/* remove this */
Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Friday, April 1, 2016

बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी
Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide



मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया है. राहुल ने ही पुलिस को प्रत्यूषा के सुसाइड की खबर दी


Pratyusha Banerjee was born on August 10, 1991 in Jamshedpur, Jharkhand, India. She made her acting debut in the television series Balika Vadhu playing the role of Aninda.

For her role in Balika Vadhu, she has been awarded the New Talent Awards for Best Actress.






She has also appeared in such shows as Kitchen Champion 4 and in the dance series Jhalak Dikhhla Jaa, the Indian version of ABC’s Dancing with the Stars and BBC’s Strictly Come Dancing.

As of 2013, she is one of the participants in the Indian reality television show Bigg Boss 7




प्रत्युषा बनर्जी




प्रत्युषा बनर्जी एक भारतीय अभिनेत्री थीं जो कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी के किरदार के लिए जानी गई। वो रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 5 व बिग बॉस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रही थीं इनका जन्म जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था

























टेलीविज़न


सालशीर्षककिरदारचैनल
2010-13बालिका वधुआनंदीकलर्स
2011किचन चैंपियन 4प्रतिभागीकलर्स
2012झलक दिखला जा 5प्रतिभागीकलर्स
2013बिग बॉस 7प्रतिभागी (दिन 63 में बेदखल)कलर्स
2014-2015हम हैं नसागरिका मिश्रासोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
2015इतना करो न मुझे प्यारस्वयंसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
2015गुलमोहर ग्रैंडपरिंदा पाठकस्टार प्लस
2015कॉमेडी क्लासेज़बालिका सिधु(कॉमिक रोल)लाइफ ओके
2015"ससुराल सिमर का"मोहिनीकलर्स
2015कुमकुम भाग्यस्वयंज़ी टीवी
2015आहटस्वयंसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
2015पॉवर कपल (भारतीय टीवी सीरीज़)स्वयंसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
2016मन में है विश्वास 2सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न


मृत्यु
1 अप्रैल 2016 को इन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

इन्हें अत्यंत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोकिलाबेन अस्पताल में इनकी मौत की पुष्टि कर दी गयी। प्रत्यूषा ने अपने कमरे में ही रस्सी से खुद को लटका लिया। प्रत्यूषा मात्र 24 साल की थीं। राहुल राज से प्रत्यूषा की शादी होने वाली थी। इन दोनों ने ही एक रियालिटी शो पावर कपल में भी हिस्सा लिया था


Television

Year(s)TitleRoleChannel
2010-13Balika VadhuAnandi Shivraj ShekharColors TV
2011Kitchen Champion 4Contestant AnandiColors TV
2012Jhalak Dikhhla Jaa 5ContestantColors TV
2013Bigg Boss 7Contestant (Evicted on day 63)Colors TV
2014-2015Hum Hain NaSagarika MishraSony Entertainment Television
2015Itna Karo Na Mujhe PyaarHerself/CameoSony Entertainment Television
2015Gulmohar GrandParinda PathakStar Plus
2015Comedy ClassesBalika Sidhu (Comic Role)Life OK
2015"Sasural Simar Ka"MohiniColors
2015Kumkum BhagyaHerselfZee Tv
2015AahatHerselfSony Entertainment Television
2015Power Couple (Indian TV series)HerselfSony Entertainment Television
2016Man Mein Hai Visshwas 2Sony Entertainment Television



Pratyusha Banerjee Bra Size, Age, Weight, Height, Measurements


Body Facts:

Age in 2014: 23 (10 August 1991)
Height in Meters: 1.65m
Height in Centimeters: 165cm
Height in Feet: 5 Feet 5 Inches
Weight in Kilograms:  50kg
Weight in Pounds: 110lbs
Body Measurement and Size: 34-23-33
Bra Size: 34B
Eye Color: Black


Read more...

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड से अनबन के बाद लगाई फांसी
Balika Vadhua Aanadi Ben Pratyusha Banarjee did Suicide



मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया है. राहुल ने ही पुलिस को प्रत्यूषा के सुसाइड की खबर दी





जानकारी के मुताबिक, प्रत्यूषा ने अंधेरी वेस्ट इलाके में अपने घर में ही शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबी बताते हैं कि उनकी अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ कुछ समय से अनबन चल रही थी. खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों कुछ समय में शादी करने वाले हैं. जबकि इसी बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था.

