/* remove this */
Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts
Showing posts with label UPTET 2013. Show all posts

Tuesday, September 10, 2013

UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन


UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन







लखनऊ  समाजवादी पार्टी द्वारा सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर निकाले गए विज्ञापन में सामान्य बीटीसी को शामिल करने के फैसले पर उर्दू डिग्री धारकों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को उर्दू डिग्री धारकों ने मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेसामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी द्वारा अब तक आश्वासन दिया जाता रहा है कि सभी मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धाकरों की भर्ती बगैर टीईटी के कराई जाएगी। मगर, मौजूदा वक्त में लगभग पांच हजार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारक टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं और 4 हजार 280 को उर्दू अध्यापक पद पर तैनात किया जा चुका है। अब इन पदों पर सामान्य बीटीसी प्रशिक्षकों को शामिल करके मोअल्लिमानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है


News Sabhaar : Amar Ujala (10.9.13)

Read more...

Monday, September 9, 2013

UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान


UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान

नौकरी पाएंगे और चंद माह में हो जाएंगे रिटायर

Urdu Teacher, Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online News

सीतापुर। शासन की ओर से उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 17 साल बाद हो रही है। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की आयु सीमा 62 साल निर्धारित कर दी गई है। 58 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों ने भी भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। कई ऐसे आवेदक भी हैं जिनकी उम्र 60 साल के आसपास है। 62 साल में रिटायरमेंट की अवधि रखी गई है। कई आवेदक तो नौकरी पाते ही चंद माह में सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। आवेदन करने वालों में ज्यादातर लोग 55 साल से ऊपर की आयु में हैं।

वहीं आवेदन के लिए अर्जी देने वाले युवा उर्दू स्नातक सरकार के इस फरमान से हैरत में हैं।

उर्दू स्नातकों की भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन में आवेदकों की आयु सीमा बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है। इस छूट के बाद कई उम्रदराज लोगों ने भी नौकरी की चाहत में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। जिले में 107 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जबकि मौजूदा समय में जिले में 200 उर्दू स्नातक हैं। शर्त रखी गई है कि आवेदक ने 1997 से पूर्व उर्दू स्नातक की डिग्री ली हो। इसी का लाभ उठाकर कई उम्रदराज लोगों में भी नौकरी की हसरत जाग उठी। 58 साल की उम्र में ऑनलाइन आवेदन कर दिया।
 विभाग के एक अधिकारी की मानें तो उम्रदराज लोगों के चयन होने की स्थिति में ये लोग दूरदराज के इलाकों तक पढ़ाने कैसे पहुंचेंगे, इस पर भी मंथन होना चाहिए। विभागीय जानकारों के मुताबिक अक्तूबर 1996 के बाद पहला मौका होगा, जब खालिस उर्दू की तालीम पाने वाले आवेदकों को सरकारी नौकरी हासिल होगी

मोआल्लिम-ए-उर्दू पास आवेदकों की आयु में छूट देकर 62 वर्ष कर दी गई है। कजियारा के सामाजिक कार्यकर्ता मंजर रिजवी कहते हैं कि संभव है कि नियुक्तियों का चुनावी लाभ मिले। पर बेहतरीन अवसर को कोई क्यों हाथ से जाने दे।

एक मदरसा संचालक कारी सलाउददीन का मानना है कि रिटायरमेंट की उम्र में बुजुर्ग शिक्षक दूरदराज के इलाकों में कैसे पढ़ाने जाएंगे। खुद थके होंगे, तो पढ़ाना मुश्किल भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। वहीं कई अन्य आवेदकों का कहना है कि उम्रदराज लोग महज मेरिट बढ़ाएंगे। सरकार को सोचना चाहिए। इससे अन्य जरूरतमंदों को दिक्कतें होंगी


News Sabhaar : अमर उजाला (9.9.13)

Read more...

