde ke liye shiksha ke estar ko kharab krna sahi nhi h...
    anil singh ka case chuki promotion se juda h agr wha kuch aniyamittaye h to wo promotion se dur ho jayegi kyoki mau me promotion aur jilo ke hisab se pichda h... tatha promotion milte hi anil singh ka case wapas le lenge es sambandh me promotion list vibhagiya roop se taiyar h..
    .
    .
    .
    ab baat jrt aur prt dono me counseling karane ki to sabhi jrt wale mayank bhai ke court order ki net copy lekar apneapne bsa office jaye aur marksheet ki copy pyamadit karwaye anytha high court ki sharan le....
    chuki purane court order ka hawala diya jata h jske karan sachiv shiksha ko khud hi ye nirdesh sabhi bsa me bejh dena chahiye....
    filhal jrt wale dono me counseling karane ke liye taiyar ho jaye ab sone se kaam nhi chalega apne haq ke liye ladna padega....

    ReplyDelete
  3. सुप्रभात मित्रों

    द्वितीय काऊंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची और कट आफ आज देर शाम जारी हो जाएगा,

    प्रथम काऊंसलिंग करा चुके लोगों को लोगों को हटाकर द्वितीय काऊंसलिंग के लिए रैंक जारी किया जाएगा।

    सभी को शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. aaj 20/09/2014 ko dupher 12 pm ke baad kisi bhi time par prt ki second counciling ki cut off jile wise sarkari website par show hone lagegi 19 september ko raat 10 baje tak scert aur nic ne apna karye pura kar liya tha
    aaj ki second cut off mai first counciling kara chuke candidates ka naam show nahi karega
    esley second cut off 10 se 12 marks low rahege
    thanks and best of luck to all

    ReplyDelete
  5. बेबाक बातें:
    केंद्र सरकार ने RTE एक्ट लागू करने के बाद नियम बनाने
    का अधिकार NCTE को दे दिया।
    23 अगस्त 2010 को NCTE द्वारा नियम बनाते ही उस पर
    कोर्ट में चुनौतियों की बाढ़ आ गयी।
    जोधपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस श्री अरुण मिश्र
    जी की प्रधानपीठ ने मामले की गंभीरता को समझा।
    जस्टिस श्री कैलाश चन्द्र जोशी जी सीजे कोर्ट के दूसरे जज
    थे।
    राजस्थान सरकार की तरफ से AAG आनंद पुरोहित ने
    पैरवी की थी।
    आनंद पुरोहित को आपने आसाराम बापू के विरुद्ध पैरवी करते एवं
    समाचार चैनल्स पर डिबेट करते खूब देखा होगा।
    मामले में यूनियन ऑफ़ इंडिया भी पार्टी थी अतः उसकी तरफ से
    NCTE ने अपनी बात रखी ।
    अंततः चीफ जस्टिस के 28 पेज के आदेश के बाद NCTE ने
    पहला संशोधन किया तथा समय-समय पर बीएड करने
    की योग्यता का जिक्र किया।
    उसके बावजूद न्यूनतम 45 फीसदी इंग्लिश वाले फॉण्ट में
    लिखकर विवाद को बनाये रखा।

    ReplyDelete
  6. जबकि हिंदी फॉण्ट बिलकुल स्पष्ट है।
    NCTE की वेबसाइट पर 10 जून 2011 के प्रकाशन में
    देखा जा सकता है।
    इस प्रकार न्यूनतम 50 फीसद के बाद न्यूनतम 45 फीसद और
    समय-समय पर परिवर्तन दोनों का जिक्र करना विवादित
    हो गया।
    अतः इसका स्पष्टीकरण जरुरी है।
    SC/ST वर्ग ने हमेशा उत्तीर्ण अंक स्नातक के आधार पर बीएड
    किया है तो उनपर स्नातक 40 प्रतिशत और ओबीसी ने
    हमेशा उत्तर प्रदेश में 45 फीसद स्नातक/परास्नातक पर बीएड
    किया है तो उनके लिए भी स्नातक 40 फीसद छूट के समय
    क्यों रखा गया??
    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत ने 50 फीसद के
    साथ 45 फीसद के साथ समय-समय पर परिवर्तन भी लिखा है ।
    यह विवाद का विषय है।
    परास्नातक मुद्दा बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।
    अनिल संत का शासनादेश यदि रद्द हुआ तो या तो सभी तरह
    की स्नातक योग्यता रखने वाले टीईटी उत्तीर्ण बीएड करने
    वाले शामिल होंगे या फिर स्नातक सामान्य वर्ग 50
    फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 45
    फीसदी रखा जा सकता है।
    यूनियन ऑफ़ इंडिया के पार्टी बनने के साथ
    समस्या का निस्तारण अवश्य होगा।
    दूरस्थ शिक्षा मामले में NCTE का जवाब है बीएड दो वर्षीय
    एवं एक वर्षीय एक समान योग्यताएं हैं।
    एसबीटीसी 2004, 07-08 में इनके लिए पद रिक्त रखा गया।
    अतः टीईटी में कंडीशनल बैठने
    की इजाजत थी तो आवेदन भी सम्मलित होता।
    एक बात और स्पष्ट कर दूँ कि वर्ष 2007-08 सत्र में स्नातक/
    परास्नातक 50 और 45 फीसदी दोनों के साथ बीएड में
    दाखिला हुआ था अतः विधि के सिद्धांतों के तहत सकारात्मक
    पक्ष को ही स्वीकार किया जा सकता है जिससे किसी का हित
    प्रभावित न होने पाये।