Pratusha Banarjee with her Boy Friend Rahul





नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को प्रत्यूषा के घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यूषा अंधेरी वेस्ट में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है. प्रत्यूषा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थीं. उनकी राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी.

बदल गया था प्रत्यूषा का व्यवहार
प्रत्यूषा की मौत की खबर के बाद पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई खबर को शॉकिंग बता रहा है. उनकी साथी कलाकार काम्या पंजाबी ने मौत की खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा कि वह इस वक्त कुछ भी बोलने-समझने की स्थि‍ति में नहीं हैं. प्रत्यूषा 'बालिका वधू' में 'आनंदी' की भूमिका से चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में भी हिस्सा लिया था. फिलहाल, वह कलर्स चैनल पर 'ससुराल सिमर का' शो में नजर आ रही थीं.



गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रत्यूषा के जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके करीबी बताते हैं कि इन दिनों उनका व्यवहार भी चिड़चिड़ा हो गया था. जनवरी महीने में उन्होंने चार पुलिस वालों पर जबरन उनके घर में घुसने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.

प्रत्यूषा का आखि‍री व्हाट्सअप स्टेटस-
Pratyusha Banarjee Last Whatsapp Status :-











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Thursday, March 31, 2016

News - - रिंगिंग बेल के चेयरमैन, प्रमोटरों की गिरफ्तारी पर रोक, रिंगिंग बेल का कहना था कि उन्होंने जनता से लिए गए पैसे उपयुक्त फोरम के मार्फत वापस कर दिए हैं। इसलिए उनके खिलाफ किसी प्रकार का धोखाधड़ी का केस नहीं बनता है

 News - 



रिंगिंग बेल के चेयरमैन, प्रमोटरों की गिरफ्तारी पर रोक,
रिंगिंग बेल  का कहना था कि उन्होंने जनता से लिए गए पैसे उपयुक्त फोरम के मार्फत वापस कर दिए हैं। इसलिए उनके खिलाफ किसी प्रकार का धोखाधड़ी का केस नहीं बनता है

 इलाहाबाद
Updated 01:22 गुरूवार, 31 मार्च 2016
देश के लोगों को 250 रुपये में स्मार्ट फोन बेचने का वादा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल के अध्यक्ष और प्रमोटरों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत है। कोर्ट ने अध्यक्ष अशोक चड्ढा और प्रमोटर मोहित गोयल तथा धारणा गर्ग की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। इन तीनों के खिलाफ नोएडा में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों ने प्राथमिकी को याचिका दाखिल कर चुनौती दी है। याचिका में प्राथमिकी रद्द करने तथा गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका पर न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति शशिकांत की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।
याचीगण का कहना था कि उन्होंने जनता से लिए गए पैसे उपयुक्त फोरम के मार्फत वापस कर दिए हैं। इसलिए उनके खिलाफ किसी प्रकार का धोखाधड़ी का केस नहीं बनता है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से हलफनामा मांगा है तथा पूछा है कि क्या याचीगण ने वास्तव में जनता से ली गई रकम लौटा दी है या नहीं। साथ ही निर्देश दिया है कि पांच अप्रैल तक उनके खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। कोर्ट ने अशोक चड्ढा, मोहित गोयल और धारणा गर्ग को अपना पासपोर्ट एसएसपी गौतमबुद्ध नगर के समक्ष सरेंडर करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि रिंगिंग बेल के खिलाफ भाजपा सांसद किरीट सोमैय्या ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि कंपनी जनता को मात्र 250 रुपये में स्मार्ट फोन बेचने का वादा कर गुमराह कर रही है। इतना सस्ता स्मार्ट फोन दे पाना मुमकिन नहीं है। इस फ्रॉड के जरिए कंपनी आम लोगों से करोड़ों रुपये ले लिए हैं।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Wednesday, March 30, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - डीआईओएस दफ्तर पर धरना , 31 मार्च तक वेतन निर्गत न होने की स्थिति में आयकर का भुगतान भी नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में आयकर विभाग से सभी आयकर दाता शिक्षकों को आर्थिक दंड होना निश्चित

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 



डीआईओएस दफ्तर पर धरना ,  31 मार्च तक वेतन निर्गत न होने की स्थिति में आयकर का भुगतान भी नहीं हो पाएगा।
ऐसी स्थिति में आयकर विभाग से सभी आयकर दाता शिक्षकों को आर्थिक दंड होना निश्चित

Social Media par Aaye Din Shikshak Bata Rahe Hain ki Verification ke Naam Par Paisa Vasoolee Chal Rahee Hai,
Salary ka Arrear  ke Leeye 10% Arrear Maangne ki Baten Batayee Ja Rahee hai.
Shasan Ek Gopniye System Banaaye Jo Verification/Arrear ke Naam Par Avedh Dhan Vasoolee Ki Janch kare,
Aur 5-6 mahine se adhik samay ke baad bhee Verification kyun nahin hua iskee padtaal kar shikshkon kee madad karne ka koee vekalpik prbandh kare.