Saturday, September 7, 2013

UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द


UPTET 2013 / BTC : पांच हजार पदों पर शिक्षक भर्ती जल्द

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News


इलाहाबाद। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 उत्तीर्ण करने वाले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का उनका सपना जल्द ही पूरा होगा। टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पांच हजार पदों की भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बस वहां से अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए पूर्व में 9770 और 10800 पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं थी। जिसमें 9,770 पदों में 7,500 और 10,800 पदों में से 3500 पद ही भरे जा सके। 9570 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त खाली रह गए। इसकी वजह बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं का टीईटी पास न होना था। टीईटी-2013 पास करने बाद एक बार फिर से इनके लिए नियुक्ति के रास्ते खुल गए हैं। तकरीबन पांच हजार बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने 2013 की टीईटी पास की है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने इन पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
तैयारी है कि गणित और विज्ञान के 29 हजार पदों पर भर्ती के फौरन बाद इन पदों पर नियुक्तियां हो सकती हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (7.9.13)


Read more...

Sunday, September 1, 2013

UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी


UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी



4280 पदों के लिए अब तक 41 हजार पंजीकरण 
गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए दो दिन में 19000 पंजीकरण


परिषदीय विद्यालयों में उर्दू के 4280 शिक्षकों के भर्ती की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि अभी ई-चालान से शुल्क 12 सितम्बर तक जमा होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर तक है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व पंजीकरण की अन्तिम तिथि पांच सितम्बर और आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि सात सितम्बर थी। उन्होंने बताया कि अभी तक 41 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा ने ऑनलाइन फार्म जमा किया है। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि बढ़ने से और अधिक आवेदन आने की संभावना है। भर्ती प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जायेगी।

गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए19000 पंजीकरण : 
प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के रिक्त 29334 शिक्षक के पदों के लिए शनिवार शाम तक 19 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण कराने और ऑनलाइन आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के कई आवेदन पत्र जमा करने से भी आवेदन पत्रों की संख्या में वृद्धि होगी

Some candidates are discussing ,if 50 thousand candidate applied in 10 district, then number of forms =5 lakh 



Read more...

Saturday, August 31, 2013

UPTET 2013 : Withheld Result Released


UPTET 2013 : Withheld Result Released


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /   






As per sources, withheld result of UPTET 2013 is published on following link -



Read more...

Thursday, August 29, 2013

UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध


UPTET / Shiksha Mitra News : टीईटी के नाम पर भड़के शिक्षा मित्र, करेंगे विरोध

लखनऊ। शिक्षा मित्र टीईटी के नाम पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि 13 साल की सेवा के बाद उनके लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए। वह पहले से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और शिक्षक की श्रेणी में आते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाना चाहिए न कि टीईटी की अनिवार्यता उन पर लागू की जानी चाहिए। शिक्षा मित्र शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी इस पर विचार न किया गया तो आंदोलन छेड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में मौजूदा समय करीब 1.76 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को रखने की प्रक्रिया वर्ष 2000 से शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में इन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया था। पर हाईकोर्ट की ने 30 मई 2013 को यह आदेश दिया है कि प्राइमरी स्कूलों में टीईटी पास ही केवल शिक्षक बनने के लिए पात्र होगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसके आधार पर संशोधित नियमावली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष के अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा है कि टीईटी नए शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है।
शिक्षा मित्र तो शिक्षक की श्रेणी में आते हैं, ऐसे में उनके ऊपर टीईटी नहीं थोपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस संबंध में अपना पक्ष रखेगा


News Sabhaar: अमर उजाला (29.8.13)
Read more...

Wednesday, August 28, 2013

UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


UPTET : गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध

After RTE Act and introduction of TET exam , A lot of change already happens.

TET exam introduced to maintain quality in education. If their recruitment not happens then where will TET qualified candidates go. What is the purpose of conducting TET (Level-2) / Upper Primary TET exam.

Even Primary Teacher can also applied for Upper Primary Teacher vacancy and all posts are not going to  fill through direct recruitment.

गणित व विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ के महामंत्री यशपाल सैनी ने बताया, जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के पदों को अभी तक पदोन्नति से भरा जाता था, लेकिन वरिष्ठ शिक्षकों का हक मारकर नई भर्ती की तैयारी है

News Sabhaar : Amar Ujala (28.8.2013)


Read more...

