/* remove this */
Showing posts with label UTET. Show all posts
Showing posts with label UTET. Show all posts

Thursday, December 8, 2011

Uttrakhand :TET ,No recruitment process -Candidates angry

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर प्रशिक्षितों ने जताया रोष (Uttrakhand :TET qualified candidates expressed resentment for recruitment process has not yet begun)

चंबा(टिहरी)। प्रशिक्षित बेरोजगारों की बैठक में सरकार के ं को घोषणाआेपूरा न करने और टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न करने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित लंबे समय से विशिष्ट बीटीसी के आठ हजारों पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित है। इसके बावजूद सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है।
प्रशिक्षितों ने कहा कि शिक्षामंत्री कई बार विशिष्ट बीटीसी के आठ हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दे चुके हैं। फिर भी सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने जल्द विशिष्ट बीटीसी के पदों की विज्ञप्ति जारी न करने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रोशन लाल, नरेश, पवन, किशोर, जयवीर, संदीप, जगवीर, रविंद्र, अजयवीर, सीमा और संगीता मौजूद थी।
News : Amar Ujala(8.12.11)
*****************************************
Some other news suggested UTET exam to conducted again, See it - Click here
(शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए। )
Read more...

Uttrakhand : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked

मंत्री की ख्वाहिश पर फूला दम

(Uttrakhand  : Recruitment of unemployed trained graduate teachers may get stucked)
Recruitment procedure other than TET , BTC is not easier as per RTE act.

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा महकमे में प्रशिक्षित बेरोजगारों को खपाने की वरिष्ठ मंत्री मातबर सिंह कंडारी की ख्वाहिश पर कदम आगे बढ़ाने में महकमे का दम फूल रहा है। तदर्थ काम कर रहे शिक्षा बंधुओं के नियमितीकरण की राह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हो रही है।
प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने में अव्वल शिक्षा महकमे के लिए आगे की राह मुश्किल होती जा रही है। 868 पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों को एक साल के लिए संविदा पर नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। इस मामले में कैबिनेट नोट की टिप्पणी में भी ठोस तथ्य नहीं रखे गए। यह तय है कि इस मामले में ठोस औचित्य हाईकोर्ट में पेश नहीं किया गया तो पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की तैनाती अधर में लटक सकती है। शिक्षा का अधिकार नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी और इसे अपनाने के बाद सरकार के लिए हाईकोर्ट में बीटीसी और टीईटी के बजाए अन्य तरह से प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति का औचित्य साबित करना आसान नहीं होगा। आरटीई नियमावली में सरकार ने केंद्रीय एक्ट के तहत प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के निर्देशों को स्वीकार किया है। हालांकि, पत्राचार बीटीसी मामले में कैबिनेट के फैसले पर रोलबैक करने की स्थिति में भी इस पर कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होगी। इसे लेकर महकमा पसोपेश में है। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक और विधि अधिकारी समेत महकमे के आला अफसरों के साथ इस मुद्दे पर बुधवार को विचार-विमर्श भी किया।
कमोबेश यही स्थिति तदर्थ कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण को लेकर भी बन पड़ी है। शिक्षा मंत्री के करीब नौ बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देशों में उक्त मामला भी शामिल है। प्रवक्ता संवर्ग में कार्यरत शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण की राह आसान नहीं है। प्रवक्ता पद राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में हैटीईटी तीन दिन में आयोजित करने के निर्देशों पर अमल की संभावना न के बराबर है।
News : Jagran (8.12.11)

Search Terms : Latest news uttrakhand TET, Teacher selection TET merit, Re-Exam TET
Read more...

Tuesday, December 6, 2011

Uttrakhand UTET exam again going to conduct

कंडारी बेरोजगारों पर हुए मेहरबान ( Uttrakhand TET exam again going to conduct)

देहरादून, जागरण ब्यूरो:
शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर मेहरबान हैं। उन्होंने सूबे में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) तीन दिन में दोबारा जारी करने के निर्देश शिक्षा सचिव और निदेशक को जारी किए।
शिक्षा मंत्री श्री कंडारी ने नौ बिंदुओं पर सचिव और शिक्षा निदेश के लिए आदेश जारी कर प्रशिक्षित बेरोजगारों को भरोसा बंधाया। इस कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की भी खासतौर पर सुध ली है। हालांकि उनके फरमान से महकमे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले में बीटीसी (टीईटी) की सीटें बढ़ाने, प्रदेश स्तर पर टीईटी परीक्षा की सार्वजनिक सूचना तीन दिन में जारी करने, अंतरमंडलीय स्थानांतरण आदेश जारी करने, एलटी व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर, सर्व शिक्षा अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती, असाध्य रोग से पीड़ित, विकलांग व तलाकशुदा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालयों में आयुष एवं योग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शीघ्र कार्यवाही करने, तदर्थ नियुक्त शिक्षा बंधुओं के विनियमितीकरण के निर्देश भी जारी किए। काबीना मंत्री ने प्रदेश में 343 शिक्षा आचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया और पीटीए शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
News : Jagran (6.12.11)
Read more...

Monday, December 5, 2011

Uttrakhand Candidates asked : When will teacher recruitment starts after TET

टीईटी उत्तीर्ण कर ली, अब तो दो नौकरी!

(Uttrakhand TET : TET passed candidates demanded jobs, wants to know when will recruitment takes place)

उत्तरकाशी। एक अदद नौकरी के जरिये अपनी आजीविका की आस लगाए बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार प्रदेश सरकार के रवैये से खासे आहत हैं और उनमें शासन के प्रति आक्रोश घर करता जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी उत्तीर्ण कर ली है लेकिन सरकार की हीलाहवाली के चलते उनका भविष्य अब भी अधर में लटका हुआ है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार 31 दिसंबर 2011 के बाद प्राथमिक विद्यालयों में उनकी नियुक्ति के रास्ते बंद हो जाएंगे और इससे पहले चुनाव आचार संहिता लागू होने पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाएगी। ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। वे समझ नहीं पा रहे हैं, कि राज्य सरकार को यदि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं करनी थी तो टीईटी परीक्षा ही क्यों कराईविशिष्ट बीटीसी पदों पर वर्षवार प्रशिक्षण के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से आंदोलन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न किए जाने पर आठ दिसंबर से क्रमिक अनशन शुरू करने और फिर भी कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है। प्रशिक्षित बेरोजगारों की इस संबंध में हुई बैठक में प्रेमवल्लभ भट्ट, अनूप थपलियाल, शैलेंद्र अवस्थी, विनय उनियाल, सुनील दत्त खंडूरी, पंकज अग्रवाल आदि अनेक टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (5.12.11)
***************************************************
Candidates questioned : , If teacher recruitment process not happens,  Why TET exam conducted in Uttrakhand.
Read more...