    ReplyDelete
  7. मित्रों ,
    आज ईश्वर ने चाहा तो कट-ऑफ आ ही जायेगी क्योकि ७२८२५ में आज तक जो भी कुछ हुआ वो किसी के चाहने या न चाहने से नहीं हुआ | हम जीत रहे होते थे परन्तु जीतते नहीं थे और जिस दिन निर्णायक जीत हासिल हुयी उस दिन किसी को जीत का यकीन नहीं था |
    हो सकता है कि आनेवाली कट-ऑफ में मेरा नाम भी शामिल हो और उसके बाद शायद मैं आप लोगों से थोड़ा दूर हों जाऊं क्योंकि जिन उद्देश्य को लेकर मैं आपके बीच रहा वो लगभग पूर्ण हो चुके हैं ::::::
    मेरे विचार से अब ७२८२५ की भर्ती बहुत ही सुरक्षित हाथों में है यदि हम खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी न मारे |इस भर्ती से जुड़े सभी लोग पहले से अधिक जागरूक हो चुके है |नेताओ की नेतागीरी लगभग खत्म हो चुकी है |चंदे का कारोबार भी लगभग खत्म हो चूका है | भय का व्यापार भी मंदा चल रहा है |

    ReplyDelete
  8. चूका है | भय का व्यापार भी मंदा चल रहा है |
    कभी-कभी अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हमें बहुत कठोर होना पड़ता है और बहुत कुछ ऐसा करना पड़ता है जो किसी भी प्रकार न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता | जो गन्दी सियासत पिछले तीन साल से हम देख रहे थे उसका अंत होना भविष्य के लिए हितकर होगा ऐसा मेरा विचार है क्योंकि अब तक संग़ठन के नाम पर जो मेला लगा था उसमें हर व्यक्ति के अपने विचार थे ,अपने हित थे,अब आगे ऐसा नहीं होनेवाला अब आने वाले वक़्त में ७२८२५ का एक विचार होगा और सामूहिक हित होगा |
    व्यक्तिगत रूप से मेरा किसी से न कभी कोई विरोध था और न है ,न ही मुझे किसी के चयनित होने या न होने में कोई विशेष रूचि है जो वैधानिक रूप से इस भर्ती के योग्य है उसका चयन निश्चित होगा |

    ReplyDelete
  9. और न ही मैं कोई पाखंडी हूँ जो किसी के प्रति झूठी हमदर्दी जताऊं , मैं ये कहकर कोई गलती नहीं कर रहा क्योंकि जब मुझे किसी का समर्थन नहीं मिला और मैं अकेला ही लड़ता रहा तो फिर मैं क्यों किसी के लिए हमदर्दी रखूं ? मेरी रुचि सिर्फ ७२८२५ में है और वो कौन होंगें इसका निर्धारण करनेवाले न आप हैं और न मैं |
    अंत में , कुछ लोगों की अन्नागीरी ,नेतागीरी , विद्रोहीपना ,क्रांतिकारीपना खत्म करने के लिए मुझे कुछ ऐसे लोगों को निशाना बनाना पड़ा जो निर्दोष थे ,आज इस लेख के माध्यम से मैं उन सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ जिनको जाने अनजाने मुझसे कष्ट हुआ हो |
    मैं ७२८२५ की भर्ती को पूर्ण कराने के लिए कटिबद्ध हूँ ,मेरी क्षमता अनुरूप जो कुछ भी हो पायेगा जरूर करूँगा |

    ReplyDelete
  10. उत्तर प्रदेश मेँ कोई भी भर्ती बिना अनियमितता के पूरी होना तो दूर प्रारम्भ भी नही होती।
    72825,29333,दरोगा,सिपाही,टीजीटी,पीजीटी आदि अन्य भर्तिया पिछले कई वर्षो से विवादो के बादलो से घिरी है।
    क्या ये शिक्षित व्यक्तियो के अधिकारो का हनन नही है॥
    अधिकारी भारतीय संविधान को पंडित जी का पोथा समझ कर उसकी व्याख्या स्वहित के अनुसार करते है॥

    ReplyDelete
  11. जिसका प्राथमिक मे ना हो रहा हो वही जूनियर मेँ जाये,
    जूनियर भर्ती सौ प्रतिशत पूरी हो पर कब
    ये सिर्फ भगवान जानते है॥

