/* remove this */
Showing posts with label STET. Show all posts
Showing posts with label STET. Show all posts

Sunday, August 11, 2013

BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक


BETET : महिलाओं के खाली पदों पर बहाल होंगे पुरुष शिक्षक


STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment   


पटना : राज्य में नियोजन इकाइयों की लापरवाही एवं लेट-लतीफी से 1.68 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति में मजे कीदेरी हो रही है। ऊपर से एक नई मुसीबत यह कि महिला आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों की कमी सामने आ रही है। महिला आरक्षित कुल 84 हजार पद हैं। इसके विरुद्ध मात्र 37 हजार महिला अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पायी हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि शेष 47 हजार रिक्तियों को पुरुष शिक्षकों से भरा जाएगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार है और उस पर शिक्षा मंत्री पीके शाही से मंजूरी भीमिल गई है।
राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन में 50 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर रखी है। मगरमहिलाओं उम्मीदवारों की कमी से करीब 65 फीसद पद खाली रह जा रहे हैं। प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक महिला आरक्षित खाली पदों को उसी आरक्षित कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश भी है-यदि आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार नहीं आते हैं तो उन पदों को सामान्य कोटि के उम्मीदवारों से भरा जाए। इसलिए प्रस्ताव पर विधि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। इसके बाद महिला आरक्षित शेष खाली पदों को पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इस संबंधमें जल्द ही विभागीय निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया जाएगा।
उनके मुताबिक शिक्षकों के कुल 1.68 लाख पदों के विरुद्ध 1.05 लाख पद भर लिये जाएंगे। इसमें सरकार का प्रयास यह है कि महिला आरक्षित पदों को हर हाल में भरा जाए। इसके लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग भी की है कि यदि महिला आरक्षित पद खाली रहते हैं तो उन्हें मौका दिया जाए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी 30 सितम्बर तक प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

News Sabhaar : Jagran (11.8.13)

Read more...

Tuesday, July 2, 2013

BETET / STET News : टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / STET News :  टीईटी अभ्यर्थियों के साथ हो रही राजनीति


BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News



दरभंगा, नसं : केंद्रीयकृत नियोजन करने, सभी टीईटीएसटीईटी अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं होने तक दूसरी परीक्षा नहीं लेने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य टीइटी अभ्यर्थी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी नाका नं. 5 से चलकर मौलागंज, खान चौक, रहमगंज, नाका नं. 6 इस्माइलगंज, जीएनगंज, दारुभट्ठी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक, बीके रोड, लहेरियासराय होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे। समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मो.हलीम की अध्यक्षता में सभा हुई। इसे संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार भगत ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ राजनीति कर रही है। परीक्षा चाहे कोई भी हो उसका राजनीतिकरण हो जाता है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नहीं चाहती है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार आगे बढे़।


वह सिर्फ नियोजन की बात करती है, लेकिन नियोजन हो नहीं रहा है। सरकार पैसे के अभाव का रोना रो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से केंद्रीयकृत नियोजन प्रणाली अपनाने की मांग की। उन्होंने अभ्यर्थियों से आठ अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होने का आह्वान किया। सभा को सुधांशु कुमार, प्रभाकर झा, अर्जुन सहनी, नीरज कुमार, राजू मंडल, विनोद पासवान, मदन कुमार, कौशल कुमार आदि ने संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति पर बल दिया। मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया


Sabhaar : Jagran (2,7.13)



Read more...

Saturday, June 15, 2013

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Recruitment News Bihar



Recruitment / Plus 2 Recruitment  News Bihar


Suspense about Distributing  Niyojan Patra ( Recruitment Letter ) from 15th June 2013 -


106 Fake candidates found in Mohinuddinpur using Forge Certificates, see news -





ROSTER FOR " 10+2 " TEACHER RECRUITMENT ( NALANDA )
Read more...