Bribery issue on the name of verification of documents for salary releasing to teachers in UP - People on social media and other places complaining day to day about their verification and bribery on the name of verification.
A secret system can investigate their problems and to stop such bribery, if any.



 सहारनपुर
Updated 01:50 मंगलवार, 29 मार्च 2016
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। चेतावनी दी कि समस्या समाधान न होने पर प्रतिदिन धरना दिया जाएगा।
सोमवार को संगठन से जुड़े शिक्षक बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष अभ्भन सिंह और हरीपाल सिंह ने कहा कि बाबा सिद्ध इंटर कॉलेज सोना अर्जुनपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों का माह फरवरी का वेतन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पारित नहीं किया जा रहा है।
माह फरवरी के वेतन से आयकर का संपूर्ण भुगतान किया जाता है। 31 मार्च तक वेतन निर्गत न होने की स्थिति में आयकर का भुगतान भी नहीं हो पाएगा।
ऐसी स्थिति में आयकर विभाग से सभी आयकर दाता शिक्षकों को आर्थिक दंड होना निश्चित है। ऐसी परिस्थितियों की जानकारी विभाग को होने के बावजूद वेतन आहरित न करके शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
वेतन वितरण अधिनियम की व्यवस्था को भी बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा, वीके अग्रवाल, डॉ. सुशील पुंडीर, अभ्भन सिंह, डॉ. बृजमोहन द्विवेदी, नेत्रपाल सिंह चौहान, ब्रिजेश पुंडीर, राजेश यादव, योगेश सैनी, प्राची रावत, सुधा शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

SARKARI NAUKRI News - - आजम के डर से सरकार ने आईपीएस अफसर का तबादला निरस्त किया

SARKARI NAUKRI   News - 



आजम के डर से सरकार ने आईपीएस अफसर का तबादला निरस्त किया

, लखनऊ
Updated 17:23 मंगलवार, 29 मार्च
शासन ने सोमवार को आठ आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें एक दिन पहले हटाए गए पांच अधिकारियों के तबादलों में संशोधन भी किया गया है। लोकेश एम. कुशीनगर और वीरेश्वर सिंह महोबा के जिलाधिकारी की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने रविवार को एकमुश्त 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात अमित किशोर को नया सूचना निदेशक बनाया गया था।
जानकार बताते हैं कि संसदीय कार्यमंत्री आजम खां विदेश यात्रा पर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में उनके जिले के सीडीओ का तबादला उन्हें नागवार गुजर सकता था। लौटने पर नाराजगी की नौबत आए, इससे पहले ही सरकार ने अमित का तबादला निरस्त कर दिया है।
वे रामपुर के सीडीओ बने रहेंगे। सरकार नए सूचना निदेशक का नाम अभी तय नहीं कर पाई है। इसके अलावा लोकेश एम. को एक दिन पहले कुशीनगर से हटाकर जालौन भेजा गया था। अब लोकेश का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वे कुशीनगर में बने रहेंगे।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Thursday, March 17, 2016

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

Breaking News - आइंस्टीन की थ्योरी को गलत साबित कर नासा से सर्टिफिकेट ले उड़ी बिहार की ग्यारवीं की छात्रा मीनाक्षी 
 मीनाक्षी ने कम उम्र में सारे संसार के वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली 



आजकल इस तरह की खबरे में मीडिया में चल रही हैं , इस से पहले एक पश्चिम बंगाल की छोटी सी लड़की ने झूठी कहानी बता कर पहले 
वाह वाही लूटी थी , और अब आइंस्टीन को पीछे छोड़ने वाली बात भी कुछ ऐसी ही लग रही है । 