    ReplyDelete
  12. प्रशिक्षु शिक्षक
    भर्ती की वरीयता सूची आज
    लखनऊ, (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय
    स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु
    शिक्षकों की भर्ती की वरीयता सूची शनिवार
    को जारी हो सकती है। द्वितीय काउंसलिंग 22
    सितम्बर से होनी है। इसमें रिक्त सीटों के दस
    गुना अभ्यर्थी बुलाये जाने हैं। इसको लेकर
    वरीयता तय करने में एनआईसी व राज्य
    शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
    को काफी कवायद करनी पड़ रही है। काउंसलिंग
    शुरू होने के अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में
    अंतिम मौके पर वरीयता जारी होने से
    अभ्यर्थी पसोपेश में रहते हैं, लेकिन इस बार
    उन्हें कई दिनों तक काउंसलिंग में शामिल करने
    का मौका दिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है
    कि पहली काउंसलिंग में रिक्त सीटों के बराबर
    अभ्यर्थी ही बुलाये गये थे, लेकिन 72825
    सीटों पर सिर्फ 9 फीसद
    अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो पाये थे।
    तीन दिनों तक चली काउंसलिंग में दो दिन
    तो काउंसलिंग करने वाले आवेदकों का इंतजार
    करना पड़ा था। अब दूसरी काउंसलिंग को लेकर
    भर्ती करने
    वाली एससीईआरटी को काफी उम्मीदें हैं।

    ReplyDelete
  13. अब तक कुल कितने रिटे पड़ी ?
    लिमका और गिनीज बुक मे इस भर्ती का नाम आना चाहिये की नही?

    ReplyDelete
  14. मित्रों

    लाल-हीरा, सिन्हा और बहादुर का कान उमेठ कर समझा दो कि....

    हमें कट-आफ और काउंसिलिंग के बीच 48 घंटे का समय हर हाल में चाहिये.......हमारे विकलाँग भाइयों को दिक्कत होती है....

    ReplyDelete
  15. अमर उजाला, इलाहाबाद
    काउंसलिंग को न दिया जाए अंतिम रूप
    ************************************
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

    कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।

    याचीगण का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं।

    बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब में कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप नहीं है।

    ReplyDelete
  16. दोस्तों
    हमारे हाथ में जो था वो कर चुके जैसे टेस्ट देना पास करना फार्म भरना पर्त्यावेदन आदि
    पर
    अब हमारे हाथ में ज्यादा कुछ नहीं सिवाय अपनी अपनी डाइट पर फर्जियो को रोकना
    सो
    अब वक़्त है दुआओ का प्राथना का
    जो होना है वो होकर रहेगा बेकार में न खुद परेशान हो न किसी को करे

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. 3 जज ऐसे है जिनके दिये गये आर्डर ऐसे होते हैं जिनसे सिर्फ बवाल मचता है और बखेड़ा खड़ा होता है
    1-सुधीर अग्रवाल
    2-अरुण टडन
    3-प्रदीप कुमार बघेल
    सुधीर अग्रवाल और अरुण टडन के तमाशे से तो आप लोग भली-भांति परिचित होंगे ही अब प्रदीप कुमार बघेल जी का तमाशा झेलिये - "अटेस्टेड फोटो कापी लेकर मनचाहे जितने जिलों मे हो काउन्सलिंग करायें और सीटें खराब करें"

    ReplyDelete
  18. BHARTI MAI ETNI RIT KYO??? kyo ki aaj ki bharti mai sabhi ka koi na koi hit prabhavit ho raha....
    dalte rahoooooo rit...time hi time.hai

    ReplyDelete
  19. 'बीटीसी 2013 का कट ऑफ अगले हफ्ते जारी होने की उम्मीद है। ऐसा प्रयास है कि इस बार सारी सीटें हर हाल में भर जाएं, ताकि फिर काउंसिलिंग न करानी पड़े'
    -नीना श्रीवास्तव, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद

    ReplyDelete
  20. Lijiye kal ke HC ke order per bawal shuru Ek News yah bhi Padhiye According To Sachin Bhai Junior counselling kara chuke aur Primary me 115 waale dhyan dein ......

    1- Court order se Lagta hai ki dono me cnslng karane ka aadesh keval 7 yachiyon ko hua hai ......

    2- Lekin Govt. ya to aise sabhi candidates ko counselling ka mauka degi .....
    Ya fir Is order ko apply na karke double bench me chalange bhi kar sakti hai .......

    3- Agar govt. keval in 7 cndts ko hi permission deti hai to Hum sabhi ko milkar sirf ek writ dalni padegi aur isi order se pahle din hi hume bhi permission mil jayegai .....

    4- Jo Log Allahabad se hain wo kal is order ko le jakar Sachiv par dawab banayein ki aise sabhi abhyarthiyon ko allow kiya jaye .....

    ReplyDelete
  21. 5- Abhi prt ki counselling me 4/5 din ka time lag sakta hai .....
    Kyunki sabhi diets ne data correction nahi bheja hai ......
    Aaj ek diet me data correct ho raha tha ....

    Jo kuch karna hai jaldi kariye .....
    Kyunki 2nd me aapke home distt evam aas pass ki seats full ho sakti hain .......

    ‪#‎Low‬ merit ghabrayein nahi Govt. is policy se junior ke niyukti patra jald bantegi ......
    kyunki govt bhi ek cndt se 2 seat nahi katwayegi .