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा


STET  / BETET / Shikshak Niyojan Bihar News  : पहला चरण ही अधूरा दूसरा कैसे होगा पूरा







पटना: पहले चरण में एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देकर 30 दिनों के बाद दूसरे चरण का वितरण शुरू करना है. पहले चरण के बाद जो पद रिक्त रहेंगे, वहां प्रतीक्षा सूचीवालों को मौका मिलना है. लेकिन, स्थिति यह है कि पहला चरण ही अधूरा है.
राज्य के प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) विद्यालयों के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले आधे नियोजन पत्र ही बंट पाये हैं. मई अंत तक ही एक लाख, 22 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र देना था, लेकिन अब तक करीब 65 हजार नियोजन पत्र बंटे हैं.
शिक्षा विभाग ने 29 मई को जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में दस दिनों का समय देते हुए सभी नियोजन पत्र वितरित करने को कहा था. इसके बाद जिलाधिकारियों को भी कहा गया कि नियोजन मामले की समीक्षा करें व आवश्यक कदम उठायें. उक्त तमाम निर्देश भी नियोजन पत्र वितरण के कार्य में तेजी नहीं ला सके. इसका असर यह हुआ कि चयन के बाद भी अभ्यर्थी नियोजन पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
Madhymik Shikshak Niyojan -
माध्यमिक में स्थिति और खराब : माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और खराब है. 17,500 माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना है, जिनमें अब तक मात्र 6,500 को ही दिया गया. कई जिलों में अभी शुरुआत ही नहीं हुई है.

About Merit List -
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया व औरंगाबाद में अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन ही जिला पर्षद द्वारा नहीं किया गया. उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि विभाग सभी जगहों से संपर्क में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है


Read more...

Wednesday, June 12, 2013

STET : शिक्षक नियोजन: फॉर्म जमा करने को नहीं खुला काउंटर


STET : शिक्षक नियोजन: फॉर्म जमा करने को नहीं खुला काउंटर

STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


मुजफ्फरपुर: पहले से ही उलझा शिक्षक नियोजन कार्य और उलझ गया है. मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए आवेदन लिये जाने का पहला दिन था. लेकिन आवेदन जमा करना तो दूर की बात फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर भी नहीं खोला गया.
जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाईयों ने पहले दिन कोई रूचि नहीं दिखायी. आवेदन लेने का जहां पहला दिन था वहीं नियोजन इकाईयों को बहाली के लिए रोस्टर भी नहीं मिल पाया था.
मंगलवार की देर रात शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्या विहार हाइ स्कूल में काफी मशक्कत के बाद बहाली के लिए रोस्टर को अंतिम रूप दिया. जिला परिषद में आवेदन लेने वाले काउंटर एक भी कर्मी नहीं था. कोई चहल पहल नहीं थी. बहाली का यही हाल नगर निगम शिक्षक नियोजन इकाई , नगर पंचायत मोतीपुर नियोजन इकाई तथा नगर पंचायत कांटी नियोजन इकाईयों में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए पहले दिन आवेदन जमा करने से जुड़ा कोई काम प्रारंभ नहीं हुआ है.
किसी भी नियोजन इकाईयों में आवेदन फॉर्म नहीं लिया गया. जिला परिषद के नियोजन प्रभारी डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने मंगलवार की दोपहर में बताया कि अभी बाजार में फॉर्म कहां आया है. मेरे पास रोस्टर भी नहीं आया है. अभी काफी दिन बचे हैं. आवेदन अगर पहले दिन नहीं लिया गया तो क्या हुआ? रोस्टर आने के बाद कुछ कहा जा सकता है


Read more...