सर्न के वैज्ञानिकों ने गॉड पार्टिकल की खोज करते वक्त आइंस्टीन की प्रकाश की गति सीमा के तोड़ की बात कही थी , और उसके बाद 
सारे संसार के वैज्ञानिक भी ये ही कहने लगे । 
लेकिन 1 हफ्ते बाद जब नतीजों की गंभीरता से जांच की तब पता चला की आइंस्टीन तो सब वैज्ञानिकों का अब भी  बाप निकला , और प्रकाश की सीमा नहीं टूटी । 

वैसे किसी को कमतर आंकना भी ठीक नहीं है , हो सकता है की मीनाक्षी एक मिसाल कायम कर दें 


See News (क्या है न्यूज़ ) :- >>>

मीनाक्षी ने आइंस्टीन के सिद्धांत को दी थी चुनौती, कर रही है ऑन लाइन रिसर्च






प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन के प्रकाश की गति सिद्धांत को मुंगेर की बेटी मीनाक्षी ने चुनौती दी है। आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार प्रकाश की गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। जिसे लोग आजतक पढ़ते आए है और कई शोध भी हुए है। मीनाक्षी ने चुनौती देते हुए अपने शोध के आधार पर दुनियां के देशों को यह बता दिया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
कैंब्रिज से मिला ऑफर, सरकार के कारण मामला फंसा - 
मीनाक्षी के पापा मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की तकनीकी अड़चन व समस्याओं के कारण मीनाक्षी को ऑन लाइन सुविधा के तहत ही स्विट्जरलैंड से शोध कार्य करने पड़ रहे है। जबकि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा भी मीनाक्षी को ऑफर दिया गया, लेकिन वहां रिसर्च में ऑन लाइन सुविधा नहीं रहने के कारण काफी परेशानी आ रही है।
सरकार द्वारा भी इस मामले में अबतक कोई पहल व संज्ञान नहीं लिये जाने से जो मदद मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए ऑफर सरकार की कुछ तकनीकी नीतियों की वजह से पूरा नहीं किया जा रहा है।
नासा ने 2013 में चुनाव था विश्व के टॉप-20 जूनियर साइंटिस्टों में - 
मीनाक्षी के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलने और प्रकाश की गति बढ़ाए जाने के आश्चर्यजनक शोध पर नासा ने 2013 में विश्व के टॉप 20 जूनियर साइंटिस्टों में शामिल किया है। 2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा को भेजा था जिसके बाद नासा ने मीनाक्षी से इस अभूतपूर्व शोध और सिद्धांत को चुनौती देने के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
नासा के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मोलॉजिकल अवार्ड से सम्मानित किया। कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा मीनाक्षी को शोध पूरा करने का ऑफर भी दिया गया
है। 31 मई को प्रेसिडेंट आफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नेल टूरोक ने मीनाक्षी को बेस्ट कास्मॉलोजिकल एवार्ड से नवाजा और दस हजार यूरो पुरस्कारस्वरूप राशि प्रदान की
सातवीं कक्षा में प्रकाश की गति बढ़ाने का आया था ख्याल -> 
मीनाक्षी के अनुसार वर्ष 2012 में जब वह 7वीं कक्षा में पढ़ रही थी तभी उसके दिमाग में यह ख्याल आया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद मीनाक्षी ने इसपर काम करना शुरू कर दिया। 8वीं कक्षा में उसने सैद्धांतिक रूप से यह साबित किया कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
2013 में मीनाक्षी ने अपने सिद्धांत को नासा को भेजा था जिसके बाद मीनाक्षी के सिद्धांत सुर्खियों में आया था। मीनाक्षी मूल रूप से मुंगेर के सुभाषनगर की निवासी है फिलहाल 11वीं कक्षा में मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

Cabridge University gave award to Meenakshi and put her name in Top 20 Scientist ->>>>






See NASA Certificate / Award to Meenakshi ->>
Michael Griffina and American President Barak Obama Gave NASA honor certificate to Meenakshi and included her name in Top 20 Scientist of the world -