    ReplyDelete
  22. नमस्कार दोस्तों,
    ●आज जारी हो जाएगी 72,825 प्राथमिक शिक्षक चयन की दूसरी 10गुना कट-ऑफ मेरिट।
    ●सभी वर्ग के साथियों (विशेषकर सामान्य वर्ग) को सलाह है कि गृह जनपद में होने की प्रतीक्षा ना करें जहाँ भी मिले पहले स्थान सुनिश्चित करें।
    ●अपने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
    ●आपकी समस्त अहर्ताए 09/01/12 से पूर्व की हो।
    ●6माह ही वैध रहने वाले प्रमाण पत्र पुनः बनवालें। आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ आपका मयंक तिवारी,एटा।

    ReplyDelete

  23. शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    72825 शिक्षक भर्ती की द्वितीय काउंसलिंग से सम्बंधित कट ऑफ मेरिट आज देर शाम आने की संभावना जताई जा रही है,,साथ ही कल SCERT से यह भी स्पष्ट हुआ है की जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग में हिस्सा लिया था उनका अभ्यर्थन अन्य जनपदों से डिलीट करके ही द्वितीय काउंसलिंग सूची जारी की जायेगी। अब यह तो साफ़ है की देर से ही सही लेकिन भर्ती लगभग सही दिशा में जा रही है और सभी टेट भाइयों के सम्मिलित प्रयासों से सकुशल संम्पन्न भी होगी। आज निरहुआ शनिदेव महाराज से प्रातः काल में यही याचना करता है की वे अपनी कुपित दृष्टि सरकार/अकेडमिक/आस्तीन के साँपों पर बनाये रखें और टेट बंधुओं को अपना कृपापात्र बनाएँ,,आशा और उत्साह के साथ निरहुआ आज आपने टेट बंधुओं के लिए शुभाशीष की कामना करता है।
    जय हिन्द- जय टेट।।

    ReplyDelete
  24. प्रोफेशनल डिग्री वालों के शिक्षक बनने पर रोक

    इलाहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए चल रही काउंसलिंग में शामिल होने पर व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के चयन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी रखी जाए मगर चयन को अंतिम रूप अभी न दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने सत्येंद्र कुमार सिंह और चार अन्य की याचिका पर दिया है।

    याचीगण का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में तमाम ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो जारी विज्ञापन और एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अर्हता नहीं रखते हैं। इनके पास बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीएचएस जैसी व्यवसायिक डिग्रियां हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल जवाब मेें कहा गया कि निदेशक एससीआरटी, निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इस मामले में विचार के उपरांत पाया गया कि निर्धारित योग्यता एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप नहीं है। मामले में एक ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोर्ट ने फिलहाल व्यवसायिक डिग्री धारकों के चयन को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. k according eligible hai....mere pas all important GO hai....ghabrane ki jarurat ni.....professionals just unite Ur hands with me to fight back

      Delete
  25. Rajesh ji kya aap ek baar fir se batayege ki kya kya documents lekar jaana h.pls..

    ReplyDelete
  26. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  27. DIET pr 22 se Counselling karane ki taiyari start.....................According to DIET Principal Gonda ....................
    1. डायट में होने वाली काउंसिलिंग को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।
    2. काउंसिलिंग 22 सितंबर से चलेगी।
    3. काउंसिलिंग में कुल 34 हजार 600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    4. इसके लिए कुल 13 काउंटर बनाए गए हैं।
    5. काउंसिलिंग को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

