UPTET 2013 : टीईटी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपजे विवाद में अब परीक्षार्थी कार्बन कॉपियां लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें ओएमआर की कार्बन कापियां उपलब्ध कराई गईं थी, जिसके आधार पर परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें परीक्षा में कम नंबर दिए गए हैं। इस तरह की अब तक 50 शिकायतें सचिव परीक्षा नियामक के पास पहुंच चुकी हैं। कार्बन कापी के आधार पर परीक्षार्थियों ने कुछ सवालों पर आपत्ति जताई थी, जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इसके बाद परिणाम घोषित किए गए तो परीक्षार्थी इन्हीं कार्बन कॉपियों के आधार पर कह रहे हैं कि उन्होंने सवालों के जवाब में ओएमआर शीट पर जितने काले घेरों को रंगा था, उससे कम अंक उन्हें दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा से संबंधित सभी प्रमाण हैं, जिससे मिलान करने पर सामने आ रहा है कि परीक्षार्थी कार्बन कॉपियों में खुद ही काला घेरा बनाकर ला रहे हैं
News Sabhaar : Amar Ujala (21.8.13)