******************************

आइंस्टीन की थ्योरी जिसे सबसे यूनीक थ्योरी कहा जाता है, उसे अब मुंगेर की बेटी मीनाक्षी चैलेंज कर रही है। आइंस्टीन ने अपने शोध में कहा था कि प्रकाश की गति नहीं बढ़ती है, जबकि 11वीं की छात्रा मीनाक्षी का दावा है कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है।
जिले की बेटी मीनाक्षी का कहना है कि इस दिशा में उसे सफलता भी मिली है। मीनाक्षी के इस शोध पर नासा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी ने भी मुहर लगाई है। हालांकि अभी मीनाक्षी डार्क इनर्जी और ब्लैक होल्स के रहस्यों को लेकर नासा के साथ काम रही है।
जानकारी के अनुसार नासा ने 2104 में पूरी दुनिया से 20 जुनियर साइंटिस्ट का चयन किया था और मीनाक्षी भी उसमें शामिल थी। नासा प्रत्येक 10 सालों के बाद इस तरह के जूनियर साइंटिस्ट का चयन करता है।
बता दें कि मीनाक्षी को कैब्रिंज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के साथ रिसर्च करने का ऑफर मिला है। मीनाक्षी ने अपने इस शोध से मु्ंगेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मीनाक्षी सिन्हा जिले के बीआरएम कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं।
मीनाक्षी मुंगेर जिले के सुभाष नगर मोहल्ले की रहने वाली है। मीनाक्षी के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक योग शिक्षक और माता संध्या वर्मा जुवेनाइल बोर्ड की सदस्या हैं। मीनाक्षी की शुरुआती शिक्षा नॉट्रोडेम स्कूल से हुई है और फिलहाल इंटर की पढ़ाई बी आर एम महिला कॉलेज से कर रही है।
मीनाक्षा ने वर्ष 2012 में भाभा को अपने रिसर्च की थ्योरी भेजी जिसे भाभा ने वर्ष 2013 में उस थ्योरी को नासा में भेज दिया और नासा ने भी मीनाक्षी विलक्षता प्रतिभा को देखते हुए दो वर्षो की पढाई के लिए ऑफर दिया था।

सम्मान
वर्ष 2014 में बेस्ट कॉस्मोलीगल अवार्ड
वर्ष 2015 में नासा ने ओनर सर्टिफिकेट






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Tuesday, March 15, 2016

बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा, संसद से रीयल एस्टेट बिल को मिली मंजूरी Real estate Bill Approved in Parliament, It Is already passed in Upper House (Rahya Sabha)

बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा, संसद से रीयल एस्टेट बिल को मिली मंजूरी

Real estate Bill Approved in Parliament, It Is already passed in Upper House (Rahya Sabha)

उपभोक्ता को ‘किंग’ बनाने वाले रियल इस्टेट संबंधी विधेयक को संसद की मंजूरी




 रियल इस्टेट क्षेत्र के उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा करने और इस क्षेत्र के विनियमन वाले एक महत्वपूर्ण विधेयक आज संसद ने अपनी मंजूरी दे दी.
राज्यसभा से पिछले हफ्ते पारित हो चुके इस विधेयक को आज लोकसभा ने भी चर्चा के बाद अपनी मंजूरी दे दी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस विधेयक को समय की जरूरत बताया और कहा कि इससे बिल्डर और उपभोक्ता दोनों के हितों का संरक्षण होगा.
‘भू-संपदा (विनियमन और विकास) विधेयक, 2016’ पर लोकसभा हुई चर्चा का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि यह विधेयक सभी हितधारकों और संसद की समितियों में पर्याप्त अध्ययन के बाद लाया गया है.
उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ता को ‘किंग’ बनाने वाला विधेयक है. कानून बनने के बाद बिल्डर और ग्राहक दोनों ही इसके दायरे में आएंगे.
नायडू ने कहा कि विधेयक पारित होने के बाद एक नियामक प्राधिकरण बनाया जाएगा जिसमें बिल्डर को किसी भी परियोजना की शुरूआत से पहले उसमें पंजीकरण कराना होगा और उसकी जमीन खरीदने से लेकर अन्य सभी मंजूरी संबंधित दस्तावेज आदि का ब्योरा जमा करना होगा. यह जानकारी उपभोक्ताओं के लिए सार्वजनिक होगी और वे अपनी पसंद की परियोजना चुन सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि रियल इस्टेट क्षेत्र बढ़े. हम इस क्षेत्र के लोगों को विकास में साथ लेकर चलना चाहते हैं. इस क्षेत्र में कुछ लोग अनुचित तरीके से काम करने वाले हो सकते हैं लेकिन अच्छे लोग भी हैं जिनकी एक साख है और जो अच्छा काम कर रहे हैं. हम उनकी अनदेखी नहीं कर सकते.’’ नायडू ने कहा कि इस विधेयक को संप्रग सरकार लेकर आई थी और उचित विचार-विमर्श और कुछ संशोधनों के बाद राजग सरकार इसे आगे बढ़ा रही है.
नायडू ने कहा यह विधेयक बिल्डरों के खिलाफ नहीं है लेकिन यह सुनिश्चित करने वाला जरूर है कि वे उपभोक्ताओं से किए गए वायदों को पूरा करें. अपने विज्ञापनों में जो सपने वह दिखाते हैं उन्हें वास्तिवकता में भी दें. उन्होंने कहा कि हम बिल्डरों की समस्याएं सुनने को तैयार हैं और हम उन्हें देश की विकास का भागीदार बनाना चाहते हैं, वे भी देश के विकास का अभिन्न हिस्सा हैं.
शहरी विकास मंत्री ने इन आंशकाओं को भी गलत बताया कि इस विधेयक से मकानों के दाम बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसके उलट इस क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और दामों में कमी आएगी. अन्नाद्रमुक के एक सदस्य को छोड़ कर सभी दलों ने विधेयक का आमतौर पर समर्थन किया.
विधेयक पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार स्वीकार कर रही है कि यह विधेयक हमारी सरकार लाई थी यह अच्छी बात है. उन्होंने घर खरीदने वाले उपभोक्ताओं के हित वाले विधेयक का स्वागत करते हुए कहा भाजपा के प्रहलाद पटेल ने कहा कि हर साल 10 लाख लोग आवास खरीदते हैं लेकिन अब तक उन्हें बिल्डरों के झूठे वादे समेत अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.. इस भूसंपदा संशोधन कानून के अमल में आने के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
अन्नाद्रमुक के ए पी मरूथराजा ने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक का विरोध करती है क्योंकि यह राज्यों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप है.