    ReplyDelete
  28. काउंसलिंग की पूरी तैयारी कर लीजिये, डाक्यूमेन्टस में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
    १) सभी एकडमिक रिकार्ड का दो सेट फोटो कापी।
    २) निवास प्रमाणपत्र ( जो भी हो सब रख लीजिये) और इसका भी दो फोटो स्टेट।
    ३) चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
    ४) चरित्र प्रमाणपत्र आखिरी कालेज का (अगर संभव हो तो बनवा लीजिये, यह बहुत आवश्यक नहीं है)
    ५) NCTE द्वारा प्रमाणित आपके बी•एड• कालेज का पत्र (यह आन लाइन मिल जाएगा, सिर्फ अपने कालेज वाले नाम के पेज का प्रिंट आउट)
    ६) दो साधारण फाइल दोनों में फोटो स्टेट का एक एक सेट लगा ले।
    ७) एक मजबूत चैन वाली अच्छी फाइल जिसमें आप अपना सभी मूल प्रमाणपत्र रखेंगे।
    ८) आई डी प्रूफ की दो कापी।
    ९) अपनी तरफ से रीसिविंग का एक अप्लीकेशन तैयार ले जाइएगा उसमें उन सभी प्रमाणपत्र के नाम लिख दीजिएगा जो आप उन्हें सौपेंगे। इसका तीन कापी रखियेगा दो वो लेंगे और एक हस्ताक्षर करके आपको देंगे। कुछ डायट वाले आनाकानी करते हैं लेकिन आप प्रेम से कहियेगा मान जाएंगे।
    १०) शासनादेश में इस बार किसी प्रकार के शपथ पत्र का जिक्र नहीं है बल्कि अनुबंध पत्र है जो एक सादे पन्ने पर होना चाहिए लेकिन कुछ डायट पर यह हलफनामा के रुप में ले रहे हैं, वैसे जहाँ हलफनामा लगेगा वहाँ पहले से वकील साहब बैठे मिल जाएंगे इसलिए इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
    सभी फोटो स्टेट कापी आपके द्वारा स्व प्रमाणित रहेगी।
    सबसे उपर वहाँ मिला हुआ फार्म रहेगा इसका भी दो सेट रहेगा, यह समझ लीजिये हर एक डाक्यूमेंट का दो सेट रहेगा और दोनों फाइलों में रहेगा।
    तो सबसे उपर काउंसलिंग फार्म फिर अनुबंध पत्र फिर उसके नीचे आपका काउंसलिंग लेटर जो नेट से मिलेगा, उसके नीचे टेट का अंक पत्र और फिर नीचे हाईस्कूल से लेकर अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक की कापी फिर निवास प्रमाणपत्र उसके बाद जाति प्रमाणपत्र, उसके बाद NCTE लेटर, फिर चरित्र प्रमाणपत्र अगर है तो, अगर कोई और प्रमाणपत्र हो तो उसको भी लगा दीजिए लेकिन सबसे आखिरी में आपका पहचान पत्र का फोटो कापी रहेगा।
    एक बात और कोई भाई अपने पहचान पत्र का मूल कापी न दे देना, इसका सिर्फ फोटो कापी ही लगेगा।
    तीनों फाइलों के उपर और रीसिविंग पत्र में में भी अपना नाम, टेट रोल नंबर, जन्म तिथि, कम्प्यूटर आई डी और कन्ट्रोल आइ डी जरूर लिखें।
    और हाँ आपने जहाँ जहाँ आवेदन किया था उन सभी जिलों के नाम लिखकर रख लीजियेगा क्योंकि फार्म में लिखना है।
    उपर बताये गए सभी बातों का ध्यान रखिये दो दिन पहले सब कुछ तैयार रखिये काउंसलिंग वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होगी।

    ReplyDelete
  29. Please tell me rajesh sir mere 10th certificate mein aavedan ke samay mere pita ka naam dhrampal tha jabki sabhi documents mein dharampal singh hai isi aadhar par maine ese shuddhikaran ke liye jama kar tha jabki ab ye 2013 1st mah mein sahi ho gaya kya counseling ke samay mujhe koi dikkar hogi please suggest me

    ReplyDelete
  30. according to SITAPUR DIET 3 no Filo(2tag+1
    chain wali file) pe uppar jaha name slip lAgae
    jate hai waha pe ye likhna hai
    1- suchi kramank-
    2- tet cut off
    3- control id
    4- computer id
    5- name
    6- father's name
    7- permanent address
    8- correspondence address
    9- date
    10- mobile number
    11- caste
    12- visay verg( sci/ art)

    ReplyDelete
  31. Rajeshji.... Mera obc art f.... . 107h......kya me 2nd counceling ki sambhavit candidate ho skti hu... .

    ReplyDelete
  32. Please tell me rajesh sir

    ReplyDelete
  33. jrt per joining jald kisi k bahkaave me nahi aana hai jalan ki boo aarahi hai...jrt safe and sure hai.....prt bhagwaan bharoshe hai...ek baar documents nikal gay na gov ko out karne ka chance mil sakta hai...gov per bharosha karna chahia .ye bharti gov ki hai...usa samman ka sawal hai...jai jrt ...mast rahe...

    ReplyDelete
  34. आनंद भाई परेशान न हों आपको एक शपथ पत्र बनवा लीजिये प्रारूप आपको नोटरी करने वालों के पास मिल जायेगा एकदम यही समस्या मेरे साथ भी है इसकी वजह से आपकी कॉउंसलिंग पर कोई आंच नहीं आएगी

    ReplyDelete
  35. jrt per joining jald kisi k bahkaave me nahi aana hai jalan ki boo aarahi hai...jrt safe and sure hai.....prt bhagwaan bharoshe hai...ek baar documents nikal gay na gov ko out karne ka chance mil sakta hai...gov per bharosha karna chahia .ye bharti gov ki hai...usa samman ka sawal hai...jai jrt ...mast rahe...

    ReplyDelete
  36. सुनीता जी मेरिट का अंदाजा किसी के पास नहीं है शाम तक वेट करिये आखिर मेरिट आज जारी ही हो रही

    ReplyDelete
  37. कॉउंसलिंग में २ लिफाफे भी ले जाने है २५ RS के डाकटिकट लगे

    ReplyDelete
  38. मै सपा सरकार का यह उपकार कभी नही भूलूँगा।हमारे यहाँ पिछले कुछ दिनोँ से 5 घँटे प्रतिदिन बिजली आती है। ये मै नही लोग कहते हैँ क्योँ कि रात मे 12 आती है तो सुबह 5 बजे निकल लेती है।एक रात देर तक जगा इसके दिदार के लिये तो 12 फिर 1 फिर 2 बज गये आयी ही नही पता चला शनिवार की रात वो बिलकुल नही आती।और आपके यहाँ?