Tuesday, August 27, 2013

UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास


UPTET / CTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा में विरोधाभास

शिकोहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा मेंओबीसी, एससी- एसटी व विकलांगों को उत्तीर्ण होने केलिए 82 अंक लाना अनिवार्य है। जबकि उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा में इस केटेगरी में 82 अंक पाने
वालों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। यहव्यवस्था एनसीटीई द्वारा केंद्र से लागू हुई है




Read more...

Wednesday, August 21, 2013

UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा


UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates /  Teacher Recruitment News


इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपजे विवाद में अब परीक्षार्थी कार्बन कॉपियां लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें ओएमआर की कार्बन कापियां उपलब्ध कराई गईं थी, जिसके आधार पर परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें परीक्षा में कम नंबर दिए गए हैंइस तरह की अब तक 50 शिकायतें सचिव परीक्षा नियामक के पास पहुंच चुकी हैं। कार्बन कापी के आधार पर परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों पर आपत्ति जताई थी, जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए तो परीक्षार्थी इन्हीं कार्बन कॉपियों के आधार पर कह रहे हैं कि उन्होंने सवालों के जवाब में ओएमआर शीट पर जितने काले घेरों को रंगा था, उससे कम अंक उन्हें दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा से संबंधित सभी प्रमाण हैं, जिससे मिलान करने पर सामने आ रहा है कि परीक्षार्थी कार्बन कॉपियों में खुद ही काला घेरा बनाकर ला रहे हैं



News Sabhaar : Amar Ujala (21.8.13)

Read more...

Tuesday, August 20, 2013

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today


UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today




Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)

Read more...

UPTET /Upper Primary Junior School Teacher Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से


UPTET /Upper Primary Junior School Teacher  Recruitment UP: भर्ती को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से








 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की शिक्षकों के लिए शासनादेश जारी किया जा चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान व गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की योजना थी। इसके लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन 19 अगस्त को होना था। इस समय बीटीसी 2013 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। वहीं परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी 20 अगस्त को विज्ञप्ति प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की योजना है। दो भर्ती प्रक्रियाओं के ऑनलाइन आवेदनों के कारण सर्वर पर लोड बढ़ना तय है।

 विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने की संभावना है।


News Sabhaar : जागरण (20.8.13)

Read more...

Sunday, August 18, 2013

UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


UP Junior Teacher Recruitment Matter ( Class 6-8)


इस समय बहुत से टी ई टी पास अभ्यार्थीयों में बैचेनी देखी जा रही है की उत्तर प्रदेश सरकार का कल 
जूनियर शिक्षकों का विज्ञापन कैसा होगा । 

और सेलेक्शन का फार्मूला क्या होगा । 

कई अभ्यर्थी जो कि बी बी ए / बी सी ए /बी .टेक हैं वह भी जूनियर शिक्षकों के साइंस /मैथ के आने वाले विज्ञापन में दावेदारी की बात कह रहे हैं । 

आपने देखा होगा की जब विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (जूनियर टीचर साइंस /मैथ )  चयन की बात आती है तो ग्रेजुएशन में मुख्य विषय (कोर सब्जेक्ट) साइंस /मैथ  देखा जाता है 


विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अपने पहले 2-3 साल में लगभग बहुत से विषय पढते हैं - सिविल , मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,
कंप्यूटर, गणित ,फिजिक्स  आदि तो क्या वह किसी भी विषय से सरकारी नियुक्ति पा सकते हैं 

या फिर अपने कोर सब्जेक्ट / स्ट्रीम ऑफ़ इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं 





प्रोफेशनल्स (कंप्यूटर आदि ) के प्रोफेशन में सामान्य ग्रेजुएट नहीं आ  पाता 

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एल टी ग्रेड शिक्षकों के चयन में पी जी डिग्री होने पर 15 मार्क्स चयन में अतिरिक्त देने की बात आयी थी ,
पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त चयन में दिए जा रहे थे 
अब भला साइंस के लेक्चरर  के लिए बी एस सी + एम् ए का क्या संयोग 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में चुने जा रहे हैं तो मुख्यता आपने उस विषय में विशेषज्ञता हासिल की होनी चाहिए 

मेरा कहना साफ है की अगर आप मैथ के लेक्चरर बनने जा रहे हैं तो बी .एस सी + एम् एस सी (मैथ्स ) क्वालिफिकेशन होना सही है और एम् एस सी (मैथ्स ) को अतिरिक्त अंक दे सकते हैं 

एल टी ग्रेड  शिक्षक चयन में  इस नियम - पी जी डिग्री किसी भी विषय में होने पर  15 मार्क्स अतिरिक्त दिए जायेंगे , पर मामला अदलत में चला गया और भर्ती रुक गयी 


Read more...