नई दिल्ली । रियल एस्टेट बिल को संसद से मंजूरी मिल गयी है। इससे पहले बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिल चुकी थी। लोकसभा में सदन में इस बिल पर चर्चा हुई। बिल्डरों पर नकेल कसनेवाले इस बिल को कांग्रेस ने भा समर्थन दिया। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने लोकसभा में बिल की महत्वपूर्ण बातों को सदस्यों से साझा की। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ग्राहकों के हित की बात सोचती है।

वेंकैया नायडू ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार इस बिल के माध्यम से देश में व्यापार करनेवाले लोगों को सहुलियत देना चाहती है'। उन्होंने कहा 'बिना सुधारों के हम आगे नहीं बढ़ सकते'। नायडू ने सदन को बताया कि साल 2013 से यह बिल संसद में लंबित है। 10 मार्च को इसे राज्यसभा से मंजूरी मिली। इस बिल में ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि बिल्डरों को कारपेट एरिया के हिसाब से दाम तय करने होंगे न कि सुपर बिल्ट-अप एरिया से। बिल में साफ किया गया है कि कारपेट एरिया में किचन और टॉयलेट भी शामिल होंगे। 'रियल एस्टेट रेगुलेटर बिल' सभी रेजीडेंशियल व कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर लागू होगा। साथ ही उन सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर लागू होगा जिनमें 500 वर्ग मीटर जमीन या आठ फ्लैट वाला अपार्टमेंट हो।



यदि किसी प्रोजेक्ट की रजिस्ट्ररी नहीं की जाती है तो इस पर जुर्माने का प्रावधान है। यह जुर्माना पूरे प्रोजेक्ट की कीमत का 10 प्रतिशत होगा या फिर तीन साल की जेल की सजा हो सकती है। नायडू ने कहा कि इस बिल का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Read more...

Sunday, March 13, 2016

Scientists reverse aging in human cell lines and give theory of aging a new lease of life वैज्ञानिक इंसान को अमर बनाने के कोड तक पहुंचे , वृध्दावस्था से वापस युवावस्था तक पहुँचने के कोड खोजने तक पहंचे

Scientists reverse aging in human cell lines and give theory of aging a new lease of life

वैज्ञानिक इंसान को अमर बनाने के कोड तक पहुंचे , वृध्दावस्था से वापस युवावस्था तक पहुँचने के कोड खोजने तक पहंचे 

IS OUR DEATH CAUSED BY A CODE?

Biggest debates of biomedical world: Are we programmed to die?



Date:
May 26, 2015
Source:
University of Tsukuba
Summary:
Can the process of aging be delayed or even reversed? Research has shown that, in human cell lines at least, it can. They also found that the regulation of two genes involved with the production of glycine, the smallest and simplest amino acid, is partly responsible for some of the characteristics of aging.