    ReplyDelete
  39. > सुप्रीम कोर्ट मे भर्ती संबंधी एक और महत्वपूर्ण सुनवाई...

    SLP. NO. 29390 (CIVIL), Mr. RAM PRAKASH SHARMA V/s STATE OF U.P. केस से सम्बंधित सभी अभ्यर्थी VBTC-2008 पास है और ये TET से छूट चाहते हैं, किन्तु इनका केस,,, हमारे 72825 केस से कनेक्ट कर दिया था. लेकिन 25/03/2014 को अंतिरम आदेश द्वारा 72825 पदों पर नियुक्ति का आदेश मा. सुप्रीमकोर्ट ने किया था और SLP. NO. 29390 (CIVIL), Mr. RAM PRAKASH SHARMA V/s STATE OF U.P. को पेंडिंग केस की सूची में डाल दिया था..,,,,

    साथियो इस SLP. NO. 29390 (CIVIL), Mr. RAM PRAKASH SHARMA V/s STATE OF U.P. से अब हमें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है

    इस IMPLEEDMENT APPLICATION में मुख्यतः तीन प्रेयर की गई हैं.....

    1. SLP NO. 29390 (CIVIL) से अन्य कनेक्टेड SLP (हमारे 72825 से सम्बंधित) को अलग कर दिया जाये.

    2. SLP NO. 29390 (CIVIL) पर डेट लगाकर अतिशीघ्र निस्तारित कर दिया जाये.

    3. अगर SLP NO. 29390 (CIVIL) पर फाइनल निर्णय न किया जा सके तो अंतिरम आदेश देकर हमें भी ऊ०प्र० के बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाये,,,,

    जो 22/09/2014 को HON'BLE MR. JUSTICE H.L. DATTU की पीठ में सुनवाई के लिए ITEM NO.- 7 पर लगी है,

    (सूचना द्वारा जितेंद्र सिंह पाल जी)

    ReplyDelete
  40. Pls rajesh sir muje bata.de jiye m nht tention.m hu

    ReplyDelete
  41. आप किस व्यक्ति को भारत का सबसे सफलतम प्रधानमँत्री मानते है।
    माननीय नरेँद्र मोदी को छोडकर, क्योकि आप पर चर्चा 2019 के बाद की जायेगी॥

    ReplyDelete
  42. मनीषा जी पूछा क्या है आपने ?

    ReplyDelete
  43. आज शाम तक बहुप्रतिक्षित कट आफ के आने की संभावना है....सभी बन्धुओं को जो इसमें प्रतिभाग करेंगे उनको शुभकामना...जिनका भी इस काउंसिलिंग में कहीं से भी नाम आ जाये वो अपना काउंसिलिंग सुनिश्चित करा लें ....होम डिस्ट्रिक्ट के सिकनेस को दूर करें...रिशफलिंग एक बहुत बडा रोग बना हुआ है पर उपचार अभी इस हालात में संभव भी नही लगता....जिनका द्वितीय चरण मे नाम न आये वह बिल्कुल भी डिप्रेस न हों...एक शेर के माध्यम से कहना चाहूँगा कि....
    ''हाथ की लकीरों पर गुमान नही करते,किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते''.....

    ReplyDelete
  44. Rajesh sir mera kahna ye h k mere graduation or b.ed k docoments m meri mother k sir name m devi ki jagah singh likha gaya tha lakin wo mene ab theek karwa liya h bt uske sahi hone ki date 12-12-2012 h or aap kah rahe ho k sabi docoments9-1-2012 k hone chahiye aap pls muje ye bataye k m affidafit banwa sakti hu cn silling m koi problum to nhi hogi na pls aap muje jaldi bata dejiye k m kya karu aapki bht meharbani hogi m bht pateshaan hu pls tell me now.

    ReplyDelete
  45. ब्रेकिंग न्यूज़ ................. सैमसंग बना रही है कस्टमर को बेवकूफ..... जो कस्टमर सैमसंग जैसी ब्रांडेड कंपनी का फोन लेकर अपने आप को बड़ा अछा महसूस कर रहे थे ! आज उन्हें मालुम चला की जिस मेहनत की कमाई का पैसा वो सैमसंग जैसी कंपनी के फोन खरीदते थे वही कंपनी चाइना से फोन निर्यात करती है ... और अब जब मार्च 2015 के बाद जब गूगल का सैमसंग स्माटफोन से हिस्सेदारी खतम हो रही है | यानि मार्च के बाद से सैमसंग के एंड्राइड फोन आना बंद हो जायेंगे .. और अभी जो फोन मार्केट में आ रहे है वो भी अपडेट होना बंद हो जायेंगे .. इसलिए सैमसंग अपने सारे फोन आधी कीमत पर बेचना स्टार्ट कर रही है | सैमसंग ने अभी से अपने 4 मॉडलों पर कीमत बहुत कम कर दी है | कोर 2 जो की 12000/- की कीमत का था अब वो 7800/- है , ग्रैंड 2 जो की 22000/- का था अब वो 14000/- है , नोट 3 neo जो 37000/- का था अब वो 23000/- का है , s 5 जो 50000/- का था अब वो 33000/- का है ... अब आप ही बताइये हमारी मेंहनत का पैसा इस तरह से व्यर्थ करना जायज है..? जागो भाइयो जागो