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को रहें तैयार

UPTET / Upper Primary Teacher Recruitment UP : उच्च प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को रहें तैयार -

•कल निकलेगा जिलेवार विज्ञापन, ऑनलाइन पंजीकरण 22 से
•31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी भर्ती प्रक्रिया





लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 पदों पर गणित व विज्ञान शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन 19 अगस्त को निकलेगा तथा 22 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए बीएससी करने के बाद टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारी पात्र होंगे

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है। वर्तमान में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58.666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार इनमें से 29,334 पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तथा नि:शक्तों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन 19 अगस्त को निकाला जाएगा। इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। इसके साथ ही ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर जमा होंगे। 30 सितंबर को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन, 4 अक्तूबर से चयनितों की काउंसलिंग, काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक मेडिकल जांच तथा इसके दो दिन बाद चयनितों को तैनाती दी जाएगी



News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)
********************************************

कहां कितने पद
लखनऊ 314
सीतापुर 660
रायबरेली 436
फैजाबाद 376
बाराबंकी 172
सुल्तानपुर 676
अंबेडकरनगर 410
गोंडा 608
बलरामपुर 440
बहराइच 722
श्रावस्ती 236
मेरठ 286
बागपत 170
बुलंदशहर 548
गाजियाबाद 250
गौतमबुद्धनगर 150
आगरा 580
फीरोजाबाद 400
मैनपुरी 340
अलीगढ़ 490
कांशीरामनगर 330
एटा 330
हाथरस 76
मथुरा 292
बरेली 536
बदायूं 498
पीलीभीत 354
शाहजहांपुर 576
इलाहाबाद 676
फतेहपुर 516
प्रतापगढ़ 458
कौशांबी 246
वाराणसी 254
चंदौली 302
गाजीपुर 542
जौनपुर 412
मिर्जापुर 394
सोनभद्र 386
संतरविदासनगर 254
हरदोई 694
उन्नाव 520
लखीमपुर 630
गोरखपुर 516
देवरिया 522
कुशीनगर 564
महाराजगंज 268
बस्ती 414
संतकबीरनगर 265
सिद्धार्थनगर 444
झांसी 372
ललितपुर 350
जालौन 382
चित्रकूट 292
बांदा 390
महोबा 224
हमीरपुर 282
मुरादाबाद 560
रामपुर 350
बिजनौर 520
ज्योतिबाफुलेनगर 340
कानपुर नगर 450
कानपुर देहात 510
इटावा 364
औरैया 312
फर्रुखाबाद 388
कन्नौज 380
आजमगढ़ 720
बलिया 478
मऊ 330
सहारनपुर 398
मुजफ्फरनगर 41



Read more...

UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP


UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP




Maximum Age Limit - 62 Years (on 1 July 2013)
News Sabhaar : Hindustan Paper (18.8.13)
*********************************************

News Published in Amar Ujala is -

उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन

•भर्ती के लिए विज्ञापन 20 को, किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन

•प्रदेश में पांच साल से रह रहे लोग ही होंगे

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन निकालने की तैयारी है। प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शनिवार को शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी।

टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले उर्दू के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगेे। उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग की योग्यता वालों की 1 जुलाई 2013 को आयु 21 से 50 वर्ष तथा मोआल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक के पास आवेदन की तिथि से पूर्व का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा निशक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10%, इंटर का 20%, स्नातक का 40% गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण व सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक मानते हुए मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग की जाएगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। चयनित शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां उर्दू पढ़ने वाले बच्चे होंगे


News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)
Read more...