Can the process of aging be delayed or even reversed? Research led by specially appointed Professor Jun-Ichi Hayashi from the University of Tsukuba in Japan has shown that, in human cell lines at least, it can. They also found that the regulation of two genes involved with the production of glycine, the smallest and simplest amino acid, is partly responsible for some of the characteristics of aging.






Professor Hayashi and his team made this exciting discovery while in the process of addressing some controversial issues surrounding a popular theory of aging.
This theory, the mitochondrial theory of aging, proposes that age-associated mitochondrial defects are controlled by the accumulation of mutations in the mitochondrial DNA. Abnormal mitochondrial function is one of the hallmarks of aging in many species, including humans. This is mostly due to the fact that the mitochondrion is the so-called powerhouse of the cell as it produces energy in a process called cellular respiration. Damage to the mitochondrial DNA results in changes or mutations in the DNA sequence. Accumulation of these changes is associated with a reduced lifespan and early onset of aging-related characteristics such as weight and hair loss, curvature of the spine and osteoporosis.
There is, however, a growing body of conflicting evidence that has raised doubts about the validity of this theory. The Tsukuba team in particular has performed some compelling research that has led them to propose that age-associated mitochondrial defects are not controlled by the accumulation of mutations in the mitochondrial DNA but by another form of genetic regulation. The research, published this month in the journal Nature's Scientific Reports,looked at the function of the mitochondria in human fibroblast cell lines derived from young people (ranging in age from a fetus to a 12 year old) and elderly people (ranging in age from 80-97 years old). The researchers compared the mitochondrial respiration and the amount of DNA damage in the mitochondria of the two groups, expecting respiration to be reduced and DNA damage to be increased in the cells from the elderly group. While the elderly group had reduced respiration, in accordance with the current theory, there was, however, no difference in the amount of DNA damage between the elderly and young groups of cells. This led the researchers to propose that another form of genetic regulation, epigenetic regulation, may be responsible for the age-associated effects seen in the mitochondria.
Epigenetic regulation refers to changes, such as the addition of chemical structures or proteins, which alter the physical structure of the DNA, resulting in genes turning on or off. Unlike mutations, these changes do not affect the DNA sequence itself. If this theory is correct, then genetically reprogramming the cells to an embryonic stem cell-like state would remove any epigenetic changes associated with the mitochondrial DNA. In order to test this theory, the researchers reprogrammed human fibroblast cell lines derived from young and elderly people to an embryonic stem cell-like state. These cells were then turned back into fibroblasts and their mitochondrial respiratory function examined. Incredibly, the age-associated defects had been reversed -- all of the fibroblasts had respiration rates comparable to those of the fetal fibroblast cell line, irrespective of whether they were derived from young or elderly people. This indicates that the aging process in the mitochondrion is controlled by epigenetic regulation, not by mutations.
The researchers then looked for genes that might be controlled epigenetically resulting in these age-associated mitochondrial defects. Two genes that regulate glycine production in mitochondria, CGAT and SHMT2, were found. The researchers showed that by changing the regulation of these genes, they could induce defects or restore mitochondrial function in the fibroblast cell lines. In a compelling finding, the addition of glycine for 10 days to the culture medium of the 97 year old fibroblast cell line restored its respiratory function. This suggests that glycine treatment can reverse the age-associated respiration defects in the elderly human fibroblasts.
These findings reveal that, contrary to the mitochondrial theory of aging, epigenetic regulation controls age-associated respiration defects in human fibroblast cell lines. Can epigenetic regulation also control aging in humans? That theory remains to be tested, and if proven, could result in glycine supplements giving our older population a new lease of life.






DNA





Story Source:
The above post is reprinted from materials provided by University of TsukubaNote: Materials may be edited for content and length.

Journal Reference:
  1. Osamu Hashizume, Sakiko Ohnishi, Takayuki Mito, Akinori Shimizu, Kaori Iashikawa, Kazuto Nakada, Manabu Soda, Hiroyuki Mano, Sumie Togayachi, Hiroyuki Miyoshi, Keisuke Okita, Jun-Ichi Hayashi.Epigenetic regulation of the nuclear-coded GCAT and SHMT2 genes confers human age-associated mitochondrial respiration defectsScientific Reports, 2015; 5: 10434 DOI: 10.1038/srep10434


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes
 - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...