    ReplyDelete
  46. मनीषा जी आपको कॉउंसलिंग में कोई दिक्कत नहीं पेश आएगी फिर भी अपनी तस्सल्ली के लिए एक आप शपथ पत्र बनवा लीजिये

    ReplyDelete
  47. Rajesh sir mene aapko.comment m to lik k bheja h

    ReplyDelete
  48. जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय जूनियर स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षक अपेक्षित संख्या में नहीं मिल रहे हैं। हालत यह है कि चार चरण की काउंसिलिंग हो चुकी है लेकिन इलाहाबाद में अब भी आधे पद खाली हैं। काउंसिलिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को महज 110 अभ्यर्थी पहुंचे। ऐसे में तय है कि काउंसिलिंग के अभी और चरण होंगे।
    प्रदेश सरकार जूनियर स्कूलों में 29334 विज्ञान-गणित के शिक्षकों की भर्ती कर रही है। इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें हैं। नियमित अंतराल पर काउंसिलिंग कराई जा रही है, फिर भी सीटें नहीं भर रही है। वजह यह बताई जा रही है कि विभाग ने आनलाइन आवेदन मंगाए थे पर काउंसिलिंग आफ लाइन करा रहा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने दूसरे जिलों में काउंसिलिंग करा ली है, उनका नाम अन्य जिलों से हटा नहीं है। ऐसे में बार-बार उन्हें ही बुलाया जा रहा है। इससे काउंसिलिंग के चरण बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी राजकुमार ने बताया कि चार चरणों के बाद भी गणित में 160 एवं विज्ञान शिक्षक के 165 पद खाली हैं। इसके लिए अब अगले चरण में फिर काउंसिलिंग करानी होगी

    ReplyDelete
  49. मित्रो अब चलता हूँ आपका दिन शुभ हो I

    ReplyDelete
  50. Rajesh ji please batae NCTE letter jaruri hai kya ya baad me bhi de sakte hai

    ReplyDelete
  51. NCTE letter kyo jaruri hai. Jab Bed ki degree university ne de hai to college NCTE se manyata prapt to hoga hi.

    ReplyDelete
  52. RAJESH JI kya NCTE letter ke bina koi dikkat aayegi councilling mai.

    ReplyDelete
  53. BREAKING NEWS : UP 72825 TEACHER NEWS

    1 : Approx 5800 posts were filled in the first counselling.

    2 : UPTET cutoff is expected to be approx 10-15 marks lower in 2nd counselling. In 1st counselling, it was around 127 for male & 118 for females.In second counselling, the expected cutoff is

    MALE : 112-117
    FEMALE : 104-107

    3 : Candidates below 100 should have to wait for 3rd counselling....


    thnx,
    Krishn


    latest news ..... continue

    ReplyDelete
  54. berojgari aarthik asmanta ko paida kerti hai

    ReplyDelete
  55. DearRajesh Bhai,
    I Have printout where all the colleges granted by NCTE in western region are mentioned.Will it work for NCTE Letter.

    Please reply.

    ReplyDelete
  56. DearRajesh Bhai,
    I Have printout where all the colleges granted by NCTE in western region are mentioned.Will it work for NCTE Letter.

    ReplyDelete
  57. rajesh sir meri wife ka domo mere sir name se bana hai kya ye valid hai plzzzzzzzzzz batye

    ReplyDelete
  58. Sir lakin apne to ye bola tha k sare docoments 9-1-2012 k pehhle k hone chahiye lakin meri docoument ki correction to bad k date ki h phir 9-1-2012 ka kya mtlb h pls sir muje bata dijiye .

    ReplyDelete
  59. Jrt se document lene ke leye court ke order aagye h.

    ReplyDelete
  60. !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    UPTET,फिर खाली रह गए शिक्षकों के 226 पद


    ReplyDelete
  61. BREAKING NEWS : UP 72825 TEACHER NEWS

    1 : Approx 5800 posts were filled in the first counselling.

    2 : UPTET cutoff is expected to be approx 10-15 marks lower in 2nd counselling. In 1st counselling, it was around 127 for male & 118 for females.In second counselling, the expected cutoff is

    MALE : 112-117
    FEMALE : 104-107

    3 : Candidates below 100 should have to wait for 3rd counselling....


    thnx,
    Krishn


    latest news ..... continue

    ReplyDelete
  62. TMNTBBN JI prt me niyukti ho payegi ya nahi ya court case me hi fansi rahegi.

    ReplyDelete
  63. Rajesh bhai pls confirm kare merit jari hui hai ya nahi site to open ho rahi hai but data sara purana hai pls reply

    ReplyDelete
  64. Plz reply ki jrt ki bharti cancel to nhi ho jayagi na kya hum apne docu jrt se nikal kar prt mein counsling karayen plz help me

    ReplyDelete
  65. Merit has been come. Kindly check you all.