STET : Bihar Shikshak Niyojan Ikaee will release Subject wise Vacancies


STET  : Bihar Shikshak Niyojan Ikaee will release Subject wise Vacancies


STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment News 


Plus 2 Shikshak Niyojan Delayed in Bihar, Now New Date to Release Advertisement / Application is 14th June 2013 -


1. ARARIA : 2. ARWAL : 3. AURANGABAD : 4. BANKA : 5. BEGUSARAI : 6. BHAGALPUR : 7. BHOJPUR : 8. BUXAR : 9. DARBHANGA : 10. East Champaran : 11. Gaya : 12. Gopalganj : 
13. Jamui : 14. Jehanabad : 15. Khagaria : 16. Kishanganj : 17. Kaimur : 18. Katihar : 19. Lakhisarai : 20. Madhubani : 21. Munger : 22. Madhepura : 23. Muzaffarpur : 
24. Nalanda : 25. Nawada : 26. Patna : 27. Purnia : 28. Rohtas : 29. Saharsa : 30. Samastipur  31. Sheohar : 32. Sheikhpura : 33. Saran : 34. Sitamarhi : 35. Supaul : 36. Siwan : 37. Vaishali : 38. West Champaran :  





BETET / TET exam for Urdu Teacher is on 22nd September 2013 

27000 Urdu Teacher Going to Be Recruited in Bihar -



Urdu Teacher TET Application Online Apply in Bihar -

Read more...

STET : Bihar Shikshak Niyojan Ikaee will release Subject wise Vacancies


STET  : Bihar Shikshak Niyojan Ikaee will release Subject wise Vacancies


STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  






Read more...

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Bihar Uchh Madhymik (10+2) / Intermediate / Higher Secondary Shikshak Niyojan 

Application invited from 11th June 2013 to 10th July 2013
STET  / BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  



See Details :-




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar


STET : 10+2 (Intermediate ) Teacher Recruitment Started in Samastipur Bihar


BETET / Bihar Teacher Recruitment / Recruitment  


Applications invited from 11th June to 10th July 2013



Read more...

Tuesday, May 14, 2013

BETET / Special TET / STET for Urdu Teachers will happen in July in Bihar


BETET / Special TET / STET for Urdu Teachers will happen in July in Bihar



Read more...

Saturday, September 22, 2012

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत

B Ed / M Ed /NET / STET : इंटर शिक्षकों के 92 हजार पद स्वीकृत


पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार की पदवर्ग समिति ने राज्य के स्कूलों में 92 हजार इंटर शिक्षकों के पद को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पात्रता परीक्षा पास कर बैठे शिक्षकों की नियुक्ति का भी रास्ता साफ हो गया है। अब शिक्षा विभाग इनकी नियुक्तियों के लिए वित्त मंत्री की विदेश यात्रा से लौटते ही प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा। वित्त की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मुहर लगेगी।


गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक कक्षाओं में 17 हजार नए शिक्षक दिसम्बर तक ज्वॉयन कर लेंगे। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक प्लसटू स्कूलों में भी शिक्षक नियोजित कर लिए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि 92 हजार शिक्षक कहां से लाएंगे, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या तो करीब 21 हजार ही है, प्रधान सचवि ने कहा कि न्यूनतम योग्यता रखने वाले माध्यमिक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण भी प्लसटू में नियोजित होंगे
वैसे भी क्रमबद्ध तरीके से पद भरे जाएंगे। फिर भी यदि जरूरत हुई तो फिर एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रधान सचवि ने कहा कि शिक्षा विभाग प्लसटू शिक्षकों की नियुक्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से डिग्री कालेजों से इंटर की पढ़ाई को समाप्त करेगा। जैसे-जैसे हम इंटर स्कूलों को मजबूत विकल्प के रूप में तैयार करते जाएंगे, वैसे-वैसे कालेजों से इंटर की पढ़ाई समाप्त की जाएगी। रेशनेलाइजेशन में वैसे भी अब अंगीभूत डिग्री कालेजों में इंटर स्तर के व्याख्याता के पद समाप्त हो गए हैं


News : LiveHindustan.com (21.9.12)
******************************************
Its a Good News for STET / NET Qualified candidates in Bihar , STET Qualifide teachers are going to RECRUIT for 12th / PG Classes.
Normally for Inter / 10+2 classes , PG Degree+ B Ed is required. 

However as number of Qualified Candidates increase , Minimum qualification also going to increase OR new fundas like TET etc. implemented.


Read more...