    ReplyDelete
  66. I was not eligible in last list but this time it is showing 9 out 10.

    might be, they are still working on the list.

    ReplyDelete
  67. merit abhi tak nahin aai hai..../


    old data show ho raha hai...

    ReplyDelete
  68. rajesh ji pls mujhe bataye ki mai apne B.Ed. college ka NCTE dwara manyata prapthi ka letter kaise lu or ye online kaise print karna hai pls tell me....

    ReplyDelete
  69. counseling ki date kis trah se hai and district wise cut off nahi aayi hai any body now please update

    ReplyDelete
  70. 1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 01003125
    2 कंट्रोल आईडी 3200021097 , 3400020020
    3 कंप्यूटर आईडी 32037617 , 34148510
    4 नाम ANSHUL KUMAR
    5 पिता का नाम DHURAV VEER SINGH
    6 जन्मतिथि 06/04/1987
    7 जाति वर्ग : OBC
    8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक 112
    9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
    औपबंधिक सूची में नाम है SITAPUR , LAKHIMPUR

    ReplyDelete
  71. Rajesh ji pls mujhe bataye ki mai apne B.Ed. college ka NCTE dwara manyata prapthi ka letter kaise lu or ye online kaise print karna hai pls tell me.... mere college ka naam ASTER COLLEGE OF EDUCATION greater noida tha

    ReplyDelete
  72. Title itself is showing that it is 2nd. See ------

    प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 काउंसलिंग ( द्वितीय )

    ReplyDelete
  73. breaking news


    merit aa gai hai
    _________________----



    ------------------------

    ReplyDelete
  74. RAJESH JI kya NCTE letter ke bina koi dikkat aayegi councilling mai.

    ReplyDelete
  75. Rajesh ji merit kis link pr ayi hai pls tell me

    ReplyDelete
  76. RAJESH JI kya NCTE letter ke bina koi dikkat aayegi councilling mai. Kyonki ncte website par to poorana data upload hai till 2008 only

    ReplyDelete
  77. RAJESH JI kya NCTE letter ke bina koi dikkat aayegi councilling mai.

    ReplyDelete
  78. KOI DIKKAT NAHI AAYEGI MADAM ,MERE DOSTON NE 1ST ROUND ME COUNSELLING KARAI THI,ONY EDUCATIONAL QUALIFICATION AND NIVAS+CASTE CERTIFICATE(IF APPLICABLE).

    ReplyDelete
  79. They r not asking for character and ncte letter.

    ReplyDelete
  80. 2 nd merit list link :

    http://upbasiceduboard.gov.in/TET2011Home.htm

    ReplyDelete
  81. Rajesh ji maine 1st couns. Karai thi sambhal me ab mere roll no. Par janpad suchi me bas sambhal show ho rha hai aisa kuch nahi likha hai k u r selected or kya me ab distt change nahi kar sakti

    ReplyDelete
  82. PG base b.ed TET pass mitro,
    PG base b.ed issue per navin shrivastav ke dwara HC allahabad me 18 sep ko writ ( Neeraj Rai vs state gov ) file ker de gaye hai. HC ne gov se counter manga hai, next date 17 oct hai.
    Mitro, NCTE ke rules aur regulations aur anya facts humare favour me hai, iss liye hum iss baat per aaswast hai ki court me humari vijay sunischit hai, lakin mamla court me gaya hai toh samay toh lagega hi.
    Mitro, agar aise sthiti aati hai ki court ko seeten reserve karne pad jaye, agar aisa hota hai toh writ me shamil logon ke alawa anya log bahar hi rah jayenge.
    Iss liye pg base b.ed bhaiyo writ me shamil ho ker humara sahyog karen aur apna bhavishya sunischit karen.
    e.mail - manoj.kshukla001@gmail.com
    mobile no - 7275434755
    For more information contact -
    Navin shrivastav - 8543046035
    Abhishek gupta - 9807726803
    Ajay dwevedi - 8953054088

    ReplyDelete
  83. LOWEST CUT OFF
    ARTS
    ======
    GEN
    MALE -- 117 (SITAPUR, LAKHIMPUR)
    FEMALE -- 107 (KUSHINAGAR)
    SCIENCE
    =========
    GEN
    MALE -- 117 (SITAPUR, BEHRAICH,
    LAKHIMPUR,
    KUSHINAGAR )
    FEMALE -- 106 (KUSHINAGAR

    ReplyDelete
  84. Rajesh ji, kripya ye bataye ki zele wise rank zaari hogi kya

    ReplyDelete
  85. SATISH JI DISTT WISE JARI KAR DENE PAR JUAD WALE KHATAM HO JAYENGE ISLIYE COMPLETE MERIT KABHI NAHI JARI KARENGE

    ReplyDelete
  86. rajesh bhai 116 gen sci mera 2nd coun. me khi nhi hai bhut tension ho rhi hai dil ki darkan tej ho gyi pls suggest me

    ReplyDelete
  87. Ashish ji, dhairya rakhen, third councel hogi hi aapka hoa, its sure

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।